Koderma Giridih News

Koderma Giridih News कोडरमा-गिरिडीह के ताज़ा और आसान न्यूज़ प

कोडरमा-गिरिडीह के दुकानदार या Business करने वाले हमारे पेज पर अपने दुकान या Business से जुड़े प्रचार (advertisement) के लिए संपर्क करें।

गिरिडीह ब्रेकिंगयात्रियों से भरी सम्राट बस नदी में गिर गयी है. गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर स्थित बराकर नदी में बस गिरी ...
05/08/2023

गिरिडीह ब्रेकिंग

यात्रियों से भरी सम्राट बस नदी में गिर गयी है. गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर स्थित बराकर नदी में बस गिरी है. कई लोगों के नदी में डूबने की आशंका है. मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है. राहत और बचाव कार्य जारी है।

न्यू गिरिडीह-रांची के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरुआत 17 अप्रैल को न्यू गिरिडीह स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर की जाएगी। यह ...
16/04/2023

न्यू गिरिडीह-रांची के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरुआत 17 अप्रैल को न्यू गिरिडीह स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर की जाएगी। यह ट्रेन न्यू गिरिडीह स्टेशन से चलकर धनवार, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा व टाटीसिलवे होते हुए रांची पहुंचेगी। रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा के हस्ताक्षर से इससे संबंधित सर्कुलर जारी किया गया है। न्यू गिरिडीह से ट्रेन दोपहर दो बजे रवाना होगी। कोडरमा से शाम 4.40 बजे, बरकाकाना से शाम 7.15 बजे व टाटीसिलवे से रात 9.07 बजे रवाना होगी और रांची रात 9.30 बजे पहुंचेगी। वहीं, रांची से ट्रेन सुबह 6.10 बजे खुलेगी। टाटीसिलवे से सुबह 6.30 बजे, बरकाकाना से सुबह 8.10 बजे व कोडरमा से पूर्वाह्न 11 बजे रवाना होगी और न्यू गिरिडीह स्टेशन दोपहर 1.10 बजे पहुंचेगी। 13 कोच वाली इस ट्रेन में एक विस्टाडोम कोच भी होगा। इस कोच में कांच की बड़ी-बड़ी खिड़कियों के अलावा पारदर्शी छत होगी। इससे यात्री ट्रेन से बाहर की वादियों का खूबसूरत नजारा देख सकेंगे। बताते चलें कि कोडरमा-बरकाकाना-रांची रेललाइन के निर्माण के बाद पहली बार लंबी दूरी की ट्रेन इस रेलखंड पर चलेगी।

अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के सलेया गांव के ग्रामीणों ने 10 अप्रैल की रात एक राशन दुकान में चोरी करते  एक चोर को रंगे हाथ प...
11/04/2023

अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के सलेया गांव के ग्रामीणों ने 10 अप्रैल की रात एक राशन दुकान में चोरी करते एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया और बिजली के खंभे से बांध कर पिटाई की। राशन दुकान संचालक का नाम सलेया गांव निवासी खुर्शीद अंसारी है। चोर ने अपना नाम अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के करमय गांव निवासी नाजिर अंसारी बताया है। खुर्शीद अंसारी के अनुसार दुकान में तीन चोर घुसे थे। ग्रामीणों को दुकान में चोरी होने की भनक लग गई। ग्रामीणों को आते देख दो चोर भाग निकले। एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. ग्रामीणों ने उसे बिजली के खंभे में बांध कर पि,टाई की। 11 अप्रैल की सुबह चोर ने ग्रामीणों से अब भविष्य में चोरी नहीं करने की बात कही। ग्रामीणों ने उससे माफी मंगवाकर और सामाजिक दंड देकर छोड़ दिया। मामले की सूचना अहिल्यापुर थाने को भी दी गई।

संभावना जताई जा रही है कि अगले दो से चार दिनों में झारखंड का तापमान चार से पांच डिग्री बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने साफ कर...
11/04/2023

संभावना जताई जा रही है कि अगले दो से चार दिनों में झारखंड का तापमान चार से पांच डिग्री बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि अभी गर्मी से किसी तरह की राहत नहीं मिलेगी। तापमान में हो रही बढ़ोतरी का असर दिखने लगा है। तेज धूप की वजह से हीट वेव का खतरा बढ़ रहा है।

सिंदूर दान के बाद दुल्हन सीधे पहुंची परीक्षा केंद्रपरीक्षा केंद्र +2 बीरेंद्र अयन उच्च विद्यालय डोरंडा, प्रखंड धनवार में...
16/03/2023

सिंदूर दान के बाद दुल्हन सीधे पहुंची परीक्षा केंद्र

परीक्षा केंद्र +2 बीरेंद्र अयन उच्च विद्यालय डोरंडा, प्रखंड धनवार में 15 मार्च को आयोजित हिंदी की परीक्षा में बारहवीँ की छात्रा नव विवाहिता मनीषा कुमारी, माता प्रेमा देवी, पिता राजकुमार रजक ने शादी की मंडप में सिंदूर दान के बाद ससुराल नहीं जाकर सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची। छात्रा मनीषा कुमारी जो कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय धनवार की छात्रा हैं के इस साहसिक निर्णय के लिए केन्द्राधीक्षक बिनोद प्रसाद यादव एवं सहायक केन्द्राधीक्षक बिनोद कुमार, परीक्षा नियंत्रक मनीष कुमार शर्मा ,शिक्षक चन्दन कुमार रजक समेत सभी कर्मियों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है और कहा कि छात्राओं में पढ़ाई को लेकर जागरूकता बढ़ी है। पहले पढ़ाई तब सगाई के साथ साथ अब पहले परीक्षा तब ससुराल की भावना को बल मिल रहा है। नारी सशक्क्तिकरण का यह बेहतरीन उदाहरण है। केन्द्राधीक्षक ने अगले परीक्षा में विद्यालय ड्रेस कोड का अनुपालन करने को कहा है। अन्य छात्राओं को भी मनीषा कुमारी से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

ये देखिए बिरनी की जनता के सुरक्षा में लगे पुलिस के जवान
16/03/2023

ये देखिए बिरनी की जनता के सुरक्षा में लगे पुलिस के जवान

डॉक्यूमेंट्री फिल्म "द एलिफेंट व्हिस्परर्स" को मिला ऑस्कर !ये हमारे देश की *महिला सशक्तिकरण* की शानदार मिशाल है की दो मह...
13/03/2023

डॉक्यूमेंट्री फिल्म "द एलिफेंट व्हिस्परर्स" को मिला ऑस्कर !

ये हमारे देश की *महिला सशक्तिकरण* की शानदार मिशाल है की दो महिलाओं ने मिलकर एक शानदार डॉक्यूमेंट्री तैयार की और देश को विश्व भर में गौरवान्वित किया। ऐसा पहली बार हुआ है कि देश को एक ही दिन में 2 ऑस्कर अवार्ड मिला है ।आज साउथ भारत ने पूरे देश का मान बढ़ा दिया है ❤️🙏

13/03/2023

झुमरीतिलैया में प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ हुई कार्यवायी
#झुमरीतिलैया


विधायक केदार हाजरा पर जम के बरसे विश्वकर्मा समाज के लोगदेवरी (गिरिडीह) देवरी प्रखंड के कोसोगोंदोदिघी पंचायत के सेवेटांड़...
13/03/2023

विधायक केदार हाजरा पर जम के बरसे विश्वकर्मा समाज के लोग

देवरी (गिरिडीह) देवरी प्रखंड के कोसोगोंदोदिघी पंचायत के सेवेटांड़ में जिला अध्यक्ष देवनाथ राणा की अध्यक्षता में विश्वकर्मा महा सभा की बैठक किया गया जिसका संचालन संदीप कुमार ने किया सभा में पूरे जमुआ विधान सभा क्षेत्र के सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित हुए। बता दे कि आज महज कुछ दिन पूर्व जमुआ विधायक केदार हाजरा के पुत्र द्वारा विश्वकर्मा समाज के जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया शंभू कुमार शर्मा को अभद्र गाली गलौज किया गया था जिसका ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया में आग की वारल हो रही है, जिसे लेकर झारखण्ड प्रदेश विश्वकर्मा समाज उग्र हो चुका है इस बाबत वक्ताओं ने कहा कि विधायक के बेटे द्वारा इस तरह अभद्र गलियां देना अशोभनीय है इसे भुलाया नहीं जा सकता साथ ही हमारे जाति समाज बढ़ई जाति सूचक शब्द लगाकर गाली दिया है जो निंदनीय है ।इस आलोक में जिला अध्यक्ष देवनाथ राणा ने बताया अगर विधायक 15 दिनों के अंदर अपने पद से स्थिपा नहीं देते हैं तो 16 वें दिन में हमलोग पुतला दहन कर जमुआ विधान सभा समेत पूरे झारखंड में उग्र आंदोलन शुरू करेंगे।यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जबतक उनकी विधायिका को समाप्त न कर देंगे।हम इस मामले को लेकर उनसे कोई समझौता नहीं करना चाहते, बल्कि येसे विधायक को समझना चाहते हैं जो अपने जनता को तुक्ष समझता है।विधायक के बेटा सिर्फ शंभू शर्मा को ही नहीं बल्कि पूरे विश्वकर्मा समाज को गाली दिया है इसलिए पूरे विश्वकर्मा समाज इसकी घोर निन्दा करती है और यह आंदोलन विधायक के खिलाफ जारी रहेगा ।मौके पर बिनोद राणा,देवकी राणा,वकील विश्वकर्मा,ब्रह्मदेव शर्मा,सदानंद राणा,अजीत शर्मा,मानिक राणा,अजय विश्वकर्मा, रामकिशून राणा,गजेंद्र राणा,सुभाष राणा,नारायण राणा,मुकेश राणा,महेंद्र राणा,बबलू राणा,गोतम सागर राणा,सुधीर राणा,सुनील राणा समेत सैकड़ों विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित थे।

यह तस्वीर किसी बडे शहर के किसी प्राइवेट स्कूल का नहीं बल्कि बिरनी प्रखंड के बृंदा गाँव के सरकारी विद्यालय की तस्वीर है. ...
12/03/2023

यह तस्वीर किसी बडे शहर के किसी प्राइवेट स्कूल का नहीं बल्कि बिरनी प्रखंड के बृंदा गाँव के सरकारी विद्यालय की तस्वीर है. और यह कारनामा कर दिखाया है पड़रिया पंचायत की उपमुखिया किरण कुमारी ने
किरण दिदी आपके जज्बे को सलाम.

12/03/2023

चतरा के DSP साहब ने बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों की लगाई क्लास, बड़ा बाबू को भी नहीं बख्सा.

यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि देश की संसद में हमारा प्रतिनिधित्व करनेवाली हमारी नेत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी जी ...
12/03/2023

यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि देश की संसद में हमारा प्रतिनिधित्व करनेवाली हमारी नेत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी जी को प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान बिजनेस वर्ल्ड द्वारा सर्वाधिक प्रभावशाली महिलाओं की सूची 2022 में शामिल किया गया है।
हमारी नेत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी जी को इस उपलब्धि के लिए ढेर सारी बधाई।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के जनमत को सम्मान देते हुए श्रीमती अन्नपूर्णा देवी को अपने मंत्रिपरिषद का हिस्सा बनाया और हमारी नेत्री ने अपनी कर्मठता, जनता के प्रति संवेदनशीलता, प्रशासनिक दक्षता और नेतृत्व क्षमता के जरिए माननीय प्रधानमंत्री के निर्णय को सही साबित किया, जिसकी पुष्टि बिजनेस वर्ल्ड की सर्वाधिक प्रभावशाली महिलाओं की सूची ने की है।
हम सभी कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के लोग माननीय प्रधानमंत्री जी के आभारी हैं।

 : पर्व त्योहार के दौरान जब लोग पर्व मनाने में व्यस्त रहते है तो इसका फायदा इलाके के चोर उच्चके उठाने से पिछे नही रहते ह...
01/11/2022

: पर्व त्योहार के दौरान जब लोग पर्व मनाने में व्यस्त रहते है तो इसका फायदा इलाके के चोर उच्चके उठाने से पिछे नही रहते है. गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अकदोनी खुर्द के रहने वाले अर्जुन सिंह के घर में रविवार की रात को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए 45 हजार नगद सहित करीब तीन लाख रूपये के जेवरात व एलईडी टीवी तथा बैट्र इनवर्टर पर हाथ साफ कर दिया. बताया जाता है कि अर्जुन सिंह पूरे परिवार के साथ छठ महापर्व मनान के लिए अपने गांव बिहार के छपरा गए हुए थे. उनके पुत्र हर्षित अपनी बहन के साथ शहर के आईसीआर रोड स्थित नये घर में थे. रविवार को पड़ोसियों ने अकदोनी खुर्द स्थित घर में चोरी होने की जानकारी दी. जिसके बाद जब हर्षित अकदोनी आया तो देखा की उनके गैराज के साथ साथ घर के अंदर कमरे का दरवाजा भी टूटा हुआ था. वहीं गोदरेज में रखे पैसे व सारे जेवर गायब थे. मामले की जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना से संबंधित जानकारी ली. इस दौरान पुलिस ने मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच में जूट गई है.

राजधनावर छट घाट, यहां पे मेला का आयोजन किया गया है जिसमें आस पास के लोग काफी संख्या में मेला और पंडाल देखने पहुंच रहे है...
31/10/2022

राजधनावर छट घाट, यहां पे मेला का आयोजन किया गया है जिसमें आस पास के लोग काफी संख्या में मेला और पंडाल देखने पहुंच रहे हैं।

फिर गुजरात में टकराई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन, टूटा आगे का हिस्सा।
29/10/2022

फिर गुजरात में टकराई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन, टूटा आगे का हिस्सा।

आवागमन चालू।
29/10/2022

आवागमन चालू।

28/10/2022

आज से छट पूजा शुरू।

28/10/2022

कोडरमा -कोडरमा गया रेलखंड के गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी हादसा मामला।एक मालगाड़ी को पास करवा कर किया गया ट्रायल।जल्द शुरू हो सकता है रेल परिचालन।रेलवे द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा काम।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की सदस्यता रद्दझारखंड से बहुत बड़ी खबर आई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा की सदस्यता रद्...
25/08/2022

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की सदस्यता रद्द

झारखंड से बहुत बड़ी खबर आई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्यपाल को अपनी राय भेज दी है. सोरेन पर पद पर रहते हुए लाभ लेने का आरोप है.

बताते चलें कि पहले की जांच में पुलिस ने खुलासा किया था कि धमकी वाले कॉल का लिंक पश्चिम बंगाल और बिहार दोनों से जुड़ा है....
06/08/2022

बताते चलें कि पहले की जांच में पुलिस ने खुलासा किया था कि धमकी वाले कॉल का लिंक पश्चिम बंगाल और बिहार दोनों से जुड़ा है.जिस नंबर से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी आई थी वो सिम नंबर पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की एक महिला के नाम पर रजिस्टर्ड है,लेकिन इस नंबर से कॉल का लोकेशन बिहार के नालंदा जिले से मिला,यानि एयरपोर्ट पर बिहारशरीफ से कॉल करके धमकी दी गई थी।

02/08/2022

घोरथंबा के मध्य विद्यालय में अल्पसंख्यक बच्चों का एडमिशन नहीं लिया गया, शिक्षा पदाधिकारी से की शिकायत।

गिरिडीह धनवार परखंड के घोरथंबा स्थित मध्य विद्यालय अरखांगो के प्रधानाध्यापक उपेन्द्र राय पर अल्पसंखियक बच्चों का एडमिशन नहीं लेने का आरोप लगाया है। बच्चों ने इस सम्बंध में शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत कर शिक्षा की मांग।

आदर्श कॉलेज ने हंगामा होने के बाद जारी किया नोटिस
26/07/2022

आदर्श कॉलेज ने हंगामा होने के बाद जारी किया नोटिस

ACB ने 4500 रुपये रिश्वत लेते कोडरमा के रेंजर को किया गिरफ्तार, ट्रांजिट पेपर देने के नाम पर मांगे थे घूस.भ्रष्टाचार निर...
23/07/2022

ACB ने 4500 रुपये रिश्वत लेते कोडरमा के रेंजर को किया गिरफ्तार, ट्रांजिट पेपर देने के नाम पर मांगे थे घूस.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau- ACB), हजारीबाग की टीम ने गुरुवार को कोडरमा वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी (Forest Area Officer) राजेंद्र प्रसाद को 4500 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. रेंजर को कोडरमा स्थित उनके आवास पर उस समय पकड़ा गया जब वे लकडी का बोटा ले जाने के लिए ट्रांजिट पेपर देने के नाम पर रिश्वत ले रहे थे. रेंजर को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उसे अपने साथ हजारीबाग ले गई.

गिरिडीह व कोडरमा जिले के सीमा पर स्थित पंचखेरो डैम में बोटिंग के दौरान हुए हादसे के शिकार मृतकों के परिजनों को जिला प्रश...
20/07/2022

गिरिडीह व कोडरमा जिले के सीमा पर स्थित पंचखेरो डैम में बोटिंग के दौरान हुए हादसे के शिकार मृतकों के परिजनों को जिला प्रशासन द्वारा मुआवजा दिया गया। इस घटना में कुल आठ लोगों की मौत हो गई। इस दौरान अधिकारियों ने सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा दिया।

गिरिडीह के देवरी प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित गुनियाथर और भेलवाघाटी पंचायत को जोड़ने वाली भेलवाघाटी हरकुंड गुनियाथर रोड को ...
14/07/2022

गिरिडीह के देवरी प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित गुनियाथर और भेलवाघाटी पंचायत को जोड़ने वाली भेलवाघाटी हरकुंड गुनियाथर रोड को प्रधनमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जोड़ने और हरकुंड नदी और चोलखो नदी पर पुल निर्माण की आधारशिला बुधवार को रखी गई। जिसे लेकर कार्यक्रम में कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और जमुआ के विधायक केदार हाजरा ने तीन पुल और दो सड़क निर्माण कार्य की आधार शिला रखी।

14/07/2022

गिरिडीह में छह माह बाद मिले कोरोना के तीन नए केस

झारखंड का दूसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट देवघर में मंगलवार से ऑपरेशनल हो जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष विमान ...
14/07/2022

झारखंड का दूसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट देवघर में मंगलवार से ऑपरेशनल हो जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष विमान कल एयरपोर्ट पर दोपहर बाद लैंड करेगा। प्रधानमंत्री दोपहर एक बजे देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। जानकारी के मुताबिक, 400 करोड़ की लागत से बने इस एयरपोर्ट परिसर में कल पटना-देवघर की इंडिगो की फ्लाइट भी लैंड करेगी। देवघर एयरपोर्ट से जल्द कोलकाता, बागडोगरा, दिल्ली, बैंकाक की फ्लाइट शुरू होगी।

ना नंबर प्लेट ना हेलमेट, आप करो तो रासलीला हम करें तो कैरेक्टर ढीला.
14/07/2022

ना नंबर प्लेट ना हेलमेट, आप करो तो रासलीला हम करें तो कैरेक्टर ढीला.

10/06/2022

रांची में प्रदर्शनकारियो पर ओपेन फायरिंग कर्ता एक जवान को कैमरे में रिकॉर्ड किया गया है, जिस पर काफ़ी लोग सवाल उठा रहे है आख़िर क्या वजह थी की निहत्थे प्रदर्शनकारियो पर गोली चलानी पड़ी।

10/06/2022

पैगंबर की टिप्पणियों पर विरोध के बाद रांची के कुछ हिस्सों में लगा कर्फ्यू.

भाजपा की मीडिया इकाई के पूर्व प्रमुख नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रांची के मेन रोड पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

स्थिति को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी सुरक्षा तैनाती की गई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विरोध प्रदर्शन सुबह से जारी है और शुक्रवार की नमाज के बाद प्रदर्शन ज्यादा होने लगे। टिप्पणी के विरोध में कई दुकानों और प्रतिष्ठानों ने अपने शटर बंद रखे।

Address

Koderma
Koderma
825418

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Koderma Giridih News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Koderma

Show All

You may also like