सऊदी अरब में देखा गया #चांद कल यानी 21 अप्रैल को #सऊदी_अरब में मनाई जाएगी #ईद
और #हिंदुस्तान में #ईद 22 अप्रैल (हफ्ता) शनिवार को मनाई जाएगी
#Eid #saudiarabia
#india #Pakistan
Shihab Chottur
Indian American Muslim Council
थाना वजीरगंज के कस्बा सैदपुर से बड़ी खबर चली गई युवक की जान
अपराधियों ने मचाया कोहराम यूपी की योगी सरकार नाकाम | आज की बड़ी खबरें
#ग्राम_दिनोरा में आज बारातियों और गांव के लोगों के बीच लड़ाई
जिसमे बारात की तरफ से दूल्हे को भी नहीं बक्शा दूल्हे के पिताजी का ईट लगने से सिर में गहरी चोट आई है दूल्हे को पीटते वक्त गले से सोने की चैन ले गए दूल्हे के पिताजी के गले में भी सोने की चैन थी वो भी ले गए । फिर मौके पर पुलिस को बुलाया तब थाना धनारी से आई पुलिस ने सारी कार्यबही लिखी और हमलाबरो में से एक को गिरिफ्तार कर लिया है
#AAPKI_KHABAR_24
AAPKI Khabar 24
सरकारी हैंडपंप को हटाने की साज़िश पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश। खबर है गोंडा जनपद के इटियाथोक क्षेत्र की जहां नयेगांव पारासराय में एक सरकारी हैंडपंप जो काफी समय से लगा हुआ जिसका उपयोग ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है । ग्रामीणों का आरोप है कि विपक्षियों के द्वारा सरकारी हैंडपंप को साजिश के तहत हटवाने का प्रयास चल रहा है ग्रामीणों ने साफ शब्दों में कहा की हैंडपंप का पानी भी सही है और हम लोग इसका प्रयोग कर रहे हैं और हैंडपंप सरकारी जमीन पर लगा हुआ है इसलिए इसे हटाने का कोई कारण नहीं है मौके पर पहुंचे सचिव व प्रधान के साथ साथ हल्का एस आई राम प्रकाश हमराह सहित मौके पर पहुंचे घटनास्थल का जायजा लिया दोनों पक्षों का बयान लिया इस बारे में ग्राम प्रधान अशोक वर्मा ने बताया कि कि हैंडपंप को रिबोर कराने की जानकारी मिली थी लेकिन मौके पर हैंडपंप सही पाया गया वह
*महावीर इंटरनेशनल युवा केंद्र ने आयोजित किया वैक्सीनेशन कैंप* महावीर इंटरनेशनल युवा केंद्र के तत्वाधान में आज दिनांक 6 मई 2022 को डीडवाना रोड स्थित दिगंबर जैन महावीर मंदिर परिसर में 12 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के लिए पीएमओ डॉक्टर प्रहलाद बाजिया के निर्देशन में वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। संस्था अध्यक्ष आनन्द सेठी ने बताया की पूरे कैंप के दौरान हॉस्पिटल स्टाफ से नर्स आशा सैन एल एच वी, एवम राधा चौधरी ए एन एम ने आए हुए लोगो को वैक्सीन लगाई, कुल 90 लोगो को वैक्सीन लगी। संस्था के सदस्य सी ए आशीष झंझरी ने पूरे डाटा ऑनलाइन करने की जिम्मेदारी निभाई। संस्था के जोन कोषाध्यक्ष सुभाष पहाड़िया एवम जैन मंदिर के मंत्री चिरंजीलाल पटौदी ने संस्था के सदस्यों संदीप सोनू पांड्या, खुशबू पाटनी, पारस नेहा पहाड़िया,आशा सेठी, सोनम का
युवती से सामुहिक दुष्कर्म,हत्या मामले में,जन अधिकार सेना ने सौंपा ज्ञापन
कुचामन में पाली जिले के रास की नाबालिग युवती के साथ हुये सामुहिक दुष्कर्म और उसकी हत्या के विरोध में जन अधिकार सेना संगठन के जिला मीडिया प्रभारी हर्षित अग्रवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीदार को सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया है कि ये घटना पाली जिले के रास की है जहाँ एक नाबालिग युवती से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई ।पूरे प्रदेश में बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं से आमजन में भारी रोष है ।छत्तीस कौम ऐसे मामलों से चिंतित हैं और राजस्थान सरकार,प्रशासन और पुलिस से निवेदन है ऐसे कुकृत्य करने वालो को सख्त से सख्त सजा दी जाए। ऐसे दरिदों को सरेआम फाँसी की सजा दी जाए भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो उस के लिए कठोर कानून बनाया जाए।
राजनीतिक दबाब हटाया जाए, ऐसे अपराधों की रोकथाम के