Samachar Bharat Tv

Samachar Bharat Tv AAP KI BAAT SAMACHAR BHARAT KE SATH

10/01/2025

महाकुंभ में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं:
सांसद चंद्रशेखर आजाद

Samachar Bharat Tv Wakaar Salmani M. R. Sheri Chandra Shekhar Aazad BHIM ARMY चन्द्र शेखर आजाद # #महाकुम्भ

दरगह आला हज़रत/ताजुश्शरिया पर धूमधाम से उर्से ग़रीब नवाज़ मनाया गया |दरगाह आला हज़रत/ताजुश्शरिया में हजरत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़l ...
08/01/2025

दरगह आला हज़रत/ताजुश्शरिया पर धूमधाम से उर्से ग़रीब नवाज़ मनाया गया |

दरगाह आला हज़रत/ताजुश्शरिया में हजरत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़l का 813 वां सलाना उर्स क़ाज़ी ए हिंदुस्तान मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खान क़ादरी की सरपरस्ती में बड़ी शानो शौकत के साथ मनाया गया।

जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने बताया कि आज ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ का 813 वां उर्स दरगाह दरगाह आला हज़रत/ताजुश्शरिया पर धूमधाम के साथ मनाया गया। उलेमा किराम ने ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की जिन्दगी पर रोशनी डाली। हिन्दुस्तान के अलावा पूरी दुनिया के कोने-कोने से आकर लोग अजमेर शरीफ दरगाह पर अकीदत के साथ उर्स शिरकत करते है। जो लोग उर्स के मौके पर नहीं जा सके वह अपने इलाक़ों की मस्जिदों में महफ़िल सजाकर व घरों में फातिहा दिलाते हैं और उर्स मनाते है। उर्स के मौके पर समरान खान ने जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा की जानिब से सरकार ग़रीब नवाज़ की बारगाह में चादर पेश की l

जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के जनरल सेक्रेटरी फरमान हसन खान (फरमान मिया) ने कहा कि अजमेर शरीफ की विश्व प्रसिद्ध ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ का सालाना उर्स हिजरी कैलेंडर के मुताबिक रजब की 6 तारीख़ को मनाया जाता है | जिसमे देश व दुनिया से लोग उर्स में शिरकत देने के लिए अजमेर शरीफ पहुंचते हैं और ख़िराजे अक़ीदत पेश करते हैं | उन्होंने बताया कि दरगाह दरगाह आला हज़रत/ताजुश्शरिया में उर्से ग़रीब नवाज़ के मौके पर देश में अमन व चैन की दुआ की गयी और अकीदतमंदों के लिए लंगर का भी इंतेज़ाम किया गया |

इस मौके पर उलेमा किराम मौजूद रहे मुख्य रूप से मुफ़्ती सय्यद अज़ीमुद्दीन, मौलाना आज़म मरकज़ी, मौलाना ज़ैद मरकज़ी, हाफिज़ कैफ, डॉ मेहंदी हसन, शमीम अहमद, मोइन खान, अब्दुल्लाह रज़ा खान, शईबउद्दीन रज़वी, मुहम्मद रजा़, सुहैल खान, असलम खान, फैसल अंसारी, अख़लाक़ मंसूरी, दन्नी अन्सारी आदि लोग मौजूद रहे l

Samachar Bharat Tv M. R. Sheri Wakaar Salmani Dargah Ala Hazrat Bareilly Jamat Raza E Mustafa Mumbai Jamiatur Raza Khawaja Garib Nawaz(KGN)

आजाद हिंदू सेना बरेली व्हाट्सएप ग्रुप मे सरकार ख्वाजा गरीब नवाज की शान में आपत्तिजनक टिप्पणी कर सुन्नी बरेलवी मुसलमानों ...
27/12/2024

आजाद हिंदू सेना बरेली व्हाट्सएप ग्रुप मे सरकार ख्वाजा गरीब नवाज की शान में आपत्तिजनक टिप्पणी कर सुन्नी बरेलवी मुसलमानों की धार्मिक भावनाओ को भड़काने के सम्बन्ध में |

जमात रज़ा ए मुस्तफा का प्रतिनिधि मंडल मोइन खान के दिशा निर्देश पर क्षेत्रीय अधिकारी प्रथम पंकज श्रीवास्तव से मिला | जमात के पदाधिकारी मोइन खान ने बताया 1 ग्रुप आजाद हिन्दू सेवा नाम से चल रहा है जिस मे सरकार ख्वाजा गरीब नवाज के नाम पर अपमानजनक टिप्पणी की है इस ग्रुप एडमिन के खिलाफ व उस ग्रुप से जुड़े सभी नंबरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें जिस से बरेली शहर का अमन बना रहे | पूर्व में भी एक ऐसा ही मामला सामने पेश आया है जोकि यूपी पुलिस में तैनात सिपाही जिसका नाम अजय गोस्वामी है जिसने व्हाट्सएप ग्रुप में मुसलमानों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी एवं भड़काऊ पोस्ट कर माहौल खराब करने का काम किया था लकिन पुलिस इसपर कोई संज्ञान नहीं लिया और ऐसे लोगो के हौसले बढ़ रहे हैं |

प्रतिनिधिमंडल में मुख्यरूप से मोईन खान, बानखाना ब्रांच के सदर शईब उद्दीन रज़वी, मुहम्मद कमर रज़ा, अमीर रज़ा, बिलाल रज़ा घोसी, रकी उद्दीन रज़वी
अदनान रज़ा, वसीम रज़ा, साहिल, शमसुल व स्थानीय निवासी आदि लोग मौजूद रहे |

Samachar Bharat Tv Wakaar Salmani M. R. Sheri Ittehade Millat Council - IMC Jamat Raza E Mustafa Mumbai Jamat Raza-E-Mustafa Dargah Ala Hazrat Bareilly Jamat Raza e Mustafa JRM GDK.TS Khawaja Garib Nawaz(KGN) Jamiatur Raza #बरेली

दिल्ली -नहीं रहे 13वें पूर्व प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह दिल्ली एम्स में कुछ देर पहले ली आख़री साँस। 92 साल की उम्र म...
26/12/2024

दिल्ली -नहीं रहे 13वें पूर्व प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह दिल्ली एम्स में कुछ देर पहले ली आख़री साँस।

92 साल की उम्र में दुनियाँ से हए रुख़सत, कई बीमारियों के कारण AIIMS में पहले से चल रहा था इलाज।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराए जाने के बाद निधन हो गया।

Samachar Bharat Tv Wakaar Salmani M. R. Sheri

लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, 6 युवकों से शादी करके सुहागरात के दिन ही नकदी-जेवरात उड़ाकर कर देती थी उन्हे कंगाल ।उत्तर प्रदेश...
26/12/2024

लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, 6 युवकों से शादी करके सुहागरात के दिन ही नकदी-जेवरात उड़ाकर कर देती थी उन्हे कंगाल ।

उत्तर प्रदेश के बाँदा मे पुलिस ने लुटेरी दुल्हन पूनम को अरेस्ट किया है। जो 6 युवकों से शादी करके सुहागरात के दिन ही नकदी-जेवरात उड़ाकर उन्हे कंगाल कर देती थी। अब 7 वे शिकार की तलाश मे थी। एक व्यक्ति जाल मे फंस भी गया था। इससे पहले ही पुलिस ने गैंग को अरेस्ट कर लिया। गैंग मे शामिल पूनम की फ़र्ज़ी माँ संजना गुप्ता व विमलेश वर्मा एवं धर्मेंद्र प्रजापति को भी पकड़ा गया है।

पूरा रैकेट ऐसे करता था काम....

पूरा रैकेट सादे तरीके से कोर्ट मैरिज के साथ शुरू करता था।शादी के बाद पूनम, दूल्हे के घर जाती और मौका पाकर गहने और पैसे चुराकर फरार हो जाती थी। शिकायतकर्ता शंकर उपाध्याय को निशाना बनाने से पहले वो छह लड़कों को लूटकर फरार हो चुके है। पूनम के सातवें शिकार शंकर उपाध्याय ने कहा कि उसे बताया गया कि लड़की कुंवारी है और रिश्ते की तलाश कर रही है।आरोपी विमलेश ने शंकर से संपर्क किया और कहा कि वह दोनों की शादी करा देगा लेकिन उसे करीब डेढ़ लाख रुपये खर्च करने होंगे.शंकर भी इस बात पर सहमत हो गए। इनसे आधार कार्ड मांगे गए तो पोल खुल गई।

Samachar Bharat Tv Wakaar Salmani M. R. Sheri Jamat Raza E Mustafa Mumbai #

बरेली मरकज़ का ताजुश्शरिया एप्प अब नए अपडेट के साथ लांच हुआ।बरेली मरकज़ के बड़े व विश्व विख्यात धर्म गुरु मुफ़्ती मुहम्मद अख...
26/12/2024

बरेली मरकज़ का ताजुश्शरिया एप्प अब नए अपडेट के साथ लांच हुआ।

बरेली मरकज़ के बड़े व विश्व विख्यात धर्म गुरु मुफ़्ती मुहम्मद अख्तर रज़ा खान क़ादरी अज़हरी जिनको दुनिया ताजुश्शरिया के नाम से जानती व पहचानती है | हुज़ूर ताजुश्शरिया के नाम से एक दीनी एप्प बनाया गया है जिसमे हुज़ूर ताजुश्शरिया से किये गए सवालों के जवाब हैं और क़ाज़ी ए हिंदुस्तान के भी सवालों के जवाब को भी अपडेट किया जायेगा |

रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने बताया कि ताजुश्शरिया एप्प से लोग फायदा उठाये, जिसमे हज़ारों दीनी सवालों के जवाब मौजूद हैं | उन्होंने बताया कि क़ाज़ी ए हिंदुस्तान मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खान क़ादरी की सरपरस्ती में हुज़ूर ताजुश्शरिया के द्वारा दिए गए हज़ारों दीनी सवालों के जवाब इकठ्ठा करके इस एप्प को बनाया गया है | जिसको यूजर एंड्राइड व आईफोन के एप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं | इसमें अभी नौ हज़ार से अधिक सवालों के जवाब हैं | इस एप्प्स से कोई भी दीनी सवाल उर्दू, अंग्रेज़ी व रोमन उर्दू में सर्च करके उसका जवाब हुज़ूर ताजुश्शरिया की आवाज़ में सुन सकते हैं ।
Samachar Bharat Tv Dargah Ala Hazrat Bareilly Jamat Raza E Mustafa Mumbai Jamat Raza-E-Mustafa Ittehade Millat Council - IMC Jamiatur Raza M. R. Sheri Wakaar Salmani #बरेली #

सुप्रीम कोर्ट ने इबादतगाहों  के विरुद्ध नए मामले दायर करने पर रोक लगाई, लंबित मामलों में अंतिम फैसले देने और सर्वे के आद...
12/12/2024

सुप्रीम कोर्ट ने इबादतगाहों के विरुद्ध नए मामले दायर करने पर रोक लगाई, लंबित मामलों में अंतिम फैसले देने और सर्वे के आदेश जारी करने पर प्रतिबंध

#दिल्ली : जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी और 5 अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने देश की सभी अदालतों को आदेश दिया है कि जब तक अगला आदेश न हो, किसी भी इबादतगाह (मस्जिद, मंदिर, दरगाह) के खिलाफ नया मामला दर्ज नहीं किया जाएगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि लंबित मामलों (जैसे ज्ञानवापी मस्जिद, मथुरा शाही ईदगाह, संभल जामा मस्जिद) में कोई सर्वे या ऐसा अंतरिम आदेश नहीं दिया जाएगा, जिससे पूजा स्थल की स्थिति प्रभावित हो।

मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ ने पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर यह आदेश दिया। जमीअत उलमा-ए-हिंद की ओर से एडवोकेट दुष्यंत दवे और अन्य वकील कोर्ट में उपस्थित थे। दवे ने सभी लंबित मामलों को रद्द करने की मांग की, लेकिन कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया। न्यायालय ने केंद्र (संघीय सरकार) को निर्देश दिया कि वह पूजा स्थल संरक्षण से संबंधित कानून पर दायर याचिकाओं के खिलाफ चार हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करे। अदालत ने यह भी आदेश दिया कि केंद्र के जवाबी हलफनामे की (counter affidavit) एक प्रति एक वेबसाइट पर अपलोड की जाए ताकि कोई भी इसे डाउनलोड कर सके। यह सुनवाई 1991 के पूजा स्थल अधिनियम की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं के संदर्भ में हुई। इस कानून का मकसद 15 अगस्त 1947 को पूजा स्थलों की जो स्थिति थी, उसको बरकरार रखना और उसमें किसी भी तरह के बदलाव को रोकना है।

इस मामले की मूल याचिका अश्विनी कुमार उपाध्याय बनाम भारत संघ के शीर्षक से 2020 में दायर की गई थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने मार्च 2021 में केंद्र को नोटिस जारी किया था। बाद में, इस अधिनियम को चुनौती देने वाली अन्य याचिकाएं भी दायर की गईं। आज की सुनवाई में, जमीअत उलमा-ए-हिंद की ओर से भी एक रिट याचिका दर्ज की गई, जिसमें 1991 के अधिनियम को पूर्ण रूप से लागू करने की मांग की गई थी। इसके अलावा कई राजनीतिक ने इस कानून की रक्षा के लिए हस्तक्षेप याचिकाएं दायर की हैं, जिनमें जिसमें सीपीआई (एम), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, डीएमके, राजद सांसद मनोज झा और एनसीपी (शरद पवार) के सांसद जीतेन्द्र ओहाड़ शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने न्यायालय द्वारा कई बार विस्तार दिए जाने के बावजूद अभी तक अपना जवाब दाखिल नहीं किया है। यह कानून उस समय सार्वजनिक चर्चा का विषय बन गया जब उत्तर प्रदेश के संभल जामा मस्जिद के सर्वे के बाद पुलिस हिंसा की घटनाएं सामने आईं। इसके बाद मामले पर सार्वजनिक तौर पर जबरदस्त बहस और चर्चा हुई और न्यायालय ने इस मामले में सख्त निर्देश जारी किए। आज अदालत की कार्यवाही पर याचिका दायर करने वाले जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने कहा कि हमारा उद्देश्य इस देश में शांति-व्यवस्था की रक्षा करना है, हमें अतीत में झांकने से ज्यादा इस देश के भविष्य के निर्माण और इसके विकास में सभी वर्ग के लोगों के समान प्रतिनिधित्व पर पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। मौलाना मदनी ने कहा कि मस्जिद-मस्जिद मंदिर तलाश करने वाले इस देश की एकता और भाइचारे के दुश्मन हैं। जमीअत उलमा-ए-हिंद ने हमेशा सांप्रदायिकता का विरोध किया है और उसने उन दरवाजों को बंद करने के लिए भी सत्तासीन लोगों का बार-बार ध्यान आकर्षत किया है जिन रास्तों पर सांप्रदायिकता का सांप फन मारे खड़ा है। यह जमीअत उलमा-ए-हिंद का ही प्रयास था कि 1991 में यह एक्ट बना और ईश्वर ने चाहा तो हमारे प्रयासों से इस एक्ट का क्रियान्वयन भी होगा।

Samachar Bharat Tv Wakaar Salmani M. R. Sheri Ittehade Millat Council - IMC Dargah Ala Hazrat Bareilly Jamat Raza e Mustafa JRM GDK.TS Jamat Raza E Mustafa Mumbai #

मस्जिदों व दरगाह पर डाले गए सभी केस मे ऑर्डर पर रोक.. नई याचिका दायर नहीं कर सकेगा कोई भी पक्ष सुप्रीम कोर्ट ने धर्म स्थ...
12/12/2024

मस्जिदों व दरगाह पर डाले गए सभी केस मे ऑर्डर पर रोक.. नई याचिका दायर नहीं कर सकेगा कोई भी पक्ष

सुप्रीम कोर्ट ने धर्म स्थल क़ानून ( प्लेसेज ऑफ़ वर्सिज एक्ट 1991) की वैधानिकता को चुनौती देने वाली जमीयत उलेमा ए हिन्द सहित 5 दलों की याचिका पर सुनवाई करते हुए सभी लंबित मामलो मे फाइनल ऑर्डर पर रोक लगा दी है। साथ ही कोई भी नई याचिका स्वीकार न करने का आदेश दिया। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना के नेतृत्व मे बनी स्पेशल बेच ने यह फैसला सुनाया।

संभल,मथुरा, धार व वाराणसी सहित कई मस्जिदो अजमेर दरगाह पर हिन्दू पक्ष की तरफ से अदालतो मे केस डाले गए है। सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय से फिलहाल मुस्लिम पक्ष को राहत मिल गई है।

"पूजा स्थल अधिनियम की सुनवाई करते हुए सीजेआई ने कहा कि प्राथमिक मुद्दा 1991 अधिनियम की धारा 3 और 4 और इसकी रूपरेखा के साथ-साथ उक्त धारा की चौड़ाई और विस्तार से संबंधित है। चूंकि मामला इस न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है, इसलिए हम यह निर्देश देना उचित समझते हैं कि कोई भी नया मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा या कार्यवाही का आदेश नहीं दिया जाएगा। लंबित मुकदमों में न्यायालय कोई प्रभावी आदेश या अंतिम आदेश पारित नहीं करेंगे। जब कोई मामला हमारे समक्ष लंबित है तो क्या किसी अन्य न्यायालय के लिए इसकी जांच करना उचित और उचित है। हम अधिनियम के अधिकार क्षेत्र में हैं।

Samachar Bharat Tv Wakaar Salmani M. R. Sheri

जो ताकतें मुसलमानों को कमजोर करना चाहती है वह मुल्क की वफादार नहीं हो सकती:मौलाना तौकीर रज़ा खान  #बरेली  #अजमेर ग़रीब न...
03/12/2024

जो ताकतें मुसलमानों को कमजोर करना चाहती है वह मुल्क की वफादार नहीं हो सकती:मौलाना तौकीर रज़ा खान

#बरेली #अजमेर ग़रीब नवाज़ अजमेर शरीफ़ दरगाह पर कोर्ट में वाद दायर विवाद के बाद आज आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान सुबह अजमेर शरीफ़ रवाना हो गए आई एम सी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि एक के बाद दूसरी मस्जिदों के सर्वे के बाद अब अजमेर शरीफ़ ग़रीब नवाज़ दरगाह पर हिंदू पक्ष द्वारा कोर्ट में दायर याचिका के बाद देश ही नहीं दुनिया भर के मुसलमानों में गुस्सा और बेचैनी है
देर रात मौलाना तौकीर रज़ा खान सम्भल में घायल हुए लोगों से मिले मुरादाबाद से वापस आते ही अजमेर शरीफ़ को रवाना हो गए मौलाना तौकीर रज़ा खान ने कहा कि एक सोची समझी प्लानिंग के तहत मस्जिदों ,मदरसों मज़ारात पर दावे कर मुसलमानों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है हैरत की बात है आठ सौ साल से स्थापित दरगाह अजमेर शरीफ़ पर मंदिर का दावा कर क्या साबित करने की कोशिश की जा रही है यह सिर्फ दावे नहीं इसके पीछे गहरी साजिशें शामिल है ऐसी साजिशें जो देश में नफरतों का माहौल पैदा कर रही है और मुल्क के मुसलमानों को कमजोर करना चाहती है उन्होंने कहा ऐसी ताकतें अच्छी तरह जानती है किसी किसी भी धर्म या जाती को कमजोर करने का मतलब यह है के इससे देश कमजोर हो रहा और जो देश को कमजोर करता है वह देश का वफादार नहीं हो सकता मौलाना ने कहा वर्षीप एक्ट को नजरअंदाज कर दिया गया है कानून का मज़ाक बना दिया गया है मुल्क में नफ़रत के खिलाफ इत्तेहाद के साथ संघर्ष किया जाता रहेगा मौलाना ने कहा नफ़रती एजेंटों की वजह से एक अच्छाई भी सामने आई है कमसे कम मुसलमान इत्तेहाद के साथ खड़ा है और इस संघर्ष में हमारे दूसरे मज़हब के मानने वाले हम वतन भाई भी इस लड़ाई में बराबर का शरीक है यही हमारे वतन की खूबसूरती है आने वाले वक्त में हम सब मिलकर नफरतें मिटा कर एक अच्छा हिंदुस्तान फिर से बनाने में कामयाब होंगे।

Samachar Bharat Tv Ittehade Millat Council - IMC

देशभर में सौहार्द और शांति बनाये रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेने की ज़रुरत: सलमान मिया।  #बरेली /अजमेर शर...
02/12/2024

देशभर में सौहार्द और शांति बनाये रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेने की ज़रुरत: सलमान मिया।

#बरेली /अजमेर शरीफ दरगाह के सर्वे की मांग वाली याचिका लोअर कोर्ट में स्वीकार किए जाने के बाद देशभर में साम्प्रदायिक माहौल पैदा हो गया है | जिससे बरेली मरकज़ के उलेमा में सख्त नाराज़गी व रोष है अगर ऐसे फैसले बंद न हुए तो देशभर में आंदोलन होंगे |

जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने कहा कि अजमेर शरीफ की दरगाह सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का मज़ार शरीफ है | उन्हें गरीब नवाज भी कहा जाता है, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर लाखों की संख्या में लोग उनकी दरगाह पर पहुंचते हैं | यहां न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के देशों से हज़ारों लोग हाज़िरी देने आते हैं | हाल ही में अजमेर शरीफ के सिविल कोर्ट ने याचिका स्वीकार करके कोर्ट ने दरगाह के सर्वेक्षण को मंजूरी देकर देशभर का माहौल बिगड़ने की पूरी कोशिश की है | उन्होंने कहा कि दरगाह पिछले 800 सालों से यहीं है। उर्स के मौको पर हिन्दुस्तान के सभी प्रधानमंत्री दरगाह पर चादर भेजते हैं |

सलमान मिया ने कहा कि मस्जिदों और दरगाहों को लेकर इतनी नफरत क्यों फैलाई जा रही है | लोअर कोर्ट क्या कर रही हैं? क्या देश में दंगा करवाना चाहती हैं? लोअर कोर्ट प्लेसेस ऑफ़ वरशिप एक्ट 1991 का पालन क्यों नहीं कर रही? हम देश को कहा ले जा रहे हैं? प्लेसेस ऑफ़ वरशिप एक्ट 1951 कहता है कि किसी भी पूजा स्थल का धार्मिक चरित्र वैसा ही रहना चाहिए जैसा 15 अगस्त 1947 को था | उन्होंने कहा कि इस मामले से सिर्फ विवाद बढ़ेगा और दावा किया कि उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा भी ऐसे फैसलों का सीधा परिणाम है | उन्होंने बताया कि संभल जामा मस्जिद और अजमेर दरगाह के साथ उत्तर प्रदेश के बदायूं ज़िले की जामा मस्जिद से जुड़े हालिया विवादों के मद्देनजर, सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम 1991 के उल्लंघन में धार्मिक संरचनाओं के खिलाफ न्यायालयों द्वारा जारी सर्वेक्षण आदेशों को रोकने की मांग की गई है। कि पूजा स्थल अधिनियम के तहत इस तरह के मुकदमे प्रतिबंधित हैं, जो यह अनिवार्य करता है कि धार्मिक संरचनाओं के लिए 15 अगस्त, 1947 को मौजूद यथास्थिति बनाए रखी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट से अपील करते हैं कि देश में सौहार्द, शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए ऐसे फैसलों पर जल्द हे रोक लगाए जिससे हर दिन एक नया विवाद न पैदा हो और लोगों से भी अपील की है कि देश को तरक्की की राह पर ले जाने की कोशिश करना चाहिए और देश को प्रगति की तरफ अग्रसर करने में योगदान देना चाहिए |

Samachar Bharat Tv Wakaar Salmani M. R. Sheri Jamat Raza e Mustafa JRM GDK.TS Dargah Ala Hazrat Bareilly Jamat Raza-E-Mustafa Jamat Raza E Mustafa Mumbai Jamiatur Raza Khawaja Garib Nawaz(KGN)

24/11/2024

सर्वे के नाम पर संभल में अराजकता फैलाई गयी : सलमान मिया।

#बरेली : सुन्नी सूफी मरकज़ जो देश-दुनिया भर मैं अमनो अमान के लिए जाना जाता है
जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने कहा कि ज़िला न्यायालय ने आनफानन में शाही जमा मस्जिद का सर्वे का आदेश देकर टीम गठित की जिससे पहला सर्वे शांतिपूर्वक हो गया और उसमे कोई भी साक्ष्य नहीं मिले | उसके बाद आज सुबह दोबारा सर्वे करने के लिए टीम शाही जमा मस्जिद पहुंची, ऐसा लगता है कि सर्वे टीम को दूसरी बार केवल माहौल खराब करने के उद्देश्य से भेजा गया था जोकि एक सोची समझी साजिश है | पुलिस के साथ सर्वे टीम आपत्तिजनक नारों के साथ शाही जमा मस्जिद में घुसी तो पुलिस मूकदर्शक बनी रही | इसका मुस्लिम पक्ष ने विरोध किया तो पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज के साथ आंसूगैस के गोले छोड़े जिससे वहा का माहौल ख़राब हो गया | हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने मुस्लिम युवकों पर सामने से गोली चलवा दी | जिससे तीन मुस्लिम युवक नईम, बिलाल, नोमान शहीद हो गये |

सलमान मिया ने लोगों से अपील की कि शांति बनाये रखें और कानून को हाथ में न लें और प्रशासन से भी अपील की कि इस हादसे की निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए। जो अधिकारी ज़िम्मेदार हैं, उनके ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

Samachar Bharat Tv

रसूल ए आज़म के आशिकों और सरकार के बीच कश्माकश ।सच्चे आशिक हर हाल में करेंगे इत्तेहाद का मुजाहिरा,,, मौलाना तौकीर रज़ा खा...
22/11/2024

रसूल ए आज़म के आशिकों और सरकार के बीच कश्माकश ।

सच्चे आशिक हर हाल में करेंगे इत्तेहाद का मुजाहिरा,,, मौलाना तौकीर रज़ा खान

दिल्ली: 24 तारीख को रामलीला मैदान दिल्ली में आयोजित तहफ्फुज ए नामूस ए रिसालत कॉन्फ्रेंस को लेकर सरकार और आशिकान ए रसूल के बीच उस वक्त कश्माकश शुरू हो गई जब अचानक दिल्ली पुलिस द्वारा परमिशन रद्द करने की बात कही गई इस ख़बर के तुरंत बाद आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने आनन फानन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा के हुज़ूर की अज़मत से बड़ कर हमारे लिए कुछ नहीं आप पर सब कुछ कुर्बान मौलाना ने कहा के पिछले दिनों दिल्ली में धर्म संसद की गई जिसमें मुसलमानों के खिलाफ़ ज़हर उगला गया बाक़ी सभी प्रोग्राम किए जा रहे है सब की परमिशन की जा रही है यह भी नहीं मालूम की वह पत्नीशन ले भी रहे है या नहीं दोहरा रवैया चल रहा है रसूल ए आज़म की शान में गुस्ताखियां की जा रही है और हम अमन के साथ अपनी बात भी नहीं रख सकते इस से बड़ा क्या अन्याय हो सकता है हमारा पुलिस से कोई टकराव नहीं जो परमिशन रद्द की बात की जा रही वह दवाब में है किसी भी तरह कार्यक्रम स्थगित नहीं किया गया है हर हाल में कार्यक्रम होगा हम रामलीला मैदान में रसूल ए आज़म के लिए इत्तेहाद का मुजाहिरा करेंगे आशिक़ ए रसूल अपने अपने इलाकों से निकल कर रामलीला मैदान पहुंचेंगे साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा के हम सच्चे आशिक ए रसूल है हाथ में तिरंगा लेकर निकले दुरुद शरीफ़ पड़ते हुए चले अगर पुलिस आपको रोके तो वहीं बैठ जाए और दुरूद पड़ते रहे किसी तरह का कोई नारा नहीं लगाए मौलाना ने कहा के जो लोग रामलीला मैदान में हमारे कार्यक्रम के दिन हनुमान चालीसा पाठ करने की बात कह रहे यह वह नहीं कह रहे उनसे कहलवाया जा रहे वरना यह कैसे मुमकिन है के रसूल ए आज़म के गुस्ताख जो वांटेड है वह इस तरह के बयान जारी कर रहे है यह पुलिस की जिम्मेदारी है देश में अमन और भाईचारे के लिए ऐसे लोगो पर फ़ौरन कार्यवाही की जाए यह हमारे मुल्क के लिए बेहतर होगा आई एम सी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि बरेली से भी रसूल ए आज़म के आशिक़ देहली पहुंच रहे है प्रेस वार्ता में डॉक्टर जर्रार, मौलाना एहसानुल हक चतुर्वेदी,नदीम कुरैशी, साजिद सकलेनी,साआदत हुसैन मौजूद रहे।

Samachar Bharat Tv Wakaar Salmani M. R. Sheri Dargah Ala Hazrat Bareilly Muneer Idrisi #बरेली

मुल्क में चल रहा दोहरा क़ानून: मौलाना तौकीर रज़ा खान। #बरेली : आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान की अगुवाई में 24 नव...
21/11/2024

मुल्क में चल रहा दोहरा क़ानून: मौलाना तौकीर रज़ा खान।

#बरेली : आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान की अगुवाई में 24 नवंबर को दिल्ली में आयोजित तहफ्फुज ए नामूस ए रिसालत को लेकर तैयारियां जारी हैं इस सिलसिले में आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने कहा कि रसूल ए आज़म की शान में गुस्ताखियां की जा रही है ऐसे गुस्ताख आज़ाद घूम रहे हैं कानून का मज़ाक बना दिया गया एक तरफ ऐसे आरोपियों के हौसले बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ मुसलमानों के खिलाफ़ संविधान नहीं नफ़रत का क़ानून लागू किया जा रहा है यह दोहरा रवैया ठीक नहीं देश में एक ऐसा ईश निंदा क़ानून लागू होना चाहिए जिससे कोई भी किसी धर्म के खिलाफ़ गलत बयानी न कर सके उन्होंने कहा के तहफ्फुज ए नामूस ए रिसालत में सिर्फ़ वही लोग शामिल हो जो ईमान वाले हो आशिक ए रसूल हो जिनके दिल में रसूल ए आज़म से मुहब्बत हो आई एम सी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया के कार्यक्रम के लिए बरेली से पदाधिकारियों के देहली पहुंचने का सिलसिला जारी है आज राष्ट्रीय प्रवक्ता मौलाना एहसानुल हक चतुर्वेदी,युवा जिला अध्यक्ष साजिद सकलेनी,शहर अध्यक्ष मकदूम बेग भी देहली पहुंच गए और लोगों से मिल कर कार्यक्रम की जानकारी दी

यति नरसिहानंद द्वारा हनुमान चालीसा करने पर मौलाना ने कहा कौन क्या कह रहा हमे नहीं मालूम हर वह गुस्ताख जिस ने रसूल ए आज़म की शान में गुस्ताखियां की है उन सभी को जेल में होना चाहिए ऐसे लोगो का आज़ाद रहना मुल्क के लिए ख़तरनाक है पुलिस को इस पर कार्यवाही करनी चाहिए ऐसे मुजरिमों पर लापरवाही से लगता है के देश में दोहरा कानून चलाया जा रहा है यह अफ़सोसनाक है।

Samachar Bharat Tv Ittehade Millat Council - IMC Wakaar Salmani

बग़दाद शरीफ से आये इमाम जामे शैख़ जुनैद बग़दादी ने क़ाज़ी ए हिंदुस्तान से मुलाकात की | इराक़ के शहर बग़दाद शरीफ से आये *जामे शै...
19/11/2024

बग़दाद शरीफ से आये इमाम जामे शैख़ जुनैद बग़दादी ने क़ाज़ी ए हिंदुस्तान से मुलाकात की |

इराक़ के शहर बग़दाद शरीफ से आये *जामे शैख़ जुनैद बग़दादी के इमाम व खतीब तरीक़ महमूद अली हनफ़ी क़ादरी जुनैदी ने क़ाज़ी ए हिंदुस्तान मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खान क़ादरी से दरगाह आला हज़रत स्थित आवास पर मुलाकात की |

जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने बताया कि जब क़ाज़ी ए हिंदुस्तान बग़दाद शरीफ के दौरे पर गए थे तो वहा पर तरीक़ महमूद अली हनफ़ी क़ादरी जुनैदी ने क़ाज़ी ए हिंदुस्तान से पहली बार मुलाकात की थी | उन्होंने कहा था जल्द ही बरेली शरीफ़ हाज़िर होंगे और आला हज़रत की बारगाह में हाज़री दूंगा | सलमान मिया ने बताया कि उन्होंने राबिता करके क़ाज़ी ए हिंदुस्तान से मुलाकात करने की ख्वाइश के लिए कहा और दरगाह आला हज़रत के साथ ख़ानक़ाह ताजुश्शरिया पर हाज़िरी दी | क़ाज़ी ए हिंदुस्तान ने शैख़ साहब को दरगाह शरीफ की चादर तोहफे में दी | जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के जनरल सेक्रेटरी फरमान हसन खान (फरमान मिया) ने शैख़ साहब का खैर मखदम किया और दोनों बारगाहों की ज़्यारत करवायी |

उलेमा किराम में मुफ्ती सय्यद मुहम्मद अज़ीमउददीन अज़हरी, मुफ्ती गुलज़ार रज़वी, मोलाना शम्स, मोलाना जै़द पाशा, मोलाना आज़म के अलावा अब्दुल सत्तार साहब, मोईन खान, अब्दुल्लाह खान, मोईन अख्तर, बख्तियार खान आदि लोग मौजूद रहे l

Samachar Bharat Tv Wakaar Salmani M. R. Sheri Jamiatur Raza Jamat Raza e Mustafa JRM GDK.TS Jamat Raza-E-Mustafa Jamat Raza E Mustafa Mumbai Dargah Ala Hazrat Bareilly #बरेली

रसूल ए आज़म के गुस्ताखो के खिलाफ़ इत्तेहाद का सबूत पेश करें आशिक ए रसूल ,,,मौलाना तौकीर रज़ा खान मीडिया हमें विलेन बना क...
12/11/2024

रसूल ए आज़म के गुस्ताखो के खिलाफ़ इत्तेहाद का सबूत पेश करें आशिक ए रसूल ,,,मौलाना तौकीर रज़ा खान

मीडिया हमें विलेन बना कर पेश कर रही है,,मौलाना तौकीर रज़ा खान

24 नवम्बर को रामलीला मैदान में होगा धरना

#बरेली: आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने देहली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि रसूल ए आज़म की शान में गुस्ताखियां की जा रही हर आशिक ए रसूल बेहद तकलीफ़ में है मुस्लिम नौजवानों में गुस्सा है हमने हमारे उलेमाओं ने अपने नौजवानों को कंट्रोल किया हुआ है जिन रसूल ए आज़म के लिए मुसलमानों की जान माल ओ ज़र सब कुर्बान ऐसी जात की शान में गुस्ताखियां की जा रही है किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है अब वक्त आ गया है के मुसलमान रसूल ए आज़म के लिए संविधान के दायरे में तिरंगा लेकर शांति के साथ विरोध दर्ज कराएंगे इस के लिए 24 नवम्बर को देहली के रामलीला मैदान में आशिक ए रसूल जमा होंगे उन्होंने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा सच्चे आशिक ए रसूल होने का सबूत पेश करें सच्चे आशिक ए रसूल और सच्चे हिंदुस्तानी होने का सबूत पेश करे
उन्होंने कहा हमारे रसूल ए आज़म की शान में गुस्ताखियां हो रही हम तकलीफ़ भी ज़ाहिर करें तो मीडिया हमे विलेन बना कर पेश करती है हम कभी हिन्दू मुसलमान की बात नहीं करते लेकिन अपने हक़ की आवाज़ उठाने से हमे विलेन बनाया जाता है हम सरकार की न इंसाफी के खिलाफ़ आवाज़ उठा रहे हैं जो रसूल ए आज़म के गुस्ताखो को संरक्षण दे रही है वरना क्या वजह है के ऐसे मुजरिम आज़ाद घूम रहे हैं दूसरी तरफ़ हिन्दू भाइयों को यह सोचना चाहिए के उनके नौ जवान बच्चों को कौन लोग यह सिखा रहे है कि किसी मस्जिद पर चढ़ जाओ भगवा झंडा लगा दो मस्जिदों के सामने डी जे पर अभद्र गाने बजाओ दाढ़ी वाले बुजुर्गों के साथ ट्रेन में हादसे करने वालो की पीछे कौन है इस पर सोचना चाहिए नफरतों से कुछ हासिल नहीं होने वाला इससे मुल्क की बदनामी होती है साथ ही हमारी नौजवान पीढ़ी के लिए बहुत ही घातक है आई एम सी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया के रामलीला मैदान की परमिशन हो चुकी है कार्यक्रम सुबह दस बजे शुरू होगा।

Samachar Bharat Tv Ittehade Millat Council - IMC Wakaar Salmani M. R. Sheri Muneer Idrisi #बरेली

रसूल ए आज़म पर सब कुछ कुर्बान : मौलाना तौकीर रज़ा खान। #बरेली /जयपुर :तहफ्फुज ए औकाफ़ कॉन्फ्रेंस जयपुर में बोलते हुए आई ...
11/11/2024

रसूल ए आज़म पर सब कुछ कुर्बान : मौलाना तौकीर रज़ा खान।

#बरेली /जयपुर :तहफ्फुज ए औकाफ़ कॉन्फ्रेंस जयपुर में बोलते हुए आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने कहा के आपने तहफ्फुज ए औकाफ़ के लिए प्रोग्राम रखा बहुत अच्छी बात है लेकिन इस वक़्त हमारा सबसे बड़ा मसला यह है के जिन पर हमारे मां बाप माल ओ ज़र सब कुछ कुर्बान उन रसूल ए आज़म की शान में गुस्ताखियां की जा रही है और मुजरिम आज़ाद घूम रहे हैं इस का नतीजा यह है गली मुहल्ले रसूल ए आज़म की शान में गुस्ताखियां की जाने लगी है जब तक हम नामूस ए रिसालत पर बात नहीं करते तो मुसलमान समझ ले हमारे कोई मामलात सही नहीं हो सकते हमारी परेशानियां खत्म नहीं हो सकती हुकूमते हमेशा हमारे हक़ में बेईमान रही है इस दौर में बेईमानी की हद हो गई है मौलाना ने कहा के रसूल ए आज़म की शान में गुस्ताखियां हो रही है और हम खामोश बैठे रहे उन्होंने कहा के मुसलमानों कभी सोचा क्या जवाब दोगे अब अलग अलग जगह पर धरना प्रदर्शन करने से कुछ नहीं होने वाला हमें कानून के दायरे में तिरंगा लेकर देहली में 24 नवम्बर को रामलीला मैदान में रसूल ए आज़म के लिए अपने इत्तेहाद का मुजाहिरा करना है इस दिन मुल्क भर के मुसलमान रसूल ए आज़म के आशिक जमा हो कर अपने इत्तेहाद का मुजाहिरा करेंगे सदन चल रहा होगा हमे उम्मीद है की ईश निंदा कानून लागू किया जाएगा और कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म के खिलाफ़ गलत बयानी नहीं कर सकेगा आई एम सी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया के रामलीला मैदान देहली में नामूस ए रिसालत के लिए 24 को कार्यक्रम रखा गया है इसकी विस्तृत जानकारी का ऐलान आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान 12 नवम्बर को देहली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे ।

M. R. Sheri Samachar Bharat Tv Wakaar Salmani Ittehade Millat Council - IMC Muneer Idrisi

मदरसा एक्ट पर माननीय उच्च न्यायालय के फैसले  स्वागत करते है ,, मौलाना तौकीर रज़ा खान हुकूमते मुसलमानों से दुश्मनी पर आमा...
05/11/2024

मदरसा एक्ट पर माननीय उच्च न्यायालय के फैसले स्वागत करते है ,, मौलाना तौकीर रज़ा खान

हुकूमते मुसलमानों से दुश्मनी पर आमादा ,,तौकीर रज़ा खान

#बरेली : मदरसा एक्ट पर उच्च न्यायालय के फैसले के बाद आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा है हम इसका स्वागत करते है यह एक अच्छा और सही फैसला है उन्हें ने कहा मुल्क की हुकूमते मुसलमानों के खिलाफ़ दुश्मनी पर आमादा है यह बहुत चिंता की बात है सूरत ए हाल यह हो गए है हुकूमत कार्यपालिका प्रेस सबने मुसलमानों के खिलाफ़ मोर्चा खोल रखा है ऐसे में हमारे पास न्याय पालिका ही है जिस पर भरोसा किया जा सकता है और किया भी जाना चाहिए लेकिन इधर यह भी देखने में आया है के कुछ जजों द्वारा अपने फैसले में सरकार के दवाब में अपनी सांप्रदायिकता को जाहिर किया गया या कर रहे है यह गंभीर विषय है इस पर भी माननीय उच्च न्यायालय को संज्ञान लेना चाहिए
मदरसों पर फंडिंग होने के आरोप पर मौलाना ने कहा के मदरसे शिक्षा दे रहे यह अलग बात है लेकिन यह यतीम खानों की तरह है जहां मोहल्लों या आस पास चंदा कर इनको चलाया जाता है
केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकारों की तरफ़ से मुसलमानों के खिलाफ़ सांप्रदायिकता फैलाई जा रही है हमारे ख़िलाफ़ हमारे हिंदुस्तानी भाइयों के दिलों में नफ़रत डाली जा रही है यह देश के लिए बहुत चिंता की बात है
कटेंगे तो बांटेंगे या फिर न करेंगे न बटेंगे पर उन्होंने कहा यह सब चुनावों के लिए हो रहा है सब वोट की राजनीति है उन्होंने कहा एक बनो नेक बनो हिंदुस्तान के संविधान की हिफाज़त करो यह सभी की जिम्मेदारी है आई एम सी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया के आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने यह बात एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कही।

Samachar Bharat Tv M. R. Sheri Wakaar Salmani Ittehade Millat Council - IMC #उत्तरप्रदेश

31/10/2024

Address

Urvarsi Sinema
Kichha

Opening Hours

Monday 10am - 5pm
Tuesday 10am - 5pm
Wednesday 10am - 5pm
Thursday 10am - 5pm
Friday 10am - 5pm
Saturday 10am - 5pm
Sunday 10am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samachar Bharat Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Samachar Bharat Tv:

Videos

Share

Category