Sailarpur Gondwana Darshan

Sailarpur Gondwana Darshan जय गोंडवाना कोयतूर सेवा समिति सैलारप?
(1)

जय गोंडवाना कोयतूर सेवा समिति सैलारपुर (जिला कटनी) संगठन का नया नाम कोयतोड़ गोंडवाना महासभा कटनी फेसबुक पेज में आपका स्वागत है, यह पेज केवल बहुजन जाग्रति एवं संगठन में होने वाले हर एक कार्यक्रम की जानकारी एवं सैलारपुर समिति के अंतर्गत होने वाले वैचारिक मंथन, गोंडियन सम्मेलन व गोंडियन गाथा के होने वाले सभी कार्यक्रमों कि जानकारी देने हेतु बनाया गया है, एवं आदिवासियो पर हो रहे अत्यचार व शोषणों के वि

रूद्ध आवाज उठाने व आदिवासियों से जुड़ी हर प्रकार की खबर आप तक पहुंचाने के लिए बनाया गया है।
�हमारी टीम द्वारा बनाया गया एक यूट्यूब चैनल #ख़बर_गोंडवाना चैनल को subscribe और support जरूर करें, सेवा जोहार � ��
�यूट्यूब चैनल लिंक -
https://youtube.com/channel/UCrs3Pjm82R-4ol4wIhjlJgA

प्रेस विज्ञप्ति*गोंड समाज परिवार मिलन समारोह व पेन ठाना मंच का हुआ भूमि पूजन*---------------00000--------------- भोपाल:-...
23/01/2023

प्रेस विज्ञप्ति
*गोंड समाज परिवार मिलन समारोह व पेन ठाना मंच का हुआ भूमि पूजन*
---------------00000---------------
भोपाल:- दिनांक 22 जनवरी 2023 (रविवार ) को गोंड समाज महासभा जिला इकाई भोपाल एवं ब्लाक कमेटी गोल गाँव कोलार रोड भोपाल द्वारा संयुक्त रूप से गोंड समाज का परिवार मिलन समारोह 2023 का आयोजन गोल गाँव पेनठाना स्थल कोलार रोड भोपाल में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. !

कार्यक्रम में सर्वप्रथम बड़ा देव की गोंगो एवं सुमरनी व क्षेत्रीय विधायक निधि से स्वीकृत 2.00000/- दो लाख रुपये से निर्माण पेन ठाना मंच का भूमि पूजन हमारे भूमका तिरुमाल सेम सिंह परते जी, तिरुमाल रेवा राम अहाके जी द्वारा करायी गयी है, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री बिसाहू लाल सिंह, मंत्री, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्य प्रदेश, विशिष्ट अतिथि माननीय श्री रामेश्वर शर्मा जी क्षेत्रीय विधायक हुजूर कोलार, श्री भगवत सिंह बरकडे, श्री कमलेश उईके जिला पंचायत सदस्य, आमंत्रित अतिथियों में महिला प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ सुनीता पेंद्रो, उपाध्यक्ष डॉ अंजना मर्सकोले, गोंडी भाषा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष संजू वाडीवा प्रदेश प्रचार मंत्री जगदीश प्रसाद परते, विधिक सेवा प्रकोष्ठ संगठन मंत्री हरिओम परते,संभागीय अध्यक्ष- गण डी एस उइके भोपाल, डॉ सतीश उइके उज्जैन,नरेंद्र शाह ठाकुर नरमदापुरम होशंगाबाद, थान सिंह तेकाम,लखन सिंह मरकाम सागर,सुरेश तेकाम उपाध्यक्ष जबलपुर एवं जिला अध्यक्ष गणों में सिहोर जिला से सुमेर धुर्वे, होशंगाबाद से संजय उइके,हरदा से दिनेश इवने, कृष्णा ठाकुर महिला प्रकोष्ठ, खंडवा से विजय ककोड़िया, बुरहानपुर से पवन धुर्वे,विदिशा से मोती लाल गोंड, लक्ष्मण सिंह गोंड,सीधी से महाबालेश्वर सिंह ओलको,सतना से शैलेंद्र प्रताप सिंह पेंद्रो, राजभान सिंह श्याम,ममता सिंह एलाड़ी, छिंदवाड़ा से वीर प्रसाद परतेती,दीना मरकाम, गीता मरकाम,सिवनी से गुलशन मड़ावी युवा प्रकोष्ठ-, सहतलाल सरुते, मंडला से धर्मेश उइके, शिशु सिंधु भलावी,नरसिंहपुर से मल्लू सिंह धुर्वे, सुरेश तेकाम,जे एस धुर्वे, दमोह से के एस उर्रेती,अनरत सिंह एलाड़ी,जबलपुर से कोमल सिंह कोरचे, नरेश कुलस्ते कटनी से राजा मरकाम,शहडोल से शिवप्रसाद पावले, कमलेश उइके,खरगोन से नारायण सिंह कुमरे, युवराज सिंह धुर्वे,गुना से सुख लाल धुर्वे, उज्जैन से परस्ते,आदि प्रदेश भर से गोंड समाज महासभा की विभिन्न कमेटी/ प्रकोष्ठो के पदाधिकारी गण, विभिन्न जिलों से समाज के वरिष्ठ जन कर्मचारी अधिकारी लोग कार्यक्रम में शामिल हुए,

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष गोंड समाज महासभा मध्य प्रदेश तिरुमाल बिशन सिंह परतेती जी द्वारा की गई,
उद्बोधन की श्रृंखला में माननीय विधायक रामेश्वर शर्मा जी ने गोंड राजाओं के राज्य व देश की आज़ादी में योगदान, उनकी वीरता और संघर्ष को याद करते हुए, समाज की आवश्यकता को देखते हुए भवन निर्माण हेतु और राशि देने की बात कही, वही माननीय मंत्री बिसाहू लाल जी ने कहा संगठित समाज ही, उन्नति और विकास करता है, इसलिए हमें गोंड समाज को संगठित कर अपनी संस्कृति, एतिहासिक धरोहरों आदि को भी संरक्षित करना होगा ,हमारे गोंड राजाओं ने 1400 साल राज्य किया है जिसे गोंडवाना के नाम से जाना जाता था जिनका वैभवशाली व गौरवशाली इतिहास रहा हैऔर इन सब के लिए पूरे मध्यप्रदेश में गोंड समाज महासभा द्वारा किया जा रहा कार्य बहुत ही सराहनीय है, हम सब को संगठन से जुड़कर गोंड समाज के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान देना होगा साथ ही समाज के द्वारा जो भवन निर्माण हेतु राशि व जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गई है उसे मैं शासन स्तर पर पूरा करने का पूरा प्रयास करुंगा कहा गया!
अंत में प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एस परतेती जी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कार्यक्रम शामिल हुए सभी सम्माननीयों को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकमनाओं के साथ आभार प्रकट कर संगठन के मूल उद्देश्य, व किये गए कार्य से अवगत कराते हुए संगठन से जड़ कर कार्य करने काआह्वान किया और बताया कि गोंड समाज महासभा विशुद्ध रूप गोंड जाति का जातिगत संगठन, यह कोई राजनैतिक संगठन नहीं, न यह किसी राजनैतिक दल या व्यक्ति के लिए कार्य करता है!

गोंड समाज महासभा जिला इकाई भोपाल द्वारा समाज के विभिन्न संगठनों को समाज हित में महत्त्वपूर्ण योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य तिरुमाल ठा रतिपाल इरपाचे, तिरुमाल जसवीर सिंह ध्रुवे, तिरुमाय कल्पना बरकडे, तिरुमाय अनीता उईके जी द्वारा किया गया, कार्यक्रम संभागीय,जिला कमेटी, महिला प्रकोष्ठ,युवा प्रकोष्ठ- भोपाल व कोलार ब्लॉक अध्यक्ष गेंदा सिंह एक्का सहित सभी पदाधिकारियों, सागाजनों, के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. !

✍️✍️ धर्मेन्द्र वरकड़े
जिला मीडिया प्रभारी भोपाल


#गोंड_समाज_महासभा_भोपाल
#गोंड_समाज_महासभा_मध्यप्रदेश

विकास दिव्यकीर्ति सर को ट्रोल करने से पहले यह वाल्मीकि रामायण उत्तर कांड का 13 वां श्लोक जरूर पढ़लें, क्योंकि तुलसीदास ज...
12/11/2022

विकास दिव्यकीर्ति सर को ट्रोल करने से पहले यह वाल्मीकि रामायण उत्तर कांड का 13 वां श्लोक जरूर पढ़लें, क्योंकि तुलसीदास जी ने यह चैप्टर नहीं लिखा हुआ है अपने ग्रंथ में।

25/10/2022

गोल गांव, कोलार रोड भोपाल का पेनठाना, तिरू नरसिंह पंद्राम जी के साथ जाने का मौका मिला।

इतिहासकारों का इतिहास बोलता है कि गोंडवाना की महान वीरांगना रानी दुर्गावती मरावी जी का जन्म (1524) दुर्गा अष्टमी के दिन ...
23/10/2022

इतिहासकारों का इतिहास बोलता है कि गोंडवाना की महान वीरांगना रानी दुर्गावती मरावी जी का जन्म (1524) दुर्गा अष्टमी के दिन हुआ था इसलिए उनका नाम दुर्गावती रखा गया, 🤔🤔
लेकिन दुर्गा उत्सव की शुरुआत प्लासी युद्ध 1757 के बाद हुई,🤔🤔🤣🤣🤣🤣

13/10/2022

करवा चौथ रखने वाली महिलाएं भी विधवा होती हैं या नहीं?

अगर आपका जवाब हां है तो करवा चौथ सिर्फ एक ढोंग है।

इसका प्रमाण आपके घर में ही मौजूद हैं क्योंकि हमारे पिता अगर जीवित हैं तो ये भी जरूर हमें याद रखना चाहिए कि हमारी माताओं ने करवा चौथ के नाम पर कभी व्रत नहीं किए और उनके पति जीवित हैं तो हम लोगों को मौत कैसे आ सकती है?

अगर मौत से डरते हो तो हर साल यह व्रत क्यों?

चौथ तो हर महीने दो बार आती है, हर चौथ पर आपकी पत्नी व्रत क्यों नहीं रखती?

उसे हर चौथ के दिन व्रत रखवाईए मृत्यु आप से और भी ज्यादा दूर रहेगी।

मेरी इस बात पर अगर आपको भरोसा नहीं है तो फिर करवा चौथ पर भरोसा क्यों ?

इतने सबके के बाद भी आप करवा चौथ पर व्रत के लिए तैयार हो तो दोगला पन आपके अन्दर कूट कूट के भरा हुआ है।

अपनी पत्नी को समझाइए कि इस तरह की घटिया मानसिकता से बाहर निकल आएं।

आज दिनांक 09/10/2022 दिन रविवार को कोयागिरी पूर्णिमा के शुभ अवसर *कोया पुनेम मुठवा पोय पहांदी पारी कुपार लिंगों* जी के ज...
09/10/2022

आज दिनांक 09/10/2022 दिन रविवार को कोयागिरी पूर्णिमा के शुभ अवसर *कोया पुनेम मुठवा पोय पहांदी पारी कुपार लिंगों* जी के जमनोत्सव पर आप सभी को कोयतोड़ गोंडवाना महासभा जिला कटनी मध्यप्रदेश की ओर से हार्दिक बधाई।🙏🙏🙏🙏
आज इस अवसर पर ग्राम सैलारपुर के महारानी दुर्गावती चौक में गोंगो काज किया गया एवं समस्त पेनशक्तियों का सुमिरन किया गया।
#तिरु_देवी_सिंह_सैयाम (भुमका जी)।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

09/10/2022

Vande Bharat ट्रेन दुर्घटना के प्रमुख तीन कारण- 🤔🤔

1. भैंस बोर्ड पर लिखा हुआ "खतरा" नहीं पढ़ सकी क्योंकि उसके लिए तो "काला अक्षर भैंस बराबर" है।

2. ट्रेन के ड्राइवर ने होर्न भी बजाए मगर उसका होर्न "भैंस के आगे बीन बजाना"...ही साबित हुआ..

3. इससे पहले कि ड्राइवर "अकल बड़ी या भैंस" पर विचार करता दुर्घटना हो चुकी थी.. और ड्राइवर समझ चुका था कि अब तो "गई भैंस पानी में"..!
🤭🤭😛😛😛😛🤣😂🤣

08/10/2022
गोंडवाना की महान वीरांगना रानी दुर्गावती मरावी जी की जयंती पर सत सत नमन एवं सेवा सेवा सेवा जोहार। ोंडवाना  #रानी_दुर्गाव...
05/10/2022

गोंडवाना की महान वीरांगना रानी दुर्गावती मरावी जी की जयंती पर सत सत नमन एवं सेवा सेवा सेवा जोहार।
ोंडवाना #रानी_दुर्गावती
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

तर्कशील लोग थोडे बहुत हैं,जो इनकी चाल को समझ रहे हैं,वरना बहाव के साथ तो देश बह ही रहा है 😴
25/09/2022

तर्कशील लोग थोडे बहुत हैं,

जो इनकी चाल को समझ रहे हैं,

वरना बहाव के साथ तो देश बह ही रहा है 😴

यह में क्या देख रहा हूँ???🤔🤔🤔🤔
23/09/2022

यह में क्या देख रहा हूँ???🤔🤔🤔🤔

आफिस वर्क जाॅब का झांसा देकर लोगों को फंसाने वाले लोगो से सावधान रहें सतर्क रहें।
22/09/2022

आफिस वर्क जाॅब का झांसा देकर लोगों को फंसाने वाले लोगो से सावधान रहें सतर्क रहें।

18/09/2022

गोंडवाना के गौरव वीर शहीद महाराजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर सत सत नमन एवं सेवा सेवा सेवा जोहार।
🙏🙏🙏🙏🙏

पश्चिम अफ्रिका के विश्वप्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी 27 वर्षीय "सादिओ माने सेनेगल" की कमाई भारतीय रुपयों में गिनें तो प्रति सप्...
19/08/2022

पश्चिम अफ्रिका के विश्वप्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी 27 वर्षीय "सादिओ माने सेनेगल" की कमाई भारतीय रुपयों में गिनें तो प्रति सप्ताह 1 करोड़ 40 लाख रुपये है,इन्हें कई जगह पर टूटे हुए फोन के साथ देखा गया हैं।।
एक इंटरव्यू में जब उनसे उसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मैं उसे ठीक करवा लूंगा,जब उनसे पूछा गया कि आप नया क्यों नही ले लेते,तब उन्होंने कहा मैं ऐसे हजार खरीद सकता हूँ, 10 फरारी , 2 जेट प्लेन , डायमंड घड़ियां खरीद सकता हूँ।। लेकिन मुझे ये सब क्यों चाहिए ?

मैंने गरीबी देखी है मैं पढ़ नही पाया उस वजह से,मैंने स्कूल्स बनवाये हैं ताकि लोग पढ़ पाए,मेरे पास जूते नही थे, मैं बिना जूतों के खेलता था,अच्छे कपड़े नही थे,खाने को नही था।। आज मुझे इतना कुछ मिला है तो मैं उसका दिखावा करने के बजाए मैं उसे अपने लोगों के साथ बांटना चाहता हूं।........................... निशब्द 😷
Note- थोड़ा बहुत पैसा कमा कर दिखावा करने वाले लोगो को ऐसे लोगों से शिक्षा जरूर लेना चाहिए।

बैंक वाले भी अब ठेके में काम करेंगे अग्नीवीर की तरह,अच्छे दिनों की सौगात👏👏👏😎😎
18/08/2022

बैंक वाले भी अब ठेके में काम करेंगे अग्नीवीर की तरह,
अच्छे दिनों की सौगात👏👏👏😎😎

आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2022, आजादी के 75 वें वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।जय जवान, जय किसान, जय जोहार ...
14/08/2022

आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2022, आजादी के 75 वें वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।
जय जवान, जय किसान, जय जोहार
🙏🙏🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

14/08/2022

शेयर बजार का बिग बुल राकेश झुनझुनवाल का निधन,
ॐ शांति ॐ🙏🏻

9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस सैलारपुर, 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस कटनी। #कोयतोड़_गोंडवाना_महासभा_कटनी     👉courtesy- daini...
10/08/2022

9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस सैलारपुर,
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस कटनी।
#कोयतोड़_गोंडवाना_महासभा_कटनी

👉courtesy- dainik bhaskar

9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस कटनी,9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस सैलारपुर, #कोयतोड़_गोंडवाना_महासभा_कटनी,
10/08/2022

9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस कटनी,
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस सैलारपुर,
#कोयतोड़_गोंडवाना_महासभा_कटनी,

09/08/2022

9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाईयाँ।
विश्व आदिवासी दिवस रैली कटनी की एक छोटी सी झलक। जय जोहार जय आदिवासी। 🙏🙏🙏🙏

09/08/2022

15 अगस्त और 26 जनवरी को TV पर पाकिस्तान और भारत की लड़ाई की फिल्में क्यूं दिखाते हैं?
🤔
आजाद तो हम अंग्रेजो से हुए थे!

08/08/2022

9 August
Happy World Indigenous People Day

9 August World Indigenou People of The Day...............
08/08/2022

9 August World Indigenou People of The Day...............

23/07/2022

though of the day.............

 #माइकल_जैक्सन 150  #साल जीना चाहता था! किसी सेे हाथ मिलाने से पहले दस्तानेपहनता था! लोगों के बीच में जाने से पहले मुंह ...
17/07/2022

#माइकल_जैक्सन 150 #साल जीना चाहता था!
किसी सेे हाथ मिलाने से पहले दस्ताने
पहनता था!
लोगों के बीच में जाने से पहले मुंह पर मास्क
लगाता था !
अपनी देखरेख करने के लिए उसने अपने घर पर 12 #डॉक्टर्स नियुक्त किए हुए थे !
जो उसके सर के बाल से लेकर पांव के नाखून तक की #जांच प्रतिदिन किया करते थे!
उसका #खाना लैबोरेट्री में #चेक होने के बाद उसे खिलाया जाता था!
स्वयं को व्यायाम करवाने के लिए उसने
15 लोगों को रखा हुआ था!

माइकल जैकसन अश्वेत था,
उसने 1987 में प्लास्टिक #सर्जरी करवाकर
अपनी त्वचा को गोरा बनवा लिया था!
अपने काले मां-बाप और काले दोस्तों को भी छोड़ दिया।
गोरा होने के बाद उसने गोरे मां-बाप को
#किराए पर लिया! और अपने दोस्त भी गोरे बनाए शादी भी गोरी औरतों के साथ की!

नवम्बर 15 को माइकल ने अपनी नर्स डेबी रो से विवाह किया, जिसने प्रिंस माइकल जैक्सन जूनियर (1997) तथा पेरिस माइकल केथरीन (3 अपैल 1998) को जन्म दिया। वो डेढ़ सौ साल तक जीने के लक्ष्य को लेकर चल रहा था!

हमेशा #ऑक्सीजन वाले बेड पर सोता था
उसने अपने लिए अंगदान करने वाले #डोनर भी तैयार कर रखे थे!
जिन्हें वह खर्चा देता था, ताकि समय आने पर उसे किडनी, फेफड़े, आंखें या किसी भी शरीर के अन्य अंग की जरूरत पड़ने पर वह आकर दे दें,
उसको लगता था वह पैसे और अपने रसूख की बदौलत मौत को भी #चकमा दे सकता है,
लेकिन वह गलत साबित हुआ।

25 जून 2009 को उसके दिल की #धड़कन
रुकने लगी, उसके घर पर 12 डॉक्टर की मौजूदगी में हालत काबू में नहीं आए, सारे शहर के डाक्टर उसके घर पर जमा हो गए, वह भी उसे नहीं #बचा पाए।

उसने 25 साल तक डॉक्टर की सलाह के
विपरीत, कुछ नहीं खाया!
अंत समय में उसकी हालत बहुत खराब हो गई थी , 50 साल तक आते-आते वह पतन के करीब ही पहुंच गया था और 25 जून 2009 को वह इस दुनिया से #चला गया !

जिसने अपने लिए डेढ़ सौ साल जीने का
इंतजाम कर रखा था! उसका इंतजाम धरा का धरा रह गया!
जब उसकी बॉडी का #पोस्टमार्टम हुआ तो
डॉक्टर ने बताया कि, उसका शरीर हड्डियों का ढांचा बन चुका था!
उसका सिर गंजा था, उसकी पसलियां कंधे हड्डियां टूट चुके थे, उसके शरीर पर अनगिनत सुई के निशान थे,
प्लास्टिक सर्जरी के कारण होने वाले दर्द से
छुटकारा पाने के लिए एंटीबायोटिक वाले
दर्जनों इंजेक्शन उसे दिन में लेने पड़ते थे!

माइकल जैक्सन की अंतिम यात्रा को
2.5 #अरब लोगो ने #लाइव_देखा था।
यह अब तक की सबसे ज़्यादा देखे जाने वाली लाइव ब्रॉडकास्ट हैं।

माइकल जैक्सन की #मृत्यु के दिन यानी
25 जून 2009 को 3:15 PM पर,
Wikipedia,Twitter और AOL’s
instant messenger यह सभी #क्रैश हो गए थे।
उसकी मौत की खबर का पता चलते ही
गूगल पर 8 लाख लोगों ने माइकल जैकसन को सर्च किया! ज्यादा सर्च होने के कारण #गूगल पर सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम हुआ था! और गूगल क्रैश हो गया,
ढाई घंटे तक गूगल काम नहीं कर पाया!
मौत को चकमा देने की सोचने वाले हमेशा मौत से चकमा खा ही जाते हैं!

सार यही है,
बनावटी दुनिया के बनावटी लोग कुदरती मौत की बजाय बनावटी मौत ही मरते हैं!

"क्यों करते हो #गुरुर अपने चार दिन के #ठाठ पर ,
मुठ्ठी भी खाली रहेंगी जब पहुँचोगे #घाट पर"...

धनवान होना गलत नहीं है ,
बल्कि.......
"सिर्फ धनवान होना गलत है"

आइए ज़िंदगी को पकड़ें,
इससे पहले कि,
जिंदगी हमको पकड़ ले❗️

खुल कर जियो दोस्तों, मौत तो अटल सत्य है, उस को तो आना ही है 🙏🙏🌹

15/07/2022

finally today im very happy because today my baby was born,
15 June 2021 my marriage day & 15 July 2022 my baby was born,
😘😘😍😍

13/07/2022

भारत के अधिकतर net users के गुरु GOOGLE बाबा को भी गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।
🙏🙏🙏😛😛

Address

Katni
483442

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sailarpur Gondwana Darshan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sailarpur Gondwana Darshan:

Videos

Share


Other Social Media Agencies in Katni

Show All

You may also like