News H.P 49

News H.P 49 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from News H.P 49, Media/News Company, Kullu.

11/12/2024
10/12/2024

उपमंडल आनी शबाड में शकेडऔर कारूँतल के बीच हुआ बड़ा हादसा एनपीटी कारसोग निजी बस दुर्घटनाग्रस्त जिसमें चालक की मौके पर ही मौत

05/12/2024

दे दे मेरी बांसुरी राधा तेरी किसी काम की नहीं गीत संगीत कला मंच बंजार के कलाकार

04/12/2024

आप भी सुनिये टूरिस्ट क्या कहते हैं शांगढ़ के बारे में

04/12/2024

साइबर सुरक्षा जागरूकता पर विशेष कार्यक्रम आयोजित:

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय बन्जार द्वारा आज दिनांक 04-12-2024 को साइबर सुरक्षा जागरूकता विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित किया गया। प्रथम चरण में महाविद्यालय के सम्मेलन कक्ष में एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया जिसका शीर्षक था - साइबर अपराध: चुनौतियां व जागरूकता। इस विषय पर बंजार पुलिस थाना के साइबर अपराध विशेषज्ञ श्री देश राज ने मुख्य वक्ता के रूप में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर पुलिस थाना बंजार के थाना प्रभारी श्री चंद्रशेखर ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम का संचालन स्वयं-सेवी संध्या देवी द्वारा किया गया जबकि स्वयं-सेवी हर्षा ने उपस्थित लोगों का औपचारिक अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में आभार ज्ञापन स्वयं-सेवी भुवनेश्वरी ने किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ थाना प्रभारी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना गीत गाया गया। साइबर सुरक्षा जागरूकता बारे व्याख्यान उपरांत स्वयं-सेवियों ने विषय सम्बन्धित प्रश्न भी पूछे जिनके उत्तर उदाहरण सहित दिए गए। इसके बाद थाना प्रभारी द्वारा अपने सम्बोधन में सभी स्वयं-सेवियों से नशे से दूर रहने तथा साइबर सुरक्षा नियमों का पालन करने का आह्वान किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के मुख्य सलाहकार प्रो. रामानंद द्वारा सभी को धन्यवाद देने के साथ कार्यक्रम का सार संक्षेप प्रस्तुत किया गया। अंत में मंगल मैत्री तथा राष्ट्रगान गायन उपरांत कार्यक्रम सम्पन्न हो गया।
इस कार्यक्रम के द्वितीय चरण में स्वयं-सेवियों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में पुलिस प्रशासन, महाविद्यालय प्रशासन तथा छात्र समुदाय के समक्ष साइबर सुरक्षा जागरूकता बारे एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया और सभी को साइबर अपराध तथा इससे बचाव बारे जागरूक किया गया जिसे सभी ने सराहा और स्वयं-सेवियों को साधुवाद दिया।
इसके बाद तृतीय चरण में सभी स्वयं-सेवियों ने महाविद्यालय परिसर से पुलिस थाना बंजार तक साइबर सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली। पुलिस थाना बंजार पहुंच कर सभी स्वयं-सेवियों ने साइबर सुरक्षा विषेशज्ञ श्री देश राज, सहायक उप निरीक्षक श्री दुर्गा दास तथा थाना प्रभारी श्री चंद्रशेखर ठाकुर की अगुवाई में पुलिस विभाग की कार्यपद्धति तथा गतिविधियों विशेष रूप से साइबर सुरक्षा प्रकोष्ठ की कार्य प्रणाली को व्यावहारिक रूप से जाना। स्वयं-सेवियों ने पुलिस थाना बंजार के अन्तर्गत विभिन्न प्रकोष्ठों यथा यातायात प्रबंधन, संचार तंत्र, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, साइबर अपराध प्रकोष्ठ, अपराध रिकार्ड व्यवस्था प्रकोष्ठ तथा कारावास प्रकोष्ठ आदि के संदर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। अंत में इकाई की ओर से कार्यक्रम अधिकारी द्वारा थाना प्रभारी तथा समस्त पुलिस प्रशासन का इकाई की ओर से धन्यवाद किया गया और सभी स्वयं-सेवी वापिस महाविद्यालय परिसर लौट आए। इस प्रकार साइबर सुरक्षा जागरूकता बारे आज का यह विषेश कार्यक्रम तीन चरणों में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

डॉ. श्रवण कुमार
नोडल अधिकारी
राष्ट्रीय सेवा योजना
जिला कुल्लू व लाहौल-स्पीति

03/12/2024

जलशक्ति विभाग कुल्लू मंडल लारजी के सौजन्य से लोगों को दी पानी के बचाव एवं रख रखाव के बारे में जानकारी
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा अनुमोदित गीत संगीत कला मंच बंजार के कलाकारों ने ग्राम पंचायत देहूरीधार व शंशेर के लोगो को नाटक व गीत संगीत के माध्यम से किया पेयजल के प्रति जागरूक उन्होंने नाटक के माध्यम से बताया किस तरह से हम अपने पानी के स्रोतों बचाया जा सकता और उनका रख रखाव किस तरह कर सकते हैं और पंचायत स्तर पर बनी ग्राम पेयजल समितियां का कार्य इन पानी के स्रोतों को बचाना और साफ सुथरा रखना है ! जल शक्ति विभाग से श्री तेजा सिंह मजौद थे । रमेश सराजी, टेला सोनी,बी,एस राणा, रीना, देवी भास्कर , नरेंद्र मेहता, देव माईकल आदि ने अहम भूमिका निभाई!

01/12/2024

मंडीओट सड़क में बड़ा हादसा दो लोग घायल

30/11/2024

आज ग्राम पंचायत कोठी चैहनी मैं प्रधान श्री पूर्ण चंद की अध्यक्षता में हुई ग्राम सभा जिसमें पंचायत के विभाजन के बारे में चर्चा जिसमें अब ग्राम पंचायत कोठी चेहणी में दो पंचायत बनाई जाएगी दूसरी ग्राम पंचायत का नाम बिहार रखा गया है

हिमाचल की लोक गायिका टेला सोनी को न्यूज एचपी 49 की ओर से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
21/11/2024

हिमाचल की लोक गायिका टेला सोनी को न्यूज एचपी 49 की ओर से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

बंजार विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री सुरेंद्र शोरी जी को न्यूज hp 49 की ओर से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
20/11/2024

बंजार विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री सुरेंद्र शोरी जी को न्यूज hp 49 की ओर से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

20/11/2024

Meeting of Siraj Bailey Taxi union banjar

Address

Kullu

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News H.P 49 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share