कोटा सवाई माधोपुर मेमो ट्रेन की हुई शुरुआत,,
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 25 सितंबर,सोमवार शाम 7:30 बजे हरि झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना,,
जयपुर चलो आन्दोलन की सफ़लता से बौखलाई सरकार, वाल्मिकि समाज की मांगों पर सीएम मुख्य सलाहकार ने जताई सहमती,
जल्द मुख्य्मंत्री के समक्ष रखी जाएगी मांगे
पूर्व निर्धारित आंदोलन की कड़ी में मेहतर (वाल्मीकि) समाज संपूर्ण राजस्थान के द्वारा 20 सितंबर को जयपुर चलो का आह्वान किया गया था ।
जिसके तहत हजारों की संख्या में राजस्थान के कोने-कोने से वाल्मीकि समाज बंधु संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सर्किल,राजस्थान उच्च न्यायालय के पास जयपुर में 20 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे एकत्रित हुए।
मेहतर वाल्मीकि समाज राजस्थान के मजदूर नेता चंद्रभान अरविंद ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 आरक्षण वर्गीकरण के तहत की जा रही है,साथ ही पूर्व में आयोजित की गई सफाई कर्मचारी भर्ती में रिट याचिका कर्ताओं के पक्ष में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा फैसला सुनाए जाने के
कोटा बैराज के 13 गेट खुलने के बाद में रिवरफ्रंट का दृश्य
गांधी सागर बांध से पांच गेट खोलकर की गई पानी की निकासी,लगातार जारी बरसात के बाद पानी की निकासी जारी
बालयोगी उमेशनाथ महाराज की प्रेरणा से चंबल की धरा पर शिव भक्तों ने जपा ओम नमः शिवाय का जाप
पवित्र श्रावण मास में चहूं और भक्ति की बयार बह रही है
इसी कड़ी में स्टेशन क्षेत्र नेहरू नगर, बी केविन के सामने स्थित रंगेश्वर नाथ महादेव मंदिर में शिव भक्तों ने 151000 ( एक लाख इक्यावन हजार )ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए शिव के गुणगान किए।
आयोजन सदस्य रमेश सरसिया एवं अशोक माचल ने बताया कि वाल्मीकि धाम उज्जैन पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत बालयोगी उमेशनाथ महाराज की प्रेरणा से भारतवर्ष मैं श्रावण मास के प्रारंभ से ही ओम नमः शिवाय जाप की श्रंखला चल रही है। इसी कड़ी मे कोटा में गुरुदेव के अनुयायियों के द्वारा यह आयोजन किया गया।
जैसे ही ओम नमः शिवाय के जाप का उच्चारण वातावरण में चहूं और फैलने लगा पूरा का पूरा वातावरण शिव की भक्ति में समाया हुआ महसूस होने लगा। जाप करने वालों में प्रमुख रू
सो प्रतिशत वाल्मीकि समाज से सफाई कर्मचारी भर्ती की मांग को लेकर मंत्री शांति धारीवाल निवास का किया घेराव।
सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 में आरक्षण का विरोध करते हुए आज मेहतर (वाल्मीकि) समाज राजस्थान के बैनर तले राजस्थान के कोने-कोने से जुटे सैकड़ों वाल्मीकि समाज बंधुओं ने स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल के कोटा निवास का घेराव करते हुए भर्ती में आरक्षण को समाप्त करने की मांग का मांग पत्र सौंपा ।
मेहतर (वाल्मीकि) समाज राजस्थान के चंद्रभान अरविंद ने बताया कि राजस्थान के कोने-कोने से सैकड़ों की संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग आज बालाजी बाग,मयूर टॉकीज, नयापुरा से रैली के रूप में आरक्षण बंद कर सौ फीसदी वाल्मीकि समाज से भर्ती की मांग के नारे लगाते हुए यूडीएच मंत्री शांति कुमार धारीवाल के निवास पर पहुंचे। जहां पर सभा को संबोधित करते हुए चंद्रभान अरविंद ने कहा कि सन 2012 से
"पवित्र श्रावण मास में दो लाख इक्यावन हजार एक बार ओम नमः शिवाय का जाप"
राष्ट्रीय संत श्री बाल योगी उमेश नाथ महाराज जी,पीठाधीश्वर- श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम उज्जैन की प्रेरणा से हनुमान मंदिर,विज्ञान नगर,कोटा में हुआ आयोजन समाजसेवी रामप्रसाद पचेरवाल अनुसार ओम नमः शिवाय जाप के माध्यम से देश में खुशहाली और सुख-समृद्धि की करी कामना।
#तलवंडी में सड़क पार करते दिखा मगरमच्छ, #राहगीरों ने #मोबाइल कैमरे में कैद की तस्वीर, #तलवंडी कॉमर्स कॉलेज रोड पर चहलकदमी करते दिखा 4 फीट का मगरमच्छ
#सड़क पार कर नाले में जा कूदा मगरमच्छ
#संभवत: नाले से निकल कर बाहर आया था मगरमच्छ
शहर का एक धार्मिक दल बाबा रामदेवरा दर्शनार्थ हुआ रवाना !
प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव अमित धारीवाल ने बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना !
8 बसों में 500 से अधिक यात्री बालिता रोड, कुल्हाड़ी से हुए रवाना !
अतिक्रमण पर चला यूआईटी का पीला पंजा,
नवनिर्मित निजी बस स्टॉप से हटाए गए अतिक्रमण,,
कभी दिल्ली में लालकिले से सट कर बहती थी यमुना, आज लाल किले में प्रवेश।
#delhi #aap #BJPGovernment
कोटा । जेडीबी के सामने सड़क हादसा
ट्रोले ने स्कूटी पर सवार दो मेडिकल छात्राओं को मारी टक्कर
दोनों को घायल अवस्था में महाराव भीमसिंह अस्पताल में कराया भर्ती। एक छात्रा की रीढ़ की हड्डी टूटी
#KotaNews #kotarajasthan #news
कोटा
चम्बल नदी से निकलकर आया ऊदबिलाव का परिवार
रात के अंधेरे में कोटा बैराज की सेर पर निकला परिवार
#kota #chambalriver #wildlife
शहर को मिली एक और पुलिस चौकी !
खेड़ली फाटक क्षेत्र में आज, यूडीएच मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने किया नवीन पुलिस चौकी का उद्घाटन ! एसपी शरद चौधरी, एडिशनल एसपी राम कल्याण मीणा, भीमगंजमंडी थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह रहे मौजूद !
साइक्लोन बिपरजॉय कि गुजरात में एंट्री !
रेल प्रशासन ने यात्री सुविधाओं का किया विस्तार,
कोटा मंडल के शामगढ़,सुवासरा,बयाना स्टेशनों पर 4 जोड़ी गाड़ियों का 6 माह के लिए बढ़ाया गया ठहराव !
बिहार के खगड़िया में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल गिरा
अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच बन रहा था पुल, 100 मीटर का हिस्सा गिरा अचानक नदी में, फोरलेन पुल को बना रही थी SP सिंगला कंपनी, रविवार होने के कारण नहीं हुई कोई जनहानि
कोटा के दीपक नरवाला ने जीता रजत पदक,
थाईलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मिस्टर ओलंपिया अमेचर बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में दी पाकिस्तानी को मात, महर्षि नवल मंदिर समिति- स्टेशन द्वारा दीपक नरवाला का किया गया स्वागत !
कोटा उत्तर के वार्ड 47 चोपड़ा फार्म ,गली नंबर 7 के वासियों ने किया अमित धारीवाल का स्वागत,
वार्ड में स्थित दशकों पुराने पीपल के पेड़ की जगह पर शीतला माता मंदिर बनाने की रखी मांग !
कोटा एवं सौगरिया रेलवे स्टेशन पर ड्रॉप एंड गो में साइकिल स्टैंड ठेकेदारों द्वारा राशि वसूलने का मामला,,
सीनियर डीसीएम से कि मामले की शिकायत !
कोटा:बाल कल्याण समिति की नियमित बैठक में कई बालक-बालिकाओं के हितों में लिए गए फैसले!
रामपुरा सेटेलाइट हॉस्पिटल के ओपीडी वार्डों में भरा पानी
104 ,105,107 पूरी ओपीडी में पानी भरा हुआ है! मरीज डॉक्टर सब परेशान,डॉक्टर परेशान मरीजों को नहीं देख रहे हैं ! बहुत बड़ी लापरवाही ठेकेदारों की!
Breking news:- बारां शहर के मेन मार्केट में स्थित दुल्हन साड़ी शोरूम में भीषण आग,दमकल से आग काबू पाने की कोशिश जारी.. #barannews
कोटा में बदमाशों के हौसले बुलंद
रक्तदाता भुवनेश गुप्ता पर व उनके परिवार पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला #KotaNews
मनभेद का परिणाम है ये.....
अजमेर में पायलट और गहलोत समर्थकों में चले लात घूंसे.......। #congress #Congress #po #politicsnews
कोटा गुमानपुरा में शाम 7 बजे से 9 बजे के बीच जाम जरूर लगता है।🙄🙄 ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करता एक सज्जन।😂😂😂😂😂
#kota
#kotagumanpurabajar
#kotanews
#funnyvideo
ध्यान के अंगीकार से समाज का संपूर्ण विकास संभव- बालयोगी उमेशनाथ महाराज
महर्षि नवल मंदिर का आठवां स्थापना दिवस समारोह संपन्न
संपूर्ण भारत के वाल्मीकि समाज में धार्मिक सामाजिक चेतना की अलख जगाने वाले समाज के आराध्य महर्षि नवल साहेब के नेहरू नगर,कोटा जंक्शन स्थित मंदिर का आठवा स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन राष्ट्रीय संत पूज्य गुरुदेव बालयोगी उमेशनाथ महाराज-पीठाधीश्वर श्री क्षेत्र वाल्मिकी धाम उज्जैन के पावन सानिध्य में आयोजित किया गया
समारोह का प्रारंभ नवल साहेब की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ! समारोह में मुख्य अतिथि स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल,विशिष्ट अतिथि अमित धारीवाल रहे ! अध्यक्षता WCREU महामंत्री कामरेड मुकेश गालव ने की! वयोवृद्ध समाजसेवी जमनालाल माचल, नवल मंदिर संस्थापक महाराज घासी साहेब, शीतल संत महाराज रामप्रसाद नरवाल भी
महर्षि नवल मंदिर,नेहरू नगर, कोटा जंक्शन के स्थापना दिवस समारोह मे राष्ट्रीय संत बालयोगी उमेशनाथ महाराज का आशीर्वचन
कोटा स्टील ब्रिज के यहा आया मगरमच्छ।
लाइव न्यूज।