बड़ी खबर
➡️अन्नदाताओं पर कुदरत ने बरपाया ओले का कहर,किसानों की सांसे गयी ठहर
➡️ ओलावृष्टि से किसानों को लाखों का नुकसान
लखीमपुर उचौलिया खीरी।
कुदरत के कहर से सबसे अधिक क्षति अनाज को हुई है। बताया जा रहा है कि इसके कारण लाखों का नुकसान हुआ है जिले के कई इलाके में हुई जबरदस्त ओलावृष्टि ने किसानों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। स्थानीय किसानों का मानना है कि कुदरत के कहर से खरीब अनाज की फसल को नुकसान पहुंचा है।
देखें वीडियो...
बड़ी खबर@लखनऊ
*#लोकभारती अपडेट*
नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर डीएलएड प्रशिक्षितो ने घेरा विधानसभा। देखें किस तरीके से पुलिस प्रशासन डीएलएड प्रशिक्षुओं को उठाकर ले जा रही ...कोई नही है इनकी सुनने वाला। अपना हक मांगने में भी प्रशासन रहा है रोक....
➡️ देशी शराब की दुकान से नगदी समेत शराब की पांच पेटी चोरी
➡️ शातिर चोर कैमरे व डीवीआर भी उखाड़ कर ले गए
गोला खीरी।
गोला गोकर्णनाथ में बीती रात पुलिस गश्त की पोल खोलते हुए, बैखोफ अज्ञात चोरो ने शराब की दुकान का ताला तोड़कर हजारो रुपए की नगदी समेत पांच शराब की पेटियाँ भी की पार।
चोर डीवीआर व कैमरे भी उखाड़ कर साथ ले गए। गोला कोतवाली क्षेत्र के सिनेमा रोड का मामला।
● लखीमपुर गोला तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव की हुई घोषणा
➡️ राकेश वर्मा चुने गए बार अध्यक्ष।
➡️ मंत्री चुने गए राकेश त्रिपाठी।
➡️ उपाध्यक्ष चुने गए मथुरा प्रसाद।
➡️ संयुक्त मंत्री चुने गए सहदेव वर्मा।
➡️ नपा अध्यक्ष सहित सैकड़ों लोगों ने विजयी हुए लोगो का किया जोरदार स्वागत।
देखें #वीडियो कैसे बेख़ौफ़ चोर कर रहे चोरी.. लखीमपुर खीरी की कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र में चोरो का आतंक,क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियां,जिनका नहीं हो सका खुलासा,बीती रात शाहजहांपुर रोड मण्डी के पास दो ट्रैक्टरों की बैटरी बेख़ौफ़ चोर कर ले गए चोरी,प्रशासन की लापरवाही के चलते लगातार हो रही चोरियां।
● बांकेगंज में घर से सब्जी लेने निकला किशोर लापता।
●जानकी देवी कन्या इंटर कॉलेज में क्लॉस 7 का विद्यार्थी है सर्वजीत पाल।
● मैलानी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई।
● परिजनों का रो-रोकर बुरा हुआ हाल।
लखनऊ- पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन में तैनात टीटीई प्रकाश को सस्पेंड किया गया।
दंभी टीटीई ने यात्री को टिकट होने के बावजूद पीटा था।
बरौनी - लखनऊ एक्सप्रेस में बाराबंकी में TTE ने यात्री को पीटा था,वीडियो हुआ था वायरल।
खाकी हुई शर्मसार......
मोहम्मदी पुलिस का कारनामा
लखीमपुर खीरी। महिला को रोड से घसीट घसीट का किया साइड, छोटे छोटे बच्चो के साथ थी महिला, बिना महिला पुलिस के पुरुष पुलिस ने सड़क पर घसीटा, चौतरफा हो रही पुलिस के कृत्य की निंदा।
ट्रक यूनियन व बस यूनियन के अध्यक्ष से वार्तालाप करते हुए डीएम व एसपी खीरी। डीएम ने की अपील सभी वाहन चालक अपने काम पर लौट आएं औऱ सुचारू रूप से परिवहन चालू हो जाये।
ग्रह मंत्रालय ने वाहन चालकों से की अपील... अपने अपने कामो पर वापस लौट जाए वाहन चालक।
अभी नया क़ानून नही किया गया है लागू....
● गोला में वाहन ईंधन समाप्त होने की कगार पर
गोला खीरी।
वाहन चालकों की हड़ताल के चलते ट्रांसपोर्ट सेवाएं हुई बाधित, गोला नगर में कई पेट्रोल पंपों पर आज शाम में डीजल- पेट्रोल हो सकता है समाप्त। मोहम्मदी रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर समाप्त हुआ पेट्रोल,अन्य पंपों पर वाहनों में डीजल-पेट्रोल भरवाने के लिए ग्राहकों की लगी लम्बी लाइन।
~Lokbharti news
बड़ी खबर
गोला खीरी।
बजाज ग्रुप चीनी मिल गोला के मस्तीपुर के सेंटर पर की जा रही घटतौली पीड़ित काश्तकार ने बताया कि सेंटर पर बिक्री हेतु गन्ना लाया था मेरा गन्ना यहां 2 कुंतल 60 किलो कम निकला हुआ है। सेंटर की तौल हुई ठप्प,कांटा इंचार्ज व उच्च अधिकारी पहुंच रहे मौके पर,बवाल होने की आंशका,थाना मोहम्मदी के ग्राम सहजनिया का मामला।