Rotary Club Kushinagar, Uttar Pradesh, India

Rotary Club Kushinagar, Uttar Pradesh, India Rotary club Kushinagar (India) R.I. District-3120 is an international social organization.
Rotary Club Kushinagar RID 3120
(1)

रोटरी क्लब कुशीनगर की ओर से आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई।जैसे पतंग ऊँचाइयों को छूती है, वैसे ही आपके सपने और ...
14/01/2025

रोटरी क्लब कुशीनगर की ओर से आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई।

जैसे पतंग ऊँचाइयों को छूती है, वैसे ही आपके सपने और महत्वाकांक्षाएँ हर चुनौती को पार करते हुए ऊँचाइयों पर पहुँचें।

रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर निःशुल्क पतंग वितरणकसया, कुशीनगर। मकर संक्रांति के पूर्व संध्...
13/01/2025

रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर निःशुल्क पतंग वितरण

कसया, कुशीनगर। मकर संक्रांति के पूर्व संध्या पर रोटरी क्लब कुशीनगर ने कसया के गांधी चौक और कुशीनगर निःशुल्क पतंग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष वाहिद अली ने कहा कि यह त्योहार हमें सामूहिकता और आनंद का संदेश देता है। उन्होंने बताया कि पतंग उड़ाने की परंपरा न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि इसके पीछे जीवन के ऊंचे आदर्शों की प्रेरणा छिपी हुई है।

कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा कि रोटरी क्लब का उद्देश्य सामाजिक सहयोग और जनहित के कार्यों को बढ़ावा देना है। सह सचिव अखिलेश शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों और युवाओं के बीच खुशियां बांटने का एक माध्यम हैं।

इस अवसर पर कृष्णा मद्धेशिया सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आइए हम सब मिलकर अपने देश को बेहतर बनाने के लिए, युवाओं के कल्याण और खुशी की दिशा में योगद...
12/01/2025

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आइए हम सब मिलकर अपने देश को बेहतर बनाने के लिए, युवाओं के कल्याण और खुशी की दिशा में योगदान दें...

राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं..💐💐

नगर पालिका परिषद कुशीनगर की अध्यक्ष श्रीमती किरन राकेश जायसवाल जी का मानवीय योगदान I  रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा जरूरतमंद...
08/01/2025

नगर पालिका परिषद कुशीनगर की अध्यक्ष श्रीमती किरन राकेश जायसवाल जी का मानवीय योगदान I

रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा जरूरतमंदों के लिए रात्रि भ्रमण कर कंबल वितरण का कार्य किया जा रहा है, जिसे नगर पालिका परिषद कुशीनगर की अध्यक्ष श्रीमती किरन राकेश जायसवाल जी ने अत्यंत सराहा। समाज के कमजोर वर्ग के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए उन्होंने रोटरी क्लब को 100 कंबल प्रदान किए। इसके साथ ही, उन्होंने यह भरोसा भी दिलाया कि आवश्यकता पड़ने पर और भी कंबल उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि ठंड से प्रभावित जरूरतमंदों को राहत मिल सके।
रोटरी क्लब कुशीनगर की टीम उनके इस मानवीय सहयोगात्मक दृष्टिकोण, उदारता और सेवा भावना के प्रति कृतज्ञ है और आशा करता है कि उनका यह सहयोग एवं समर्थन हमारे समाज सेवा के कार्यों को निरंतर प्रोत्साहित करता रहेगा।

रोटरी क्लब द्वारा हाइजीन किट वितरण की खबर प्रकाशन हेतु सम्मानित मीडिया के साथियों को हृदय तल से आभार एवं धन्यवाद https:/...
08/01/2025

रोटरी क्लब द्वारा हाइजीन किट वितरण की खबर प्रकाशन हेतु सम्मानित मीडिया के साथियों को हृदय तल से आभार एवं धन्यवाद

https://arushannews.com/7293/

https://lokayuktnews.in/rotary-club-distributed-hygiene-kits-in-seva-basti-gave-the-message-of-cleanliness/

https://youtu.be/A3_4tNql2Dw

https://youtu.be/GKHb7qWVuyY?si=CAKCduojgGTDl9cF

https://www.ttn24.com/2025/01/blog-post_6.html

बढ़ती ठंड को देखते हुए, रोटरी क्लब कुशीनगर (डिस्ट्रिक्ट 3120) के सदस्यों ने 6 जनवरी 2025 को कसया नगर में रह रहे बंजारों ...
07/01/2025

बढ़ती ठंड को देखते हुए, रोटरी क्लब कुशीनगर (डिस्ट्रिक्ट 3120) के सदस्यों ने 6 जनवरी 2025 को कसया नगर में रह रहे बंजारों को हाइजीन किट एवं कंबल वितरित किए।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष वाहिद अली, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष दिनेश यादव एवं आदिल खान उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब ने सेवा बस्ती में वितरित की हाइजीन किट ~रोटरी क्लब कुशीनगर ने कसया नेशनल हाईवे पर स्थित सेवा बस्ती में स्वच्छ...
05/01/2025

रोटरी क्लब ने सेवा बस्ती में वितरित की हाइजीन किट ~

रोटरी क्लब कुशीनगर ने कसया नेशनल हाईवे पर स्थित सेवा बस्ती में स्वच्छता और स्वास्थ्य जागरूकता के तहत हाइजीन किट का वितरण किया। इस अवसर पर महिलाओं को स्वच्छता के महत्व और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी गई।

कार्यक्रम में दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं, जैसे सैनेट्री पैड, साबुन, डिटर्जेंट, शैंपू, तेल, टूथपेस्ट, टूथब्रश और टंग क्लीनर के साथ बुजुर्ग महिलाओं को ठंड से बचाने हेतु कंबल भी वितरित किए गए।

रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष वाहिद अली ने कहा, स्वच्छता स्वस्थ समाज की नींव है। सभी को स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए और प्लास्टिक के उपयोग को कम करना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में सचिव अजय सिंह ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया और उन्हें स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प दिलाया।

इस अवसर पर अध्यक्ष वाहिद अली, सचिव अजय सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, उपाध्यक्ष दिनेश यादव, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, संयुक्त कोषाध्यक्ष सदरे आलम, निदेशक अमित श्रीवास्तव, डॉ. सुनील सिंह, सतेंद्र राय, हेमंत गर्ग, अमरेंद्र नारायण सिंह, वैभव राव, आदिल खान, संजय यादव सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

04/01/2025

Glimpses of social work done by Rotary Club Kushinagar in the month of December- 2024

Highlight वृद्धा आश्रम कुशीनगर Following Rotary International

https://youtu.be/mJaIoPyHPbs?si=Te39eTTLvQ9J95Sf

नव वर्ष के पावन बेला पर रोटरी क्लब कुशीनगर के द्वारा नि:शुल्क ब्लड ग्रुप जांच शिविर का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम को प्...
03/01/2025

नव वर्ष के पावन बेला पर रोटरी क्लब कुशीनगर के द्वारा नि:शुल्क ब्लड ग्रुप जांच शिविर का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम को प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सम्मानित पत्रकार बंधुओ द्वारा प्रकाशित करने पर हृदय तल से धन्यवाद एवं आभार।

https://www.ttn24.com/2025/01/blog-post_86.html

https://youtu.be/xP6_oOKC3_c?si=Lhj_xnr_yrQX7kXA

https://youtu.be/sPdY4xuFbes?si=eZoJkZQiT65wtsw4

https://newsaddaa.in/kushinagar-news-nv-vrsh-par-rotaree-ne-ni-shulk-bld-garup-janach-shivir-ka-kiya-aayojan/

नव वर्ष पर रोटरी ने नि:शुल्क ब्लड ग्रुप जांच शिविर का किया आयोजन-रोटरी क्लब कुशीनगर ने नए वर्ष की शुरुआत में एक महत्वपूर...
02/01/2025

नव वर्ष पर रोटरी ने नि:शुल्क ब्लड ग्रुप जांच शिविर का किया आयोजन-

रोटरी क्लब कुशीनगर ने नए वर्ष की शुरुआत में एक महत्वपूर्ण पहल की, जब रोटरी ने कुशीनगर चैरिटेबल ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क ब्लड ग्रुप जाँच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर के माध्यम से नव वर्ष के मेले में लोगों ने मुफ्त में अपने ब्लड ग्रुप की जाँच कराई। इस पहल के माध्यम से क्लब ने समाज में स्वास्थ्य संचार को बढ़ावा देने का संकल्प लिया है। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका कुशीनगर के अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल व अधिशासी अधिकारी अंकिता शुक्ला ने फीता काट कर एवं अपना ब्लड ग्रुप जांच कराते हुए किया। मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि भाग-दौड़ की वर्तमान जिन्दगी में प्रत्येक व्यक्ति के लिए अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी रखना बहुत जरूरी है। इससे खुद के किसी दुर्घटना का शिकार होने या मौका पड़ने पर किसी को रक्त देने व लेने में सहायता मिलती है।
रोटरी के अध्यक्ष वाहिद अली ने बताया कि ब्लड ग्रुप पता होने से रोगों से मुक्ति एवं आकस्मिक संकट के समय विशेष लाभ मिल जाता है, साथ ही जिनका ब्लड ग्रुप एबी निगेटिव है जो कम लोगों में पाया जाता है, किसी को भी एबी निगेटिव रक्त की आवश्यकता पड़े तो वे सहर्ष रक्तदान कर लोगों के जीवन बचाने में सहयोग कर सकेंगे।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभासद केशव सिंह, राजेश मद्धेशिया, दिनेश तिवारी भोजपुरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. संजय सिंह, पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के संरक्षण सहायक शादाब खान, प्रधानाध्यापक भगवंत सिंह सहित 503 लोगों ने अपने रक्त समूह की जांच कराई। जाँच के उपरांत सभी को प्रमाण पत्र भी दिया गया।
इस अवसर पर रोटरी के अध्यक्ष वाहिद अली, सचिव अजय कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, संयुक्त कोषाध्यक्ष सदरे आलम, मीडिया अरूण कुमार वर्मा, राजीव तिवारी, अरूण कुमार मौर्या, रंजीत श्रीवास्तव, आदिल खान, शोभा राय, राजू चौहान आदि उपस्थित रहे।

31/12/2024

 ा_कार्यक्रमनूतन वर्ष के मंगलमय बेला पर दिनाँक 01/जनवरी/2025 को प्रातः 10 बजे से महापरिनिर्वाण मंदिर कुशीनगर के ठीक सामन...
31/12/2024

ा_कार्यक्रम
नूतन वर्ष के मंगलमय बेला पर दिनाँक 01/जनवरी/2025 को प्रातः 10 बजे से महापरिनिर्वाण मंदिर कुशीनगर के ठीक सामने रोटरी क्लब कुशीनगर मंडल–3120 एवं कुशीनगर चैरिटेबल ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में 'नि:शुल्क ब्लड ग्रुप जांच शिविर' लगाया जाएगा।
जिसमे आप सादर आमंत्रित है।

वाहिद अली
अध्यक्ष
रोटरी क्लब कुशीनगर

हम मीडिया जगत के सभी सम्मानित सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्री गार...
31/12/2024

हम मीडिया जगत के सभी सम्मानित सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्री गार्ड लगाने संबंधी सेवा कार्य को अपने माध्यम से प्रचारित-प्रसारित कर इसे और प्रभावशाली बनाया।
आप सभी के प्रति रोटरी क्लब कुशीनगर परिवार का कोटि-कोटि धन्यवाद एवं सादर अभिनंदन।
https://9tvnewshindi.live/2024/12/rotree-klb-ne-samudayik-svasthy-kendr-ksya-ko-bhent-kee-tree-gard/

रोटरी क्लब कुशीनगर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया को भेंट की ट्री-गार्ड–   पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धत...
30/12/2024

रोटरी क्लब कुशीनगर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया को भेंट की ट्री-गार्ड–

पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साकार करते हुए रोटरी क्लब कुशीनगर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया में लगे पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड भेंट किए। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के साथ-साथ पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. मार्कंडेय चतुर्वेदी ने रोटरी क्लब के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा, संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य अनुकरणीय हैं। यह पहल पौधों को बिना बाधा पल्लवित और पोषित करने में सहायक होगी।

रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष वाहिद अली ने कहा, पौधारोपण के साथ ही पौधों की सुरक्षा भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। ट्री-गार्ड के माध्यम से पौधों को संरक्षित किया जा सकता है, जिससे पर्यावरण संरक्षण का उद्देश्य पूर्ण होता है।

इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष पाण्डेय, दंत चिकित्सक डॉ रितेश कुमार, रोटरी के अध्यक्ष वाहिद अली, सचिव अजय सिंह, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, सार्जेंट एट आर्म्स विजय कृष्ण द्विवेदी, सह कोषाध्यक्ष सदरे आलम, निदेशक अमित श्रीवास्तव, डॉ जेके पटेल, हेमंत गर्ग, अमरेन्द्र नारायण सिंह, विजय सिंह, सरवरे आलम, शिव जी जायसवाल के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Address

Kushinagar
Kushinagar
274402

Telephone

+919415433750

Website

https://www.youtube.com/@rotary.kushinagar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rotary Club Kushinagar, Uttar Pradesh, India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rotary Club Kushinagar, Uttar Pradesh, India:

Videos

Share

Category