28/12/2023
*छितौनी इंटर कॉलेज की 65वी वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ*
छितौनी ( कुशीनगर) ।
स्थानीय छितौनी इंटर कॉलेज में 65 वीं वार्षिक तीन दिवसीय खेल- कुद एंव सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से किया गया । बतौर मुख्यातिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक निषाद ने दीप प्रज्जवलित व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन कर विद्यालय ध्वज फहराया तत्पश्चात सलामी देने के उपरान्त इण्टर के छात्र व धावक अमन गिरी को जलती मिशाल देकर आयोजन का आगाज़ किया। तत्पश्चात 800 मीटर बालक सीनियर वर्ग दौड़ में अमन प्रथम, संदीप द्वितीय, बबलू तृतीय, बालिका सीनियर वर्ग दौड़ में गोल्डी चौहान प्रथम, संजना गुप्ता द्वितीय, संजू साहनी तृतीय स्थान पर रहे। भाला फेंक सीनियर वर्ग में अंशु कुमार प्रथम,अर्जुन द्वितीय व रोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आयोजन में प्रतिभाग करने वाले पहले दिन छात्र/ छात्रा को सम्बोधन करते हुये नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक निषाद ने कहा कि इस तरह की आयोजन से प्रतिभा की खोज तो होती ही है। इसके साथ ही खेल ग्राउंड से बाहर बैठे लोगों में खेल की प्रति रुचि बढ़ती है। जो मानव शरीर के लिये अति आवश्यक है। उन्होने आज के युवा पीढ़ी पर चिन्ता जताते हुये कहा कि आज के युवा खेल से दूर होकर मोबाइल व नशा की ओर बढ़ रहे है। जिससे उनकी शारीरिक शक्ति के साथ मानसिक शक्ति भी कमजोर पड़ रहे है। उन्होने खेल की तरफ आकर अपने को स्वस्थ करते हुये देश की विकास में योगदान दे। प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने आगन्तुक अतिथियों के प्रति अभार प्रकट करते हुये बैच, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि आगामी दो दिवसों में गोला फेंक,चक्का फेंक, लंबी कूद,क्रिकेट,खो-खो,कबड्डी, दौड़,नृत्य,गायन, इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व फौजी मेराज आलम, सभासद रुस्तम अली,दिलीप कुशवाहा,प्रेम लाल गुप्ता, प्रधानाचार्य ऊदल कुमार, क्रीड़ा शिक्षक सतेंद्र कुमार सिंह,अभिषेक चौहान, आकाश कुमार सिंह,व्यास यादव,अभय यादव, प्रवक्ता उदय राज शुक्ला, पंकज कुमार, शिक्षक गुलाब चंद, आदर्श तिवारी, विजय कुशवाहा,गुलाब गुप्ता,कमरुद्दीन अंसारी, विदुर जायसवाल,मुक्तिनाथ कुशवाहा,संजीव सिंह, यादवेंद्र पटेल, नीतीश गुप्ता, दिनेश यादव,रिपिका,निधि गुप्ता, रीना देवी,लिपिक जितेंद्र यादव सहित तमाम छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।