Shobhit Mishra

Shobhit Mishra मैं एक आम सा लड़का था,
आप लोगों ने मुझे खास बना दिया!😊🙏

कृपा मेरे महादेव की 🙏🕉️🔱🥰

15/10/2024

जलती कार अपने आप चल पड़ी वीडियो हुआ वायरल...राहगीरों ने बचाई भागकर अपनी जान...!!

क्या हार में, क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत मैं कर्तव्य पथ पर जो भी मिला यह भी सही वो भी सही वरदान नहीं मांगूगा हो कुछ ...
03/06/2024

क्या हार में, क्या जीत में
किंचित नहीं भयभीत मैं
कर्तव्य पथ पर जो भी मिला
यह भी सही वो भी सही
वरदान नहीं मांगूगा
हो कुछ पर हार नहीं मानूंगा।

-श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी

बजरंगबली हनुमान ,हे महावीर करो कल्याणआप सभी का दिन शुभ हो, मंगलमय हो।जय बंधवा के हनुमान जी🚩 #शुभ_मंगलवार
10/10/2023

बजरंगबली हनुमान ,
हे महावीर करो कल्याण

आप सभी का दिन शुभ हो, मंगलमय हो।

जय बंधवा के हनुमान जी🚩

#शुभ_मंगलवार

“शिक्षा मिलना स्वाभाविक है, पर उस शिक्षा से सीख लेने के लिए परिश्रम ही करना पड़ता है”जय श्री राम🙏
07/10/2022

“शिक्षा मिलना स्वाभाविक है, पर उस शिक्षा से सीख लेने के लिए परिश्रम ही करना पड़ता है”

जय श्री राम🙏

।।ॐ श्री बाबा आनन्देश्व़राय नमः।।श्री आनन्देश्वराय नर कार्णव तारणाय ।कर्ण-मृताय शशि शेखर धारणाय ।।कर्पूर कान्ति धवलाय जट...
10/01/2022

।।ॐ श्री बाबा आनन्देश्व़राय नमः।।
श्री आनन्देश्वराय नर कार्णव तारणाय ।
कर्ण-मृताय शशि शेखर धारणाय ।।
कर्पूर कान्ति धवलाय जटाधराय ।
दारिद्र् दुःख दहनाय नमः शिवायः ।।
।।ॐ नमः शिवाय।।
।।शुभं शुभं कुरु कुरु शिवायः नमः ॐ।।

ादेव

कई दिनों बाद कुछ लिखा है, उम्मीद है कुछ अच्छा ही होगा...  ूं_हीकिताब-ए-मोहब्बत जब भी तुम लिखनादास्ताँ-ए-बेवफ़ाई भी एक पन...
04/12/2020

कई दिनों बाद कुछ लिखा है, उम्मीद है कुछ अच्छा ही होगा...
ूं_ही

किताब-ए-मोहब्बत जब भी तुम लिखना
दास्ताँ-ए-बेवफ़ाई भी एक पन्ना रखना
कुछ लफ़्ज़ मेरी वफ़ा के होंगे
कुछ बातें बेवफ़ाई के भी रखना!!

ख़तों के वो काले स्याह हर्फ़ लिखना
सूखे गुलाबों की ख़ुश्बूएँ भी रखना
अब ना जाने की वो ज़िद भी होंगी
फिर लौट आने के इरादे भी रखना!!

बागों में किए वो वादे भी लिखना
चाँद-सितारों से कही बातें भी रखना
दुआओं में माँगी मुरादें भी होंगी
पेड़ों पर बांधे वो धागे भी रखना!!

झुकी पलकों के इशारे भी लिखना
सुर्ख़ होंठों की वो नरमी भी रखना
तेरे गेसुओं की घनी छाँव भी होंगी
धड़कनों पर वो इत्मिनान भी रखना!!

शिकारों पर गुजरी शामें भी लिखना
तेरे दामन में रोशन वो सहर भी रखना
हिज्र के उन दिनों की बातें भी होंगी
तेरे पहलू में गुजरी वो रातें भी रखना!!

कुछ आरज़ू-ए-जिंदगी भी होंगी तुम्हारी
कुछ मिन्नत-ए-मोहब्बत मेरी भी रखना
किताब-ए-मोहब्बत जब भी तुम लिखना
दास्ताँ-ए-बेवफ़ाई भी एक पन्ना रखना!!

Address

Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shobhit Mishra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shobhit Mishra:

Videos

Share