KHERI LIVE

KHERI LIVE KHERI live

09/05/2024

कंफर्म थी सीट, फिर भी खड़े रहकर करना पड़ा सफर; अब रेलवे देगा 2 लाख

आर्मी अफसर की बेटी ने बगावत, परिवार के खिलाफ रचाई मनमर्जी शादी, 13 साल बाद हाथ से निकला पति,डूबा करियर80 के दशक में बॉली...
13/03/2024

आर्मी अफसर की बेटी ने बगावत, परिवार के खिलाफ रचाई मनमर्जी शादी, 13 साल बाद हाथ से निकला पति,डूबा करियर
80 के दशक में बॉलीवुड में कई खूबसूरत एक्ट्रेस ने कदम रखा था. इस लिस्ट में पूजा भट्ट, जूही चावला, माधुरी दिक्षित, मीनाक्षी शेषाद्रि,फरहा नाज,पद्मिनी कोल्हापुरे ,मंदाकिनी और रति अग्निहोत्री जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस का नाम शामिल हैं. इन सभी के अलावा बॉलीवुड में एक एक्ट्रेस ने कदम रखा था जो एक आर्मी अफसर की बेटी थी. वह सिख फैमिली से संबंध रखती थी. फिल्मों में यूं तो उसका दूर-दूर से कोई नाता नहीं था लेकिन वह अपनी दिलचस्पी के चलते फिल्मों में आई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अमृता सिंह को फिल्मों में काफी रूचि थी इसलिए उन्होंने अपना करियर फिल्मों ही चुना. उन्होंने साल 1983 में आई सुपरहिट फिल्म 'बेताब' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फिल्म में अमृता की जोड़ी सनी देओल संग बनी थी. इस फिल्म से अमृता सुर्खियां में छा गई थीं. इस फिल्म के बाद उन्होंने खुद को 1980 और 1990 के दशक की शुरुआत में पॉपुलर और डिमांडिंग एक्ट्रेसे के रूप में स्थापित किया.

13/03/2024
बीते दिनों फरार चल रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि को कांग्रेस में शामिल कराए जाने के विरोध में निधि शुक...
13/03/2024

बीते दिनों फरार चल रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि को कांग्रेस में शामिल कराए जाने के विरोध में निधि शुक्ला अनशन पर बैठी हैं। निधि ने कहा कि वह भी 9 साल से कांग्रेस में हैं, पीसीसी सदस्य भी हैं। इसके बाद भी उन्हीं की पार्टी में अमनमणि को जॉइन कराया गया। कांग्रेस उसे टिकट देने की बात कह रही है।

13/03/2024

सोहेलदेव पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं ने थाने को घेरा पूरा मामला फर्रुखाबाद जिले का बताया जा रहा है।

थाना क्षेत्र नीमगांव के सिकंदराबाद चौकी प्रभारी बने आशीष सेहरवात
30/01/2024

थाना क्षेत्र नीमगांव के सिकंदराबाद चौकी प्रभारी बने आशीष सेहरवात

*खीरी में 1085 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ, खाईं साथ जीने मरने की कसमें**केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने गिफ्ट के साथ दिया...
30/01/2024

*खीरी में 1085 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ, खाईं साथ जीने मरने की कसमें*

*केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने गिफ्ट के साथ दिया आशीर्वाद, बरसाए फूल*

*खीरी में गूंजी सद्भाव की शहनाई, एक ही मंडप पर शादी और कुबूल हुआ निकाह*

लखीमपुर खीरी 29 जनवरी। समाज कल्याण विभाग द्वारा सोमवार को जीआईसी ग्राउंड में आयोजित हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1085 जोड़ों ने एक दूसरे जीवन भर के लिए हाथ थाम लिया। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र "टेनी", विधायक योगेश वर्मा, विनोद अवस्थी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, जीतेंद्र त्रिपाठी "जीतू", अंबरीश सिंह, अन्य जनप्रतिनिधियों संग दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री ने सभी नवदंपतियों को आशीर्वाद प्रदान किया।

सामूहिक विवाह योजना के तहत सोमवार जिले में खुशियों की शहनाई गूंजी। शहर में जीआईसी ग्राउंड में हुए कार्यक्रम में 1085 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। जिसमें 1006 हिंदू तथा 79 मुस्लिम जोड़े शामिल रहे। हिंदू जोड़ों का विवाह वैदिक रीति रिवाज एवं मंत्रोच्चार के साथ व मुस्लिम जोड़ों का मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह संपन्न कराया। केंद्रीय गृहराज्यमंत्री की अगुवाई में मौजूद जनप्रतिनिधियों, अफसरो ने सभी वर-वधू से को उपहार-शगुन किट व आशीर्वाद दिया। जोड़ों के पास पहुंचकर आत्मीय संवाद करते हुए उनका परिचय पूछा, बातचीत कर नए दांपत्य जीवन की शुरूआत के लिए शुभकामना दी। नवविवाहित जोड़ों को प्रमाण पत्र के अलावा सरकार की और से दिये जाने वाला जरूरी सामान भी दिया।

*गरीब परिवार की बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही सीएम सामूहिक विवाह योजना : टेनी*
केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने सभी नव दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवार की बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने सामूहिक विवाह के कार्यक्रम को आनंद का अद्भुत क्षण बताया। किसी एक शादी में समय निकाल पाना मुश्किल होता है, लेकिन आज का यह आयोजन ऐसा शुभ व बड़ा कार्यक्रम है, जहां मंत्री, विधायक, पार्टी पदाधिकारी और जिले के आला अधिकारी वर-वधु पक्ष के लोगों का स्वागत करने, नवयुगलों को शुभाशीष देने आए हैं। उन्होंने उनके सुखमय जीवन की कामना की।

हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव परसेड़िया के रहने वाले सुरेश चंद के पुत्र सौरभ राज का चयन द सिंगिंग आइकन ( टीवी रियलिटी शो...
29/01/2024

हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव परसेड़िया के रहने वाले सुरेश चंद के पुत्र सौरभ राज का चयन द सिंगिंग आइकन ( टीवी रियलिटी शो) में हुआ।

https://youtu.be/OOS-yJ-vhco?si=YyYPpM2IYZqwUqMyहमारे न्यूज चैनल से जुड़े
28/01/2024

https://youtu.be/OOS-yJ-vhco?si=YyYPpM2IYZqwUqMy
हमारे न्यूज चैनल से जुड़े

Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले देशभर में उत्साह का माहौल है. धर्मनगरी हरिद्वार के बाजारों में रौनक अल....

https://youtu.be/7hjdE4kyGlE?si=vjINwaphliIRWTIMजरूर देखें आपका अपना न्यूज नेटवर्क KHERI LIVE TV हमारे न्यूज चैनल को लाइ...
07/01/2024

https://youtu.be/7hjdE4kyGlE?si=vjINwaphliIRWTIM
जरूर देखें आपका अपना न्यूज नेटवर्क KHERI LIVE TV हमारे न्यूज चैनल को लाइक करें सब्सक्राइब करें खबरों शेयर करें

भारतीय हिंदू परिषद अंतरराष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक पवनेश जी महराज जी का खैराबाद में भव्य स्वा....

04/01/2024

लखीमपुर खीरी जिले में विकसित भारत यात्रा पहुंची मदारपुर गांव

04/01/2024

आज सुबह की देश दुनियां की बड़ी खबरें।

03/01/2024

शाम की देश दुनियां की प्रमुख ख़बरें

02/01/2024

लखीमपुर खीरी जिले में पेट्रोल पंपों पर मचा हड़कंप वाहन स्वामियों की लगी पेट्रोल पंप लंबी कतार

31/12/2023

up पुलिस टीम पर हमले में घायल सिपाही की मौत, बदमाशों ने मारी थी गोली

योगी आदित्यनाथ लखीमपुर खीरी की पावन धरती पर
01/11/2022

योगी आदित्यनाथ लखीमपुर खीरी की पावन धरती पर

new edited videoयूपी में गुंडे भीगी बिल्ली बने हैं, दुम दबाकर गिड़गिड़ाते हैं ... लखीमपुर में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथलखीमपु.....

https://youtu.be/-8tVN3-TY1Q👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻जरूर देखें आपने जिले की हर ख़बर
28/10/2022

https://youtu.be/-8tVN3-TY1Q

👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
जरूर देखें आपने जिले की हर ख़बर

LIVE लखीमपुर खीरी विकासखंड मितौली के रन्नूपुर गांव में बच्चों की जिंदगी के साथ किया जा रहा खिलवाड.....

21/10/2022

#बाढ़ नदी के रपटा पुल से गुजर रहे राहगीर डूबा

20/10/2022

#यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फरमान टैक्टर ट्रॉली पर सवारी मिलने पर पुलिस करें कार्यवाही।
Follow this my pege

https://youtu.be/upFmRW3_24w*KHERI LIVE*चैनल को लाइक करें सब्सक्राइब करें।
19/10/2022

https://youtu.be/upFmRW3_24w

*KHERI LIVE*
चैनल को लाइक करें सब्सक्राइब करें।

live कानपुर में शनिवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे में 26 लोगों की मौत के बाद अब प्रशासन सख्त हो गया है. य....

https://youtu.be/vdpgk8gAizEचैनल को सब्सक्राइब करें लाइक करें।
19/10/2022

https://youtu.be/vdpgk8gAizE
चैनल को सब्सक्राइब करें लाइक करें।

#बदायूँ िरुद्ध सिंह (जन्म 1975) उत्तर प्रदेश पुलिस के एक पुलिस अधिकारी, एनकाउंटर विशेषज्ञ और अभ.....

18/10/2022

Lakhimpur Kheri हैदराबाद थाना क्षेत्र के महेशपुर, ममरी क्षेत्र में अर्धसैनिक बल व थाना पुलिस द्वारा हैदराबाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया।

17/10/2022

DSP Anirudh Singh अनिरुद्ध सिंह हैं रियल लाइफ सिंघम देखें उनकी कहानी।

मामले को संज्ञान में जिला प्रशासन
07/10/2022

मामले को संज्ञान में जिला प्रशासन

*मैगलगंज पुलिस की अभद्रता से नाराज किसान कर सकते हैं बड़े आंदोलन का एलानकिसानों की बिजली समस्या से संबंधित विभिन्न समस्य...
05/10/2022

*मैगलगंज पुलिस की अभद्रता से नाराज किसान कर सकते हैं बड़े आंदोलन का एलान
किसानों की बिजली समस्या से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए सीतापुर व खीरी जनपद की सीमा पर विगत 4 दिनों से किसान नेता श्यामू शुक्ला के नेतृत्व में चल रहा था अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दशहरा पर्व पर शांतिपूर्ण संविधानिक तौर पर भ्रष्टाचार रूपी पुतला फूंकने के नियोजित कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक मैगलगंज द्वारा किसानो तथा महिलाओं से की गई अभद्रता धरने पर बैठे बुजुर्ग किसानों व महिलाओं के हाथों से पुतला छीनते हुए प्रभारी निरीक्षक मैगलगंज ने की अभद्रता खीरी में अपनी पुलिसिया गैर संवैधानिक अधिकार पर मैगलगंज पुलिस कर रही मनमानी क्या लोकतंत्र में भ्रष्टाचार रूपी पुतला फूकना वह अपने अधिकारों की बात रखना अपराध है जवाब दे शासन-प्रशासन श्यामू शुक्ला भाकियूंo अवध राजू गुट के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष श्यामू शुक्ला ने महापंचायत का किया ऐलान जल्द ही बड़ा निर्णय ले सकती हैं पंचायत क्षेत्र के सीमावर्ती जिलों से काफी संख्या में आ सकते हैं मैगलगंज किसान

05/10/2022

#गोला कोतवाली क्षेत्र के करनपुर के पास किया हाईवे जाम।

https://youtu.be/KnE78N14MIAजरूर देखें।
02/10/2022

https://youtu.be/KnE78N14MIA
जरूर देखें।

#अमरोहा #उत्तर_प्रदेश मुरादाबाद रेंज के अमरोहा जिले में 13 थाने हैं। इनमें से 7 थानों पर एसपी ....

Address

DIST Lakhimpur Kheri
Lakhimpur
262701

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KHERI LIVE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to KHERI LIVE:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Lakhimpur

Show All

You may also like