Kishangarh Market

Kishangarh Market This group has been created for business promotion of kishangarh based businessmen only. Thanks

Choose your own path, because no one knows you better than yourself..
19/08/2024

Choose your own path, because no one knows you better than yourself..

22/04/2024
22/06/2023

किशनगढ़ मार्केट ग्रुप के नियम :-

1- यह ग्रुप किशनगढ़ स्थित व्यापारियो के बिज़नेस प्रोमोशन के लिए बनाया गया है । यहां आप आने बिजनेस को नए हज़ारो लोगो तक पहुंचा सकते हैं ।

2. इस ग्रुप पर किराये लेना- देना, संपत्ति खरीदना-बेचना, खोया - पाया, आम जरूरतों के बारे में राय मशवरा, सामाजिक सरोकार जैसे रक्त यूनिट की आवश्यकता , जॉब ढूंढना, कर्मचारी आवश्यकता, स्किल डवलपमेंट जैसी पोस्ट डाल सकते हैं ।

3.आप कही भी दुकान/मकान या कोई भी जगह किराए दे रहे हैं, कहाँ दे रहे हैं वहां का पता जानकारी के साथ मोबाइल नम्बर भी डाले।

4.आप अगर अपने व्यापार का प्रमोशन कर रहे हैं तो पोस्ट में आपका एड्रेस, व्यापार का नाम, तथा मोबाइल नंबर होना चाहिए (पूरा प्रोपर पता )तभी पोस्ट अप्रूव हो पाएगी ।
आप का ऑफ़िस नही हैं तो आप अपने घर का पता भी डाल सकते हैं।

5. ऑनलाइन सेलर्स, लिंक पे क्लिक करवाने वाले, यूट्यूब लिंक्स, लाइक करो इनाम मिलेगा इस टाइप की पोस्ट नही डाली जाएगी इन ट्रिक्स से हम भली भांति परिचित हैं ।

6. किशनगढ़ से बाहर के व्यापार की पोस्ट किशनगढ़ मार्केट ग्रुप में अप्रूव नही की जायगी।

7. आप कुछ पुराना समान बेच रहे हैं तो अपना मोबाइल नम्बर लिखे व जो वस्तु बेच उसकी पूरी जानकारी डाले।
बिना मोबाइल नम्बर की पोस्ट अप्रूव नही हो पायगी ।

8. पोस्ट डालते ही अप्रूव होना संभव नही हैं ।
सारी पोस्ट्स एडमिन और मोडरेटर द्वारा जांचने के बाद पोस्ट की जाती है । इसलिए पोस्ट डालने के बाद धैर्य रखें ।

9. किसी भी सदस्य जिसका आचरण ग्रुप पर सही नहीं हैं उसको एडमिन विवेकानुसार बिना सूचना के ग्रुप से रिमूव या ब्लॉक कर पाएंगे । इस बारे में एडमिन से किसी भी प्रकार वाद विवाद स्वीकार नही किया जाएगा ।

10. सभी मेंबर्स इस प्लेटफार्म का अपने व्यापार को बढ़ाने, स्किल बढ़ाने, जॉब ढूंढने के लिए खूब इस्तेमाल करें लेकिन पोस्ट डालने के बाद धैर्य रखें । मेरी पोस्ट अभी तक अप्रूव नही हुई करके हर जगह कमेंट्स ना डालें । वाज़िब पोस्ट्स नही रोकी जाती है ।

11. राजनीति, समाजवाद, अश्लीलता, से यह ग्रुप पूर्णतया दूर हैं इस प्रकार की पोस्ट डालना संभव नही हैं ।

12. शोक संदेश, उठावना आदि पोस्ट नही डाली जाती हैं ।

13. आप किसी को कोई भी जॉब(नौकरी)दे रहे हे । तो क्या जॉब हैं उसकी पूरी जानकारी व आप के ऑफ़िस / संस्था का पूरा प्रोपर पता व मोबाइल नम्बर भी डाले।

14. महिला मेम्बर्स यथा संभव अपनी पोस्ट्स में अपने मोबाइल नंबर शेयर नही करें । अपने स्टाफ या कोई ओर नंबर शेयर करें ।

15. आप ग्रुप के ज़रिए जॉब ( नौकरी )तलाश कर रहे हे तो अपना पूरा रिज़ूम (अपने बारे में पूरी जानकारी) डाले।

16. पुराने मोबाइल ख़रीदने बेचने की पोस्ट अप्रूव नही होगी
(रेट को ले कर अक्सर लोगों को बहस करते देखा गया हैं)

सभी लोग इस प्लेटफार्म को मिलकर आगे बढ़ाए ।
धन्यवाद ।

एडमिन टीम
किशनगढ़ मार्केट ।

27/05/2023

This group has been created for business promotion of kishangarh based businessmen. Here you can reach your business to thousands of new people. Posts of business outside kishangarh will not be approved in kishangarh Market Group.

This group is for entrepreneurs, professionals, services providers, business men to upload advertisement for their products, services, ideas etc. please do not post any abusive, adult and offensive post/content in this group. its purely for promotional purpose. person who post offensive content in this group will be banned forever from this group.

Thanks
Group Admin

Address

Indra Nagar
Kishangarh
305801

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kishangarh Market posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kishangarh Market:

Share