18/09/2024
अभिनेत्री स्वरा भास्कर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह जेल में बंद खालिद व अन्य मुस्लिम युवाओं को जमानत ना दिये जाने पर जजों से जो सवाल पूछे रही हैं, वे सब को सुनना चाहिए।
स्वरा न्याय व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहती हैं कि "चार साल से जेल में बंद उमर खालिद के केस में सुनवाई के लिए जजों के पास समय नहीं है, लेकिन CJI के पास प्रधानमंत्री मोदी संग गणेश पूजा करने का टाइम है। आपको किस चीज का डर है? आम नागरिक को जेल का डर होता है, पिटाई का डर होता है। मुसलमान तो कहीं पे भी पिट जाते हैं। बेचारे इस देश में दलति कहीं पे भी पिट जाते हैं।"
"हम लोगों को भी डर लग सकता है कि काम नहीं मिलेगा, शोज़ बंद हो जाएंगे। जिनके बच्चे हैं छोटे-छोटे उनको अलग-अलग किस्म के डर लगेंगे, आपको क्या डर लगता है? आपके पास तो पूरा तंत्र है। आपके पास तो सारी सरकारी तंत्र है। जब तक आप बड़े-बड़े सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट तक पहुंज जाते होगे, आप 50-60 साल से ऊपर होते होगे। आपके तो बच्चे भी बड़े हो गए होंगे, अच्छे और बड़े कॉलेज में पढ़ाते हैं, बाहर भेजते हैं यूनिवर्सिटीज में..वो भी सेटल हो जाते हैं, उनके भी बच्चे हो जाते हैं...तो इस बुढ़ापे में अब क्या डर है आपको? अब क्या लालच है आपके अंदर, अब क्या चाहिए आपको? क्या जरूरत है, गवर्नर पोस्ट चाहिए, राज्य सभा जाना है, इतनी आपके अंदर लालच है कि महज आपका काम आपसे करने को हम मांग रहे हैं वो आपसे नहीं हो रहा है? मैं नहीं मानती कि ये किसी भी प्रकार का न्याय है। न्याय करने में होता है, न्याय बोलने में नहीं होता। न्याय भाषणबाजी नहीं होती, न्याय एक्शन होता है।"