21/09/2022
आज अनुमंडल पदाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिले के दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधियों के साथ बिरसा सांस्कृतिक भवन कोडरमा में संपन्न हुआ। अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार ने दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा अस्था का पर्व है, इस पर्व को स्वच्छ, आपसी भाईचारा व सौहर्दपूण तरीके से मनाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
बैठक में मुख्य रुप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अशोक कुमार, अंचल अधिकारी कोडरमा श्री अनिल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी सतगावां श्री वैद्यनाथ उरांव, अंचल अधिकारी डोमचांच मादेव प्रिय, अंचल अधिकारी मरकच्चो श्री रामसुमन प्रसाद, सभी थाना प्रभारी समेत दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष/सचिव मौजूद रहे।
# Koderma City News