22/06/2023
किशनगढ़ मार्केट ग्रुप के नियम :-
1- यह ग्रुप किशनगढ़ स्थित व्यापारियो के बिज़नेस प्रोमोशन के लिए बनाया गया है । यहां आप आने बिजनेस को नए हज़ारो लोगो तक पहुंचा सकते हैं ।
2. इस ग्रुप पर किराये लेना- देना, संपत्ति खरीदना-बेचना, खोया - पाया, आम जरूरतों के बारे में राय मशवरा, सामाजिक सरोकार जैसे रक्त यूनिट की आवश्यकता , जॉब ढूंढना, कर्मचारी आवश्यकता, स्किल डवलपमेंट जैसी पोस्ट डाल सकते हैं ।
3.आप कही भी दुकान/मकान या कोई भी जगह किराए दे रहे हैं, कहाँ दे रहे हैं वहां का पता जानकारी के साथ मोबाइल नम्बर भी डाले।
4.आप अगर अपने व्यापार का प्रमोशन कर रहे हैं तो पोस्ट में आपका एड्रेस, व्यापार का नाम, तथा मोबाइल नंबर होना चाहिए (पूरा प्रोपर पता )तभी पोस्ट अप्रूव हो पाएगी ।
आप का ऑफ़िस नही हैं तो आप अपने घर का पता भी डाल सकते हैं।
5. ऑनलाइन सेलर्स, लिंक पे क्लिक करवाने वाले, यूट्यूब लिंक्स, लाइक करो इनाम मिलेगा इस टाइप की पोस्ट नही डाली जाएगी इन ट्रिक्स से हम भली भांति परिचित हैं ।
6. किशनगढ़ से बाहर के व्यापार की पोस्ट किशनगढ़ मार्केट ग्रुप में अप्रूव नही की जायगी।
7. आप कुछ पुराना समान बेच रहे हैं तो अपना मोबाइल नम्बर लिखे व जो वस्तु बेच उसकी पूरी जानकारी डाले।
बिना मोबाइल नम्बर की पोस्ट अप्रूव नही हो पायगी ।
8. पोस्ट डालते ही अप्रूव होना संभव नही हैं ।
सारी पोस्ट्स एडमिन और मोडरेटर द्वारा जांचने के बाद पोस्ट की जाती है । इसलिए पोस्ट डालने के बाद धैर्य रखें ।
9. किसी भी सदस्य जिसका आचरण ग्रुप पर सही नहीं हैं उसको एडमिन विवेकानुसार बिना सूचना के ग्रुप से रिमूव या ब्लॉक कर पाएंगे । इस बारे में एडमिन से किसी भी प्रकार वाद विवाद स्वीकार नही किया जाएगा ।
10. सभी मेंबर्स इस प्लेटफार्म का अपने व्यापार को बढ़ाने, स्किल बढ़ाने, जॉब ढूंढने के लिए खूब इस्तेमाल करें लेकिन पोस्ट डालने के बाद धैर्य रखें । मेरी पोस्ट अभी तक अप्रूव नही हुई करके हर जगह कमेंट्स ना डालें । वाज़िब पोस्ट्स नही रोकी जाती है ।
11. राजनीति, समाजवाद, अश्लीलता, से यह ग्रुप पूर्णतया दूर हैं इस प्रकार की पोस्ट डालना संभव नही हैं ।
12. शोक संदेश, उठावना आदि पोस्ट नही डाली जाती हैं ।
13. आप किसी को कोई भी जॉब(नौकरी)दे रहे हे । तो क्या जॉब हैं उसकी पूरी जानकारी व आप के ऑफ़िस / संस्था का पूरा प्रोपर पता व मोबाइल नम्बर भी डाले।
14. महिला मेम्बर्स यथा संभव अपनी पोस्ट्स में अपने मोबाइल नंबर शेयर नही करें । अपने स्टाफ या कोई ओर नंबर शेयर करें ।
15. आप ग्रुप के ज़रिए जॉब ( नौकरी )तलाश कर रहे हे तो अपना पूरा रिज़ूम (अपने बारे में पूरी जानकारी) डाले।
16. पुराने मोबाइल ख़रीदने बेचने की पोस्ट अप्रूव नही होगी
(रेट को ले कर अक्सर लोगों को बहस करते देखा गया हैं)
सभी लोग इस प्लेटफार्म को मिलकर आगे बढ़ाए ।
धन्यवाद ।
एडमिन टीम
किशनगढ़ मार्केट ।