23/09/2023
भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि दुनिया में सब मोह है। कोई भी व्यक्ति किसी के साथ नहीं जाता है, जो भी इंसान से पाया है वह सब यही रह जाता है। मृत्यु ही जीवन का यथार्थ सत्य है। इंसान पैसों और मोह के पीछे भागते-भागते अपने रिश्तों और मित्रों को खो देता है!🌼