03/12/2024
नमस्कार
आप सभी आत्मीयजनों को सहर्ष सूचित किया जाता है कि पूर्व की भांति कक्षा 10 वीं कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए प्रजापति जागृति सेवा समिति विराटनगर के तत्वावधान में #विराटटैलेंटसर्चएग्जाम2024का भव्य आयोजन आगामी 29 दिसम्बर,2024 को समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक परीक्षा केन्द्रों-विराटनगर, थानागाजी, नारायणपुर,शाहपुरा,जमवारामगढ़,पावटा,कोटपूतली पर होगा। अतः समस्त देश-प्रदेश के प्रजापति कुम्हार समाज के छात्र-छात्रा अधिकाधिक संख्या में अंतिम दिनांक 10 दिसंबर,2024 तक आवश्यक रूप से आवेदन करें और अन्य को भी प्रेरित करें। धन्यवाद
आपका अपना
महेश प्रजापति दांतिल