Lakhimpur Kheri News

Lakhimpur Kheri News sach Aap Tak

29/12/2024

Lakhimpur Kheri... Viral Video.

यूपी के बिजली विभाग में OTS योजना के नाम पर उपभोक्ता से लूटपाट जारी.
गाड़ी के आगे पेट्रोल और माचिस लेकर लेट गया उपभोक्ता.
पीड़ित अपना दुःख बयां कर रहा.
मामला है लखीमपुर खीरी का.
आरोप है बिजली बिल जीरो करने के नाम पर SDO ने उससे 60 हजार रुपए लिए, बिजली बिल जीरो नहीं हुआ...
(Page iski satyata ki pushti nahin karta)

13/12/2024

ये क्रूर अपराधी विद्यार्थी के नाम पर कलंक हैं, मोबाइल के इस्तेमाल से रोकने पर इन्होंने अध्यापक की चाकू से हत्या करने की कोशिश की!

बहराइच के मिहिपुरवा इलाके के एक कालेज के शिक्षक ने छात्रों को क्लास में मोबाइल चलाने से मना किया, जिससे भड़ककर दो छात्रों ने क्लास में ही शिक्षक पर चाकुओं से हमला कर दिया, फिर मौके से फरार हो गए, घायल शिक्षक को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, वारदात का सीसीटीवी फुटेज वायरल है। पेज इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

लखीमपुर खीरी न्यूज़ ब्रेकिंग :-लखीमपुर खीरी के ENT डॉक्टर रवि टंडन की हृदय गति रुकने से उनकी मृत्यु हो गई। ये काशी नगर म...
08/12/2024

लखीमपुर खीरी न्यूज़ ब्रेकिंग :-
लखीमपुर खीरी के ENT डॉक्टर रवि टंडन की हृदय गति रुकने से उनकी मृत्यु हो गई। ये काशी नगर में रहते थे। लोगों को जानकारी सुबह प्राप्त हुई है।

06/12/2024

भ्रमित करने वाला वीडियो जो बहुत ही वायरल है दो-तीन बार देखा तब जाकर समझ में आया।

26/11/2024

#लखीमपुर महोत्सव के तहत आयोजित रंग तरंग मनोरंजन कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर बी प्राक ने अपनी शानदार प्रस्तुति से समां बांध दिया। बी प्राक ने अपने कई प्रसिद्ध गानों पर परफॉर्म कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद रहे। डीएम की पहल पर आयोजित इस चार दिवसीय महोत्सव में कला, संस्कृति और मनोरंजन का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है।

बरेली, यूपी: कौशल, विवेक और अमित एक शादी में शामिल हुए और वापस जाते समय Google मानचित्र का उपयोग किया।मानचित्र ने उन्हें...
24/11/2024

बरेली, यूपी: कौशल, विवेक और अमित एक शादी में शामिल हुए और वापस जाते समय Google मानचित्र का उपयोग किया।

मानचित्र ने उन्हें एक अधूरे पुल की ओर निर्देशित किया। कार आगे बढ़ गई, गिर गई और तीनों की दुखद जान चली गई। [अमृत विचार]

19/11/2024

राजधानी में आयुष्मान द्वारा स्वीकृत अस्पतालों की सूची !

09/11/2024

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पहली एसी डबल डेकर बस आज सड़कों पर उतरी

सुप्रीम कोर्ट ने अजीज बाशा के फैसले को खारिज कर दिया। अल्पसंख्यक दर्जे का निर्धारण दूसरी पीठ करेगी।आज की तारीख में, अलीग...
08/11/2024

सुप्रीम कोर्ट ने अजीज बाशा के फैसले को खारिज कर दिया।

अल्पसंख्यक दर्जे का निर्धारण दूसरी पीठ करेगी।

आज की तारीख में, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक अल्पसंख्यक संस्थान के रूप में खड़ा है और बना हुआ है।

हसमत अली निवासी odrahna महेवागंज लखीमपुर खीरी की बिटिया कल रात से लापता है ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। तहरीर के आधार पर प...
07/11/2024

हसमत अली निवासी odrahna महेवागंज लखीमपुर खीरी की बिटिया कल रात से लापता है ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फाइजा परवीन कक्षा 9 की छात्रा है। यदि किसी व्यक्ति को कोई जानकारी लगे तो दिये गये नम्बरों पर सम्पर्क करें।
7355285001
9451185188

06/11/2024

लखीमपुर खीरी के वार्ड नंबर 24 हिदायत नगर के वार्ड मेंबर समशुल हसन ने नगर पालिका अध्यक्ष और ईओ लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

04/11/2024

#आगरा के पास एयरफोर्स का Mig-29 लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है

पायलट ने इंजेक्ट होकर किसी तरह अपनी जान बचाई है. पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह विमान पंजाब के आदमपुर से रूटीन उड़ान पर था. खराबी आने पर पायलट ने सूझबूझ दिखाई और विमान को खेत में गिरा दिया

04/11/2024

*अल्मोड़ा बस हादसा*, *36 की मौत.*

*सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए.*

*सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए.*

*आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए.*

UP Bye Election News :: यूपी उपचुनाव की तारीख बदली , अब 20 नवंबर को यूपी में उपचुनाव ,13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को उपचुना...
04/11/2024

UP Bye Election News :: यूपी उपचुनाव की तारीख बदली , अब 20 नवंबर को यूपी में उपचुनाव ,13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को उपचुनाव होगा।

03/11/2024


लखीमपुर खीरी पहुंचे फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने पब्लिसिटी पाने के लिए पत्रकार के सवाल पूछने पर मोबाइल फोन पर मारा झपट्टा...!
वीडियो हुआ वायरल...

ये तस्वीर किसी पेशेवर द्वारा क्लिक नहीं की गई है, बल्कि सुप्रीम कोर्ट के जज, जस्टिस संजय करोल ने क्लिक की है। तस्वीर में...
20/10/2024

ये तस्वीर किसी पेशेवर द्वारा क्लिक नहीं की गई है, बल्कि सुप्रीम कोर्ट के जज, जस्टिस संजय करोल ने क्लिक की है। तस्वीर में यह महिला घर के बाहर बैठी दिख रही है। घर के बाहर वह अपनी मर्ज़ी से नहीं बल्कि एक सज़ा के तौर पर बैठाई गई है। क्योंकि महिला माहवारी (पीरियड्स) से गुज़र रही है, इसलिए उसे तक़रीबन पांच रोज़ तक अपने ही घर में दाख़िल नहीं होने की सज़ा काटनी है। जस्टिस संजय करोल ने SCAORA की एक कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इस महिला की दर्द भरी दास्तां का ज़िक्र किया है। जस्टिस करोल ने कहा कि ये फोटोग्राफ मैंने पिछले साल सुदूर गांव में क्लिक किया था। यह फोटोग्राफ उस महिला का है, जिसे पांच दिनों तक सिर्फ इसलिए घर मे नहीं घुसने दिया गया क्योंकि वो शारीरिक बदलाव (पीरियडस) से गुजर रही थी। यह उस भारत की तस्वीर है जिसमे हम रह रहे है। हमारी (न्यायपालिका) की कोशिश होनी चाहिए कि हम ऐसे लोग तक पहुंचे!

New Justice Statue: इंडिया में अब 'कानून अंधा' नहीं! न्याय की देवी की नई मूर्ति में आंखों से पट्टी हटी, हाथ में संविधान ...
17/10/2024

New Justice Statue: इंडिया में अब 'कानून अंधा' नहीं! न्याय की देवी की नई मूर्ति में आंखों से पट्टी हटी, हाथ में संविधान भी।
सुप्रीम कोर्ट में "न्याय की देवी" की मूर्ति लगी हुई है, अब इस मूर्ति में CJI डीवाई चंद्रचूड़ जी की पहल पर बदलाव किया गया है।

पहले न्याय की मूर्ति के - :

हाथ में तलवार थी
आंखों पर पट्टी थी

लेकिन अब
उस पट्टी को उतार दिया गया है
हाथों में तलवार की जगह संविधान है।

16/10/2024

लखीमपुर खीरी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक विवाद मामला-

सदर विधायक योगेश वर्मा का बयान

‘ज़िलाध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष का किया धन्यवाद

कहा

जो भी कार्रवाई होगी उससे संतुष्ट हूं

‘माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मुलाकात के बाद कार्रवाई, केस दर्ज हुआ’ - योगेश वर्मा

‘धाराओं की जानकारी के बारे में अनिभिग्यता प्रकट करी’

Address

DC Road
Kheri
262701

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lakhimpur Kheri News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lakhimpur Kheri News:

Videos

Share