13/01/2025
गौरव शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार, हरियाणा एवं पंजाब
अंबाला की जानी माननीय संस्था जेसीआई फॉर्म ऑफ़ अंबाला इंडस्ट्री ने प्रधान जैसी राधिका मदान, अध्यक्ष जैसी अनुज धीर व चेयरपर्सन लेडी जैसी संजना सैनी की अध्यक्षता में लोहड़ी उत्सव "लोहड़ी शगना दी" का आयोजन पूरे जोश और उत्साह से किया । सबसे पहले प्रधान जैसी राधिका मदान ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और लोहड़ी की बधाई दी। सभी सदस्यों ने तंबोला और अन्य खेलों का आनंद उठाया। इसके उपरांत पूरे श्रद्धा व भाव के साथ लोहड़ी दहन किया गया। सभी सदस्यों ने बोलियां और टप्पे गाकर माहौल में चार चांद लगा दिए। इसके बाद ढोल पर सभी सदस्यों ने नाच गाकर खूब धमाल मचाया। अध्याय की सदस्यों ने मिलकर खूबसूरत गिद्दे का प्रदर्शन किया जिसमें छोटी बच्चियों ने भी भाग लिया। लेडी जैसी अमरप्रीत कालसी व लेडी जैसी रिचा आहूजा ने पंजाबी मुटियार का खिताब पाया और क्षितिज मदन को बेस्ट ड्रेस जैसी का खिताब मिला। जैसी रोहित सरीन वह भावना सरीन लोहड़ी की लकी जोड़ी रहे। लेडी जैसी अनुकृति हेमा सेठी वह जैसी विकास मदन ने अपने गीतों से महफिल्म की रौनक में चार चांद लगाए।प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजीव विग वह पूर्व प्रधान जैसी दिनेश आहूजा ने कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।पूर्व प्रधान जैसी राज मदान, अजय गंभीर, विकास मदान, अश्विनी आहूजा ,जगदीप सिंह कलसी, रोहित सरीन और पेस्ट चेयरपर्सन शालू डांग, लेडी जैसी विंग चेयरपर्सन मोनिका विग, अंजलि मदान, नीलू वासन, पल्लवी आहूजा व श्रुति गंभीर ने अपना पूर्ण योगदान दिया। अध्याय के अध्यक्ष जे एफ ए अनुज धीर ने बताया कि हमारा अध्याय हमेशा से समाज सेवा ट्रेनिंग के कार्यक्रमों के साथ-साथ अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी प्रसिद्ध है। लोहड़ी की तरह अन्य सभी त्योहार भी हम सब सदस्य मिलजुल कर पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाएंगे। मीडिया कोऑर्डिनेटर पूर्व प्रधान जैसी अश्विनी आहूजा ने कहा कि इस प्रकार मिलजुल कर त्यौहार मनाने से समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर जेसी अमित सैनी ,राजेश डांग ,संदीप कथूरिया, संदीप वासन, भास्कर शर्मा,इंदर प्रूथी, यमन प्रूथी, तरूणजीत सिंह सेठी, अरविंद आहूजा, अंकुर रस्तोगी ,हरीश मदान, सिमी मदान ,हर्षित रस्तोगी, नेहा शर्मा ,नीना प्रूथी, भावना सरीन आदि उपस्थित रहे।