25/10/2024
पिछले साल 2023 में 5100 millionare भारत को छोड़ चुके हैं और 2024 में करीबन 4300 milionare भारत को छोड़कर दुबई और सिंगापुर जैसे शहरों में शिफ्ट हो रहे हैं इसकी मुख्य वजह भारत की टैक्स व्यवस्था है सरकार बेलगाम हो चली है और उसकी टैक्स नीतियां किसी भी तरह से मध्यम वर्ग और उच्च वर्ग के लोगों के लिए ठीक नहीं है ना ही व्यवसाय करने के लिए ठीक मानी गई है इसलिए व्यवसाय में घटते हुए लाभ को देखते हुए यह अरबपति भारत को छोड़कर के विदेश में बस रहे हैंI