23/12/2024
शाही लवाजमें से निकलेगी कलश एवं शोभायात्रा
धार्मिक नगरी किशनगढ़ में स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से अनन्त श्रीविभूषित जगद्गुरु निम्बार्काचार्यपीठाधीश्वर श्रीश्यामशरणदेवाचार्य श्री "श्रीजी" महाराज के पावन सानिध्य में 851 महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा के साथ शाही लवाजमे से परिपूर्ण श्रीमद्भागवत की शोभायात्रा निकाली जाएगी ।
कलश यात्रा के साथ साथ श्रीमद्भागवत जी की अगवानी करने के लिए जगह जगह श्रद्धालु भक्त "श्रीजी" महाराज पर पुष्प वर्षा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे । यह कलश यात्रा श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से प्रारम्भ होकर महेश नगर, पृथ्वीराज नगर, हाउसिंग बोर्ड, श्री अग्रसेन सर्किल होते हुए कथा स्थल महेश विहार पहुंचेगी ।
प्रतिदिन 2 बजे से 5:30 बजे पर्यन्त होगी श्रीमद्भागवत कथा
श्रीमद्भागवत में प्रतिदिन मध्यान्ह 2 बजे से सायं 5:30 बजे पर्यन्त श्रीमद्भागवत कथा महेश विहार, अजमेर रोड पर होगी । कथा के दौरान श्री "श्रीजी" महाराज अपनी सुमधुर वाणी से भगवान की लीलाओ का गुणगान करते हुए सभी भक्तो पर रसवर्षण करेंगे । खास बात यह है कि कथा का रसपान करने के लिये सैकड़ो की तादात में श्रद्धालु भक्त किशनगढ़ पहुंच चुके है और यह सिलसिला लगातार जारी है । इस आयोजन में देश विदेश के श्रद्धालु, संत महात्मा और श्री "श्रीजी" महाराज के अनुयायी किशनगढ़ पहुंचेंगे ।