15/12/2024
अधिवक्ता एवं भविष्यवक्ता सुदेश शर्मा को वूमेन पॉवर सोसायटी (women Power Sociality foundation) "नारी शक्ति" वंदन सम्मान से 29 दिसंबर को करेगी सम्मानित
कुलश्रेष्ठ (ओमप्रकाश) भविष्यवक्ता एवं अधिवक्ता सुदेश शर्मा को वूमेन पॉवर सोसायटी(women Power Sociality foundation)"नारी शक्ति" वंदन सम्मान से 29 दिसंबर को करेगी सम्मानित
नारी शक्ति वंदन सम्मान समारोह 2024 " जयपुर में 29 दिसंबर को होगा " वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउण्डेशन इंडिया परिवार " राजस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या , के निर्देशानुसार एवं सचिव उमा सोनी, उपाध्यक्ष राजरानी, संयोजक सन्तोष कुमार, की अनुशंसा से
मुख्य आतिथ्य के बीच प्रातः 10 बजे दीप प्रज्वलन से अपराह्न 3 बजे तक," होटल दी कनॉट हाउस कैलगिरी रोड, मालवीय नगर, जयपुर में " नारी शक्ति वंदन सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया है।
" वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउण्डेशन इंडिया, राजस्थान जयपुर " के द्वारा इस गौरवमयी सम्मान समारोह , मानवता रुपी महायज्ञ में समाज की महान विभूति विश्वसंरचनाकृति ....." नारी शक्तियों " का विभिन्न क्षेत्र में विषेश अनुभव, योगदान, समय समय पर सहयोग जो ख़ास तौर पर समाज हित में महिलाओ, बच्चों के शिक्षा , संरक्षण , अधिकार , रोजगार, चिकित्सा, गायन नृत्य, समाज सेवी आदी के क्षेत्र में आवाज़/पहचान बनकर हर क्षेत्र में जैसे संस्था, ऑर्गेनाइजेशन,इंस्टीट्यूशन लेखन, गायन ,पर्यावरण रचनात्मक ,कलात्मक, शिक्षा,चिकित्सा,मिडिया ,मनोरंजन ,खेल कूद प्रौद्योगिकी आदि किसी भी क्षेत्र में पहचान रूप में कार्य शैली रही है , समाज सेवी रहे हैं , मानव जीवन की उत्कृष्टता की अग्रिम पंक्ति में " " वूमेन पावर सोशलिटी फाउण्डेशन इंडिया " आपको मानव जीवन की उत्कृष्टता का पुरुस्कार देकर सम्मानित करने का संकल्प लेती है " विश्व संरचनाकृति " नारी शक्ति वंदन सम्मान " करते हुए 101 महान नारी शक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। घर परिवार समाज क्षेत्र, राज्य , देश में नारी शक्ती के शिक्षा,संरक्षण, अधिकार सर्वोपरि है , की भावना को ध्यान में रखते हुऐ, " दान करने से दया, दया करने से धर्म , धर्म करने से कर्म, और कर्म करने से भाग्य बनता है , कि मानवीय भावना गुणों द्वारा " नारी शक्ति वंदन सम्मान " में (महिला एवं बाल विकास) को समर्पित संस्था " वूमेन पावर सोसायटी इंडिया " राजस्थान के सम्मान समारोह में सभी समाज के मानव जीवन की उत्कृष्टता रखने वाली नारी शक्ति , पुरुष, युवक,युवतियां, भाग ले सकते हैं !आपका सहयोग आवश्यक है , सहयोग ग़रीब, जरूरत मंद, असहाय लोगों के हितों में संस्था द्वारा महिलाओं , बच्चो के हितों में काम आकर आपको मानव मात्र पुण्य प्राप्ति के मार्ग प्रशस्त करता है ! कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य /सहयोग राजनेता, समाज सेवी, फिल्मी हस्तियां, उद्योग पति, संत, कॉरपोरेट , कानून, क्षेत्र के महानुभावों का गौरव शाली सहयोग एवं उपस्तिथि प्राप्त होगी , इस अवसर पर दान , सहयोग कर पुण्य प्राप्त करें , सम्मान समारोह में आपकी मानव जीवन की उत्कृष्टता को देखते हुए, हमेशा " वूमेन पावर सोसायटी राजस्थान "आपकी गौरवमई उपस्तिथि में सदैव स्वागत, अभिन्नदन करेगी !
Sudesh Sharma जन्म कुंडली विशेषज्ञ हैं ज्योतिष की अनेक विद्याओं में परांगत और अधिवक्ता भी हैं इससे पहले भी इनकी निस्वार्थ सेवाओं के लिए कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित की जा चुकी हैं। 2022 में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर के अध्यक्ष प्रोफेसर श्री नागेंद्र पांडे जी द्वारा उनकी "ज्योतिष विदुषी परिषद " नामक संस्था में निस्वार्थ भाव से लंबी समय अवधी तक ज्योतिष शास्त्र पढ़ाने के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया था ।