कोटपूतली न्यूज़

कोटपूतली न्यूज़ kotputli news

04/12/2023
पेयजल किल्लत को देखते हुए बोरिंग निर्माण कार्य शुरू 23 सितम्बर 2023 जिला कोटपूतली-बहरोड मेंकोटपूतली नगर परिषद क्षेत्र मे...
23/09/2023

पेयजल किल्लत को देखते हुए बोरिंग निर्माण कार्य शुरू
23 सितम्बर 2023 जिला कोटपूतली-बहरोड में

कोटपूतली नगर परिषद क्षेत्र में स्थित वार्ड नं. 07 मैं शिव मंदिर के पास ढ़ाणी दीपावाली में पेयजल किल्लत को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के निर्देश पर पीएचईडी विभाग द्वारा सिंगल फेश बोरिंग निर्माण कार्य शुरू किया गया। इस मौके पर एईएन शिशुपाल सैनी व जेईएन नीतू सैनी ने बोरिंग का निर्माण कार्य शुरू करवाया। उन्होंने बताया कि बोरिंग के जल्द शुरू होने से वार्डवासियों को पेयजल किल्लत से निजात मिलेगी। पार्षद सीताराम सैनी, पूर्व सैनी सभा अध्यक्ष जगदीश प्रसाद ने बोरिंग निर्माण कार्य शुरू होने पर गृह राज्यमंत्री यादव का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उपस्थित थे विजय शास्त्री ,बाबा उमराव प्रसाद, किशनलाल ,गोकुल चंद, मदन मिस्त्री ,किशोरीलाल गंगाराम ,महावीर, नानूराम, दौलत मुनीम ,हुकमचंद, लीलाराम, डोडाराम आदि मौजूद रहे

09/09/2023

एकता की मिसाल
आज के समय में जहां लोग सरकारी नौकरी के लिए दिन रात एक कर देते हैं वही आज ग्राम पंचायत मौलाहेड़ा में एकता की मिसाल पेश की महेश निर्वाण ने बताया कि हाल ही में चल रही महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती के लिए ग्राम पंचायत मौलाहेड़ा से 14 लोगों ने आवेदन किया था जिनको 9 सितंबर को साक्षात्कार होना था वहां उपस्थित बदलू राम गुर्जर, संदीप कुमावत अमर सिंह फानन, देवकरण गुर्जर, राजेश कुमार शर्मा, आनंद कुमार शर्मा, नवीन सैन,हवा सिंह, अमर सिंह प्रजापत, राजेंद्र प्रसाद गुर्जर, अनिल कुमार ,अभय सिंह, सरोज कुमारी आदि उपस्थित थे इन्होंने अपना समर्थन देकर अजय कुमार जांगिड़ पुत्र श्री ग्यारसी लाल जांगिड के माता-पिता नहीं होने व अन्य कोई सहारा नहीं होने के कारण सभी ने मिलकर यह निर्णय लिया और महात्मा गांधी सेवा प्रेरक में चयन करवाया और एकता की मिसाल पेश की वहां उपस्थित आसपास की पंचायतों के लोग यह देखकर आश्चर्य चकित हो गए तथा SDM , BDO आदि अन्य अधिकारियों ने मिलकर बधाई दी

प्रेस नोटआगामी चौथा सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 नवंबर 2023 (देवउठनी एकादशी) का हैउसका पहला परिचय सम्मेलन कल दिनांक 23 जुलाई...
22/07/2023

प्रेस नोट
आगामी चौथा सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 नवंबर 2023 (देवउठनी एकादशी) का है
उसका पहला परिचय सम्मेलन कल दिनांक 23 जुलाई 2023 सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक स्थान बड़ा महादेव मंदिर बीएसएनएल रोड क्रय-विक्रय के पास कोटपुतली जयपुर में है इसमें समाज के विवाह योग युवक युवतियां अपना परिचय दें सभी समाज बंधुओं से आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे
सामूहिक विवाह सम्मेलन
सैनी विकास संस्था (संगठन)

आज दिनांक 20 जुलाई 2023 को सैनी समाज द्वारा सैनी समाज की आरक्षण लिए 11 सूत्री मांगों के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया उ...
20/07/2023

आज दिनांक 20 जुलाई 2023 को सैनी समाज द्वारा सैनी समाज की आरक्षण लिए 11 सूत्री मांगों के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया उल्लेख है कि 29 अप्रैल 2023 को भी एसडीएम को 11 सूत्री मांगों का धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन सरकार ने हमारी मांगों को अनदेखा कर दिया
आगामी 1 अगस्त 2023 को चेतावनी ज्ञापन सौंपा जाएगा और 10 अगस्त को जयपुर में मुख्यमंत्री आवास घेराव करेंगे इसी मौके पर मौजूद रहे सैनी विकास संस्था (संगठन) के अध्यक्ष बबलू बबेरवाल, राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष बबलू सैनी ,पूर्व अध्यक्ष सैनी समाज जगदीश प्रसाद सैनी, एडवोकेट अशोक कुमार सैनी, उपाध्यक्ष रामअवतार मिस्त्री, संरक्षक पप्पू बयालान, ब्लॉक अध्यक्ष दिलावर सिंह सैनी, तहसील अध्यक्ष राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड रमेश चंद सैनी, संजय सैनी, गंगाराम सैनी, प्रमोद सैनी, एडवोकेट गोविंद सैनी, रामस्वरूप सैनी, रामजीलाल सैनी, राजेश सैनी, रमेश सैनी, आदि समाज बंधु मौजूद रहे

आज दिनांक 8 जुलाई 2023 को दादुका राजनोता कोटपूतली में भैरू बाबा के मंदिर मैं विशाल भंडारा आयोजन हुआ उसमें सैनी समाज के फ...
08/07/2023

आज दिनांक 8 जुलाई 2023 को दादुका राजनोता कोटपूतली में भैरू बाबा के मंदिर मैं विशाल भंडारा आयोजन हुआ उसमें सैनी समाज के फुले ब्रिगेड के राष्ट्रीय संयोजक चंद्रप्रकाश सैनी शिरकत की और भैरू बाबा के दर्शन करके प्रसादी पाई मंदिर के भगत श्री बाबूलाल सैनी व श्री श्री 1008 जानकी दास महाराज उन्हें आशीर्वाद दिया चंद्रप्रकाश ने कहा आरक्षण के लिए सैनी समाज की 11 सूत्री मांगों के लिए कि पूरे राजस्थान में 20 जुलाई 2023 को ज्ञापन सौंपेंगे, 1 अगस्त 2023 को चेतावनी पत्र सौंपेंगे और 10 अगस्त 2023 को जयपुर कूच करेंगे और कोटपूतली में होने वाले आगामी चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 नवंबर 2023 (देवउठनी एकादशी) को होने वाले सम्मेलन के बारे में चर्चा की और पहला परिचय सम्मेलन 16 जुलाई 2023 उसको लेकर तैयारियां का जायजा लिया इसी मौके पर सैनी विकास संगठन के अध्यक्ष बबलू बबेरवाल, जिलाध्यक्ष साधुराम सैनी, तहसील अध्यक्ष रामनारायण सैनी, पूर्व चेयरमैन अमरसिंह सैनी, रमेशचंद सैनी, पप्पू बायलान, रामअवतार मिस्त्री, गोविंद सैनी एडवोकेट, रामस्वरूप सैनी, श्रीराम सैनी, सुंदरलाल सैनी, रामसिंह आर्य, अशोक पवार, कृष्ण सैनी, योगेश सैनी, मनोज सैनी, विजय सैनी, हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की

04/07/2023

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

#बहरोड़। थाना क्षेत्र के गांव #ऊंटोली निवासी 27 वर्षीय एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के सिर में गंभीर चोट आई थी। सदर थाना कार्यवाहक थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि गांव ऊंटोली निवासी सुरेन्द्र धानक (27) पुत्र हरिसिंह मकानों की चिनाई का काम करता था। रविवार देर रात को गांव के पास हरियाणा बॉर्डर पर एक्सीडेंट हो गया। राहगीर घायल को लहुलुहान हालात में लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसा रविवार रात करीब 10 बजे होना बताया गया। पुलिस ने सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया। इस संबंध में रिपोर्ट हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के थाना नांगल चौधरी में दर्ज होगी। सूचना के बाद अस्पताल पहुंचने पर परिजनों को पुलिस ने हादसे की जानकारी दी। ग्रामीणों एवं परिजनों ने बताया कि मृतक सुरेन्द्र चार बहन-भाईयों में तीसरे नम्बर का था। दो बहनों की शादी हो चुकी है। मृतक एवं उसका छोटा भाई अविवाहित हैं। मृतक के पिता मानसिक रूप से कमजोर हैं। माता गृहणी है। परिवार की आर्थिक स्थिति भी मजबूत नहीं है। परिवार को पूरा बोझ सुरेन्द्र के कंधों पर था। हादसे में सुरेन्द्र की मौत होने की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के चाचा-ताऊ एवं पड़ोसी सहित सगे-संबंधी जिला अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंच गए। #

Many congratulations on the completion of 12th standard in village Karwas school.
04/07/2023

Many congratulations on the completion of 12th standard in village Karwas school.

03/07/2023

बानसूर में भीषण दर्दनाक सड़क हादसा, ओवरलोड ट्रक ने राह चलती महिला को रौंदा, महिला के शरीर के हुए दो टुकड़े,

30/06/2023

दिल्ली मेट्रो में शराब की दो बोतल साथ ले जाने की मंजूरी, सिर्फ सीलबंद बोतल साथ ले जा सकेंगे यात्री

जिला पुलिस विशेषाधिकारी रंजीता शर्मा पहुंची बहरोड़, अधिकारियों के साथ की बैठक #बहरोड़। कोटपूतली-बहरोड़ जिले की जिला विशेषा...
30/06/2023

जिला पुलिस विशेषाधिकारी रंजीता शर्मा पहुंची बहरोड़, अधिकारियों के साथ की बैठक

#बहरोड़। कोटपूतली-बहरोड़ जिले की जिला विशेषाधिकारी रंजीता शर्मा बुधवार को बहरोड़ डीएसपी ऑफिस पहुंची। यहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। #कोटपूतली_बहरोड़ को नया जिला बनाए जाने को लेकर सीमांकन का कार्य किया जा रहा है। जिसमें बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के बहरोड़, बहरोड़ सदर, मांढण थाना तथा मुंडावर विधानसभा क्षेत्र के नीमराना ओर शाहजहांपुर पुलिस थाने को शामिल किया जा रहा हैं। नए जिले की पुलिस ओएसडी रंजीता शर्मा ने नीमराना एएसपी जगराम मीणा, बहरोड़ डीएसपी तेज कुमार पाठक, बहरोड़ थानाधिकारी राजपाल यादव, शाहजहांपुर थानाधिकारी बिक्रम सिंह चौधरी से क्षेत्र को लेकर विस्तार से जानकारी हासिल की। उन्होंने अधिकारियों से हरियाणा बॉर्डर के इलाकों को भी जाना। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर शाहजहांपुर पुलिस थाने में नीमराना तहसील और मुंडावर तहसील के गांव शामिल हैं। खैरथल जिला और कोटपूतली बहरोड़ जिला बनने से इस थाना क्षेत्र के गांव दोनों ही नए जिलों में शामिल होंगे। वर्तमान स्थिति को देखते हुए इस थाने पर 2 पुलिस अधीक्षक का अधिकार होगा। ऐसे में यहां का सीमांकन करना सबसे बड़ी चुनौती रहेगी। हालांकि इन सभी चुनौतियों और बिंदुओं को लेकर पुलिस की ओएसडी आईपीएस शर्मा ने विस्तार से चर्चा

29/06/2023

कोटपूतली में 5 जी सेवाएं शुरू

रिलायंस जिओ ने शुरू की 5 जी सेवाएं, निकाली बाईक रैली

कस्टमरों को दे रहे अनलिमिटेड फ्री डाटा

कोटपूतली,
देश की अग्रिम मोबाईल कंपनी रिलायंस जिओ द्वारा बुधवार को कोटपूतली में भी अपनी उन्नत तकनीक वाली 5 जी सेवाएं शुरू कर दी गई। अब कोटपूतली वाली भी हाई स्पीड इंटरनेट की 5 जी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस मौके पर जिओ कार्मिकों द्वारा कस्बे के मुख्य मार्गों पर बाईक रैली निकाली गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आईसीआईसीआई बैंक शाखा प्रबंधक चंद्रकांत सिंघल के साथ जिओ कंपनी के अधिकारी सौरभ जैन, मोहित, मनोज व राहुल अग्रवाल ने केक काटकर क्षेत्रवासियों को यह नई सौगात प्रदान की। जिओ अधिकारी सौरभ जैन ने बताया कि 5 जी लॉन्च पर कस्टमरों को अनलिमिटेड डाटा फ़्री दिया जा रहा है। जिससे कस्टमर एक नये तेज गति इंटरनेट एक्सपीरियंस को महसूस करेंगे। यह सेवा सूचना जगत में क्रांति साबित होगी।

29/06/2023

कोटपूतली
महिला थाने का भव्य शुभारंभ विधायक एवं गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने किया महिला थाने

का शुभारंभ

विशेष अधिकारी कोटपूतली बहरोड शुभम चौधरी, विशेष अधिकारी कोटपूतली बहरोड़ पुलिस रंजीता शर्मा,

DYSP मदन जैफ SHO मांगीलाल सिंह, महिला थाना अधिकारी सुनीता सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग रहे मौजूद

माँ भारती की रक्षा करने वाले सैनिकों व प्रतिभावान छात्र छात्राओं को किया सम्मानित 18 जुन 2023 कोटपूतली कोटपूतली विधानसभा...
18/06/2023

माँ भारती की रक्षा करने वाले सैनिकों व प्रतिभावान छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

18 जुन 2023 कोटपूतली

कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरुण्ड में मां भारती की रक्षा करने वाले सैनिकों व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह भेंट कर भामाशाह पुरण मल भरगड जी के द्वारा सम्मानित किया गया

कार्यक्रम में महन्त श्री श्री 108 सियारामदास जी महाराज , बजरंग दल प्रखण्ड गौरक्षा प्रमुख प्रहलाद सैनी सरुण्ड, सरपंच सुभाष मीणा, पुर्व सरंपच प्रतिनिधि रामनारायण जी,कैप्टन ज्ञानेन्द्र सिंह जी, हवलदार विक्रम सिंह, आदित्य सैनी, झब्बु सैनी, सोनु सैनी, मोनु सैनी रुद्र प्रताप, विशाल सैनी, पंच लीला राम सैनी, वृक्ष मित्र ईश्वर जी सैनी, नवीन शर्मा, सुन्दर सिंह, विशाल सैनी, सहित सैनिक भाई व प्रतिभावान छात्र छात्राये व अभिभावक गण
व संस्थाप्रधान के प्रधानाचार्य व संस्था प्रमुख सहित सैकडो ग्रामवासी मौजुद रहे

16/06/2023

*टीम सुधीर चोधरी गौ रक्षा दल नांगल चोधरी*

आज सुबह की घटना गौवंशो से भरा कंटेनर क़ाबू जो अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर में घुसा था गौवंश पंजाब के खन्ना गाँव से भरे थे जो गौकशी के लिए जा रहे थे 2 गौ तस्कर पकड़े गये मुख्य गौ तस्कर इक़रार ख़ाना UP निवासी को खेतों से गौ रक्षा दल टीम द्वारा पकड़ा गया

इस दोरान गोतम नम्बरदार डॉ.दिनेश डॉ.योगेश राजू कालबा जितू राजपूत सोमवीर कालबा गुलशन सेन विपिन गुर्जर राहुल गुर्जर विजय स्वामी संदीप डाँगी उमेश डॉ.कुणाल विकास गौ पुलिस प्रशासन नांगल चोधरी व सभी गौ गौ रक्षक गौ भक्त उपस्थित रहे

*गौ बचेगी देश बचेगा*

खोरी (बानसूर) निवासी जुड़वा जन्मे,बहन - भाई का एक साथ हुआ नीट 2023 में सिलेक्शन।नेहा यादव पुत्री श्रीरामसिंह यादव (हवलदा...
16/06/2023

खोरी (बानसूर) निवासी
जुड़वा जन्मे,बहन - भाई का एक साथ हुआ नीट 2023 में सिलेक्शन।
नेहा यादव पुत्री श्रीरामसिंह यादव (हवलदार) ने 720 में से 630 अंक प्राप्त किए।
नवीन यादव पुत्र श्रीरामसिंह यादव( हवलदार)ने 720 में से 683 अंक प्राप्त किए।
उनके पिताजी भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं।एवम माताजी भी निजी विद्यालय में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं। बच्चों की प्रारंभिक से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई शिवा मोंटेस्वरी स्कूल , हसामपुर (सीकर )में रही।
बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत लगन के साथ- साथ ,माता-पिता ,विद्यालय परिवार एवं विद्यालय के संस्था प्रधान रोशन लाल यादव को दिया। बच्चों के माता-पिता विद्यालय के संस्था निदेशक रोशन लाल यादव ने बच्चों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

16/06/2023

Again big congratulations @ manisha choudhary 🎉🎉🎉🎉🎉🌹💐🌹

राजस्थान सब इंस्पेक्टर (SI)में सलेक्शन होने के बाद आज फिर से इंग्लिश विषय से teacher में सलेक्शन हो गया ✍️✍️✍️✍️✍️✍️

ओबीसी में cut off 180 नंबर गई हैं जबकि मनीषा चौधरी के लगभग 230 प्लस नंबर हैं👍👍👍👍👍

फिर से बहुत बहुत शुभकामनाए 🙏🙏

शिक्षा ही आगे बड़ने का सबसे सस्ता और आसान तरीका हैं ।।।।

16/06/2023

कोटपूतली,

कस्बे के वार्ड नं. 08 ढ़ाणी अंदावाली निवासी छात्रा मीना पुत्री रोशन लाल सैनी का अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित मेडीकल प्रवेश परीक्षा (नीट) 2023 में चयन होने पर गुरूवार को सैनी विकास संगठन द्वारा सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि छात्रा मीना ने घर पर ही रहकर अध्ययन करते हुए यह सफलता अर्जित की है। मीना के पिता मजदूरी करते है जबकि माता गृहणी है। छात्रा मीना सैनी ने 720 में से 624 अंक प्राप्त किये है। इस दौरान सैनी विकास संगठन अध्यक्ष बबलू बबेरवाल, रामचंद्र सैनी, कैलाश सैनी, सुरेश खटाना, किशन कुमार स्वामी, रामस्वरूप सैनी, रामावतार मिस्त्री, महेश सैनी, ख्यालीराम गुरुजी, रोशन लाल सैनी, रूड़मल सैनी, रामजीलाल सैनी, कैलाश सैनी आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार निकटवर्ती ग्राम करवास निवासी कबूल सिंह की पुत्री कल्पना बर्कोडिया का अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित मेडीकल प्रवेश परीक्षा (नीट) 2023 में चयन हुआ है। कल्पना ने 720 में से 528 अंक हांसिल किये है। उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर 2748 वीं रैंक प्राप्त की है। कल्पना के पिता कृषक है जबकि माता गृहणी व उनके भाई अनिल बर्कोडिया सामाजिक क्षेत्र में रुची रखते है। कल्पना ने अपनी सफलता का श्रेय डॉ. भीमराव अम्बेडकर के लिखित संविधान, महात्मा ज्योतिबा फुले, माता सावित्री बाई फुले समेत अपने माता-पिता व गुरूजनों को दिया है। इसी प्रकार आदित्य पुत्र अरविंद यादव निवासी पवाना अहीर ने 720 में से 646 अंक, आरती पुत्री भूपसिंह यादव निवासी कोटपूतली ने 720 में से 670 अंक, निकेश पुत्री रामबीर यादव निवासी रामगढ़ झीड़ा की ढ़ाणी ने 720 में से 645 अंक, वंशिका पुत्री घम्मन यादव निवासी भोमसिंह वाली ढ़ाणी पवाना अहीर ने 720 में से 625 अंक, पलक पुत्री सुनील यादव निवासी शक्ति विहार कोटपूतली ने 720 में से 598 अंक प्राप्त कर नीट में सफलता अर्जित की है। प्रवक्ता रामकरण यादव ने बताया कि प्रतिभाओं को प्रोत्साहन प्रदान करते हुए यादव समाज द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इसी प्रकार निकटवर्ती ग्राम चिमनपुरा निवासी रोहित कुमार पुत्र महाराम गुर्जर ने नीट परीक्षा में 720 में से 680 अंक अर्जित कर अखिल भारतीय स्तर पर 1531 वीं रैंक व ओबीसी वर्ग में 408 वीं रैंक प्राप्त की है। रोहित ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार व शिक्षकों को दिया है। उनकी सफलता पर सीताराम गुर्जर, महेंद्र, रवि, सतीश गुर्जर समेत अन्य ने बधाई दी है। इसी प्रकार निकटवर्ती ग्राम चतुर्भुज निवासी अमन शर्मा का अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित मेडीकल प्रवेश परीक्षा (नीट) 2023 में चयन हुआ है। अमन शर्मा ने 720 में से 626 अंक प्राप्त किये है। अमन के पिता विष्णु स्वरूप शर्मा कॉपरेटिव बैंक चूरू में क्लर्क के पद पर कार्यरत है, जबकि माता सरिता शर्मा गृहणी है। अमन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बड़े भाई विशाल शर्मा व गुरूजनों को दिया है। अमन शर्मा के बड़े भाई विशाल शर्मा भी एमबीबीएस कर रहे हैं।

प्रशिक्षण से लौटी दुर्गा वाहिनी बहनों का किया स्वागतकोटपूतली, 30 मई 2023 जयपुर के अम्बाबाड़ी स्थित आदर्श विद्या मंदिर मे...
30/05/2023

प्रशिक्षण से लौटी दुर्गा वाहिनी बहनों का किया स्वागत

कोटपूतली, 30 मई 2023

जयपुर के अम्बाबाड़ी स्थित आदर्श विद्या मंदिर में विश्व हिंदू परिषद् के सात दिवसीय दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। जिसमें जयपुर प्रांत के 25 जिलों से 500 दुर्गा वाहिनी बहनों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। मंगलवार को प्रशिक्षण से लौटी आकांक्षा सैनी, प्रियंका, अनामिका, खुशी, सोनिया, वंदना, प्रियंका व अंकिता आदि बहनों का राजमार्ग स्थित दीवान धर्म कांटे पर विहिप जिलाध्यक्ष रामविलास सिंघल द्वारा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर रामविलास ने कहा कि प्रतिवर्ष विश्व हिंदू परिषद द्वारा दुर्गा वाहिनी का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जाता है। जिसमें बालिकाओं को शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास के विभिन्न आयामों का प्रशिक्षण दिया जाता हैं। उन्होंने समाज से आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपनी बहन बेटियों को ऐसे प्रशिक्षण वर्गों में प्रशिक्षण लेने के लिए भेजना चाहिए। सेठ जगन प्रसाद दीवान ने बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रांत सहमंत्री राजेंद्र प्रसाद, जिला सह संयोजक नेमी चंद, प्रखंड गौरक्षा प्रमुख प्रहलाद सैनी सरुण्ड , राजेश, गौरव आदि मौजूद रहे।

ग्राम मोलाहेड़ा में स्टैंड के पास गुजर रही 33,000 हाई वोल्टेज लाइन और 11000 की बिजली लाइन एक ही खोल से गुजरने के कारण आए...
28/05/2023

ग्राम मोलाहेड़ा में स्टैंड के पास गुजर रही 33,000 हाई वोल्टेज लाइन और 11000 की बिजली लाइन एक ही खोल से गुजरने के कारण आए दिन तार टूट कर एक दूसरे पर गिरने से लाइट फाल्ट मारती रहती है जिससे ग्रामीण परेशान रहते हैं आज दोपहर मैं बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते बड़ा हादसा होते-होते बच गया पास में रमेश कुमावत के घर पर शॉर्ट सर्किट होने से घरेलू सामान जल गया लीलाराम गुरु जी के घर पर फ्रीज लट्टू व स्टार्टर जल गया। कई वर्षों से बिजली विभाग के द्वारा देख रेख नहीं की गई थी तार सारे जंग लगने से गल गए हैं 33000 तार पर 11000 तार गिरने से घरों में करंट दौड़ गया है आसपास के घरों में भी बहुत नुकसान हुआ है बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पोल आम रास्ते पर होने के कारण भारी हादसा होने की संभावना है अन्य ग्रामीणों का कहना है कि इस पुल को आम रास्ते से हटा कर अन्य जगह पर लगवाया जाए अन्यथा ऐसे हादसे होते रहेंगे इस दौरान महेश निर्माण समाज सेवी, अनिल गुर्जर, अमित कुमार, सुरेश कुमावत, दिलीप, कमल सेन, पप्पू गुर्जर आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

26/05/2023

कोटपूतली:- आजकल कोटपूतली की बेटी रेणु सैनी जो बाग वाली ढाणी से भेरूराम जी सैनी की पोती है जो काफी चर्चाओं में है। कम समय में कॉमेडी औऱ कलाकारी के छेत्र में अच्छा मुकाम हासिल करने वाली इस कोट की बेटी को वर्तमान में इंस्टाग्राम पे 1 लाख 85 हजार और फ़ेसबुक में लगभग 1 लाख लोग इनको फॉलो कर रहे है। इनके मुख्य किरदार वाली राजस्थानी फिल्म सपने जो बेटा बेटियों में होने वाले भेदभाव को मिटाने के लिए मोटिवेशनल शार्ट फ़िल्म है, काफी चर्चाओं में है। हम सभी कोटपूतली की तरफ से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।
रेणु सैनी कोटपूतली फेसबुक और its_renu_saini_official इंस्टाग्राम पे इनके कॉमेडी वीडियो देखें जा सकते है।

भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र जयपुर के द्वारा मिशन लाइफ अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक कार...
26/05/2023

भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र जयपुर के द्वारा मिशन लाइफ अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें मिशन लाइफ का अर्थ ऐसे अभियान से है जिससे पर्यावरण संरक्षण हो. इसमें हर एक इंसान को अपनी जिम्मेदारी समझने की अपील की गई है. छोटे से लेकर बड़े-बड़े काम को पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ाने की अपील की गई है इस प्रोग्राम का आयोजन अशोका कोचिंग संस्थान कोटपूतली में किया गया जिसमें नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाले हेमंत जाट, पिंकी और सुमित्रा गुर्जर को सम्मानित किया गया जिसमें राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मोनू स्वामी, इंजीनियर राजेश चौधरी, पूरण कसाना ,विक्रम कसाना आदि मौजूद रहे

Address

Kotputli

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when कोटपूतली न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to कोटपूतली न्यूज़:

Share


Other News & Media Websites in Kotputli

Show All