AAPKI Khabar 24

AAPKI Khabar 24 आपकी खबर 24 एक बेहतरीन डिजीटल मीडिया है

13/04/2024
27 /03/2024 से गुम शुदा है
28/03/2024

27 /03/2024 से गुम शुदा है

बसंत पंचमी की सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं
14/02/2024

बसंत पंचमी की सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं

ठाकुर महासभा के प्रदेश प्रभारी ब्रज प्रदेश ""श्री धर्मेन्द्र पाल सिंह जी ""का जन्मदिन सभी पदाधिकारिओं एवं समाज के गणमान्...
29/01/2024

ठाकुर महासभा के प्रदेश प्रभारी ब्रज प्रदेश ""श्री धर्मेन्द्र पाल सिंह जी ""का जन्मदिन सभी पदाधिकारिओं एवं समाज के गणमान्य साथियो द्वारा बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।सभी पदाधिकारिओं ने उनके निवास पर पहुंच कर साफा पहना कर,पटका पहनाकर एवं माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया एव शुभकामनाएं दी।🎊🎊
सभी पदाधिकारिओं एवं परिवारी जनों के साथ केक काटा गया ।🎊🎊🎉🎉🎉🎉🎈🎈🎈🎈🎁🕯️🕯️🕯️🕯️🎂🔪🎊🎊🎉🎉
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव श्रीमती लक्ष्मी सिकरवार , पूर्व जिला अध्यक्ष श्री बलवंत सिंह धाकरे, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह, 🎊🎊🎊 वरिष्ठ पत्रकार भारत समाचार श्री जितेंद्र शर्मा जी , ब्रज प्रदेश महामंती मनीष भदौरिया, प्रदेश सचिव जोर सिंह सिकरवार,जिलाध्यक्ष एड रामपाल सिंह चौहान जी,नगर अध्यक्ष दिनेश परिहार जी, प्रदेश अध्यक्ष वीरांगना दीपशिखा भदौरिया, अध्यक्ष वीरांगना मधु सिंह, श्रीमती मंजु सिंह ,अंजली सिंह, 🇮🇳 मोदी मिशन के जिलाध्यक्ष दीपक चौहान,शिवम सिंह, शिब शंकर भदौरिया,शिवम भदौरिया,नरेश गौर, अंजली गौर,श्याम प्रताप सिंह, पूर्व पार्षद संजय मिश्रा,जय वीर सिंह राठौर,गजेंद्र सिंह गौर, मोहित चौहान,राघव सिंह,अर्जुन ,ध्रुव प्रताप सिंह, आयुषी तोमर,रिया सरिता,राशि,प्रियल भदौरिया की गरिमा मयी उपस्थिति रही।
पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सुनील राना जी ने बहुत सुंदर काव्य पाठ करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
🛕हिन्दु जागरण मंच से श्री रंजीत सिंह ,दीपक यादव ,सुनील प्रताप सिंह जादौन, अभय प्रताप सिंह, हिमांशु बिष्ट,श्रीमती मधुरिमा वशिष्ठ ,श्रीमती पूजा शर्मा जी ने भी स्वागत किया।
•शिव शंकर भदोरिया द्वारा भी स्वागत एवं शुभकामनाएं किया गया

सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
26/01/2024

सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

भव्य शोभायात्रा के साथ आज मनाई जाएगी अग्रसेन जयंतीकुचामन सिटी(हर्षित अग्रवाल)कुचामन सिटी:-अग्रसेन जयंती महोत्सव  के अवसर...
14/10/2023

भव्य शोभायात्रा के साथ आज मनाई जाएगी अग्रसेन जयंती

कुचामन सिटी(हर्षित अग्रवाल)

कुचामन सिटी:-अग्रसेन जयंती महोत्सव के अवसर पर रविवार को अग्रवाल समाज कुचामन नगर में शोभायात्रा निकालेगा। शोभायात्रा में अधिक से अधिक अग्रबंधु पहुंचे इसके लिए निमंत्रण अभियान भी चलाया जा रहा है। अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष नन्द किशोर सांभरवाला ने बताया की शोभा यात्रा का शुभारंभ अग्रवाल समाज भवन से किया जायेगा। यह शोभायात्रा का अग्रवाल भवन से धान मंडी, नया शहर, सीकर स्टैंड, न्यू कॉलोनी होते हुए अग्रवाल भवन में समापन किया जायेगा। इस दौरान कलाकारों द्वारा महाराजा अग्रसेन के जीवन आदर्शो को दर्शाती विभिन्न झाकियों का मंचन भी किया जायेगा।

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने दिया सन्देश

फैंसी ड्रेस का हुआ आयोजन - अग्रसेन जयंती के तहत फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम में तीन ग्रुप बनाये गए। पहले ग्रुप ए में नर्सरी कक्षा से एच.के.जी. कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों का इस आयोजन में उत्साह देखते बन रहा था। प्रतिभागियों ने अग्रसेन महाराज, लक्ष्मी माता, काली माता, रानी लक्ष्मी बाई, चंद्रयान, गौ माता, सुदामा, कृष्ण भगवान, श्रवण कुमार एवं अन्य की वेशभूषा में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रदर्शन किया। इस ग्रुप में प्रथम स्थान पर लक्ष्य मोर पुत्र श्री चेतन जी मोर एवं मिशिका अग्रवाल पुत्री श्री परमेश्वर जी पीतलिया रहे। द्वितीय स्थान पर नविका खोखरिया पुत्री श्री नवदीप जी खोखरिया रहें। ग्रुप बी में कक्षा 1 से 3 वर्ग के बच्चों ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान पर अनाया डालुका पुत्री श्री मुकेश जी डालुका रहीं। द्वितीय स्थान पर अनाया अग्रवाल पुत्री श्री आशीष जी भोमराजका रहीं। ग्रुप सी में कक्षा 4 से 6 वर्ग के बच्चों के लिए आयोजित की गयी जिसमे प्रथम स्थान पर अवनी मित्तल पुत्री श्री रवि जी मित्तल ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान रूबी अग्रवाल पुत्री श्री मधुसूदन जी लादडिया वाले ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक जज की भूमिका समाज अध्यक्ष नन्द किशोर सांभरवाला, कैलाश जी गंगल (XEN पीडब्लूडी), ललित जी गुप्ता सहायक अभियंता नगर परिषद्,कुचामन सिटी ने निभाई। प्रतियोगिता के संयोजक कमल लाम्बावाला, अंकित मोर , मनोज शेखराजका, पवन मीठड़ीवाला ने बताया की समाज के सभी सभी वर्ग के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान
अग्रसेन जयंती महोत्सव 2023 के तहत पिछले एक वर्ष में जिन भी बच्चों ने समाज का नाम रोशन किया है उन्हें सम्मानित किया गया। इस प्रोग्राम के संयोजक अनिल मीठड़ीवाला , सौरभ डालुका ने बताया की प्रतिभाओं को सम्मानित करने से जो बच्चे अभी तैयारी कर रहे है उन्हें भी प्रोहत्साहन मिलता है। इस प्रोग्राम के माध्यम से समाज के मुस्कान टाटनवाला, दीपक मोर, पूजा अग्रवाल, मुकेश कुमार पोद्दार, कृष्णा डालुका, रुपेश अग्रवाल, मितुषी स्नेही, दिव्यांश मोदी, अक्षत बिंदल, हेमलता , अंकिता अग्रवाल, वंशिक अग्रवाल, नारायण अग्रवाल, दिया अग्रवाल, अल्का अग्रवाल, लकी अग्रवाल, कुशल भोमराजका, अतुल डालुका, दीपिका अग्रवाल को सम्मानित किया गया।अग्रवाल समाज इन सभी प्रतिभाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता है। इस अवसर पर अग्रसेन जयंती महोत्सव के विशिष्ट सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया। इस प्रोग्राम में मंच संचालन मनोज शेखराजका ने किया। इस अवसर पर समाज के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी मौजूद रहे।

जंपिंग ब्लास्ट में शौर्य रहें प्रथम

अग्रसेन जयंती के अवसर पर समाज में कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों के लिए जंपिंग ब्लास्ट गेम का आयोजन किया गया। कुल 70 से भी ज्यादा बच्चों ने इस गेम में भाग लिया बच्चों के साथ अभिभावक भी गेम के दौरान मौजूद रहे। इस गेम में बच्चों के लिए एक बड़ा बॉक्स बनाया गया। इस बॉक्स में काफी संख्या में गुब्बारे फुला कर रख दिए गए। इस प्रतियोगिता में जिस भी बच्चे ने 1 मिनट में सबसे ज्यादा गुब्बारे अपने पेरो से फोड़े वह विजेता घोषित हुआ। इस प्रोग्राम के संयोजक मुरली बाँसावाला और राजू मोर ने बताया की शौर्य अग्रवाल पुत्र नीरज अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही द्वितीय स्थान पर वैभव अग्रवाल पुत्र दिलीप अग्रवाल रहे।

स्ट्रॉ ड्रॉप गेम का हुआ आयोजन

समाज के कक्षा 4 से 6 वर्ग के बच्चों के लिए यह गेम आयोजित किया गया। कुल 50 से ज्यादा बच्चों ने बढ़ चढ़ कर इसमें भाग लिया। इस गेम में बच्चो के सामने एक थाली में माचिस की तिलिया लगायी गयी जिसमे उन्हें स्ट्रॉ को मुँह से पकड़ कर फ़साना था। इस गेम के संयोजक अंकित बरवालीवाला एवं लोकेश मोर ने बताया की प्रथम स्थान पर सलोनी अग्रवाल पुत्री महावीर अग्रवाल रही। एवं द्वितीय स्थान पर अंश गोयल पुत्र अभिषेक गोयल रहे।

चॉकलेट गेम में दिखा उत्साह
समाज में जयंती के अवसर पर चॉकलेट गेम का आयोजन हुआ जिसमे नर्सरी से 3 कक्षा तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस गेम में बच्चों को एक गुब्बारा ऊपर की तरफ उछालना था और गुब्बारे के निचे पहुंचने तक बच्चों को एक थाली में से एक एक करके चॉकलेट बाहर निकालनी थी। जिस बच्चे ने सबसे ज्यादा चॉकलेट निकाली वह विजेता घोषित हुआ। कुल 35 से भी ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। इस प्रोग्राम के संयोजक अभिषेक मोर एवं यश बंसल ने बताया की प्रथम स्थान चित्रांश अग्रवाल पुत्र श्री सम्पत जी अग्रवाल ने प्राप्त किया। एवं द्वितीय स्थान वैदिक अग्रवाल पुत्र श्री शरद जी अग्रवाल ने प्राप्त किया।

04/10/2023

सुनले ऐ हुकूमत तेरी जागीर नही हूँ | Imran Pratapgarhi / Bharat jodo Mushaira

04/10/2023

हमने हिन्दुस्तान को तिरंगा दिया / Imran Pratapgarhi / Nazm On Manipur Violence

04/10/2023

चाय बेचने वाला पूरा भारत बेच रहा है |

02/10/2023

आगरा: हाईवे के चौड़ीकरण कार्यों में घपला..., भाजपा विधायक ने उठाए ये सवालहाईवे के चौड़ीकरण कार्यों में घपला चल रहा है। इसे लेकर भाजपा विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने मानकों की अनदेखी के आरोप लगाए हैं। आगरा छावनी के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने ग्वालियर हाईवे के चौड़ीकरण के कार्यों में घपलेबाजी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मानकों की अनदेखी की जा रही है। छह लेन का काम बेहद धीमी गति से किया जा रहा है। घपले की जांच किसी अन्य एजेंसी से कराई जाए।
मंडलायुक्त को भेजा पत्र
विधायक ने मंडलायुक्त को भेजे पत्र में कहा है कि सड़क चौैड़ीकरण में जेसीबी से दोनों तरफ खुदाई की जा रही है। कहीं चौैड़ाई कम तो कहीं ज्यादा कर दी गई है। पत्थर की सफेद गिट्टी भी बहुत कम मात्रा में डाली गई है। सफेद गिट्टी पर बिना मोरंग के सड़क बिछा दी गई। इस कार्य में बड़े पैमाने पर घपलेबाजी व भ्रष्टाचार किया गया है।
लगाया गया आरोप
पत्र में कहा गया है कि काम की गति बेहद धीमी है। दुकानों के सामने चार महीने से खोदकर छोड़ दिया गया है। दुकानदार परेशान हैं। उनकी दुकानों के सामने वाहन तक खड़ा करना मुश्किल हो गया है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया मगर काम में तेजी नहीं आ सकी है। विभागीय अधिकारियों के मुआयना नहीं करने से ठेकेदार मनमाना कार्य कर रहा है। करोड़ों के प्रोजेक्ट में धांधली की जांच किसी अन्य एजेंसी से स्वतंत्र रूप से कराई जाए, ताकि घोटाला करने वालों पर कार्रवाई हो सके।
लगाया गया आरोप
पत्र में कहा गया है कि काम की गति बेहद धीमी है। दुकानों के सामने चार महीने से खोदकर छोड़ दिया गया है। दुकानदार परेशान हैं। उनकी दुकानों के सामने वाहन तक खड़ा करना मुश्किल हो गया है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया मगर काम में तेजी नहीं आ सकी है। विभागीय अधिकारियों के मुआयना नहीं करने से ठेकेदार मनमाना कार्य कर रहा है। करोड़ों के प्रोजेक्ट में धांधली की जांच किसी अन्य एजेंसी से स्वतंत्र रूप से कराई जाए, ताकि घोटाला करने वालों पर कार्रवाई हो सके।

17/09/2023

Loksabha Election 2024 : मोदी भक्त बोला भाड़ में जाये गाँधी का बलिदान राम भरोसे हिंदुस्तान Groundnewsइस चैनल पर दिखये गए वीडियो में लोगो .....

17/09/2023

Hello friends, welcome to you on my YouTube Channel PPK creator. My channel PPK creator creating & uploading videos of all types which you watch and enjoy th...

Address

Kuchaman City

Telephone

+918126471330

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AAPKI Khabar 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AAPKI Khabar 24:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Kuchaman City

Show All