Lalganj Live

Lalganj Live Reels के जमाने में यह पेज उनके लिए जिन्हें खबर पढ़ने में दिलचस्पी है.

31/01/2025

स्मरण रहे....कुंभ स्नान से वो पाप नहीं धुलते जो जानते बुझते किए गए हो... 🙏🏻

31/01/2025

लालगंज का रेफेरल अस्पताल है ये. खबर दुसरे वीडियो में हैं. इस तस्वीर को देख कर अच्छा लग रहा है इसलिए लिख रहा हूँ. देखिये ...
31/01/2025

लालगंज का रेफेरल अस्पताल है ये. खबर दुसरे वीडियो में हैं. इस तस्वीर को देख कर अच्छा लग रहा है इसलिए लिख रहा हूँ.

देखिये आप भी. नन्ही नवजात बच्ची को रखने के लिए जो प्रबंध है, पालना, बेबी बेड या जो कह लीजिये... महिला के पीछे वाश बेसिन की सफाई और गुणवत्ता देखिये.. परदे और बेड देखिये... ये लालगंज का सरकारी अस्पताल है.. जहां के बारे में कहा जाता है कि यदि आपको नार्मल डिलीवरी करवाना है तो आँख मूँद कर यहाँ आइये... शानदार सुविधा है. कुछ घपले भी है.. ANM करती है कुछ.. लेकिन Infrastructure पर बेजोड़ काम हुआ है. भ्रष्ट कर्मचारियों को भी सुधार दिया जाएगा बहुत जल्द..

अब जरा लालगंज के किसी भी निजी संस्थान में ऐसी सुविधा दिखा दीजिये. एक दौर था जब अचरा फैला के वोट मांगने वाले के साहेब अस्पताल से मोटा कमीशन उठाया करते थे. दीवालों पर पीपल और बड़ के पेड़ निकले हुए अस्पताल का कायाकल्प हो चुका है.. इसका श्रेय किसी को तो देंगे न आप!

एक तर्क ये भी है कि चुनाव से पहले ये सब होता है.. बाकी चार साल सोता है सब... तो भाई साहेब... चुनाव से पहले ट्रांसफार्मर बदलवा के वाहवाही लूटने से कहीं ज्यादा अच्छा है चुनाव से पहले बाईपास बनवा कर वाहवाही लूटना... लूट का अड्डा बने अस्पताल को शानदार बना कर वाहवाही लूटना...

बाकी और कुछ नहीं कहना है हमको... काम बोलता है.

31/01/2025

लालगंज में जन्मी 14 उँगलियों वाली
बच्ची, देखने को पहुँच रहे लोग

31/01/2025

वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर हनुमान मंदिर से 100 मीटर आगे मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर पटना से मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज जा रहे एक दंपति के साथ लूट की घटना को अंजाम दी है।

31/01/2025
28/01/2025

Lalganj से BJP या LJP? Mukesh Sah की पत्नी Renu Sahu लड़ेंगी चुनाव? Annu Shukla ने भी ठोकी ताल

लाठी भाला धनुष गंडासा कानूनन गैरकानूनीडीजे पर प्रतिबंध, पूजा की धूम रहेगी सूनी,भावनाओं को आहत करने की मनाही,बिना मदिरापा...
28/01/2025

लाठी भाला धनुष गंडासा कानूनन गैरकानूनी
डीजे पर प्रतिबंध, पूजा की धूम रहेगी सूनी,

भावनाओं को आहत करने की मनाही,
बिना मदिरापान के करें आवा-जाही...

धार्मिक कार्यक्रम पर आया नियम सरकारी
बिहार पुलिस ने विज्ञप्ति की जारी..

धन्यवाद..

https://youtu.be/ygjgsovYpxg
28/01/2025

https://youtu.be/ygjgsovYpxg

Bihar News Update: Lalganj से BJP या LJP? Mukesh Sah की पत्नी Renu Sahu लड़ेंगी चुनाव? Annu Shukla ने भी ठोकी तालJoin Our Official WhatsApp Channel here...ht...

सोनपुर-हाजीपुर नई और पुरानी दोनों गंडक पुल और सड़क भीषण जाम के चपेट में।पटना सोनपुर-हाजीपुर जाने के लिए आज ट्रेन का उपयो...
28/01/2025

सोनपुर-हाजीपुर नई और पुरानी दोनों गंडक पुल और सड़क भीषण जाम के चपेट में।
पटना सोनपुर-हाजीपुर जाने के लिए आज ट्रेन का उपयोग करना बेहतर है।

नमन 🙏🏻🙏🏻
27/01/2025

नमन 🙏🏻🙏🏻

एक विशेष सूचना वैशाली आरोग्य क्लिनिक लालगंज में कल  यानी 28 जनवरी दिन मंगलवार को मुफ्त  मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयो...
27/01/2025

एक विशेष सूचना
वैशाली आरोग्य क्लिनिक लालगंज में कल यानी 28 जनवरी दिन मंगलवार को मुफ्त मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पटना के सुप्रसिद्ध एक नहीं दो नहीं कुल पांच डॉक्टर एक साथ एक छत के नीचे अलग-अलग विभागों के विशेषज्ञ द्वारा स्वास्थ्य की जांच मुफ्त में की जाएगी साथ ही पैथोलॉजिकल जांच के एक्सपर्ट मनोज जी भी उपस्थित होंगे जो की खून पेशाब एलर्जी जैसे संबंधित जांच के एक्सपर्ट हैं
आ रहे डॉक्टरों की सूची इस प्रकार है
डॉ रवि रंजन एमडी फिजिशियन
डॉ अशोक कुमार चर्म रोग विशेषज्ञ
डॉ कुमार अभिषेक चाइल्ड स्पेशलिस्ट बच्चा रोग विशेषज्ञ
डॉ साक्षी कुमारी सौंदर्य रोग विशेषज्ञ एवं दंत रोग विशेषज्ञ
डॉ निशा प्रिया गाइनेकोलॉजिस्ट महिला रोग विशेषज्ञ
अतः आप लोगों से अनुरोध है कि यह मैसेज अपने-अपने ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा फैलाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग फ्री मेगा चेकअप कैंप का लाभ उठा सके धन्यवाद
डायरेक्टर संजीव श्रीवास्तव 933 4402 007

24/01/2025

लालगंज नगर परिषद पर पूरा शिकंजा अधिकारियों का है। वर्तमान सभापति कठपुतली है।

ऐसा प्रतीत होता है कि नगर परिषद के बाबू लोग उन्हें बड़बला कर उनसे काम करवा रहे हैं। सभापति को चमचई पसंद है। अधिकारी मक्खन मारते हैं और कमीशन तय करते हैं। वार्ड पार्षद सुजीत प्रताप यादव ने कहा याद आता है कि... "अब वो सबसे निकम्मे सभापति है लालगंज नगर परिषद के इतिहास में"

उपसभापति के कमीशन वाले बयान से इनकार भी नहीं किया जा सकता।

वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा को लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल संचालन, खासकर मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता बढ़ाने के लिए ...
24/01/2025

वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा को लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल संचालन, खासकर मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता बढ़ाने के लिए राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में चयनित किया गया है।

लालगंज के चिरपरिचित और बेहद विनम्र अमोद पंजीयार बीते 11 दिसम्बर को भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गए। पसली की कई हड्डियां ...
22/01/2025

लालगंज के चिरपरिचित और बेहद विनम्र अमोद पंजीयार बीते 11 दिसम्बर को भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गए। पसली की कई हड्डियां टूट गई है, जिससे सांस लेने में भी तकलीफ है। कंधे की हड्डी में भी गंभीर चोट आई है। हालत स्थिर है फिलहाल, लेकिन डॉक्टर ने पूर्णतः आराम करने की सलाह दी है।

लालगंज विधायक अपने स्वभावनुसार खबर लगते ही, कि अब अमोद पंजीयार बात करने की स्थिति में हैं, उनसे मिलने उनके लालगंज आवास पर पहुंचे। मुलाकात से दर्द तो नहीं लेकिन मन को शुकून मिला होगा, ऐसा कह सकते हैं।

हमने भी अमोद पंजीयार से बात की। कैसे हुआ, क्या हुआ, इस संदर्भ में जब बात चली तो पता चला कि हादसे से ज्यादा हादसे के बाद कुछ लोगों का व्यवहार ज्यादा दुखदाई था।

हुआ यूं कि अमोद पंजीयार किसी काम से लालगंज से फ़कुली की तरफ जा रहे थे। जारंग से थोड़ी दूर आगे बढ़े होंगे कि कोहरा और धुंध बढ़ गया। बाइक की स्पीड 40 से कम हो रही होगी। अचानक सामने बीच सड़क पर सीमेंट बालू का मसाला दिखा। किसी ने निर्माण कार्य के दौरान बीच सड़क पर ही मसाला बनवाया होगा। बस इससे पहले कि कुछ समझ पाते, पहियों ने संतुलन खो दिया।

दर्द से कराहते अमोद पंजीयार जख्मी हालत में सहायता की राह देख ही रहे थे कि कोई आया और उनका बाइक और मोबाइल लेकर भाग गया। अब यहीं एक सवाल खड़ा होता है कि मसाला था, या रखा गया था... सुनसान सड़क पर ऐसे हथकंडे भी अपनाए जाते हैं। काफी देर के बाद एक ग्रामीण ने देखा, पहचाना और अस्पताल लेकर गया।

बाइक और मोबाइल तो मिल गया है, अमोद पंजीयार भी अब घर आ चुके हैं लेकिन कम से कम दो महीने वो पीड़ा में रहेंगे। लेकिन मानवीयता को शर्मसार कर देने वाला यह वाकया हैरान करने वाला है।

पहली बात तो ये कि बीच सड़क पर, वो भी चालू सड़क पर मसाला नहीं बनाना था। अगर बनाए भी तो कुछ दूरी पर सूचना बोर्ड या झंडा कुछ भी लगाना था, उसके बाद चोरी और छिनतई जैसी हरकतें नहीं करनी थी।

ये घटना एक सबक है। जारंग रोड या किसी सुनसान सड़क पर बेवजह का ऐसा कोई खतरनाक अवरोध दिखता है तो सतर्क रहिए... आप हादसे या लूट की योजना के शिकार हो सकते हैं।

21/01/2025

वैशाली जिले में शॉर्ट सर्किट से हीरो एजेंसी में भीषण आग, करोड़ों की संपत्ति जलकर राख

21/01/2025

बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सहोदर भाई की दर्दनाक मौत हो गई। घटना हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के चौरसिया चौक की है।

Address

Gandhi Chowk
Lalganj
844121

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lalganj Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lalganj Live:

Videos

Share