ladnun ka aaina

ladnun ka aaina master mohmmad bilal reporter

26/11/2024
05/11/2024
24/10/2024

The BRICS Summit in Kazan was very productive. Had the opportunity to discuss diverse issues and meet various world leaders. I thank President Putin, the Russian people and Government for their hospitality. Here are the highlights.

निकटवर्ती बाक़लियाग्राम में युवक ओमप्रकाश सारण की हुई दिनदहाड़े हत्या के मामले में तीन सप्ताह के बाद भी नही पुलिस क़ो को...
23/10/2024

निकटवर्ती बाक़लिया
ग्राम में युवक ओमप्रकाश सारण की हुई दिनदहाड़े हत्या के मामले में तीन सप्ताह के बाद भी नही पुलिस क़ो कोई पुख्ता सुराग नहीं लग पाया। अब पुलिस जांच दल ने दूसरी बार एफएसएल टीम को सबूत जुटाने और पुख्ता ताईद करने के लिए यहां बुलाया। बीकानेर से आई इस एफएसएल टीम के साथ नागौर की एफएसएल टीम भी साथ रही। इस सयुंक्त टीम ने हत्या के घटनास्थल व मृतक की बाईक का जायजा लेकर उनसे साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल और सीआई राजेश कुमार डूडी भी साथ रहे। पुलिस जांच में तेजी आई है और अब शीघ्र ही हत्यारों का खुलासा होने की उम्मीद बंधी है।ओमप्रकाश सारण जाट की सनसनीखेज
हत्या का मामला गत 25 सितम्बर को सामने आया,जब लाडनूं डीडवाना रोड हाईवे पर बाकलिया भैंस प्रजनन केन्द्र के पास झाड़ियों में उसका युवक का शव मिला । शव से कुछ ही दूरी पर मृतक की मोटर साइकिल पड़ी थी। मृतक का मोबाइल गायब था।उसका लैपटॉप वहीं था। शव मिलने से कुछ ही दूरी
पर मिट्टी पर खून भी गिरा हुआ देखा गया। उसी समय नागौर से एफएसएल टीम वहां पहुंच गई थी और वारदात स्थल की पूरी जांच की थी। इस मामले को लेकर परिजनों व अन्य लोगों ने मोर्चरी के समक्ष धरना भी दिया, जिससे दो दिन बाद पोस्टमार्टम
करवाया जा सकता। करीब 15 दिन बाद फिर लोगों ने परिजनों के साथ डीडवाना में एसपी आफिस के समक्ष धरना भी दिया था। पुलिस ने तब 15 दिनों में मामले का खुलासा करने का भरोसा दिलाया था।

लाडनूं मेड़तियान सिलावट समाज  ने इस्लामिक  रीति से 31 जोड़ों ऐतिहासिक सामुहिक विवाह सम्मेलन संपन्न।लाडनूं: स्थानीय मेडतिय...
20/10/2024

लाडनूं मेड़तियान सिलावट समाज ने इस्लामिक रीति से 31 जोड़ों ऐतिहासिक सामुहिक विवाह सम्मेलन संपन्न।

लाडनूं: स्थानीय मेडतियान सिलावट समाज सेवा संस्थान द्वारा रविवार को मेड़तियांन समाज का प्रथम ऐतिहासिक सामुहिक विवाह 31जोड़ों में कार्यक्रम इस्लामिक रीति से करवाया गया।
चीफ़ शहर काजी सैयद मोहम्मद मदनी व शेख मोहम्मद साबिर सल्फी ने 31 जोड़ों को इस्लामिक रीति रिवाज से निकाह संपन्न करवाई। हाफिज मोहम्मद जावेद बल्खी ने तिलावते कुरान से कार्यक्रम की शुरुआत की।
समारोह को भाजपा प्रत्याशी करणी सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि लाडनूं में पहली बार ऐतिहासिक विवाह सम्मेलन हुआ है। गरीब अमीर सभी लोगोंने इस सम्मेलन में अपने लड़का लड़की कीशादी की जिससे कम खर्च में शादी हो गई। करणीसिंह ने कहा ऐसे आयोजन से सभी समाज में एकता की भावना का विकास होता है। सभी समाज को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। ठाकुर करणीं सिंह व सूरजा राम भाकर ने सम्मेलन में विवाहित वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया।चीफ़ शहर काज़ीसैयद मोहम्मद मदनी ने कहा कि ऐसे सम्मेलन से समाज द्वारा इसको अनुकरणीय पहल बताया व इससे सामाजिक बुराइयों में खत्म करने में सराहनीय? योगदान बताया।दुल्हा दुल्हन के लिए दुआ की मेड़तिया सिलावट समाज व आयोजक कर्ता की प्रशंसा की।थानाधिकारी राजेश डूडी, सूबेदार सुरजाराम भाकर, पार्षद अदरीश खान, एडवोकेट गोविंद सिंह कसुंबी, पार्षद इस्लाम सिलावट, पार्षद श्यामसुंदर गुर्जर, विजय भोजक, मुनसफ खान, रमजान सिलावट, जाकिर शेख, असलम मोलानी, हाजी बाबूलाल लखारा, , शिक्षक नेता नानूराम गोदारा, हंसराज सोनी, हनुमानमल जांगिड़, सुशील पीपलवा, वीरेंद्र भाटी, इंसाफ खान, ग़युर बल्खी मोहम्मद सलीम बल्खी, मास्टर सलाम, रफीक बल्खी, महबूब आलम बल्खी अब्दुल हमीदरिजवान बागोट सहित बड़ी संख्या में सर्वसमाज व मेड़तियांन सिलावट समाज पदाधिकारी व गणमान्य लोग हजारों की संख्या में मौजूद रहे। अवामी इत्तेहाद मजलिस, रॉयल इंटीरियर डेकोर व छिम्पा समाज व माइनॉरिटी स्कूल एसोसिएशन द्वारा लाडनूँ मेड़तियान सिलावट समाज अध्यक्ष मोहम्मद ज्यान बल्खी व उनकी पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।संचालन मास्टर अख्तर हुसैन, दिलावर, नबाब आलम,व अबूबकर ने किया। अध्यक्ष मोहम्मद ज्यान बल्खी ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

Address

Ladnun

Telephone

+919887978938

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ladnun ka aaina posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ladnun ka aaina:

Videos

Share