उपमंडल आनी शबाड में शकेडऔर कारूँतल के बीच हुआ बड़ा हादसा एनपीटी कारसोग निजी बस दुर्घटनाग्रस्त जिसमें चालक की मौके पर ही मौत
दे दे मेरी बांसुरी राधा तेरी किसी काम की नहीं गीत संगीत कला मंच बंजार के कलाकार
आप भी सुनिये टूरिस्ट क्या कहते हैं शांगढ़ के बारे में
साइबर सुरक्षा जागरूकता पर विशेष कार्यक्रम आयोजित:
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय बन्जार द्वारा आज दिनांक 04-12-2024 को साइबर सुरक्षा जागरूकता विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित किया गया। प्रथम चरण में महाविद्यालय के सम्मेलन कक्ष में एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया जिसका शीर्षक था - साइबर अपराध: चुनौतियां व जागरूकता। इस विषय पर बंजार पुलिस थाना के साइबर अपराध विशेषज्ञ श्री देश राज ने मुख्य वक्ता के रूप में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर पुलिस थाना बंजार के थाना प्रभारी श्री चंद्रशेखर ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम का संचालन स्वयं-सेवी संध्या देवी द्वारा किया गया जबक
जलशक्ति विभाग कुल्लू मंडल लारजी के सौजन्य से लोगों को दी पानी के बचाव एवं रख रखाव के बारे में जानकारी
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा अनुमोदित गीत संगीत कला मंच बंजार के कलाकारों ने ग्राम पंचायत देहूरीधार व शंशेर के लोगो को नाटक व गीत संगीत के माध्यम से किया पेयजल के प्रति जागरूक उन्होंने नाटक के माध्यम से बताया किस तरह से हम अपने पानी के स्रोतों बचाया जा सकता और उनका रख रखाव किस तरह कर सकते हैं और पंचायत स्तर पर बनी ग्राम पेयजल समितियां का कार्य इन पानी के स्रोतों को बचाना और साफ सुथरा रखना है ! जल शक्ति विभाग से श्री तेजा सिंह मजौद थे । रमेश सराजी, टेला सोनी,बी,एस राणा, रीना, देवी भास्कर , नरेंद्र मेहता, देव माईकल आदि ने अहम भूमिका निभाई!
जलशक्ति विभाग कुल्लू मंडल लारजी के सौजन्य से लोगों को दी पानी के बचाव एवं रख रखाव के बारे में जानकारी
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा अनुमोदित गीत संगीत कला मंच बंजार के कलाकारों ने ग्राम पंचायत देहूरीधार व शंशेर के लोगो को नाटक व गीत संगीत के माध्यम से किया पेयजल के प्रति जागरूक उन्होंने नाटक के माध्यम से बताया किस तरह से हम अपने पानी के स्रोतों बचाया जा सकता और उनका रख रखाव किस तरह कर सकते हैं और पंचायत स्तर पर बनी ग्राम पेयजल समितियां का कार्य इन पानी के स्रोतों को बचाना और साफ सुथरा रखना है ! जल शक्ति विभाग से श्री तेजा सिंह मजौद थे । रमेश सराजी, टेला सोनी,बी,एस राणा, रीना, देवी भास्कर , नरेंद्र मेहता, देव माईकल आदि ने अहम भूमिका निभाई!
मंडीओट सड़क में बड़ा हादसा दो लोग घायल
आज ग्राम पंचायत कोठी चैहनी मैं प्रधान श्री पूर्ण चंद की अध्यक्षता में हुई ग्राम सभा जिसमें पंचायत के विभाजन के बारे में चर्चा जिसमें अब ग्राम पंचायत कोठी चेहणी में दो पंचायत बनाई जाएगी दूसरी ग्राम पंचायत का नाम बिहार रखा गया है