Kathua Kesari Media

Kathua Kesari Media MEDIA & JOURNALISM Official Page of Kathua Kesari, Hindi Daily
***********************************************

An emerging Daily Newspaper in Hindi.

We have circulation of more than 15,800 and readership of over 80 thousands in Jammu & kashmir state, Punjab and Himachal. It covers areas like Kathua, Jammu, Udhampur, Reasi, Samba, Pathankot, Nurpur, etc. Newspaper comprises of sections like Current Happenings, Education, Fashion, Sports, Politics, Entertainment & Shopping etc. We are team of young and energetic journalists and we are in this fi

eld for more than 10 years. We have rich experience in Print as well as in Electronic media. Our Vision is to provide reliable and relevant news for every section of society.

27/12/2024

"ठंड और बारिश से लड़ती बेटियों की पुकार: आपके सहारे की जरूरत"

27/12/2024

कठुआ: महान अर्थशास्त्री व पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि!

With a heavy heart,I share the sorrowful news of the sad demise of my soulmate smt Asha Rani (Assistant professor GCW pr...
27/12/2024

With a heavy heart,I share the sorrowful news of the sad demise of my soulmate smt Asha Rani (Assistant professor GCW prade jammu)who passed away on on 20/12/2024.Her 10th day kriya will be performed at palli morh nihalpur near middle school district Kathua as desired by her on 29/12/2024 at 1:30 pm.May the departed soul rest in eternal peace.

Regards
brother
sunil kumar 9622259510

बहुत ही दुखद सूचना। बहुत ही दुखी हृदय से आप लोगों को जानकारी दी जा रही है कि लखनपुर म्युनिसिपालिटी के पूर्व अध्यक्ष और भ...
27/12/2024

बहुत ही दुखद सूचना।
बहुत ही दुखी हृदय से आप लोगों को जानकारी दी जा रही है कि लखनपुर म्युनिसिपालिटी के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता एडवोकेट राकेश शर्मा के 14 वर्षीय बेटे का अचानक निधन हो गया है। संस्कार आज दोपहर 12 बजे के आसपास लखनपुर शमशान घाट मे किया जाएगा।दरअसल राकेश शर्मा अपने परिवार के साथ अपने रिश्तेदार के घर सोलन हिमाचल गए हुए थे। यहां अचानक उनका बेटा बीमार हुआ जिसे चेकअप करवाने के लिए हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन अचानक वह ईश्वर को प्यारा हो गया।

26/12/2024
26/12/2024

कठुआ के जवाहर नगर की वीडियो

25/12/2024

डिवाइन लाइट कान्वेंट स्कूल दबलैहड आर एस पुरा की तरफ से मनाया गया स्कूल का वार्षिक दिवस आरएस पुरा, 25 दिसंबर! डिवाइन लाइट कान्वेंट स्कूल दबलैहड आर एस पुरा की तरफ से बुधवार को स्कूल का आठवां वार्षिक दिवस धूमधाम के साथ स्कूल परिसर में मनाया गया! इस अवसर पर सुचेतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रोफेसर गारू राम भगत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे इसके अलावा थाना प्रभारी आर एस पुरा नवीन अंगराल, पंचायत के पूर्व सरपंच कैप्टन हजारा सिंह तथा पूर्व सरपंच बहादुर लाल के साथ-साथ स्कूल के अध्यक्ष विवेक गुप्ता, प्रधानाचार्य अनीता शर्मा, तथा निर्देशक जगदीश गुप्ता विशेष तौर पर इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे! इसके अलावा स्कूल के विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया! कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि की तरफ से दीप जलाकर की गई और उसके उपरांत सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया! इस मौके पर विद्यार्थियों की तरफ से रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा गया और जम्मू कश्मीर के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों की संस्कृति को भी अपने कला के माध्यम से दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसे मौजूद लोगों द्वारा काफी सराहा गया! इस मौके पर मुख्य अतिथि की तरफ से बेहतर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और उनका हौसला बढ़ाया गया! विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसा पहला सीबीएसई स्कूल है जिनके प्रयासों के कारण क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिल रही हैं। विधायक ने स्कूल के अध्यक्ष विवेक गुप्ता तथा उनके पूरे स्टाफ को मुबारकबाद देते हुए कहा कि उनके प्रयासों के कारण आज ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को सीबीएसई शिक्षा प्राप्त हो रही है और 8 वर्षों के कार्यकाल के दौरान स्कूल ने काफी तरक्की की है! विधायक ने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने में अपना पूरा योगदान दें! इससे पहले स्कूल की प्रधानाचार्य अनीता शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट को प्रस्तुत किया और स्कूल की उपलब्धियां को गिनाया! उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्कूल के विद्यार्थी खेलों तथा अन्य गतिविधियों की तरफ भी लगातार आगे बढ़ रहे हैं और खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा सामने लाने का मौका स्कूल की तरफ से प्रदान किया जा रहा है! प्रधानाचार्य ने आए हुए सभी अतिथियों तथा अभिभावकों का स्वागत किया!

TINY SCHOLARS Annual Function "SANKALP- 2024"
24/12/2024

TINY SCHOLARS
Annual Function "SANKALP- 2024"

24/12/2024


"SANKALP- 2024" 25th

23/12/2024

क्रिसमस के उपलक्ष्य में कठुआ में निकली भव्य शोभायात्रा, दिया भाईचारे और सद्भावना का संदेश

Address

Near UCO Bank
Kathua
206253

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kathua Kesari Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kathua Kesari Media:

Videos

Share