26/09/2023
वैंग ज़िंगपी एक चीनी मुसलमान हैं जो चीन के सबसे अज़ीम कराटे किंग के तौर पर जाने जाते हैं, वो हकीम भी थे.. इलाक़े मे बड़ा नाम भी था..1928 मे वोह शायोलीन कुंग फ़ु डिविज़न के मार्शल आर्ट इंस्टिचुट के लीडर थे और उसी दौरान चीनी वुशु एसोसिएशन के नाएब सदर भी रहे.. उन्हे Chaquan, Huaquan, Pao Chuan, Bajiquan और T'ai chi ch'uan जैसे मार्शल आर्ट पर उबुर हासिल था... वोह वुशु के एक अज़ीम मास्टर थे..
वोह All-China Sports Federation के मेम्बर भी रहे.
सन 1880 को चीन के Cangzhou, Hebei मे पैदा हुए उस समय चीन मे काफ़ी उठा पटक चल रहा था और वहां सलतनत अपनी आख़री दिन गिन रही थी.. वैंग ज़िंगपी के वालिद और दादा भी कराटा के अज़ीम मास्टर थे.. पर कराटे मे होने वाली तकलीफ़ की वजह कर वो़ह अपने बेटे को यह कला नही सिखाना चाहते थे, पर वैंग को अपने बाप और दादा की तरह बनना था इस लिए 7 साल की उमर मे वैंग ने ख़ुद से ही कराटा सीखने लगे, फिर उसके बाद उन्होने Wu Shu के मास्टर Yang Hong Xiu से सीखना शुरु किया..
जैसे जैसे बड़े होते गए उनको कराटा मे महारत हासिल होने लगा..
Boxer rebellion की जंग से पहले Qing फ़ौज के सिपाहीयों को तरबियत वैंग ज़िंगपी ने ही दी थी, इस जंग मे Qing dynasty का मुक़ाबला आठ मुल्को की फ़ौज से था जो कुछ इस तरह ह़ै :- United Kingdom, Russia, France, Japan, Germany, United States, Austria-Hungary, Italy.
इस जंग के बाद उन्हे मुल्क बदर कर दिया गया और ये Yang Hongxiu के शागिर्द बन Chaquan के फ़न मे महारत हासिल की और इसी दौरान उन्होने Russian, American, German और Japanese लड़ाको को मार्शल आर्ट के खेल मे हराया...
वैंग ने जर्मन आफ़िसर को वेट लिफ़टिंग कम्पटीशन मे उस समय हरा डाला ज़ब उसने इन्हे जाओजी शहर मे चैलेंज किया था.
जब जर्मन Qinzhou मसजिद के तारीख़ी दरवाज़े को अ़पने साथ ले जानी की कोशिश की तो वैंग ज़ीपिंग ने दरवाज़े की हिफ़ाज़त की तब जर्मन लोगों ने उन्हे फिर वेट लिफ़टिंग कम्पटीशन मे हांथ आज़माने के लिए चैलेंज किया.. उस समय वैंग ने फिर से जर्मन को हरा डाला और वोह लोग वापस लौट गए और इस तरह वैंग ने अपने मुल्क और मज़हब की इज़्ज़त रख ली...
1919 मे वैंग ने एक रुसी को उस समय बुरी तरह हरा डाला जब वोह बिजिंग के एक पार्क मे ख़ुद को दुनिया का सबसे ताक़तवर लड़ाक मान कर दंगा फ़साद कर रहा था..
चिंगदाओ शहर मे हुई एक लड़ाई के दौरान वैंग ने जपानी मलेट्री पुलिस के जवानों को एक एक कर उठा उठा कर सीढ़ीयों पर पटक कर दे मारा जब ये लोग वैंग पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे...
वैंग ने मार्शल आर्ट के इतिहासकार Tang Hao की हिफ़ाज़त उनके विरोधीयों से की जो उनके कुछ काम से नाराज़ थे..
Liu Jin Sheng जिसने Zhao Jiang के साथ मिलकर एक बहुत ही मशहुर किताब "Chin Na Methods" लिखी भी वैंग के ही शागिर्द थे...
वैंग ने कराटे पर कई किताबें लिखी और इसके कई कला को आम किया जो रोज़ाना के युज़ मे आने लगा...
1949 की क्रांती के बाद उन्हे नायक माना गया और उन्हे ShangHai's Municipal People's Congress का Deputy, National WuShu Association का Vice-President और All-China Sports Federation का मेम्बर मुंताख़िब किया गया.
छठे नेशनल गेम मे वैंग ने मार्शल आर्ट और रेस्टलिंग के लिए जज का ओहदा संभाला... और जब चीन के पहले Premier "Zhou Enlai" बर्मा के दौरे पर गए तब 80 साला वैंग उनके साथ वहां जा कर मार्शल आर्ट का प्रफ़ारमेंस दिया था..
1973 मे 93 साल की उमर मे वैंग का इंतक़ाल हो गया.
वैंग ने "Quan Shr Er Shr Fa" को डेवलप किया जिसे Twenty Fist Method के नाम से जाना जाता है, इसके साथ उन्हेने "Ching Long Jian" उर्फ़ Green Dragon Sword को भी डेवलप किया था.
इनकी विरासत इनकी बेटी Wang Ju-Rong ने संभाला और फिर उनकी बेटीयां यानी वैंग की तीन नतनी Grace Wu (Xiaogo), Wu Xiaoping और Helen Wu (Xiaorong) ने, वैंग को एक ही बेटी थी...