Aure

Aure fatilizer & hardware store

10/12/2024
30/11/2024

ओरे पंचायत पैक्स के अध्यक्ष पद के चुनाव में नवनिर्वाचित दीपक शर्मा को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

28/11/2024

लहर नहीं आंधी बना दो..

ठगबंधन की समाधि बना दो...

26/11/2024

हार जीत जगह पर मगर छोटा कार्यकर्ता को भी ध्यान देना चाहिए ,उसके बाद ही परिवार बाद करना चाहिए ???

26/11/2024

Aure पंचायत के वोटरों से अनुरोध है कि वह सही व्यक्ति और मेहनती प्रतिनिधि को वोट करें की जो प्रतिनिधि आपके पास जाए आप उसके पास न जाए..

23/11/2024

अब समय आ गया है कि आप इस विश्वासघात का बदला लें। यह चुनाव सिर्फ एक वोट डालने का नहीं है, यह उन लोगों को सबक सिखाने का मौका है जिन्होंने आपके सपनों के साथ खिलवाड़ किया। जो नेता यह सोचता है कि वह आपकी मेहनत का मजाक उड़ाकर बच जाएगा, उसे यह समझना होगा कि युवा कभी भूलते नहीं हैं। इस बार चुनाव आपका है, भविष्य आपका है, और फैसला भी आपका होना चाहिए।

19/11/2024

सियासी घमासान तेज हुआ, कहीं भीतरघात, कहीं बागी दे रहे मात!

17/11/2024

क्या आप जानते हैं कि सारे नेता एक ही थाली कें चट्टे बट्टे हैं और अपने फायदे और नूकसान कें लिए जनता कें सामने लड़ते रहते हैं ???

16/11/2024

बक्सर (16 नवंबर 2024): बिहार के बक्सर जिले के पवित्र कंजिया धाम में शुक्रवार को कार्तिक महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन भक्तिमय माहौल, दिव्य पूजा-अर्चना और यज्ञ के माध्यम से श्रद्धा और अध्यात्म का अनुपम संगम बना। इस ऐतिहासिक आयोजन में लगभग 10 से 15 लाख श्रद्धालु देशभर से पहुंचे, जिससे कंजिया धाम का यह महोत्सव अब तक का सबसे बड़ा आयोजन साबित हुआ....

fatilizer & hardware store

14/11/2024

चेहरा नहीं, प्रत्याशियों का विजन देख करेंगे,निष्पक्ष और शत-प्रतिशत मतदान हम सबकी है जिम्मेवारी
वादे नहीं काम चाहिए, हर क्षेत्र में विकास हो

समस्याओं के समाधान के बजाय होता रहा इजाफा

महिलाएं बढ़-चढ़कर मतदान में ले हिस्सा, बहकावे में आएं

07/11/2024

"आप सभी को छठ महापूजा की अनंत शुभकामनाएँ। छठी मैया आप सभी पर आशीर्वाद बनाएं रखें। बिहार और हमारा देश इस पावन पर्व पर प्रेम और सौहार्द के साथ नई ऊँचाईयों को प्राप्त करे, यहीं कामना है।"

जय हो छठी मैया,




06/11/2024

"एक बिहार का ही समाज जो उगते सूरज के साथ-साथ डूबते सूरज को भी पूजता है।"




05/11/2024

जनता की आवाज!

अब गाँव-गाँव व प्रत्येक चौक-चौराहे पर हर कोई बोल रहा है कि 5 वर्षों कl तथ्य, तर्क और सत्य से कोई मतलब नहीं रह गया है।......

02/11/2024

मेरे भाई ने हमेशा मेरे सुख-दुख में मेरा साथ दिया। यह जानकर मेरा दिल दुखता है कि तुम अब मेरे साथ नहीं हो।” “मुझे तुम्हारी शैतानी मुस्कान और साथ बिताए पल हमेशा याद आएंगे।”

30/10/2024

उन सब डोंगिया से रहना खबरदार

जो बन ईमानदार करते हैं चुनाव प्रचार...

30/10/2024

हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है, जिस तरफ भी चल देंगे, रास्ता हो जाएगा....

30/10/2024

कोई झूठों की टोली में, कोई महफिल में बैठा है। कोई दौलत के मद में, ख्वाब की झिलमिल में बैठा है। वो करके पैतरेबाजी है खुश फिर जीत जाएंगे, पता उनको नहीं.......??

Address

Lakhisarai
811311

Telephone

+919354907124

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aure posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aure:

Videos

Share