Ek Anubhav

Ek Anubhav "Ek Anubhav" is a fortnightly newspaper of Kishangarh(Ajmer) . Ek Anubhav is a leading Newspaper of Kishangarh (Ajmer).
(1)

21/05/2023
*सखी सहेली संस्था द्वारा आयोजित पांच दिवसीय समर कैंप कल से**रजिस्ट्रेशन आज महावीर भवन मे 4 बजे से 5 बजे तक*मदनगंज किशनगढ...
17/05/2023

*सखी सहेली संस्था द्वारा आयोजित पांच दिवसीय समर कैंप कल से*

*रजिस्ट्रेशन आज महावीर भवन मे 4 बजे से 5 बजे तक*

मदनगंज किशनगढ़
सखी सहेली संस्था की ओर से महावीर भवन में आयोजित पांच दिवसीय समर कैंप की शुरुआत कल से की जाएगी जिसके रजिस्ट्रेशन आज ऑफलाइन महावीर भवन मे 4 बजे से 5 बजे तक किया जायेगा अध्यक्ष डॉक्टर मंजू राठी ने बताया कि सखी सहेली संस्था कई बरसों से बच्चों और महिलाओं के विकास के लिए काम करती आई है इसी तत्वाधान महावीर भवन में समर कैंप रख रही है इस समर कैंप में केवल बच्चों को सिखाया ही नहीं जाएगा बल्कि उनका मनोरंजन करने के लिए क्लास खत्म होने के बाद गेम भी रखा जाएगा और विजेताओं को इनाम भी दिया जाएगा। 5 दिवसीय समर केम्प मे डांस, नेल आट, गिफ्ट पैकि॔ग, आटॅ एङ काफ्ट, लरनिग टी रूबिक क्यूब , कुकिंग, ब्यूटिशियन आदि विधाओं का प्रशिक्षण प्रशिक्षित शिक्षको के द्वारा दिया जाएगा समर कैंप के मुख्य प्रभारी चिनू अग्रवाल ,तनु मेघानी, निशा रारा, सुरभि कवाड़, काव्या अग्रवाल रहेंगे केम्प मे ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किये जा रहे हैं

*संस्था ने बच्चों की दिलचस्पी को ध्यान

*सामाजिक समरसता कार्यक्रम का हुआ  सम्मान समारोहअनुपम रतावाएक अनुभव न्यूज मदनगंज किशनगढ़ स्थित  आसन टेकरी काली माता मंदिर...
16/05/2023

*सामाजिक समरसता कार्यक्रम का हुआ सम्मान समारोह

अनुपम रतावा
एक अनुभव न्यूज

मदनगंज किशनगढ़ स्थित आसन टेकरी काली माता मंदिर में 30 अप्रैल को किशनगढ़ में सर्व हिंदू समाज द्वारा 1151 जोड़ों पर सामाजिक समरसता अनुष्ठान का कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसकी ऐतिहासिक सफलता पर आसन टेकरी काली माता मंदिर में 14 मई रविवार को सायं 6:00 बजे काचरिया पीठाधीश्वर डॉ जयकृष्ण देवाचार्य जी के सानिध्य में सभी सामाजिक समरसता के कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन एवं सम्मान किया गया। एवं कार्यक्रम की समीक्षा की गई।

सामाजिक समरसता कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मीनारायण सोनगरा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मूल संदेश सर्व समाज को एक मंच पर लाकर सामाजिक भेदभाव को समाप्त करना था साथ ही सामाजिक समरसता प्रचारक रामलाल पुष्कर का किशनगढ़ में इस कार्यक्रम की पहल करने पर काचरिया पीठाधीश्वर डॉक्टर जय कृष्ण देवाचार्य महाराज से दुपट्टा व स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया।

साथ ही समस्त समाज को एक मंच पर लाने के लिए कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मीनारायण सोनगरा व कार्यक्रम निवेदक सभापति दिनेश सिंह राठौड़ को भी दुपट्टा व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया एवं समस्त मौजूद कार्यकर्ताओं को सामाजिक समरसता का आशीर्वचन में संदेश देते हुए काचरिया पीठाधीश्वर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सनातन संस्कृति को मजबूत करने के लिए इस प्रकार के प्रयास हमेशा होते रहने चाहिए और सामाजिक समरसता की पूरी टीम को इस कार्यक्रम के लिए बधाई एवं साधुवाद दिया एवं सभी को दुपट्टा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह कार्यक्रम के पश्चात सभी ने एक पंक्ति में बैठकर भोजन ग्रहण किया इस सहभोज में समस्त समाज के लोग मौजूद रहे ।
इस कार्यक्रम में लक्ष्मीनारायण सोनगरा शंभू शर्मा, श्याम मनोहर पाठक, मां भारती रक्षा मंच अध्यक्ष विनय सिंह चौहान विशेष कुमावत, संजय कोली, विनोद झंवर, रामकिशोर शर्मा, अशोक सोनगरा मनोज आर्य महेंद्र सिंह आशीष जांगिड़, सत्येंद्र कुमार, राजेंद्र आचार्य महेंद्र प्रजापति भीम विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश गहलोत दिनेश चंदेल गोवर्धन विजयवर्गीय जगदीश चावला, अमित सोनी शुभम शर्मा अश्वनी परिहार नवीन शर्मा बालस्वरूप बरनोटा प्रहलाद, कुमावत डॉ प्रवीण गुप्ता, सुनील शर्मा , हरकचंद कुमावत, महिला मंडल में नीतू बल्दुवा रितु मगनानी शिमला कुमावत ममता शर्मा कुसुम कोठारी सुंदरकांड सखी मंडल से बिंदु सोमानी एवं अन्य मातृ शक्ति उपस्थित थी।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में कलमकारों को काचरिया पीठ के द्वारा पत्रकार श्याम मनोहर पाठक शिवकुमार शर्मा संजय कुमार कोली, कुलदीप कुमावत हुकम सिंह एवं अन्य को दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Address

Kishangarh
305801

Telephone

9413824768

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ek Anubhav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ek Anubhav:

Share



You may also like