08/12/2024
राकेश चतुर्वेदी ने फीता काटकर किया लाखों के ईनामी छितही प्रीमियर लीग के पांचवें संस्कार भव्य शुभारंभ
- सीपीएल 5 की ऐतिहासिक सफलता के लिए 65 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि किया भेंट
- संतकबीरनगर जिले की सबसे बड़ी ईनामी क्रिकेट प्रतियोगिता है सीपीएल
- सैकड़ों दो पहिया वाहनों के काफिले के साथ युवाओं ने राकेश चतुर्वेदी का किया भव्य स्वागत
संतकबीरनगर।
छितही की सरजमीं जिले के सबसे बड़े ईनामी क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवम् एसआर ग्रुप के चेयरमैन राकेश चतुर्वेदी ने भव्य शुभारंभ किया। कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के जुनून और रोमांच के बीच जब राकेश चतुर्वेदी ने 65 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भेंट किया तो खचाखच भरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस प्रतियोगिता में कैनवस बाल के बिहार और उत्तर प्रदेश के सितारों सहित आईपीएल के स्टार खिलाड़ियों के शिरकत करने की संभावना है। बस्ती मंडल के युवाओं में सर्वाधिक लोकप्रिय व्यक्तित्व के स्वामी राकेश चतुर्वेदी ने फीता काट कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अंबेडकरनगर खलीलाबाद के बीच उद्घाटन मैच शुरू हुआ। श्री चतुर्वेदी ने पहले बल्लेबाजी करके पिच का उद्घाटन किया बाद में दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके मैच का शुभारभ कराया। राष्ट्रीय गान की मधुर धुन के बीच खिलाड़ियों और दर्शकों ने राष्ट्रीयता का संकप लिया। इससे पहले क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने बाइक जुलूस के साथ मुख्य अतिथि श्री चतुर्वेदी को महुली कस्बे से रिसीव किया। प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचने पर ग्राम प्रधान अलीमुलकदर उर्फ ढिलढिल प्रधान, संरक्षक असजद हुसैन, युवा नेता महताब आलम उर्फ बब्बू, प्रधान प्रतिनिधि सलीम बाबू, कोषाध्यक्ष भोलू आदि ने फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया श्री चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिकेट और छितही से उनका बहुत पुराना रिश्ता है। युवाओं के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासन और संयम के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने की अपील किया। अंबेडकरनगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट खो कर 117 रन बनाया। इस शानदार प्रतियोगिता के आयोजन के लिए पूरी कमेटी को बधाई दिया। उद्घाटन समारोह का संचालन अंतरराष्ट्रीय शायर असद महताब ने किया। सीपीएल 5 सीजन की विजेता बनने वाली टीम को 1 लाख 31 हजार रुपए, उप विजेता टीम को 65 हजार रुपए नगद पुरस्कार के साथ ही चमचमाती हुई ट्राफी प्रदान की जाएगी। इस दौरान प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय, युवा नेता निहाल चन्द पांडेय, दिग्विजय यादव, मनमोहन चतुर्वेदी, सुनील बाबा, मकसूद अहमद, शहीम अहमद, लड्डन, उस्मान, अच्छन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Aazad Samaj Party - Kanshi RamaCM Yogi Adityanath योगी आदित्यनाथ6Google4Dr Raman SinghAAkhilesh Yadav BJP Jharkhand1Mamata Banerjee2Knowledge world0Khalilabad Times4Dr Priyanka Chaudhary0Narendra Modi Pmo VaranasihABP News@Santkabirnagar Police:CM Yogi Adityanath0Aaj Tak0News Sab Taka@topfanseUttar Pradesh News5Khalilabad,Sant Kabir Nagar-India86931315684:2048:Khalilabad Times] Dr Priyanka Chaudhary Narendra Modi Pmo Varanasi ABP News Santkabirnagar Police CM Yogi Adityanath Aaj Tak News Sab Tak @ [521306927433811:49210:] Uttar Pradesh News Khalilabad,Sant Kabir Nagar-India