10/11/2025
शहर के जाने-माने भाजपा नेता शांतनु तिवारी पर आज एक जानलेवा हमला हुआ। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने उन पर कई राउंड फ़ायरिंग की, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। इस बड़ी वारदात ने शहर की क़ानून-व्यवस्था पर एक बार फिर से गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर के बीचों-बीच एक राजनीतिक हस्ती पर इस तरह के हमले से जनता में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मामले की जाँच-पड़ताल शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में तेज़ी से जुटी हुई है।