Dadaji Media Service

Dadaji Media Service Dadaji media service is mainly involved in news,advertisements,success stories and different supplements.

वर्षा पूर्व नालों की सफाई का वृहद स्तर पर शुरू करें अभियान- अर्चना चिटनिसबुरहानपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व कैबि...
21/05/2022

वर्षा पूर्व नालों की सफाई का वृहद स्तर पर शुरू करें अभियान- अर्चना चिटनिस

बुरहानपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने नगर के प्रमुख नालों की सफाई व्यवस्था को लेकर कलेक्टर बुरहानपुर एवं नगर निगमायुक्त को पत्र प्रेषित कर नगर के सभी प्रमुख नाले-नालियों का वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाए जाने की बात कही।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि वर्षा पूर्व नालों की वृहद स्तर पर अभियान चलाकर सफाई की जाना बेहद जरूरी है। बुरहानपुर प्राचीन शहर है, यहां बड़े-बड़े नाले अंडरग्राउंड है तथा उस पर बेतरतीब अतिक्रमण फैला हुआ है। जिससे मशीनों द्वारा इन नालों की सफाई नहीं हो पाती है। इसलिए वर्षों से बारिश के पूर्व ठेके पर बड़ी संख्या में मजदूरों को लगाकर ग्रीष्मऋतु में ही सफाई कराई जाती रही है। लेकिन वर्तमान में इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि वर्तमान समय में नगर के मुख्य एवं आंतरिक मार्गों पर प्रधानमंत्री आवास योजना व नियमित अनुमति के क्रम से भवन अपेक्षाकृत रूप से अधिक प्रमाण में बन रहे है। भवन निर्माण करने वाले हितग्राहियों एवं नागरिकों को उस संबंध में समुचित निर्देश देवे कि भवन निर्माण् के दौरान मलबा किसी भी परिस्थति में नालियों को चाक न करें। ऐसी व्यवस्था कर निर्माण कार्य जारी रखे। नगर के कुछ मार्गों पर मई के माह में भी नालियां इस कारण से ओवर फ्लो बह रही है। जो आपत्तिजनक होकर अत्यंत कष्टदायी है।
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि वर्षाकाल पूर्व नगरीय क्षेत्र के समस्त नालों की तल से सफाई का कार्य लगभग दो माह पूर्व प्रारंभ कर दिया जाता रहा है, जिससे नालों के आसपास की बसाहटों का जनजीवन अस्त-व्यस्त होने से बचाया जाता रहा है। इस ओर विशेष ध्यान देते हुए तत्काल नालों की सफाई किए जाने संबंधी गत वर्षों के कार्यकाल के दौरान की व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए सुनिश्चित किया जाए ताकि नालों के वर्षाकाल में भराव से जनजीवन के अस्त-व्यस्त होने से बचाया जा सके और महामारी की स्थिति उत्पन्न होने से बचाया जा सके। इसी के साथ ही वार्डों में गलियों की छोटी नालियों की सफाई, बुरहानपुर नगर एवं उपनगर लालबाग के बड़े नालों की सफाई समय रहते एवं निरंतर रूप से करवाने हेतु समुचित आदेश प्रदान करें ताकि भविष्य में नागरिकों को वर्षा जनित संक्रामक बीमारियों का सामना ना करना पड़े। सफाई होने के उपरांत दवाई का छिड़काव किया जाए ताकि मच्छरों का प्रकोप ना हो।

21/05/2022

जबलपुर - पुणे - जबलपुर और रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ेगी

खण्डवा । पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली जबलपुर-पुणे-जबलपुर एवं रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के चलने की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. ये दोनों स्पेशल ट्रेनें अपने निर्धारित दिन, ठहराव, समय-सारिणी और कोच कम्पोजीशन के अनुसार ही चलेगी.

गाड़ी संख्या 02132 प्रत्येक रविवार को जबलपुर से पुणे के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 14 अगस्त 2022 तक बढ़ा दी गई है. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02131 प्रत्येक सोमवार को पुणे से जबलपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 15 अगस्त 2022 तक के लिए विस्तारित की गई है. इसके अलावा गाड़ी संख्या 02187 रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच प्रत्येक गुरूवार को चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 28 जुलाई 2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रीवा के बीच प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 29 जुलाई 2022 तक के लिए विस्तारित की गई है.

11/04/2022

माटी मिलन यात्रा के पत्रकार साथियों का हुआ आत्मीय सम्मान

माखन दादा के आदर्श और सिद्धान्तों से युवा पीढ़ी को परिचित कराने के प्रयास जारी रहेंगे

खण्डवा । प्रखर पत्रकार, मूर्धन्य साहित्यकार , ओजस्वी कवि , अग्रणी स्वत्रंतासंग्राम सेनानी पदम् भूषण पंडित स्व.दादा माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मभूमि खण्डवा से कर्मभूमि माखन नगर तक माटी मिलन यात्रा आयोजित करने वाले खण्डवा के पत्रकार साथियों का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया । रविवार को कवि कला संस्था के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में नगर के ख्यात और वरिष्ठ साहित्यकार , कवियों ने माटी मिलन यात्रा के साथी पत्रकार संजय चौबे , रिजवान अंसारी , पंकज लाड़ , मनीष व्यास , विनोद भुसारे , भूपेंद्र यादव विशाल पटेल और विभूति व्यास का सम्मान किया ।
इस अवसर पर माखन नगर के नामचीन साहित्यकार ब्रजेश सोनी का भी कवि कला संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मूर्धन्य कवि सुनील चौरे और उनके साथियों ने शाल श्रीफल से सम्मान किया ।
ब्रजेश सोनी ने अपने उद्बोधन में जन्मभूमि से कर्मभूमि तक आयोजित यात्रा के माखन नगर पहुचने के संस्मरण सुनाए । उन्होंने माटी मिलन यात्रा को अभूतपूर्व बताते हुए इस नवाचार के लिए खण्डवा के पत्रकार साथियों की भूरी भूरी प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि खण्डवा के साथियों के साथ मिलकर माखन नगर के साहित्यकार , पत्रकार और गणमान्य जन माखन दादा के आदर्श और जीवन मूल्यों को वर्तमान पीढ़ी तक पहुचाने का कार्य निरंतर करते रहेंगे । श्री सोनी ने माखन दादा के कई अनछुए पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
कर्मभूमि से जन्मभूमि तक माटी मिलन यात्रा के उद्देश्य और संदेश पर यात्रा के संयोजक पंकज कुमार लाड़ ने बताया कि वर्तमान पीढ़ी को माखन दादा की धरोहर सौपने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं । इसकी शुरुआत माटी मिलन यात्रा के रूप में की गई है । ये प्रयास प्रदेश के पत्रकार , साहित्यकार , कवियों को मिलकर करना होगा तभी इसके सार्थक परिणाम मिलेंगे । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार संजय चौबे ने कहा कि माखन दादा को स्कूली और महाविद्यालयीन पाठ्यक्रमो में पढ़ने के बाद मन मे दादा की जन्मभूमि पर पहुचकर नमन करने की अभिलाषा थी । माटी मिलान यात्रा के जरिए वो पूरी हो सकी । दादा की जन्मभूमि माखन नगर पहुचने के पूर्व इटारसी में साहित्यकार ब्रजकिशोर पटेल के नेतृत्व में साहित्कारों , पत्रकारों कवियों ने जिस आत्मीयता से माटी मिलन यात्रा के सभी साथियों का स्वागत किया उससे इस बात की पुष्टि हो गई कि माटी मिलन यात्रा की दिशा सही है । इसके बाद माखन नगर के साहित्कारों पत्रकारों कवियों ने भी अपने प्रेम और सत्कार की मुहर लगाकर यात्रा को सार्थकता प्रदान कर दी । श्री चौबे ने इटारसी और माखन नगर के सभी साहित्कारों पत्रकारों कवियों का आभार माना । इस अवसर पर कवि कला संस्था के अध्यक्ष और ख्यात कवि सुनील चौरे उपमन्यु , जगदीश चंद्र चौरे , मंगल चौरे , देवेंद्र जैन , राजेश सोनी , संजय चौबे ,मनीषा पाटिल , श्री व्यास आदि ने काव्य पाठ कर उपस्तिथ जनों का मन मोह लिया । कार्यक्रम का संचालन सुनील चौरे उपमन्यु ने किया ।

स्वच्छ सर्वेक्षण-2022स्वतंत्रता सैनानियों के प्रति सम्मान कार्यक्रमबड़ाबम क्षेत्र स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू उद्यान मे स...
29/12/2021

स्वच्छ सर्वेक्षण-2022
स्वतंत्रता सैनानियों के प्रति सम्मान कार्यक्रम
बड़ाबम क्षेत्र स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू उद्यान मे स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया
नेकी की दीवार में प्राप्त कपड़ों को निर्धन और बेसहारा लोगों को को किया गया वितरित
खण्डवा । -स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के तहत सिटीजन इन्गेंजमेंट के घटक स्वतंत्रता सैनानियों के प्रति स्वच्छता सम्मान कार्यक्रम के तहत आज सुबह बड़ाबम क्षेत्र स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू उद्यान मे स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ा बम महिला मंडल की सदस्यों द्वारा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल जी नेहरु उद्यान और प्रतिमा स्थल के आसपास स्वच्छता श्रमदान के तहत सफाई कार्य और वृक्षारोपण किया गया।झोन प्रभारी श्री भुवन श्रीमाली ने बताया कि झोन क्रमांक 06 मे बनी नेकी की दीवार में प्राप्त कपड़ों को कार्यक्रम के दौरान निर्धन और बेसहारा लोगों को वितरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में स्वच्छता में योगदान देने के लिए स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में बड़ाबम महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम तिवारी एवं सदस्यगण और श्री इमरान खिलजी, करुणा पगारे, दीपिका श्रीवास, सोनम वर्मा, शबाना शेख, सोहैल खान उपस्तिथ थे।

22/11/2021

मप्र में पुलिस कमिश्नर प्रणाली -
'फारम' में हैं शिवराज मामा...
ना काहू से बैर/राघवेंद्र सिंह
(हरेक सोमवार)
नया इंडिया/ भोपाल
क्रिकेट का मौसम इधर टीम इंडिया न्यूजीलैंड को टी 20 में 30 से क्लीन स्वीप कर फॉर्म है तो इधर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह चौहान आदिवासियों के सक्रिय रहकर और प्रदेश में एक के बाद एक बड़े निर्णयों में शामिल पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू कर 'फारम' में दिख रहे है। वादे बहुतों ने किए पर पूरा करने का यश मामा के खाते में गया। मध्य प्रदेश में चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि इस बार जनता को तकलीफ नहीं होने देंगे। गड़बड़ी करनेवालों को छोड़ा नहीं जाएगा। मौका आने पर नियम भी बदले जाएंगे और कठोर फैसले भी किए जाएंगे। अपने धाराप्रवाह भाषण के दौरान उन्होंने अपने चिर परिचित देशी अंदाज़ में कहा था मामा फुल फारम में है।
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की भोपाल और खजुराहो यात्रा के बाद आत्मविश्वास से भरे मुख्यमंत्री बड़े फैसले बेहिचक करने के मूड में दिख रहे हैं। पीएम से उनकी केमिस्ट्री पहले से ज़्यादा मज़बूत हुई है। मध्यप्रदेश में पुलिस कमिश्नर प्रणाली का लागू होना अहम् कड़ी है। इस निर्णय के बाद एक झटके में शिवराज सिंह ऐतिहासिक निर्णय लागू करनेवाले मुख्यमंत्रियों में शामिल हो गए हैं। आईपीएस अधिकारयों की यह मांग करीब तीन दशकों से चली आ रही थी। इसे भोपाल और इंदौर में लागू किया जा रहा है। बाद में इसे ग्वालियर और जबलपुर के साथ दस लाख से ज़्यादा की आबादी वाले संभागीय मुख्यालयों में भी लागू किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने मे आईएएस एसोसिएशन का विरोध सबसे बड़ी बाधा थी। लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आईएएस और आईपीएस एसोसिएशन के बीच संतुलन बनाने में सफल रहे हैं। दरअसल पुलिस की कार्यप्रणाली को बड़े शहरों में अधिक असरदार करने के लिए यह सिस्टम लागू करना ज़रूरी हो गया था। कुछ दिनों पहले की बात है जब नवागत आईपीएस अफसरों से बातचीत में पीएम मोदी ने कानून व्यवस्था बेहतर करने के लिए पुलिस कमिश्नर प्रणाली के विस्तार की मंशा जताई थी। मध्यप्रदेश में इसे लागू किया जाना भी पीएम की इच्छा को अमली जामा पहनाने के रूप में देखा जा रहा है।
पिछले कुछ दिनों से पीएम का भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों से समझबूझ व समन्वय ख़ासा मजबूत होता दिख रहा है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कंधे पर सस्नेह रखा हाथ और गम्भीर मंत्रणा के अंदाज़ में चहलकदमी करते हुए जो तस्वीर आई है वह ऐसा ही कुछ बयां करती है। पिछले दिनों प्रदेश यात्रा के दौरान सीएम शिवराज सिंह के साथ भी पीएम की केमिस्ट्री सकारात्मक संदेश देती नजर आती है।
भोपाल के जम्बूरी मैदान में जनजाति सम्मलेन और भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नाम आदिवासी रानी कमलापति के नाम पर करने के बाद पीएम और सीएम के बीच जो तालमेल दिखा वह इसके पहले कभी नज़र नहीं आया था। पीएम की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जनजातियो के बीच में युद्ध स्तर करने में जुट गए हैं।
महू के पास पातालपानी
में जनजाति नायक रॉबिनहुड कहे जाने वाले मामा टांटिया भील की याद में एक बड़ा कार्यक्रम करेंगे। इस तरह के आयोजन आदिवासियों को सनातन धर्म से जोड़े रखने के साथ उनका भाजपा से रिश्ता मजबूत करने में अहम् साबित होंगे। पीएम मोदी की इच्छा के अनुरूप ही सामाजिक व राजनीतिक स्तर पर योजना बनाई जा रही है, जो आने वाले चुनावों में महत्वपूर्ण साबित होगी।
प्रदेश में हाल ही हुए खंडवा लोकसभा क्षेत्र समेत चार उपचुनावों में तीन पर भाजपा की जीत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का ग्राफ एकदम ऊंचा कर दिया है। विधानसभा की दो कांग्रेस की पृथ्वीपुर और जनजातीय बहुल जोबट सीट जीतने से वे मजबूत कूटनीतिक और रणनीतिकार के रूप में भी उभरे हैं। विंध्य की रैगांव सीट भाजपा से कांग्रेस ने जीतने में सफलता हासिल कर झटका दिया है।

बॉक्स -
कांग्रेसी आए तो घुटने तोड़ देना ...
रामेश्वर के बिगड़े बोल...
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा एक बार फिर बिगड़े बोल के कारण सुर्ख़ियों में हैं। इस बार उन्होंने राजधानी के पास एक गांव की सभा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का नाम लेते हुए कहा " यहां कोई भी कांग्रेसी आए तो घुटने तोड़ देना। जाहिर है इस पर प्रतिक्रिया भी होनी थी सो हुई भी - अभी उसकी शुरुआत यह है कि 24 नवम्बर को दिग्विजय सिंह महात्मा गांधी की मूर्ति लेकर विधायक शर्मा के घर भेंट करने पहुंचेंगे और यहां एक घंटा विधायक की सद्बुद्धि के लिए गांधीवादी तरीके से प्रार्थना करेंगे। इसके जवाब में विधायक शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री गांव में माफियागिरि करने वाले सरपंच को संरक्षण देते हैं। यहां सरपंच और उसके बेटे ने सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर प्लाट काट दिए हैं। अब ये कांग्रेसी लोगों को धमकाते भी हैं। ऐसा लगता है यह विवाद और आगे बढ़ेगा।
गौरतलब है कि एक बार अपने विधानसभा क्षेत्र के अधिकारी को फोन पर डांटते हुए कहा था कि "जितना भगवान से डरते हो उतना ही मेरे से डरना..."।

बॉक्स
शराब पीने वाला झूठ नहीं बोलता है....
मध्यप्रदेश भी अजब और गज़ब है, वैसे तो यह कई बार साबित हो गया है लेकिन इन दिनों राज्य सरकार के एक अफसर का यह बयान खूब चर्चित हो रहा है कि हम उन्ही को शराब बेच रहे हैं जिनको वैक्सीन के दो डोज़ लग चुके हैं। दरअसल जब उनसे यह पूछा यह कैसे पता चलेगा कि जैसी शराब बेचीं जा रही है उसे दो डोज़ लग चुके हैं। इस पर उनका बहुत मासूम सा जवाब था हमारे तजुर्बे के आधार पर शराब पीने वाला झूठ नहीं बोलता। लिहाज़ा शराब पीने वाला यह कहेगा की उसे दो टीके लग चुके हैं तो हम उसे शराब की बिक्री कर देंगे। कुलमिलाकर अफसर ने मान लिया है कि शराब पीने वाले सत्यवादी हैं।

Address

102 Bahety Colony
Khandwa
450001

Telephone

9827351008

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dadaji Media Service posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Broadcasting & media production in Khandwa

Show All