Kullu Samvad

Kullu Samvad Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Kullu Samvad, Media/News Company, Near Head Post Office Dhalpur, Kullu.

अगस्त में मनाया जाएगा आउटर सिराज का स्थापना दिवसस्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर होंगे आउटर सिंराज के प्रतिभावान बच्चे सम्मान...
10/06/2024

अगस्त में मनाया जाएगा आउटर सिराज का स्थापना दिवस
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर होंगे आउटर सिंराज के प्रतिभावान बच्चे सम्मानित
10 जून
सोशल वेलफेयर एसोसिएशन फार आउटर सिराज पीपल की बैठक ढालपुर कुल्लू में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने की। बैठक में सोशल वेलफेयर एसोसिएशन फार आउटर सिराज पीपल के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इसमें एसोसिएशन के स्थापना दिवस, योगा दिवस, खीर भंडारा, सदस्यता बढ़ाने के बारे में सभी की राय ली गई । बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सोशल वेलफेयर एसोसिएशन फार आउटर सिराज पीपल का स्थापना दिवस अगस्त महीने में मनाया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर, आउटर सिराज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करने, सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक में स्थापना दिवस के सफल आयोजन के लिए आगामी बैठक में कमेटियों का गठन किया जाएगा। इसके अलावा योगा दिवस 21 जून को कुल्लू कान्वेंट स्कूल में मनाया जाएगा। बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि 22 जुलाई को कालेज गेट के पास सावन महीने के उपलक्ष्य पर खीर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा एसोसिएशन की सदस्यता को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है जिसमें आउटर सिराज के कुल्लू में रहने वालों के अलावा आनी निरमंड से भी सदस्य बनाए जाएंगे।

कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक होटल शोभाला परिसर कुल्लू में संपन्न10 जूनकुल्लू विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक...
10/06/2024

कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक होटल शोभाला परिसर कुल्लू में संपन्न
10 जून
कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक होटल शोभाला परिसर कुल्लू में संपन्न हुई इस बैठक में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार कारण के बारे मे बूथ प्रभारीयो से चर्चा की गई और जो कमियां रह गई हैं उनको दूर करने के बारे में विचार विमर्श किया गया और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए क्या-क्या कदम उठाए जाने चाहिए इस बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष हेमसिंह ठाकुर ने अपने विचार रखते हुए हार के कारणो के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि लोगों में कुल्लू से ठाकुर सुंदर सिंह जी को मंत्री पद न मिलने के बारे में भी बहुत नाराजगी थी जिसका नुकसान आज इस इलेक्शन में उठाना पड़ा ठाकुर सुंदर सिंह जी ने कहा कि जो विधानसभा में विकास के कार्य रुके पड़े हैं इन्हें जल्दी शुरू किया जाएगा और आने वाले टाइम में बूथ कमेटी को और सुदृढ़ करके इनमें नए सदस्य जोड़े जाएंगे इस बैठक में कुल्लू विधानसभा के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव ठाकुर सुंदर सिंह जी जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सेस राम आजाद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमसिंह किशन ठाकुर इंदिरा ठाकुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बलविंदर सिंह (घुंघर) भूपेंद्र शर्मा जिला कांग्रेस महासचिव एवं मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता और कुल्लू विधानसभा के बूथ अध्यक्ष शामिल हुए।

10/06/2024

प्रवासी श्रमिकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत राशन कार्ड जारी करने के लिए किया जा रहा है
10 जून
जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं, उपभोक्ता मामले कुल्लू शिव राम ने जानकारी दी कि प्रवासी श्रमिकों से राशन कार्ड बनवाने का कार्य श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय के ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत उन सभी प्रवासी श्रमिकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत राशन कार्ड जारी करने के लिए किया जा रहा है , जो अभी तक राशन कार्ड से वंचित है। जिला के शहरी क्षेत्रों में राशन कार्ड खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सम्बन्धित निरीक्षक द्वारा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सम्बन्धित पंचायत सचिवों द्वारा जारी किए जाएगें। राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदन के साथ ही श्रमिक कार्ड की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति और यदि कोई पारिवारिक सदस्य हो तो उनका ब्यौरा एवं आधार कार्ड की छायाप्रतियां देनी होगी। राशन कार्ड बनवाने के संबंध में अधिक जानकारी के लिए खंड स्तर पर कार्यरत खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निरीक्षकों से सम्पर्क किया जा सकता है। विकास खण्ड कुल्लू के निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, मोबाईल नम्बर 89881-68200, विकास खण्ड नग्गर व बन्जार के निरीक्षक नवीन कुमार, मोबाईल नम्बर-89882-34590, विकास खण्ड निरमण्ड के निरीक्षक धर्मपाल के मोबाईल नम्बर-70187-92513 एवं विकास खण्ड आनी के निरीक्षक धनवीर ठाकुर मोबाईल नम्बर-82190-80651 पर सम्पर्क किया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे श्रमिक सम्बन्धित पंचायत सचिव या खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।

उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने आज फायर सेफ्टी से संबंधित कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते10 जूनउपायुक्त तोरुल एस रवीश ने आज फा...
10/06/2024

उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने आज फायर सेफ्टी से संबंधित कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते
10 जून
उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने आज फायर सेफ्टी से संबंधित कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुये सभी संबंधित विभागों को जिला में फॉरेस्ट फायर तथा डोमेस्टिक फायर की घटनाओं की रोकथाम के लिए समय पर कदम उठाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही तुरंत कार्यवाही की जाये और पानी के टैंक तथा वाटर हाइड्रेंट जैसे संसाधनों को आग से नियंत्रण हेतु उपयोग के लिये अधिक सुचारू बनाया जाये।
उपायुक्त ने वन विभाग को पंचायत पदाधिकारियों, प्रधान, उप-प्रधान वार्ड सदस्य इत्यादि को जंगल में आग लगने की संभावना के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करने तथा आग बुझाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को स्थानीय लोगों के सहयोग से कार्य करने के लिए कहा।
उपायुक्त ने निर्देश दिए की जिला ग्रामीण अभिकरण के माध्यम से बनी समस्त जल स्रोतों टैंकों, बावड़ियों, इत्यादि की सफाई तथा उनका दुरुस्ती सुनिश्चित करें ताकि आगजनी की स्थिति में इन सभी जल स्रोतों का प्रयोग अग्निशमन के लिए सुनिश्चित बनाया जा सके।
उपायुक्त ने उपमंडल स्तर पर भी आगजनी की समस्याओं तथा जंगल की आग से निपटने के लिए बनाई गई कमेटियों की बैठक करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि कहा कि उपमंडल स्तर पर अग्निशमन के लिए कन्वर्जेंस में कार्य किया जा सकते हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जीबी पंत अनुसंधान संस्थान मौहल के सौजन्य से सूचना, शिक्षा व संचार सामग्री जन जागरूकता के उद्देश्य से उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे आम जनता को अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके।
उपायुक्त ने घरेलू आगजनी के मामलों से निपटने के लिए ग्रामीण विकास अभिकरण एवं जिला आपदा प्रबंधन को संयुक्त रूप से एक कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश दिए जिसमें पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्वैच्छिक संस्थाओं तथा आपदा मित्रों को प्रभावी रूप से आगजनी की स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जा सकता है ।
कार्यकारी जिला राजस्व अधिकारी सुरभि नगी, द्वारा बैठक का संचालन किया गया। इस अवसर परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण अभिकरण प्रवीण भारद्वाज, डीएफओ हेड क्वार्टर शशि किरण, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण बीएस नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

सेब सीजन 2024 की तैयारियों को लेकर उपायुक्त तोरुल एस रवीश  की अध्यक्षता में बैठक 10जूनसेब सीजन 2024 की तैयारियों को लेकर...
10/06/2024

सेब सीजन 2024 की तैयारियों को लेकर उपायुक्त तोरुल एस रवीश की अध्यक्षता में बैठक
10जून
सेब सीजन 2024 की तैयारियों को लेकर उपायुक्त तोरुल एस रवीश की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन बहुदेश्यीय अधिवेशन हाल मे किया गया । उपायुक्त ने कहा कि सेब सीजन शुरू हो रहा है और बागवानी विभाग के एक अनुमान के अनुसार इस साल जिला में पिछले साल की तुलना में सेब की फसल अधिक होने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि सेब सीजन सुचारू ढंग से चले इसके लिये अभी से सभी हितधारक तैयारियां शुरू कर दें। बैठक में अवगत करवाया गया कि सेब विपणन के लिये कार्टन की कोई कमी नहीं है। इसी प्रकार ट्रकों की भी कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि फल उत्पादक संघों व आढ़तियों ने इस बात को सुनिश्चित बनाया है कि ट्रकों की उपलब्धता तथा किराये की दरें वे आपसी सहमति से तय कर लेते हैं। इसमें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आती है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला की किसी भी सब्जी मण्डी में आने वाले ट्रक व छोटे वाहन बेतरतीब पार्क न हो इसके लिए एपीएमसी सचिव और पुलिस विभाग यह सुनिश्चित बनाएं । ट्रक केवल फल व सब्जी लोड करने के लिए सब्जी मण्डी में प्रवेश करें और तुरंत वहां से बाहर निकल जाएं। सब्जी मंडियों के आस -पास यातायात की व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए उन्होंने पुलिस तथा होमगार्ड के अतिरिक्त बलों की तैनाती करने को कहा। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़कों पर दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही को सुचारू बनाने के लिए जरूरी है कि मुख्य राजमार्ग के किनारे फल लाने व ले जाने वाले वाहनों की अनावश्यक पार्किंग न की जाए। इसके लिए कुछ अन्य स्थलों का निर्धारण करने के लिए तथा उन्हें अधिसूचित करने के लिए आरटीओ कुल्लू की अध्यक्षता में कमेटी गठन के निर्देश दिए । उन्होंने इस संबंध में आढ़तियों व ट्रक यूनियनों से भी सहयोग करने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि सीजन के दौरान सब्जी मंडियों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। उपायुक्त ने निर्देश दिए की लुहरी से खेग्सू सडक , तथा खराहल घाटी के देहनीधार सड़क को यातायात के लिए ठीक करवाएं । उन्होंने उपमंडल स्तर पर भी सभी उपमंडल अधिकारियों को इससे संबंधित बैठक करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं से कहा कि विशेषकर सेब सीजन के दौरान संपर्क मार्गों को सही हालत में रखें। ट्रकों की उपलब्धता पर ट्रक यूनियनों ने कहा कि वे अपने स्तर पर यह व्यवस्था कर लेते हैं और ट्रकों को लेकर किसी प्रकार की कमी नहीं होती। फल उत्पादकों संघों के प्रतिनिधियों ने कहा कि ट्रकों में निर्धारित मानदंडों के आधार पर ही फलों की लोडिंग की जानी चाहिए। ओवरलोडिंग से अनेक फल वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं जिससे ठेकेदार व फलोत्पादक सभी को नुकसान पहुंचता है।
एपीएमसी की ओर से जानकारी दी गई कि सीजन की शुरुआत लोअर बेल्ट से हो चुकी है तथा पलम की फसल मंडी में आनी शुरू हो गई है। सेब की अर्ली वैरायटी भी जून के माह में मंडी में पहुंच जाएगी तथा इटालियन वैरायटी के सेब जैसे कि रेडलम गाला, रेड वेलोक्स इत्यादि भी जून के माह में ही मंडी में पहुंचने के लिए तैयार हैं। जानकारी दी गई की कल्लू के अधिकतर क्षेत्र से जून माह से ही मंडी में पहुंचना शुरू हो जाता है जबकि बंजार व खेग्सू क्षेत्र से जुलाई माह में सेब का आना शुरू होगा ।

बैठक में जानकारी दी गई की मंडी में आने वाली 20 किलो सेब की क्रेट पर 2 किलो क्रेट का वजन काटने का नियम है, यदि इस नियम की अवहेलना होती है तो बागवान इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों को दे सकते हैं।
एपीएमसी की तथा उद्यान विभाग के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि गत वर्ष एपीएमसी के 39 सेब क्रय केंद्र स्थापित किए गए थे तथा इस वर्ष भी एपीएमसी के क्रय केंद्र मंडियों में ही स्थापित किए जाएंगे ताकि बागवान सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य से कम पर अपना उत्पाद बेचने पर मजबूर न हो।
बैठक की कार्यवाही का संचालन सहायक आयुक्त शशीपाल नेगी ने किया।बैठक में आरटीओ कुल्लू राजेश भंडारी,जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनैना शर्मा, एपीएमसी की सचिव शगुन सूद सहित, कृषि व बागवानी विभागों के अधिकारी, फल उत्पादक संघ व ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित अन्य हितधारक भी बैठक में उपस्थित रहे।

स्काऊट्स एवं गाइड्स ने काईस में चलाया सफाई अभियान10 जून राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काईस में भारत स्काउट्स और गाइड्स ...
10/06/2024

स्काऊट्स एवं गाइड्स ने काईस में चलाया सफाई अभियान
10 जून
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काईस में भारत स्काउट्स और गाइड्स जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित पांच दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे दिन जिला भर के स्काउट्स एवं गाइड्स ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत स्काउट्स एवं गाइड्स ने रैली और स्लोगन के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
सभी प्रतिभागियों को काईस मंदिर और काईस गोम्पा हाइक के रूप में भ्रमण कराया गया और स्काउटिंग के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।
दोपहर बाद सभी स्काउट्स और गाइड्स का लिखित टेस्ट करवाया गया, जिसके माध्यम से तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का परिणाम घोषित किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित विशेष सत्रों में राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट्स) श्री मनोहर लाल ठाकुर और राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट्स) श्री पंकज गुप्ता ने बच्चों को प्रेरित किया और महत्वपूर्ण शिक्षाएं प्रदान कीं। इस अवसर पर आज स्थानीय पाठशाला की प्रधानाचार्या तथा शिविर की प्रबंधक सचिव कल्पना शर्मा भी विशेष रूप मौजूद रहीं।
साथ ही, देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से आए योग अध्यापकों ने स्काउट्स एवं गाइड्स को कई योगासन और प्राणायाम सिखाए।
इस कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त (गाइड्स) श्रीमती रीना परमार, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट्स) श्री नारायण देव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड्स) श्रीमती शांति देवी, सहायक जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट्स) श्री विजय ठाकुर, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड्स) श्रीमती अंशुमाला, वरिष्ठ स्काउट मास्टर रूम सिंह, श्याम शर्मा, वेद राम, वरिष्ठ गाइड कैप्टन बंती देवी, राम देई, दुर्गा देवी, चंद्र वती, रजनी, रोवर स्काउट लीडर बीजू, सर्विस रोवर अमन, देवेंद्र, तेज सिंह, सर्विस रेंजर पूजा और हेमलता उपस्थित रहे।

09/06/2024

केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एन डी ए सरकार बनने की खुशी में भाजपा पदाधिकारियों ने मिठाई बांट कर खुशी जताई।

09/06/2024

केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एन डी ए सरकार बनने की खुशी में भाजपा पदाधिकारियों ने जम कर की आतिशबाजी ।

09/06/2024

केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर जिला भाजपा अध्यक्ष अरविंद चंदेल क्या बोले।

09/06/2024

केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एन डी ए सरकार बनने पर क्या कहा जिला भाजपा अध्यक्ष अरविंद चंदेल ने।

केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एन डी ए सरकार बनने की खुशी में भाजपा पदाधिकारियों ने बांटी मिठाई। जमकर ...
09/06/2024

केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एन डी ए सरकार बनने की खुशी में भाजपा पदाधिकारियों ने बांटी मिठाई।
जमकर की आतिशबाजी ।
कुल्लू
जिला कुल्लू भाजपा के पदाधिकारियों ने जिला भाजपा अध्यक्ष अरविंद चंदेल की अध्यक्षता में केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एन डी ए सरकार बनने की खुशी में मिठाई बांटी व रथ मैदान कुल्लू में जम कर आतिशबाजी की। भाजपा पदाधिकारियों ने तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर जम कर नारे बाजी की।इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष अरविंद चंदेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहली बार लगा तार तीसरी बार गैर कांग्रेस एन डी ए सरकार बनी है। नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश का प्रधान मंत्री बन कर इतिहास रचा है।
अरविंद चंदेल ने पूरे जिला वासियों को केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर बधाई दी।अरविंद चंदेल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को केंद्रीय मंत्री बनने पर प्रसन्नता जताई । उन्होंने बताया की जगत प्रकाश नड्डा के मंत्री बनने पर हिमाचल के चहुमुखी विकास को पंख लगेंगे।इस अवसर पर प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य नरोतम ठाकुर,जिला महामंत्री अमर ठाकुर,जिला उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, संजीव शर्मा ,भाजपा मीडिया प्रभारी श्याम कुल्वी,सह मिडिया प्रभारी लोकेश भवानी,जिला कार्यालय प्रभारी विवेक भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कुल्लू में 21 दिवसीय बाल नाट्य कार्यषाला का आयोजन आठ जून से 9 जून बच्चों के सर्वागींण विकास के मध्यनज़र रंगमंच की एक उभर...
09/06/2024

कुल्लू में 21 दिवसीय बाल नाट्य कार्यषाला का आयोजन आठ जून से
9 जून
बच्चों के सर्वागींण विकास के मध्यनज़र रंगमंच की एक उभरती संस्था ‘रंगसभा समूह महोगी एवं षमषी’ राजकीय प्राथमिक पाठषाला षमषी, कुल्लू में 21 दिवसीय बाल नाट्य कार्यषाला का आयोजन आठ जून से कर रही है। इस कार्यषाला का संचालन संस्था के अध्यक्ष एवं युवा रंगकर्मी परमानन्द पिंकू कर रहे हैं। परमानन्द मण्डी जि़ला के हनोगी के पास स्थित गांव महोगी से सम्बन्ध रखते हैं और अपने रंगसभा नामक नाट्य ग्रुप का संचालन केन्द्रीय रूप से षमषी कुल्लू में करते हैं। परमानन्द का कहना है कि भविश्य में षमषी और आसपास के गांवों से आने वाले इच्छुक कलाकारों के साथ मिलकर नाटक का एक ऐसा ग्रुप तैयार करने की योजना है जो इस क्षेत्र के उभरते अभिनेता कलाकारों को एक राश्ट्रीय मंच प्रदान कर सके और हमारा रंगसभा समूह हिमाचल के रंग आन्दोलन में अग्रणी भूमिका निभा सके। इसका आरम्भ ग्रास रूट स्तर से करने की मंषा से प्राथमिक पाठषाला के बच्चों की कार्यषाला का आयोजन किया जा रहा है ताकि प्रतिभागी बच्चों के व्यक्तित्व के विकास में तथा पढ़ाई में किसी प्रकार से सहायता की जा सके। कार्यषाला के समापन पर इस दौरान तैयार हुए लघु नाटक का मंचन किया जाएगा। विद्यालय की मुख्य अध्यापिका श्री मति सुनीता भार्गव तथा अन्य अध्यापकों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। गौरतलब है कि परमानन्द ने नाट्य विधा की बारीकियां प्रसिद्ध रंगकर्मी केहर सिंह ठाकुर से सीखीं है और वर्तमान में भी उनके साथ अभिनय व नाट्य का एडवान्स प्रषिक्षण प्राप्त करने के लिए जुड़े हुए हैं। कार्यषाला में आदिल, राकेष, चिराग, माधव, आकाष, अजीत, इकरा, काजल, गुंजन, हर्शिता, सोफिया, काजल, अमन, सोनम, दुर्गा, अनिषा, अंषुमन, रेषमी व हुमायरा आदि 20 के लगभग बच्चे भाग ले नाट्य विधा की बारीकियों को सीख रहे हैं।

हंसफाउंडेशन द्वारा खरोटल गांव में स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन 9 जून हंस फाउंडेशन द्वारा आज खरोटल गांव में एक विशाल स्वा...
09/06/2024

हंसफाउंडेशन द्वारा खरोटल गांव में स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन
9 जून
हंस फाउंडेशन द्वारा आज खरोटल गांव में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें गांववासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और प्रभावी बनाना था। शिविर के मुख्य बिंदु:स्वास्थ्य जांच: शिविर में विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांचों का आयोजन किया गया। इनमें रक्तचाप, मधुमेह, नेत्र जांच और अन्य सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण शामिल थे।विशेषज्ञ परामर्श: गांववासियों को डाक्टर, "शमशेर सिंह पुजारा" द्वारा परामर्श दिया गया और उचित चिकित्सा सलाह प्रदान की गई।जांच के बाद, आवश्यक दवाओं का मुफ्त वितरण किया गया।लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न सत्र आयोजित किए गए, जिनमें स्वच्छता, पौष्टिक आहार और नियमित व्यायाम के महत्व पर चर्चा की गई। गांववासियों ने इस शिविर की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे बेहद लाभदायक बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविरों का आयोजन समय-समय पर किया जाना चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान हो सके। हंस फाउंडेशन ने इस आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके सहयोग और समर्पण के बिना इस शिविर का सफल आयोजन संभव नहीं हो पाता। हंस फाउंडेशन की टीम ने ग्रामीणों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में अपनी पूरी निष्ठा दिखाई। इस शिविर में 50 से अधिक लोगो का स्वास्थ्य जांचा और 60 से अधिक लेब टेस्ट किए। हंस फाउंडेशन ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि गांववासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें और उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समय पर समाधान हो सके। इस शिविर में डॉक्टर शमशेर सिंह पुजारा के साथ सामाजिक सुरक्षा अधिकारी पंकज, लेब तकनीशियन बीरपाल, फार्मासिस्ट सीमा दीनेश शामिल रहे।

काईस स्कूल में ज़िला भर के स्काउट्स एवं गाइड्स का हो रहा तृतीय सोपान प्रशिक्षण9 जूनराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काईस म...
09/06/2024

काईस स्कूल में ज़िला भर के स्काउट्स एवं गाइड्स का हो रहा तृतीय सोपान प्रशिक्षण
9 जून
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काईस में भारत स्काउट्स और गाइड्स जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित पांच दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन भी रहा जारी।
तीसरे दिन की गतिविधियों में खोज चिन्ह, प्राथमिक चिकित्सा तथा स्काउटिंग इतिहास के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया। प्रतिभागियों ने इन सभी महत्वपूर्ण पहलुओं के व्यावहारिक अभ्यास किए। इस अवसर पर विशेष रूप से आयोजित सत्रों में राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट्स) श्री मनोहर लाल ठाकुर, राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट्स) श्री पंकज गुप्ता ने बच्चों को प्रेरित किया और महत्वपूर्ण शिक्षाएं प्रदान कीं। साथ ही एकेडमी ऑफ़ सेल्फ डिफेंस कुल्लू के संस्थापक सेंसई हरीश शर्मा तथा सहयोगी चेतन सिंह ने स्काऊट्स एवं गाइड्स को आत्मसुरक्षा के गुर सिखाए।
कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त (गाइड्स) श्रीमती रीना परमार, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट्स) श्री नारायण देव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड्स) श्रीमती शांति देवी, सहायक जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट्स) श्री विजय ठाकुर, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड्स) श्रीमती अंशुमाला, वरिष्ठ स्काउट मास्टर रूम सिंह, श्याम शर्मा, वेद राम, वरिष्ठ गाइड कैप्टन बंती देवी, राम देई, दुर्गा देवी, चंद्र वती, रजनी, रोवर स्काउट लीडर बीजू, सर्विस रोवर अमन, देवेंद्र, तेज सिंह, सर्विस रेंजर पूजा और हेमलता उपस्थित रहे।

भगवत गीता में लिखे श्लोकों का हिंदी में किया जायेगा रूपांतरणआम जनता के लिए श्री गीता कुटीर रामशिला कुल्लू से कल होगा शुभ...
08/06/2024

भगवत गीता में लिखे श्लोकों का हिंदी में किया जायेगा रूपांतरण
आम जनता के लिए श्री गीता कुटीर रामशिला कुल्लू से कल होगा शुभारंभ
8 जून
भगवान श्री कृष्ण द्वारा गीता में बताए गए श्लोक का आम जनता को आसानी से समझने के लिए हिंदी में रूपांतरण किया जाएगा। जो मनुष्य जीवन को एक नई दशा और दिशा देंगे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कल 10:00 बजे श्री गीता कुटीर रामशिला कुल्लू में शुरू होगा। हालांकि पहले गीता पाठ संस्कृत में किया जाता था। ऐसे में अब आम जनमानस के सुविधा के लिए अब इसे हिंदी में ट्रांसलेट कर विस्तार सहित व्याख्या की जाएगी। ताकि आम जनता गीता सार को समझ सके। गीता आश्रम के अनुयायी देवेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की कल रविवार को 10:00 बजे से इसका शुभारंभ होगा। और हर रविवार को इसका आयोजन किया जायेगा। उन्होंने आम जनमानस से गीता पाठ में भाग लेने का आवहान किया है।

मीडिया को बदनाम करने बाले तथाकथित व्यक्ति के काले कारनामे किए जाएंगे उजागरसंगठन की आड़ में ठगी करता है उक्त व्यक्ति,कई मा...
08/06/2024

मीडिया को बदनाम करने बाले तथाकथित व्यक्ति के काले कारनामे किए जाएंगे उजागर
संगठन की आड़ में ठगी करता है उक्त व्यक्ति,कई मामले हैं दर्ज
8 जून
मीडिया को बदनाम करने बाले व्यक्ति के काले कारनामे उजागर होंगें। जिस व्यक्ति ने मीडिया जगत को बदनाम करने का प्रयास किया,मीडिया की छवि को खराब करने का प्रयत्न किया और मीडिया के खिलाफ समाज को भड़काने की कोशिश की। ऐसे व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। यह बात नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष एवं प्रेस क्लब कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम ने यहां प्रेस क्लब कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि गत दिन एक तथाकथित व्यक्ति ने सोशल मीडिया में कुल्लू के प्रेस क्लब,प्रेस के सदस्यों व प्रधान के खिलाफ अभद्र टिपणियां की है। जब बाद में पता चला कि उक्त व्यक्ति समाज का ठेकेदार बनकर एक संगठन की आड़ में लोगों को ठगता है और कई लोगों को न घर का रखा है और न ही घाट का। उक्त व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न थानों में ठगी व लेनदेन के मामले दर्ज है। अब लोगों को ठगने के बाद मीडिया को भी ब्लैकमेल करने पर उतारू हो गया है। उक्त व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि कुल्लू का प्रेस क्लब प्रेस वार्ता के 500 रुपए लेता है और कई अन्य आरोप लगाए थे। इस बात का जवाब देते हुए धनेश गौतम ने कहा कि इस व्यक्ति को शायद प्रेस कॉन्फोरेन्स का अर्थ ही मालूम नहीं। पूरे देश में पीसी का प्रोटोकॉल होता है,नियम होते हैं और परंपरा होती है। प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक प्रेस कॉन्फोरेन्स के प्रोटोकॉल,नियमों व परंपरा का निर्वहन करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी नेता या संगठनों को प्रेस कॉन्फोरेन्स होटलों में करनी होती है तो वहां पर बहुत खर्चा आता है और बहुत सारे लोग यह करते भी हैं। लेकिन कुल्लू में प्रेस क्लब ने प्रेस क्लब के अंदर भी प्रेस वार्ता की सुविधा रखी है जहां इतना पैसा खर्च नहीं होता है और सिर्फ सफाई व्यवस्था के लिए 500 टोकन मनी के रूप में लिए जाते हैं। लेकिन उक्त व्यक्ति दबाव बना रहा था और मीडिया को वेनकाब करने की धमकी दे रहा था। यही नहीं प्रेस कॉन्फोरेन्स की परंपराओं पर सवाल उठा रहा था और मीडिया को विकाऊ की संज्ञा दे रहा था। जब प्रेस क्लब इसके दवाब में नहीं आया तो उक्त व्यक्ति ने सोशल मीडिया में कुल्लू के मीडिया को बदनाम करने का प्रयास किया। जब प्रेस क्लब ने उक्त व्यक्ति की जांच पड़ताल की तो पता चला कि उक्त तथाकथित व्यक्ति इसी तरह की गतिविधियों में शामिल है। कई लोगों के लाखों रुपए दवाएं हैं और संगठन की आड़ में उन लोगों को डराता व धमकाता है। यही नहीं पूरे प्रदेश के रोजगार अधिकारियों को भी डराता धमकाता है और ब्लैकमेल कर स्किल डिवेलपमेंट के प्रोजेक्ट देने का दबाव बनाता है। उधर लोगों को फ्रेंचाइजी देने,स्किल डिवेलपमेंट का एजेंट बनाने व इससे रातोरात लाखों पति बनने के सपने दिखाता है। उस एवज में लोगों से पैसे लाखों के हिसाब से एंटता है। प्रेस क्लब के प्रधान ने सभी अधिकारियों से भी आग्रह किया है कि इस तरह के लोगों से डरने की आवश्यकता नहीं है जहां भी जिस भी जिला में यह लोग ब्लैकमेलिंग करने आते हैं वहां हमारे मीडिया के लोगों को सूचित कर ऐसे लोगों को वेनकाब करें। समाज के लोगों से भी अपील की है कि ऐसे लोगों के झांसे में न आएं।

बंजार बाईपास के बंद पड़े निर्माण कार्य को  लेकर विधायक सुरेंद्र शौरी ने सौंपा ज्ञापन।बंद पड़ा निर्माण कार्य शुरू करे विभ...
07/06/2024

बंजार बाईपास के बंद पड़े निर्माण कार्य को लेकर विधायक सुरेंद्र शौरी ने सौंपा ज्ञापन।
बंद पड़ा निर्माण कार्य शुरू करे विभाग अन्यथा होगा घेराव।
7 जून
बंजार नगर व इसके आसपास के इलाक़े में आजकल ट्रैफ़िक जाम की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। घंटों ट्रैफ़िक जाम की समस्या से स्थानीय जनता व पर्यटक सभी प्रेषण हैं। ऐसे में राष्ट्रीय उच्च मार्ग के मापदंडों के अनुसार औट- बंजार-लूहरी सड़क को स्तरोन्नत करने की माँग भी मुखर हो उठी है। बंजार नगर को ट्रैफ़िक की समस्या से निजात दिलाने के लिए पूर्व की जयराम सरकार द्वारा भू-अधिग्रहण कर बाईपास सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। परन्तु कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से पिछले डेढ़ बर्ष से बंजार बाईपास का निर्माण कार्य बंद पड़ा है जिसके संदर्भ में आज बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी ने तहसीलदार बंजार को एक ज्ञापन सौंपा। विधायक शौरी ने कहा कि बाईपास निर्माण के लिए भू-अधिग्रहण किया जाकर पर्याप्त बजट के साथ पूर्व सरकार में 70 % कार्य पूरा किया जा चुका था। जबकि आज कांग्रेस सरकार डेढ़ साल से सत्ता में होकर भी पूर्ण संसाधन व औपचारिकताएँ होने के बाबजूद बाईपास सड़क को 100 मीटर भी नहीं निकाल पाई है। पूर्व सरकार में ही बजट उपलब्ध कराने व भू अधिग्रहण का प्रमुख कार्य किया जा चुका है। विभाग कार्य आबंटित कर के भी कार्य करने में असमर्थता जता रहा है जो कि सरासर सरकार की नाकामी है। बंजार नगर में बढ़ती ट्रैफ़िक समस्या में यह बाईपास निर्माण एक बहुत बड़ी राहत है। परंतु इस सरकार में बंजार विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी चरम पर है। ज्ञापन के माध्यम से सरकार व प्रशासन को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि यदि आगामी एक सप्ताह तक विभाग का यही लचर रवैया जारी रहा तो एक व्यापक जन आंदोलन करने से भी गुरेज़ नहीं किया जाएगा। बंजार में की गई मीडिया वार्ता में विधायक शौरी ने सरकार को काम बंद करने व विकास कार्यों के प्रति लचर रवैये के लिए आड़े हाथों लिया है। विधायक शौरी ने लोकसभा चुनावों में प्रत्याशी रहे व सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे व्यंग्य भाव से बाहर आकर पूरे बंजार क्षेत्र की इस प्रमुख समस्या का जनहित में संज्ञान लें व अतिशीघ्र बाईपास के निर्माण कार्य को पुन: शुरू कर अतिशीघ्र पूर्ण कराएँ।

जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी एवं सचिव जिला खेल परिषद की बैठक आयोजित ।7 जूनजिला युवा सेवा एवं खेल विभाग, कुल्लू, की प्र...
07/06/2024

जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी एवं सचिव जिला खेल परिषद की बैठक आयोजित ।
7 जून
जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग, कुल्लू, की प्रथम बैठक जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी एवं सचिव जिला खेल परिषद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में एडीपीओ उच्च शिक्षा, एडीपीओ प्राथमिक शिक्षा विभाग, जिला के उत्कृष्ट खिलाडी, जिला खेल संघों तथा विभिन्न खेल अकादमियों तथा जिला के एनजीओ के पदाधिकारियों समेत कुल 36 सदस्य उपस्थित रहें ।
बैठक में सभी सदस्यों द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए जिसमें जिला कुल्लू में विभिन्न खेल तथा खेल सुविधाओं व ढालपुर खेल मैदान को विकसित करने तथा जिला में खेलों को बढावा देने बारे में चर्चा हुई।
बैठक में बैडमिन्टन कोर्ट, वालीवॉल कोर्ट, कबडडी कोर्ट, टेबल टेनिस कोर्ट, वॉस्केटवाल कोर्ट, फुटवाल मैदान, शतरंज, जुडो, एथलेटिक्स, जिम तथा कई अन्य खेलों के बारे में चर्चा हुई।
जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कुल्लू तथा सचिव जिला खेल परिषद ने उपस्थित सदस्यों से जिला कुल्लू में ऐसे स्थान चिन्हित करने को कहा है जहां पर कुछ निर्माण कार्य करके उन स्थानों को खेलने लायक बनाया जा सके । उन्होंने शिक्षा विभाग से आए सदस्यों से कहा है कि वह उन विधालयों को चिन्हित करे जो बन्द हो चुके है ओर जिनके पास खेल के मैदान भी है तकि वहाँ पर इन्डौर तथा आउटडौर खेलों के लिए सुविधाएं विकसित की जा सके। इस बैठक में उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला खेल परिषद कुल्लू की अध्यक्षता में होने वाली आगामी अर्धवार्षिक खेल परिषद की बैठक का ऐजेंडा भी तैयार किया गया ।

उपायुक्त ने जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य को लेकर जिला कार्य योजना की बैठक की अध्यक्षता  की।7 जूनउपायुक्त  कुल्लू त...
07/06/2024

उपायुक्त ने जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य को लेकर जिला कार्य योजना की बैठक की अध्यक्षता की।
7 जून
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने आज जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य को लेकर जिला कार्य योजना की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने सभी सम्बद्ध विभागों को इससे सम्बंधित जागरूकता एवं प्रचार प्रसार एवं इससे निपटने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए । उपायुक्त ने सूचना, शिक्षा एवं संचार के अन्तरगत पचायती राज संस्थानों , जिला शिक्षक प्रशिकण संसथान तथा जिला के स्कूलों एवं आपदा मित्रों को भी इस अभियान से जोड़ने के निर्देश दिए ताकि ऐसी स्थिति से निपटने के तरीकों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुइचाया जा सके।

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुरेश ने इस अवसर पर एक विस्तृत पीपीटी प्रस्तुति देते हुए कहा की हीट वेव की स्थिति शरीर की कार्य प्रणाली पर प्रभाव डालती हैं, जिससे मृत्यु भी हो सकती है। इसके प्रभाव को कम करने के लिए प्रचार माध्यमों से हीट वेव / लू के सम्बन्ध में जारी की जा रही चेतावनी पर ध्यान दें। हीट स्ट्रोक, हीट रैश, हीट क्रैम्प के लक्षणों जैसे ककमजोरी, चक्कर आना,सिरदर्द, उबकाई, पसीना आना, मूर्छा आदि को पहचानें। यदि मूर्छा या बीमारी अनुभव करते है तो तुरंत चिकित्सीय सलाह लें। हाइड्रेटेड रहें (शरीर में जल की कमी से बचाव ) अधिक से अधिक पानी पियें । यात्रा करते समय पीने का पानी अपने साथ अवश्य ले जाएं। ओ0आर0एस0, घर में बने हुये पेय पदार्थ जैसे लस्सी, चावल का पानी (माड़), नींबू पानी, छाछ आदि का उपयोग करें, जिससे कि शरीर में पानी की कमी की भरपाई हो सके।

जल की अधिक मात्रा वाले मौसमी फल एवं सब्जियों का प्रयोग करें यथा तरबूज खरबूज संतरे अंगूर अनानास खीरा ककड़ी, सलाद पत्ता (लेट्यूस)। शरीर को ढक कर रखें हल्के रंग के पसीना शोषित करने वाले हल्के वस्त्र पहनें। धूप के चश्मे, छाता, टोपी, व चप्पल का प्रयोग करें अगर आप खुले में कार्य करते है तो सिर, चेहरा, हाथ पैरों को गीले कपड़े से ढके रहें तथा छाते का प्रयोग करें। यथासंभव अधिक से अधिक अवधि के लिए घर कार्यालय इत्यादि के अंदर रहें । उचित वायु संचरण वाले शीतल स्थानों पर रहें सूर्य की सीधी रोशनी तथा उष्ण हवा को रोकने हेतु उचित प्रबंध करें। अपने घरों को ठंडा रखें, दिन में खिड़कियां,पर्दे तथा दरवाजे बंद रखें विशेषकर घर तथा कार्यालय के उन क्षेत्रों में जहाँ सूरज की सीधी रौशनी पड़ती हो। शाम / रात के समय घर तथा कारणों को ठंडा करने हेतु इन्हें खोल दें। घर से बाहर होने की स्थिति में आराम करने की समय अवधि तथा आवृत्ति को बढायें। पंखे, गीले कपड़ों का उपयोग करें। जानवरों को छायादार स्थानों पर रखे तथा उन्हें पर्याप्त पानी पीने को दें। उच्च जोखिम समूह सामान्य आबादी की तुलना में हीट वेव के लिए अधिक संवेदनशील होते हैं, एक वर्ष से कम आयु के शिशु तथा अन्य छोटे बच्चे, गर्भवती महिला, बाह्य वातावरण में कार्य करने वाले व्यक्ति, बीमार व्यक्ति, विशेषकर हृदय रोगी अथवा उच्च रक्तचाप से ग्रस्त व्यक्ति, ऐसे व्यक्ति जो ठंडे क्षेत्रों से गर्म क्षेत्रों में जा रहे हो,इन सभी समूहों के बचाव पर अधिक ध्यान दिए जाने की आवश्यकता होती है।

बैठक में जिला चिकित्सा अधिकारी डा नागराज पवार, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण अभिकरण प्रवीण भारद्वाज , कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा सुरेंद्र शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे

उपायुक्त ने डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा को   लेकर जिला कार्य योजना की बैठक की अध्यक्षता  की।7 जूनउपायुक्त  कुल्लू तोरुल एस ...
07/06/2024

उपायुक्त ने डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा को लेकर जिला कार्य योजना की बैठक की अध्यक्षता की।
7 जून
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने आज गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा (आईडीसीएफ) को लेकर जिला कार्य योजना की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत पहला राउंड 15 जून से 30 जून तक चलाया जाएगा जिसमे जिले के 3086 गावों में शून्य से पाच वर्ष आयु वर्ग के कुल 29470 बच्चों के 25660 घरों में ओआरएस के पैकेट तथा जिंक की गोलियों का वितरण किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि दस्त से निर्जलीकरण के कारण होने वाली मौतों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए तीव्र तरीके से क्रियान्वित की जाने वाली गतिविधियों में मुख्य रूप से - दस्त रोकथाम प्रबंधन के लिए जागरूकता पैदा करने वाली गतिविधियों को तेज करना, दस्त के मामलों के प्रबंधन के लिए सेवा प्रावधान को मजबूत करना, ओआरएस-जिंक कोनों की स्थापना, पांच साल से कम उम्र के बच्चों वाले घरों में आशा द्वारा ओआरएस की व्यवस्था करना और स्वच्छता और सफाई के लिए जागरूकता पैदा करने वाली गतिविधियां चलाई जाएंगी ।

उन्होंने कहा की ईडीसीएफ का लक्ष्य बाल दस्त के कारण होने वाली बाल मृत्यु को शून्य करना है इसमें , उन हस्तक्षेपों का प्रयोग किया जाता है जिनका बचपन में दस्त से होने वाली रुग्णता और मृत्यु दर को नियंत्रित करने में बड़ा प्रभाव पड़ता है। आईडीसीएफ की रणनीति में समुदाय में ओआरएस और जिंक की बेहतर उपलब्धता और उपयोग, निर्जलीकरण के मामलों के प्रबंधन के लिए सुविधा स्तर को सुदृढ़ बनाना, आईसी अभियान के माध्यम से दस्त की रोकथाम और नियंत्रण पर जानकारी और संचार को बढ़ाने पर बल दिया जाएगा । उन्होंने कहा इसके अंतर्गत समुदाय/ग्राम स्तर पर ओआरएस का वितरण एवं प्रदर्शन, दस्त के प्रबंधन के साथ-साथ स्वच्छता और सफाई पर एएनएम द्वारा आईपीसी गतिविधियाँ, स्कूलों में हाथ धोने का प्रदर्शन तथा स्वास्थ्य सुविधा स्तर पर, उपचार के लिए ओआरएस और जिंक कॉर्नर की स्थापना, दस्त के मामलों के मानक प्रबंधन को बढ़ावा देना, स्वास्थ्य सुविधाओं में पानी की टंकियों की सफाई इत्यादि पर जोर दिया जाता है ।
बैठक में जिला चिकित्सा अधिकारी डा नागराज पवार, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण अभिकरण प्रवीण भारद्वाज , सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे ।

जिला लोक संपर्क अधिकारी नरेंद्र शर्मा का कार्यकाल रहा सराहनीय ।पत्रकारों ने दी बधाई                                     ...
06/06/2024

जिला लोक संपर्क अधिकारी नरेंद्र शर्मा का कार्यकाल रहा सराहनीय ।
पत्रकारों ने दी बधाई
6 जून
डीपीआरओ कुल्लू नरेंद्र शर्मा को सेवानिवृत्त होने पर विदाई पार्टी दी गई। इस अवसर पर प्रेस क्लब् कुल्लू में पत्रकार एकत्र हुए और उसके बाद सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में सभी मीडिया के लोग पहुंचे। प्रेस क्लब् के प्रधान धनेश गौतम सहित सभी पत्रकारों ने कुल्वी परंपरा के अनुसार उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब् के प्रधान धनेश गौतम ने कहा कि डीपीआरओ नरेंद्र शर्मा का कार्यकाल वेहद सराहनीय रहा है। उन्होंने कहा कि अपने कार्य के प्रति हमेशा नरेंद्र शर्मा सजग रहे। मृदुभाषी,कर्मशील,मेहनती व कार्य को लग्न से करने बाले डीपीआरओ नरेंद्र शर्मा का जिला के पत्रकारों के साथ वेहतर तालमेल रहा। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू के विकास के लिए भी नरेंद्र शर्मा का सराहनीय योगदान रहा। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान प्रेस क्लब् की वेहतरी के लिए समय-समय पर योगदान दिया और प्रशासन,सरकार व मीडिया के बीच सेतू का कार्य करते हुए वेहतर तालमेल बनाए रखा। उन्होंने कहा कि डीपीआरओ के वेहतरीन सेवाकाल के लिए उन्हें कुल्लू जिला के पत्रकार हमेशा याद करेंगें और उनकी सेवा हमेशा याद रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब् ऑफ कुल्लू की परंपरा है कि अपने विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर कार्य करें।

Address

Near Head Post Office Dhalpur
Kullu
175101

Telephone

+919418183585

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kullu Samvad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kullu Samvad:

Videos

Share