19/12/2024
"उच्च विद्यालय पद्मा के खेल मैदान का निर्माण कार्य आरंभ"
आज जे.यू.एस.आर.एस.पी, उच्च विद्यालय पद्मा के परिसर के फील्ड पर खेल मैदान निर्माण क़ा कार्यरंभ किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मधुबनी जिले के 255 पंचायतों में 385 खेल मैदान क़ा निर्माण किया जायेगा।
जिसमे मधुबनी जिले के 255 पंचायतों में 385 खेल मैदान भी शामिल है मनरेगा के तहत खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा।
भूमि की उपलब्धता आधार पर खेल मैदान में क्रिकेट ,फुटबाल, बास्केटबाल वालीबाल, रनिंग ट्रेक, बैडमिंटन, ऊंची कूद और लंबी कूद की सुविधा स्थानीय आवश्यकता के अनुसार ग्रामीण युवाओं के लिए विकसित की जाएगी। छोटे आकार के हैं जिनका क्षेत्रफल एक एकड़ से कम है। इसमें चार की खेल सुविधाएं बास्केटबाल वालीबाल रनिंग ट्रैक और बैडमिंटन की सुविधा उपलब्ध होगी। जिले के 255 पंचायतों में 385 स्थानों पर खेल मैदान निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।
अंधराठाड़ी में 16 बाबूबरही में 17 बासोपट्टी में 17 बेनीपट्टी में 23 बिस्फी में 17 घोघरडीहा में 17 हरलाखी में 12 जयनगर में 13 झंझारपुर में 22 कलुआही में 6, खजौली में 10 लदनियाँ में 14 ,लखनौर में 7 लोक कहां में 29 लौकही में 40 मधेपुर में 22 मधुबनी में 14 मधवापुर में 9 पंडोल में 31 फुलपरास में 11 राजनगर में 22 खेल मैदान का निर्माण किया जायेगा।।
उक्त कार्यक्रम मे पद्मा पंचायत के मुखिया श्री Sujeet Kumar Paswan , उप मुखिया श्री विनोद पाल, पंचायत समिति प्रतिनिधि श्री सुरेश कामत, पंचायत सचिव श्री जीतेन्द्र ठाकुर, पंचायत रोजगार सेवक श्री प्रशांत कुमार यादव, श्री महेंद्र नारायण पंडित, श्री शंकर मिश्र एवं उच्च विद्यालय पद्मा के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
माननीय मुख्यमंत्री श्री Nitish Kumar एवं उपमुख्यमंत्री श्री Samrat Choudhary श्री VIJAY KUMAR SINHA एवं ग्रामीण विकास बिभाग मंत्री श्री Shrawon kumar जी ने
ग्राम पंचायतों मे खेल मैदान के निर्माण का कार्य आरंभ किये।