Lokhit Express

Lokhit Express Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Lokhit Express, Newspaper, Kurukshetra.

13/01/2025

गौरव शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार, हरियाणा एवं पंजाब

अंबाला की जानी माननीय संस्था जेसीआई फॉर्म ऑफ़ अंबाला इंडस्ट्री ने प्रधान जैसी राधिका मदान, अध्यक्ष जैसी अनुज धीर व चेयरपर्सन लेडी जैसी संजना सैनी की अध्यक्षता में लोहड़ी उत्सव "लोहड़ी शगना दी" का आयोजन पूरे जोश और उत्साह से किया । सबसे पहले प्रधान जैसी राधिका मदान ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और लोहड़ी की बधाई दी। सभी सदस्यों ने तंबोला और अन्य खेलों का आनंद उठाया। इसके उपरांत पूरे श्रद्धा व भाव के साथ लोहड़ी दहन किया गया। सभी सदस्यों ने बोलियां और टप्पे गाकर माहौल में चार चांद लगा दिए। इसके बाद ढोल पर सभी सदस्यों ने नाच गाकर खूब धमाल मचाया। अध्याय की सदस्यों ने मिलकर खूबसूरत गिद्दे का प्रदर्शन किया जिसमें छोटी बच्चियों ने भी भाग लिया। लेडी जैसी अमरप्रीत कालसी व लेडी जैसी रिचा आहूजा ने पंजाबी मुटियार का खिताब पाया और क्षितिज मदन को बेस्ट ड्रेस जैसी का खिताब मिला। जैसी रोहित सरीन वह भावना सरीन लोहड़ी की लकी जोड़ी रहे। लेडी जैसी अनुकृति हेमा सेठी वह जैसी विकास मदन ने अपने गीतों से महफिल्म की रौनक में चार चांद लगाए।प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजीव विग वह पूर्व प्रधान जैसी दिनेश आहूजा ने कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।पूर्व प्रधान जैसी राज मदान, अजय गंभीर, विकास मदान, अश्विनी आहूजा ,जगदीप सिंह कलसी, रोहित सरीन और पेस्ट चेयरपर्सन शालू डांग, लेडी जैसी विंग चेयरपर्सन मोनिका विग, अंजलि मदान, नीलू वासन, पल्लवी आहूजा व श्रुति गंभीर ने अपना पूर्ण योगदान दिया। अध्याय के अध्यक्ष जे एफ ए अनुज धीर ने बताया कि हमारा अध्याय हमेशा से समाज सेवा ट्रेनिंग के कार्यक्रमों के साथ-साथ अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी प्रसिद्ध है। लोहड़ी की तरह अन्य सभी त्योहार भी हम सब सदस्य मिलजुल कर पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाएंगे। मीडिया कोऑर्डिनेटर पूर्व प्रधान जैसी अश्विनी आहूजा ने कहा कि इस प्रकार मिलजुल कर त्यौहार मनाने से समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर जेसी अमित सैनी ,राजेश डांग ,संदीप कथूरिया, संदीप वासन, भास्कर शर्मा,इंदर प्रूथी, यमन प्रूथी, तरूणजीत सिंह सेठी, अरविंद आहूजा, अंकुर रस्तोगी ,हरीश मदान, सिमी मदान ,हर्षित रस्तोगी, नेहा शर्मा ,नीना प्रूथी, भावना सरीन आदि उपस्थित रहे।

10/01/2025

गौरव शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार,हरियाणा एवं पंजाब

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 19 जनवरी 2025 को होने जा रहे चुनाव मैं अंबाला छावनी से लड़ रहे प्रत्याशी समाज सेवी सरदार सुदर्शन सिंह सहगल जिनका चुनाव चिन्ह पौड़ी,

आज लोकहित एक्सप्रेस के वरिष्ठ संवाददाता के सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया देते व वोट की अपील करते हुए

गौरव शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार, हरियाणा एवं पंजाब श्री विनोद भाटिया ने अम्बाला मण्डल के नए मण्डल रेल प्रबंधक (डीआरएम) का पदभा...
07/01/2025

गौरव शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार, हरियाणा एवं पंजाब

श्री विनोद भाटिया ने अम्बाला मण्डल के नए मण्डल रेल प्रबंधक (डीआरएम) का पदभार संभाला*

श्री विनोद भाटिया (आईआरटीएस) ने उत्तर रेलवे, अम्बाला मण्डल के नए मण्डल रेल प्रबंधक (डीआरएम) का पदभार संभाला है। उन्होंने श्री मंदीप सिंह भाटिया (आईआरटीएस) का स्थान लिया है, जिन्होंने 3 जनवरी 2025 को डीआरएम के रूप में 2 वर्ष और 3 महीने का अपना कार्यकाल पूरा किया है। श्री विनोद भाटिया 1997 बैच के अधिकारी हैं और इससे पहले रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक (सीएंडआईएस) के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

वे लुधियाना के रहने वाले हैं और उनकी शैक्षणिक योग्यता और विविध अनुभव के साथ बहुविविध पृष्ठभूमि है। श्री विनोद भाटिया ने इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में इंजीनियरिंग के साथ एमबीए किया है और आईआईटी दिल्ली से पीएचडी की उपाधि ली है।

नए डीआरएम ने रेलवे/लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में व्यापक रूप से काम करते हुए उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। फिरोजपुर मण्डल में वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक और महाप्रबंधक/कॉनकॉर के रूप में उनके अनुभव ने उन्हें ट्रेन चलाने में दक्षता हासिल करने और उसकी देखरेख करने में मदद की, जबकि क्रिस और रेलवे बोर्ड में उनका कार्यकाल उन्हें अम्बाला मण्डल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का पैमाना प्रदान करेगा।

पहले ही दिन श्री विनोद भाटिया ने अधिकारियों से बातचीत करते हुए कार्यकुशलता, आय, बुनियादी ढांचे, सुरक्षा, सार्वजनिक प्रबंधन और नवाचार में सुधार के लिए अपना मंत्र और जरूरतें बताई। उम्मीद है कि रेलवे यात्रियों और हितधारकों को श्री विनोद भाटिया के विविध अनुभव और ज्ञान आधार से काफी लाभ मिलेगा।

गौरव शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार,हरियाणा एवं पंजाब ब्रिगेडियर वी.एस. चौहान ने चंडीगढ़ एनसीसी ग्रुप कमांडर का पदभार संभाला* ब्रि...
07/01/2025

गौरव शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार,हरियाणा एवं पंजाब

ब्रिगेडियर वी.एस. चौहान ने चंडीगढ़ एनसीसी ग्रुप कमांडर का पदभार संभाला*

ब्रिगेडियर वी.एस. चौहान ने ब्रिगेडियर हरप्रीत सिंह के स्थान पर एनसीसी ग्रुप चंडीगढ़ के ग्रुप कमांडर का पदभार संभाला है, जो 31 दिसंबर, 2024 को सेवानिवृत्त हुए हैं ।

ब्रिगेडियर वी.एस. चौहान को पैराशूट रेजिमेंट की 5वीं बटालियन (विशेष बल) में कमीशन किया गया था और कमीशन मिलने पर उन्हें भारतीय सैन्य अकादमी से प्रतिष्ठित स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया था। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में उनके योगदान के लिए उन्हें युद्ध सेवा पदक (वाईएसएम) से भी सम्मानित किया गया।

ब्रिगेडियर चौहान के पास व्यापक अनुभव है। उन्होंने डोडा जिले में 10 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन और उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर एक ब्रिगेड की कमान संभाली थी । उन्होंने सेना मुख्यालय में सीबीआरएन अनुभाग में निदेशक के तौर पर आपदा आकलन और सामरिक संचालन का भी काम किया है और भारत के दो राष्ट्रपति - डॉ शंकर दयाल शर्मा और श्री केआर नारायणन के एडीसी के रूप में भी कार्य किया है। वह अमेरिकी सेना के जॉन एफ कैनेडी स्पेशल वारफेयर सेंटर के एक प्रतिष्ठित पूर्व छात्र भी हैं।

ब्रिगेडियर चौहान अब एनसीसी ग्रुप चंडीगढ़ में एयर स्क्वाड्रन और नौसेना इकाई सहित 4 इकाईयों का नेतृत्व करेंगे। यह ग्रुप 54 कॉलेजों और स्कूलों के 5,000 से अधिक कैडेटों को प्रशिक्षित करता है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में एनसीसी ग्रुप कमांडर के रूप में ब्रिगेडियर चौहान का पिछला अनुभव उनकी नई भूमिका में बहुत लाभकारी होगा।

कार्यभार संभालने के बाद ब्रिगेडियर चौहान ने एनसीसी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने और बेहतर सहयोग के लिए तालमेल के उद्देश्य से यूटी चंडीगढ़ के सलाहकार श्री राजीव वर्मा के साथ एक औपचारिक मुलाकात भी की।

06/01/2025

श्री गुरुगोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर हुआ नगरकीर्तन का आयोजन

06/01/2025

सांवरिया जी गौ सेवा धाम चिकित्सालय में तीसरा स्थापना दिवस आयोजित

26/12/2024

गजसिंहपुर में गुरुनानक सेवादल द्वारा मनाया गया शहीदी दिवस

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता श्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन पर गहरा दुख हुआ। उनका योगदान हरियाणा की राज...
20/12/2024

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता श्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन पर गहरा दुख हुआ। उनका योगदान हरियाणा की राजनीति और प्रदेश के विकास में अविस्मरणीय है। उनकी सादगी, दूरदर्शिता और नेतृत्व हमेशा याद किए जाएंगे।

इस कठिन समय में उनके परिवार और समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें।

ॐ शांति।

05/12/2024

गौरव शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार, हरियाणा एवं पंजाब

पुलिस अधीक्षक अंबाला सुरेंद्र भौरिया ने कल किसानों द्वारा दिल्ली कूच को लेकर शंभू बॉर्डर का जायजा लेने पहुंचे !

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया की सुरक्षा संबंधित पुलिस द्वारा सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं पुलिस अधीक्षक अंबाला ने मीडिया के माध्यम से की किसानों से अपील ,परमिशन लेकर जाए

सभी मित्रों से निवेदन है कि इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें:यह तस्वीर हमारे प्रिय एडवोकेट हरदीप सिंह बसी की है। प...
22/11/2024

सभी मित्रों से निवेदन है कि इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें:
यह तस्वीर हमारे प्रिय एडवोकेट हरदीप सिंह बसी की है। पिछले कुछ दिनों से वे मानसिक रूप से परेशान हैं। कल करीब चार बजे वे मोरिंडा में अपने घर से पैदल निकले थे। अभी तक घर नहीं लौटा हूँ.. मोरिंडा से चंडीगढ़ के लिए बसों का शुभारंभ होने की जानकारी है। अपना फोन, आईडी प्रूफ सब कुछ घर पर ही छोड़ गए हैं। जिसके पास इनके बारे में कोई जानकारी हो उसके लिए.. या किसी को कहीं भी दिखे तो तुरंत मेरे मोबाइल नंबर 9815523166 पर सूचित करें। हम बहुत आभारी रहेंगे।

Address

Kurukshetra

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lokhit Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lokhit Express:

Videos

Share

Category