![पटना के त्रिपोलिया बीएनआर के पास युवा साथी श्री बिट्टू जी के भतीजे के छठी समारोह में शामिल हुए। इस शुभ अवसर पर परिवार के...](https://img4.medioq.com/809/135/122180903228091353.jpg)
17/11/2024
पटना के त्रिपोलिया बीएनआर के पास युवा साथी श्री बिट्टू जी के भतीजे के छठी समारोह में शामिल हुए। इस शुभ अवसर पर परिवार के सभी सदस्यों और शुभचिंतकों से मिलकर अत्यंत आनंद की अनुभूति हुई।
नवजात शिशु को आशीर्वाद देते हुए ईश्वर से प्रार्थना है कि वह हमेशा स्वस्थ, सुखी और सफलता से परिपूर्ण जीवन व्यतीत करे। ऐसे आयोजन परिवार और समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं।
#राजू_दानवीर