Rajan Singh Bharat News

This is official page Rajan Singh Bharat News

किसी भी विजनस का प्रचार करवाना चाहते है I तो संपर्क कर सकते है I

नोट: dance, reels, comedy, shops, college, etc

only Wattup 9628200875, 9648224177

email.id.

उम्र गुज़रेगी इम्तिहान में क्यादाग़ ही देंगे मुझ को दान में क्या...मेरी हर बात बे-असर ही रहीनक़्स है कुछ मेरे बयान में क...
06/09/2024

उम्र गुज़रेगी इम्तिहान में क्या
दाग़ ही देंगे मुझ को दान में क्या...

मेरी हर बात बे-असर ही रही
नक़्स है कुछ मेरे बयान में क्या...

मुझ को तो कोई टोकता भी नहीं
यही होता है ख़ानदान में क्या...

अपनी महरूमियाँ छुपाते हैं
हम ग़रीबों की आन-बान में क्या...

ख़ुद को जाना जुदा ज़माने से
आ गया था मेरे गुमान में क्या...

शाम ही से दुकान-ए-दीद है बंद
नहीं नुक़सान तक दुकान में क्या...

ऐ मेरे सुब्ह-ओ-शाम-ए-दिल की शफ़क़
तू नहाती है अब भी बान में क्या...

बोलते क्यूँ नहीं मेरे हक़ में
आबले पड़ गए ज़बान में क्या...
ख़ामोशी कह रही है कान में क्या..
आ रहा है मेरे गुमान में क्या...

दिल कि आते हैं जिस को ध्यान बहुत
ख़ुद भी आता है अपने ध्यान में क्या...

वो मिले तो ये पूछना है मुझे
अब भी हूँ मैं तेरी अमान में क्या...

यूँ जो तकता है आसमान को तू
कोई रहता है आसमान में क्या...
है नसीम-ए-बहार गर्द-आलूद
ख़ाक उड़ती है उस मकान में क्या...

ये मुझे चैन क्यूँ नहीं पड़ता
एक ही शख़्स था जहान में क्या ?

पत्रकार राजन सिंह कुशीनगर
संपर्क सूत्र mo.
9628200875,9648224177

*प्रिया यादव ने खेलो इण्डिया वूमेन योगसना प्रियोगिता में गोल्ड मेडल पर की कब्जा**तीसरी बार प्रिया यादव ने किया जिले और क...
06/09/2024

*प्रिया यादव ने खेलो इण्डिया वूमेन योगसना प्रियोगिता में गोल्ड मेडल पर की कब्जा*

*तीसरी बार प्रिया यादव ने किया जिले और क्षेत्र का नाम रोशन*


अहिरौली दान की आवाज/ पत्रकार राजन सिंह कुशीनगर l कुशीनगर विकासखंड पडरौना के ग्राम पंचायत कटकुइया शिवराजपुर निवासी प्रिया यादव पुत्री रंजीत कुमार यादव उर्फ विद्यासागर माता का नाम रम्भा यादव है ग्राम शिवराजपुर पोस्ट कठकुईया जिला कुशीनगर, उत्तर प्रदेश की मूल निवासी है। पूरा परिवार अभी दिल्ली में रहते है प्रिया यादव दिल्ली राज्य से प्रतियोगिता में भाग लेती है, इस बार हो रहे नॉर्थ जोन खेलो इंडिया वूमेन योगासन लीग जो 1-3 Sep 24 दिल्ली पब्लिक स्कूल गोरखपुर में हो रहा था, जिसमें प्रिया यादव प्रथम स्थान लेकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।इस प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, जम्बू कश्मीर, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, और उत्तरप्रदेश आदि कई राज्यों से प्रतिभागी भाग लिया था प्रिया यादव लाल बहादुर शास्त्री संस्कृति विश्वविद्यालय नई दिल्ली से BA योगा सेकंड ईयर की छात्रा है प्रिया यादव का उद्देश्य है की आगे इंटरनेशन प्रतियगिता जीतकर अपने पूरे गांव जिला और देश का नाम रोशन करना है।प्रिया 2018 कब्बडी स्कूलिंग प्रतियोगिता में श्रीलंका खेलकर गोल्ड मेडल जीत चुकी है।पिछले वर्ष 2023 हुआ योगासन प्रतियोगिता में दिल्ली ओलंपिक गोल्ड और अस्मिता खेलो इण्डिया वूमेन प्रतियोगिता में ब्राउंस मेडल जीत चुकी है।

*पंजाब नेशनल बैंक पिपरही भरकुलवा में  शिक्षक दिवस मनाया गया*अहिरौली दान की आवाज/ पत्रकार राजन सिंह कुशीनगर शिक्षक दिवस क...
06/09/2024

*पंजाब नेशनल बैंक पिपरही भरकुलवा में शिक्षक दिवस मनाया गया*

अहिरौली दान की आवाज/ पत्रकार राजन सिंह कुशीनगर शिक्षक दिवस के अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक पिपरही भरकुलवा में लगभग 3:15 सायं बजे शाखा प्रबंधक श्री रविरंजन जी के द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम भारत के आदर्श शिक्षक, दार्शनिक, देशभक्त, पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण/पुष्पार्चन किया गया। शाखा प्रबंधक के द्वारा आस-पास क्षेत्रों के बेसिक शिक्षा विभाग के लगभग 35-40 शिक्षक बन्धुओं /शिक्षिका बहनों को उक्त कार्यक्रम में बुलाकर सम्मानित किया गया।
शाखा प्रबंधक के द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन करने के लिए समस्त उपस्थित शिक्षक बन्धुओं के द्वाराआभार एवं धन्यवाद दिया गया।कार्यक्रम को राजकुमार सिंह जिला मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ कुशीनगर, सुनील सिंह राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक हाटा,राम दिनेश सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ हाटा, रामप्रवेश यादव मंत्री हाटा, रेखा रामचंद्रन ए०आर०पी०सुकरौली, मोल‌ई प्रसाद प्रजापति मंत्री जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ-मोतीचक आदि लोगों ने संबोधित किया। उक्त अवसर पर मदन गोपाल पाठक, रामायण चौरसिया, मृत्युंजय त्रिपाठी, योगेश कुमार सिंह, योगेन्द्र सिंह,मदन यादव, विजय कुमार कन्नौजिया , क्षिप्रा मिश्रा, रीना भारती, नारायण सागर, विजय कुमार भारती, ब्रजेन्द्र कुमार सिंह आदि शिक्षक बन्धु उपस्थित थे।

*कुशीनगर -विदेश भेजने के नाम पर की ठगी, 8 कबूतरबाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*Video linkhttps://youtu.be/FUYCnGZ-M0E*आप...
06/09/2024

*कुशीनगर -विदेश भेजने के नाम पर की ठगी, 8 कबूतरबाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
Video link
https://youtu.be/FUYCnGZ-M0E

*आप देख रहे है l भारत न्यूज सम्वाददाता राजन सिंह की खास रिपोर्ट*

*किसी भी प्रकार की समस्या हो तो संपर्क करे*

*संपर्क सूत्र 9628200875 9648224177*

"आप की खबर हर वक़्त"Media news is India's one of the fastest growing news network that is devoted to providing pure and relevant news to its viewer around t...

03/07/2024

धारा बदल गई हैं l

आज विकास बाबु का जन्म दिन है l हम आपको दीर्घायु होने के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं l Happy birthday.....
29/03/2024

आज विकास बाबु का जन्म दिन है l हम आपको दीर्घायु होने के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं l Happy birthday.....

सम्वाददाता राजन सिंह कुशीनगर अच्छे  कामो का परिणाम भी अच्छा ही होता है । भोजपुरी में ना जाने कितने गायक आये और चले गए । ...
13/03/2024

सम्वाददाता राजन सिंह कुशीनगर अच्छे कामो का परिणाम भी अच्छा ही होता है । भोजपुरी में ना जाने कितने गायक आये और चले गए । जिसे अपनी संस्कृति अपनी माटी पर गर्व होता है , जो किसी भी परिस्थिति में अच्छे काम को छोड़ता नही चाहे सफर कितना भी लम्बा क्यों न तय करना पड़े , वही सदैव अस्तित्व में बना रहेगा । सुरुआत के दौर में Maithili Thakur अगर यह सोच कर अच्छे लोकगीत गाना बंद कर देती की आजकल लोग लोकगीत नही सुनते और बेकार के भद्दे गीतों की तरफ अपना रुख कर लेती तो शायद आज उनकी मिशाल न दी जाती । खुद सेलिब्रिटी भी मैथिली के साथ सेल्फी लेते नजर आते है। ये होता है अच्छे कामो का परिणाम जो इतिहास में दर्ज हो जाता है ।❤️🙏🙏

*स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के खिल उठे चेहरे*    *अहिरौली दान की आवाज/ पत्रकार राजन सिंह तरकुलवा, देवरिया* तरकुलवा क्षेत्र...
07/03/2024

*स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के खिल उठे चेहरे*


*अहिरौली दान की आवाज/ पत्रकार राजन सिंह तरकुलवा, देवरिया* तरकुलवा क्षेत्र के अन्तर्गत केदार राव महिला महाविद्यालय मुंडेरा बाबू में बी ए तृतीय वर्ष के 124 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख संघ अध्यक्ष देवरिया श्री अभिषेक त्रिपाठी रहे। इनके अतिरिक्त सुभाष पाठक, छोटेबाबू, जितेन्द्र बहादुर राव, विजय पासवान, मनोज राव,दीपू सिंह,रामख्याली प्रसाद, जनार्दन सिंह, राकेश मिश्रा, इकबाल अहमद, बड़े बाबा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। महाविद्यालय के युवा प्रबन्धक डॉ संजीव कुमार राव ने अतिथियों का स्वागत बुकें देकर किया। इस अवसर पर पत्रकार राजन सिंह के आलावा अनेक छात्राएं व सामाजिक लोग मौजूद रहे l

06/03/2024

#हर की पौड़ी हरिद्वार से आरती सिंह की खास कवरेज #

05/03/2024

*संसार के सभी प्रेमी भाई बहनों से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि आप लोग शाकाहारी हो:अंगद पाल*

*एंकर* जनपद कुशीनगर के तहसील कसया अंतर्गत मधुरीया पुल के पास में जय गुरु देव नाम प्रभू का धर्म प्रचारक संस्था मथुरा आश्रम के निर्देशन द्वारा एक सत्संग का भव्य आयोजन किया गया l इस धर्म प्रचारक संस्था के संचालन से पत्रकार राजन सिंह ने जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि इस संस्था का मुख्य उद्देश्य संसार के सभी लोग शाकाहारी क्योंकि आगे आने वाले समय में काफी बीमारी आ रही है इसलिए सभी बहनों व भाई से निवेदन है कि आप सभी शाकाहारी होकर चाहे वे किसी भी देवी देवता का पूजा करे l इसमें किसी धर्म विशेष में भेद भाव न रखे l उन्होंने बताया कि इस समाज में खान पान गलत होने के कारण अनेक प्रकार की भयावह बीमारी उत्पन्न हो रही हैं l इस शुभ अवसर पर राजू जायसवाल, राजेन्द्र सिंह , रमेश, विश्राम प्रसाद, वकील गुप्ता, अशोक, राम प्रताप सिंह, जवाहर , सुधीर कुमार, राज सिंह, अनीता, ममता, संध्या सिंह, राधिका सिंह, सौम्या सिंह सहित काफी तादात में भक्त मौजूद रहे l

03/03/2024

*विकास कार्यों मे धड़ल्ले से हो रहा घटिया ईंट का इस्तेमाल जिम्मेदार मौन

कुशीनगर कसया विकासखंड के अंतर्गत विभिन्न गावों में हो रहे विकास कार्यों मे धड़ल्ले से सेम और दोयम दर्जे के घटिया ईट का इस्तेमाल किया जा रहा है, अधिकारियों और जिम्मेदारों की आंखों के सामने भ्रष्टाचार चरम पर है । शासन द्वारा विकास कार्यों में गुणवत्ता के बार-बार निर्देशों की सरेआम धज्जिया उड़ाई जा रही है घटिया ईट के इस्तेमाल से निर्माण कार्यों की गुणवत्ता धरी की धरी रह जा रही है। निर्माण कार्यों की देखरेख में लगे लोग जेबे गर्म कर घटिया निर्माण कार्यों पर पर्दा डालने में लगे हैं क्षेत्र के कुछ लोगों का कहना है कि अधिकारियों की आंखों के सामने सरेआम निर्माण कार्यों में घटिया ईट का इस्तेमाल किया जा रहा है अधिकारी केवल जांच के नाम पर रस्म अदायगी करके चले जा रहे हैं l उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन के आवागमन हो, सचिवालय हो या सामुदायिक शौचालय निर्माण हो, नया स्वास्थ्य केंद्र हो या प्राथमिक पाठशाला इन सभी को सुगम बनाने के उद्देश्य से सभी प्रकार के निर्माण के लिये भारी भरकम बजट दे रही है तो वही कुछ अधिकारी आपसी मिलीभगत कर बजट में मिले पैसे का बंदरबाट कर लूट खसोट करने में लगे हुए है.या यूं कहें की सरकारी धन को खपाने का नया तरीका इजात कर लिए हैं l इसी क्रम में आप सभी को एक मामला कुड़वा उर्फ दिलीपनगर के गुरूमिया अक्षयबर टोला में बन से इट को देखिए अगर ठेकेदार द्वारा येसे ही कार्य किया गया तो यह सरकारी मकान कब तक रहेगा l मैं राजन सिंह भारत न्यूज के माध्यम से आप सभी को एक जीता जागता उदहारण दे रहा हू l सामुदायिक शौचालय पर हो या उपकेन्द्र के चाहरदीवारी के बने ईट और लगे बालू व सीमेंट एक साल के अंदर ही अंदर सरेआम गिरते हुए नजर आ रहा है l अब आप ही लोग बताये यह कार्य कहा तक बुलडोजर बाबा के कथन को सही सलामत साबित कर रहे है l

*विदेश भेजनें के नाम पर देवरिया में आएदिन फर्जी कंपनी संचालित*  *एक बार फिर करोड़ों के ठगी का शिकार दर्जनों युवक*  *क्या...
01/03/2024

*विदेश भेजनें के नाम पर देवरिया में आएदिन फर्जी कंपनी संचालित*

*एक बार फिर करोड़ों के ठगी का शिकार दर्जनों युवक*

*क्या ऐसे कंपनियों पर लगाम लगा पाएगी प्रशासन*

*अहिरौली दान की आवाज/ राजन सिंह कुशीनगर* देवरिया जनपद में लगातार विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है। ऐसे में जिम्मेदार मौन पढ़ते हुए भी नजर आ रहे हैं। विदेश भेजने के नाम पर जालसाजों ने करोड़ों करोड़ों रुपए की लोगों के साथ हेरा फेरी कर रहे और ठगी के शिकार दर्जनों युवक थाने का चक्कर लगाने पर मजबूर हो रहे है। अभी कुछ दिन पहले सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के महुआनी चौराहा स्थित दास ओवरसीज कंपनी ने सैकड़ो लोगों को विदेश भेजने के नाम पर करोड रुपए की ठगी की थी। वही फिर एक बार देवरिया शहर के सीसी रोड स्थित एक कंपनी ने विदेश भेजने के नाम पर दर्जनों लोगों से करोड़ों रुपए ठगी करके अपना शिकार बनाया है। ऐसे में ऐसी कंपनी देवरिया में संचालित कैसे हो जा रहे हैं किसके सह पर प्रशासन की आंख में धूल झोंका जा रहा है सबसे बड़ी सवालिया निशान है। अगर आए दिन ऐसे ही कंपनी देवरिया जनपद में खोल खोल कर विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करेगा तो वह दिन दूर नहीं जहाँ शहर का नाम बदनाम होने में देर नहीं लगेगा। यहां सभी जनप्रतिनिधि, आल्हा अधिकारी, जिला प्रशासन को ऐसे फर्जी कंपनियों पर कार्रवाई करके एक मिसाल देने की जरूरत है।

*प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा देश:विजेंद्र कुमार राय**भारत के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को विश्...
29/02/2024

*प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा देश:विजेंद्र कुमार राय*

*भारत के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को विश्व ने स्वीकार किया है*

*अहिरौली दान की आवाज/ राजन सिंह कुशीनगर* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्पों के साथ देश आगे बढ़ रहा हैं। केंद्र की भाजपा सरकार की नीति, संकल्प, योजनाओं में पारदर्शिता व विविध क्षेत्रों में संगठित रचनात्मक कार्यों के गतिमान होने से विकास की ऊंची उड़ान को पंख लग गए हैं और भारत विश्व के सबसे तेज गति से विकास करने वाली अर्थ व्यवस्था बन गया है।
उक्त बातें कसया नगर निवासी मुम्बई हाईकोर्ट के अधिवक्ता व निर्वाण सेवा संस्थान के प्रबन्धक विजेंद्र कुमार राय ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से कही। अधिवक्ता श्री राय हाल ही में सम्पन्न भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेने आये थे। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में लगातार चलने वाली सबसे तेज अर्थ व्यवस्था भारत की है। विश्व संघटनों के अनुमान के मुताबिक देश वर्ष 2027 तक विश्व की तीसरी अर्थ व्यवस्था बन जायेगा। पंच निष्ठाओं को लेकर आगे बढ़ रही केंद्र व प्रदेश सरकार ने कृषि, शिक्षा, रोजगार, विज्ञान, खेल, संस्कृति, कला के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है। भारत का हर छोटे से बड़ा व्यवसायी आज मोबाइल के माध्यम से पैसों का लेन देंन कर रहा है ये भी मोदी सरकार में संभव हो सका और लगभग 50 करोड़ जनता का बैंक में खाता खुला जिसका पूरा श्रेय मोदी सरकार को जाता है। साठ करोड़ जनता का पाँच लाख तक का बीमा कवर मोदी सरकारी में संभव हुआ। उज्ज्वाला योजना में दस लाख परिवारों को मुफ़्त गैस कनेक्शन, चार करोड़ से अधिक परिवारों को आवास योजना का फ़ायदा मोदी सरकार में मिला है। अधिवक्ता राय ने कहा कि पांच सौ वर्षों की प्रतीक्षा के पश्चात अयोध्या में बना भव्य राम मंदिर करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का जहां केंद्र है। वहीं धर्म स्थलों के विकास से पर्यटन व रोजगार के अवसर भी सरकार ने उपलब्ध कराए हैं। एक्सप्रेस वे, सड़कें, एयरपोर्ट, रेलवे, अस्पताल, एम्स, विश्विद्यालय, मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में उन्नति हुई है। राम मंदिर निर्माण, कुशीनगर में मेडिकल कालेज, कृषि विश्वविद्यालय व एयरपोर्ट निर्माण के लिए श्री राय ने केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त देते हुए कहा कि जनता को बुनियादी सुविधाएं मिलना और कश्मीर से धारा 370 हटना विकसित भारत निर्माण व राम राज्य की परिकल्पना साकार होने जैसा है।

राजन सिंह की रिपोर्ट कुशीनगर से
29/02/2024

राजन सिंह की रिपोर्ट कुशीनगर से

"आप की खबर हर वक़्त"Media news is India's one of the fastest growing news network that is devoted to providing pure and relevant news to its viewer around t...

27/02/2024

भारत न्यूज

27/02/2024

कुशीनगर से पत्रकार राजन सिंह

This is official page Rajan Singh Bharat News

किसी भी विजनस का प्रचार करवाना चाहते है I तो संपर्क कर सकते है I

नोट: dance, reels, comedy, shops, colle

https://youtu.be/fvaXpsbiglY?si=E_Co3Cs4DekKF07i
27/02/2024

https://youtu.be/fvaXpsbiglY?si=E_Co3Cs4DekKF07i

"आप की खबर हर वक़्त"Media news is India's one of the fastest growing news network that is devoted to providing pure and relevant news to its viewer around t...

Address

Kushinagar
Kushinagar
274402

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+919648224177

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajan Singh Bharat News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rajan Singh Bharat News:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Kushinagar media companies

Show All