खबरें हल्का लोहारू

खबरें हल्का लोहारू खबरें हल्का लोहारू से जुङने के लिए लाइ

5 राज्यों में 2023 चुनाव
10/10/2023

5 राज्यों में 2023 चुनाव

17/08/2023

जरा सोचिये प्लीज बात सही है
बूंदी
खीर
बर्फी
घेवर
चूरमा
रबड़ी
रेबड़ी
फीणी
जलेबी
आम रस
कलाकंद
रसगुल्ला
रसमलाई
नानखटाई
मावा बर्फी
पूरण पोली
मगज पाक
मोहन भोग
मोहन थाल
खजूर पाक
मीठी लस्सी
गोल पापड़ी
बेसन लड्डू
शक्कर पारा
मक्खन बड़ा
काजू कतली
सोहन हलवा
दूध का शर्बत
गुलाब जामुन
गोंद के लडडू
नारियल बर्फी
तिलगुड़ लडडू
आगरा का पेठा
गाजर का हलवा
50 तरह के पेडे
50 तरह की गज़क
20 तरह का हलवा
20 तरह के श्रीखंड
इससे भी अधिक तरह की मिठाइयां बनाने वाले देश में

_*'कुछ मीठा हो जाये'*_ ---के नाम पर केवल _*"चाॅकलेट".और कैडबरी.*_🤔 और वो भी 3 माह पुरानी , साथ मे 5% प्रिजरवेटीव नामक जहर फ्री !!!

*विचारणीय.. रक्षाबंधन आ रहा है,निर्णय आपको करना है ...ध्यान में रहे..*

15/08/2023
आपसी भाईचारा क़ायम रखें, सब को कभी न कभी एक दूसरे का सहारा लेना पड़ता है
09/08/2023

आपसी भाईचारा क़ायम रखें, सब को कभी न कभी एक दूसरे का सहारा लेना पड़ता है

।। श्री श्याम स्टार होमहमारे यहां पर नय पुराने मकान कोठी गोदाम व स्कूल बिल्डिंग आदि के अंदर बाहर बेहतरीन व सुंदर डिजाइन ...
29/06/2023

।। श्री श्याम स्टार होम
हमारे यहां पर नय पुराने मकान कोठी गोदाम व स्कूल बिल्डिंग आदि के अंदर बाहर बेहतरीन व सुंदर डिजाइन में मद्रासी मार्बल से तैयार दाना लगवाने के लिए संपर्क करे !
नोट = आ गया है अब जापानी टैक्नोलॉजी द्वारा वाटरप्रूफिंग बारिश के पानी के रोकथाम के लिए
1. क्या आप बारिश के मौसम में अपने घर, ऑफिस या फैक्ट्री की छत पर पानी जमा होने और छत को होने वाले नुकसान से परेशान हैं?
2. क्या आसपास का पानी दीवार को सोख लेता है और दीवार को नुकसान पहुंचाता है ?
3 .क्या गर्मी के दिनों में कमरे का तापमान अत्यधिक बढ़ जाता है?
गारंटी द्वारा समाधान =
1.अब छत और दीवारों पर वाटर प्रूफिंग, डैम्प प्रूफिंग और हीट प्रूफिंग करें।
2. छत और दीवारें नम रोधी, जलरोधक और ऊष्मा प्रतिरोधी होनी चाहिए।
3. यह छत के वजन में वृद्धि नहीं करता है और स्थायित्व सुनिश्चित करता है।
4. हमारा समाधान दीवार के दोनों ओर नमी को रोककर स्थायित्व बढ़ाता है।
5.हमारे नवीनतम तकनीक वाले हीट प्रूफिंग उत्पाद आपके घर के कार्यालय या कारखाने को गर्मियों में भी ठंडा रखेंगे। इसकी उन्नत पॉलीमर तकनीक 95% पराबैंगनी (यूवी) किरणों को अवरुद्ध करती है और आंतरिक तापमान को 8-10 डिग्री सेल्सियस तक कम कर देती है।
फ़ायदे:
1. 100% जलरोधक
2. तापमान नियंत्रक
3. इसे कम लागत पर किया जा सकता है
4. छत का स्थायित्व कई गुना बढ़ जाता है
5. यह पूरी तरह स्वस्थ्य है
6. यह सर्दियों में घर को गर्म और गर्मियों में ठंडा रखता है।
तो फिर बिना देर किए अभी संपर्क करें....
हमारा पता:
1 सतनाली रोड हंसावास कलाँ नियर शिव पेट्रोल पंप
2 मंडावरा बाई पास हिंडौन सिटी नजदीक पेट्रोल पंप
3 =मंडावरा बाई पास हिंडौन सिटी नियर पेट्रोल पंप
4 = Govt हॉस्पिटल मुकेश हड्डी वाला गली
5 = रोशन फोरसिलिंग खना कालोनी हिंडौन
6 = आगरा मथुरा बाई पास सेवर भरतपुर नजदीक विलास होटल
फ़ोन: 8059777477
ठेकेदार Parvinder Sheoran उर्फ Pk Hsasiya

बोलना सीखो वरना आने वाली पीढ़ी गूंगी हो जाएंगी
11/01/2022

बोलना सीखो वरना आने वाली पीढ़ी गूंगी हो जाएंगी

इस अखबार को साहस पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिएबहुत कम पत्रकार है जो यह लिख बोल सकते है..
17/12/2021

इस अखबार को साहस पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए
बहुत कम पत्रकार है जो यह लिख बोल सकते है..

01/12/2021

भाईयो si वाला मैटर कुछ ज्यादा ही चल रहा है वैसे सबको पता है की डिमांड दोनो साइड से कुछ ज्यादा ही होने लगी हैं आजकल...लड़की के घर वालो की तो बात दूर है लडकी तो खुद अपने ब्वॉयफ्रेंड को बोल देती है की ब्याह जब होवेगा जब तुझे सरकारी नौकरी मिलेगी...
बिना सरकारी नौकरी तो रिश्ते वाले घर तक भी ना आते और सबको पता है नौकरी कितनी मुस्किल से मिलती है
और जो ये बोलते है की लड़की ही दहेज है तो लडकी मै भी दम होना चाहिए उसके संस्कार और पढ़ाई लिखाई दिखाएं देनी चाहिए अगर लडकी मे काबिलियत है तो छोरे वाले भी बिना दहेज के रिश्ता कर देगे...
और अगर अब लडकी वालो को दहेज इतना ही गलत लग रहा है तो खुद क्यू ऑल्टो दे रहे थे अगर लड़का चुपचाप ऑल्टो ले लेता तो कभी ये बात ना होती...
बाकी इतने ही मागने वाले थे तो पहले ही क्लीयर बोल देते yo बाद मे मुंह फाड़ना गना गलत था..
और सौ बात की एक बात
अपने लड़के और लडकी को इतना काबिल बनाओ की दहेज मांगना या देना ही ना पड़े

12/09/2021

खट्टर तेरा तो घर बसैया नि
इन बालका न भी रांडे रखैगा के

14/08/2021

बात खरी खरी...
HSSC ने कांस्टेबल भर्ती का पेपर बनवाया हैदराबाद से
लीक हुआ श्रीनगर से, बिका पूरे हरियाणा में
इससे ज्यादा धांधलेबाजी और लचर सिस्टम क्या होगा????

10/08/2021

हरियाणा में 6 साल में 28 भर्तियों के पेपर लीक होना यह साबित करता है कि खट्टर जी की सरकार में HSSC और HPSC दोनों में ही भारी "गड़बड़" हो रही है...

21/07/2021

08/05/2021

💐💐पहला सुख निरोगी काया💐💐अपने डॉक्टर खुद बने(वैद्यकीय डॉक्टर से सलाह भी ले)
=============
1 = केवल सेंधा नमक प्रयोग करे!थायराईड बी पी और पेट ठीक होगा!
2 = केवल स्टील का कुकर ही प्रयोग करें!अल्युमिनियम में मिले हुए लेड से होने वाले नुकसानों से बचेंगे!
3 = कोई भी रिफाइंड तेल ना खाकर केवल तिल! मूंगफली सरसों और नारियल का प्रयोग करें!रिफाइंड में बहुत केमिकल होते है!जो शरीर में कई तरह की बीमारियाँ पैदा करते है!
4 = सोयाबीन बड़ी को 2 घण्टे भिगो कर मसल कर ज़हरीली झाग निकल कर ही प्रयोग करे!
5 = रसोई में एग्जास्ट फैन जरूरी है!प्रदूषित हवा बाहर करे!
6 = काम करते समय स्वयं को अच्छा लगने वाला संगीत चलाएं। खाने में भी अच्छा प्रभाव आएगा और थकान कम होगी!
7 = देसी गाय के घी का प्रयोग बढ़ाएं। अनेक रोग दूर होंगे, वजन नहीं बढ़ता!
8 = ज्यादा से ज्यादा मीठा नीम/कढ़ी पत्ता खाने की चीजों में डालें सभी का स्वास्थ्य ठीक करेगा!
9 = ज्यादा से ज्यादा चीजें लोहे की कढ़ाई में ही बनाएं! आयरन की कमी किसी को नहीं होगी!
10 = भोजन का समय निश्चित करे!पेट ठीक रहेगा! भोजन के बीच बात न करें!भोजन ज्यादा पोषण देगा!
11 = नाश्ते में अंकुरित अन्न शामिल करें!पोषक विटामिन और फाइबर मिलेंगे!
12 = सुबह के खाने के साथ देशी गाय के दूध का बना ताजा दही लें पेट ठीक रहेगा!
13 = चीनी कम से कम प्रयोग करें!ज्यादा उम्र में हड्डियां ठीक रहेंगी!
14 = चीनी की जगह बिना मसले का गुड़ या देशी शक्कर ले!
15 = छौंक में राई के साथ कलौंजी का भी प्रयोग करे! फायदे इतने कि लिख ही नहीं सकते!
16 = चाय के समय आयुर्वेदिक पेय की आदत बनाएं व निरोग रहेंगे!
17 = एक डस्टबिन रसोई में और एक बाहर रखें!सोने से पहले रसोई का कचरा बाहर के डस्ट बिन में डालें!
18 = रसोई में घुसते ही नाक में घी या सरसों का तेल लगाएं सर और फेफड़े स्वस्थ रहेंगें!
19 = करेले मैथी और मूली यानि कड़वी सब्जियां भी खाएँ, रक्त शुद्ध रहेगा!
20 = पानी मटके वाले से ज्यादा ठंडा न पिएं, पाचन व दांत ठीक रहेंगे!
21 = प्लास्टिक और अल्युमिनियम रसोई से हटाएं दोनों केन्सर कारक है!
22‌ = माइक्रोवेव ओवन का प्रयोग कैंसर कारक है!
23 = खाने की ठंडी चीजें कम से कम खाएँ पेट और दांत को खराब करती हैं!
24 = बाहर का खाना बहुत हानिकारक है!खाने से सम्बंधित ग्रुप से जुड़कर सब घर पर ही बनाएं!
25 = तली चीजें छोड़ें वजन पेट एसिडिटी ठीक रहेंगी!
26 = मैदा बेसन छौले राजमां और उड़द कम खाएँ गैस की समस्या से बचेंगे!
27 = अदरक अजवायन का प्रयोग बढ़ाएं गैस और शरीर के दर्द कम होंगे!
28 = बिना कलौंजी वाला अचार हानिकारक होता है!
29 = पानी का फिल्टर R O वाला हानिकारक है!-U V वाला ही प्रयोग करे!सस्ता भी और बढ़िया भी!
30 = रसोई में ही बहुत से कॉस्मेटिक्स हैं!इस प्रकार के ग्रुप से जानकारी लें!
31 = रात को आधा चम्मच त्रिफला एक कप पानी में डाल कर रखें!सुबह कपड़े से छान कर इस जल से आंखें धोएं, चश्मा उतर जाएगा। छानने के बाद जो पाउडर बचे उसे फिर एक गिलास पानी में डाल कर रख दें!रात को पी जाएं!पेट साफ होगा कोई रोग एक साल में नहीं रहेगा
32 = सुबह रसोई में चप्पल न पहनें शुद्धता भी एक्यू प्रेशर भी!
33 = रात का भिगोया आधा चम्मच कच्चा जीरा सुबह खाली पेट चबा कर वही पानी पिएं एसिडिटी खतम!
34 = एक्यूप्रेशर वाले पिरामिड प्लेटफार्म पर खड़े होकर खाना बनाने की आदत बना लें तो भी सब बीमारियां शरीर से निकल जायेंगी!
35 = चौथाई चम्मच दालचीनी का कुल उपयोग दिन भर में किसी भी रूप में करने पर निरोगता अवश्य होगी!
36 = रसोई के मसालों से बनी चाय मसाला स्वास्थ्यवर्धक है!
37 = सर्दियों में नाखून के बराबर जावित्री कभी चूसने से सर्दी के असर से बचाव होगा!
38 = सर्दी में बाहर जाते समय 2 चुटकी अजवायन मुहं में रखकर निकलिए सर्दी से नुकसान नहीं होगा!
39 = रस निकले नीबू के चौथाई टुकड़े में जरा सी हल्दी! नमक फिटकरी रख कर दांत मलने से दांतों का कोई भी रोग नहीं रहेगा!
40 = कभी - कभी नमक - हल्दी में 2 बून्द सरसों का तेल डाल कर दांतों को उंगली से साफ करें दांतों का कोई रोग टिक नहीं सकता!
41 = बुखार में 1 लीटर पानी उबाल कर 250 ml कर लें, साधारण ताप पर आ जाने पर रोगी को थोड़ा थोड़ा दें, दवा का काम करेगा!
42 = सुबह के खाने के साथ घर का जमाया देशी गाय का ताजा दही जरूर शामिल करें! प्रोबायोटिक का काम करेगा!
******************************
हृदय की बीमारी के आयुर्वेदिक इलाज!
हमारे देश भारत मे 3000 साल पहले एक बहुत बड़े ऋषि हुये थे!उनका नाम था महाऋषि वागवट जी!!

उन्होने एक पुस्तक लिखी थी!जिसका नाम है अष्टांग हृदयम!-(Astang Hridayam)

इस पुस्तक मे उन्होने बीमारियो को ठीक करने के लिए 7000 सूत्र लिखे थे!
यह उनमे से ही एक सूत्र है !!

वागवट जी लिखते है!कि कभी भी हृदय को घात हो रहा है!मतलब दिल की नलियों मे Blockage होना शुरू हो रहा है तो इसका मतलब है कि रक्त (Blood) मे Acidity (अम्लता) बढ़ी हुई है!

अम्लता आप समझते है!जिसको अँग्रेजी में Acidity भी कहते हैं और यह अम्लता दो तरह की होती है !

एक होती है पेट कि अम्लता !
और
एक होती है रक्त (Blood) की अम्लता !

आपके पेट मे अम्लता जब बढ़ती है तो आप कहेंगे पेट मे जलन सी हो रही है!खट्टी खट्टी डकार आ रही है!मुंह से पानी निकल रहा है!और अगर ये अम्लता (Acidity) और बढ़ जाये तो इसे Hyperacidity कहते हैं!

फिर यही पेट की अम्लता बढ़ते - बढ़ते जब रक्त मे आती है!तो रक्त अम्लता-(Blood Acidity) होती है!और जब Blood मे Acidity बढ़ती है तो ये अम्लीय रक्त दिल की नलियों में से निकल नहीं पाता और नलियों में Blockage कर देता है और तभी Heart Attack होता है!इसके बिना Heart Attack नहीं होता और ये आयुर्वेद का सबसे बढ़ा सच है!जिसको कोई डाक्टर आपको बताता नहीं!क्योंकि इसका इलाज सबसे सरल है !!
एसीडिटी का इलाज क्या है!
वागबट जी आगे लिखते है कि जब रक्त (Blood) में अम्लता (Acidity) बढ़ गई है!तो आप ऐसी चीजों का उपयोग करें जो क्षारीय है!

आप जानते है!दो तरह की चीजे होती है!

अम्लीय (Acidic)
और
क्षारीय (Alkaline)

अब अम्ल और क्षार (Acid and Alkaline) को मिला दें तो क्या होता है!

हम सब जानते है!Neutral होता है!

तो वागबट जी लिखते है!कि रक्त की अम्लता बढ़ी हुई है! तो क्षारीय (Alkaline) चीजे खाओ!तो रक्त की अम्लता (Acidity) Neutral हो जाएगी और जब रक्त मे अम्लता Neutral हो गई तो Heart Attack की जिंदगी मे कभी संभावना ही नहीं होगी!

ये है सारी कहानी!

अब आप पूछोगे जी ऐसे कौन सी चीजे है जो क्षारीय है! और हम खाये!

आपके रसोई घर मे ऐसी बहुत सी चीजे है जो क्षारीय है! जिन्हें अगर आप खायें तो कभी Heart Attack न आयेगा और अगर आ गया तो दुबारा नहीं आएगा!

आपके घर में जो सबसे ज्यादा क्षारीय चीज है वह है! लौकी जिसे हम दुधी भी कहते है!और English मे इसे Bottle Gourd भी कहते हैं जिसे आप सब्जी के रूप मे खाते है!

इससे ज्यादा कोई क्षारीय चीज ही नहीं है!इसलिये आप हर रोज़ लौकी का रस निकाल कर पियें या अगर खा सकते है!तो कच्ची लौकी खायें!

वागवतट जी के अनुसार रक्त की अम्लता कम करने की सबसे ज्यादा ताकत लौकी में ही है!इसलिए आप लौकी के रस का सेवन करें!

कितना मात्रा में सेवन करें!

रोज 200 से 300 ग्राम लौकी का रस ग्राम पियें!

कब पिये!

सुबह खाली पेट (Toilet) शौच जाने के बाद पी सकते है!या फिर नाश्ते के आधे घंटे के बाद पी सकते हैं!

इस लौकी के रस को आप और ज्यादा क्षारीय भी बना सकते हैं!जिसके लिए इसमें 7 से 10 पत्ते के तुलसी के डाल लें क्योंकि तुलसी बहुत क्षारीय है!

इसके साथ आप पुदीने के 7 से 10 पत्ते भी मिला सकते है!क्योंकि पुदीना भी बहुत क्षारीय होता है!

इसके साथ आप इसमें काला नमक या सेंधा नमक भी जरूर डाले!ये भी बहुत क्षारीय है!याद रखे नमक काला या सेंधा ही डालें दूसरा आयोडीन युक्त नमक कभी न डालें!

ये आओडीन युक्त नमक अम्लीय है!

तो मित्रों आप इस लौकी के जूस का सेवन जरूर करे 2 से 3 महीने आपकी सारी Heart की Blockage ठीक कर देगा!-21 वे दिन ही आपको बहुत ज्यादा असर दिखना शुरू हो जाएगा और फिर आपको कोई आपरेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी!

घर मे ही हमारे भारत के आयुर्वेद से इसका इलाज हो जाएगा और आपका अनमोल शरीर और लाखों रुपए आपरेशन के बच जाएँगे और जो पैसे बच जायें उसे अगर इच्छा हो किसी गौशाला मे दान कर दें क्योंकि डाक्टर को देने से अच्छा है किसी गौशाला दान दे!

हमारी गौ माता बचेगी तो भारत बचेगा....!!
************************************
हल्दी का पानी
•~~~~~~~~•
पानी में हल्दी मिलाकर पीने से यह 7 फायदें होते है...!!

1. गुनगुना हल्दी वाला पानी पीने से दिमाग तेज होता है! सुबह के समय हल्दी का गुनगुना पानी पीने से दिमाग तेज और उर्जावान बनता है!

2.‌ आप यदि रोज़ हल्दी का पानी पीते हैं!तो इससे खून में होने वाली गंदगी साफ होती है!और खून जमता भी नहीं है!यह खून साफ करता है!और दिल को बीमारियों से भी बचाता है!

3. लीवर की समस्या से परेशान लोगों के लिए हल्दी का पानी किसी औषधि से कम नही है!क्योंकि हल्दी का पानी टाॅक्सिस लीवर के सेल्स को फिर से ठीक करता है! इसके अलावा हल्दी और पानी के मिले हुए गुण लीवर को संक्रमण से भी बचाते हैं!

4. हार्ट की समस्या से परेशान लोगों को हल्दी वाला पानी पीना चाहिए क्योंकि हल्दी खून को गाढ़ा होने से बचाती है जिससे हार्ट अटैक की संभावना कम हो जाती है...!!

5. जब हल्दी के पानी में शहद और नींबू मिलाया जाता है!तब यह शरीर के अंदर जमे हुए विषैले पदार्थों को निकाल देता है!जिसे पीने से शरीर पर बढ़ती हुई उम्र का असर नहीं पड़ता है!हल्दी में फ्री रेडिकल्स होते हैं जो सेहत और सौंदर्य को बढ़ाते है...!!

6. शरीर में किसी भी तरह की सूजन हो और वह किसी दवाई से ना ठीक हो रही हो तो आप हल्दी वाला पानी का सेवन करें!हल्दी में करक्यूमिन तत्व होता है!जो सूजन और जोड़ों में होने वाले असहय दर्द को ठीक कर देता है! सूजन की अचूक दवा है हल्दी का पानी!

7. कैंसर खत्म करती है हल्दी!हल्दी कैंसर से लड़ती है! और उसे बढ़ने से भी रोक देती है!क्योंकि हल्दी एंटी - कैंसर युक्त होती है!और यदि आप सप्ताह में तीन दिन हल्दी वाला पानी पीएगें तो आपको भविष्य में कैंसर से हमेशा बचे रहेगे!
🕉🕉🕉🕉🕉🕉
हमारे वेदों के अनुसार स्वस्थ रहने के १५ नियम हैं...!!

१ - खाना खाने के १.३० घंटे बाद ही पानी पीना चाहिए!

२ - पानी घूँट घूँट करके पीना है!जिससे अपनी मुँह की लार पानी के साथ मिलकर पेट में जा सके पेट में Acid बनता है और मुँह में छार दोनो पेट में बराबर मिल जाए तो कोई रोग पास नहीं आएगा!

३ - पानी कभी भी ठंडा (फ़्रिज़ का) नहीं पीना है!

४ - सुबह उठते ही बिना क़ुल्ला किए २ ग्लास पानी पीना चाहिए!रात भर जो अपने मुँह में लार है!वो अमूल्य है! उसको पेट में ही जाना ही चाहिए!

५ - खाना जितने आपके मुँह में दाँत है!उतनी बार ही चबाना है!

६ - खाना ज़मीन में पलोथी मुद्रा में बैठकर या उखड़ूँ बैठकर ही खाना चाहिए!

७ - खाने के मेन्यू में एक दूसरे के विरोधी भोजन एक साथ ना करे जैसे दूध के साथ दही प्याज़ के साथ दूध दही के साथ उड़द की दlल!

८ - समुद्री नमक की जगह सेंधा नमक या काला नमक खाना चाहिए!

९ - रीफ़ाइन तेल डालडा ज़हर है!इसकी जगह अपने इलाक़े के अनुसार सरसों तिल मूँगफली या नारियल का तेल उपयोग में लाए!सोयाबीन के कोई भी प्रोडक्ट खाने में ना ले इसके प्रोडक्ट को केवल सुअर पचा सकते है! आदमी में इसके पचाने के एंज़िम नहीं बनते हैं!

१० - दोपहर के भोजन के बाद कम से कम ३० मिनट आराम करना चाहिए और शाम के भोजन बाद ५०० क़दम पैदल चलना चाहिए!

११ - घर में चीनी (शुगर) का उपयोग नहीं होना चाहिए क्योंकि चीनी को सफ़ेद करने में १७ तरह के ज़हर (केमिकल ) मिलाने पड़ते है!इसकी जगह गुड़ का उपयोग करना चाहिए और आज कल गुड़ बनाने में कॉस्टिक सोडा (ज़हर) मिलाकर गुड को सफ़ेद किया जाता है!इसलिए सफ़ेद गुड़ ना खाए!प्राकृतिक गुड़ ही खाये!प्राकृतिक गुड़ चाकलेट कलर का होता है!

१२ - सोते समय आपका सिर पूर्व या दक्षिण की तरफ़ होना चाहिए!

१३ - घर में कोई भी अलूमिनियम के बर्तन या कुकर नहीं होना चाहिए!हमारे बर्तन मिट्टी पीतल लोहा और काँसा के होने चाहिए!

१४ - दोपहर का भोजन ११ बजे तक अवश्य और शाम का भोजन सूर्यास्त तक हो जाना चाहिए!

१५ - सुबह भोर के समय तक आपको देशी गाय के दूध से बनी छाछ (सेंधl नमक और ज़ीरा बिना भुना हुआ मिलाकर) पीना चाहिए!

यदि आपने ये नियम अपने जीवन में लागू कर लिए तो आपको डॉक्टर के पास जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और देश के ८ लाख करोड़ की बचत होगी!यदि आप बीमार है!तो ये नियमों का पालन करने से आपके शरीर के सभी रोग (BP, शुगर ) अगले ३ माह से लेकर १२ माह में ख़त्म हो जाएँगे!
*******************************************
सर्दियों में उठायें मेथी दानों से भरपूर लाभ
➡ मेथीदाना उष्ण वात व कफनाशक पित्तवर्धक पाचनशक्ति व बलवर्धक एवं ह्रदय के लिए हितकर है! यह पुष्टिकारक शक्ति स्फूर्तिदायक टॉनिक की तरह कार्य करता है!सुबह–शाम इसे पानी के साथ निगलने से पेट को निरोग बनाता है!कब्ज व गैस को दूर करता है!इसकी मूँग के साथ सब्जी बनाकर भी खा सकते हैं!यह मधुमेह के रोगियों के लिए खूब लाभदायी है!

➡ अपनी आयु के जितने वर्ष व्यतीत हो चुके हैं!उतनी संख्या में मेथीदाने रोज धीरे–धीरे चबाना या चूसने से वृद्धावस्था में पैदा होने वाली व्याधियों जैसे घुटनों व जोड़ों का दर्द भूख न लगना हाथों का सुन्न पड़ जाना सायटिका मांसपेशियों का खिंचाव बार -बार मूत्र आना, चक्कर आना आदि में लाभ होता है!गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भुने मेथी दानों का चूर्ण आटे के साथ मिला के लड्डू बना के खाना लाभकारी है!
मेथी दाने से शक्तिवर्धक पेय
दो चम्मच मेथीदाने एक गिलास पानी में ४ – ५ घंटे भिगोकर रखें फिर इतना उबालें कि पानी चौथाई रह जाय इसे छानकर २ चम्मच शहद मिला के पियें!
औषधीय प्रयोग

1. कब्ज : २० ग्राम मेथीदाने को २०० ग्राम ताजे पानी में भिगो दें. ५-६ घंटे बाद मसल के पीने से मल साफ़ आने लगता है!भूख अच्छी लगने लगती है और पाचन भी ठीक होने लगता है!

2. जोड़ों का दर्द : १०० ग्राम मेथीदाने अधकच्चे भून के दरदरा कूट लें!इसमें २५ ग्राम काला नमक मिलाकर रख लें!-२ चम्मच यह मिश्रण सुबह-शाम गुनगुने पानी से फाँकने से जोड़ों कमर व घुटनों का दर्द आमवात (गठिया) का दर्द आदि में लाभ होता है!इससे पेट में गैस भी नहीं बनेगी!

3. पेट के रोगों में :१ से ३ ग्राम मेथी दानों का चूर्ण सुबह दोपहर व शाम को पानी के साथ लेने से अपच दस्त भूख न लगना अफरा दर्द आदि तकलीफों में बहुत लाभ होता है!

4. दुर्बलता : १ चम्मच मेथीदानों को घी में भून के सुबह - शाम लेने से रोगजन्य शारीरिक एवं तंत्रिका दुर्बलता दूर होती है!

5. मासिक धर्म में रुकावट : ४ चम्मच मेथीदाने १ गिलास पानी में उबालें!आधा पानी रह जाने पर छानकर गर्म–गर्म ही लेने से मासिक धर्म खुल के होने लगता है!

6. अंगों की जकड़न :भुनी मेथी के आटे में गुड़ की चाशनी मिला के लड्डू बना लें-१–१ लड्डू रोज सुबह खाने से वायु के कारण जकड़े हुए अंग १ सप्ताह में ठीक हो जाते हैं तथा हाथ–पैरों में होने वाला दर्द भी दूर होता है!

7. विशेष : सर्दियों में मेथीपाक मेथी के लड्डू मेथीदानों व मूँग–दाल की सब्जी आदि के रूप में इसका सेवन खूब लाभदायी हैं!
IMPORTANT
HEART ATTACK और गर्म पानी पीना!

यह भोजन के बाद गर्म पानी पीने के बारे में ही नहीं Heart Attack के बारे में भी एक अच्छा लेख है!

चीनी और जापानी अपने भोजन के बाद गर्म चाय पीते हैं!ठंडा पानी नहीं!अब हमें भी उनकी यह आदत अपना लेनी चाहिए!जो लोग भोजन के बाद ठंडा पानी पीना पसन्द करते हैं!यह लेख उनके लिए ही है!

भोजन के साथ कोई ठंडा पेय या पानी पीना बहुत हानिकारक है!क्योंकि ठंडा पानी आपके भोजन के तैलीय पदार्थों को जो आपने अभी अभी खाये हैं!ठोस रूप में बदल देता है!

इससे पाचन बहुत धीमा हो जाता है!जब यह अम्ल के साथ क्रिया करता है!तो यह टूट जाता है!और जल्दी ही यह ठोस भोजन से भी अधिक तेज़ी से आँतों द्वारा सोख लिया जाता है!यह आँतों में एकत्र हो जाता है!फिर जल्दी ही यह चरबी में बदल जाता है!और कैंसर के पैदा होने का कारण बनता है!

इसलिए सबसे अच्छा यह है!कि भोजन के बाद गर्म सूप या गुनगुना पानी पिया जाये!एक गिलास गुनगुना पानी सोने से ठीक पहले पीना चाहिए!इससे खून के थक्के नहीं बनेंगे और आप हृदयाघात से बचे रहेंगे!💐💐अपने वेद जी की सलाह जरूर ले💐डॉक्टर से भी पूछे💐💐

 #गिलोय एक ही ऐसी बेल है, जिसे आप सौ मर्ज की एक दवा कह सकते हैं। इसलिए इसे संस्कृत में अमृता नाम दिया गया है। मान्यता है...
05/05/2021

#गिलोय एक ही ऐसी बेल है, जिसे आप सौ मर्ज की एक दवा कह सकते हैं। इसलिए इसे संस्कृत में अमृता नाम दिया गया है।

मान्यता है कि देवताओं और दानवों के बीच समुद्र मंथन के दौरान जब अमृत निकला और इस अमृत की बूंदें जहां-जहां छलकीं, वहां-वहां गिलोय की उत्पत्ति हुई।

#इसका वानस्पिक नाम( Botanical name) टीनोस्पोरा कॉर्डीफोलिया (tinospora cordifolia है। इसके पत्ते पान के पत्ते जैसे दिखाई देते हैं और जिस पौधे पर यह चढ़ जाती है, उसे मरने नहीं देती। इसके बहुत सारे लाभ आयुर्वेद में बताए गए हैं, जो न केवल आपको सेहतमंद रखते हैं, बल्कि आपकी सुंदरता को भी निखारते हैं।

#गिलोय बढ़ाती है रोग प्रतिरोधक क्षमता

गिलोय एक ऐसी बेल है, जो व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा कर उसे बीमारियों से दूर रखती है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर में से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने का काम करते हैं। यह खून को साफ करती है, बैक्टीरिया से लड़ती है। लिवर और किडनी की अच्छी देखभाल भी गिलोय के बहुत सारे कामों में से एक है। ये दोनों ही अंग खून को साफ करने का काम करते हैं।

#ठीक करती है बुखार

अगर किसी को बार-बार बुखार आता है तो उसे गिलोय का सेवन करना चाहिए। गिलोय हर तरह के बुखार से लडऩे में मदद करती है। इसलिए डेंगू के मरीजों को भी गिलोय के सेवन की सलाह दी जाती है। डेंगू के अलावा मलेरिया, स्वाइन फ्लू में आने वाले बुखार से भी गिलोय छुटकारा दिलाती है।

#गिलोय के फायदे – डायबिटीज के रोगियों के लिए

गिलोय एक हाइपोग्लाइसेमिक एजेंट है यानी यह खून में शर्करा की मात्रा को कम करती है। इसलिए इसके सेवन से खून में शर्करा की मात्रा कम हो जाती है, जिसका फायदा टाइप टू डायबिटीज के मरीजों को होता है।

#पाचन शक्ति बढ़ाती है

यह बेल पाचन तंत्र के सारे कामों को भली-भांति संचालित करती है और भोजन के पचने की प्रक्रिया में मदद कती है। इससे व्यक्ति कब्ज और पेट की दूसरी गड़बडिय़ों से बचा रहता है।

#बढ़ाती है आंखों की रोशनी

गिलोय को पलकों के ऊपर लगाने पर आंखों की रोशनी बढ़ती है। इसके लिए आपको गिलोय पाउडर को पानी में गर्म करना होगा। जब पानी अच्छी तरह से ठंडा हो जाए तो इसे पलकों के ऊपर लगाएं।

#अस्थमा में भी फायदेमंद

मौसम के परिवर्तन पर खासकर सर्दियों में अस्थमा को मरीजों को काफी परेशानी होती है। ऐसे में अस्थमा के मरीजों को नियमित रूप से गिलोय की मोटी डंडी चबानी चाहिए या उसका जूस पीना चाहिए। इससे उन्हें काफी आराम मिलेगा।

#गठिया में मिलेगा आराम

गठिया यानी आर्थराइटिस में न केवल जोड़ों में दर्द होता है, बल्कि चलने-फिरने में भी परेशानी होती है। गिलोय में एंटी आर्थराइटिक गुण होते हैं, जिसकी वजह से यह जोड़ों के दर्द सहित इसके कई लक्षणों में फायदा पहुंचाती है।

#कम होगी पेट की चर्बी

गिलोय शरीर के उपापचय (मेटाबॉलिजम) को ठीक करती है, सूजन कम करती है और पाचन शक्ति बढ़ाती है। ऐसा होने से पेट के आस-पास चर्बी जमा नहीं हो पाती और आपका वजन कम होता है।

#जवां रखती है गिलोय

गिलोय में एंटी एजिंग गुण होते हैं, जिसकी मदद से चेहरे से काले धब्बे, मुंहासे, बारीक लकीरें और झुर्रियां दूर की जा सकती हैं। इसके सेवन से आप ऐसी निखरी और दमकती त्वचा पा सकते हैं, जिसकी कामना हर किसी को होती है। अगर आप इसे त्वचा पर लगाते हैं तो घाव बहुत जल्दी भरते हैं। त्वचा पर लगाने के लिए गिलोय की पत्तियों को पीस कर पेस्ट बनाएं। अब एक बरतन में थोड़ा सा नीम या अरंडी का तेल उबालें। गर्म तेल में पत्तियों का पेस्ट मिलाएं। ठंडा करके घाव पर लगाएं। इस पेस्ट को लगाने से त्वचा में कसावट भी आती है।

#काढ़ा

चार इंच लंबी गिलोय की डंडी को छोटा-छोटा काट लें। इन्हें कूट कर एक कप पानी में उबाल लें। पानी आधा होने पर इसे छान कर पीएं। अधिक फायदे के लिए आप इसमें लौंग, अदरक, तुलसी भी डाल सकते हैं।

#अन्य फायदे

अरंडी यानी कैस्टर के तेल के साथ गिलोय मिलाकर लगाने से गाउट(जोड़ों का गठिया) की समस्या में आराम मिलता है।इसे अदरक के साथ मिला कर लेने से रूमेटाइड आर्थराइटिस की समस्या से लड़ा जा सकता है।खांड के साथ इसे लेने से त्वचा और लिवर संबंधी बीमारियां दूर होती हैं।आर्थराइटिस से आराम के लिए इसे घी के साथ इस्तेमाल करें।कब्ज होने पर गिलोय में गुड़ मिलाकर खाएं।

#साइड इफेक्ट्स

वैसे तो गिलोय को नियमित रूप से इस्तेमाल करने के कोई गंभीर दुष्परिणाम अभी तक सामने नहीं आए हैं लेकिन चूंकि यह खून में शर्करा की मात्रा कम करती है। इसलिए इस बात पर नजर रखें कि ब्लड शुगर जरूरत से ज्यादा कम न हो जाए।

#गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को गिलोय के सेवन से बचना चाहिए। पांच साल से छोटे बच्चों को गिलोय न दे।

तानाशाही की हद भी होती है...यह कौन से कानून में लिखा है कि किसानों को रोकने के लिए ये भी करना जरूरी है...छावनी में तब्दी...
02/02/2021

तानाशाही की हद भी होती है...

यह कौन से कानून में लिखा है कि किसानों को रोकने के लिए ये भी करना जरूरी है...

छावनी में तब्दील गाजीपुर बॉर्डर, 12 लेयर की बैरिकेडिंग के साथ लगाए गए कंटीले तार

शर्म करो...सरकार और सरकारी तंत्र के लोग ....


23/01/2021

मुबारक 💐💐🎂

दिल्ली से बड़ी खबर --

किसानों को अनुमति मिली

कोई बैरिकेट नहीं होगा

देर रात तक आ जाएगा किसानों का परेड का रूट

गणतंत्र दिवस पर झांकी निकालेंगे किसान

कोई लिमिट या टाईम नहीं, सब दिल्ली जाएंगे

100 km से ज्यादा दिल्ली में चलेगी परेड

कोई दिल्ली नहीं बैठेगा वापिस अपने अपने प्वाइंट पर आएंगे

पांच रूट बनाए है सभी बार्डर के

14/12/2020

*जागो मेरे किसान भाइयों।*

*कृषि कानून का काला सच जानो।*

*मान लो कोई किसान फसल बेचना चाहता है तो पहले साल अडानी msp से 50 या 100 रुपये ज्यादा खरीदेगा, तो सभी किसान अडानी को फसल बेचेंगे, कोई भी मंडी में फसल बेचने नही जायेगा क्योंकि मुनाफा सभी को लुभाता है ।*

*नतीजा : मंडी गोदाम खाली,*
*आढ़ती,सरकारी कर्मचारी ठाली*

*दूसरे साल फिर 100 रुपये ज्यादा और फिर अडानी गोदाम फुल*

*नतीजा : मंडी गोदाम खाली,*
*आढ़ती, सरकारी कर्मचारी ठाली*

*यही हाल तीसरे साल भी होगा*

*अब खेल शुरू होगा, जानिए कैसे:*

*1.आढ़ती दुकान छोड़ देंगे या बेच देंगे क्योंकि अगर तीन साल से दुकान पर एक भी दाना नही आया तो वो क्या खायेगा ओर क्या कमायेगा।*
*2. सरकारी खरीद व्यवस्था चरमरा जाएगी,सरकारी गोदाम खाली रहने की वजह से संभाले नही जायेंगे और ध्वस्त हो जायेगे*
*3. काम न होने की वजह से धीरे धीरे कर्मचारियों का तबादला कर दिया जायेगा और नई भर्ती बंद कर दी जाएगी*
*नतीजा : बिना आढती, बिना खरीद कर्मचारी, बिना गोदाम के मंडी खत्म हो जाएगी*
*जब सरकारी खरीद का पूरा ढांचा ही ध्वस्त हो जाएगा तो सरकार msp कैसे देगी।*
*तीन साल से खरीद न होने के कारण सरकार फसल खरीद बजट को बंद कर देगी*

*अब चलेगी अडानी की खरीद*
*और msp न होने से आधे से भी कम दाम में फसल खरीदेगा वो भी ग्रेडिंग मानकों की धौंस दिखा कर।*

*फिर किसान चिल्लायेगा, रोयेगा msp को लेकर लेकिन ढांचा न होने से किसान और सरकार (बीजेपी की हो या कॉग्रेस की) दोनो ही मजबूर हो जाएंगे इस खेल को देखने के लिए*

*फिर सड़क जाम और आंदोलन करने भागोगे तब तक अडानी जैसे बड़े बड़े खरीददार और ताकतवर हो जाएंगे कितना भी चिल्लाने से नतीजा कुछ नही निकलेगा*
*इन कानूनों का केवल किसानों पर असर नहीं पड़ेगा बल्कि आम जनता पर पड़ेगा जो अब ये समझे बैठे है ये किसानों का आंदोलन है मेरा इससे कुछ लेना देना नहीं है* *जागो हिंदुस्तान जागो*

*और खासकर जो चुपचाप बैठे है और सोचते आपके भी हक की लड़ाई दूसरे ही लड़ ले उन सभी किसान भाइयों से निवेदन है कल चिल्लाने से अच्छा है आज चिल्लाये जो करना है आज ही करना है*
*काल करे सो आज कर, आज करे सो अब ।*
*पल में प्रलय हो जाएगी, फिर करेगा कब ।*

*किसान आंदोलन में सामर्थ्य अनुसार बढ़ चढ़ कर भाग ले,*
*जैसे ;*
*या तो दिल्ली कूच करो, या अपने नजदीकी धरने में और अगर कही नही जा सकते तो अपने आस पड़ोस में जागृति फैलाओ physical या digital(सोशल मीडिया) के माध्यम द्वारा*

*जय जवान* *जय किसान* * *जय हरियाणा *जय हिन्दुस्तान*

14/12/2020

जो कंपनी बाजार पर कब्जा करने के लिए 1 साल तक नेट फ्री दे सकती है वह छोटे दुकानदारों को खत्म करने के लिए कुछ साल तक खाद्यान्न भी सस्ता दे सकती है🤔

अन्नदाता न आज थारे सबके साथ कि जरूत स राजनीतिक मतभेद भुला क अन्नदाता का साथ दो दोस्तों🙏😓🙏😓
02/12/2020

अन्नदाता न आज थारे सबके साथ कि जरूत स राजनीतिक मतभेद भुला क अन्नदाता का साथ दो दोस्तों
🙏😓🙏😓

सभी प्रिय/ आदरणीय हरियाणा वासियों को हरियाणा दिवस की सुभकामनाये। आओ हम सब लोग मिलकर इसे और अधिक सुंदर, सबल, समर्थ व सम्प...
01/11/2020

सभी प्रिय/ आदरणीय हरियाणा वासियों को हरियाणा दिवस की सुभकामनाये। आओ हम सब लोग मिलकर इसे और अधिक सुंदर, सबल, समर्थ व सम्पन बनाने में अपना योगदान देने का संकल्प लें।ताकि आने वाली पीढ़िया हम सब पर गर्व करें न कि कोसे। हमारी प्राथमिकता प्राकृतिक संसाधनों पर्यावरण, भूमिगत जल को सरंक्षित करने की रहनी चाहिए।बढ़ता कंक्रीट का जंगल व घटते वन हमारे लिए चिंता का विषय है। हरियाणा की मिसाल भाईचारे को भी बचाने की जिम्मेदारी भी हम सब को उठानी पड़ेगी।राजनीतिक दल और सरकारें तो केवल ऐसे तोड़ने का काम करती हैं।हरा भरा हरियाणा मेरा
गलियों में खेलता बचपन जहां
हाली जाते खेतों में
पनघट पर भीड़ पनिहारिनों की

दो घड़ उठा के गौरी
चली झांझर छनकाती
खाते पीते जवान यहां के
दंगल में दमखम दिखलाते अपना

सीमा पर भी डटे हुए हैं
जाने कितने माँ के लाल यहां के
आज जाने क्या हुआ
नजर लगी है जाने किसकी
प्यार प्रेम दूर हो रहा
खीच रही है दीवार दिलों में

आओ मिलकर फिर से जोड़े
रंग भरे खुशियों के
मेरे हरियाणा का परचम लहरायें
छा जाएं सारी दुनिया मे हम

*हरियाणा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳*HAPPY BIRTHDAY HARYANA*
भाइयो आपणे हरियाणे का जन्म 1 नवम्बर 1966 नै होया था। इसके बाप का नाम भारत आर माँ का नाम दिल्ली देवी सै। यो भारत का 17वां छोरा था भाइयों ..ईब भाइयों यो पूरा 52 साल का हो गया। इब इसका 10वां मुखिया मनोहर लाल खट्टर सै।
कुछ खास बात अपणे दादा हरियाणे नै फूला मैं कमल, पेड पीपल ,पक्षी काला तीतर, पशु नीलगाय बहोत पसन्द सै।
हरियाणा देश का पहला कुणबा सै जिसके धोरै1970मैं बिजळी आगी थी। न्यू तो यो बहोत ही पहले पैदा होग्या था पर इसके माँ बाप इसकी डेट ऑफ़ बर्थ भूल गए तो इब जब यो 1 नवम्बर 1966 नै अपणे बड़े भाई पंजाब तं न्यारा होया तो इसके बाबू भारत नै इसकी याहे डेट ऑफ़ बर्थ बणवा दी बस तब तं हाम सारे इसका बर्थ डे 1 नवम्बर न ही मनावा सां।
आपणे बड़े भाई पंजाब तं न्यारा होया तो इसकै 7 छोरे थे इब इसके जमा हट्टे कट्टे 22 छोरे सैं जिनके नाम सैं
★भिवानी ,
★सिरसा ,
★हिसार ,
★फरीदाबाद ,
★फतेहाबाद ,
★जींद ,
★रोहतक ,
★अम्बाला ,
★पंचकुला ,
★कुरुक्षेत्र ,
★करनाल ,
★कैथल
★झज्जर ,
★महेन्द्रगड़ .
★रिवाड़ी ,
★पलवल ,
★सोनीपत ,
★पानीपत ,
★यमुना नगर ,
★गुडगाव ,
★मेवात,
★चरखी दादरी।
इनमैं सिरसा सब तं बड़ा बेटा सै अर दादरी सबतं छोटा। भाइयो चंडीगड़ इसकी बहु सै। भाइयो यो म्हारा हरियाणा कत्ती किसान सै। इसकै धोरै 44 ,212 किलोमीटर सुकेयर मैं फैलया एरिया सै।भाई जमा कत्ती खरब पति फर्म सै यो। इसकै आडोस पड़ोस म इसके सोतैले भाई आर चाचे ताऊ भी रहण लागरे सैं
★हिमाचल ,
★राजस्थान ,
★उतराखंड ,
★उतर प्रदेश आर
★इसका सग्गा भाई पंजाब भी इसके धोरै ऐ रहवै सै।
भाइयो करोडों पोते आर पड़ पोते -पोतियों का यो दादा-बाबा बण रहया सै । भाइयो इसके कुछ पोते आर पोतियों न तो इसका नाम सारे संसार मैं चमका राख्या सै। ये सैं
★ताऊ देवीलाल ,
★कपिल देव,
★कल्पना चावला,
★सोनू निगम ,
★बाबा रामदेव ,
★सुषमा स्वराज ,
★संजय दत्त ,
★सुनील दत्त ,
★बंसी लाल,
★सुभाष घई ,
★विजेंदर सिंह ,
★सुशिल कुमार ,
★सरदारा सिंह ,
★संदीप सिंह ,
★सर छोटू राम ,
★मेजर होशियार सिंह
★साक्षी मलिक और
★फौगाट बहनें
ये महान सपूत सैं इसके।
अछया तो भाइयो ,थाम नै या जानकारी किसी की लाग्गी बताएयो जरूर अर आपणे इस हरियाणे का ध्यान बी राखियो।
जय हरियाणा जय भारतहरियाणा की 48 खास बातें नहीं जानते होंगे आप

पढ़िए हरियाणा के अस्तित्व की कहानी
आज हरियाणा 48 वर्ष का हो गया है। इसके पूर्व में उत्तर प्रदेश,
पश्चिम में पंजाब, उत्तर में हिमाचल प्रदेश व शिवालिक
की पहाड़ियां तथा दक्षिण में राजस्थान एवं
अरावली की पहाड़ियां हैं। भारतीय गणतंत्र में भले
ही इसका जन्म 1 नवंबर 1966 को हुआ हो लेकिन मेरा अस्तित्व
प्राचीन काल से ही रहा है।
इस पवित्र भूमि में सरस्वती के पावन तट पर
जहां वेदों की ऋचाओं का जन्म हुआ वहीं कुरुक्षेत्र में महाभारत के
दौरान भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश
दिया। मेरी ऐतिहासिकता का अंदाजा इसी से
लगाया जा सकता है कि पूर्व वैदिक काल में मेरी ही धरती पर
मनु के वंशजों ने सरस्वती के ऊपरी क्षेत्र (अंबाला, कुरुक्षेत्र) पर
शासन किया जबकि उत्तर वैदिक काल में कौरवों और
पांडवों का प्रसिद्ध महाभारत का युद्ध यहीं पर लड़ा गया।
मध्यकाल में भारत पर हमला करने वाले विदेशी आक्रांताओं
को मुंह तोड़ जवाब भारतीय सूरमाओं ने मेरी धरा पर दिया।
1009 ई. में महमूद गजनवी का थानेसर (कुरुक्षेत्र) पर
हमला रहा हो अथवा 1191 में तराइन में मोहम्मद गोरी और
पृथ्वी राज चौहान का युद्ध। दोनों आक्रांताओं
को यहां हार का ही सामना करना पड़ा।
वर्तमान समय में विकास के मामले में बड़े से बड़े राज्य मेरे सामने
टिकने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। कई राज्य तो मुझे आदर्श
मानकर अपनी नीतियां दिन प्रतिदिन बदल रहे हैं, कृषि,
शिक्षा, खेल, उद्योग, बिजली, समाज कल्याण, स्वास्थ्य और
पर्यटन जैसे तमाम क्षेत्रों में मैने अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल
की हैं।

ये नहीं जानते होंगे आप
पहला नाम संभवत: ब्रह्मावर्त था। मनु स्मृति में इसका उल्लेख है।
एक हजार पुरुषों पर 877 है महिलाएं।
महम कांड, दुलिना कांड, डबवाली अग्निकांड यहां केचर्चित
मामले रहे हैं।
लाला लाजपत राय द्वारा 1887 में हिसार में कांग्रेस
की नींव डाली गई थी।
खुभी उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य है।
प्रतिदिन दूध की यहां खपत 673 ग्राम है। राष्ट्रीय औसत 252
ग्राम है।
1977 में राज्य में हुडा की स्थापना की गई थी।
गांवों तक बिजली पहुंचाने वाला पहला राज्य।
हड़प्पा सभ्यता से पहले की सभ्यता के आवेशष हरियाणा में मिले
हैं।
1857 की क्रांति अंबाला की छावनी से आरंभ हुई थी।
राज्य की सड़कों की कुल लंबाई 27,053 किलोमीटर है।
हरियाणा में पहली बार 1967 में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ
था।

हरियाणा के बारे में ये जानते हैं क्या
राज्य में आखिरी 21वां जिला पलवल 15 अगस्त, 2008
को बना।
क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला है। क्षेत्रफल 3,983 वर्ग
किमी है।
क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला है पंचकुला। क्षेत्रफल
898 वर्ग किमी है।
पहले मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा बने थे।
पहले राज्यपाल धर्मवीर बने थे।
हरियाणा की सबसे ऊंची चोटी करोह की औसत ऊंचाई 1514
मीटर है।
कुल कृषि योग्य भूमि है 3.80 मिलियन हेक्टेयर है।
राज्य में 90.50 लाख से ज्यादा हैं पशु।
11 राष्ट्रीय राज्य मार्ग गुजरते हैं प्रदेश से।
1966-67 में रेल मार्ग की लंबाई थी 3,245 किमी। अब है
4106.26 किमी।
सबसे पहले 8 मई, 1976 में आकाशवाणी रोहतक की हुई स्थापना।
पहले हिसार दूरदर्शन केंद्र का शुभारंभ एक नवंबर, 2002 को हुआ।
वर्ष 1889 में गुड़गांव से बाबू कन्हैयालाल सिंह ने जाट समाचार
पत्र निकाला था।

ये भी जानिए हरियाणा के बारे में
-12वीं पंच वर्षीय योजना 2012-2017 तक के लिए स्वीकृत
की गई है 90000 करोड़ रुपये की राशि।
-सबसे अधिक जनसंख्या वाला जिला है फरीदाबाद।
यहां की जनसंख्या 17,98,954 है।
-सबसे कम जनसंख्या वाला जिला है पंचकुला।
यहां की जनसंख्या 2,98,919 है।
-प्रदेश जनसंख्या घनत्व है 573।
-दस लाख से अधिक जनसंख्या वाले हैं15 जिले।
-प्रदेश की साक्षरता दर है 76.60 फीसदी। प्रदेश
का साक्षरता दर के हिसाब से 22वां स्थान है।
-2001 से 2011 तक 19.20 फीसदी रही जनसंख्या वृद्धि दर।
-राज्य में सबसे पुरानी हवेली फतेहाबाद में है।
-कल्लन खां, होद्दू खां, हाफिज खां, अचपल, जोहराबाई व
पंडित जसराज राज्य केप्रसिद्ध गायक रहे।
-प्रदेश के43 पर्यटन परिसर हैं। 63 लाख पर्यटक यहां हर वर्ष आते हैं।
-सुनील दत्त, मनोज कुमार, सतीश कौशिक, सोनू निगम,
पूजा बत्रा, जूही चावला, रणदीप हुड्डा जैसे फिल्म
स्टारों का संबंध हरियाणा से है।
-हरियाणा सिनेमा की प्रथम फिल्म 1970 में हरफूल सिंह जाट
जुलाणी जारी हुई थी।
-गुरु गोरखनाथ, राजाराम शास्त्री, संत नित्यानंद, जैतराम्र,
हरिदास, सहित कई साहित्यकार यहां हुए हैं।

इन बातों पर भी नजर डालिए
-हरियाणा केपहले सूफी संत शेख मुहम्मद तुर्क रहे।
-1958 में कारीडफ में हुए राष्ट्रीय खेलों में पहलवान लीलाराम
ने स्वर्ण पकद जीतकर पहले भारतीय स्वर्ण पदक
विजेता खिलाड़ी बने।
-प्रदेश को सर्वोच्च खेल पुरस्कार भीम पुरस्कार है।
-यहां जिला स्तर पर सर्वाधिक उत्पादन करने वाले किसान
को 25 हजार रुपए का पुरस्कार दिए जाते हैं।
-प्रदेश में अब तक 20 मुख्यमंत्री बन चुके हैं।
-वर्तमान में 12वीं विधानसभा का कार्यकाल चल रहा है।
-1966 में 46 विधानसभा क्षेत्र थे। अब 90 हैं।
-प्रदेश सबसे अधिकर बार ओमप्रकाश चौटाला रहे हैं मुख्यमंत्री।
-प्रदेश केनेताओं में ताऊ देवीलाल देश केउप प्रधानमंत्री पद तक
पहुंचे हैं।
-फिरोज तुगलक द्वारा निर्मिल लाट की मस्जिद हिसार में
स्थित है।
- राज्य में पहली जनगणना वर्ष 1971 में हुई।
पहला नाम संभवत: ब्रह्मावर्त था। मनु स्मृति में इसका उल्लेख है।
एक हजार पुरुषों पर 877 है महिलाएं।
महम कांड, दुलिना कांड, डबवाली अग्निकांड यहां केचर्चित
मामले रहे हैं।
लाला लाजपत राय द्वारा 1887 में हिसार में कांग्रेस
की नींव डाली गई थी।

ये भी है हरियाणा की खासियत
खुभी उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य है।
प्रतिदिन दूध की यहां खपत 673 ग्राम है। राष्ट्रीय औसत 252
ग्राम है।
1977 में राज्य में हुडा की स्थापना की गई थी।
गांवों तक बिजली पहुंचाने वाला पहला राज्य।
हड़प्पा सभ्यता से पहले की सभ्यता के आवेशष हरियाणा में मिले
हैं।
1857 की क्रांति अंबाला की छावनी से आरंभ हुई थी।
राज्य की सड़कों की कुल लंबाई 27,053 किलोमीटर है।
हरियाणा में पहली बार 1967 में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ
था।
राज्य में आखिरी 21वां जिला पलवल 15 अगस्त, 2008
को बना।
क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला है। क्षेत्रफल 3,983 वर्ग
किमी है।
क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला है पंचकुला। क्षेत्रफल
898 वर्ग किमी है।
पहले मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा बने थे।
पहले राज्यपाल धर्मवीर बने थे।
हरियाणा की सबसे ऊंची चोटी करोह की औसत ऊंचाई 1514
मीटर है।
कुल कृषि योग्य भूमि है 3.80 मिलियन हेक्टेयर है।
राज्य में 90.50 लाख से ज्यादा हैं पशु।
11 राष्ट्रीय राज्य मार्ग गुजरते हैं प्रदेश से।

ये भी हैं हरियाणा की शान
1966-67 में रेल मार्ग की लंबाई थी 3,245 किमी। अब है
4106.26 किमी।
सबसे पहले 8 मई, 1976 में आकाशवाणी रोहतक की हुई स्थापना।
पहले हिसार दूरदर्शन केंद्र का शुभारंभ एक नवंबर, 2002 को हुआ।
वर्ष 1889 में गुड़गांव से बाबू कन्हैयालाल सिंह ने जाट समाचार
पत्र निकाला था।
12वीं पंच वर्षीय योजना 2012-2017 तक के लिए स्वीकृत
की गई है 90000 करोड़ रुपये की राशि।
सबसे अधिक जनसंख्या वाला जिला है फरीदाबाद।
यहां की जनसंख्या 17,98,954 है।
सबसे कम जनसंख्या वाला जिला है पंचकुला।
यहां की जनसंख्या 2,98,919 है।
प्रदेश जनसंख्या घनत्व है 573।
दस लाख से अधिक जनसंख्या वाले हैं15 जिले।
प्रदेश की साक्षरता दर है 76.60 फीसदी। प्रदेश
का साक्षरता दर के हिसाब से 22वां स्थान है।
2001 से 2011 तक 19.20 फीसदी रही जनसंख्या वृद्धि दर।
राज्य में सबसे पुरानी हवेली फतेहाबाद में है।
कल्लन खां, होद्दू खां, हाफिज खां, अचपल, जोहराबाई व
पंडित जसराज राज्य केप्रसिद्ध गायक रहे।
सुनील दत्त, मनोज कुमार, सतीश कौशिक, सोनू निगम,
पूजा बत्रा, जूही चावला, रणदीप हुड्डा जैसे फिल्म
स्टारों का संबंध हरियाणा से है।
हरियाणा सिनेमा की प्रथम फिल्म 1970 में हरफूल सिंह जाट
जुलाणी जारी हुई थी।
गुरु गोरखनाथ, राजाराम शास्त्री, संत नित्यानंद, जैतराम्र,
हरिदास, सहित कई साहित्यकार यहां हुए।
हरियाणा केपहले सूफी संत शेख मुहम्मद तुर्क रहे।

इन पर भी गौर फरमाइए जरा
1958 में कारीडफ में हुए राष्ट्रीय खेलों में पहलवान लीलाराम
ने स्वर्ण पकद जीतकर पहले भारतीय स्वर्ण पदक
विजेता खिलाड़ी बने।
प्रदेश को सर्वोच्च खेल पुरस्कार भीम पुरस्कार है।
यहां जिला स्तर पर सर्वाधिक उत्पादन करने वाले किसान
को 25 हजार का पुरस्कार मिलता है।
प्रदेश में अब तक 20 मुख्यमंत्री बन चुके हैं।
वर्तमान में 12वीं विस का कार्यकाल चल रहा है।
1966 में 46 विधानसभा क्षेत्र थे। अब 90 हैं।
प्रदेश में सबसे अधिकर बार ओमप्रकाश चौटाला रहे हैं मुख्यमंत्री।
प्रदेश केनेताओं में ताऊ देवीलाल देश केउप प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे
हैं।
फिरोज तुगलक द्वारा निर्मिल लाट की मस्जिद हिसार में
स्थित है।
राज्य में पहली जनगणना वर्ष 1971 में हुई।

- बाकी आप जोड़ लेना ।Haryana
Coordinates (Chandigarh):
30°44′N 76°47′E / 30.73°N 76.78°
Country India
Zone Northern
Established 1 November 1
Capital Chandigarh
Largest city Faridabad
Districts 21
Government
• Body Haryana Legis
Assembly
• Governor Jagannath Pa
• Chief Minister Bhupinder Si
( INC)
• Legislature Unicameral (9
• Lok Sabha
constituencies
10
• Rajya Sabha
constituencies
5
Area
• State 44,212 km 2
(17,070 sq mi
Area rank 20
• Area under
forest
1,684 km 2 (65
• Net sown area 3,550 km 2 (1,
Population (2011)
• State 25,353,081
• Rank 16
• Density 573/km 2 (1,4
• Density rank 11
• Urban 8,821,588
• Rural 16,531,493
Languages
• Official Hindi, Punjab
• Regional Haryanvi
State symbols
• Bird Black Francoli
• Animal Nilgai
• Flower Lotus
• Tree Peepal
Time zone IST (UTC+05:
ISO 3166 code IN-HR
Vehicle
registration
HR-xx
HDI 0.644 ( med
HDI rank 17th (2011)
Literacy 76.64 %
S*x ratio 877
Life expectancy 66.2
GDP 3,093.26 bill
12)
GDP per capita 109,227 (201
Growth rate 8.1 %
Website www.haryana.

Address

Loharu
127201

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खबरें हल्का लोहारू posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Loharu

Show All