24/10/2025
सांसद नवीन जिन्दल की पहल पर खेल महोत्सव में युवा दिखा रहे हैं उत्साह: अमित गर्ग
सांसद नवीन जिन्दल से मिलकर सांसद खेल महोत्सव की अमित गर्ग ने दी जानकारी
रादौर विधानसभा में तीस हजार से ज्यादा लोगों ने कराया सांसद खेल महोत्सव के लिए पंजीकरण
कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में तीन लाख से अधिक प्रतिभागी करवा चुके हैं पंजीकरण
जल्द ही जारी होगा खेलों का शेड्यूल और पुरस्कार राशि की घोषणा
सांसद खेल महोत्सव के दौरान पोलो का डेमोंसट्रेशन मैच भी आयोजित होगा
रादौर, 24 अक्तूबर।
सांसद नवीन जिन्दल के नेतृत्व में आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव में युवाओं का उत्साह दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पूरे कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में अब तक तीन लाख से अधिक प्रतिभागियों का पंजीकरण हो चुका है। अकेले रादौर विधानसभा क्षेत्र में तीस हजार से ज्यादा प्रतिभागी पंजीकरण करा चुके हैं। इन प्रतिभागियों में खेलों के प्रति उत्साह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “फिट इंडिया अभियान” के संदेश को भी जन-जन तक पहुंचाने का जुनून देखा जा रहा है। उपरोक्त जानकारी देते हुए युवा नेता अमित गर्ग ने कहा कि सांसद नवीन जिन्दल स्वयं एक खिलाड़ी हैं और सांसद खेल महोत्सव को लेकर बेहद उत्साहित हैं। सांसद नवीन जिन्दल इन खेलों के पंजीकरण से लेकर आयोजन तक की प्रत्येक गतिविधि पर व्यक्तिगत रूप से नज़र बनाए हुए हैं।
सांसद नवीन जिन्दल के कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि नवीन जिन्दल फाउंडेशन की टीम को निर्देश दिए गए हैं कि इस खेल महोत्सव को कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में भव्य और सुव्यवस्थित रूप से आयोजित किया जाए।
उन्होंने कहा कि सांसद नवीन जिन्दल का मानना है कि इस आयोजन से क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को पहचान मिलेगी और ग्रामीण अंचलों में भी खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इन खेलों के माध्यम से फिटनेस और टीम भावना को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही युवाओं में आत्मविश्वास और अनुशासन का भी विकास होगा।
उन्होंने कहा कि सांसद नवीन जिन्दल के अनुसार “सांसद खेल महोत्सव सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवा शक्ति को सकारात्मक दिशा देने, उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का एक अभियान है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों और युवाओं से अपील की कि वे खेलों में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि सांसद नवीन जिन्दल का विश्वास है कि युवाओं की यह भागीदारी “विकसित भारत-स्वस्थ भारत” के निर्माण में एक नई ऊर्जा का संचार करेगी। इस अवसर पर उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में जल्द ही टीमें बनाकर खेलों की प्रतियोगिताओं का शेड्यूल और पुरस्कार राशि की घोषणा कर दी जाएगी।
बता दें कि सांसद खेल महोत्सव के तहत कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में विभिन्न स्तरों पर तीन लाख से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं, सांसद खेल महोत्सव में क्रिकेट, बॉडी बिल्डिंग, रस्सीकूद प्रतियोगिता, तीरंदाजी, हॉकी, जूडो, कुश्ती, मुक्केबाजी, निशानेबाजी, रस्साकशी, कबड्डी, पोलो, खो-खो, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स और हेल्थ वेलनेस एक्टिविटी मिला कर 15 खेल शामिल किए गए हैं। खेल महोत्सव के दौरान पोलो का डेमोंसट्रेशन मैच भी खेला जाएगा।