Ruthnews Jharkhand

Ruthnews Jharkhand A social reforming digital platform to fight against Corruption.

जुनैद मलिक अत्तारी नई दिल्ली पत्रकार और गांधीवादी कार्यकर्ता डॉ राकेश पाठक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में मिथ्...
25/03/2023

जुनैद मलिक अत्तारी नई दिल्ली पत्रकार और गांधीवादी कार्यकर्ता डॉ राकेश पाठक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में मिथ्यावाचन करने पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि मनोज सिन्हा सात दिन में अपने बयान पर लिखित में सार्वजनिक माफ़ी मांगें अन्यथा अदालती कार्यवाही के लिए कदम उठाया जाएगा।गौरतलब है कि गत 23 मार्च को ग्वालियर के आईटीएम विश्वविद्यालय में डॉ राम मनोहर लोहिया स्मृति व्याख्यान में मनोज सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा था कि 'शायद कम लोगों को मालूम है..देश में अनेक पढ़े लिखे लोगों को यह भ्रांति है कि गांधी जी के पास लॉ डिग्री थी, गांधी जी के पास कोई डिग्री नहीं थी।'नोटिस में कहा गया है कि मनोज सिन्हा का बयान पूरी तरह मिथ्या है और गांधी जी की शैक्षणिक योग्यता को धूमिल करने और मृत्यु उपरांत उन्हें अपमानित करने की गरज से दिया गया है। सोशल मीडिया पर उनके बयान के वायरल होने के कारण देश दुनिया में गांधी जी की छवि धूमिल हुई है। डॉ पाठक ने कहा है कि न केवल वे बल्कि जो लाखों, करोड़ों लोग महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित हैं, वे सब इस बयान से आहत हुए हैं।डॉ पाठक की ओर से उनके वकील भूपेंद्र सिंह चौहान, पंकज सक्सेना ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को राजभवन, जम्मू कश्मीर के पते पर रजिस्टर्ड डाक से नोटिस भेजा है। राजभवन के आधिकारिक ईमेल पर भी नोटिस प्रेषित कर दिया गया है। नोटिस की प्रतिलिपि उपराज्यपाल की नियोक्ता राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू को भी संलग्न की गई है।

जुनैद मलिक अत्तारी नई दिल्ली पत्रकार और गांधीवादी कार्यकर्ता डॉ राकेश पाठक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे ...

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने रविवार को '1932 खतियान विधेयक' को पुनर्विचार के लिए हेमंत सोरेन सरकार को वापस भेज दिया, इ...
30/01/2023

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने रविवार को '1932 खतियान विधेयक' को पुनर्विचार के लिए हेमंत सोरेन सरकार को वापस भेज दिया, इसे संविधान के अनुच्छेद 16 और अदालती फैसलों का उल्लंघन बताया, एक ऐसा विकास जो राज्य सरकार के बीच एक और तनातनी का कारण बन सकता है और राजभवन। राज्य सरकार ने 11 नवंबर, 2022 को एक विशेष सत्र में, “स्थानीय व्यक्तियों की झारखंड परिभाषा और ऐसे स्थानीय व्यक्तियों को परिणामी, सामाजिक, सांस्कृतिक और अन्य लाभों का विस्तार करने के लिए विधेयक, 2022” पारित किया था, जिसे लोकप्रिय रूप से जाना जाता है। 1932 का खतियान बिल।

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने रविवार को ‘1932 खतियान विधेयक’ को पुनर्विचार के लिए हेमंत सोरेन सरकार को वापस भेज दिय.....

भारत के लोग विश्व गुरु का सपना देख रहा है। वही दूसरा और डिजिटल इंडिया की खुशी मना रहा है। एक खबर यह भी है कुंडहित प्रखंड...
18/01/2023

भारत के लोग विश्व गुरु का सपना देख रहा है। वही दूसरा और डिजिटल इंडिया की खुशी मना रहा है। एक खबर यह भी है कुंडहित प्रखंड के भारतीय स्टेट बैंक में 01:00 बजे तक काम ठप रहा कारण बताया जा रहा है लिंक ना होने के कारण कार्य ठप है। सवाल यह है कि विश्व गुरु भारत का सपना देखने वाले डिजिटल इंडिया की खुशी मनाने वाले देश में आखिर हर बार बैंक में लिंक क्यों फेल हो जाता है।

भारत के लोग विश्व गुरु का सपना देख रहा है। वही दूसरा और डिजिटल इंडिया की खुशी मना रहा है। एक खबर यह भी है कुंडहित प्र....

कन्हैया कुमार ने अपने भाषण दौरान कहा- पैर ख़राब हो तो चलेगा, लेकिन ईमान खराब नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा दो तरह के लोग...
03/12/2022

कन्हैया कुमार ने अपने भाषण दौरान कहा- पैर ख़राब हो तो चलेगा, लेकिन ईमान खराब नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा दो तरह के लोग है एक वह लोग है जिनका ईमान बिकाऊ है, एक वह लोग है कि कोई ऐसा नोट बना ही नहीं है जो हमारा ईमान ख़रीद लें. आपने अभी देखा होगा जब पत्रकार को ख़रीद नहीं पाए तो चैनल ही खरीद लिया....

कन्हैया कुमार ने अपने भाषण दौरान कहा- पैर ख़राब हो तो चलेगा, लेकिन ईमान खराब नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा दो तरह के ....

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 14 सितंबर 2022 को मंत्रिपरिषद की बैठक में स्वीकृत कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग क...
22/11/2022

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 14 सितंबर 2022 को मंत्रिपरिषद की बैठक में स्वीकृत कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के झारखंड पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण (संशोधन) विधेयक में सन्निहित प्रस्ताव में संशोधन को स्वीकृति दी।रांची, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 14 सितंबर 2022 को मंत्रिपरिषद की बैठक में स्वीकृत कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के झारखंड पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण (संशोधन) विधेयक में सन्निहित प्रस्ताव में संशोधन को स्वीकृति दे दी है। 2001 के मूल अधिनियम की धारा 4 (1) एवं 4(2) के प्रावधान विलोपित कर दिए गए हैं। ज्ञात हो कि झारखंड में पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और पिछड़ा वर्गों के लिए) से जुड़े 2001 के मूल अधिनियम की धारा 4 (1) एवं 4(2) के प्रावधानों को विलोपित करते हुए उसे निम्न रूप से प्रतिस्थापित किया गया है। 4 (1)) के अंतर्गत किसी स्थापना में सेवाओं और पदों की सभी नियुक्तियां, जो सीधी भर्ती के द्वारा भरी जानी हो, निम्नलिखित रूप से विनियमित की जाएगी।खुली गुणागुण (मेरिट) कोटि से 23 प्रतिशत और आरक्षित कोटि से 77 प्रतिशत नियुक्तियां होंगी। आरक्षित कोटि की 77 प्रतिशत में से आरक्षित उम्मीदवारों को विभिन्न कोटियों की रिक्तियां निम्न तरीके से भरी जाएगा। इसमें अनुसूचित जाति को 12 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति को 28 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची 1) को 15 प्रतिशत और पिछड़ा वर्ग (अनुसूचित 2) को 12 प्रतिशत आरक्षण होगा। इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षित होगी। नौवीं अनुसूची में सम्मिलित होने के उपरांत प्रभावी होगा...

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 14 सितंबर 2022 को मंत्रिपरिषद की बैठक में स्वीकृत कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभ...

रांची : सुजीत मुंडा बेंगलुरु हुए रवाना, फ्लाइट छूटने पर खेल विभाग ने तत्काल टिकट कराकर भेजा। रिपोर्टर चंदन कुमार मिश्र.र...
09/11/2022

रांची : सुजीत मुंडा बेंगलुरु हुए रवाना, फ्लाइट छूटने पर खेल विभाग ने तत्काल टिकट कराकर भेजा। रिपोर्टर चंदन कुमार मिश्र.रांची :सुजीत मुंडा दिव्यांग क्रिकेट प्लेयर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आयोजित भारतीय टीम के कैंप में शामिल होने के लिए बेंगलुरु रवाना हो गए। मंगलवार की सुबह ही उनको कैंप में शामिल होने के लिए जाना था। विमान सुबह 8 बजे उड़ान भरकर 10:30 बजे के करीब बेंगलुरु पहुंचती। सुजीत का टिकट किया था। मगर किसी ने उनकी टिकट देखकर बता दिया था कि उनकी फ्लाइट 10:30 बजे की है। वो इसी समय के हिसाब से अपने घर से एयरपोर्ट के लिए निकले। जब वो एयरपोर्ट के अंदर गए तो उन्हें एयरपोर्ट अधिकारियों ने इस बात की सूचना दी कि उनका फ्लाइट छूट गया। इसके बाद इसकी जानकारी मिलने के बाद खेल कूद एवं युवा कार्य निदेशालय द्वारा तत्काल टिकट कराया गया। इसके बाद निदेशालय प्रतिनिधि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार, शंकर पाल, मुकेश कुमार और कुश साहु व अन्य सुजीत मुंडा के आवास पहुंचे। फिर उसे रांची एयरपोर्ट पहुंचा कर टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के कैंप में शामिल होने के लिए बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया।

रांची : सुजीत मुंडा बेंगलुरु हुए रवाना, फ्लाइट छूटने पर खेल विभाग ने तत्काल टिकट कराकर भेजा।रिपोर्टर चंदन कुमार मि...

रूथ न्यूज झारखंड आसनबनी बजार के संतोषी माता के मंदिर से तिन भर सोने के जेवर, दो किलो चांदी की जेवर एवं दान पेटी के ताला ...
06/11/2022

रूथ न्यूज झारखंड आसनबनी बजार के संतोषी माता के मंदिर से तिन भर सोने के जेवर, दो किलो चांदी की जेवर एवं दान पेटी के ताला तोड़कर नगद राशि की चोरी । दूमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी के घटना दिंन बा दिंन ब्ड़ती जा रही है । बताते चलें कि बुधवार देर रात को आसनबनी बजार के संतोषी माता की मंदिर से आभूषण एवं नगद राशि चोरी होने की घटना प्रकाश में आया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संतोषी माता की मंदिर में तकरीबन तीन भर सोने के जेबर, दो किलो चांदी के जेवर एवं दानपेटी के ताला तोड़कर नगद राशि की चोरी हुई हैं । रानीश्वर के थाना प्रभारी छोटन माह्तो एवं उच्च अधिकारी पहूंच कर मामले की जानकारी ली है । बताते चलें कि रानीश्वर थाना क्षेत्र में एक महिने भीतर दो मंदिर और तीन पान की दुकान में चोरी हूआ था । ये भी बताते चलें कि रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के सबसे बड़े बजार आसनबनी बाजार को ही लोग कहते हैं ।

रूथ न्यूज झारखंड आसनबनी बजार के संतोषी माता के मंदिर से तिन भर सोने के जेवर, दो किलो चांदी की जेवर एवं दान पेटी के ता....

पाकुड़/ मो० काजीरुल शेख *हेमंत सरकार हमेशा चिंतन करते है, कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहंचे- अशोक कुमार ...
04/11/2022

पाकुड़/ मो० काजीरुल शेख *हेमंत सरकार हमेशा चिंतन करते है, कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहंचे- अशोक कुमार भगत* हिरणपुर (पाकुड़): हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत धोवाडांगा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन, मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत शामिल हुए,सभी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक भगत,प्रखंड प्रमुख रानी सोरेन प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार स्वांसी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ट्विंकल चौधरी, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष विकास साहा, प्रखंड उपप्रमुख अब्दुल गनी समेत अन्य पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण, जिला परिषद उपाध्यक्ष ने प्राप्त आवेदनों की ली जानकारी...

पाकुड़/ मो० काजीरुल शेख*हेमंत सरकार हमेशा चिंतन करते है, कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहंचे- अशोक कुम...

रूथ न्यूज रिपोर्टर। बदायूँः 03 नवम्बर। गंगा तट पर लगने वाले रूहेलखण्ड के मिनी कुम्भ के नाम से प्रसिद्ध मेला ककोड़ा का जिल...
03/11/2022

रूथ न्यूज रिपोर्टर। बदायूँः 03 नवम्बर। गंगा तट पर लगने वाले रूहेलखण्ड के मिनी कुम्भ के नाम से प्रसिद्ध मेला ककोड़ा का जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मनोज कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ मेला ककोड़ा का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेला एक नवम्बर से 15 नवम्बर तक चलेगा। तीन दिवसीय विशेष मेला 07 से 09 नवम्बर 2022 के मध्य रहेगा, साथ ही विशेष स्नान कार्तिक पूर्णिमा 08 नवम्बर को होगा। मेले का उद्घाटन 07 नवम्बर को होगा। मेले को 05 ज़ोन एवं 10 सेक्टर में बांटा गया है।...

रूथ न्यूज रिपोर्टर। बदायूँः 03 नवम्बर। गंगा तट पर लगने वाले रूहेलखण्ड के मिनी कुम्भ के नाम से प्रसिद्ध मेला ककोड़ा क....

प्रणब टुडु की रिपोर्ट जामताड़ा के मिहीजाम थाना क्षेत्र के बोरवाडंगाल में एक सिर कटी लाश मिली है।ग्रामीणों ने लाश की पहचा...
02/11/2022

प्रणब टुडु की रिपोर्ट जामताड़ा के मिहीजाम थाना क्षेत्र के बोरवाडंगाल में एक सिर कटी लाश मिली है।ग्रामीणों ने लाश की पहचान जामताड़ा थाना क्षेत्र के आसनचुंवा निवासी 54 वर्षीय जया सिंह के रूप में की। आसनचुंवा और बोरवाडंगाल दोनों पड़ोसी गांव है।अहले सुबह लोगों ने क्षत-विक्षत लाश देखा, उसके बाद पुलिस को सूचना दी है। पुलिस मौके पर पहुंची औऱ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल में जुट चुकी है।बताया जाता है मृतक महिला कल शाम को मिहिजाम से सब्जी बेच घर रही थी। चर्चा है कि गांव के ही काजल महतो सहित कुछ अन्य लोगों के साथ कुछ दिन पूर्व बकरी चराने को लेकर हुए विवाद के कारण हत्या का आरोप है। बहरहाल पुलिस मामले के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पड़ताल में जुटी है। हांलांकि इस संबंध में परिजनों ने अभी तक थाने में आवेदन नही दिया है।

प्रणब टुडु की रिपोर्ट जामताड़ा के मिहीजाम थाना क्षेत्र के बोरवाडंगाल में एक सिर कटी लाश मिली है।ग्रामीणों ने लाश ....

जामताड़ा जिला ब्योरा की रिपोर्ट।बैंक के क्रेडिट कार्ड पर साइबर अपराधी ग्राहकों को लगातार चूना लगा रहे हैं। इसी क्रम में ...
02/11/2022

जामताड़ा जिला ब्योरा की रिपोर्ट।बैंक के क्रेडिट कार्ड पर साइबर अपराधी ग्राहकों को लगातार चूना लगा रहे हैं। इसी क्रम में क्रेडिट कार्ड में कम पैसे रहने की बात कह कर साइबर अपराधी गफार अंसारी अपने बेटे के साथ बैंकं के ग्राहकों से ठगी करता था। जामताड़ा साइबर पुलिस ने ताराबहाल गांव में ही छापेमारी कर साइबर अपराधी गफार अंसारी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस दौरान गफार अंसारी का बेटा सरफराज अंसारी भाग निकला। गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास पुलिस ने 3 मोबाइल और 5 सिम बरामद किया है ।पकड़े गए आरोपी को मेडिकल जांच के उपरांत जेल भेजा गया।

जामताड़ा जिला ब्योरा की रिपोर्ट।बैंक के क्रेडिट कार्ड पर साइबर अपराधी ग्राहकों को लगातार चूना लगा रहे हैं। इसी क.....

*जामताड़ा जिला बुयरो प्रणाव टुडू की रिपोर्ट*जामताड़ा के नाला प्रखंड के नाला पंचायत मे "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" ...
01/11/2022

*जामताड़ा जिला बुयरो प्रणाव टुडू की रिपोर्ट*जामताड़ा के नाला प्रखंड के नाला पंचायत मे "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का दूसरे चरण का शुभारंभ किया गया।वीओ 1- इस दौरान बीडीओ कौशल कुमार ने स्टॉलो का निरीक्षण किया। इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में विभागीय योजनाओं का पोस्टर-बैनर के माध्यम से जानकारी नहीं दिए जाने तथा मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान योजना में सामान्य वर्ग को भी अनुशंसा करने पर बीडीओ कौशल कुमार ने नाराजगी जाहिर की‌। मौके पर उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 शुशांत कुमार माजी को जमकर फटकार लगाई। चिकित्सक ने बताया कि उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है कि सामान्य वर्ग को इस योजना का लाभ नहीं मिलता है।बीडीओ ने उन्हें जानकारी दी और भविष्य में इस तरह की गलत न दोहराने की हिदायत दी। साथ ही स्टोल में पोस्टर बैनर के जरिये योजनाओं की जानकारी देने का निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि यह लापरवाही है जिसे देखते हुए संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी से कारणपृच्छा की जाएगी।...

*जामताड़ा जिला बुयरो प्रणाव टुडू की रिपोर्ट*जामताड़ा के नाला प्रखंड के नाला पंचायत मे “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द...

*मुख्यमंत्री सचिवालय**प्रेस विज्ञप्ति -425/2022**29 अक्टूबर 2022**मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय, रांची*===================...
01/11/2022

*मुख्यमंत्री सचिवालय**प्रेस विज्ञप्ति -425/2022**29 अक्टूबर 2022**मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय, रांची*=========================*मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में अधिकारियों के साथ राज्य में सुखाड़ को लेकर कृषि विभाग द्वारा तैयार की गई सूखे का आकलन प्रतिवेदन पर विचार-विमर्श किया गया।*=========================*★ राज्य के 22 जिलों के 226 प्रखंड सूखाग्रस्त घोषित*...

*मुख्यमंत्री सचिवालय**प्रेस विज्ञप्ति -425/2022**29 अक्टूबर 2022**मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय, रांची*=========================*मुख्यमंत्री ....

‼️ *सूचना भवन* ‼️▪️▫️▪️▫️▪️▫️▪️▫️🌺 *जिला जनसंपर्क कार्यालय, जामताड़ा* 🌺*==================**प्रेस विज्ञप्ति**माह: अक्टूब...
31/10/2022

‼️ *सूचना भवन* ‼️▪️▫️▪️▫️▪️▫️▪️▫️🌺 *जिला जनसंपर्क कार्यालय, जामताड़ा* 🌺*==================**प्रेस विज्ञप्ति**माह: अक्टूबर "2022**दिनांक:-31/10/2022**===================**∆ द्वितीय चरण में जिला अंतर्गत विभिन्न पंचायतों एवं नगर निकाय के वार्डो में "आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार" कार्यक्रम सम्बन्धित विवरण* *∆ द्वितीय चरण में दिनांक 01 नवंबर 2022 से 14 नवंबर 2022 तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसकी सूची इस प्रकार है :-*...

‼️ *सूचना भवन* ‼️▪️▫️▪️▫️▪️▫️▪️▫️🌺 *जिला जनसंपर्क कार्यालय, जामताड़ा* 🌺*==================**प्रेस विज्ञप्ति**माह: अक्टूबर “2022**द...

24 अक्तूबर को हूई दुर्घटना में संजय कुमार दास गंभीर रूप से घायल 30 अक्तूबर निल रतन हॉस्पिटल कोकलता में निधन । संजय दास ब...
31/10/2022

24 अक्तूबर को हूई दुर्घटना में संजय कुमार दास गंभीर रूप से घायल 30 अक्तूबर निल रतन हॉस्पिटल कोकलता में निधन । संजय दास बाप के एक लोता बेटा था । दूमका जिले के रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपूर बारमसिया मुख्य सड़क के जीवनपूर के समीप 24 अक्तूबर देर रात को दो बाईक आमने-सामने जोर दार टक्कर हो गई थी । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों यूवक रानीश्वर थाना क्षेत्र के निवासी हैं, हरिपुर पंचायत के श्रीरामपाड़ा के 38 वर्षीय यूवक संजय कुमार दास जो गंभीर रूप से घायल हो गया था । वहीं धानभाषा पंचायत के धानभषा गॉंव के यूवक बॉड़ौ हांसदा घायल थे । दोनों बाइक चालक आमने-सामने जोर दार टक्कर हो गई थी । बताते चलें कि दुर्घटना में संजय कुमार दास गंभीर रूप से घायल हो गए । बॉड़ौ हांसदा भी घायल थे । आस पास के कूछ ग्रामिणो ने 108 में फ़ोन करके एम्बुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को सीएचसी रानीश्वर में भर्ती कराया गया ।चिकित्सकों के बाद संजय कुमार दास को पश्चिम बंगाल के सिऊड़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया । । बताते चलें कि सिऊड़ी सदर अस्पताल से भी 25 अक्तूबर को शाम को बर्दमान मेडिकल कॉलेज बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया था । वहां से भी चिकित्सकों के बाद 26 अक्तूबर को निल रतन हॉस्पिटल कोलकाता रेफर किया गया वहां ईलाज के दरयाम संजय दास 30 अक्तूबर शाम 4 बजे के आस पास दम तोड़ दिया । रानीश्वर थाना प्रभारी छोटन कुमार माह्तो से पूछने पर बताया कि एफ आई आर दर्ज हो गया है, दोनों बाइक को जब्त कर थाना परिसर रखा गया है । संजय कुमार दास बाप के एक लोता बेटा था । उनके पिता अमरचंद्र दास माता एवं आस पास के लोगों रो रो का हाल बुरा । खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम करके कोलकाता से शव को गॉंव में नहीं लाया गया है ।

24 अक्तूबर को हूई दुर्घटना में संजय कुमार दास गंभीर रूप से घायल 30 अक्तूबर निल रतन हॉस्पिटल कोकलता में निधन ।संजय दास ...

29/09/2022

लता मंगेशकर के बारे में भाषण देते श्री प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी।

Address

VILLAGE KALIKAPUR, PO TILABAD, PS KUNDAHIT
Kundahit
815359

Telephone

+917667400572

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ruthnews Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ruthnews Jharkhand:

Videos

Share