Aimim news Tak

Aimim news Tak All India Majlis E Ittehadul Muslimin

आज दिनांक 15 अक्टूबर, 2023 को प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारीगणों की विशेष बैठक  आयोजित की गई जिसमें प्रमुख रूप से नवंबर...
16/10/2023

आज दिनांक 15 अक्टूबर, 2023 को प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारीगणों की विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रमुख रूप से नवंबर, 2023 के प्रथम सप्ताह से प्रदेश स्तर पर सदस्यता अभियान शुरू करने के साथ ही 20 लोकसभाओं में मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए दिशा निर्देश दिए गए।

Imtiaz jaleel
16/10/2023

Imtiaz jaleel

आज भी फिलीस्तीन के लगभग 85% भूमी पर  इसराईल का कब्ज़ा है.              क्या इतनी बड़ी भू-भाग पर कब्ज़ा बिना क़त्ल-ओ-ग़ार...
15/10/2023

आज भी फिलीस्तीन के लगभग 85% भूमी पर इसराईल का कब्ज़ा है.
क्या इतनी बड़ी भू-भाग पर कब्ज़ा बिना क़त्ल-ओ-ग़ारत, आर्थिक, मानसिक पड़ताड़ना के सम्भव है?
लेहाजा दशकों से इसराईल ने फिलिस्तीनी नागरिकों पर जुर्म और सितम का सिलसिला जारी रहा.
अन्तराष्ट्रीय कुटनीति और मज़बूत मिलिट्री-सिस्टम के सहारे, इसराईल लगातार फिलीस्तीन पर जुर्म व सितम करता रहा. 14 मई 1948 तक जिस इसराईल का नामों निशान तक नहीं था उसने अपने ताक़त के बल पर उनके सिनाई प्रायद्वीप, ग़ज़ा, पूर्वी यरूशलम, पश्चिमी तट और गोलान पहाड़ी पर कब्ज़े कर एक नए देश की स्थापना कर ली.
फिर फिलिस्तीनीयों की हालात ऐसी कर दी गई के वो लड़ने या आवाज बुलंद करने के लायक भी ना बचे. जब दमन हद से ज्यादा बढ़ जाता है तो ऐसे में उनके पास क्या रास्ता बचता है?
जिसने अपने आसपास सेनाओं का अत्याचार देखा परिजनों की लाशें देखी उनपर जुल्म देखा एवं अपना सबकुछ बर्बाद होते देखा वो लोग क्या कर सकते हैं?
हम्मास द्वारा इस्राइल पर हमला फिलिस्तीनीयों का आतंकी हमला कहे या स्वतंत्रता आंदोलन!
लेकिन ये लड़ाई तो फ़िलीस्तीन द्वारा अपनी जमीन एवं नागरिकों को वापस लेने की है.
अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चाहिए के युद्ध विराम हेतु फिलिस्तीन को उसकी ज़मीन और नागरिक वापस करवा कर शांति की स्थापना में अहम भूमिका निभाए.

जिनको झोला भर भर वोट दिया ज़रा उनसे भी सवाल कर लो कि मजलूम  #फिलीस्तीन के साथ है कि जालिम  #इजरायल के साथ है ??! या अभी ...
14/10/2023

जिनको झोला भर भर वोट दिया ज़रा उनसे भी सवाल कर लो कि मजलूम #फिलीस्तीन के साथ है कि जालिम #इजरायल के साथ है ??! या अभी भी मुंह सीए बैठे हैं सुनाई नही दे रहा है

Asaduddin Owaisi

13/10/2023

वतन-ए-अज़ीज़ में कोई दिन नहीं जाता जो मुसलमानों परज़ुल्म किया जाता हो - Barrister Asaduddin Owaisi
Aimim news Tak

आनंद विहार से कामाख्या जा रही ट्रेन की सात बोगियां दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसके नतीजे में 4 लोगों की जान चली गई और लगभग 70...
13/10/2023

आनंद विहार से कामाख्या जा रही ट्रेन की सात बोगियां दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसके नतीजे में 4 लोगों की जान चली गई और लगभग 70 लोग ज़ख्मी हो गाए हैं।

हम मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और ज़ख्मी लोगों के लिए जल्द सेहतयाबी की दुआ करते हैं।

सरकार से इस घटना की विषेश जांच और पीड़ितों को मुआवज़ा देने की मांग करते हैं।

जिसकी जितनी हिस्सा दरी, उसकी उतनी भाग्यदारी                    अब लेकर रहैंगे सिस्सादारी
12/10/2023

जिसकी जितनी हिस्सा दरी, उसकी उतनी भाग्यदारी
अब लेकर रहैंगे सिस्सादारी

 #राजस्थान में हम पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि राजस्थान के आवाम हमारे AIMIM के उम्मीदवारों को व...
12/10/2023

#राजस्थान में हम पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि राजस्थान के आवाम हमारे AIMIM के उम्मीदवारों को वोट देकर कामयाब करेगी। बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी

09/10/2023

हमास के नेतृत्व वाले फिलिस्तीनी सशस्त्र समूहों द्वारा दक्षिणी इज़राइल पर कब्ज़ा करने के बाद फिलिस्तीनियों ने जश्न मनाया।

बिहार में 14 प्रतिशत जनसंख्या वाले यादव जी सरकार चला रहे हैं और 18 प्रतिशत मुस्लिम जनसंख्या वाले लोग क्या कर रहे हैं?
07/10/2023

बिहार में 14 प्रतिशत जनसंख्या वाले यादव जी सरकार चला रहे हैं और 18 प्रतिशत मुस्लिम जनसंख्या वाले लोग क्या कर रहे हैं?

07/10/2023

राजस्थान सरकार जो कभी मुड़कर भी नहीं देखती थी।लेकिन AIMIM और बैरिष्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के संघर्ष का नतीजा है कि राजस्...
04/10/2023

राजस्थान सरकार जो कभी मुड़कर भी नहीं देखती थी।लेकिन AIMIM और बैरिष्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के संघर्ष का नतीजा है कि राजस्थान सरकार को 50 लाख रूपये देना पड़ा।

राजस्थान में इकबाल s/o अब्दुल मजीद जयपुर मोबलिंचिंग में मारे गए, AIMIM राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष Jameel Ahmed Khan साहब ने लगातार इंसाफ की आवाज बुलंद की और सरकार को तत्काल मांगो को पूरा करना पड़ा 50 लाख रुपए और एक नोकरी दी की गई और सभी मुर्जिमो को तत्काल में सलाखों के पीछे भेजने का आश्वासन दिया गया!
Asaduddin Owaisi
Akbaruddin Owaisi
Imtiaz jaleel
Majid Hussain
Akhtarul Iman
Aimim- All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen

आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में, फ़तेहपुर विधानसभा क्षेत्र से एडवोकेट जावेद अली ख़ान और कामां विधानसभा क्षेत्र से इमरा...
29/09/2023

आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में, फ़तेहपुर विधानसभा क्षेत्र से एडवोकेट जावेद अली ख़ान और कामां विधानसभा क्षेत्र से इमरान नवाब Aimim- All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen के उम्मीदवार होंगे। हमें उम्मीद है वहां की जनता हमें दुआओं और मोहब्बतों से नवाज़ेगी।

29/09/2023

आज दिनांक 28.9.2023 को ग्राम महेशपुर खेम स्थित जामा मस्जिद के मोहल्ले वासियों द्वारा, जश्ने ईद मिलाद उन नबी को बहुत ही ख़ुशी के साथ मनाया गया, जिसमें सबसे ज्यादा नेकी नौजवान साथियों को मिली और उनके वीडियो को देखकर अल्लाह ने उनके लिए जन्नत फ्री कर दी, इनमें भी खास तौर पर उनके लिए जिन्होंने हुड़दंग को नेकी के जुलूस के रूप में पेश किया न दुरुद पढ़ा न सलाम पढ़ा, बल्कि दोनों हाथ उपर करके गैर मजहब के लोगों जैसा जुलूस निकाला गया, ऐसा काम कोई और करे तो हम सबको दिक्कत दिखाई देती है, और हम ऐसा करेंगे तो...
इसलिए मेरी आप लोगों से गुज़ारिश है आगे जिंदगी में अगर मौका मिले जुलूस निकालने का तो छोटे-बड़े सभी अपने नबी पर तसवीह, और जो पड़े लिखे हैं, वो लोग दुरूद ओ सलाम, और कलमा पढ़े, और छोटे बच्चों से नात शरीफ पढ़वाये न कि कव्वाली चलाकर और यह भी देखें की माहौल खुशी का है तो करबला की कव्वाली न लगाये, जिससे दूसरे मज़हब के लोग देखकर आपके रास्ते को अपनाये..
आज एक और चीज जुलूस में देखने को मिली फॉग स्प्रेय जो alchoholic होता है, इसका उपयोग ऐसे जुलूस में न करें.
ये जिम्मेदारी मस्ज़िद के इमाम साहब की होती है, जो एक महीने पहले से ये अपनी अपनी बस्ती के लोगों को बता दें कि हमारे नबी का जुलूस इस तरह निकलना चाहिए, और जुलूस निकालते हुए हमें क्या क्या( पढ़ना, चलना...) करना चाहिए.
मैं ये सब इसलिए कह रहा हूँ कि दूसरे फिरके के लोग हमारे उपर उंगली न उठाये.
एक नारा लगा था गुस्ताखे नबी की कौन सज़ा, सर तन से जुदा सर तन से जुदा.
अब आप लोग अपने जुलूस की वीडियो आलिम लोगों को दिखाओ और उनसे पूछो हमारा जुलूस नबी की शान बयां कर रहा है या गुस्ताखी बयां कर रहा है.
मज़हबे इस्लाम पर चलना बड़े बड़े अच्छों के वस की बात नहीं है.
आप सभी लोग अपने बच्चों को दीन की तालीम दें, और उसके साथ साथ दुनियाबी तालीम दें, जिससे आखि़रत और दुनिया में आपका बच्चा कामयाब हो.
मैं दुआ करता हूँ अल्लाह रब्बुल इज्जत हम सब सुन्नी भाईयों को अपने नबी की सुन्नत पर अमल करने और पंज वक्ता नमाज़ पढ़ने की तौफीक अता फरमाये.
आमीन सुम्मा आमीन.

46% मुस्लिम आबादी होने के बाद यहां मुस्लिम चुनाव नहीं लड सकता है इसी तरह बहराइच और भी बहुत सी मुस्लिम बाहुल्य सीट हैं जह...
28/09/2023

46% मुस्लिम आबादी होने के बाद यहां मुस्लिम चुनाव नहीं लड सकता है इसी तरह बहराइच और भी बहुत सी मुस्लिम बाहुल्य सीट हैं जहां मुस्लिम चुनाव नहीं लड सकते इसलिए ओवैसी साहब Women recivertion bill में मुस्लिम महिलाओं के लिए भी आरक्षण की मांग कर रहें हैं ताकी कल को फिर कोई और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र महिलाओं के नाम पर Sc St में कर के मुस्लिमों को उस से महरूम कर दिया जाए अब *Congress SP BSP RJD AAP JDU TMC* इनको तो मुस्लिम समाज की कोई परवाह है नहीं इसलिए इन्होंने हमारी फिक्र किए बगैर ही बिल को पास करा दिया और जिस को हमारी तरक्की की रातों दिन चिंता है उन्होंने 2 वोट होते हुए भी उस बिल का विरोध किया
ंडिया_मजलिस_ए_इत्तिहादुल_मुस्लिमीन

26/09/2023

ज़रूरी सूचना
विषय सोशल मीडिया पर AIMIM के नाम से ग्रूप बनाने के सम्बन्ध में
आप तमाम पार्टी से मोहब्बत रखने वालों को यह सूचना दी जाती है अगर कोई ऐसा व्यक्ति AIMIM के नाम से कोई भी ग्रूप सोशल मीडिया पर बनाता है और आपको उस ग्रूप से जोड़ता है तो पहले आप उस ग्रूप की जाँच कर लें admin को आप जानते हैं या नहीं वो किस पार्टी से जुड़ा हुआ है वरना आप ग्रूप से लेफ्ट हो जायें और उस ग्रूप की शिकायत अपने ज़िले के पार्टी के ज़िला सदर से करें देखा यह जा रहा है की दूसरी पार्टी के लोग AIMIM के नाम से WhatsApp ग्रूप बनाते हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की फोटो लगाते हैं और पार्टी के ख़िलाफ़ ही ग्रूप में चलाते हैं जिससे पार्टी में नये जुड़ने वाले हमारे साथी कश्मकश में पड़ जाते हैं कुछ ग्रूप ऐसे भी हैं जिसमें पड़ोसी देश का नम्बर भी ऐड है मेहरबानी करके आप उस ग्रूप को खूब जाँच पड़ताल कर जॉइन करें अन्यथा आप उसके ख़ुद ज़िम्मेदार होंगे किसी ज़िले में जो भी ग्रूप aimim के नाम से चलता है उसकी सूचना ज़िला अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष को होना अनिवार्य है जो ग्रूप बेग़ैर पार्टी के ज़िम्मेदारों के संज्ञान में लाए बनाये गये हैं उस ग्रूप का पार्टी से कोई लेना देना नहीं उसकी शिकायत ज़िला अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज करायें यह उनकी ज़िम्मेदारी है।

24/09/2023

बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब की आवाम से 24 सितंबर (रविवार) जलसा-ए-रहमतुल-लिल-आलमीन और 25 सितंबर (सोमवार) को नातिया मुशायरा में शिरकत की अपील।

22/09/2023

हैदराबादी टक्कर ले सकता है बाक़ी के बस में नहीं है रमेश(बिधूड़ी) एक बार उवैसी साहब से भी उलझ चुका है

21/09/2023

Final fundraising video with further clarification.
We've raised 5.5 cr in 5 days.

Sharing new account details:

Al Hadi Educational Trust
AC: 923020049222542
IFSC: UTIB0002759
Branch: Topsia
Axis Bank | Current Account |

Keep supporting us to reach our 10 crore target.

21/09/2023

लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास हो गया। इसके पक्ष में 454 वोट पड़े और 2 वोट इसके अगेंस्ट पड़े, ये 2 लोग एआईएमआईएम चीफ़ बैरिस्टर असद्दुदीन ओवैसी साहब और इम्तियाज़ जलील साहब थे।

21/09/2023

लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास हो गया। इसके पक्ष में 454 वोट पड़े और 2 वोट इसके अगेंस्ट पड़े, ये 2 लोग एआईएमआईएम चीफ़ बैरिस्टर असद्दुदीन ओवैसी साहब और इम्तियाज़ जलील साहब थे। आज ओवैसी साहब ने प्रूव कर दिया कि आख़िर प्रतिनिधित्व क्यों ज़रूरी है। सेक्युलर और लिबरल पार्टियों ने OBC महिलाओं की बात की। और चुपचाप वोट भी दे आए। लेकिन ओवैसी साहब सदन में अकेले लड़ते रहे। आख़िर महिला आरक्षण की बात बिना मुस्लिम महिलाओं के कैसे हो सकती है जिनकी जनसंख्या इस देश की कुल जनसंख्या की 7 प्रतिशत है और लोकसभा में उनका प्रतिनिधित्व मात्र 0.7% है, अन्य किसी भी समुदाय के मुक़ाबले सबसे कम प्रतिनिधित्व मुस्लिम समुदाय की महिलाओं का है। आप 7% महिलाओं को किनारे करके प्रतिनिधित्व की बात नहीं कर सकते। आज कुछ लोग महिला आरक्षण के तत्कालीन प्रारूप के ख़िलाफ़ वोट करने के कारण ओवैसी साहब की बुराई कर रहे हैं। जबकि वे प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने एक अकेले हीरो की तरह मैदान में लड़ाई लड़ी।

"मैं महिला आरक्षण बिल का विरोध करता हूं, इस बिल में OBC और मुस्लिम महिलाओं के लिए कोई कोटा नहीं रखा गया है"◆ AIMIM के प्...
20/09/2023

"मैं महिला आरक्षण बिल का विरोध करता हूं, इस बिल में OBC और मुस्लिम महिलाओं के लिए कोई कोटा नहीं रखा गया है"

◆ AIMIM के प्रमुख Asaduddin Owaisi साहब का बयान।

|

19/09/2023

बिहार के राजद के नेता क्यों करने लगे असदुद्दीन ओवैसी की तारीफ

19/09/2023

India alliance

19/09/2023

Owaisi ne Congress ki lagai class

18/09/2023

संसद की पुरानी इमारत में चल रही आख़िरी चर्चा में मैंने संविधानसभा से अब तक 75 साल के सफ़र पर अपनी बात रखी।

AIMIM यूपी में 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
11/09/2023

AIMIM यूपी में 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

आज दिनांक 10 सितंबर 2023 को प्रदेश कार्यालय, लखनऊ में AIMIM सेंट्रल उत्तर प्रदेश संगठन की समीक्षा बैठक हुई जिसमें समस्त ...
10/09/2023

आज दिनांक 10 सितंबर 2023 को प्रदेश कार्यालय, लखनऊ में AIMIM सेंट्रल उत्तर प्रदेश संगठन की समीक्षा बैठक हुई जिसमें समस्त सेंट्रल उत्तर प्रदेश में संगठन को मज़बूत करने के संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष जनाब शौक़त अली साहब द्वारा दिशा निर्देश दिया गया।
सभी पार्टी ज़िम्मेदारों का शुक्रिया।

10/09/2023

दिल्ली के G20 Summit में तुर्की के राष्ट्रपति तैयब एर्दोगान बोले!"कु़रान जलाना नफ़रती अपराध है अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं, इसकी अनुमति देने वालों को अपने कानूनों में संशोधन करना होगा ! हम इस्लामोफोबिया और ज़ेनोफोबिया (विदेशी लोगों को ना पसंद करना) के बर्बर कृत्यों पर चुप नहीं रहेंगे!

10/09/2023

बैरिस्टर असदुद्दीन ओवेसी साहब की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अल्पसंख्यकों के बजट का खाका खींचा

  मूवी में जो डॉक्टर इरम का किरदार निभाया गया है, वो असल में Drkafeelkhan की स्टोरी है!फ़िल्म में डॉक्टर इरम  #ऑक्सीजन क...
09/09/2023

मूवी में जो डॉक्टर इरम का किरदार निभाया गया है, वो असल में Drkafeelkhan की स्टोरी है!

फ़िल्म में डॉक्टर इरम #ऑक्सीजन की कमी की वजह से दम तोड़ रहे बच्चों के लिए ऑक्सीजन का इंतज़ाम करती है, इसलिए सरकार उसे जेल में डाल देती है!

डॉक्टर कफील खान ने भी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ रहे बच्चों के लिए ऑक्सीजन का इंतज़ाम कर बहुत से बच्चों को बचा लिया था!
और सरकार की नाकामी की वजह से कई बच्चो की मृत्यु हो गई थी!

इनाम में डॉक्टर कफील को जेल में डाल दिया गया था!

  (33)विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित!   के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर!
08/09/2023

(33)

विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित! के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर!

पूर्णिया:-आज बायसी मे AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान साहब के मौजूदगी मे पार्टी के कार्यकर्ता के साथ आगामी लोकसभा चुना...
07/09/2023

पूर्णिया:-आज बायसी मे AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान साहब के मौजूदगी मे पार्टी के कार्यकर्ता के साथ आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा हुआ, साथ ही बायसी प्रखंड अध्यक्ष, एवं विभिन्न पंचायतों अध्यक्ष की घोषणा किया गया ,
#अख्तरुल

सिद्धार्थ नगर  के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री रहे मरहूम कमाल युसूफ साहब अपने आप में अजीम शख्सियत थे इनके कारनामों को किस...
06/09/2023

सिद्धार्थ नगर के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री रहे मरहूम कमाल युसूफ साहब अपने आप में अजीम शख्सियत थे इनके कारनामों को किसी भी हाल में भुलाया नहीं जा सकता है
आदरणीय मरहूम कमाल युसुफ को जब 2012 के विधान सभा चुनाव में सपा ने टिकट नहीं दिया तो कमाल साहब काफी चिंतित हुए इसी बीच डॉ अय्यूब सर्जन को खबर लगी की कमाल साहब का टिकट सपा ने काट कर किसी और को दे दिया है डॉ अय्यूब ने पूरे लाव लसकर से पैगाम भेजवा कर कमाल साहब को की आप खुदको अकेले न समझो बल्कि डॉ अय्यूब व पूरी पीस पार्टी आपके साथ है और आप चुनाव लड़ो
नतीजा ये हुआ की कमाल युसुफ पीस पार्टी से चुनाव जीत गए और विधायक बन गए लेकिन अफसोस कि जिस डॉ ने कमाल युसुफ को मोसिबत में साथ दिया उसी के साथ आदरणीय कमाल साहब #गद्दारी करते हुए पीस पार्टी के 3 विधायक के साथ सपा में शामिल हो गए

और इनका बेटा इरफान मलिक #सपा #प्रसपा से होते हुए बेचारा अभी बसपा में गया ही था की आदरणीय बहन मायावती ने ये कहते हुए निकाल दिया की तुमने जब अपने समाज के साथ गद्दारी कर दी तो बसपा के कैसे वफादार हो सकते हो अर्थात तुम गद्दार हो

इसी के साथ पार्टी ने आउट कर दिया

मेरा अग्रह है पीस पार्टी व MIM से की इरफान मलिक जैसे को पार्टी में बिल्कुल भी जगह न रखे चाहे पार्टी में एक भी आदमी न बचे तब भी इन जैसों को जगह नहीं मिलनी चाहिए
अन्यथा ये फिर गद्दारी करेगें

06/09/2023

किशनगंज लोकसभा AIMIM की लहर , क्या जनता का पहली पसंद देखे खास अपडेट मुशारीब इरफ़ानी साहब की ग्राउंड परिसर रिपोर्ट के साथ।

इनसे ताकतवर तो   हैं. जिनके दो सांसद हैं. लेकिन फिर भी हमसे परहेज़? आखिर क्यों? इसलिए कि उन्हें हमारे समाज का वोट चाहिए ...
04/09/2023

इनसे ताकतवर तो हैं. जिनके दो सांसद हैं. लेकिन फिर भी हमसे परहेज़? आखिर क्यों? इसलिए कि उन्हें हमारे समाज का वोट चाहिए हमारा नेतृत्व नहीं।

03/09/2023

Dumri विधानसभा उपचुनाव में 5 सितंबर के दिन AIMIM को अपना वोट का इस्तेमाल करें और पतंग के निशान पर बटन दबा कर AIMIM प्रत्याशी अब्दुल मोबीन रिज़वी साहब को भारी मतों से विजयी बनाएं

आज दिनांक 03 सितंबर 2023 को ग्राम टयाला, हापुड़ में ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन पश्चिमी उत्तर प्रदेश संगठन की ...
03/09/2023

आज दिनांक 03 सितंबर 2023 को ग्राम टयाला, हापुड़ में ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन पश्चिमी उत्तर प्रदेश संगठन की समीक्षा बैठक हुई जिसमें समस्त पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संगठन को मज़बूत करने के संदर्भ में दिशा निर्देश दिया गया।
सभी पार्टी के ज़िम्मेदारों का शुक्रिया।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी सम्मानित जिला अध्यक्षों, महानगर/नगर अध्यक्षों साथ ही...
02/09/2023

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी सम्मानित जिला अध्यक्षों, महानगर/नगर अध्यक्षों साथ ही जिलों की समस्त इकाइयों के पदाधिकारीगणों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आने वाले जिलों से सभी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सभी पूर्व प्रत्याशियों को सूचित किया जाता है की कल दिनांक 3 सितंबर, 2023 दिन रविवार समय 1:00 बजे स्थान ग्राम टयाला, हापुड़ में एक महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें आप सभी आमंत्रित हैं।
एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जनाब शौकत अली साहब

Address

Khalilabad
272125

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aimim news Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Khalilabad

Show All