Desi viral comedy

Desi viral comedy comedy and entertainment

23/11/2023
12/10/2023

शब्द और व्यवहार ही इंसान की असली पहचान हैं,
रुतबे और हैसियत का क्या है आज है कल नहीं...

11/10/2023

थोड़ी नज़र अपनी गलतियों पर भी रखना,
सामने वाला हमेशा गलत नही होता हैं मेरे यारों...

04/10/2023

"जिसे दूर जाना होता है वो बहाने तलाशता है और जिसे साथ निभाना होता है वो मोके..."

04/10/2023

जिसे दूर जाना है जाने दिया करो,

रिश्तों में प्यार अच्छा लगता है मजबूरी नही!!

04/10/2023

इंसान के जीवन में ऐसा भी समय आता है जब उसे अपने वफ़ादार होने पर पछतावा होता है !!

04/10/2023

वक्त जब पलटता है तो सब पलट कर रख देता है ,
इस्लिए अच्छे दिनों में गुरूर ना करो और बुरे वक्त में सब्र करो ...

04/10/2023

“सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग। जिंदगी में आप जो करना चाहते हैं वो कीजिये। ये मत सोचिए कि लोग क्या कहेंगे। क्योंकि लोग तो तब भी कुछ कहते थे जब आप कुछ नहीं करते थे।”

31/08/2023

कुछ लोगों की जिंदगी में चाहे थोड़े दुख हों,, लेकिन जीवन में सुकून और चैन की नींद होती है। ☺️

31/08/2023

दुनियाँ में जब तक आप किसी के लिए उपयोगी हैं तब तक आप उसके लिए अच्छे हैं..वो व्यक्ति बुरा ही है,काम निकालने के लिए आपसे अच्छा बनने का ढोंग कर रहा था..उसका काम करने से इंकार कर दीजिए उसकी हकीकत आपके सामने आ जाएगी..वो आपसे ऐसा बुरा व्यवहार करेगा जिसकी आपने कल्पना भी नहींं की होगी।

इस आदमी पर 10 लाख का कर्ज़ा था,, ज़िन्दगी से तंग आकर इसने छत से छलाँग लगाई और नीचे BMW पर जा गिरा,,जान तो बच गयी,,लेकिन अब...
22/01/2023

इस आदमी पर 10 लाख का कर्ज़ा था,,
ज़िन्दगी से तंग आकर इसने छत से छलाँग लगाई और नीचे BMW पर जा गिरा,,
जान तो बच गयी,,
लेकिन अब लोग बता रहे है कर्ज़े की रकम 1 करोड़ हो गयी हैं.. 😂😁

05/01/2023

कितने मजबूर होंगे 12 घंटा काम करने के बाद भी पानी से रोटी खा रहे हैं..! 🥺

20/12/2022

भगवान किसी को इतना भी मजबूर मत किया करो 👏😔

08/11/2022

हजारों लोग पुराने नम्बर चला रहे,
किसी एक कॉल के इन्तेजार में..!

06/11/2022

बदले हैं मिजाज उनके कुछ दिन से,

वो बात तो करते हैं मगर बातें नहीं करते.....

“दिल मोहब्बत से भर गया,अब किसी पर फ़िदा नहीं होता ।”
06/11/2022

“दिल मोहब्बत से भर गया,

अब किसी पर फ़िदा नहीं होता ।”

05/11/2022

दो साल के इंतजार के बाद कल से शुरू हो रहा है दुनिया का सबसे बड़ा मेला
सोनपुर मेला में आपका स्वागत है



05/11/2022

कुछ दिन गुजारिए तो बिहार में कही भी नचनिया नाचवा देंगे आपके सेवा सत्कार में

सुबह के 8 बज रहे थे मेरे बॉस का फोन आया.मुझे मानो सांप सूंघ गया हो..मैं समझ गया था कि बुलावा आ गया है।2 घंटा पहले ही छठ ...
02/11/2022

सुबह के 8 बज रहे थे मेरे बॉस का फोन आया.मुझे मानो सांप सूंघ गया हो..मैं समझ गया था कि बुलावा आ गया है।2 घंटा पहले ही छठ घाट से सुबह का अरघ देकर लौटा था।मैने फोन उठाया गुड मॉर्निंग कहा तो उधर से जवाब आया हां भई अब तो छठ खत्म कल वापस आ जाना।मैने हां कहा तो फोन कट गया..3 दिन पहले नहाय खाय के दिन घर आया ही था पूजा में व्यस्तता के कारण ना तो परिवार के लोगों से ठीक से बातचीत कर पाया था ना दोस्तो से मिल पाया था।मैं सोचने लगा कि समय कितना जल्दी बीत गया पता ही नही चला।छठ पूजा के उत्साह में यह भूल बैठा था कि हमारे घर से हजारों किलोमीटर दूर कोई बैठा है जो उंगली पर हमको नचाता रहता है।पहले जब कोलकाता में रहता था तो हमारे बहुत सारे परिचित सैकड़ों किलोमीटर दूर लोकल ट्रेन से ऑफिस आते थे और शाम को फिर घर लौट भी जाते थे। पहले लगता था ये लोग बहुत कंजूस हैं यहां भी रूम लेकर रह सकते थे। लेकिन अब लग रहा है वो सही थे,अब लग रहा कि वो कम से कम अपने परिवार से मिल पाते थे।काश हमारे यहां भी ऐसी व्यवस्था होती हमलोग रोज लोकल ट्रेन से पटना जाते वहां किसी ऑफिस,किसी फैक्ट्री में 10–15 हजार का जॉब करते और शाम को फिर वापस अपने घर आते और परिवार के लोगों के साथ सुकून से खाना खाते।होली,दीपावली,छठ सभी त्यौहार पूरे धूमधाम से मनाते।लेकिन ये ख्वाब मात्र ही था यहां राज्यरानी या इंटरसिटी पटना के लिए निकलती है तो कभी सिमरिया पुल से पहले घंटो रोक देती है तो कभी फतुआ के बाद और एम्प्लॉयमेंट की बात तो छोड़ ही दीजिए।एम्प्लॉयमेंट के नाम पर ट्रेन में भर कर बाहर जाने के अलावा कुछ नही है हमारे पास।खैर ख्वाब से उठकर बैग पैक कर लिया मम्मी ठेकुआ,पिरिकिया वैगरह प्रसाद दे दी।शाम को गाय के दूध का पेड़ा भी बना दी थी।आज सुबह नाश्ता बना दी बोली रास्ते में खा लेना। अभी वापस काम पर जा रहा हूं।पब्लिक बस में "परदेशी परदेशी जाना नही मुझे छोड़ कर" बज रहा है। बस में कोई कह रहा है राजधानी आजकल टाइम पर है।आंखे नम है और मन के अंदर कई सवाल..काश छोटे ही रहते..काश यहीं कुछ कर लेते..काश गांव में ही बस जाते

21/10/2022

दस रुपए के दस दीपक उसमें भी मोल भाव,
धन्य हो दस रुपए में चिप्स के साथ हवा खरीदने वालों..!!

3-4 साल पहले परिवार में शादी के जबरदस्त दबाव के चलते मुझे शादी के लिए एक सुंदर लड़की से मिलवाया गया... मिलने के बाद लड़की ...
21/10/2022

3-4 साल पहले परिवार में शादी के जबरदस्त दबाव के चलते मुझे शादी के लिए एक सुंदर लड़की से मिलवाया गया... मिलने के बाद लड़की ने मेरी प्राईवेट नौकरी को ले के नापसंद करते हुए मुझे Reject कर दिया... मैंने खिसियाते हुए बोला कि तुम गलती कर रही हो, देखना 2 साल बाद यही नौकरी और मुझे कितना ऊपर ले जाएगी।

अलबत्ता, एक साल बाद ऊस लड़की की शादी हो गई जो होनी ही थी। 2 साल बाद... मैने उसी खूबसूरत लड़की को उसके पति के साथ नई नकोर अम्बेसेडर कार में एक ट्रैफिक सिग्नल पर देखा। उस समय मैं अपनी राजदूत मोटरसाइकिल को किक मार रहा था , उसने अपनी कार से मेरी तरफ देखा, लेकिन हेलमेट पहने होने से वह मुझे पहचान न सकी, और दूसरी तरफ देखने लगी।

उस समय मुझे हेलमेट की अहमियत का एहसास हुआ । इसलिए अपनी सेफ्टी के लिए हेलमेट हमेशा अवश्य पहने !! जो आपको सर उठाकर जीने की राह दिखायेगा ।। कभी शर्मिंदगी का एहसास नहीं होने देगा । एक बात और सिर्फ़ फिल्मों मे ही आशिक 2-3 साल मे करोड़पति बन जाते हैं । असल जिन्दगी मे 2-3 साल मे ज्यादा कुछ नहीं बदलता बस पुरानी से नयी मोटरसाइकिल तक ही बदलाव हो पाता हैं । इसीलिए हेलमेट अवश्य पहने।

19/10/2022

जरूरत के समय उधार दुकानदार ही देता है,
फ्लिपकार्ट या अमेजन नहीं,
इसलिए दीवाली की खरीदारी अपने मार्केट से ही करें...!!🙏

24/09/2022

कुछ भी कहिये बिहार मे हर घर नेता के बाद
हर घर पत्रकार हो गया। अच्छा हैं, बहुत अच्छा हैँ।

09/09/2022

जब आपका समय अच्छा हो
तो संकट में भी साधन मिल जाते हैं

14/07/2022

माँ-बाप का सुख ये नहीं है कि बेटा अमेरिका में पांच लाख कमा रहा है,
माँ-बाप का सुख ये है
उनका बेटा बीस हजार में भी खाना उनके साथ खा रहा है. ❤️

10/07/2022

ऑटो में बैठा हूँ
सामने बैठी 48 साल की आंटी फोन पे कह रही हैं मैं आ रही हूँ बाबू तुम्हारी कसम "
(आज कॉल की आंटी )
🥱

06/07/2022

वो जो शाम को सारी खुशियां लेकर आता है, बहुत सारे दुःखों को सहकर सदा मुस्कराता है...

23/06/2022

भोजपुरी लवर यहां आए😁👇

दो लाइन गुनगुनाये😂

21/06/2022

#फ़ेसबुक #यूज़ करते वक्त
#मोबाइल को जोर से हिलाओगे तो #रिपोर्ट का #ऑप्शन आएगा
😳📳

18/06/2022

आग लगाने वाले ध्यान रखे सरकारी सम्पति का नुकसान आपका नुकसान है| नेता ट्रेन या बस से यात्रा नही करते| ये आप हम जैसे आम लोग, गरीब छात्र, मजदुर, किसान ही उस ट्रेन का उपयोग करते हैं| Peace 🙏

Address

Kolkata
700040

Telephone

+919831859253

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Desi viral comedy posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Digital creator in Kolkata

Show All