यमुनानगर के गांव लखा सिंह खेड़ी में सुबह 8. 15 बजे गोलीया चलने की घटना से दहशत फैल गई। तीन युवक जिम करके गाड़ी में बैठकर घर लौट रहे थे, तभी बाइक पर सवार अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस हमले में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।... पूरे मामले की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है ।
जिसमें 4 से 5 युवक जिम करने आए लोगों को कार से नीचे उतर कर उन पर अंधाधुंध फायरिंग करते हैं.
तुलसी पूजन दिवस भगवान विष्णु और भगवान कृष्ण से जुड़े तुलसी के पौधे के आध्यात्मिक और औषधीय महत्व का सम्मान करता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्यौहार दीये जलाने, मिठाई चढ़ाने और पौधे लगाने जैसे अनुष्ठानों के माध्यम से भक्ति, पवित्रता और दिव्य आशीर्वाद पर प्रकाश डालता है।
एक मान्यता यह भी है कि तुलसी विवाह कराने से वैवाहिक जीवन की परेशानियां दूर होती
Kashmiri work suit
1100 k 2
#LatestNews #HaryanaNews #manglaclothhouse
For booking contact
9053146048
लाडवा में चोरों के हौसले बुलंद । ग्लोब हॉस्पिटल लाडवा के सामने दिनदहाड़े दो महिलाए स्कूटी का लॉक तोड़ कर ₹22000 हजार रुपए लेकर हुई फरार ,वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।
अश्लील व जानलेवा कंटेंट बनाकर फॉलोवर बढ़ाने की चाहत ले डूबी, मुकदमा दर्ज, हुए गिरफ्तार
🔅अश्लीलता फैला कर कमाए 528K फॉलोवर हुए धड़ाम...अकाउंट डिलीट
🔅सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने की चाहत में हदें पार कर रहे युवा,
🔆 जनता ने पुलिस कार्रवाई को सराहा
सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने की चाहत में आजकल के युवा जानलेवा स्टंट के साथ साथ अश्लील कंटेंट भी परोस रहे हैं जिससे समाज के नाबालिग व नवयुवकों में बेहद गलत संदेश जा रहा है जिसकी शिकायत स्थानीय जनता द्वारा आए दिन हरिद्वार पुलिस से की जाती है।
ऐसे लोगों को मर्यादा का पाठ पढ़ाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर कलियर पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर जानलेवा व अश्लील कंटेंट अपलोड करने पर 02 युवतियों सहित कुल 05 लोगों को हिरासत में लेकर मर्यादा का पाठ पढ़ाया।
युवक युवतिय
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज जनता दरबार में फिर एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने एक बुजुर्ग की पेंशन न लगने से सोशल वेलफेयर असिस्टेंट को सस्पेंड कर दिया।
बता दें कि ये बुजुर्ग पहले भी जनता दरबार में आया था और तब कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस बुजुर्ग की पेंशन लगाने के आदेश दिए थे। आदेशों के बाद भी बुजुर्ग की पेंशन नहीं लगी जिसके चलते फिर से जनता दरबार में आया और कैबिनेट मंत्री के सामने पेश हुआ। जैसे ही कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने उस बुजुर्ग को सामने देखा तो उनको गुस्सा आया। उन्होंने तुरंत प्रभाव से उस अधिकारी के असिस्टेंट को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए। दूसरे अधिकारियों को भी सख्त लहजे में कहा कि अगले हफ्ते कोई भी ऐसी शिकायत न आए जो आज आई है, अगले हफ्ते तक उसका समाधान हो जाना चाहिए।