महाकुंभ में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं:
सांसद चंद्रशेखर आजाद
Samachar Bharat Tv Wakaar Salmani M. R. Sheri Chandra Shekhar Aazad BHIM ARMY चन्द्र शेखर आजाद #nsbnews #samacharbharat #NewsUpdate #BreakingNews ##महाकुम्भ #mahakumbh2025
सर्वे के नाम पर संभल में अराजकता फैलाई गयी : सलमान मिया।
#बरेली : सुन्नी सूफी मरकज़ जो देश-दुनिया भर मैं अमनो अमान के लिए जाना जाता है
जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने कहा कि ज़िला न्यायालय ने आनफानन में शाही जमा मस्जिद का सर्वे का आदेश देकर टीम गठित की जिससे पहला सर्वे शांतिपूर्वक हो गया और उसमे कोई भी साक्ष्य नहीं मिले | उसके बाद आज सुबह दोबारा सर्वे करने के लिए टीम शाही जमा मस्जिद पहुंची, ऐसा लगता है कि सर्वे टीम को दूसरी बार केवल माहौल खराब करने के उद्देश्य से भेजा गया था जोकि एक सोची समझी साजिश है | पुलिस के साथ सर्वे टीम आपत्तिजनक नारों के साथ शाही जमा मस्जिद में घुसी तो पुलिस मूकदर्शक बनी रही | इसका मुस्लिम पक्ष ने विरोध किया तो पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज के साथ आंसूगैस के गोले छोड़े जिससे वहा का माहौल ख़राब हो गया | हालात को काब
इस्तीफा देंगे अरविन्द केजरीवाल, जनता क़ी अदालत में होगा ईमानदारी का फैसला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर हुई बैठक में अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। दो दिन में पार्टी विधायकों क़ी मीटिंग में नया सीएम चुना जायेगा।अब दिल्ली विधानसभा का 5 माह का कार्यकाल ही बचा है। ऐसे में यह 5 माह आम आदमी पार्टी के लिए बहुत मुफीद साबित हो सकते है।
क्या कहा केजरीवाल ने..
बीजेपी ने मुझ पर बेईमानी के इल्ज़ाम लगाए है,अब जनता क़ी अदालत में मेरी ईमानदारी का फैसला होगा।
....
दिल्ली सरकार क़ी कमान सुनीता केजरीवाल , सौरभ या अतिशी को मिल सकती है।
Samachar Bharat Tv Wakaar Salmani M. R. Sheri Aam Aadmi Party Aam Aadmi Party - Delhi Arvind Kejriwal #BreakingNews #nsbnews #Dellhi #दिल्ली #AAPDelhi
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ज्ञानवापी मस्जिद वाले बयान पर मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा।
#बरेली: आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ज्ञानवापी मस्जिद वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद एक ऐतिहासिक मस्जिद है, उसकी तारिख कई सौ साल पुरानी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जो बयान दिया है कि ज्ञानवापी को मस्जिद कहना दुर्भाग्यपूर्ण है यह विश्वनाथ मंदिर है, उनका यह बयान उनकी जुबान से शोभा नहीं देता है। इसलिए कि वो एक जिम्मेदार कुर्सी पर बैठे हुए हैं, वो हर एक व्यक्ति के मुख्यमंत्री है चाहे किसी ने वोट दिया या नही दिया।
मौलाना ने मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था के मामले मे उन्हो