Kosi News

Kosi News सच सबसे पहले आप तक

03/06/2024

आश्रम के बाबा की शर्मनाक करतूत, युवती के साथ किया दुष्कर्म।

03/06/2024

कटिहार में फर्जी SP के बाद अब हुआ फर्जी DSP गिरफ्तार।

Katihar Police Bihar Police

03/06/2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को तिहाड़ के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया।

शिक्षा प्राप्त करने वाला हर मानव शिक्षित होकर समाज को शक्तिशाली बनाता है।
03/06/2024

शिक्षा प्राप्त करने वाला हर मानव शिक्षित होकर समाज को शक्तिशाली बनाता है।

जय माता दी 🙏
03/06/2024

जय माता दी 🙏

कौन सा मंदिर है और कहां स्थित है? कमेंट में बताएं
03/06/2024

कौन सा मंदिर है और कहां स्थित है? कमेंट में बताएं

हेलो छोटे नवाब! आपको जन्मदिन मुबारक हो। आपसे कभी कोई न रूठे और आपके चेहरे की मुस्कान सदा बनी रहे।
03/06/2024

हेलो छोटे नवाब! आपको जन्मदिन मुबारक हो। आपसे कभी कोई न रूठे और आपके चेहरे की मुस्कान सदा बनी रहे।

03/06/2024

कटिहार में खुला बोधि इंस्टिट्यूट अब होगा CLAT की पढ़ाई डायरेक्टर ने कह दी बड़ी बात?

03/06/2024

कटिहार में खुला Roots Tale जहां Hand Making कपड़ा उपलब्ध है।

03/06/2024

श्री श्री 108 भगत सत्संग सम्मेलन का आज दूसरा दिन

03/06/2024

Live Aarti Bhagwati Mandir Barari

03/06/2024
03/06/2024

Live Aarti

03/06/2024

कटिहार में खुला बोधि इंस्टिट्यूट अब होगी CLAT की पढ़ाई डायरेक्टर ने कह बड़ी बात?

03/06/2024

कटिहार में खुला पहली बार बोधि इंस्टिट्यूट, किया कहते हैं वरिष्ठ अधिवक्ता संजय सिंह?

जन सुराज के पीके बूथ यूथ क्लब के खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री का किया गया वितरण5 जून को पर्यावरण दिवस पर मेघौना खेल मैद...
03/06/2024

जन सुराज के पीके बूथ यूथ क्लब के खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री का किया गया वितरण

5 जून को पर्यावरण दिवस पर मेघौना खेल मैदान में होगा वृक्षारोपण, 11 जून को खेल टूर्नामेंट का होगा आयोजन - किरण देव यादव

चलाई जा रही दर्जनों रचनात्मक अभियान से प्रभावित होकर सैकड़ों युवाओं ने मिस्ड कॉल कर एवं फॉर्मेट भरकर जन सुराज का सदस्यता ग्रहण किया

अलौली। जन सुराज के पीके बूथ यूथ क्लब का बैठक मेघौना खेल मैदान के मंच पर हुई। बैठक में प्रखंड के लगभग 58 क्लब के अध्यक्ष गण भाग लिए, जिसका नेतृत्व जन सुराज के जिला महासचिव किरण देव यादव ने किया। वहीं क्लब प्रखंड संयोजक अलौली के दीपांशु कुमार के अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में क्लब के अध्यक्षों को खेल सामग्री कैरमबोर्ड , वॉलीबॉल एवं नेट आदि का वितरण जन सुराज के महासचिव किरण देव यादव के करकमलों द्वारा किया गया।
बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा कर युद्ध स्तर पर तेज करने एवं लक्ष्य पूरा करने पर जोर दिया।
श्री यादव ने क्लब के अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर जी के निर्देशालोक में खिलाड़ियों को मनोबल बढ़ाने हेतु खेल सामग्री जन सुराज की ओर से उपलब्ध कराई गई है। आगामी समय में अन्य खेल सामग्री भी उपलब्ध कराने की संभावना है। श्री यादव ने कहा कि खेल से युवाओं का मानसिक शारीरिक बौद्धिक विकास होती है एवं अनुशासित होते हैं। श्री यादव ने कहा कि जिले में जिला स्तरीय वॉलीबॉल एवं कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन 11 जून से किया जाएगा, जिसमें जिले भर का खिलाड़ी एथलीट भाग लेंगे, जिसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 5 जून तक होना है। हेल्पलाइन नंबर 91 216 91 216 पर संपर्क करने तथा सदस्यता हेतु 97 216 97 216 पर मिस्ड कॉल करने हेतु इच्छुक युवा खिलाड़ी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का अपील किया गया।
श्री यादव ने कहा कि जल्द ही जन सहायता केंद्र खोलकर जन समस्याओं का समाधान हेतु सरजमीनी कार्य घर-घर जन सुराज अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर मेघौना के खेल मैदान में चहुंओर वृक्षारोपण किया जाएगा। 15 जून से बिहार पढ़ने को तैयार अभियान चलाया जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि उक्त अभियान के तहत सही लोग सही सोच एवं सामूहिक प्रयास से व्यवस्था परिवर्तन करने हेतु सुंदर शिक्षित विकसित बेहतर वैकल्पिक बिहार बनाने का मजबूत पहल किया जा रहा है।
बैठक में सैकड़ों युवा आमजनों ने मिस्ड कॉल कर एवं फॉर्मेट भरकर जन सुराज का सदस्यता ग्रहण किया।
बैठक में जन सुराज के सिद्धांत एवं प्रशांत किशोर जी के गांधीवादी विचारों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया।
युवा क्लब के प्रखंड अध्यक्ष दीपांशु कुमार ने कहा कि क्लब रचनात्मक कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छ सुंदर सुदृढ़ समाज निर्माण हेतु जन सुराज सरजमीनी कार्य कर रही है।
बहादुरपूर के क्लब अध्यक्ष सन्नी कुमार ने कहा कि जन सुराज के कार्यों से उत्साहित होकर युवाओं में मनोबल आत्मविश्वास जागृति में वृद्धि हो रही है।
बैठक में सभी युवा प्रखंड क्लब अध्यक्ष दीपांशु कुमार,क्लब अध्यक्ष धर्मवीर पासवान, सन्नी कुमार, विजय कुमार, लालमणि सदा ,सुशील कुमार, रामविनय कुमार, तरुण कुमार, इंदल रजक, कमल कुमार , गुरु कुमार, इंदल कुमार, गुड्डू कुमार, राहुल कुमार, यशवंत कुमार , सत्यम कुमार, प्रिंस कुमार, शिव कुमार , अमरजीत कुमार, मनजीत, राकेश , अजीत , शिवम, गोलू , अंकित, मनखुश कुमार आदि ने भाग लिया एवं क्लब तथा जन सुराज को मजबूत करने का संकल्प लिया।

03/06/2024

Kursela : भगैत सम्मेलन में लगे चाट चाउमीन एवं प्रसादी का दुकान।

03/06/2024

काढ़ागोला गंगा नदी घाट पर स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन!

03/06/2024

भगैत सत्संग सम्मेलन में अन्नू और काजल ने गंगा मैया से किया भक्ति आराधना।

02/06/2024

बच्चों ने की गंगा माता से प्रार्थना।

02/06/2024

कुर्सेला खेरिया गंगा घाट में भगैत सत्संग सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन।

02/06/2024

कुर्सेला खेरिया गंगा घाट में भगत सम्मेलन का आयोजन किया कह रहे हैं जिला परिषद सुनिए।

ACS के के पाठक की 28 दिन की छुट्टी मंजूर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को मिला ACS का प्रभार।
02/06/2024

ACS के के पाठक की 28 दिन की छुट्टी मंजूर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को मिला ACS का प्रभार।

02/06/2024

खेरिया गंगा घाट में आयोजित भगत सम्मेलन में पहुंचे घुड़सवार ने कहां होगा घोड़ा रेस।

02/06/2024

कुर्सेला खेरिया गंगा घाट में भगत सम्मेलन का भव्य आयोजन।

02/06/2024

बुढ़ी माता पूजा को लेकर 300+ महिलाएं कलश यात्रा हुई शामिल।

बेगूसराय का दो एचडब्ल्यूसी सूबे के स्वास्थ्य केद्रों के लिए बना मिसाल  — कटरमाला और बारु दक्षिणी एचडब्ल्यूसी को मिला है ...
02/06/2024

बेगूसराय का दो एचडब्ल्यूसी सूबे के स्वास्थ्य केद्रों के लिए बना मिसाल

— कटरमाला और बारु दक्षिणी एचडब्ल्यूसी को मिला है राष्ट्रीय स्तर का प्रमाणीकरण
— 141 तरह की दवाएं और 14 तरह की जांच उपलब्ध है एचडब्ल्यूसी कटर माला में

पटना।

अमूमन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) का जिक्र आने पर हमारे मन में सामान्य स्वास्थ्य सुविधाओं वाली स्वास्थ्य केंद्र की तस्वीर उभरती है। पर इनमें ही कुछ ऐसे एचडब्ल्यूसी हैं जिन्होंने न सिर्फ राज्य को गौरवान्वित किया है, बल्कि सूबे के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों को अपने बूते राह भी दिखा रहे हैं। हाल ही में बेगूसराय जिले के दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कटरमाला और बारु दक्षिण को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंर्डड के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इन दोनों एचडब्ल्यूसी ने एनक्यूएसस के हर मानक पर खरा उतर अपने क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण और उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा देने में मिसाल कायम की है। इन्हें राष्ट्रीय प्रमाणीकरण के सात मानकों में कुल 90.99 प्रतिशत अंक मिले हैं।

चुनौतियों को बनाया माध्यम

कटरमाला एचडब्ल्यूसी के सीएचओ सतीश रमण ने बताया कि सबसे पहला काम इस सेंटर पर यहां के इंफ्रा उन्नति के लिए किया गया। जनरेटर और इन्वर्टर के माध्यम से बिजली की व्यवस्था, मरीजों के लिए पानी और दो शौचालय की व्यवस्था की गयी। इसके बाद सर्विस पर ध्यान दिया गया जिसके अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति और जन आरोग्य समिति के सहयोग से 151 तरह की आवश्यक दवाओं के साथ 14 तरह की जांच की उपलब्धता और प्रतिदिन ओपीडी संचालित हो इसके लिए एक डेडिकेटेड एएनएम की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी। इसके अलावा दी जाने वाली सेवाओं में एएनसी सर्विस, एनसीडी स्क्रीनिंग, टेली—कंस्लटेशन जैसी सुविधाओं को सुलभ बनाया गया। प्रत्येक महीने की 14 तारीख को सेंटर पर स्वास्थ्य मेला का भी आयोजन किया जाता है।

इमरजेंसी की सुविधा भी है उपलब्ध
सीएचओ डॉ सतीश रमण ने बताया कि इस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर एक बेड की इमरजेंसी सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे यहां फर्स्ट एड की सुविधा और विषम परिस्थिति में एसबीए प्रशिक्षित नर्स द्वारा सामान्य प्रसव भी कराई जाती है। दूसरी तरफ, बेगूसराय के नवाकोठी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन कहते हैं कि कटरमाला एवं बारु दक्षिणी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की उपलब्धि और दी जाने वाली सेवाएं पूरे जिले के लिए प्रेरणादायक हैं। एक स्वास्थ्य प्रमुख होने के नाते हमने भी अपने यहां हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मौजूद चुनौतियों को ध्यान में रखकर उन पर काम करना शुरू किया है, ताकि हम भी समाज के अंतिम पायदान तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा पाएं।

प्रमाणीकरण के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी
एनक्यूएएस के नेशनल ऐसेसर डॉ महताब सिंह कहते हैं कि किसी एक स्वास्थ्य केंद्र के प्रमाणीकरण के लिए सामूहिक प्रयास बेहद जरूरी है। यह प्रयास निचले स्तर से लेकर उच्च स्तर तक के स्वास्थ्य कर्मियों को करना होता है। इसके बावजूद प्रमाणीकरण मिले और स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके, उसके लिए वित्तीय सोर्स की मजबूती, डेटा मैनेजमेंट, स्किल्ड स्वास्थ्यकर्मी, बेहतर प्रशासनिक एवं प्रबंधन व्यवस्था, निरंतर गैप एनालिसिस, बेहतर इंफ्रा का होना बेहद ही जरूरी है।

सामुदायिक सहभागिता और उसका प्रभाव भी जरूरी
एनक्यूएएस के राज्य ऐसेसर डॉ धीरेन्द्र का मानना है कि अगर कोई हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर वेल ऑक्यूपाइड और सुविधाओं से लैस हो तो भी इसके लिए उस स्वास्थ्य केंद्र के लिए सामुदायिक सहभागिता बहुत मायने रखती है। समुदाय स्वास्थ्य की आवश्यकता, सामुदायिक कार्यक्रम और स्वास्थ्य शिक्षा को बल देना होगा। शायद इसीलिये कटरमाला और बारु हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एनक्यूएएस राज्य में एनक्यूएस प्रमाणीकरण की मिसाल बना है।

02/06/2024

राजमहल लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने किया भाग्य का फैसला।

02/06/2024

लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में हुआ कैद।

02/06/2024

कुर्सेला खेरिया गंगा घाट में भगत सम्मेलन के आयोजन को लेकर निकल गया कलश यात्रा

Address

Katihar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kosi News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kosi News:

Videos

Share