News Sab Tak

News Sab Tak KHALILABAD TIMES

08/12/2024

राकेश चतुर्वेदी ने फीता काटकर किया लाखों के ईनामी छितही प्रीमियर लीग के पांचवें संस्कार भव्य शुभारंभ

- सीपीएल 5 की ऐतिहासिक सफलता के लिए 65 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि किया भेंट

- संतकबीरनगर जिले की सबसे बड़ी ईनामी क्रिकेट प्रतियोगिता है सीपीएल

- सैकड़ों दो पहिया वाहनों के काफिले के साथ युवाओं ने राकेश चतुर्वेदी का किया भव्य स्वागत

संतकबीरनगर।

छितही की सरजमीं जिले के सबसे बड़े ईनामी क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवम् एसआर ग्रुप के चेयरमैन राकेश चतुर्वेदी ने भव्य शुभारंभ किया। कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के जुनून और रोमांच के बीच जब राकेश चतुर्वेदी ने 65 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भेंट किया तो खचाखच भरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस प्रतियोगिता में कैनवस बाल के बिहार और उत्तर प्रदेश के सितारों सहित आईपीएल के स्टार खिलाड़ियों के शिरकत करने की संभावना है। बस्ती मंडल के युवाओं में सर्वाधिक लोकप्रिय व्यक्तित्व के स्वामी राकेश चतुर्वेदी ने फीता काट कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अंबेडकरनगर खलीलाबाद के बीच उद्घाटन मैच शुरू हुआ। श्री चतुर्वेदी ने पहले बल्लेबाजी करके पिच का उद्घाटन किया बाद में दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके मैच का शुभारभ कराया। राष्ट्रीय गान की मधुर धुन के बीच खिलाड़ियों और दर्शकों ने राष्ट्रीयता का संकप लिया। इससे पहले क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने बाइक जुलूस के साथ मुख्य अतिथि श्री चतुर्वेदी को महुली कस्बे से रिसीव किया। प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचने पर ग्राम प्रधान अलीमुलकदर उर्फ ढिलढिल प्रधान, संरक्षक असजद हुसैन, युवा नेता महताब आलम उर्फ बब्बू, प्रधान प्रतिनिधि सलीम बाबू, कोषाध्यक्ष भोलू आदि ने फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया श्री चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिकेट और छितही से उनका बहुत पुराना रिश्ता है। युवाओं के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासन और संयम के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने की अपील किया। अंबेडकरनगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट खो कर 117 रन बनाया। इस शानदार प्रतियोगिता के आयोजन के लिए पूरी कमेटी को बधाई दिया। उद्घाटन समारोह का संचालन अंतरराष्ट्रीय शायर असद महताब ने किया। सीपीएल 5 सीजन की विजेता बनने वाली टीम को 1 लाख 31 हजार रुपए, उप विजेता टीम को 65 हजार रुपए नगद पुरस्कार के साथ ही चमचमाती हुई ट्राफी प्रदान की जाएगी। इस दौरान प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय, युवा नेता निहाल चन्द पांडेय, दिग्विजय यादव, मनमोहन चतुर्वेदी, सुनील बाबा, मकसूद अहमद, शहीम अहमद, लड्डन, उस्मान, अच्छन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Aazad Samaj Party - Kanshi RamaCM Yogi Adityanath योगी आदित्यनाथ6Google4Dr Raman SinghAAkhilesh Yadav BJP Jharkhand1Mamata Banerjee2Knowledge world0Khalilabad Times4Dr Priyanka Chaudhary0Narendra Modi Pmo VaranasihABP News@Santkabirnagar Police:CM Yogi Adityanath0Aaj Tak0News Sab Taka@topfanseUttar Pradesh News5Khalilabad,Sant Kabir Nagar-India86931315684:2048:Khalilabad Times] Dr Priyanka Chaudhary Narendra Modi Pmo Varanasi ABP News Santkabirnagar Police CM Yogi Adityanath Aaj Tak News Sab Tak @ [521306927433811:49210:] Uttar Pradesh News Khalilabad,Sant Kabir Nagar-India

05/12/2024

नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण रेलवे बोर्ड में उठाई एससी एसटी हक की आवाज
Sab Tak1Aaj TakaSantkabirnagar Police:ABP NewssDr Priyanka Chaudhary2Dr Raman Singh Google[CM Yogi Adityanath योगी आदित्यनाथaAkhilesh Yadav0Narendra Modi Pmo Varanasi]Mamata Banerjee0Knowledge worldaUttar Pradesh News0CM Yogi Adityanath:Khalilabad Times@Khalilabad,Sant Kabir Nagar-India0BJP Jharkhand:Aazad Samaj Party - Kanshi Ramदित्यनाथ] Akhilesh Yadav Narendra Modi Pmo Varanasi Mamata Banerjee Knowledge world Uttar Pradesh News CM Yogi Adityanath Khalilabad Times Khalilabad,Sant Kabir Nagar-India BJP Jharkhand Aazad Samaj Party - Kanshi Ram

02/12/2024

ब्रेकिंग न्यूज़ संतकबीरनगर बिना तलाक़ के कर रहा था दूसरा निकाह मौके पे पहुची पत्नी ने किया हंगामा
News Sab Tak Aaj Tak CM Yogi Adityanath Santkabirnagar Police ABP News Narendra Modi Pmo Varanasi Akhilesh Yadav Dr Raman Singh Google CM Yogi Adityanath योगी आदित्यनाथ BJP Jharkhand Dr Priyanka Chaudhary Mamata Banerjee Knowledge world Khalilabad Times Uttar Pradesh News Khalilabad,Sant Kabir Nagar-India Pro Cell Santkabirnagar

02/12/2024

यूपी के किसानों, युवाओं और व्यापारियों के हित संघर्ष करेगी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय

#और #के #के

01/12/2024

*खलीलाबाद शहर के गोला बाजार में जय गुरुदेव बर्तन स्टोर की बेटी दीक्षा कसौधन का चयन बिहार प्रांत में जज पद पर हुआ है।*

*वर्तमान में दीक्षा कसोधन गोंडा न्यायालय में APO पद पर तैनात है।*

संतकबीरनगर। खलीलाबाद शहर के गोलाबाजार निवासी दीक्षा कसौधन का बिहार प्रांत में न्यायिक सेवा में जज के रूप में हुआ है। यह जानकारी होते ही जहॉ परिवारजनों में खुशी की लहर है वही शुभचिन्तकों ने बधाई दिया है। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर एवं पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने दीक्षा कसौधन को शुभकामनाएं दी है। मध्यम वर्ग की बेटी एक अच्छे पद पर पहुचकर यह संदेश दिया है कि कही भी बेटियॉ किसी क्षेत्र में पीछे नही है। कड़ी मेहनत से लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। दीक्षा कसौधन का न्यायिक सेवा में चयन होने पर कसौधन समाज में भी खुशी की लहर है। परिजनों ने बताया कि उन्होंने बिहार न्यायिक सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनकी इस सफलता पर परिजनों में खुशी है। शहर के गोला बाजार निवासी कृष्ण देव कसौधन की दुकान है। उनकी बेटी दीक्षा कसौधन की प्रारंभिक शिक्षा शहर के गन्ना विकास खलीलाबाद से हुई है। उसके बाद जवाहर नवोदय विद्यालय नाथनगर से इंटरमीडिएट किया। इलाहाबाद से एलएलबी, एलएलएम की परीक्षा उत्तीर्ण कर आगे की शिक्षा दीक्षा इलाहाबाद में रहकर तैयारी की। दीक्षा कसौधन वर्तमान में गोण्डा न्यायालय में एपीओ पद पर तैनात है। दीक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता, पिता, भाई, बहन को दिया है। उसकी इस सफलता पर पिता कृष्ण देव कसौधन, माता कुसुम देवी, बहन डॉ0 कृष्णा गुप्ता, डॉ0 स्नेह लता, रजनी कसौघन, शैली कसौधन, अभिनंदन कसौधन, मोनिका कसौधन सहित रिश्तेदारों ने खुशी का इजहार किया।

#जय #है #है

01/12/2024

खलीलाबाद की बेटी दीक्षा कसौधन बनी बिहार में न्यायाधीश
News Sab Tak Aaj Tak CM Yogi Adityanath Santkabirnagar Police Narendra Modi Pmo Varanasi ABP News Dr Raman Singh Akhilesh Yadav CM Yogi Adityanath योगी आदित्यनाथ Google Dr Priyanka Chaudhary BJP Jharkhand Mamata Banerjee Knowledge world Khalilabad Times Uttar Pradesh News

26/11/2024

👉 *संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*

👉 *मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर उद्बोधन का दिखाया गया सजीव प्रसारण।*

👉 *मा0 विधायक खलीलाबाद, मा0 विधायक मेंहदावल, मा0 विधायक धनघटा, डीएम, एसपी, एडीएम व सीडीओं ने डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया नमन।*

👉 *मा0 जनप्रतिनिधिगण, डीएम, एसपी, एडीएम व सीडीओं सहित उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा संविधान के प्रस्तावना का वाचन कर ली गयी शपथ।*

*संत कबीर नगर * स्वतंत्रता के अमृत काल के अवसर पर शासन की मंशा के अनुसार मा0 जनप्रतिनिधिगणों, प्रशासनिक अधिकारीगण की उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागार में आज 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया गया।
जनपद कलेक्ट्रेट सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर मा0 विधायक खलीलाबाद अंकुरराज तिवारी, मा0 विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, मा0 विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी द्वारा भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
संविधान दिवस के अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ से प्रसारित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधिगणों, प्रशासनिक अधिकारीगणों एवं कर्मचारियों द्वारा देखा और सुना गया। तत्पश्चात मा0 विधायक मेंहदावल द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर प्रस्तावना का वाचन कर शपथ दिलायी गयी।
संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित सगोष्ठी में मा0 जनप्रतिनिधिगणों ने अपने सम्बोधन में सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन एक विशिष्ट दिन के रूप में याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में संवैधानिक मूल्यों की स्थापना में विशिष्ट प्रयास किये जा रहे हैं। हम सभी को भी संवैधानिक मूल्यों की स्थापना एवं मौलिक कर्तव्यों का पालन करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में स्वंय को स्थापित करना चाहिए, जिससे हमारा देश निरन्तर चौमुखी विकास के पथ पर अग्रसर रह सके और एक सशक्त राष्ट्र की स्थापना में एक हम सब सजग एवं सवेंदनशील नागरिक के रूप में अपनी भूमिका दर्ज करा सकें। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना में निहित मूल्यों का सभी को अपने जीवन में अनुपालन करने की सलाह दी।
जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने संविधान दिवस के अवसर पर सभी जनपद वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि संविधान के उद्देशिका में निहित मूल्यों की स्थापना करना सभी अधिकारियों का प्राथमिक उद्देश्य होना चाहिये। उन्होंने सभी को प्रस्तावना में निहित मूल्यों के अनुसार आचरण का अनुपालन करने का सुझाव दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी को संविधान में निहित मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों का भी अनुशरण पूरी निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ करना चाहिए। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित मा0 विधायकगण का आभार व्यक्त किया तथा उनके सुझावों पर अमल करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी संजीव राय, पीडी संजय नायक, डीसी एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी अजय श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी डा0 सर्वेश कुमार यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र, प्रशासनिक अधिकारी ब्रदी श्रीवास्तव सहित सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित
CM Yogi Adityanath योगी आदित्यनाथ Mamata Banerjee Google Dr Priyanka Chaudhary Dr Raman Singh BJP Jharkhand Khalilabad Times Akhilesh Yadav Narendra Modi Pmo Varanasi ABP News Santkabirnagar Police CM Yogi Adityanath Aaj Tak Knowledge world News Sab Tak Uttar Pradesh News

21/11/2024

*ग्राम प्रधान परशुराम चौरसिया ने सभी बिंदुओं को फर्जी व रंजिश का आरोप बताया*

*खलीलाबाद टाइम्स (संतकबीर)*
*ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप उपाध्याय*

साथा ब्लॉक के ग्राम पंचायत अगियौना में बीते दिन ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को लेकर भ्रष्टाचार की शिकायत हुई थी जिसको लेकर सभी आरोपी को ग्राम प्रधान परशुराम चौरसिया ने निराधार व बेबुनियाद बताया है
आपको बताते चले की ग्राम पंचायत अगियौना में शिकायतकर्ता शिवसागर पासवान ने मंडला आयुक्त सहित सभी जिम्मेदार विभाग को भ्रष्टाचार की अनेक बिंदुओं पर शिकायत किया था जिसमें ग्राम की शासकीय धन का गबन बिना कार्य कराए गए भुगतान आदि काई बिंदुओं पर शिकायत किया गया था इन सभी बिंदुओं को लेकर ग्राम प्रधान ने बताया कि सभी भ्रष्टाचार के आरोप बेबुनियाद व निराधार है
मेरे ऊपर रंजिश आरोप लगाया जा रहा है पूर्व में शिकायतकर्ता के द्वारा कोटे का संचालन किया जा रहा था इस पर विगत माह से कोटे में अनियमितता के कारण कोटा निरस्त कर दिया गया था जिसमें कोटे का शिकायत ग्रामीणों ने किया था इसी रंजिश को लेकर शिकायतकर्ता द्वारा अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है इस प्रकार से एक वार्ता में ग्राम प्रधान परशुराम चौरसिया ने सभी आरोप को निराधार व बेबुनियाद बताया

20/11/2024
राष्ट्रीय प्रेस दिवस की सभी देशवासियों एवं जनपद वासियों की हार्दिक शुभकामनाएं
16/11/2024

राष्ट्रीय प्रेस दिवस की सभी देशवासियों एवं जनपद वासियों की हार्दिक शुभकामनाएं

15/11/2024

संत कबीर नगर आज से शुरू होगा धनघटा में द्वाबा महोत्सव कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होगा द्वारा महोत्सव पुलिस प्रशासन से लेकर चप्पा चप्पा पर लगा है सीसीटीवी कैमरा

10/11/2024

संतकबीरनगर खलीलाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच थाना अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने किया शांति पूर्वक छठ माता मूर्ति के विसर्जन
News Sab Tak Aaj Tak CM Yogi Adityanath Google CM Yogi Adityanath योगी आदित्यनाथ Dr Raman Singh Dr Priyanka Chaudhary Mamata Banerjee Knowledge world Khalilabad Times BJP Jharkhand Akhilesh Yadav Uttar Pradesh News ABP News Santkabirnagar Police Narendra Modi Pmo Varanasi

10/11/2024

संत कबीर नगर खलीलाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मूर्ति विसर्जन थाना अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने कराया शांतिपूर्वक मूर्ति का विसर्जन
News Sab Tak Aaj Tak CM Yogi Adityanath Santkabirnagar Police ABP News Narendra Modi Pmo Varanasi Dr Priyanka Chaudhary Mamata Banerjee Knowledge world BJP Jharkhand Khalilabad Times Google Akhilesh Yadav Dr Raman Singh CM Yogi Adityanath योगी आदित्यनाथ Uttar Pradesh News

05/11/2024

उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री बहन मायावती जी ने यूपी में 6 सीटों पर उपचुनाव लड़ने का किया ऐलान

04/11/2024

आदर्श रामलीला समिति
गौरापार में रामलीला रंगमंच का आयोजन किया गया जिसके अध्यक्ष संपूर्णानंद त्रिपाठी बंटी बाबा व सूरज सिंह व समस्त गांव के देखरेख में शुरू किया गया
और गौरापार के ग्राम प्रधान रामानंद चौधरी द्वारा फीता काटा गया।

30/10/2024

संतकबीरनगर स अकेडमी नाथनगर मैं रंगोली प्रतियोगिता के साथ-साथ मनाया गया दिवाली पर्व अकादमी के प्रबंधक राकेश चतुर्वेदी ने की श्री राम दरबार की आरती
#खलीलाबादटाइम्स #दीपावली2024 #न्यूज24 #रंगोली #दीपावली

30/10/2024

संत कबीर नगर नाथनगर से अकादमी में रंगोली प्रतियोगिता के साथ मनाया गया दीपावली पर्व



#खलीलाबादटाइम्स
#न्यूज24
#दीपावली2024
#दीपावली
#रंगोली

Address

Khalilabad Sant Kabir Nagar
Khalilabad
272175

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Sab Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share