PBNM Times

PBNM Times News and Media

किशनगंज बिजली विभाग ने इस भीषण गर्मी में सुबह 9 बजे से अभी तक धर्मगंज मझिया रोड का बिजली काट कर रखा है । विभाग को आम जनत...
01/07/2024

किशनगंज बिजली विभाग ने इस भीषण गर्मी में सुबह 9 बजे से अभी तक धर्मगंज मझिया रोड का बिजली काट कर रखा है । विभाग को आम जनता के परेशानियों से कोई मतलब नही। जबकि पूरे शहर में बिजली उपलब्ध है। अभी शाम के 5 बजकर 22 मि0 तक कोई पता नही।

**हिट एंड रन कानून के खिलाफ देश व्यापी परिवहन संचालन बन्द रखने का संकल्प**केन्द्र सरकार के नए काला कानून नीति के अंतर्गत...
16/02/2024

**हिट एंड रन कानून के खिलाफ देश व्यापी परिवहन संचालन बन्द रखने का संकल्प**
केन्द्र सरकार के नए काला कानून नीति के अंतर्गत हिट एंड रन कानून के खिलाफ आज 16 फरवरी 2024 को देश व्यापी परिवहन संचालन बन्द रखने का कार्यक्रम के अंतर्गत किशनगंज जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ, जिला ई रिक्शा चालक संघ, जिला परिवहन मित्र संघ, जिला बस ट्रक चालक संघ सभी ने मिलकर एक जुटता का संदेश दिया जिसमे 10 वीं कक्षा के छात्रों का परीक्षा के मद्देनजर ऑटो और टोटो संचालन को छूट दी गई बाकी सभी ने परिवहन संचालन बन्द रखने का संकल्प कार्यक्रम को सफल बनाकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने में सफल रहा। इस कार्यक्रम में चंचल मुखर्जी, श्याम गुप्ता, प्रदीप प्रधान, सईदुल, प्रकाश दास, फनीस कुमार, नसीम अंसारी, संजय साहा आदि सम्मिलित रहे।

**हिट एंड रन कानून के खिलाफ देश व्यापी चक्का जाम**केन्द्र सरकार के नए कानून नीति के अंतर्गत हिट एंड रन कानून के खिलाफ 16...
15/02/2024

**हिट एंड रन कानून के खिलाफ देश व्यापी चक्का जाम**
केन्द्र सरकार के नए कानून नीति के अंतर्गत हिट एंड रन कानून के खिलाफ 16 एवं 17 फरवरी को देश व्यापी चक्का जाम करने के लिए आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन बिहार ने पूरे बिहार में मुहिम चलाया है जिसमे सभी चालकों से 16 एवं 17 फरवरी को चक्का जाम हड़ताल करने का आह्वान किया गया है।

Yes
09/10/2023

Yes

सिक्किम के विभिन्न इलाकों से स्थानीय लोगों से मिल रही खबर के अनुसार दर्जनों घर बाढ़ की चपेट में आकर बह गए और काफी संख्या...
05/10/2023

सिक्किम के विभिन्न इलाकों से स्थानीय लोगों से मिल रही खबर के अनुसार दर्जनों घर बाढ़ की चपेट में आकर बह गए और काफी संख्या में लोगों के मारे जाने की खबर भी मिल रही है। मुख्यतः सिंगताम के निचले इलाकों एवं रंगपो के निचले इलाकों में जान और माल की ज्यादा क्षति होने की सूचना मिल रही है।
तीस्ता के नजदीक के बसे घर ध्वस्त एक झलक

Join with me
23/09/2023

Join with me

 #मादक पदार्थ तस्कर गोपाल शर्मा दक्षिण सिक्किम में गिरफ्तार! #सिक्किम के मेल्ली पुलिस ने गोपाल शर्मा नाम के एक ड्रग तस्क...
15/09/2023

#मादक पदार्थ तस्कर गोपाल शर्मा दक्षिण सिक्किम में गिरफ्तार!
#सिक्किम के मेल्ली पुलिस ने गोपाल शर्मा नाम के एक ड्रग तस्कर को सफलतापूर्वक रोका और तलाशी ली ।
गोपाल शर्मा, उम्र 30 वर्ष दियानाथ शर्मा के पुत्र है जोरेथांग, माजी गोवा, दक्षिण सिक्किम के रहने वाले बताए जा रहे हैं,सिक्किम पुलिस ने उन्हें मालबासे स्थित काली मंदिर के पास हिरासत में ले लिया है।
यह गिरफ्तारी स्टेशन हाउस ऑफिसर एसएचओ किशोर छेत्री के नेतृत्व में दक्षिण सिक्किम पुलिस टीम के प्रयासों से की गई थी। मोबाइल गश्त के दौरान, अधिकारियों ने गोपाल शर्मा के वाहन, SK04D1304, जो एक टोइंग वैन थी, इसमें तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान
उक्त वाहन के डैशबोर्ड में भारी मात्रा में 58.140 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन छिपाई गई थी।मल्ली पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गोपाल शर्मा पर अब मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित गंभीर आरोप लगे हैं, और कानूनी कार्यवाही जल्द ही आगे बढ़ने की उम्मीद है।दक्षिण सिक्किम में अवैध नशीली दवाओं के व्यापार से निपटने के लिए चल रहे प्रयासों में सफल गिरफ्तारी और नशीली दवाओं की बरामदगी को एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है। पुलिस क्षेत्र से नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने और इसके निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है।

 #मातिगड़ा छात्रा हत्याकांड के आरोपी महम्मद अब्बास की पेशी! #जमानत ख़ारिज 14 दिनों का न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश!!21 ...
05/09/2023

#मातिगड़ा छात्रा हत्याकांड के आरोपी महम्मद अब्बास की पेशी!
#जमानत ख़ारिज 14 दिनों का न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश!!
21 अगस्त के दिन एक नाबालिक स्कूली छात्रा की हत्य की घटना घटी थी।उक्त छात्रा हत्याकांड में आरोपी महम्मद अब्वास को माटीगड़ा पुलिस ने घटना के 5 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को सिलिगुड़ी अदालत में पेश किया गया।पेशी के बाद अदालत से 10 दिनों का पुलिस हिरासत में रखने की मांग की गई।10 दिनों के हिरासत की मियाद शेष होने के बाद अदालत में फिर पेशी हुई फिर आरोपी को 4 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में रखा गया था आज 4 दिनों की पुलिस हिरासत के बाद अदालत में पेशी की गई ।
अदालत ने जमानत की अर्जी को ख़ारिज करते हुए 14 दिनो की न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश जारी किया है।
इस मामले की सुनुवाई 14 दिनों के बाद होगी तब तक पुलिस जांच कार्य में जुट गई है।

राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी गुरुजनों को हमारा सादर नमन। भारत के पूर्व राष्ट्रपति और राष्ट्रिय गुरु शिक्षक डॉ. स...
05/09/2023

राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी गुरुजनों को हमारा सादर नमन। भारत के पूर्व राष्ट्रपति और राष्ट्रिय गुरु शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को उनकी जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
गुरु का हम सबके जीवन में ऊंचा स्थान होता है, जो आपके जीवन के मार्ग को प्रकाशित कर, सही दिशा में चलने की प्रेरणा देते हैं।

हमारे घर के माता पिता जिनसे दुनिया देखि दुनियादारी सीखी राष्ट्र के गुरु जैसे महात्मा गांधी,गौतम बुद्ध,अब्दुल कलाम गुरु जैसे महापुरुषों को गुरु मानता हूं। जिन्होंने हम सबको समाज में सर्वजन की समानता, और हर किसी के प्रति करुणा और प्रेम का ज्ञान दिया।

भारत के लोग भी गुरु समान है, जो हमारे देश की विविधता में एकता का उदाहरण देते हैं, हर समस्या से हिम्मत के साथ लड़ जाने की प्रेरणा देते हैं, जो विनम्रता और तपस्या का साक्षात रूप हैं।

हमें मित्र बंधुओ को भी अपना गुरु ही मानना चाहिए जो अपने आचरण से, अपने प्रेम से, अपनी बातों से मुझे ये सिखाते हैं हम जिस रास्ते पर चल रहे है हमारा वो रास्ता बिल्कुल सही है - और इस पर आगे बढ़ते रहने के लिए हर कदम की कीमत कम है।

Happy Raksha Bandhan
29/08/2023

Happy Raksha Bandhan

दार्जिलिंग, 28/08/23: दार्जिलिंग के अल गोरखा छात्र संगठन ने दिवंगत गोरखा चेली दीया प्रधान की नृशंस हत्या का विरोध किया औ...
29/08/2023

दार्जिलिंग, 28/08/23:
दार्जिलिंग के अल गोरखा छात्र संगठन ने दिवंगत गोरखा चेली दीया प्रधान की नृशंस हत्या का विरोध किया और न्याय के लिए मार्च निकाला। छात्र की हत्या के विरोध में सभी छात्रों ने दार्जिलिंग इलाके के चारों ओर रैली निकाली। उक्त रैली में हाम्रो पार्टी की युवा इकाई के समन्वयक रबगे खालिंग और अन्य युवा इकाई के सदस्य भी शामिल हुए और रैली में अपना योगदान दिया।
TIMES

भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा के कानूनी सलाहकार और केंद्रीय समिति के सदस्य डी.के प्रधान कहते हैं कि हमारे लोगों को श...
29/08/2023

भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा के कानूनी सलाहकार और केंद्रीय समिति के सदस्य डी.के प्रधान कहते हैं कि हमारे लोगों को श्रमिक ठेकेदारों द्वारा नेपाल से लाया गया था। हाम्रो पार्टी भी अपने लोगों के खिलाफ इस अभिव्यक्ति के विरोध में सड़कों पर उतरेगी!!
TIMES #
PROTEST GARDEN LABOUER .

आज माननीय राज्यपाल महामहिम डॉ सी.वी.आनंद बोस और दार्जिलिंग जिला भाजपा सांसद राजू बिस्ट ने सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा के तुम्...
27/08/2023

आज माननीय राज्यपाल महामहिम डॉ सी.वी.आनंद बोस और दार्जिलिंग जिला भाजपा सांसद राजू बिस्ट ने सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा के तुम्बाजोत स्थित 11वीं कक्षा के छात्रा नाबालिक हत्याकांड के शोक संतप्त परिवार से उनके आवास पर मुलाकात की। माननीय राज्यपाल ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और शोक संतप्त माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों का दुःख भी सुना। परिवार ने माननीय राज्यपाल से मामले को फास्ट ट्रैक करने का अनुरोध किया, ताकि मामले को फास्ट ट्रैक किया जा सके।

मैने आज माटीगारा की हमारी बेटी दिया प्रधान के घर का दौरा किया, जिसके जीवन को फलने-फूलने से पहले ही छीन लिया गया था, उसके...
26/08/2023

मैने आज माटीगारा की हमारी बेटी दिया प्रधान के घर का दौरा किया, जिसके जीवन को फलने-फूलने से पहले ही छीन लिया गया था, उसके परिवार के साथ हमारी एकजुटता और समर्थन दिखाने के लिए। उन्हें जो दर्द महसूस हो रहा होगा वह अकल्पनीय है, और हमारी संवेदनाएं उनके सभी परिजनों के साथ हैं।
ऐसे दुखद दुखद क्षण में, हम सभी जो दुःख और दुःख महसूस करते हैं उसकी गहराई को पकड़ने में अक्सर शब्द कम पड़ जाते हैं। हालाँकि, वे अकेले नहीं हैं। पूरा सिलीगुड़ी, तराई, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और डुआर्स उनके साथ खड़ा है, शक्ति, सहानुभूति और अपना अटूट समर्थन दे रहा है।
सिलीगुड़ी और तराई क्षेत्र तथा दार्जिलिंग और कलिम्पोंग पर्वतीय क्षेत्र में गैर-राजनीतिक संगठनों द्वारा आहूत बंद को सहज जन समर्थन हर किसी के आहत होने का प्रमाण है। कुछ तत्वों द्वारा हड़ताल को विफल करने की पूरी कोशिश करने के बावजूद, हमारे क्षेत्र के लोग हमारी बेटी और उसके परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं।
मैं माटीगाड़ा, सिलीगुड़ी में एक नाबालिग स्कूली बच्चे के खिलाफ हुए जघन्य अपराध और पश्चिम बंगाल में हमारी महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति के खिलाफ भाजपा सिलीगुड़ी विरोध रैली में भी शामिल हुआ। यह विरोध रैली प्रशासन से जवाबदेही की मांग के लिए आयोजित की गई है. हम ऐसा नहीं कर सकते और हमें अपने बच्चों को ऐसे जघन्य अपराध का शिकार नहीं बनने देना चाहिए। हमें राज्य सरकार, पुलिस और प्रशासन से जवाबदेही की मांग करनी होगी।
मुख्यमंत्री हमारे मासूम बच्चों की जान की कीमत पर अवैध अप्रवासियों की रक्षा करके बच नहीं सकते। हम प्रशासन को आंखें मूंदने की इजाजत नहीं दे सकते, जब उनकी आंखों के सामने "छोटा पाकिस्तान" खड़ा हो। हम पुलिस को सवालों का जवाब नहीं देने की इजाजत नहीं दे सकते - पीड़िता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक क्यों नहीं की गई? आरोपी मोहम्मद अब्बास के खिलाफ POCSO की संबंधित धाराएं क्यों नहीं लगाई गईं? इन्हें यहां बसाने में कौन से राजनेता शामिल हैं, कौन से राजनेता पर्दे के पीछे से अवैध प्रवासियों को बचाने का काम कर रहे हैं? हमें जवाब तलाशना चाहिए.
हमें उन लोगों को हमारे क्षेत्र के नागरिकों के प्रति जवाबदेह बनने के लिए मजबूर करना चाहिए जो हमारे क्षेत्र में जनसांख्यिकीय परिवर्तन सुनिश्चित करने पर तुले हुए हैं।
मैंने इस अवसर का लाभ उठाते हुए उसके परिवार को आश्वस्त किया कि हम उसकी ओर से न्याय पाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। व्यक्तिगत स्तर पर, मैंने उसके परिवार के सदस्यों को बताया कि मैं हमेशा उनके साथ हूं और किसी भी जरूरत में सहायता के लिए तैयार हूं।
राजू बिस्ता
सांसद
दार्जिलिंग जिला एवं
राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा

सिलिगुड़ी के माटीगारा में 21.अगस्त.2023 की निर्मम हत्या की शिकार दिया की याद में दार्जिलिंग के चौरस्ता में प्रार्थना सभा...
26/08/2023

सिलिगुड़ी के माटीगारा में 21.अगस्त.2023 की निर्मम हत्या की शिकार दिया की याद में दार्जिलिंग के चौरस्ता में प्रार्थना सभा।

 #हाम्रो पार्टी के अध्यक्ष अजय एडवर्ड्स ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की!  #सिलीगुड़ी के रवींद्र पल्ली में एक नेपाली लड़की...
23/08/2023

#हाम्रो पार्टी के अध्यक्ष अजय एडवर्ड्स ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की! #सिलीगुड़ी के रवींद्र पल्ली में एक नेपाली लड़की की नृशंस हत्या के बाद पहाड़ में गुस्से की लहर है!
इस बीच हाम्रो पार्टी के अध्यक्ष अजय एडवर्ड्स ने पीड़िता के घर का दौरा किया. आज पीड़ित परिवार से मुलाकात की और मृतक लड़की की मां और पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की.
#हाम्रो पार्टी के अध्यक्ष अजय एडवर्ड्स ने कहा कि ऐसी स्थिति में हम कोई सांत्वना नहीं दे सकते क्योंकि एक मां ने अपनी बेटी को खो दिया है और यह दर्द कितना गहरा और दर्दनाक है!!
#इसे बयान नहीं किया जा सकता है की कितना और पीड़ा है, लेकिन हमारी सोच और इच्छा है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले!!

 #सिलीगुड़ी में छात्रा हत्याकांड को लेकर ऑल इंडिया गोरखा स्टूडेंट्स फेडरेशन, सुकुना शाखा ने पोस्टर लगाया.  # पोस्टर में ...
23/08/2023

#सिलीगुड़ी में छात्रा हत्याकांड को लेकर ऑल इंडिया गोरखा स्टूडेंट्स फेडरेशन, सुकुना शाखा ने पोस्टर लगाया.
# पोस्टर में हत्या की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गयी है. हत्या की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की गई है!!
,


girl
arrested

सड़क दुर्घटना: एनएच10 पर एसएनटी बस-यूटिलिटी की आमने-सामने टक्कर!तोपाखानी में एनएच 10 पर हुआ हादसा. यह दुर्घटना एसएनटी बस...
21/08/2023

सड़क दुर्घटना: एनएच10 पर एसएनटी बस-यूटिलिटी की आमने-सामने टक्कर!
तोपाखानी में एनएच 10 पर हुआ हादसा. यह दुर्घटना एसएनटी बस और पिकअप (ब्लू डर्ट पार्सल वाहन) के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई है।
दोनो वाहन के चालक और यात्री घायल हुए है।
दोनो चालक सहित 4 यात्रियों को गंगटोक के मणिपाल अस्पताल भेजा गया है।

दुखद खबर:पूर्वी सिक्किम में एटीटीसी बारडांग के पास एक बस और एक यात्री वाहन की गंभीर दुर्घटना हुई है। आपातकालीन दल घटनास्...
17/08/2023

दुखद खबर:
पूर्वी सिक्किम में एटीटीसी बारडांग के पास एक बस और एक यात्री वाहन की गंभीर दुर्घटना हुई है।
आपातकालीन दल घटनास्थल पर हैं, जो घायल यात्रियों को तत्काल सहायता प्रदान कर रहे हैं। घायलों को तुरंत चिकित्सा के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी घटना और इसके कारणों के बारे में अधिक जानकारी इकट्ठा करने के लिए काम कर रहे हैं।
हमारी संवेदनाएं इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना से प्रभावित लोगों के साथ हैं।
स्थिति विकसित होने पर आगे के अपडेट के लिए बने रहें।
#

13/08/2023

#सिलिगुड़ी पारिजात जयंती समारोह समिति द्वारा सभा संपन्न!!
#इस सभा में पुरानी कमिटी बिघटन कर नया /कमिटी का हुआ गठन !!
TIMES
JAYANTI SAMAROH SAMITY
WRITER
NEWS
COMMITY FORMATION

 #प्रधान नगर थाना की प्लेन क्लोथ पुलिस ने फ्रेंडशिप क्लब का किया पर्दाफास! #8 महिला गिरफ्तार ! #मोबाइल सिम कार्ड के साथ ...
11/08/2023

#प्रधान नगर थाना की प्लेन क्लोथ पुलिस ने फ्रेंडशिप क्लब का किया पर्दाफास!
#8 महिला गिरफ्तार !
#मोबाइल सिम कार्ड के साथ कई अहम दस्तावेज लगे पुलिस के हाथ!
#तीन मास्टर माइंड की तलास में पुलिस !
#सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रधान नगर थाना की प्लेन क्लोथ पुलिस ने कॉल सेंटर के नाम पर चल रहे फ्रेंडशिप क्लब का पर्दाफास करने में बड़ी सफलता मिली है.
इस फ्रेंडशिप क्लब की आड़ में लोगो के साथ किया जा रहा था ठगी.जिसकी खबर मिलते ही बीते कल प्रधान नगर थाना की प्लेन क्लोथ पुलिस ने कॉल सेंटर चलाने के नाम पर फ्रेंडशिप क्लब चलाने के आरोप में 8 महिलाओ को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार ८ महिलाओ के 1.नाम नेहा सिंह (२८)
2.फातमा खातून(२६)
3.गायत्री छेत्री(३३)
4.फुलन सिंह(२६)
5.नम्रता गोलो(२८)
6.सुजाता सिंह(२६)
7.अनीशा घोष (२६)
8.राखी साहा (३०) है.
ये महिलाएं सिलिगुड़ी और आस पास के इलाको के निवासी बताए गए है।
पुलिस ने आठो महिला आरोपीयों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है.
प्राप्त जानकारी अनुसार प्रधान नगर थाना अन्तर्गत मिलनमोड़ स्थित एक घर में फ्रेंडशिप क्लब की आड़ में लोगों को ठगी करने का काम चल रहा था.
पुलिस ने अभियान चलाने के दौरान बिल्डिंग के विभिन्न कमरों से मोबाइल सिम कार्ड के पैकेट्स और लोगो से पैसा मिलने वाला पैसा का हिसाब की कॉपी के साथ अन्य कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी पुलिस के हाथ लगे हैं. पुलिस ने सभी कागजातों को बरामद कर जांच के लिए साथ ले कर गई है.
उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी शहर के एक गली में किराए पर घर लेकर अवैध कॉल सेंटर एवं फ्रेंडशिप क्लब का काला कारोबार चल रहा था. इस काले कारोबार के तहत सिलीगुड़ी से फोन के माध्यम से लड़कियां बाहरी राज्य के लोगों को विभिन्न तरीके का लालच देकर लाखों रुपए ठगी कर रही हैं.ऐसा ही कारोबार प्रधान नगर थाना अन्तर्गत मिलनमोड़ स्थित एक घर में चल रहा था.
जहां लड़किया फोन के माध्यम से बाहरी राज्य के लड़को फोन कर दोस्ती और बात करने के नाम पर पैसे एठते थे.एक समय यह कारोबार सिलीगुड़ी के हर गली में चलता था.
लेकिन पिछले कुछ समय में पुलिस की लगातार अभियान चलाने के बाद सिलीगुड़ी में यह फ्रेंडशिप क्लब की संख्या काफी कम हुई थी.लेकिन धीरे धीरे सिलीगुड़ी में यह फ्रेंडशिप क्लब फिर से पनपना शुरू हो रहा है.
प्रधान नगर थाना अन्तर्गत इलाके में फ्रेंडशिप क्लब का पर्दाफास होने के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है.
पुलिस इस क्लब से गिरफ्तार किये गये 8 महिलाओ को रिमांड में लेने के लिए अदालत से मांग की है.वही पुलिस को प्राथमिक तौर पर इस फ्रेंडशिप क्लब के मास्टर माइंड के रूप में तीन नाम मिले है.
पुलिस उन तीनो की तलास कर रही है.
, metropolitian police
# police commissionerate
operation group
nagar police
Bengal police

 #वेवल आईटी पार्क फेज-३ के बाद फेज २ में ! #एसओजी माटीगाड़ा थाना की पुलिस का अभियान !!वेवल आईटी पार्क में तीन अवैध कॉलसे...
11/08/2023

#वेवल आईटी पार्क फेज-३ के बाद फेज २ में !
#एसओजी माटीगाड़ा थाना की पुलिस का अभियान !!
वेवल आईटी पार्क में तीन अवैध कॉलसेंटर का पर्दाफास ,तीन लोग गिरफ्तार ।
सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की एसओजी और माटीगाड़ा थाना की संयुक्त अभियान में इस बार वेवल आईटी पार्क के फेज-३ के बाद फेज २ में चल रहे फर्जी ठगी करने वाले अवैध कॉल सेंटर का खुलासा किया है.
सिलिगुड़ी के माटीगाड़ा अन्तर्गत सरकारी वेवल आईटी पार्क फेज -२ में एक फर्जी कॉल सेंटर चलने की खबर मिली थी .इस कॉल सेंटर में विदेशों के लोगो को ठगता था.
इस बात की खबर एसओजी को मिलते ही माटीगाड़ा थाना को साथ में लेकर संयुक्त अभियान चलाती है.
बीती रात लगभग ७ घंटे से ज्यादा समय पुलिस की यह रेड चलती है.जिसमें बहुत से कम्प्यूटर, सीपीयू,और कई दस्तावेज हाथ लगते है.
वही इस कॉल सेंटर में काम करने वालो के साथ मैनेजर और केयरटेकर कुल ३ लोगो को गिरफ्तार किया गया था।गिरफ्तार आरोपीयो के नाम देवाशीष राय (३८)अशुमन सिंह (२४),विशाल सिंह है.इन तीनो को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया.बीते कल एसओजी माटीगाड़ा और साइबर की टीम इस मामले की संयुक्त जांच शुरू कर दी है. वही माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने उक्त तीन कॉल सेंटर में काम करने वालो के तीन लोगो के तहत मामला दर्ज की है.
सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस को सरकारी वेवल आईटी फेज -२ को तीन मंजिल में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का खबर मिला.इसके बाद दोपहर में एसओजी माटीगाड़ा थाना की पुलिस अभियान चलाती है.जिसमें फेज-२ के तीन मंजिल में तीन अवैध कॉल सेंटर का खुलासा करती है.जिसके बाद से पूरे वेवल सरकारी आईटी पार्क में सनसनी मच जाती है.इससे पहले वेवल सरकारी आईटी पार्क फेज-३ में कई अवैध कॉल सेंटर का खुलासा पुलिस कर चुकी है.
इसको लेकर भी सवाल खड़े हो रहे है.प्राप्त जानकारी अनुसार सरकारी नाम के बैनर तले फर्जी कॉल सेंटर के नाम पर गैर कानूनी काम खुलेआम चल रहे थे.वही इस खुलासे के बाद से वेवल आईटी पार्क में जो कॉल सेंटर चल रहे था ,उसकी सच्चाई पर सवाल खड़े हो रहे है.पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
metropolitian police
police commissionerate
operation group
police

10/08/2023

#ऋषिहाट ब्लुमफिल्ड ग्राम पञ्चायत सचिवको विरुद्धमा!
#गठबन्धन दल उच्च न्यायलय सम्म जाने:
बिनय तामाङ!!

09/08/2023

#नेपाल में करोड़ों का चूना लगाकर नेपाल का व्यापारी फरार!
#फरार व्यापारी का तलाश जारी,स्थानीय व्यापारी असमंजस में!!

24/07/2023

#महिला अत्याचार को लेकर विभिन्न क्षेत्रों से उठ रही है आवाज!
#मणिपुर में हो रहे महिला के ऊपर अत्याचार को लेकर रोष!
#सिलीगुड़ी के वरिष्ठ महिला सुनीता गुरुंग द्वारा जताया रोष!
#कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सिर्फ नारा है आखिर सत्य क्या है?

Address

Kishangaj Bajar
Kishanganj Bazar
855107

Telephone

+919122981231

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PBNM Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Digital creator in Kishanganj Bazar

Show All