23/01/2023
प्रेस विज्ञप्ति
*गोंड समाज परिवार मिलन समारोह व पेन ठाना मंच का हुआ भूमि पूजन*
---------------00000---------------
भोपाल:- दिनांक 22 जनवरी 2023 (रविवार ) को गोंड समाज महासभा जिला इकाई भोपाल एवं ब्लाक कमेटी गोल गाँव कोलार रोड भोपाल द्वारा संयुक्त रूप से गोंड समाज का परिवार मिलन समारोह 2023 का आयोजन गोल गाँव पेनठाना स्थल कोलार रोड भोपाल में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. !
कार्यक्रम में सर्वप्रथम बड़ा देव की गोंगो एवं सुमरनी व क्षेत्रीय विधायक निधि से स्वीकृत 2.00000/- दो लाख रुपये से निर्माण पेन ठाना मंच का भूमि पूजन हमारे भूमका तिरुमाल सेम सिंह परते जी, तिरुमाल रेवा राम अहाके जी द्वारा करायी गयी है, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री बिसाहू लाल सिंह, मंत्री, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्य प्रदेश, विशिष्ट अतिथि माननीय श्री रामेश्वर शर्मा जी क्षेत्रीय विधायक हुजूर कोलार, श्री भगवत सिंह बरकडे, श्री कमलेश उईके जिला पंचायत सदस्य, आमंत्रित अतिथियों में महिला प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ सुनीता पेंद्रो, उपाध्यक्ष डॉ अंजना मर्सकोले, गोंडी भाषा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष संजू वाडीवा प्रदेश प्रचार मंत्री जगदीश प्रसाद परते, विधिक सेवा प्रकोष्ठ संगठन मंत्री हरिओम परते,संभागीय अध्यक्ष- गण डी एस उइके भोपाल, डॉ सतीश उइके उज्जैन,नरेंद्र शाह ठाकुर नरमदापुरम होशंगाबाद, थान सिंह तेकाम,लखन सिंह मरकाम सागर,सुरेश तेकाम उपाध्यक्ष जबलपुर एवं जिला अध्यक्ष गणों में सिहोर जिला से सुमेर धुर्वे, होशंगाबाद से संजय उइके,हरदा से दिनेश इवने, कृष्णा ठाकुर महिला प्रकोष्ठ, खंडवा से विजय ककोड़िया, बुरहानपुर से पवन धुर्वे,विदिशा से मोती लाल गोंड, लक्ष्मण सिंह गोंड,सीधी से महाबालेश्वर सिंह ओलको,सतना से शैलेंद्र प्रताप सिंह पेंद्रो, राजभान सिंह श्याम,ममता सिंह एलाड़ी, छिंदवाड़ा से वीर प्रसाद परतेती,दीना मरकाम, गीता मरकाम,सिवनी से गुलशन मड़ावी युवा प्रकोष्ठ-, सहतलाल सरुते, मंडला से धर्मेश उइके, शिशु सिंधु भलावी,नरसिंहपुर से मल्लू सिंह धुर्वे, सुरेश तेकाम,जे एस धुर्वे, दमोह से के एस उर्रेती,अनरत सिंह एलाड़ी,जबलपुर से कोमल सिंह कोरचे, नरेश कुलस्ते कटनी से राजा मरकाम,शहडोल से शिवप्रसाद पावले, कमलेश उइके,खरगोन से नारायण सिंह कुमरे, युवराज सिंह धुर्वे,गुना से सुख लाल धुर्वे, उज्जैन से परस्ते,आदि प्रदेश भर से गोंड समाज महासभा की विभिन्न कमेटी/ प्रकोष्ठो के पदाधिकारी गण, विभिन्न जिलों से समाज के वरिष्ठ जन कर्मचारी अधिकारी लोग कार्यक्रम में शामिल हुए,
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष गोंड समाज महासभा मध्य प्रदेश तिरुमाल बिशन सिंह परतेती जी द्वारा की गई,
उद्बोधन की श्रृंखला में माननीय विधायक रामेश्वर शर्मा जी ने गोंड राजाओं के राज्य व देश की आज़ादी में योगदान, उनकी वीरता और संघर्ष को याद करते हुए, समाज की आवश्यकता को देखते हुए भवन निर्माण हेतु और राशि देने की बात कही, वही माननीय मंत्री बिसाहू लाल जी ने कहा संगठित समाज ही, उन्नति और विकास करता है, इसलिए हमें गोंड समाज को संगठित कर अपनी संस्कृति, एतिहासिक धरोहरों आदि को भी संरक्षित करना होगा ,हमारे गोंड राजाओं ने 1400 साल राज्य किया है जिसे गोंडवाना के नाम से जाना जाता था जिनका वैभवशाली व गौरवशाली इतिहास रहा हैऔर इन सब के लिए पूरे मध्यप्रदेश में गोंड समाज महासभा द्वारा किया जा रहा कार्य बहुत ही सराहनीय है, हम सब को संगठन से जुड़कर गोंड समाज के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान देना होगा साथ ही समाज के द्वारा जो भवन निर्माण हेतु राशि व जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गई है उसे मैं शासन स्तर पर पूरा करने का पूरा प्रयास करुंगा कहा गया!
अंत में प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एस परतेती जी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कार्यक्रम शामिल हुए सभी सम्माननीयों को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकमनाओं के साथ आभार प्रकट कर संगठन के मूल उद्देश्य, व किये गए कार्य से अवगत कराते हुए संगठन से जड़ कर कार्य करने काआह्वान किया और बताया कि गोंड समाज महासभा विशुद्ध रूप गोंड जाति का जातिगत संगठन, यह कोई राजनैतिक संगठन नहीं, न यह किसी राजनैतिक दल या व्यक्ति के लिए कार्य करता है!
गोंड समाज महासभा जिला इकाई भोपाल द्वारा समाज के विभिन्न संगठनों को समाज हित में महत्त्वपूर्ण योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य तिरुमाल ठा रतिपाल इरपाचे, तिरुमाल जसवीर सिंह ध्रुवे, तिरुमाय कल्पना बरकडे, तिरुमाय अनीता उईके जी द्वारा किया गया, कार्यक्रम संभागीय,जिला कमेटी, महिला प्रकोष्ठ,युवा प्रकोष्ठ- भोपाल व कोलार ब्लॉक अध्यक्ष गेंदा सिंह एक्का सहित सभी पदाधिकारियों, सागाजनों, के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. !
✍️✍️ धर्मेन्द्र वरकड़े
जिला मीडिया प्रभारी भोपाल
#गोंड_समाज_महासभा_भोपाल
#गोंड_समाज_महासभा_मध्यप्रदेश