खलीलाबाद टाइम्स

खलीलाबाद टाइम्स KhalilabadTimes A FULLY OWNED INDIAN NEWS BROADCAST MEDIA COMPANY


KhalilabadTimes न्यूज़
(2)

04/01/2024

चकबंदी विभाग के डी डी सी न्यायालय में तैनात पेशकार मुकेश यादव को एंटी करप्शन टीम ने 20 हजार रुपए घुस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
Ankur Raj Tiwari CM Yogi Adityanath Basti Police Subhash Yaduvansh Santkabirnagar Police Udai Raj Tiwari Divya Mittal

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मिले रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदीप पाण्डेय ने डि...
04/01/2024

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मिले रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय

8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदीप पाण्डेय ने डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन

संतकबीरनगर:-जिले मेहदावल तहसील अंतर्गत बेलौली गाव पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग और जिले के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की सभी सुविधाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान रोजगार सेवक संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडे ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को 8 सूत्रीय मांग पत्र सौपा डिप्टी सीएम ने पत्र लेते हुए मामले में आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। आपको बता दे की यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज संत कबीर नगर जिले में पहुंचे थे अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की इस दौरान रोजगार सेवक संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडे ने रोजगार सेवकों के हित को देखते हुए ज्ञापन सौंपते हुए डिप्टी सीएम से सभी मांगे पूरी करने की मांग की। इस दौरान प्रदीप पांडे के साथ सुनील राय, अजय राय, अमरनाथ मिश्रा, राघवेंद्र त्रिपाठी, और चंदन सिंह मौजूद रहे।

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने वर्तमान ठण्ड एवं शीत लहर के कारण छात्रों के स्वास्थ्य हित के दृष्टिगत सभी बो...
04/01/2024

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने वर्तमान ठण्ड एवं शीत लहर के कारण छात्रों के स्वास्थ्य हित के दृष्टिगत सभी बोर्ड के जनपद में संचालित समस्त राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त व स्वः वित्तपोषित समस्त विद्यालयों में कक्षा-पूर्व प्राथमिक के साथ ही कक्षा-01 से 12 तक के समस्त विद्यालयों में दिनांक 05 जनवरी से 08 जनवरी 2024 तक शिक्षण कार्य स्थगित रखने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि उक्त दिवसों में अध्यापक एवं स्टॉफ विद्यालय में उपस्थित रहेगें तथा यू-डायस प्लस एवं अन्य विभागीय/विद्यालय संबंधित कार्य सम्पादित करायेगें। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।

अभाविप के कार्यकर्ताओं ने प्रान्त अध्यक्ष का किया स्वागतप्रान्त अध्यक्ष की उपस्थिति में नगर इकाई की बैठक हुई सम्पन्न, आग...
04/01/2024

अभाविप के कार्यकर्ताओं ने प्रान्त अध्यक्ष का किया स्वागत

प्रान्त अध्यक्ष की उपस्थिति में नगर इकाई की बैठक हुई सम्पन्न, आगामी कार्य योजनाओं पर हुई चर्चा

अभाविप राष्ट्र के पुनर्निर्माण के संकल्पना के साथ निरंतर गतिमान- डॉ.राकेश

संतकबीरनगर। भारतीय विद्यार्थी परिषद के गोरक्ष प्रान्त के नवनियुक्त प्रान्त अध्यक्ष डॉ राकेश प्रताप सिंह के संतकबीर नगर के प्रथम आगमन पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने शहर के विधियानी चौराहे पर जोरदार स्वागत किया। डॉ राकेश प्रताप सिंह अभाविप के खलीलाबाद नगर इकाई की बैठक में प्रवासी कार्यकर्त्ता के रूप में उपस्थित हुए थे। स्वागत के उपरांत डॉ राकेश कूड़ीलाल रूँगटा सरस्वती विद्यामंदिर विधियांनी में खलीलाबाद नगर इकाई की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में नगर इकाई कार्य विभाजन, राष्ट्रीय युवा दिवस, युवा पखवाड़ा, कालेज इकाई गठन, पर्यावरण, खेल आदि बिंदुओं पर आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। अपने उद्बोधन में प्रान्त अध्यक्ष ने कहा कि यह अभाविप का अमृत महोत्सवी वर्ष है। इस वर्ष में हम सबको अपने समस्त नगरों को क्रियाशील करते हुए समस्त परिसरों तक विद्यार्थी परिषद के गतिविधियों को संचालित करना है। इसके लिए हम सबको पूर्ण योजना के साथ पूरी तल्लीनता से लगना होगा।
प्रान्त अध्यक्ष ने आगे सम्बोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भारत ही नहीं अपितु दुनियाँ का सबसे बडा छात्र संगठन है जो अपने स्थापना के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र के चरित्र निर्माण से राष्ट्र के पुनर्निर्माण के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है,
जिसमें छात्र के साथ साथ शिक्षकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि अभाविप एकमात्र ऐसा संगठन है जिसमें छात्र एवं शिक्षक साथ मिलकर शैक्षणिक परिसर को बेहतर बनाने के लिए अपना योगदान देते है। बैठक के उपरांत विद्यामन्दिर के आचार्यगणो के साथ परिचयात्मक बैठक हुई ततपश्चात हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह एवं हीरालाल रामनिवास स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षकों के द्वारा प्रान्त अध्यक्ष डॉ राकेश प्रताप सिंह का भव्य स्वागत हुआ। इस अवसर पर प्रान्त सहमंत्री माधवेन्द्र तिवारी, खलीलाबाद तहसील के तहसील प्रमुख अभिषेक सिंह, खलीलाबाद नगर मन्त्री आनंद प्रजापति, जिला संयोजक रविशंकर सिंह, जिला संगठन मन्त्री संदीप स्वरुप, विभाग सह संयोजक आकाश एवं खलीलाबाद नगर के विभिन्न शिक्षक एवं छात्र कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

04/01/2024

यूपी के संतकबीरनगर जिले में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चुनावी राम भक्त पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवान श्री राम का भव्य मंदिर 550 साल बाद बन रहा है इसके कारण जिसका हाजमा खराब है वे अच्छे डाक्टर से दवा लें। बार - बार सवाल उठाने का काम न करें। यह लाखों रामभक्तों की निशानी है । श्रीराम जन्म भूमि पर बनने वाला मंदिर सिर्फ राम मंदिर ही नहीं राष्ट्र मंदिर है । इसके बाद उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के करमैनी गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संतकबीर नगर लोकसभा सहित प्रदेश की 80 सीटें हम लोग ही जीतेंगे । अबकी बार 400 के पार और तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है । इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने में हमारा जो अभियान है वह हैट्रिक मारने का है । विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा, बसपा अथवा कांग्रेस हो या अन्य कोई विरोधी दल हो वह ठग बंधन के रूप में काम कर रहे हैं ।इनके पास प्रधानमंत्री पद के लिए हर एक लोग हैं, पर प्रधानमंत्री बनने वाला कोई उम्मीदवार नहीं है । इसके साथ ही उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा क के पंच प्रण का शपथ भी दिलाया ।वहीं, मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि 22 जनवरी को जब राम लला अपने जन्म स्थान पर विराजमान होंगे तब प्रधानमंत्री ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति से लेकर 22 जनवरी तक प्राण प्रतिष्ठा होगी । 500 वर्षों की लंबी लड़ाई के बाद रामलाल अपने स्थान पर विराजमान होंगे इसलिए प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की है और 22 जनवरी को श्री राम ज्योति को अपने-अपने घरों में दीपक जलाकर दीपावली मनाने की अपील की है । कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर जबरदस्त उत्साह है प्रदेश में प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग 22 जनवरी को अयोध्या आना चाहते हैं लेकिन हम और प्रधानमंत्री जी ने लोगों को 22 जनवरी को अयोध्या आने से मना किया है ।ओवैसी के मस्जिद वाले सवाल पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि भाजपा की लहर, भाजपा की आंधी और भाजपा की सुनामी 2024 में बहुत तेज चल रही है । इन सब के बयान से टिप्पणी देने की कोई आवश्यकता नहीं है । रामलाल की जन्मभूमि पर मंदिर का भव्य निर्माण 500 साल से हिंदू समाज और राम भक्त लड़ रहे थे । घटिया राजनीति करने के लिए कांग्रेस पार्टी व समाजवादी पार्टी मुस्लिम वोट बैंक को अपने पक्ष में करने के लिए राजनीति कर रही है । इन लोगों ने बहुत ज्यादा राम भक्तों को अपमानित किया है । बहुत कष्ट पहुंचाने का काम किया है । माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनी तब राम मंदिर का भव्य निर्माण हो रहा है।

संबोधन - केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम , उप्र सरकार ।

Ankur Raj Tiwari Basti Police Subhash Yaduvansh CM Yogi Adityanath Udai Raj Tiwari Nishad Party ब्रजेश पाठक जी Divya Mittal

प्रियदर्शकों आप सभी लोगों के बीच  खलीलाबाद टाइम्स पेज पर कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम आ जाने की वजह से आप सभी लोगों के बीच खबरो...
04/01/2024

प्रियदर्शकों आप सभी लोगों के बीच खलीलाबाद टाइम्स पेज पर कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम आ जाने की वजह से आप सभी लोगों के बीच खबरों के माध्यम से नहीं रूबरू हो पा रहे थे। लेकिन आज से आप सभी लोगों के प्यार और स्नेह आशीर्वाद की वजह से पुनः आप सभी के बीच में हर छोटी बड़ी खबरों के साथ उपस्थित रहूंगा आप सभी का प्यार और स्नेह इसी तरह बना रहे सादर प्रणाम🙏

12/12/2023

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के निवेदन पर आज जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर एसपी सत्यजीत गुप्ता ने संयुक्त रूप से औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण कर यहां तीन करोड़ की लागत से यूपीसिडा द्वारा सड़कों की मरम्मत कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया साथ ही साथ संबंधित लोगों को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने का निर्देश भी दिया। औद्योगिक क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठानों एवं चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया औद्योगिक क्षेत्र के प्रवेश द्वार डीघा बाईपास के सुंदरीकरण लाइटिंग वॉल पेंटिंग किनारो पर फूल इत्यादि की वाटिका लगाने के संबंध में सभी उद्यमियों से अनुरोध भी किया वहीं एसपी ने सेफ औद्योगिक क्षेत्र के संबंध में आवश्यक कदम उठाने को कहा उपरोक्त अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं एवं संभावनाओं के विषय में अवगत कराते हुए संगठन के अध्यक्ष अरविंद पाठक द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिल औद्योगिक क्षेत्र को विकसित कराए जाने वाले कार्यों को उनके समक्ष रखते हुए बताया कि यूपीसिडा द्वारा तीन हाई फ्रीक्वेंसी के कैमरा लाइटिंग टावर के साथ लगाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया जैसे ही स्वीकृत हो जाएगा लगवाए जाएंगे साथ ही साथ उन्होंने जिलाधिकारी तथा पुलिस कप्तान की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में जनपद के औद्योगिक विकास में काफी प्रयास किया जा रहा है आगामी महीना में धरातल पर कार्य दिखाई देंगे इस मौके पर साहिल खान राधेश्याम मनोज आदि लोग मौजूद रहे।
Santkabirnagar Police Arvind Pathak

11/12/2023

सदर विधायक अंकुर राज तिवारी की अध्यक्षता में प्रांतीय रक्षक दल का 75वां स्थापना दिवस का हुआ आयोजन

संतकबीरनगर। प्रांतीय रक्षक दल का 75वां स्थापना दिवस काशीराम स्पोर्ट स्टेडियम के प्रांगण में जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक अंकुर राज तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार रहे। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने अपने सम्बोधन में पीआरडी स्वयंसेवकों की सुरक्षा में भूमिका की भूरि-भूरि प्रशंसा की साथ ही सदर विधायक द्वारा आश्वासन दिया गया कि उनके मानदेय बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखा जाएगा और हम अपने पीआरडी जवानों के भाइयों से इस खुले मंच के माध्यम से कहना चाहूंगा कि आपको कभी भी किसी भी समय मेरी आवश्यकता हो तो वह मुझसे कभी भी मिल सकते हैं एक जनप्रतिनिधि और एक भाई की भूमिका अदा करने में मैं किसी भी प्रकार का कोताही नही होने दूंगा।
उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रांतीय रक्षक दल के जवानों से वर्दी तथा उसके फिटनेस पर बल देते हुए कहा कि जो भी जवान अगर वर्दी में है तो अपने वर्दी के मान सम्मान तथा उसकी गरिमा को बचाते हुए अपने नैतिक दायित्वो का निर्वहन करें।
कार्यक्रम में 100 मीटर दौड़ 200 मीटर दौड़ 400 मीटर दौड़ तथा रस्साकसी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया साथ ही प्रतिभागी जवानों को प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले लोगों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
प्रांतीय रक्षक दल जिला युवा कल्याण अधिकारी अरुण कुमार पांडे के नेतृत्व में विभाग के 75 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर जिला उपक्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मुकेश गुप्ता, आराधना द्विवेदी, पीआरडी स्वयंसेवक संघ गोरख प्रसाद विजय कुमार, रमेश कुमार, सर्वेश कुमार, शिवाकांत तिवारी, श्यामू, कृष्णानंद गोपाल सहित तमाम लोग उपस्थित।

Ankur Raj Tiwari Subhash Yaduvansh CM Yogi Adityanath Basti Police Santkabirnagar Police Udai Raj Tiwari Divya Mittal Nishad Party UP Police Santosh Pandey ब्रजेश पाठक जी Ankur Raj Tiwari Ankur Raj Tiwari Ankur Raj Tiwari Shailendra Kumar Tripathi

11/12/2023

संतकबीरनगर। अल हिंद पार्टी के मंडल अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने आज जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अधिकारी को सौपा ज्ञापन।

11/12/2023

खलीलाबाद शहर में सारनाथ से लुंबिनी धम्म चारिका पदयात्रा निकाली गई।

11/12/2023

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारो को फांसी दिलाने की मांग को लेकर लोगो ने निकाला खलीलाबाद शहर में कैडिल मार्च लगाया नारा #योगी Pradeep Sisodia rajsthan smachar Santkabirnagar Police Menhdawel Santkabirnagar HINDUSTAN NEWS 24 City समाचार group Uttar Pradesh Govt Basti, Uttar Pradesh, India Gorakhpur Group (गोरखपुर) Achali rajsthani Vigyan Nagar ,Kota Mumbai Indians Bakhira Bazaar Horror Film First India News Rajasthan Dilhi Crime Press

10/12/2023

संतकबीरनगर। प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-04) के तहत पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांव, कस्बा, स्कूल, कालेज, बस स्टैण्ड सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल का आयोजन कर वृहद स्तर पर जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ शक्ति दीदी के रूप में जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है । साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है ।

09/12/2023

भाजपाईयों ने कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस सांसद धीरज साहू का फूंका पुतला, किया विरोध प्रदर्शन

09/12/2023

कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 03 स्थानों पर अवैध रुप से संचालित हुक्काबार का भंडाफोड़ करते हुए 06 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व क्रय विक्रय की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी दीपांशी राठौर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक खलीलाबाद ब्रजेन्द्र कुमार पटेल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण व संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग के दौरान 03 स्थानो पर छापेमारी करके अवैध रुप से संचालित हुक्काबार का भंडाफोड़ करते हुए 06 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।

Ankur Raj Tiwari Subhash Yaduvansh CM Yogi Adityanath Basti Police Santkabirnagar Police Udai Raj Tiwari Divya Mittal Nishad Party UP Police Santosh Pandey ब्रजेश पाठक जी Ankur Raj Tiwari

09/12/2023

कांग्रेस सांसद के बयान के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित हो कर डीएम कार्यालय के सामने कांग्रेस सांसद का पुतला फूंक कर जताया विरोध।

08/12/2023

बंदी के दिन खुले दो दुकानों पर काम कर रहे बच्चों को पड़कर दुकान मालिक के खिलाफ काटा गया चालान

संतकबीरनगर। सरकार के मंशा के अनुसार जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तवर के आदेश पर श्रम विभाग ने अभियान चलाकर दुकानदारों को जागरूक कराते हुए दुकानें बंद करवाई और चेतावनी देते हुए कहा कि बंदी के दिन अगर दुकानें खुली पाई गई तो आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वही छापेमारी के दौरान श्रम परिवर्तन अधिकारी मनोज कुमार व सहायक अधिकारी गौरी दत्त तिवारी ने खलीलाबाद शहर के बैंक चौराहा स्थित शाह बिरियानी कॉर्नर पर नाबालिक बच्चों को काम करते हुए पकड़ा और दुकान मालिक के खिलाफ चालान काटकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही में जुटे। आईए अब सुनते हैं श्रम परिवर्तन अधिकारी की जुबानी ।

Ankur Raj Tiwari CM Yogi Adityanath Subhash Yaduvansh Basti Police Divya Mittal Santkabirnagar Police Udai Raj Tiwari Nishad Party UP Police ब्रजेश पाठक जी Shailendra Kumar Tripathi Ankur Raj Tiwari
Uttar Pradesh Govt Menhdawel Santkabirnagar Santkabirnagar Police Khalilabad group HINDUSTAN NEWS 24 City समाचार Digital City Khalilabad Basti, Uttar Pradesh, India Horror Film Vigyan Nagar ,Kota Surinder Films Achali rajsthani Smajvadi Amir Kisan Morcha Uttar Pradesh First India News Rajasthan Samajvadi Mumbai Indians Gorakhpur Group (गोरखपुर) Bakhira Bazaar

08/12/2023

संतकबीरनगर।कांटे चौकी क्षेत्र के भुजैनी स्थित सत्यव्रत शर्मा जनक दुलारी शिशु मंदिर इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या रीना तिवारी ने कांटे चौकी पर प्रार्थना पत्र दिया है कि बीते दिन बुधवार को उन्हीं के स्कूल में पढ़ रहे छात्र अमर त्रिपाठी पुत्र सत्येंद्र त्रिपाठी निवासी जगदीशपुर उर्फ़ लहुरादेवा अपने दोस्तों के साथ विद्यालय के दक्षिण पश्चिम के कोने पर स्थित बाउंड्री वॉल को गिरा दिया जब ऐसा करने से मना किया गया तो बद्दी बद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। आईए सुनते हैं हम स्कूल के छात्र की कहानी प्रधानाचार्या रीना तिवारी की जुबानी

07/12/2023

संतकबीरनगर । राजस्थान में हुए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर करणी सेना क्षत्रिय समाज के लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर रोस ब्याप्त है और करणी सेना क्षत्रिय समाज अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करता है साथ में यह भी कहा कि अपराधियों की अगर जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो करणी सेना क्षत्रिय समाज अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन में आंदोलन करने को बाध्य होगा।

Ankur Raj Tiwari Subhash Yaduvansh CM Yogi Adityanath Basti Police Santkabirnagar Police Divya Mittal Udai Raj Tiwari Santosh Pandey Nishad Party UP Police ब्रजेश पाठक जी Ankur Raj Tiwari Shailendra Kumar Tripathi Ankur Raj Tiwari Ankur Raj Tiwari Ankur Tiwari Youth Group Ankur Raj Tiwari BJP @

07/12/2023

बेलहर थाना क्षेत्र के मंझरिया पठान टोला केवटहिया निवासी राम लखन और उसकी पत्नी कबूतरा देवी ने अपने ही गांव के ग्राम प्रधान बाबूलाल पर मारने पीटने का लगाया आरोप।

काम के बदले रिश्वत लेने की रेट लिस्ट जारी करें डीआईओएस- संजय द्विवेदी 👉शिक्षक नेताओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर ...
06/12/2023

काम के बदले रिश्वत लेने की रेट लिस्ट जारी करें डीआईओएस- संजय द्विवेदी

👉शिक्षक नेताओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर जताई नराजगी

👉बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण में धन उगाही की शिकायत

👉 एन पी एस का हिसाब नही दे रहें हैं डीआईओएस

संतकबीरनगर।शिक्षक समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी से मिला। मुलाकात के दौरान मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे है। स्थानांतरण पत्रावलियों के अग्रसारण, चयन वेतनमान, ग्रेच्युटी भुगतान, एरियर भुगतान के नाम पर खुलेआम रिश्वत मांगी जा रही है, जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में रिश्वत देना यदि अनिवार्य हो गया है तो काम के बदले रिश्वत लेने की रेट लिस्ट जारी कर दी जाय जिससे शिक्षक कर्मचारी पत्रावली के साथ रिश्वत का लिफाफा भी जमा कर दें।
श्री द्विवेदी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण व छात्र आवंटन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है। शिकायतों को दूर करने के लिए पटल सहायक द्वारा खुलेआम रिश्वत मांगी जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक शासन सत्ता के दबाव में आकर बेलहर के शिक्षकों का उत्पीड़न कर रहे है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को ठिके पर चलाया जा रहा है। प्राइवेट कर्मचारी रखकर कार्यालय का काम कराया जा रहा है। श्री द्विवेदी ने कहा कि शिक्षको के वेतन से कटौती की गई एनपीएस का 36 लाख 39 हजार 386 रुपए का हिसाब जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नही दिया जा रहा है। इस संदर्भ में धनराशि की वापसी के लिए शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक खलीलाबाद को दिनांक 11 जनवरी 2021 को पत्र लिखा गया था, किंतु उक्त धनराशि आज तक वापस नही आई। जीपीएफ का ब्याज का बकाया 35 करोड़ रुपया बस्ती से संतकबीरनगर के कोषागार में वापस नही लाया जा रहा है इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश राम, गिरिजानंद यादव, विंध्याचल सिंह, विजय यादव, अफजल खान, जय प्रकाश गौतम सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

06/12/2023

प्रभारी मंत्री व सदर विधायक ने डॉ0 भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि/परिनिर्वाण दिवस पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया

संतकबीरनगर। भारत रत्न बाबासाहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की 67वीं पुण्यतिथि/परिनिर्वाण दिवस पर राज्य मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0 शासन श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम जी व सदर विधायक अंकुर राज तिवारी जी द्वारा डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
इस अवसर पर मंत्री जी द्वारा डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के राष्ट्र निर्माण में योगदान एवं आजाद भारत के संविधान निर्माण में उनकी अहम भूमिका पर प्रकाश डाला।

Ankur Raj Tiwari Subhash Yaduvansh CM Yogi Adityanath Basti Police Santkabirnagar Police Udai Raj Tiwari Divya Mittal Nishad Party Santosh Pandey UP Police ब्रजेश पाठक जी Ankur Raj Tiwari Ankur Raj Tiwari Ankur Raj Tiwari Shailendra Kumar Tripathi Ankur Raj Tiwari BJP Ankur Tiwari Youth Group Divya Mittal

06/12/2023

👉 योजनाओं की संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का नेहिया खुर्द में हुआ आयोजन
👉
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा योजनाओं से शत-प्रतिशत लाभार्थियों को लाभान्वित करने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया है शुभारंभ- प्रभारी मंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम
👉 विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लोग अपने अनुभव ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ का कर रहे हैं साझा- प्रभारी मंत्री
👉 केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया जा रहा है आयोजन, योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को किया जा रहा है लाभान्वित- विधायक सदर अंकुर राज तिवारी

संत कबीर नगर । ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड खलीलाबाद के ग्राम पंचायत नेहिया खुर्द के खेल मैदान परिसर/आगनवाड़ी केन्द्र व प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0 शासन श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम जी व विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी जी द्वारा पंचायत भवन व आगनवाड़ी केन्द्र/बाल वाटिका का लोकार्पण एवं प्राथमिक विद्यालय नेहिया खुर्द में बच्चों से पठन-पाठन एवं एमडीएम के विषय में जानकारी लिया गया जो संतोषजनक रहा। मंत्री व विधायक जी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के क्रम में लगाये गये विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा जगदम्बा लाल श्रीवास्तव, जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम, जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल पाल, जिला महामंत्री कौशलेन्द्र सिंह दिपू, ज्ञानेन्द्र मिश्र, अमर राय, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय बहादूर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के क्रम में नेहिया खुर्द ग्राम में लगाये गये चौपाल के दौरान मंत्री जी ने उपस्थित जनसामान्य को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी ने भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर 15 नवम्बर, 2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ झारखण्ड के खूंटी से किया गया है। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य यह है कि केंद्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को योजना के लाभ आच्छादित किया जाए। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभार्थियों के जीवन स्तर में कितना सुधार हुआ उनकी कहानी उनकी जुबानी यह बात सुनी जाए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में एलईडी वैन के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जन सामान्य को जानकारी दी जा रही है, जिससे कि समाज के अति पिछड़े, वंचित लोगों को केंद्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके और वह इस योजना से जुड़कर लाभान्वित हो, इस यात्रा के दौरान कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभाग द्वारा सरकारी योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल भी लगाये जा रहे हैं जिसके माध्यम से जनमानस को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जा रही है और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ा भी जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि देश के प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर जैसे आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, इसी प्रकार से 25 वर्षों के बाद वर्ष 2047 में भारत को विकासशील देश नहीं बल्कि विकसित भारत के रूप में जाना जाएगा। प्रधानमंत्री जी की यह सोच है कि जन कल्याण के लिए जो भी योजनाएं संचालित की जा रही है, इस योजना का लाभ समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को प्राप्त हों, सरकार द्वारा संचालित योजनाएं सरकारी औपचारिकता बनकर ना रहे बल्कि समाज के अति पिछड़े वंचित लोगों को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित किया जाए, यही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी भारतवासियों के सहयोग से ही यह अभियान सफल होगा।मंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में सभी जनकल्याणकारी सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी धर्मो/वर्गो के पात्र महिला/पुरूष लाभार्थियों को पूरी पारदर्शिता के साथ मुहैया करायी जा रही है।
चौपाल कार्यक्रम में मंत्री जी द्वारा ग्राम पंचायत के 05 आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को, 05 मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं 05 लाभार्थियों को कन्या विवाह अनुदान एवं ग्राम प्रधान ंश्रीमती नीलम सिंह को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर नल से जल पहुचाने हेतु अभिनन्द प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक सदर अंकुर राज तिवारी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से गॉव-गॉव जाकर सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने एवं किसी भी जनकल्याणकारी/लाभार्थीपरक योजना से वंचित पात्रों को लाभ दिलाने हेतु शुरू की गयी ऐसी पहल के लिए प्रधानमंत्री जी का अभिनन्दन एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी नेता के रूप नही बल्कि आप सबका बेटा और भाई के रूप में कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से समाज के वंचित, पिछड़े, लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है, उन्होंने कहा की जनजाति समुदाय को विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याण की योजनाओं की जानकारी उपस्थित जन समुदाय को दी गयी, जिसको भारी संख्या में उपस्थित जनमानस ने देखा और सराहना की।
इस दौरान बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, शिक्षा विभाग, जल जीवन मिशन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, उद्यान विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, एन0आर0एल0एम0 विभाग, बैंक सम्बन्धी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से सम्बन्धित लगाये गये विभिन्न स्टालों को देखा और विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिया, उप जिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र दूबे, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी मंजुल मयंक, पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपाशी राठौर, डी0सी0 मनरेगा प्रभात द्विवेदी, पी0डी0 संजय कुमार नायक, उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्वेता तिवारी, अधि0 अभि0 नलकूप संजय कुमार, अधि0 अभि0 आरईडी जे0बी सिंह, खण्ड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी एवं लाभार्थी आदि उपस्थित रहे।

06/12/2023

डॉ0 भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि/परिनिर्वाण दिवस पर माल्यार्पण कर लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

05/12/2023

20 वर्षीय युवती का संदिग्ध अवस्था में मिला शव

संतकबीरनगर। पड़ोस के खंडहर पड़े मकान में मिला शव, दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना, 30 नवंबर को क्लास करने के लिए घर से निकली थी, शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने थाने में दी थी तहरीर, मौके पर पहुंचे एएसपी संतोष सिंह, सीओ सदर दीपांशी राठौर और कोतवाल बृजेंद्र पटेल व फोरेंसिक टीम, युवती के शव को मकान से बाहर निकल पीएम के लिए भेजा, शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के देवडांड़ गांव का मामला.

Uttar Pradesh Govt Menhdawel Santkabirnagar Santkabirnagar Police Khalilabad group HINDUSTAN NEWS 24 City समाचार Digital City Khalilabad Basti, Uttar Pradesh, India Horror Film Vigyan Nagar ,Kota Surinder Films Achali rajsthani Smajvadi Amir Kisan Morcha Uttar Pradesh First India News Rajasthan Samajvadi Mumbai Indians Gorakhpur Group (गोरखपुर) Bakhira Bazaar

04/12/2023

पीड़ित पुरोहितो ने अरविंद पाठक के नेतृत्व में कमिश्नर और पुलिस महानिरीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

महीने भर से पीड़ित परिवार न्याय के लिए अधिकारियों के काट रहा है चक्कर

बस्ती। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र के बुन्दीपार (परतिया)गांव का ममला है। जहां पर एक युवक बदन दर्द और बुखार की शिकायत को लेकर बखिरा सुंदरा पाली क्लीनिक अस्पताल पहुंचा जहां, डॉक्टर ने उसे एडमिट कर लिया और इलाज शुरू कर दिया। इलाज के दौरान स्थिति उसे गंभीर हो गई। इसको देखते हुए देर रात परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू किया । डॉक्टर उसे मेडिकल कॉलेज लखनऊ में एडमिट करने की बात कहकर उसे लखनऊ ले गए। वहां, उसकी एडमिट कराया गया और इलाज के दौरान व्यक्ति की दो दिन बाद मौत हो गई। वहीं, परिवार के लोगों ने दशहरा होने के कारण शव का दाह संस्कार कर दिया । इसके बाद परिवार लगातार न्याय की गुहार लगाने के लिए स्थानीय थाने और कलेक्ट्रेट लगातार चक्कर लगाता रहा। किंतु, अभी तक न्याय न मिलने के कारण आज परिवार के लोग उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद पाठक के नेतृत्व में मंडला आयुक्त बस्ती, पुलिस महानिरीक्षक बस्ती कार्यालय पहुंचे और शंख बजा कर विरोध जाहिर करते हुए कमिश्नर और डीआईजी से न्याय की गुहार लगाई।

बाइट - पीड़ित भाई

बाइट - अरविंद पाठक, अध्यक्ष, उत्तर -प्रदेश इंडस्ट्रीज एसोसिएशन संत कबीर नगर.

Ankur Raj Tiwari CM Yogi Adityanath Subhash Yaduvansh Basti Police Santkabirnagar Police Udai Raj Tiwari Divya Mittal UP Police Nishad Party ब्रजेश पाठक जी Ankur Raj Tiwari Ankur Raj Tiwari Ankur Raj Tiwari Shailendra Kumar Tripathi Santosh Pandey सौरभ जायसवाल Gorakhpur live

सुशासन विकास और विश्वास के बलबूते पर हुई भाजपा की प्रचंड जीत-MLA अंकुर राज तिवारीसंतकबीरनगर । भाजपा की प्रचंड जीत पर खली...
03/12/2023

सुशासन विकास और विश्वास के बलबूते पर हुई भाजपा की प्रचंड जीत-MLA अंकुर राज तिवारी

संतकबीरनगर । भाजपा की प्रचंड जीत पर खलीलाबाद सदर विधायक अंकुर राज तिवारी द्वारा तीनों प्रदेशों की जनता को अपने तरफ से बधाई दी ,भाजपा की तीन राज्यो में प्रचंड जीत पर बीजेपी खेमे में खुशी की लहर है वही संतकबीरनगर जिले में भी जश्न का माहौल है जिले के खलीलाबाद विधानसभा से विधायक अंकुर राज तिवारी ने जीत पर सभी वरिष्ट नेताओं कार्यकताओं को बधाई दी है आपको बता दे की मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा पार्टी के लोगो में ख़ुशी देखने को मिली और जमकर भाजपाइयो ने ख़ुशी का इजहार कर रहे है जबकि इसी क्रम में भाजपा के विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहां की भारत की जनता का भरोसा सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं। इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है। भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है।
Ankur Raj Tiwari CM Yogi Adityanath Subhash Yaduvansh Udai Raj Tiwari Divya Mittal Nishad Party ब्रजेश पाठक जी @

संतकबीरनगर। जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह जज्जी के नेतृत्व में आज तीन प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को पूर...
03/12/2023

संतकबीरनगर। जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह जज्जी के नेतृत्व में आज तीन प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने पर पटाखा फोड़कर और मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए और आपस में गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सतिंदरपाल सिंह ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर बढ़ रहा है और केंद्र सरकार की नीतियां जन-जन तक पहुंच रही हैं जिसका लाभ हर वर्ग को मिल रहा है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के आधार पर सभी वर्गों को इसका लाभ मिला है । जनता ने यह मन बना लिया है कि मोदी जी देश के ही नहीं विश्व एकमात्र नेता है और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में 400 से अधिक सीटें जीतकर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे ।कार्यक्रम में पूर्व सभासद श्याम बिहारी गुप्ता धर्मेंद्र वर्मा मनोज सोनी जितेंद्र गुप्ता राधेश्याम जयसवाल बलराम गुप्ता सौरभ जयसवाल सभासद दिलीप निराला मुरलीधर जायसवाल कन्हैया वर्मा राजकुमार नागेशसैनी सनोज गौंड संतोष पाण्डेय आदित्य वर्मा अभिषेक मौर्या सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

02/12/2023

खलीलाबाद के गोलाबाजार में श्री बालाजी रजाई गद्दा की दुकान जहां पर उचित रेट में मिलते हैं रजाई गद्दा कंबल

Santkabirnagar

01/12/2023

भैंस मथान गांव निवासी राजबली चौरसिया ने डीएम कार्यालय पहुंच कर लगाई न्याय की गुहार

30/11/2023

पीड़ित परिजनों ने कलेक्ट्रेट पर शंख बजा कर लगाई न्याय की गुहार

पिछले एक महीने से पीड़ित परिवार न्याय के लिए अधिकारियों के काट रहा है चक्कर

एक निजी अस्पताल में बीते माह इलाज के दौरान स्थिति हो गई थी गंभीर

चार दिन बाद मरीज की लखनऊ पहुंचने पर हो गई थी मौत

परिजनों ने निजी अस्पताल के डाक्टर पर लापरवाही का लगाया था आरोप

घटना को लेकर डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने एसडीएम सदर को सौंपी थी जांच

संतकबीरनगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र की घटना।

दरअसल, पूरा मामला उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र का है । बताया जा रहा है कि एक युवक बदन दर्द और बुखार की शिकायत को लेकर पास के एक निजी अस्पताल पहुंचा जहां, डॉक्टर ने उसे एडमिट कर लिया और इलाज शुरू कर दिया। इलाज के दौरान स्थिति उसे गंभीर हो गई। इसको देखते हुए देर रात परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू किया । डॉक्टर उसे मेडिकल कॉलेज लखनऊ में एडमिट करने की बात कहकर उसे लखनऊ ले गए। वहां, उसकी एडमिट कराया गया और इलाज के दौरान व्यक्ति की दो दिन बाद मौत हो गई। वहीं, परिवार के लोगों ने दशहरा होने के कारण शव का दाह संस्कार कर दिया । इसके बाद परिवार लगातार न्याय की गुहार लगाने के लिए स्थानीय थाने और कलेक्ट्रेट लगातार चक्कर लगाता रहा। किंतु, अभी तक न्याय न मिलने के कारण आज परिवार के लोग उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद पाठक के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और शंख बजा कर विरोध जाहिर करते हुए जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाइ। हालांकि, संबंध में कलेक्ट्रेट कार्यालय में मौजूद प्रभारी एसडीम ने संबंध में कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया । वहीं पीड़ित परिवार ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

बाइट - पीड़ित भाई

बाइट - अरविंद पाठक, अध्यक्ष, उत्तर -प्रदेश इंडस्ट्रीज एसोसिएशन संत कबीर नगर.

Ankur Raj Tiwari Subhash Yaduvansh CM Yogi Adityanath Basti Police Udai Raj Tiwari Divya Mittal Santkabirnagar Police UP Police Nishad Party ब्रजेश पाठक जी Santosh Pandey Ankur Raj Tiwari Shailendra Kumar Tripathi @

Address

Khalilabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खलीलाबाद टाइम्स posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to खलीलाबाद टाइम्स:

Videos

Share


Other Khalilabad media companies

Show All