13/07/2024
कोकराझार के यश्मित शर्मा ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा कर पूरे कोकराझार् जिले का नाम रोशन किया है।
कोकराझार् के रबिन्द्र नगर के निवासी बिजय शर्मा के पुत्र यश्मित शर्मा ने क्रिकेट से टेनिस बॉल को एक मिनट में 260 बार उछाल (bounce) कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है जबकी पिछला रिकॉर्ड 253 का था।यश्मित ने बताया की वह नवी का छात्र है तथा स्कूल से आते ही प्रतिदिन वह अभ्यास करता आखिरकार मेरी मेहनत रंग लाई और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में मेरा नाम दर्ज हो गया।उन्होने बताया की क्रिकेट प्रति उनका लगाव काफी गहरा है एवं आगे भी मै मेहनत करता रहूंगा।