Transmit North-East India

Transmit North-East India Media and News publishings

कोकराझार के यश्मित शर्मा ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा कर पूरे कोकराझार् जिले का नाम रोशन किया है।कोकरा...
13/07/2024

कोकराझार के यश्मित शर्मा ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा कर पूरे कोकराझार् जिले का नाम रोशन किया है।
कोकराझार् के रबिन्द्र नगर के निवासी बिजय शर्मा के पुत्र यश्मित शर्मा ने क्रिकेट से टेनिस बॉल को एक मिनट में 260 बार उछाल (bounce) कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है जबकी पिछला रिकॉर्ड 253 का था।यश्मित ने बताया की वह नवी का छात्र है तथा स्कूल से आते ही प्रतिदिन वह अभ्यास करता आखिरकार मेरी मेहनत रंग लाई और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में मेरा नाम दर्ज हो गया।उन्होने बताया की क्रिकेट प्रति उनका लगाव काफी गहरा है एवं आगे भी मै मेहनत करता रहूंगा।

फ़क़ीराग्राम श्मशान इस्थित काली मंदिर प्रांगण में आज आगामी काली पूजा को  ले एक बैठक का आयोजन किया गया हर वर्ष की भांति इस ...
28/10/2023

फ़क़ीराग्राम श्मशान इस्थित काली मंदिर प्रांगण में आज आगामी काली पूजा को ले एक बैठक का आयोजन किया गया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मा काली की पूजा धूमधाम से हो इसको लेकर चर्चा की गई अंत में सर्वसम्मति से एक सक्तिशाली पूजा कमेटी का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष के रूप में अमिताभ साहा उपाध्यक्ष राजेश शर्मा सचिव बिस्वजीत नर्ज़ारी कोषाधक्छ के रूप में पीजूस कांति चंद्र को चुना गया इस अवशर पर श्मशान डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष जगनाथ ब्रह्म सचिव संजय सरकार मुख्य रूप से उपस्थित थे साथ ही काली पूजा कमेटी के सलहाकर अजय तिवारी सुदर्शन कानू उपस्थित थे

मारवाड़ी सम्मेलन की फकीराग्राम शाखा  के तत्वाधान में अंतरास्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्थानीय हिंदी स्कूल में एक कार्य...
12/10/2023

मारवाड़ी सम्मेलन की फकीराग्राम शाखा के तत्वाधान में अंतरास्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्थानीय हिंदी स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे आठवी कक्षा की छात्राओं के बिच स्कूल बैग का वितरण किया गया इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्या तथा स्कूल की शिक्षिका उमा शर्मा ने अपने भाषणों में कहा कि बालिका दिवस का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं का सशक्तिकरण उनके अधिकारों का संरक्षण उनके सामने आने वाली चुनौतियां कि पहचान करना तथा समाज में जागरूकता लाकर उनके अधिकारों को दिलवाना है। इस अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन की अध्यक्ष सरिता शर्मा सचिव शिल्पा अग्रवाल उपाध्यक्ष सुलोचना पोद्दार तथा सदस्यों के रूप में उर्मिला अग्रवाल सरिता तिवाड़ी कविता अग्रवाल सोभा खेमका मुख्य रूप में उपस्थित थी

पूर्वोत्तर प्रदेशिय मारवाड़ी सम्मेलन फकीराग्राम महिला शाखा के तत्वाधान मे हरियाली तीज के अवसर पर कई कार्यक्रमो का आयोजन क...
14/08/2023

पूर्वोत्तर प्रदेशिय मारवाड़ी सम्मेलन फकीराग्राम महिला शाखा के तत्वाधान मे हरियाली तीज के अवसर पर कई कार्यक्रमो का आयोजन किया गया
फकीराग्राम मारवाड़ी सम्मेलन की सचिव शिल्पा अग्रवाल ने बताया की हाल ही मे इस साखा का सपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था जिसमे सर्व सम्मती से सरिता शर्मा को अध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल को सचिव कविता अग्रवाल को कोषाध्यक्ष तथा समाज की अन्य कई माहिलाओ को कई पादभार सौपा गया उन्होंने बताया की हरियाली तीज के मौके पर निर्त्या नाटिका गीत बच्चों के लिए खेल के साथ कई कार्योक्रम का आयोजन किया गया

13/02/2023
आल अदिवासी स्टूडेंट असोसिएशन ऑफ असाम के कोकराझार  जिला समिति के तत्वावधान में  आज कोकराझार जिले के सपकोटा जुडासी क्लब ला...
11/02/2023

आल अदिवासी स्टूडेंट असोसिएशन ऑफ असाम के कोकराझार जिला समिति के तत्वावधान में आज कोकराझार जिले के सपकोटा जुडासी क्लब लाइब्रेरी मैदान में 8 वा त्रीवार्सिक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथी के रूप में बि टी आर के कार्यकारी सदस्य विलसन हासदा आल आदिवासी स्टुडेंट असोसिएशन ऑफ असाम के केंद्रीय अध्यक्ष स्टिफन लकड़ा,आल संथाल स्टुडेंट यूनियन महा सचिव रिमान सोरेन सहित जिला तथा आँचलिक सदस्य उपस्थित थे सम्मेलन में आल आदिवासी स्टुडेंट ऑफ असोसिएशन के अध्यक स्टीफ न लकड़ा ने बि जे पी सरकार की आलोचना करते हुवे कहा की सरकार है सरकार हमे अब तक झूठे अस्वासन देते आ रही है हमारी एक भी मांगो को अब तक पुरा नहीं किया गया जब तक हमारी मांगो को पुरा नहीं किया जाएगा हमारा आंदोलन चलता रहेगा

फकिराग्राम स्थित स्वागत एन जी ओ के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अवस...
27/12/2022

फकिराग्राम स्थित स्वागत एन जी ओ के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर कंबल बितरन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया एन जी ओ के सचिव संजय सरकार ने कहा कि कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए हमने कई असहाय तथा गरीब लोगों के बीच गर्म कंबल का बितरन किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फकिराग्राम के थानाध्यक्ष उपस्थित थे

30/11/2022
आज भारत रत्न डॉक्टर भूपेन हजारिका की ग्यारहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर फकिराग्राम स्थिति स्वागत एन जी ओ द्वारा उनकों श्रद्ध...
05/11/2022

आज भारत रत्न डॉक्टर भूपेन हजारिका की ग्यारहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर फकिराग्राम स्थिति स्वागत एन जी ओ द्वारा उनकों श्रद्धांजलि अर्पित की एन जी ओ के सचिव संजय साकार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन फकिराग्राम स्थित रेल्वे गेट के विश्राम गृह में किया गया साकार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम एन जी ओ कार्यकारी अध्यक्ष सुदर्शन कानू तथा असम साहित्य सभा के आंचलिक अध्यक्ष ज्योतिष नाथ मुख्य रूप से उपस्थित थे

18/09/2022

सालूगाड़ा में बस की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत के बाद उत्तेजित लोगों ने लगाई बस में आग...

14/09/2022

Kolkata... BJP's Secretriate March

आज 5 सितंबर फकीराग्राम स्थित स्वागत एन जी ओ द्वारा सिक्षक दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फकिराग्...
05/09/2022

आज 5 सितंबर फकीराग्राम स्थित स्वागत एन जी ओ द्वारा सिक्षक दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फकिराग्राम मंडल के वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष ज्योतिष नाथ तथा कई स्कूलों सिक्षक गण मौजूद थे इस अवसर पर श्री ज्योतिष नाथ ने हमारे देश के द्वितीय राष्ट्रपती डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा अपना मूल्यवान भाषण दिया स्वागत एन जी ओ के सचिव संजय सरकार ने बताया कि समाज के विकास के लिए सिक्षक स्थान सर्वोपरि है

05/09/2022

ऑल असम पैसेंजर संगठन तथा ऑल बोडोलैंड एसोसिएशन फॉर चिल्ड्रेन डेवलपमेंट के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया 2020 से कई स्टेशन पर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया या फिर स्टॉ पेज को हटा दिया गया इस को ले ऑल असम पैसेंजर संगठन तथा ऑल बोडोलैंड एसोसिएशन फॉर चिल्ड्रेन डेवलपमेंट ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसका नाम CAMPAIGN FOR RAIL SERVICE रखा हैं ऑल बोडोलैंड एसोसिएशन फॉर चिल्ड्रेन डेवलपमेंट एन जी ओ के अध्यक्ष अरुणभ देव शर्मा ने बताया कि फकि राग्राम स्थिति स्वागत एन जी ओ को साथ में लेकर हम इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं ताकि इन स्टेशन पर फिर से सभी ट्रेनों का ठहराव तथा रद्द पडी ट्रेनों को फिर से चालू किया जा सके

21/08/2022

#राजगंज बाजार स्थित कपड़ों के एक गोदाम में शनिवार देर रात लगी भीषण आग, कई व्यापारियों का माल हुआ स्वाहा, लाखों का नुकसान, स्थानीय लोगों की तत्परता से नियंत्रित हुई स्थिति, मौके पर पहुंचे दमकल के तीन इंजन

पूरे देश के साथ साथ आज फकिराग्राम में भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि...
16/08/2022

पूरे देश के साथ साथ आज फकिराग्राम में भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई
आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्य तिथि है अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार देश के प्रधान मंत्री रहे हैं और साल 2014 में देश का सबसे बड़ा सम्मान भारत रत्न मिला था 16 अगस्त 2018 में लंबी अवधि की बीमारी के कारण उनका निधन हो गया था आज स्थानीय स्वागत एन जी ओ द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई

पूरे देश के साथ साथ फकिराग्राम में स्वतंत्रता दिवस को ले काफी उत्साह देखने को  मिल  रहा  है आजादी का 75 वे अमृत महोत्सव ...
14/08/2022

पूरे देश के साथ साथ फकिराग्राम में स्वतंत्रता दिवस को ले काफी उत्साह देखने को मिल रहा है आजादी का 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर पर कई दल संगठन के द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर आज स्थानीय स्वागत एन जी ओ द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से सफ़ाई अभियान था एन जी ओ के सचिव संजय सरकार ने बताया कि 75 अमृत महोत्सव के अवसर पर कई कार्यक्रमों आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से सफ़ाई अभियान हैं आज हमने रेल्वे स्टेशन के आसपास सफ़ाई अभियान चलाया तथा आगामी कल एक रैली का आयोजन भी किया जाएगा
इधर फकिराग्राम बाज़ार में राष्ट्रीय स्वम सेवक संघ द्वारा अखंड भारत दिवस का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिलाधिकारी उपस्थित थे

Did you feel earthquake
01/07/2022

Did you feel earthquake

08/06/2022

सिलीगुड़ी सिद्दु मुशेवला को श्रधांजलि

06/06/2022

सिलीगुड़ी में भिषण आग दुकान जलकर खाक डमकल कि 2 गाड़ीयां मौके पे पाया आग पे काबू

16/05/2022

सिलीगुड़ी में बुद्ध पूर्णिमा पर निकाली गयी शोभायात्रा

08/05/2022

Bodybuilding championship taruntirth club siliguri

11/04/2022

नक्सलबाड़ी में निकला रामनवमी का विशाल जुलूस

01/03/2022
हजारों साल में एक बार जन्म लेती है ऐसी प्रतिभा ।। हार्दिक श्रद्धांजलि 🙏🙏
06/02/2022

हजारों साल में एक बार जन्म लेती है ऐसी प्रतिभा ।। हार्दिक श्रद्धांजलि 🙏🙏

आगामी 23 जनवरी नेताजी सुभाषचंद्रबोस की जन्मदिवस के अवसर पर फ़क़ीरग्राम स्थिति स्वागत एन जी ओ द्वारा कई कार्यक्रमो का आयोजन...
22/01/2022

आगामी 23 जनवरी नेताजी सुभाषचंद्रबोस की जन्मदिवस के अवसर पर फ़क़ीरग्राम स्थिति स्वागत एन जी ओ द्वारा कई कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियां जोरो पर है एनजी ओ के सचिव संजयसरकार ने बताया कि इस दिन हम कई कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहे है जिसमे रैली क्विज प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल है उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बी टी आर के कार्यवाही सदस्य अरूप कुमार दे उपस्थित रहेंगे

Address

Kokrajhar

Telephone

+919957523341

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Transmit North-East India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Transmit North-East India:

Videos

Share

Category

Nearby media companies