सवाल करते ही किस तरह छटपटने लगा IAS का ख्वाब देखने वाला सोनू।
खुदा की कुदरत अपने आप को भूल गया लेकिन खुदा का कलाम नहीं भूला. अल्लाह अक्ल सलीम अता फरमाए!
Breking Headlines 5th February 2022
Urdu News Bulletin 02 feb Khabarnama| Qaumi Tarjuman | खबरनामा ।
2021 पंचायत चुनाव को लेकर ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना अध्यक्ष इकबाल अहमद खां के निर्देश पर एएसआई संजय कुमार यादव ने किया पेट्रोलिंग।
CTET URDU PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER - 2013
पौवाखाली पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ चलाया छापेमारी अभियान
पंचायत चुनाव के मद्देनजर ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौवाखाली थाना पुलिस ने शुक्रवार को पौवाखाली थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर डॉग स्क्वायड के साथ छापेमारी अभियान चलाया, छापेमारी अभियान में पुलिस ने 50 लीटर जावा को नष्ट कर दिया है। इस संबंध में पौवाखाली थाना अध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने जानकारी देते हुए बताया कि पौवाखाली थाना क्षेत्र के रसिया, रसिया झील, चैनगंज आदिवासी टोला आदि क्षेत्रों में डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया जिसमें अवैध शराब को लेकर पुलिस ने शक्ति बरती है, साथ ही शराब निर्माण की सामग्री 50 लीटर जावा को नष्ट किया गया है, वहीं इस छापेमारी अभियान में पौवाखाली थाना अध्यक्ष इकबाल अहमद खां के अलावे एएसआई संजय कुमार यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे। इस छापेमार
*किशनगंज* : पंचायत चुनाव के नतीजों के वक्त कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किशनगंज एसपी कुमार आशीष लगातार खुद मोर्चा संभाले हुए।
दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद क्षेत्र संख्या 4 से (मुफ्ती अतहर जावेद, रफीक अंसारी) प्रतिक्रिया
पौवाखाली थाना पुलिस एएसआई संजय कुमार यादव ने मुगदर से किया शक्ति प्रदर्शन।
सिलीगुड़ी से पटना साइकिल रैली करते हुए जाने के क्रम में सीआरपीएफ के जवानों को पौवाखाली थाना पहुंची। जहां थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां के अध्यक्षता में भव्य स्वागत किया गया, जहां एएसआई संजय कुमार यादव, के डी यादव, ए एस आई पीसी राही के अलावे थाने के सभी प्रशासनिक लोग मौजूद रहे, तो वही डिप्टी कमांडेंट वकार अहमद से मिली जानकारी के अनुसार आजादी में शामिल स्वतंत्रता सेनानियों को मिलकर उनके परिवार सहित सभी को सम्मानित करना होगा क्योंकि यह लोग आजादी के समय बड़े-बड़े कारनामों में आजादी के लिए लड़े और हमारे देश को आजाद कर आए , जिनमें से एक स्वतंत्रता सेनानी अररिया में है जिन्हें मिलकर सम्मानित किया जाएगा।
मुजफ्फरपुर में सैलाब का दृश्य।