SARAL Tehkikat News PAPER

SARAL Tehkikat News PAPER जय जय श्री राम
(2)

24/12/2024

UP में 2 दिन में कई फुल एनकाउंटर होने के बाद!!*
अभिनेता मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल का किडनैपर अंकित पहाड़ी गिड़गिड़ा रहा है!!
अंकित ने बिजनौर के पुलिस स्टेशन में पहुंचकर सरेंडर कर दिया!!

24/12/2024

कुरुक्षेत्र, लोगों को पार्किंग की जगह दिए बगैर पैराकीट पार्किंग पर जड़ा ताला, लोग परेशान एवं

*सत्यपाल जैन का जानवरों के प्रति प्यार*चंडीगढ़(मनोज शर्मा)पूर्व सांसद एवं एडीशनल सॉलीसीटर गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया सत्यपाल ज...
24/12/2024

*सत्यपाल जैन का जानवरों के प्रति प्यार*

चंडीगढ़(मनोज शर्मा)पूर्व सांसद एवं एडीशनल सॉलीसीटर गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया सत्यपाल जैन का जानवरों के प्रति स्नेह भाव है। उनकी बिल्ली, टिन्नी, बिल्कुल उनके परिवार के सदस्य की तरह है। वे एक-दूसरे की कंपनी का सुबह और शाम को भी आनंद लेते हैं। यह फुर्सत के लम्हों में कुछ समय उसके साथ गुजारते हैं। सचमुच यह ईश्वर की एक प्यारी रचना है।

*भटिंडा फिल्म फेस्टिवल 2024 में द लास्ट विश फ़िल्म को मिला बेस्ट क्रिटिक अवार्ड*चंडीगढ़(मनोज शर्मा)समाज को समर्पित द लास्...
24/12/2024

*भटिंडा फिल्म फेस्टिवल 2024 में द लास्ट विश फ़िल्म को मिला बेस्ट क्रिटिक अवार्ड*

चंडीगढ़(मनोज शर्मा)समाज को समर्पित द लास्ट विश फिल्म को बेस्ट क्रिटिक अवार्ड से सम्मानित किया गया। एमएस एशियन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म में बुजुर्ग दंपति के दर्द को दर्शाया गया है जो कि समाज कुरीति पर एक गहरी चोट है। भटिंडा फिल्म फेस्टिवल 2024 फेस्टिवल में पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह बतौर मुख्य अतिथि एवं विधायक जसगीर सिंह,पंजाबी सिनेमा के दिग्गज कलाकार सरदार सोही और रुपिंदर रूपी बतौर विशेष अतिथि उपस्थित हुए। यह फिल्म फेस्टिवल शार्ट फिल्म और फीचर फिल्म कैटेगरी में बेहतरीन काम करने वालों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था। शार्ट फिल्म से लेकर फीचर फिल्म तक कुल 17 फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। फेस्टिवल में बॉलीवुड फिल्म द लास्ट विश को बेस्ट क्रिटिक का अवार्ड मिला। इस फिल्म के डायरेक्टर मयंक शर्मा और संजलि सूरी को यह पुरस्कार पंजाबी सिनेमा के अभिनेता सरदार सोही और विधायक जसगीर सिंह ने दिया।
फिल्म के डायरेक्टर मयंक शर्मा और संजलि सूरी का कहना है कि यह एक सामाजिक फिल्म है, जिसमें आज के समाज का आईना दिखाया गया है। बदलते वक्त के साथ कैसे परिवार के बच्चों और बड़ों के बीच दूरियां आ जाती हैं, यह फिल्म इस बदलाव को बहुत खूबसूरती से दर्शाती है। यह फिल्म समाज में बच्चों और उनके माता-पिता के बीच एक खास उम्र के पड़ाव पर आने वाले बदलाव को बयां करती है।
द लास्ट विश फिल्म चंडीगढ़ के करतार आश्रय ट्रस्ट के ओल्ड एज होम में शूट की गई । फिल्म के मुख्य कलाकारों में गिरीश थापर,सुशांत पुजारी, नवीन कुमार,संजलि सूरी,मिहिरांश (चाइल्ड आर्टिस्ट और श्रुति गुप्ता शामिल थे,जिन्होंने अपने किरदारों को बखूबी निभाया। फिल्म एमएस एशियन एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन बैनर पर बनी है, जिसके निर्माता अश्वनी तनेजा हैं,जबकि को-प्रोड्यूसर मयंक शर्मा और संजलि सूरी हैं। यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी ।

डा अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस कर रही है राजनीति पीएम मोदी के हाथों में देश सुरक्षित - बी बी टांक                     ...
23/12/2024

डा अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस कर रही है राजनीति पीएम मोदी के हाथों में देश सुरक्षित - बी बी टांक बीजेपी सरकार बाबा साहब के नक्शे कदम पर चल रही है - गंगासिंह रायराये जींद , 23 दिसम्बर :-- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों देश सुरक्षित है और पीएम के नेतृत्व में केन्द्रीय व हरियाणा सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए कृतसंकल्प हैं। यह कहना है बीजेपी हरियाणा एससी मोर्चा के प्रदेश सचिव एवं पूर्व नगर पार्षद भारत भूषण टांक का। वे जींद स्थित वार्ड न0 10 व रामराये गेट कालोनी में जनसमस्याएं सुनते हुए लोगों से रूबरू हो रहे थे। पूर्व नगर पार्षद बी बी टांक ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया और देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के भाषण को गलत तरीके से दिखाया गया। बी बी टांक ने कहा कि मोदी सरकार ने बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस मनाने की घोषणा की और किसानों, अनुसूचित जातियों,पिछडे़ वर्गों समेत हर वर्ग के लिए काम किया है। इसीलिए एससी व एसटी समेत देश व प्रदेश का हर वर्ग सरकार से खुश व उत्साहित है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनना इस बात का परिचायक व सबूत है। उन्होंने कहा कि सीएम नायबसिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार बेखूबी ढंग से जन हितैषी कार्यों में लगी हुई है। उधर,बीजेपी एससी मोर्चा जींद के जिला प्रभारी गंगासिंह रामराये ने भी देश के पीएम नरेन्द्र मोदी एवं सीएम नायबसिंह सैनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि संविधान निर्माता डा बीआर अंबेडकर के नक्शे कदम पर चलते हुए केन्द्रीय व प्रदेश सरकार जन हित के सराहनीय कार्य कर रही हैं जिससे सभी वर्गों के लोगों में बेहद खुशी है।

पुराना बस अड्डा परिसर में फन फेयर मेले की हुई शुरूआत :डिप्टी एम एस डा. राजेश भोला ने सपरिवार मेले में पहुंचकर  रिबन काटक...
23/12/2024

पुराना बस अड्डा परिसर में फन फेयर मेले की हुई शुरूआत :
डिप्टी एम एस डा. राजेश भोला ने सपरिवार मेले में पहुंचकर रिबन काटकर की शुरूआत
जींद , 21 दिसम्बर :-- पुराना बस अड्डा परिसर जींद में फन फेयर मेले की शुरूआत नागरिक अस्पताल के डिप्टी एम एस डा. राजेश भोला ने सपरिवार बतौर मुख्य अतिथि रिबन काट कर की। यह मेला आगामी 15 जनवरी तक जारी रहेगा। डा भोला के साथ उनकी धर्मपत्नी सीमा भोला, डा. मनजीत धीमान व शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। यहां शहर के लोगों के लिए मेले में कई तरह के स्टॉल, झूले लगाए गए हैं। इस बार इस मेले की खासियत यह है कि मेले में टाइटेनिक जहाज एवं विशेष तरह के ऊंचाई पर जाने वाले झूले लगाए गए हैं। इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए भी मेले में कई तरह के आइटम देखने को मिलेंगें। डा. भोला ने कहा कि आज भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने लिए कुछ पल निकाल लें तो मानसिक बीमारियों से बच सकते हैं। ऐसे में मेले बहुत कारगर साबित हो सकते हैं। इन मेलों में परिवार सहित आकर लोग परेशानियों को भूल जाते हैं और कुछ पल सकून के बिताते हैं। जिससे उनमें एक नई ऊर्जा पैदा होती है। वो भी स्वयं अपने परिवार सहित इस मेले में आए हैं और मेले का जमकर लुत्फ उठाया है। मेले में फन के साथ-साथ आमजन को सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इस मौके पर राकेश कौशिक, कृष्ण कुमार, दीपक कुमार, सत्ता पहलवान, हर्ष कुमार मौजूद रहे।

*बजरंग दल चंडीगढ़ ने की त्रिशूल दीक्षा:*चंडीगढ़ (मनोज शर्मा)आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल चंडीगढ़ ने सेवा सदन सेक्टर 29 म...
23/12/2024

*बजरंग दल चंडीगढ़ ने की त्रिशूल दीक्षा:*

चंडीगढ़ (मनोज शर्मा)आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल चंडीगढ़ ने सेवा सदन सेक्टर 29 में त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम किया,जिसमें सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लेते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश खांडेकर,पंजाब प्रांत संरक्षक कर्नल धर्मवीर पंजाब प्रांत बजरंग दल संयोजक मोहित गर्ग, चंडीगढ़ विभाग मंत्री प्रदीप शर्मा,चंडीगढ़ जिला अध्यक्ष अरविंद मोदगिल,बजरंग दल चंडीगढ़ संयोजक राकेश उप्पल की अध्यक्षता में त्रिशूल दीक्षा ग्रहण करवाई गई,और साथ में सभी बजरंगियों को अपने देश और धर्म पर मर मिटने की शपथ दिलाई और इसके साथ ही उनको गुरु गोविंद सिंह जी के इतिहास के वारे में भी जानकारी दी गई,कि देश और धर्म के लिये श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपना पूरा वंश ही वार दिया था।
इस मौके पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश खांडेकर एव पंजाब प्रांत बजरंग दल संयोजक मोहित गर्ग ने संयुक्त रूप से त्रिशूल दीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी दी,उन्होंने बताया कि सनातन धर्म के जितने भी देवी देवता हैं,वे सभी कुछ ना कुछ शस्त्र धारण किए हुए हैं। शस्त्र सनातन धर्म से जुड़े हर व्यक्ति का अंग है । सभी सनातनियों को सस्त्र धारण करना चाहिये।
इस मौके पर प्रणामी आश्रम प्रमुख स्वामी श्यामानंद जी ने सभी कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा करवाई और साथ में यह शपथ दिलाई कि हिंदू धर्म की रक्षा हेतु अगर यह त्रिशूल उठना भी पड़े तो उसमें हमें कोई संकोच नहीं करना है।
इस मौके पर बजरंग दल चंडीगढ संयोजक राकेश उप्पल ने बताया त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम चंडीगढ़ महानगर में तकरीबन 4 साल बाद हुआ है,जिस वजह से कार्यकर्ताओं में इस कार्यक्रम के प्रति बहुत हर्षोल्लास रहा और तकरीबन 150 से ऊपर की संख्या में कार्यकर्ताओं ने इस दीक्षांत समारोह में भाग लिया।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के सभी आयामों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिसमें विशेष रूप से पंजाब प्रांत से सुरेश राणा, गिरीश सचदेवा,अनुज सहगल,सुशील पांडेय,चंडीगढ़ महानगर से अंकुश गुप्ता,पंकज शर्मा,दविंदर सिद्धू राकेश चौधरी,संयम शर्मा, जितेंद्र रावत,अंकुश,मनी,जितेंद्र कालरा,महंत मनोज शर्मा,दीपक शर्मा,वरिंदर,सुरेश गुप्ता,भारत भूषण गुप्ता,अशोक जोशी, चंचल,शिवानंद मिश्रा,मातृशक्ति से अविनाश मंडला,अनीता असवाल आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

21/12/2024

पुलिस हमारे देश की

पुलिस हमारे देश की,
हँस-हँस सहती वार।
परिजनों से दूर रहे,
ले कंधे पर भार।।

होली या दीपावली,
कैसा भी हो काम।
पुलिस रक्षक दल बने,
बिना करे विश्राम।।

हम रहते घर चैन से,
पहरा दे दिन रात।
पुलिस सामने आ अड़े,
सहने हर आघात।।

अमन शांति कायम रहे,
प्रतिपल है तैयार।
सतत, सजग हो कर करे,
अपराधी पर वार।।

विपदा में बेख़ौफ़ हो,
देती अपनी जान।
ऋणी हैं सभी पुलिस के,
देते हम सम्मान।

सीटी मारे जब पुलिस,
बजे हृदय में तार।
अभी तुम्हारी ले खबर,
उठती एक पुकार।।

ये भी माँ के लाडले,
इनके भी परिवार।
होली क्या दीपावली,
ड्यूटी पर हर बार।।

- डॉo सत्यवान सौरभ

--

- डॉo सत्यवान सौरभ,
कवि,स्वतंत्र पत्रकार एवं स्तंभकार, आकाशवाणी एवं टीवी पेनालिस्ट,
333, परी वाटिका, कौशल्या भवन, बड़वा (सिवानी) भिवानी,
हरियाणा – 127045, मोबाइल :9466526148,01255281381

-- Dr. Satyawan Saurabh,
Poet, freelance journalist and columnist,
All India Radio and TV panelist,
333, Pari Vatika, Kaushalya Bhavan, Barwa (Siwani) Bhiwani,
Haryana – 127045, Mobile :9466526148,01255281381

-- ਡਾ. ਸਤਿਆਵਾਨ ਸੌਰਭ,
ਕਵੀ, ਸੁਤੰਤਰ ਪੱਤਰਕਾਰ ਅਤੇ ਕਾਲਮਨਵੀਸ,
ਆਲ ਇੰਡੀਆ ਰੇਡੀਓ ਅਤੇ ਟੀਵੀ ਪੈਨਲਿਸਟ,
333, ਪਰੀ ਵਾਟਿਕਾ, ਕੌਸ਼ਲਿਆ ਭਵਨ, ਬਰਵਾ (ਸਿਵਾਨੀ) ਭਿਵਾਨੀ,
ਹਰਿਆਣਾ - 127045, ਮੋਬਾਈਲ : 9466526148,01255281381

नोट- आपको प्रकाशनार्थ भेजी गई मेरी रचना/आलेख/ कविता/कहानी/लेख नितांत मौलिक और अप्रकाशित है।

विशेष : हरियाणा प्रदेश के नाम की व्युत्पत्ति*हरयान या हरियान शब्दों से नहीं, अहिराणा शब्द से हुई है हरियाणा की व्युत्पत्...
20/12/2024

विशेष : हरियाणा प्रदेश के नाम की व्युत्पत्ति
*हरयान या हरियान शब्दों से नहीं, अहिराणा शब्द से हुई है हरियाणा की व्युत्पत्ति : डॉ. रामनिवास 'मानव'*

हरियाणा प्रदेश के नाम की व्युत्पत्ति के संबंध में विविध थ्योरियाँ हैं। हरियाणा एक प्राचीन नाम है। वैदिक युग में इस क्षेत्र को ब्रह्मवर्त, आर्यवर्त और ब्रह्मोपदेश के नाम से जाना जाता था। ये सभी नाम हरियाणा की भूमि पर ब्रह्मा के उपदेशों पर आधारित हैं और इनका सामान्य अर्थ है- 'आर्यों का आवास और वैदिक संस्कृति और संस्कारों के उपदेशों का क्षेत्र'। कई विद्वान, सीधे ऋग्वेद से इसका संबंध जोड़ते हुए, कहते हैं कि हरियाणा शब्द का तब राजा के विशेषण के रूप में प्रयोग किया जाता था। उनकी मान्यता है कि राजा वासु ने इस क्षेत्र पर लंबे समय तक शासन किया और इसी कारण, इस क्षेत्र को उनके बाद, हरियाणा के नाम से जाना जाने लगा। मगर देश के सुप्रसिद्ध साहित्यकार और शिक्षाविद् डॉ. रामनिवास 'मानव' का कहना है कि हरयाणा अथवा हरियाणा शब्द की व्युत्पत्ति हरयान या हरियान शब्दों से नहीं, बल्कि अहिराणा शब्द से हुई है तथा यह मत पूर्णतया तथ्यपरक, तर्कसंगत और प्रामाणिक है। आइये, इस संबंध में विस्तार से जानते हैं उनके तर्क और विचार।

*-- डॉ. सत्यवान सौरभ*

हरियाणा वैदिक कालीन शब्द है। इसका सर्वप्रथम उल्लेख ऋग्वेद में मिलता है-"ऋजुभुक्षस्याने रजतं हरियाणे। रथं युक्तं असनाम सुषामणि।" (8: 25: 22) यहाँ प्रयुक्त हरियाणे शब्द के कष्टों को सहने वाला, हरणशील, हरि का यान आदि अनेक अर्थ हो सकते हैं, किंतु इससे प्रदेश-विशेष के नाम का स्पष्ट बोध नहीं होता। यह कहना है, सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं शिक्षाविद् डॉ. रामनिवास 'मानव' का। उन्होंने स्पष्ट किया कि हरियाणा शब्द की व्युत्पत्ति मुख्यत: हरयान अथवा हरि‌यान शब्द से‌ मानी जाती है। इसीलिए इसे अंग्रेज़ी में हरयाणा तथा हिंदी में हरियाणा लिखा जाता है। किंतु मेरे मतानुसार यह थ्योरी गलत है। हर (शिव) और हरि (विष्णु) के इस क्षेत्र में यान द्वारा विचरण करने का सटीक उल्लेख नहीं मिलता। फिर यान के विचरण करने से किसी क्षेत्र ‌ के नामकरण की बात भी गले नहीं उतरती। हरियाणा के नामकरण संबंधी अन्य मतों का उल्लेख करते हुए, उन्होंने कहा कि हरियानक, हरितारण्यक, हरिताणक, आर्यायन, दक्षिणायन, उक्षणायन, हरिधान्यक, हरिबांका आदि शब्दों से हरियाणा की व्युत्पत्ति संबंधी अन्य थ्योरियाँ भी अविश्वसनीय, बल्कि कुछ तो हास्यास्पद लगती हैं। डॉ. बुद्धप्रकाश और प्राणनाथ चोपड़ा ने हरियाणा की व्युत्पत्ति अभिरायण शब्द से मानी है, किंतु इसे भी आंशिक रूप से ही सही माना जा सकता है।
डॉ. 'मानव' ने कहा कि मेरी सुचिंतित और सुनिश्चित मान्यता है कि हरियाणा की व्युत्पत्ति अहिराणा शब्द से हुई है। पशुपालन और कृषि का व्यवसाय करने वाले यदुवंशियों को अभिर या आभीर कहा जाता था, कालांतर में, जिसका तद्भव रूप अहीर हो गया। अहीर बहादुर योद्धा माने जाते थे, जिनके अस्तित्व के प्रमाण ईसा से छह हजार वर्ष पूर्व भी मिलते हैं। उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि किसी समय अहीर जाति हरियाणा, दिल्ली, बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से लेकर गुजरात और महाराष्ट्र तक फैली हुई थी। किंतु वर्तमान हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उसका पूरा आधिपत्य और संपूर्ण वर्चस्व रहा। अहीरों का बाहुल्य होने के कारण ही इस क्षेत्र को अहिराणा कहा जाने लगा। (जैसे राजपूतों के कारण राजपुताना, मराठों के कारण मराठवाड़ा और भीलों के कारण भीलवाड़ा कहा जाता है।) बाद‌ में, हरियाणवी बोली की उदासीन अक्षरों के लोप की प्रकृति के चलते, अखाड़ा-खाड़ा, अहीर-हीर, उतारणा-तारणा, उठाणा-ठाणा और स्थाण-ठाण की तर्ज पर, अहिराणा से हिराणा और फिर हरयाणा या हरियाणा हो गया। अहिराणा शब्द का अर्थ है-'अहीरों का क्षेत्र'। इसे अहीरवाल का पर्यायवाची माना जा सकता है।
एक अन्य महत्त्वपूर्ण तथ्य का उल्लेख करते हुए डॉ. 'मानव' ने कहा कि इससे भी मेरे मत की पुष्टि होती है। आज भी महाराष्ट्र के खानदेश, जिसे कभी हीरदेश भी कहा जाता था और जिसमें महाराष्ट्र के मालेगांव, नंदुरबार और धुले जिलों के अतिरिक्त नासिक जिले के धरनी, कलवण, सटाणा और बागलान तथा औरंगाबाद जिले के देवला क्षेत्र, गुजरात के सूरत और व्यारा तथा मध्यप्रदेश के अंबा और वरला क्षेत्र शामिल हैं, जहाँ आज भी अहिराणी बोली, बोली जाती है। देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली और बीस-बाईस लाख लोगों द्वारा बोली जाने वाली अहिराणी का अर्थ है 'अहीरों की बोली'। इससे स्पष्ट है कि अहिराणा और अहिराणी में सीधा संबंध और पूरी समानता है।
अंत में, निष्कर्ष प्रस्तुत करते हुए, डॉ. 'मानव' ने कहा कि हरयाणा अथवा हरियाणा शब्द की व्युत्पत्ति हरयान या हरियान शब्दों से नहीं, बल्कि अहिराणा शब्द से हुई है तथा यह मत पूर्णतया तथ्यपरक, तर्कसंगत और प्रामाणिक है।

प्रभु परमात्मा से जुड़ कर भक्ति का विस्तार संभव                                                             -: निरंकारी ...
18/12/2024

प्रभु परमात्मा से जुड़ कर भक्ति का विस्तार संभव
-: निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज
चंडीगढ़ / संगरुर, 18 दिसम्बर: संगरुर की पुरानी कैमिकल फैक्टरी के ग्रांऊड में हुए विशाल निरंकारी समागम में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने फरमाया कि यह जो इंसानी जीवन मिला है इसका मूल उद्देश्य है परमात्मा की जानकारी प्राप्त करना। हम अक्सर सुनते है कि प्रभु परमात्मा एक है, इस एक परमात्मा की जानकारी जो पूरे सतगुरु से हासिल कर लेता है उस पर संसार की उत्थल पुत्थल का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। वह इंसान हमेशा प्रभु के भाने में रहता है, किसी भी कमी का निरंकार परमात्मा को दोष नहीं देता। हर एक के साथ प्रेम, प्यार, सत्कार, निर्मता, सहनशीलता, मिलवर्तन, भाईचारे बनाकर रखता है। सतगुरु माता जी ने संगरुर शहर के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि संग किसका करना है भाव संग नूर का करना है या संग गरुर का करना है। यह सोचना है कि संग परमात्मा का करना है या अहंकार में ही रहना है। इस तरह के गरुर वाला जीवन परमात्मा को पसंद नहीं है। हमने परमात्मा के साथ तो प्यार करना ही है बल्कि परमात्मा द्वारा बनाए गए इंसानों के साथ भी प्यार करना है किसी के साथ नफरत के भाव नहीं रखने। कई बार कोई हमारे से बड़ी गलती हो जाती है तो हम चाहते है कि दूसरा इंसान उस गलती को नजर अंदाज कर दे बल्कि हमें भी दूसरे की गलती को माफ करने का जजबा रखना है। कभी कोई शिकवा नहीं करना बल्कि हमेशा परमात्मा का शुक्राना ही करना है।
इससे पहले सत्कारायोग निरंकारी राजपिता रमित जी ने भी अपने प्रवचनों में कहा कि जिसको इस परमात्मा की जानकारी हो जाती है उसका जीवन मुबारक हो जाता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह फूलों का स्वभाव है हरेक को खुशबू देना उसी तरह भगत का स्वभाव है सभी के साथ प्रेम करना तथा प्यार की महक को फैलाना। सतगुरु हमारी सीमत सी हस्ती को असीम के साथ जोड़ कर हमारी सीमत हस्ती का असीम निरंकार से जोड़ कर विस्तार कर देते है।
इस मौके संगरुर के जोनल इंचार्ज डा. बी.वी. लूथरा ने संगतों की तरफ से सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज तथा सत्कारयोगय राजपिता रमित जी का यहां पहुंचने पर स्वागत किया तथा शुक्राना किया। इसके अतिरिक्त संगरुर ब्रांच के संयोजक डा. के.सी. गोयल ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समूह स्थानीय संयोजकों, मुखीयों व सेवादल के अधिकारियों व सदस्यों के अतिरिक्त विभिन्न धार्मिक, समाजिक, व्यापारिक तथा राजनीतिक संस्थाआें से आए हुए गणमान्यों, नगर कौंसल संगरूर, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन आदि सभी सहयोगी सदस्यों का धन्यवाद किया।
फोटो
सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज सगरुर में हुए निरंकारी समागम में प्रवचन करते हुए
संगरुर में हुए संत निरंकारी समागम का आनंद लेती हुए संगत।

*अम्बाला छावनी में बैंक स्क्वेयर-कम-शापिंग मॉल बिल्डिंग हरियाणा की सबसे बेहतरीन बिल्डिंग होगी - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम म...
17/12/2024

*अम्बाला छावनी में बैंक स्क्वेयर-कम-शापिंग मॉल बिल्डिंग हरियाणा की सबसे बेहतरीन बिल्डिंग होगी - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज*
*बैंक स्क्वेयर-कम-शॉपिंग मॉल बिल्डिंग में अम्बाला छावनी के 32 बैंक शिफ्ट होंगे, जिससे बाजारों में पार्किंग समस्या दूर होगी - अनिल विज*
बैंकिंग से जुड़े कार्यों को लोग एक ही छत के नीचे आकर पूरा कर सकेंगे जिससे उन्हें आसानी होगी - विज*
ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने आज अंबाला में निर्माणाधीन बैंक स्क्वेयर-कम-शॉपिंग मॉल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक की एवं निरीक्षण किया*
अंबाला/चंडीगढ़/नई दिल्ली, 17 दिसम्बर - हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “जिस प्रकार से अम्बाला छावनी में बैंक स्क्वेयर-कम-शॉपिंग मॉल की बिल्डिंग बन रही है उससे वह समझते हैं कि यह हरियाणा की सबसे बेहतरीन बिल्डिंग होगी”।
श्री विज आज अंबाला के जगाधरी रोड पर निर्माणाधीन बैंक स्क्वेयर-कम-शॉपिंग मॉल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक एवं निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि निर्माण कार्य को लेकर आज विभिन्न विभागों के अधिकारी इसलिए एकत्रित हुए हैं ताकि जो रूका हुआ कार्य था उसे दोबारा पूरा किया जा सके। साथ ही बैंक स्क्वेयर-कम-शापिंग मॉल को असली नक्शा के अनुसार ही बनाया जाए। उन्होंने बताया कि इस बिल्डिंग में अम्बाला छावनी के 32 बैंक शिफ्ट होंगे, अभी यह बैंक बाजारों में सड़कों पर है और बैंकों के आगे पार्किंग समस्या की वजह से सारा दिन बाजारों में जाम रहता है। इसलिए यह तय किया गया है कि सारे बैंक एक ही बिल्डिंग में आए। एक ही बिल्डिंग में सभी बैंक आने से लोगों को भी इससे आसानी होगी और वह बैंक से जुड़े कार्य एक ही बिल्डिंग में आकर पूरे कर सकते हैं।
बैंक स्क्वेयर-कम-शापिंग मॉल की ही तरह उन्होंने पहले एसडीएम आफिस बनाकर दिया जहां आज विभिन्न विभागों के दफ्तर है जोकि फैले हुए थे वह सभी एक ही छत के नीचे एसडीएम आफिस में शिफ्ट किए गए। उन्हांेने बताया कि अब बन रही नई बिल्डिंग में यहां लगभग 32 बैंक आ रहे हैं और शोरूम बन रहे हैं। इस बिल्डिंग का नाम इसी वजह से अब अम्बाला बैंक स्क्वेयर-कम-शापिंग मॉल रख रहे हैं। आज निर्माण कार्य को लेकर सभी संबंधित अधिकारी आए है और सर्वसम्मति से प्रपोज्जल बनाने का निर्णय लिया है जिसे सरकार के पास भेजा जाएगा।
*ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने बैंक स्क्वेयर-कम-शॉपिंग मॉल में निर्माण कार्य का निरीक्षण किया*
इससे पहले, ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने चंडीगढ़ से आए हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी डीजीपी ओपी सिंह, चीफ इंजीनियर संजय महाजन, एसई संजय वर्मा, एक्सईएन राजपाल, डीएमसी अम्बाला सचिन गुप्ता, एसडीएम सतेंद्र सिवाच, ईओ रविंद्र कुहार एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैंक स्क्वेयर-कम-शापिंग मॉल की पूरी बिल्डिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पिछली तरफ शोरूम बनाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इसका प्रपोज्जल बनाया जाए।
श्री विज ने निर्माण कार्य को लेकर बिल्डिंग के भूतल, प्रथम तल व अन्य तलों पर जाकर बारिकी से निर्माण कार्य का जायजा लिया और जल्द निर्माण को पूरा करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग की छत मजबूत शीशे की होगी जिससे दिन के समय पूरी रोशनी बिल्डिंग में फैलेगी। इसके अलावा, अन्य जानकारियां भी उन्होंने मंत्री अनिल विज को दी।
*यह सुविधा होगी बैंक स्क्वेयर कम शॉपिंग मॉल में*
गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री अनिल विज के प्रयासों से 111.53 करोड़ रुपए की लागत से 3.97 एकड़ में तीन मंजिला बैंक स्क्वेयर-कम-शापिंग मॉल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। आगे वाली बिल्डिंग में 52 शोरूम होंगे जिनमें पहले तल पर 21, दूसरे तल पर 18 और तीसरे तल पर 13 शोरूम होंगे।
बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर लगभग 325 गाड़ियों को खड़ा करने की सुविधा होगी। बिल्डिंग में एसटीपी, कॉमन एरिया में एयर कंडीशन, बिल्डिंग के आगे ग्रीनरी, चार लिफ्ट, फायर अलार्म, फायर फाइटिंग सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, दो ट्यूबवेल व अन्य सुविधाएं होगी।
इस अवसर पर भाजपा नेता राजीव गुप्ता डिम्पल, विजेंद्र चौहान, संजीव सोनी, बीएस बिंद्रा, रामबाबू यादव, श्याम सुंदर अरोड़ा,बलकेश वत्स, आशीष अग्रवाल, डा. दिनेश अग्रवाल सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रह

*पश्चिमी कमान ने विजय दिवस मनाया*चंडीगढ़(मनोज शर्मा)विजय दिवस मनाने के लिए, 1971 के युद्ध के दौरान राष्ट्र की सेवा में स...
16/12/2024

*पश्चिमी कमान ने विजय दिवस मनाया*
चंडीगढ़(मनोज शर्मा)विजय दिवस मनाने के लिए, 1971 के युद्ध के दौरान राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी बहादुरों को श्रद्धांजलि देने के लिए चंडीमंदिर में वीर स्मृति में एक पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया । पूर्व सैन्य कमांडरों और वीरता पुरस्कार विजेताओं सहित सेवारत सैनिकों,दिग्गजों ने अपने शहीद साथियों को श्रद्धांजलि दी। उपस्थित सभी रैंकों द्वारा रखे गए मौन की गूंज इस महान राष्ट्र के शहीदों के प्रति उनके दृढ़ संकल्प के प्रति उचित श्रद्धांजलि के रूप में गूंज उठी। इस युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने ज़ुल्म और उत्पीड़न के खिलाफ मानवता के एक विशाल वर्ग को मुक्त कराने के योग्य उद्देश्य के लिए लड़ने की अपनी निस्वार्थता और इच्छा का प्रदर्शन किया।
03 दिसंबर 1971 को,पाकिस्तान ने कोड नाम ऑपरेशन चंगेज खान के तहत उत्तर-पश्चिमी भारत में भारतीय हवाई क्षेत्रों पर हवाई हमले किए, जिससे 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की शुरुआत हुई। भारत ने तत्काल सेना भेजने का आदेश दिया तथा पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान दोनों में पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू कर दिया।
13 दिवसीय युद्ध बांग्लादेश के जन्म और 90,000 से अधिक पाकिस्तानी सेना के जवानों के आत्मसमर्पण के साथ समाप्त हुआ। यह सबसे तेज़ और बहादुरी से लड़े गए सैन्य अभियानों में से एक है, जिसमें भारत निर्णायक रूप से विजयी हुआ है।
जबकि पूर्वी सेना ने एक गंभीर आत्मसमर्पण सुनिश्चित किया, पश्चिमी कमान के सैनिकों द्वारा पश्चिमी मोर्चे पर लड़ी गई भीषण लड़ाइयों ने इसे शीघ्रता से संभव बनाया। पश्चिम के संरक्षक के रूप में, सैनिकों ने सुनिश्चित किया कि पश्चिमी मोर्चे पर भी विरोधी को भारी नुकसान उठाना पड़े। लोंगेवाला, बसंतार, बुर्ज,फतेहपुर और सहजरा में कुछ सबसे भयंकर लड़ाइयाँ लड़ी गईं। इस युद्ध में,पश्चिमी कमान के सैनिकों को दो परमवीर चक्र और 46 महावीर चक्र से सम्मानित किया गया, इसके अलावा एक थिएटर सम्मान और 11 युद्ध सम्मान सहित कई अन्य वीरता पुरस्कार भी दिए गए।
विजय दिवस भारतीय सैनिकों की बहादुरी, उनके अनुकरणीय युद्ध कौशल और सभी बाधाओं के खिलाफ दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। भारतीय सेना की उच्चतम परंपराओं में अपने प्राणों की आहुति देने वालों को याद करते हुए,आज के बहादुर आने वाले वर्षों में उन्हीं गुणों को बनाए रखने की प्रतिज्ञा करते हैं।

चंडीगढ़, भारतीय एकता मंच गवर्नर बॉडी की हुई मीटिंग कुछ मुद्दों पर की गई चर्चा आज दिनांक 15 दिसंबर 2024 को सेक्टर 126 एसब...
16/12/2024

चंडीगढ़, भारतीय एकता मंच गवर्नर बॉडी की हुई मीटिंग कुछ मुद्दों पर की गई चर्चा आज दिनांक 15 दिसंबर 2024 को सेक्टर 126 एसबीपी में भूपेंद्र सिंह राठौड़ के ऑफिस में मीटिंग रखी गई उसमें हमने तीन मुद्दे तय किए ग ए पहला मुद्दा यह रखा की भूपेंद्र सिंह राठौड़ को सेक्रेटरी बनाया जाए सेक्रेटरी बनाने का निर्णय हम तीन ने लिया नरेंद्र जैतक, सुनीता ठाकुर और पुनीत महाजन ने और दूसरा मुद्दा हमने 10 जनवरी 2025 को हमारे भारतीय एकता मंच को पूरा 1 साल हो जाएगा उसी उपलक्ष में हमने एक डिनर पार्टी रखी है( विद फैमिली) तीसरा मुद्दा हमने यह रखा की जनवरी मंथ में हम गरीबों को कंबल देंगे ताकि वह सर्दियों में अपना अच्छे से रह सके और अपनी सेहत का बचाव कर सके आज की मीटिंग में हमने यह मुद्दा भी रखा कि भारतीय एकता मंच रफ्तार पकड़े और अच्छे सोशल काम करें इस निर्णय पर भी हमने कुछ बातें की नरेंद्र जैतक, पुनीत महाजन, सुनीता ठाकुर ,भूपेंद्र सिंह राठौड़ ,रोशन लाल शर्मा इस मीटिंग में यह सारे उपस्थित थे

Venue: GSF Office, Sector-2, Vaishali, Ghaziabad |       Date: 15th December 2024Grameen Sneh Foundation (www.grameensne...
16/12/2024

Venue: GSF Office, Sector-2, Vaishali, Ghaziabad | Date: 15th December 2024
Grameen Sneh Foundation (www.grameensnehfoundation.org) is a Pan India ISO Certified and Limca Book of Records Awarded Non-Government Organization established with the zealous endeavor of striving endlessly towards the welfare of poor people under privileged cancer patients, without distinction of caste or religion. Grameen Sneh Foundation gradually undertook works on Pan India basis in Health, Education, Livelihood Empowerment, Relief & Rehabilitation, Art & Culture and Skill Development. Today GSF is a society registered under the Societies Registration Act of 1860 with Pan India existence across Jammu & Kashmir, Delhi - NCR, Uttar Pradesh, Bihar, Jharkhand, Odisha, West Bengal and Meghalaya. To its credit GSF has 80G, 12A and FCRA accreditations.
Event Details :
Grameen Sneh Foundation organizes event “Free Health Checkup Camp & Cancer Awareness” in collaboration & supported by Lions Club Delhi Veg and Max Healthcare, Delhi NCR at Sector-2, Vaishali Ghaziabad. We have provided Free Sugar, BP, Cholesterol, Calcium, Uric Acid, Body Mass Density (BMD), Orthopedic & Physiotherapy Consultation, Eye Check-up in this health camp. We have distributed N95 Mask also in this camp.
More than 150 needy beneficiaries got benefited in this Health & Cancer Camp.
Smt. SNEHA ROUTRAY, President of Grameen Sneh Foundation welcomed the Dignitaries, VIPs, Guests, Doctors, Cancer Warriors and all and whole heartedly acknowledged the auspicious presence of everyone including special thanks to Dr Meenu Walia (Patron, Grameen Sneh Foundation cm Vice Chairman, Max Cancer Institute, Max Hospital) and Gaurav Gupta (Chartered President, Lions Club Delhi Veg and Founder of GTTC). She addressed the how health is important in our daily life and how to cop up with Cancer treatments and recover. Smt. SNEHA ROUTRAY also runs “Hausla – Fight Against Cancer”, a initiatives of Grameen Sneh Foundation and India’s big support group of Cancer Survivors and she told about upcoming mega event “Hausla-Fight against Cancer”.
Dr. Meenu Walia (Vice Chairman, Max Cancer Institute, Max Hospital cm Patron, Grameen Sneh Foundation) address on very important topics about General and women health, types of cancer in Male or Female, Early Detection of Cancer, Pre and Post Treatment of Cancer, Our Life and Food style. She focused on most common cancer in Ladies i.e. Breast Cancer, Cervical Cancer. She also focused on HPV Vaccines under girls age below 19.
She launched her book “Beyond the Scans” based on Cancer in this health camp.
Mr Gaurav Gupta (Chartered President, Lions Club Delhi Veg and Founder of GTTC) addressed that How to take care of our health and routine health diagnosis tests are very important.
Distinguished guests of this Event:
Dr. Gaurav Gupta, Charter President, Lions Club Delhi Veg and Founder GTTC.
Dr. Meenu Walia, Vice Chairman, Max Hospital cm Patron Grameen Sneh Foundation.
Kapil Khandelwal, President, Lions Club Delhi Veg

शनाया अहम ने पत्रकारिता के बाद राजनिति में रखा क़दम... रानी परनीत कौर ने bjp में किया शामिलडेरा बस्सी : बीते 13 december...
15/12/2024

शनाया अहम ने पत्रकारिता के बाद राजनिति में रखा क़दम... रानी परनीत कौर ने bjp में किया शामिल
डेरा बस्सी : बीते 13 december राम मंदिर डेरा बस्सी में bjp के सीनियर नेता एसएमएस संधु द्वारा बीजेपी के कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें फार्मर मंत्री रानी परनीत कौर लोकसभा चुनाव में डेरा बस्सी से जीत दिलाने के लिए bjp कार्यकर्ताओं और डेराबस्सी वासियों का आभार व्यक्त करने पहुंची।।
इस मौक़े पर भारी संख्या में हल्का निवासियों ने शिरकत की।।
इस ख़ास मौक़े पर डेरा बस्सी से पत्रकार शनाया अहम ने बीजेपी में शामिल होकर राजनीति में पहला क़दम रखा ।। रानी परनीत कौर और एसएमएस संधु ने शनाया अहम को बीजेपी में शामिल किया और राजनीति में उनके बेहतर करियर की शुभकामनाएं दी । रानी परनीत कौर ने शनाया अहम का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पार्टी को युवा लोगों की ज़रूरत है और पार्टी में उनका स्वागत है।।।
इस मौक़े मीडिया से बात करते हुए शनाया अहम ने कहा कि उन्होंने पत्रकारिता को लगभग 5 साल दिये हैं लेकिन उनका लक्षय एडवोकट बनना और राजनिति में आना है।।। उन्होंने बताया कि अब उनकी लॉ कि डिग्री आ चुकी है तो अब वो एडवोकेट बनने के लिए तैय्यार हैं और राजनिति में आना उनके स्वर्गीय पिता की इच्छा थी जिसे आज उन्होंने भाजपा में शामिल होकर पूरा किया है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी जो भी ज़िम्मेदारी देगी वह उसे कर्तव्य, निष्ठा और समर्पण से निभाएंगी । साथ ही उन्होंने रानी परनीत कौर, एसएमएस संधू, संजीव खन्ना, रविंद्र वैष्णव, दिनेश वैष्णव, मुकेश गांधी, अमित भार्गव, सनंत भारद्वाज, पुष्पेंद्र मेहता का तहे दिल से धन्यवाद किया।।
हालांकि संजीव खन्ना इस प्रोग्राम में शामिल नहीं हुए लेकिन शनाया अहम ने कहा कि वह जल्दी ही संजीव खन्ना से भी जाकर उनका आशीर्वाद लेंगी ।।।

कैथल में नारायण सेवा संस्थान के दया गुप्ता मानव मंदिर का लोकार्पण, हर साल हजारों दिव्यांगों का बदलेगा जीवन( सरल तहकीकात/...
15/12/2024

कैथल में नारायण सेवा संस्थान के दया गुप्ता मानव मंदिर का लोकार्पण, हर साल हजारों दिव्यांगों का बदलेगा जीवन

( सरल तहकीकात/ब्यूरो चीफ/ लाजपत राय सिंगला कैथल)15 दिसम्बर 2024
हरियाणा और पंजाब के दिव्यांगजनों का जीवन सुखमय बनाने की सोच से नारायण सेवा संस्थान,उदयपुर द्वारा कैथल में दया गुप्ता मानव मंदिर का लोकार्पण रविवार को मुख्य अतिथि उद्योगपति त्रिलोकीनाथ गोयल और नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल व भूमि दानी डॉ दया गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।
इस मौके पर प्रमुख सहयोगी नरेश गोयल, सुरेश बंसल, जयप्रकाश गर्ग, अनिल गोयल,महेंद्र सिंगला, अशोक गर्ग उमा गुप्ता, तरुण गुप्ता, फकीर चंद गर्ग थे।
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा अब निशुल्क सेवा 24 घंटे,सातों दिन कैथल व आस पास के निर्धन और दिव्यांगों को यही मिलेगी।
यह सेवा केन्द्र कुल 5000 स्क्वायर फीट क्षेत्रफल पर चार मंजिला बना है, जिसमें दियांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग लगाने एवं फिज़ियोथैरेपी के अलावा उन्हें सामाजिक रुप से सशक्त बनाने के लिए मोबाईल ट्रेनिंग, कम्प्यूटर ट्रेनिंग और सिलाई ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस सेवा केन्द्र से हर साल 18 हजार से ज्यादा लोग लाभांवित होंगे।
लोकार्पण समारोह दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुआ।शाखा कैथल के संयोजक डॉ विवेक गर्ग, संरक्षक श्री सतपाल मंगला , सचिव डॉ अनिल जिन्दल, दुर्गा प्रसाद ने सभी अतिथियों का आरसी अभिनंदन किया।

मुख्य अतिथि उद्योगपति त्रिलोकीनाथ गोयल ने कहा अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल का बहुत अभिनंदन है। आपके सहयोग व सोच से ही कैथल में केन्द्र बना है। इसके पूर्व संस्थान हैदराबाद में भी सेवा केन्द्र का संचालन कर रहा है। नारायण सेवा संस्थान के इस “दया गुप्ता मानव मंदिर” केन्द्र के उद्घाटन समारोह में सैकड़ो समाज सेवियों को इस शुभ कार्य में जोड़ने के लिए आप बधाई के पात्र है।
समारोह में आभार व्यक्त करते हुए डॉ विवेक गर्ग ने कहा समाज के प्रति हम अपनी जिम्मेदारी निभाने का पूरा प्रयास करेंगे। हर जरूरतमंद की आशा अपेक्षा को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

नारायण सेवा संस्थान 1985 से नर सेवा-नारायण सेवा की भावना से काम कर रहा है। संस्थापक कैलाश मानव को राष्ट्रपति महोदय ने मानव सेवा के लिए पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा है। संस्थान के अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल दिव्यांगों के लिए मेडिकल, शिक्षा, कौशल विकास और खेल अकादमी के माध्यम से मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक दृष्टि से मजबूत कर लाखों दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में ला चुके हैं। वर्ष 2023 में अग्रवाल को राष्टृपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। संस्थान भारत व देश-विदेश के लाखों दिव्यांगों की सुधारात्मक शल्य चिकित्सा और कृत्रिम अंग लगा चुका है। संस्थान कैथल के दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान कर उनकी रुकी जिन्दगी को फिर से शुरू करने के लिए बड़े स्तर पर काम करेगा।
इस नारायण सेवा संस्थान शाखा कैथल के सभी सदस्यों ने इस अवसर पर सभी भामाशाहों का पगड़ी उपर्णा से सम्मान किया गया।

अधिवक्ता एवं भविष्यवक्ता सुदेश शर्मा को वूमेन पॉवर सोसायटी (women Power Sociality foundation) "नारी शक्ति" वंदन सम्मान स...
15/12/2024

अधिवक्ता एवं भविष्यवक्ता सुदेश शर्मा को वूमेन पॉवर सोसायटी (women Power Sociality foundation) "नारी शक्ति" वंदन सम्मान से 29 दिसंबर को करेगी सम्मानित
कुलश्रेष्ठ (ओमप्रकाश) भविष्यवक्ता एवं अधिवक्ता सुदेश शर्मा को वूमेन पॉवर सोसायटी(women Power Sociality foundation)"नारी शक्ति" वंदन सम्मान से 29 दिसंबर को करेगी सम्मानित
नारी शक्ति वंदन सम्मान समारोह 2024 " जयपुर में 29 दिसंबर को होगा " वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउण्डेशन इंडिया परिवार " राजस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या , के निर्देशानुसार एवं सचिव उमा सोनी, उपाध्यक्ष राजरानी, संयोजक सन्तोष कुमार, की अनुशंसा से
मुख्य आतिथ्य के बीच प्रातः 10 बजे दीप प्रज्वलन से अपराह्न 3 बजे तक," होटल दी कनॉट हाउस कैलगिरी रोड, मालवीय नगर, जयपुर में " नारी शक्ति वंदन सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया है।
" वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउण्डेशन इंडिया, राजस्थान जयपुर " के द्वारा इस गौरवमयी सम्मान समारोह , मानवता रुपी महायज्ञ में समाज की महान विभूति विश्वसंरचनाकृति ....." नारी शक्तियों " का विभिन्न क्षेत्र में विषेश अनुभव, योगदान, समय समय पर सहयोग जो ख़ास तौर पर समाज हित में महिलाओ, बच्चों के शिक्षा , संरक्षण , अधिकार , रोजगार, चिकित्सा, गायन नृत्य, समाज सेवी आदी के क्षेत्र में आवाज़/पहचान बनकर हर क्षेत्र में जैसे संस्था, ऑर्गेनाइजेशन,इंस्टीट्यूशन लेखन, गायन ,पर्यावरण रचनात्मक ,कलात्मक, शिक्षा,चिकित्सा,मिडिया ,मनोरंजन ,खेल कूद प्रौद्योगिकी आदि किसी भी क्षेत्र में पहचान रूप में कार्य शैली रही है , समाज सेवी रहे हैं , मानव जीवन की उत्कृष्टता की अग्रिम पंक्ति में " " वूमेन पावर सोशलिटी फाउण्डेशन इंडिया " आपको मानव जीवन की उत्कृष्टता का पुरुस्कार देकर सम्मानित करने का संकल्प लेती है " विश्व संरचनाकृति " नारी शक्ति वंदन सम्मान " करते हुए 101 महान नारी शक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। घर परिवार समाज क्षेत्र, राज्य , देश में नारी शक्ती के शिक्षा,संरक्षण, अधिकार सर्वोपरि है , की भावना को ध्यान में रखते हुऐ, " दान करने से दया, दया करने से धर्म , धर्म करने से कर्म, और कर्म करने से भाग्य बनता है , कि मानवीय भावना गुणों द्वारा " नारी शक्ति वंदन सम्मान " में (महिला एवं बाल विकास) को समर्पित संस्था " वूमेन पावर सोसायटी इंडिया " राजस्थान के सम्मान समारोह में सभी समाज के मानव जीवन की उत्कृष्टता रखने वाली नारी शक्ति , पुरुष, युवक,युवतियां, भाग ले सकते हैं !आपका सहयोग आवश्यक है , सहयोग ग़रीब, जरूरत मंद, असहाय लोगों के हितों में संस्था द्वारा महिलाओं , बच्चो के हितों में काम आकर आपको मानव मात्र पुण्य प्राप्ति के मार्ग प्रशस्त करता है ! कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य /सहयोग राजनेता, समाज सेवी, फिल्मी हस्तियां, उद्योग पति, संत, कॉरपोरेट , कानून, क्षेत्र के महानुभावों का गौरव शाली सहयोग एवं उपस्तिथि प्राप्त होगी , इस अवसर पर दान , सहयोग कर पुण्य प्राप्त करें , सम्मान समारोह में आपकी मानव जीवन की उत्कृष्टता को देखते हुए, हमेशा " वूमेन पावर सोसायटी राजस्थान "आपकी गौरवमई उपस्तिथि में सदैव स्वागत, अभिन्नदन करेगी !
Sudesh Sharma जन्म कुंडली विशेषज्ञ हैं ज्योतिष की अनेक विद्याओं में परांगत और अधिवक्ता भी हैं इससे पहले भी इनकी निस्वार्थ सेवाओं के लिए कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित की जा चुकी हैं। 2022 में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर के अध्यक्ष प्रोफेसर श्री नागेंद्र पांडे जी द्वारा उनकी "ज्योतिष विदुषी परिषद " नामक संस्था में निस्वार्थ भाव से लंबी समय अवधी तक ज्योतिष शास्त्र पढ़ाने के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया था ।

Address

Kurukshetra
136119

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SARAL Tehkikat News PAPER posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SARAL Tehkikat News PAPER:

Share