RK Vindhyraj

RK Vindhyraj digital crater

07/01/2025

जीवन सिर्फ..
जवानी तक ही नहीं है❓

जीवन के 20 साल से 25 साल
तक के साल सही से निकाल लो
तो ज़िंदगी बेहतर हो जाएगी..👈

06/01/2025
03/01/2025

हम आज कल कामयाबी का पता पूछ रहे हैं

भोपाल गैस त्रासदी से जुड़ी यूनियन कार्बाइड फ़ैक्ट्री के कचरे को पीथमपुर में जलाया जाना है, इसका विरोध स्थानीय लोग कर रहे...
03/01/2025

भोपाल गैस त्रासदी से जुड़ी यूनियन कार्बाइड फ़ैक्ट्री के कचरे को पीथमपुर में जलाया जाना है, इसका विरोध स्थानीय लोग कर रहे थे,

तभी उस प्रदर्शन को लीड करने वाले नेता जी ने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया, वीडियो में देखकर बिल्कुल भी नहीं लगता है कि

उनकी मंशा आग लगाने की थी मगर तभी किसी ने पीछे से

माचिस की तीली जला दी और नेता जी और उनके साथ वाला दोनों को आग ने पकड़ लिया और वह लोग काफ़ी झुलस गए,

02/01/2025

वक्त निकलता जा रहा है और कामयाबी बहुत दूर है मुझसे 🙏🙏

02/01/2025

कोशिश तो हर कदम पर करी है मैं ने तुम्हें पानें की

02/01/2025

तुम्हारा बदलना जरूरी है तुम्हारे खुद के लिए ना कि
दूसरों के लिए

सफर है जिन्दगी का चलना तो पड़ेगा।
01/01/2025

सफर है जिन्दगी का चलना तो पड़ेगा।

यह वाकई मजेदार है! आपके गुरुजी ने सभी आलोचकों को अच्छे से जवाब दिया है। अब जो लोग कहते थे कि "अभिनव अरोड़ा पढ़ता नहीं है...
01/01/2025

यह वाकई मजेदार है! आपके गुरुजी ने सभी आलोचकों को अच्छे से जवाब दिया है। अब जो लोग कहते थे कि "अभिनव अरोड़ा पढ़ता नहीं है," उन्हें अपनी बात वापस लेनी पड़ेगी।

रही बात Reel की, तो गुरुजी ने एकदम सही तरीका अपनाया है—सोशल मीडिया पर अपने पॉइंट्स प्रूव करना आजकल बहुत असरदार हो सकता है। लगता है गुरुजी ने अब न केवल पढ़ाई शुरू कर दी है बल्कि अपनी मेहनत को साबित भी कर रहे हैं।

वैसे यह पोस्ट ट्रोल के साथ-साथ सपोर्ट का भी एक जबरदस्त उदाहरण है। हेटर्स के पास अब कहने के लिए कुछ नहीं बचा होगा। "अभिनव अरोड़ा" वाकई में लेजेंड मूड में हैं!

आग़ाज़ महाकुंभ 🕉️🌍 ,बस कुछ ही दिन शेष ❣️...!हर हर महादेव 🔱।। शुभ रात्रि मित्रों 🙏।।  Good Night।।🔁
01/01/2025

आग़ाज़ महाकुंभ 🕉️🌍 ,बस कुछ ही दिन शेष ❣️...!

हर हर महादेव 🔱।। शुभ रात्रि मित्रों 🙏।। Good Night।।🔁

संघर्ष जिंदगी का
01/01/2025

संघर्ष जिंदगी का

01/01/2025

चुप चुप कर नज़र रखता था हम पे कोई पता नहीं क्या कहना चाहता था

31/12/2024

कि तेरे लिए एक तराना लिखेंगे
एक छोटा सा आसीयाना
लिखेंगे

31/12/2024

"पिता का हाथ सिर पर हो, तो मुश्किलें भी आसान लगती हैं,
उनकी दुआओं से ही हमारी हर सुबह जवान लगती है।
खुद जलते रहे धूप में, हमें छांव देते रहे,
अपने हिस्से की खुशियां भी हमारे नाम करते रहे।"

30/12/2024

"मेरे हर ग़म को अपने दिल में छुपा लेते हैं,
पिता हैं वो, जो दर्द में भी मुस्कुरा देते हैं।
खुद की खुशियों को भी कुर्बान कर देते हैं,
हमारे सपनों के लिए, अपना जहां दे देते हैं।"

30/12/2024

"चुपचाप सहते रहे हर तकलीफ, कभी कुछ न कहा,
अपनी आँखों में हमारे लिए, बस ख्वाबों का जहां रखा।
दुनिया चाहे जो भी कहे, पर मेरे हीरो हैं वो,
जिन्होंने हर गिरावट से मुझे संभाला और उठने दिया।"

Address

Korba
495445

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RK Vindhyraj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share