Global India Tv News

Global India Tv News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Global India Tv News, Media/News Company, lakhimpur kheeri, Lakhimpur.

19/09/2023

जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी.

आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
07/09/2023

आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

23/08/2023

क्या अद्भुत दिन है आज

जुग सहस्त्र जोजन पर भानू' लिख कर धरती से सूर्य की दूरी बता देने वाले पूज्यपाद #गोस्वामी_तुलसीदास जी की जयंती के दिन ही भारत चन्द्रमा पर उतरने जा रहा है।

आज शाम 6:4 विश्व देखेगा चांद पर भारत का सूर्य उदय।

17/08/2023

Gadar-2 की ओपनिंग देखकर हिल गया बॉलीवुड, सिनेमाघरों में लगे
हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे !
Description
Gadar-2 की ओपनिंग देखकर हिल गया बॉलीवुड, सिनेमाघरों में लगे
हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे, अबकी बार लाइट का पोल उखाड़कर दहाड़े
तारा सिंह:

Deol

16/08/2023

गदर2 मूवी से पाकिस्तान में हंगामा

16/08/2023

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा

16/08/2023

हिमॉंचल प्रदेश - शिमला में जबरदस्त लैंडस्लाइड, नहीं थम रही तबाही

तबाही की ये तस्वीर बेहद डरावनी है।पहाड़ों की रानी शिमला दरक रही है, राहत एवं बचाव कार्य में उतरी सेना।
शिमला में वायु सेना ने अपने राहत अभियान में चिनूक हेलीकॉप्टर को तैनात किया

16/08/2023

महाराज जी मेरा ब्याज के पैसों का कारोबार चलता है ब्याज के पैसा लेना कहीं पाप तो नहीं है महाराज जी

दोस्तों आप सभी ने वृंदावन में रहने वाले प्रेमानंद जी महाराज का नाम तो जरूर सुना होगा। प्रेमानंद जी महाराज वही वृंदावन वाले महाराज है जो हमेशा पीले वस्त्र धारण करते हैं।

16/08/2023

#नयीदिल्ली...

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सदैव अटल स्मृति स्थल पहुंची.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सदैव अटल स्मृति स्थल पहुंचे.
राष्ट्रपति ने पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
प्रधानमंत्री ने भी पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि दी,
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि.
उपराष्ट्रपति और लोकसभा स्पीकर ने भी श्रद्धांजलि दी.
NDA के कई नेता भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे ‘सदैव अटल’...

16/08/2023

गदर मूवी ने मचाया धमाल 6 दिनों में 9000 दर्शकों ने देखी मूवी सभी सो जा रहे हाउसफुल लखीमपुर फन मॉल

नयी दिल्ली:  नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (NMML) का 14 अगस्त को आधिकारिक तौर पर नाम बदलकर प्रधान मंत्री संग्रहा...
16/08/2023

नयी दिल्ली:

नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (NMML) का 14 अगस्त को आधिकारिक तौर पर नाम बदलकर प्रधान मंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय (PMML) सोसायटी किया गया.
अब संग्रहालय पर नये नाम की पट्टिका लग गयी...

तस्वीरें PMML के बाहर से हैं...

16/08/2023


पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की आज 5वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की
लोकभवन स्थित अटल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए कई मंत्री और तमाम नेता कार्यकर्ता भी रहे मौजूद...

लखीमपुर शहर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  निकाली गई तिरंगा शोभायात्रा युवाओं ने खूब बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा युवाओं में क...
16/08/2023

लखीमपुर शहर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर

निकाली गई तिरंगा शोभायात्रा युवाओं ने खूब बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा युवाओं में काफी दिखा उत्साह
पूरे शहर में भारत माता की जय हिंदुस्तान जिन्दाबाद के लगे नारे इस बार स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया शहर लखीमपुर में युवाओं में इस बार काफी जोश और उत्साह देखा गया पूरे शहर में निकाली गई तिरंगा शोभा यात्रा में इस बार कई वर्षों का रिकॉर्ड टूटा इस बार शहर में काफी संख्या में युवाओं ने पूरे शहर में रैली निकालकर जो जनता को एक संदेश दिया है इसकी प्रशंसा पूरे जनपद लखीमपुर में हो रही है

  shimala शिमला : कालका-शिमला रेलवे ट्रैक की ये तस्वीर हैरान करने वाली है, यूनेस्को की ओर से वर्ल्ड हेरिटेज घोषित 120 सा...
16/08/2023

shimala शिमला : कालका-शिमला रेलवे ट्रैक की ये तस्वीर हैरान करने वाली है, यूनेस्को की ओर से वर्ल्ड हेरिटेज घोषित 120 साल पुराने इस ट्रैक की पटरियां हवा में लटक गई है,शिमला-शोघी के बीच रेलवे ट्रैक के नीचे की जगह पूरी तरह धँस गई और पटरियों का करीब 50 मीटर हिस्सा हवा में लटक गया है.

14/08/2023

#ऋषिकेश - गंगा का रौद्र रूप, उत्तराखंड में लगातार तेज बारिश हो रही है। 10 साल बाद एक बार फिर गंगा पूरे उफान पर आ गई है। बीते 2013 में केदारनाथ आपदा के समय गंगा उफान पर आ गई थी। ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन गंगा घाट पर स्थित भगवान शंकर की मूर्ति को देखिए।

11/08/2023

CM योगी ने शिवपाल अखिलेश यादव पर कसा तंज-

आपके रिहर्सल मे कमी रह गयी,सारी कथा सुनने के बाद उल्टा बोल रहे है,चाचा कुछ तो सिखा दे अभी बहुत फुरसत है

अभी 22 से 27 चल रहा है,आगे भी 27 से 32 तक भी चलेगा,
चचा अभी से तय कर लो नही तो 27 मे सबसे पहले आप ही क्लीन बोल्ड होगे..!!

मुझे आश्चर्य होता है,नेता विरोधी दल मुख्यमंत्री भी रहे है,प्रदेश की उपलब्धियों पर गर्व होना चाहिए,आप भी इसका हिस्सा रहे है

मुझे गर्व है इस विधानसभा ने सस्टनेबल गोल पर हमने 36 घंटे चर्चा की,लेकिन विपक्ष गायब रहा,लेकिन चचा मौजूद रहे उनको सद्बुद्धि थी...

11/08/2023

जो लोग जन्म से चांदी के चम्मच में खाने के आदी हैं, वे गरीब की समस्या को क्या समझेंगे-CM योगी

विधानसभा में मुख्यमंत्री पार्ट-2  यूपी में अमूमन 15 से 20 जून तक मानसून प्रवेश कर जाता था। इस वर्ष प्रारंभिक बारिश को छो...
11/08/2023

विधानसभा में मुख्यमंत्री पार्ट-2

यूपी में अमूमन 15 से 20 जून तक मानसून प्रवेश कर जाता था। इस वर्ष प्रारंभिक बारिश को छोड़ दें तो बारिश अनुकूल और अच्छी नहीं कही जा सकती है। हमने पहले ही बैठक करके अपनी रणनीति बनाई है। हिमालयी नदियों में बाढ़ की स्थिति पैदा हुई, इससे काफी फसलों को नुकसान पहुंचा है। उसके आंकलन के आदेश भी दिये गये हैं। उसपर कार्रवाई आगे बढ़ रही है।

इसके बावजूद यूपी की स्थिति देश के अन्य राज्यों से काफी अच्छी है। यूपी देश का और दुनिया का अकेला ऐसा भूभाग है जहां 86 प्रतिशत भूमि, नगरों, सरकारी और निजी नलकूपों से सिंचित है। कृषि बोआई का सामान्य प्रतिशत 88 प्रतिशत फसलों की बोआई हो गई है। धान की नर्सरी भी लगभग 100 फीसदी लग चुकी है, कम बारिश के कारण इसमें नुकसान हुआ होगा, मगर सरकार की कार्रवाई इसपर आगे बढ़ रही है।

सिंचाई की अतिरिक्त सुविधा और अतिरिक्त विकल्प होने का परिणाम ये है कि देश के कुल कृषि भूमि का 11 प्रतिशत यूपी के पास है। आबादी का 16 फीसदी यूपी में निवास करती है। मगर खाद्यान का कुल उत्पादन 20 अन्न उत्पादन यहां का किसान करता है। ये दिखाता है कि प्रदेश का किसान अपने परिश्रम और पुरुषार्थ से उत्पादन को आगे बढ़ाने में कोताही नहीं करता। सरकार किसानों को अधिक से अधिक सुविधा देने का प्रयास करती है।

बाढ़ और सूखा से आपदा की चपेट में आए 4500 किसानों को पहले चरण में अबतक मुआवजा देने का कार्य किया है। 2017 में सरकार ने 61320 किसानों को लगभग 60 करोड़ का मुआवजा उपलब्ध कराया था। इसी प्रकार 2018-19 में भी 384113 किसानों को 212 करोड़ का मुआवजा दिया गया, जिसमें से ज्यादातर सूखे से पीड़ित थे। 2019-20 में भी 64 करोड़ 32 लाख का मुआवजा अन्नदाता को प्रदान किया गया। 2020-21 में 120 करोड़ का मुआवजा 362600 से अधिक किसानों को प्रदान किया गया। 2021-22 में 475 करोड़ रुपए 1394900 से अधिक किसानों को कंपनसेशन दिया। 2022-23 में प्रदेश के 427 करोड़ रुपए 1214000 किसानों को मुआवजा दिया गया। अबतक 8400 से अधिक किसानों को प्रदेश सरकार बाढ़ के कारण क्षति का मुआवजा दे चुकी है।

प्रदेश सरकार ने बाढ़ और सूखा के अलावा अन्य अनेक कदम उठाए हैं। कैसे इनसे बचाव किया जा सकता है। इस बार पश्चिमी यूपी में बाढ़ आई मगर 40 से ज्यादा जनपदों में सूखा देखने को मिला। बहुत सी जगह सिंचाई और पॉवर कॉर्पोरेशन ने अपने स्तर पर कार्य किये। नोडल अधिकारियों और प्रभारी मंत्रियों ने जनपदों के दौरे किये। प्रदेश सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के राहत के कार्य किये।

2017 में मैं पहली बार सीतापुर और लखीमपुर में बाढ़ पीड़ितों से मिलने गया तो पता लगा कि उन्हें सूखे ब्रेड दिये जाते थे। कोई राहत नहीं, कोई मुआवजा नहीं। आपदा राहत का पैसा बंदरबांट हो जाया करता था। मैंने उसी दिन बैठक ली और राहत किट तैयार करने का निर्णय लिया। जिसमें 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 10 किलो आलू, दाल, नमक, दियासलाई, मसाले, केरोसिन ये सभी कुछ उपलब्ध कराने की व्यवस्था की और महिलाओं को डिग्निटी किट भी उपलब्ध कराया।

इस वर्ष 26964 ड्राई राशन किट बाढ़ पीड़ितों को उपलब्ध कराया गया। 2550 डिग्निटी किट प्रदान किए गए। 909 बाढ़ शरणालय बनाये गये। पशुओं के लिए चारे भी बनाये गये। प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल कैंप, पशुओं का टीकाकरण, अतिरिक्त नौकाओं की व्यवस्था की गई। प्रशासन की कार्रवाई और जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से पब्लिक में संतुष्टि का भाव देखने को मिला।

प्रदेश में 403 एमएम बरसात को सामान्य माना जाता है, मगर पिछले कुछ वर्ष से देखने को मिला है कि मौसम चक्र में विसंगति का दुष्प्रभाव सबसे अधिक अन्नदाताओं पर पड़ता है। 403 एमएम बारिश में से अबतक 303 एमएम बारिश हुई है। मगर ये बारिश एक बार में हुई है।

लागू होगी विधानसभा की नई नियमावलीझंडे, बैनर, मोबाइल सदन में नहीं ले जा सकेंगे विधायक  अध्यक्ष के आसन के पास भी जाने पर र...
11/08/2023

लागू होगी विधानसभा की नई नियमावली
झंडे, बैनर, मोबाइल सदन में नहीं ले जा सकेंगे विधायक

अध्यक्ष के आसन के पास भी जाने पर रहेगी रोक
सदन की कार्यवाही से ऑनलाइन जुड़ सकेंगे विधायक
विधानसभा की कार्यवाही को ऑनलाइन किया जाएगा
नई नियमावली में सत्र संचालन के विषय में बदलाव
सत्र बुलाने के लिए अब नोटिस अवधि 7 दिन होगी
नए नियम में अध्यक्ष को पीठ नहीं दिखा सकेंगे विधायक
सदन की कार्यवाही के समय दस्तावेज फाड़ने पर रोक

11/08/2023

चीन के बीजिंग में बाढ़ से मची तबाही, अब तक 33 मरे, 18 लापता, 59,000 मकान ढहे,बीजिंग शहर की सरकार के अनुसार, पश्चिमी पहाड़ी के बाहरी क्षेत्रों में कई दिनों तक भारी बारिश हुई, जिससे करीब 59,000 मकान ढह गए, लगभग 150,000 मकान क्षतिग्रस्त हो गए और 15,000 हेक्टेयर (37,000 एकड़) से अधिक फसल भूमि में बाढ़ आ गई.

डाकघरों में खूब बिके तिरंगे,   विगत सोमवार से ही जनपद लखीमपुर खीरी के छोटे बड़े सभी डाकघरों में तिरंगे की बिक्री जोर शोर...
10/08/2023

डाकघरों में खूब बिके तिरंगे,

विगत सोमवार से ही जनपद लखीमपुर खीरी के छोटे बड़े सभी डाकघरों में तिरंगे की बिक्री जोर शोर से प्रारंभ हो गई थी।
अब तक 5000 से ऊपर तिरंगे की बिक्री हो चुकी है।
राष्ट्रीय झंडे की अच्छी क्वालिटी होने के कारण और बाजार से अति सस्ता और चमकदार होने के कारण डाकघर के तिरंगे लोगों में और संस्थानों में खूब पसंद किए जा रहे हैं।
जबकि मार्केट का झंडा 30 से 50 तक में बिक रहा है।
अच्छी क्वालिटी होने के कारण मुकेश कुमार मेश्राम मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा समस्त जनपदों और विभागों के अधिकारियों को डाकघर से केवल 25 रुपया में तिरंगे लेने का आदेश जारी किया है और इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी लखीमपुर खीरी के द्वारा जनपद के समस्त विभागो और अधिकारियों को डाकघर से तिरंगा लेने हेतु निर्देशित किया है।
डाक विभाग के द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम में निरीक्षक गोला विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में बांकेगंज बाजार में डाक कर्मियों के द्वारा गाजे बाजे ,देश भक्ति गीत, स्लोगन, उद्भोदन के साथ तिरंगा रैली निकाला गया साथ ही प्रभारी चौकी बाकेगंज को तिरंगा भेट किया गया। इस दौरान हर घर तिरंगा, हर दिल तिरंगा, इंडिया पोस्ट सबका दोस्त,इंडिया पोस्ट for तिरंगा के नारे भी लगे। डाक अधीक्षक संजय गुप्ता के द्वारा एस एस बी पलिया के कर्मियों से भेट कर तिरंगा कार्यक्रम का प्रमोशन किया उन्हे 200 तिरंगे की बिक्री किया। इस दौरान एक्सक्यूटिव इंजीनियर सी डी प्रथम लखीमपुर को डाकपाल खीरी के द्वारा 80 तिरंगे की बिक्री किया गया
। इसी क्रम में सहकारी ग्राम विकास बैंक लखीमपुर, आर्यव्रत बैंक घरथनिया के द्वारा भी तिरंगे क्रय किए गए।
जनपद के विभिन्न छोटे बड़े डाकघरों यथा शारदानगर,गोला,सेमरा,भीरा, पलिया,सुरतनगर,कुंभी,गंगानगर इत्यादि में भी तिरंगे की बिक्री की सूचना प्राप्त हुई।

उत्तर प्रदेश-RLD के विधायकों ने  देर शाम  CM योगी से भेंट की,  RLD का कहना है गन्ना भुगतान,बाढ़ आदि विषयों पर चर्चा हुई ...
10/08/2023

उत्तर प्रदेश-RLD के विधायकों ने देर शाम CM योगी से भेंट की,


RLD का कहना है गन्ना भुगतान,बाढ़ आदि विषयों पर चर्चा हुई

विद्वानों का कहना है - जयंत चौधरी टेस्टर लेकर घूम रहें हैं,वोल्टेज चेक कर रहें हैं

10/08/2023

लखनऊ से वाराणसी का सफर सिर्फ 55 मिनट में तय होगा.
वाराणसी से लखनऊ की सीधी फ्लाइट होगी शुरू.

काशी से लखनऊ की दूरी 55 मिनट में की जा सकेगी तय.
वाराणसी पहुंचने में 1 घंटे 10 मिनट का लगेगा समय.
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट सप्ताह में 3 दिन मिलेगी.
मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार को मिलेगी सीधी फ्लाइट.
दोपहर 2.20 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी फ्लाइट.
दोपहर 4.05 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी फ्लाइट...

10/08/2023

स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए लखनऊ एयरपोर्ट पर विजिटर्स की इंट्री पर रोक.

लखनऊ एयरपोर्ट पर 20 अगस्त तक विजिटर पास बंद रहेगा.
15 अगस्त को देखते हुए सुरक्षा कारणों से एंट्री टिकट पर भी रोक लगाई गयी है...

10/08/2023

योगी सरकार ने इंस्पेक्टरों को दिया प्रमोशन का तोहफा,बनाए जाएंगे DSP



यूपी में 15 अगस्त से ठीक पहले योगी सरकार ने यूपी पुलिस के 100 से ज्यादा इंस्पेक्टरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। बुधवार को ही इस मामले में योगी सरकार ने मोहर लगाई है। इस बैठक में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजीपी विजय कुमार समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।

*इतने इंस्पेक्टरों का नाम शामिल*

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को लोक भवन में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया।समिति ने लगभग 138 इंस्पेक्टरों के नाम पर विचार किया।प्रमोशन पाने वाले इंस्पेक्टरों की लिस्ट में वर्ष 1990 से लेकर 1998 बैच तक के इंस्पेक्टर शामिल हैं। इन सभी को अब डीएसपी बनाया जाएगा।

*सिपाहियों को मिल चुका है प्रमोशन*

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही यूपी सरकार ने यूपी पुलिस के 4350 आरक्षियों का प्रमोशन किया था।विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में 5157 आरक्षियों में से 4350 को प्रमोशन देने पर मुहर लगी थी।इनमें से कईयों को प्रमोशन के उपयुक्त नहीं माना गया।

Address

Lakhimpur Kheeri
Lakhimpur
261501

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+916306434767

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Global India Tv News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Global India Tv News:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Lakhimpur

Show All