Purva Samachar

Purva Samachar आप की आवाज
(1)

मशहूर गजल गायक पंकज उदास का निधन  💐💐💐
26/02/2024

मशहूर गजल गायक पंकज उदास का निधन 💐💐💐

अंतरिम बजट 2024: सहजनवां-दोहरीघाट रेल लाइन के लिए मिले 110 करोड़, विकास परियोजनाओं से बदलेगा शहर।पूर्वोत्तर रेलवे के क्ष...
06/02/2024

अंतरिम बजट 2024: सहजनवां-दोहरीघाट रेल लाइन के लिए मिले 110 करोड़, विकास परियोजनाओं से बदलेगा शहर।

पूर्वोत्तर रेलवे के क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने के लिए काम चल रहा है। इसके अलावा तीन नई लाइनें भी बननी हैं, जिसकी घोषणा हो चुकी है। इनमें सबसे बड़ी परियोजना खलीलाबाद-बहराइच की है।केंद्र सरकार के अंतरिम बजट में पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्र में चल रही लगभग सभी परियोजनाओं के लिए धन का आवंटन किया गया है। एनईआर को कुल 5813.20 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं, जिसमें से 110 करोड़ रुपये सहजनवां-दोहरीघाट रेल मार्ग के लिए आवंटित हुए हैं।
इसके अलावा खलीलाबाद-बहराइच के लिए 620 करोड़ रुपये और आनंदनगर-घुघली के लिए 235 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है। पूर्वोत्तर रेलवे के क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने के लिए काम चल रहा है। इसके अलावा तीन नई लाइनें भी बननी हैं, जिसकी घोषणा हो चुकी है। इनमें सबसे बड़ी परियोजना खलीलाबाद-बहराइच की है।
पांच साल पुरानी इस परियोजना के लिए अभी जमीन अधिग्रहण का कार्य चल रहा है। इस नई लाइन पर करीब पांच हजार करोड़ रुपये खर्च होने हैं। अतरिम बजट में 620 करोड़ रुपये मिलने से जमीन अधिग्रहण व निर्माण कार्य शुरू करने में सहूलियत होगी।
इसी प्रकार सहजनवां-दोहरीघाट रेल मार्ग जिले के दक्षिणी हिस्से के विकास के साथ-साथ धुरियापार में विकसित हो रहे औद्योगिक एरिया के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। इस प्रस्तावित रेल लाइन के किनारे ही अदाणी समूह की तरफ से सीमेंट फैक्टरी लगाने का प्रस्ताव है। इस रेल लाइन के लिए भी बजट में 110 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं।
इसके अलावा पिछले साल ही घोषित आनंदनगर-घुघली रेल मार्ग के लिए भी 235 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इस रेल लाइन के निर्माण से बिहार की तरफ से आने वाले ट्रेनों को महराजगंज के रास्ते गोंडा भेजने पर 42 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। यह रूट माल ढुलाई के लिहाज से भी महत्वपूर्ण होगा।
इसके साथ ही लंबे समय से छितौनी /तमकुही रेल परियोजना का मांग कर रहे उत्तर प्रदेश व बिहार के लाखों लोगों को निराशा हाथ लगी।

*ज्ञानोदय इंटर कॉलेज, बेलवनिया में धूमधाम से मनाया गया विदाई समारोह* कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को कक्षा 11 द्वारा परंपर...
31/01/2024

*ज्ञानोदय इंटर कॉलेज, बेलवनिया में धूमधाम से मनाया गया विदाई समारोह*
कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को कक्षा 11 द्वारा परंपरागत रूप से विदाई समारोह में आकर्षक कार्यक्रमों के साथ विदा किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 11 के सभी विद्यार्थियों ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों को गिफ्ट प्रदान किए। दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विशेष पर सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव को नाटक द्बारा बताया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर बैजु ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनकी सफलता की कामना की। स्कूल की ओर से सभी छात्र /छात्राओ को फोटो एलबम देकर पुरस्कृत किया गया। कक्षा अध्यापक एकरामुल हक़ ने भी अपने लक्ष्य की प्राप्ति का गुरु मंत्र दिया। कार्यक्रम के संचालन कक्षा 11 के कक्षाध्यापक नागेन्द्र पाण्डेय के द्वारा किया गया ।

छितौनी : विजय कुमार यादव और मनीष चौरसिया  ने जे.आर.एफ. उत्तीर्ण कर बढ़ाया क्षेत्र व इंटरज ज्ञानोदय इंटर कॉलेज का मान.मुझे...
25/01/2024

छितौनी : विजय कुमार यादव और मनीष चौरसिया ने जे.आर.एफ. उत्तीर्ण कर बढ़ाया क्षेत्र व इंटरज ज्ञानोदय इंटर कॉलेज का मान.
मुझे बताते हुए ये हर्ष हो रहा है कि भारत सरकार द्वारा आयोजित उच्च शिक्षक पात्रता परीक्षा में ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बेलवनिया से हाई स्कूल और इंटर करने के बाद विजय यादव और मनीष चौरसिया ने उच्च शिक्षा के लिए इलाहाबाद विश्व विद्यालय से स्नातक और प्रस्नातक करने के बाद नेट परीक्षा में विजय यादव इतिहास तथा मनीष चौरसिया ने हिंदी से जे.आर.एफ. (JRF) के लिए चयनित हुए हैं । इस मौके पर ज्ञानोदय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर बैजू तथा शिक्षक शैलेश सिंह ,संतोष कुमार शिवपूजन यादव, नुरुल हसन , रोहित चौधरी, अनिल सिंह, अशोक कुशवाहा, ओमप्रकाश गुप्ता , एकरामुल हक और उनके मित्र अफ़ज़ल अहमद व सुग्रीव यादव आदि लोगों ने शुभकामनाएं दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

UPPSC 2023 का रिजल्ट जारी : देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता टॉपर बने हैं, प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय दूसरे और हरदोई के सा...
23/01/2024

UPPSC 2023 का रिजल्ट जारी : देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता टॉपर बने हैं, प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय दूसरे और हरदोई के सात्विक श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे हैं।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2023 का परिणाम जारी कर दिया है। देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता टॉपर बने हैं, प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय दूसरे और हरदोई के सात्विक श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे हैं। वहीं, महिला वर्ग में मेरठ की शुभी गुप्ता शीर्ष पर हैं।

23/01/2024

कहा गया है ध्यान हटी दुर्घटना घटी ।जागरूक बने।सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करे।

ज्ञानोदय इंटर कॉलेज, बेलवनिया मे यातायात नियमों का पालन करने के लिए छात्र-छात्राओं को दिलाई गई शपथ।मानव श्रृंखला बनाकर ए...
23/01/2024

ज्ञानोदय इंटर कॉलेज, बेलवनिया मे यातायात नियमों का पालन करने के लिए छात्र-छात्राओं को दिलाई गई शपथ।
मानव श्रृंखला बनाकर एक दूसरे को जागरूक करने का भी संदेश दिया।
ज्ञानोदय इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा के तहत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु प्रधानाचार्य, अध्यापकगणों, विद्यार्थियों तथा समस्त कर्मचारियों ने शपथ ली कि वे वाहनों का प्रयोग करते समय हेलमेट पहनेंगे, सीटबेल्ट लगाएंगे, मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे तथा कोई भी नशा करके वाहन नहीं चलाएंगे। ‘शपथ ग्रहण’ समारोह के समापन पर प्रधानाचार्य फादर बैजु ने समस्त ज्ञानोदय परिवार से अनुरोध किया कि वे स्वयं भी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे तथा अपने परिजनों से भी करवाएंगे और यह भी संदेश दिया कि हमारी असावधानियाँ ही दुर्घटनाओं का कारण बनती है।
अतः हमें सावधानीपूर्वक सड़क सुरक्षा चिह्नों को ध्यान में रखते हुए, सही दिशा में वाहन चलाना चाहिए। अपने वाहन में सदैव प्राथमिक चिकित्सा हेतु कुछ दवाइयां रखनी चाहिए, ताकि आवश्यकतानुसार उनका उपयोग कर पीड़ित व्यक्ति का उपचार हो सके तथा वाहन चालक के पास लाइसेंस का होना अत्यंत आवश्यक है।

छितौनी : नगर पंचायत छितौनी में नव शक्ति दुर्गा पूजा समिति के सौजन्य से आयोजित श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उ...
22/01/2024

छितौनी : नगर पंचायत छितौनी में नव शक्ति दुर्गा पूजा समिति के सौजन्य से आयोजित श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपरांत नगर भ्रमण कर झांकी ,विशाल भंडारा का आयोजन के साथ देर रात तक जगराता कार्यक्रम चलाया गया । पुरा नगर झंडा, दीपक और पटाखों के साथ सुशोभित दिखा ।सभी नगरवासियों ने एक दुसरो को बधाईयां देते नजर आये ।

अयोध्या:अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं. शंखनाद और मंत्रोच्चार के बीच रामलला अपने भव्य गर्भगृह...
22/01/2024

अयोध्या:अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं. शंखनाद और मंत्रोच्चार के बीच रामलला अपने भव्य गर्भगृह में विराजमान हुए. पीएम मोदी ने शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. इसके बाद अयोध्या जय श्रीराम के नारों से गूंज उठी. वहीं इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने गर्भगृह में पूजा की और उसके बाद आरती की. रामनगरी अयोध्या के साथ ही पूरा देश राममय हो चुका है.मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच पीएम मोदी ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कर दी. आज अयोध्या में करीब 500 सालों का लंबा इंतजार खत्म हो गया. भगवान रामलला अपने भव्य मंदिर में विराज चुके हैं. अभिजीत मुहूर्त में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई है. 84 सेकंड के मुहूर्त में पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने के बाद रामलला की पहली तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में रामलला मुसकुराते दिख रहे हैं. गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हुई. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत मौजूद रहे।प्रधानमंत्री ने काजल लगाकर रामलला को प्रतिष्ठित किया. अब रामलला अपने गर्भगृह में विराजमान है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान के आंखों में बंधी पट्टी को खोला गया. प्रधानमंत्री मोदी ने उसके बाद रामलला को आयना दिखाया और भगवान को भोग लगाया गया. भगवान को छप्पन भोग लगाया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यजमानी में रामलला की अचल प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त में संपन्न हुई. प्रधानमंत्री के साथ गर्भगृह में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महंत नित्य गोपाल दास मौजूद रहे.अयोध्या में चिरंजीवी, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, सचिन तेंदुलकर, विवेक ओबेरॉय, सोनू निगम, रजनीकांत, माधुरी दीक्षित, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना, रनबीर कबूर, आलिया भट्ट, राजकुमार हिरानी, राम चरण समेत कई दिग्गज मौजूद हैं.

21/01/2024

छितौनी : प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नगर पंचायत छितौनी के नगर अध्यक्ष अशोक निषाद द्वारा भ्रष्टाचार्यों पर नकेल। नगर में पोस्टर और लाउडस्पीकर द्वारा ऐलान किया गया कि किसी को भी आवास के नाम पर ₹1 भी घुस किसी को नहीं देना है साथ ही इसकी सूचना नगर कार्यालय पर दे।

छितौनी : जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए शनिवार को परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके लिए कुशीनगर के छ...
21/01/2024

छितौनी : जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए शनिवार को परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके लिए कुशीनगर के छितौनी इंटर कॉलेज को पहली बार परीक्षा केंद्र बनाए गए। प्रवेश परीक्षा का आयोजन सुबह 11.30 से लेकर 1.30 बजे तक किया गया। अभिभावक बच्चों को लेकर परिसर में पहुंचे।
नवोदय की प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्र पर कड़ी निगरानी मेंं विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। छितौनी इंटर कॉलेज,छितौनी के प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई है। जिले में परीक्षा के लिए अधिक केंद्र बनाए गए थे। उपमंडल स्तर पर परीक्षा केंद्र तय किए गए थे ताकि बच्चों को परीक्षा देने के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े।

छितौनी : उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है बीते दो दिनों से मौसम के करवट बदलने के...
15/01/2024

छितौनी : उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है बीते दो दिनों से मौसम के करवट बदलने के कारण सड़कों पर कोहरे का अंधेरा देखने को मिला है और कड़ाके की गलन के साथ ठंडक भी पड़ रही है आपको बता दें कि हल्की-हल्की पछुआ हवा ने इस ठंडक में कश्मीर की जैसी ठंडी महसूस कर रहा है वहीं नगर पंचायत छितौनी में बस स्टैंड ,चौक चौराहों पर आने जाने वाले लोगों के लिए कहीं अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है आपको बता दें स्वत व्यक्ति अपने आप अपना बचाव करते नजर आ रहा है

दिल्ली ब्रेकिंग*यूरिया का वजन एक बार फिर घटा,अब 40 kg की आएगी पैकिंग।कमेटी की नई शिफारिशो के मुताबिक अब *नीम कोटेड यूरिय...
10/01/2024

दिल्ली ब्रेकिंग
*यूरिया का वजन एक बार फिर घटा,अब 40 kg की आएगी पैकिंग।
कमेटी की नई शिफारिशो के मुताबिक अब *नीम कोटेड यूरिया 45kg की जगह सल्फर कोटेड यूरिया* 40kg के बैग मे आएगी
कीमत पुरानी यानि 266.50 (GST सहित) ही रखी गई है
सभी उर्वरक निर्माता कम्पनियों को इस बाबत पत्र जारी कर दिए गए हैं।

फिल्म :जिरो से UPSC निकालने की कहानी 12वीं फेल' आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की वास्तविक जीवन की कहानी के बारे में अन...
07/01/2024

फिल्म :जिरो से UPSC निकालने की कहानी 12वीं फेल' आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की वास्तविक जीवन की कहानी के बारे में अनुराग पाठक के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास पर आधारित है। आलोचकों और दर्शकों दोनों ने फिल्म की कहानी और विक्रांत के उत्कृष्ट और सहज चित्रण की सराहना की है।विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित, विक्रांत-स्टारर 12वीं फेल यूपीएससी उम्मीदवारों के इर्द-गिर्द घूमती है और वास्तविक जीवन के अनुभवों पर आधारित है। यह फिल्म उन लाखों छात्रों के संघर्ष को दर्शाती है, जो यूपीएससी प्रवेश परीक्षा का प्रयास करते हैं। यह मनोज कुमार शर्मा के जीवन का वर्णन करता है, जो गरीबी से उबरकर आईपीएस अधिकारी बने।बहुत ही अच्छी मुवी है ।आजकल के युवाओं को जरूर देखनी चाहिए ।

05/01/2024

छितौनी तमकुही रेल परियोजना के संदर्भ में रेल मंत्री से जो वार्ता हुई उसके विषय में संघर्ष समिति के सदस्य और जनता, व्यापारियों के बीच कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे एवं खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय के बीच रुबरु हुए।अपनी बात खुले मंच पर रखा और आगे की लड़ाई के लिए एक जूट होने का आवाहन किया।
साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार के सांसद,विधायक, मंत्रीयो को भी एकजुट करने की बात कीये।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षा  विभाग का विद्यालय समय परिवर्तन के संबंध में शिक्षा निदेशक का आदेश, अब विद्यालय सुबह 10 बजे से...
04/01/2024

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग का विद्यालय समय परिवर्तन के संबंध में शिक्षा निदेशक का आदेश, अब विद्यालय सुबह 10 बजे से अपराह्न 03 बजे तक चलेगा । शीतलहर व कोहरे के कारण लिया गया निर्णय ।

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर या किशोरियों पर दो पहिया या चार पहिया वाहन चलाने हेतु पूर्ण प्रतिबंध लग ...
04/01/2024

लखनऊ: उत्तर प्रदेश 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर या किशोरियों पर दो पहिया या चार पहिया वाहन चलाने हेतु पूर्ण प्रतिबंध लग गया है। यदि कोई वाहन स्वामी 18 वर्ष से कम उम्र के बालक या बालिकाओं को वाहन चलाने के लिए देता है।
उसे 3 साल की जेल की सजा और 25 हजार का जुर्माना से दंडित किया जाएगा उत्तर प्रदेश परिवहन यातायात कार्यालय द्वारा आदेश जारी ।

बहुत ही दु:खद!चंद्रभान रस्तोगी बाबु नही रहे!जिला विद्यालय निरीक्षक कुशीनगर कार्यालय में  लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे,...
03/01/2024

बहुत ही दु:खद!
चंद्रभान रस्तोगी बाबु नही रहे!
जिला विद्यालय निरीक्षक कुशीनगर कार्यालय में लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे, चंद्रभान रस्तोगी बाबु हमारे बीच नही रहे। उनका एक पुत्र और एक पुत्री है आपकी सेवाओं, आपके मैत्रीपूर्ण व्यवहार को कुशीनगर के लोग लम्बे समय तक याद रखेंगे! 💐💐😭

कुशीनगर :जिलाधिकारी महोदय के आदेश के अनुपालन में वर्तमान ठंड एवं शीतलहर के कारण छात्र/छात्राओ के स्वाथ्य हित के दृष्टिगत...
02/01/2024

कुशीनगर :जिलाधिकारी महोदय के आदेश के अनुपालन में वर्तमान ठंड एवं शीतलहर के कारण छात्र/छात्राओ के स्वाथ्य हित के दृष्टिगत सभी बोर्डो के जनपद में सचालित राजकीय अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन मान्यता प्राप्त समस्त विद्यालयों में कक्षा पूर्व प्राथमिक के साथ ही कक्षा 1 से कक्षा-12 तक दिनांक 03-01-2024 से 05-01-2024 तक पठन-पाठन कार्य बन्द रहेगा।
अतः उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाय।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 1 से 15 जनवरी 2024 तक सभी प्राइवेट और  सरकारी स्कूलों में रहेगा शीतकालीन अवकाश।नहीं चलेगी निजी स...
01/01/2024

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 1 से 15 जनवरी 2024 तक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में रहेगा शीतकालीन अवकाश।नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी ।शीतकालीन अवकाश लागु नही तो होगी कार्यवाही ।

*छितौनी इंटर कॉलेज की 65वी वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ*छितौनी ( कुशीनगर) ।    स्थानीय छितौनी इंटर कॉल...
28/12/2023

*छितौनी इंटर कॉलेज की 65वी वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ*

छितौनी ( कुशीनगर) ।

स्थानीय छितौनी इंटर कॉलेज में 65 वीं वार्षिक तीन दिवसीय खेल- कुद एंव सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से किया गया । बतौर मुख्यातिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक निषाद ने दीप प्रज्जवलित व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन कर विद्यालय ध्वज फहराया तत्पश्चात सलामी देने के उपरान्त इण्टर के छात्र व धावक अमन गिरी को जलती मिशाल देकर आयोजन का आगाज़ किया। तत्पश्चात 800 मीटर बालक सीनियर वर्ग दौड़ में अमन प्रथम, संदीप द्वितीय, बबलू तृतीय, बालिका सीनियर वर्ग दौड़ में गोल्डी चौहान प्रथम, संजना गुप्ता द्वितीय, संजू साहनी तृतीय स्थान पर रहे। भाला फेंक सीनियर वर्ग में अंशु कुमार प्रथम,अर्जुन द्वितीय व रोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आयोजन में प्रतिभाग करने वाले पहले दिन छात्र/ छात्रा को सम्बोधन करते हुये नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक निषाद ने कहा कि इस तरह की आयोजन से प्रतिभा की खोज तो होती ही है। इसके साथ ही खेल ग्राउंड से बाहर बैठे लोगों में खेल की प्रति रुचि बढ़ती है। जो मानव शरीर के लिये अति आवश्यक है। उन्होने आज के युवा पीढ़ी पर चिन्ता जताते हुये कहा कि आज के युवा खेल से दूर होकर मोबाइल व नशा की ओर बढ़ रहे है। जिससे उनकी शारीरिक शक्ति के साथ मानसिक शक्ति भी कमजोर पड़ रहे है। उन्होने खेल की तरफ आकर अपने को स्वस्थ करते हुये देश की विकास में योगदान दे। प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने आगन्तुक अतिथियों के प्रति अभार प्रकट करते हुये बैच, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि आगामी दो दिवसों में गोला फेंक,चक्का फेंक, लंबी कूद,क्रिकेट,खो-खो,कबड्डी, दौड़,नृत्य,गायन, इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व फौजी मेराज आलम, सभासद रुस्तम अली,दिलीप कुशवाहा,प्रेम लाल गुप्ता, प्रधानाचार्य ऊदल कुमार, क्रीड़ा शिक्षक सतेंद्र कुमार सिंह,अभिषेक चौहान, आकाश कुमार सिंह,व्यास यादव,अभय यादव, प्रवक्ता उदय राज शुक्ला, पंकज कुमार, शिक्षक गुलाब चंद, आदर्श तिवारी, विजय कुशवाहा,गुलाब गुप्ता,कमरुद्दीन अंसारी, विदुर जायसवाल,मुक्तिनाथ कुशवाहा,संजीव सिंह, यादवेंद्र पटेल, नीतीश गुप्ता, दिनेश यादव,रिपिका,निधि गुप्ता, रीना देवी,लिपिक जितेंद्र यादव सहित तमाम छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।

छितौनी/तमकुही रेल परियोजना संघर्ष समिति व उत्तर प्रदेश -बिहार की जनता  द्वारा सरकार को चेतावनी ।रेल नहीं तो वोट नही
26/12/2023

छितौनी/तमकुही रेल परियोजना संघर्ष समिति व उत्तर प्रदेश -बिहार की जनता द्वारा सरकार को चेतावनी ।
रेल नहीं तो वोट नही

25/12/2023

छितौनी: छितौनी तमकुही रेल चलाओ संघर्ष समिति के द्वारा हस्ताक्षर अभियान कर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को समिति द्वारा सौंप दिया गया । उसके बाद आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी को दो लाख पोस्ट कार्ड भेजकर रेल परियोजना शुरु कराने की मांग किया गया ।
जिसका शुभारंभ आज दिनांक 25-12-2023 को छितौनी बाजार स्थित धर्मशाला में पूर्व विधायक श्रीनारायण उर्फ भूलई भाई व रामचंद्र पाण्डेय जी ,चुन्ने लारि के हाथों से प्रथम पोस्ट कार्ड लिखकर किया गया ।

25/12/2023

Meri Christmas🌲

छितौनी: नगर पंचायत छितौनी मे राज आई हॉस्पिटल के सौजन्य से  नि: शुक्ल नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभआरंभ नग...
22/12/2023

छितौनी: नगर पंचायत छितौनी मे राज आई हॉस्पिटल के सौजन्य से नि: शुक्ल नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभआरंभ नगर पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक निषाद जी के द्वारा किया गया ।
जिसमे 195 मरीज जांच किया गया है उसमे 75 मरीजों का आपरेशन का पुष्टि की गई जिनका आपरेशन 24 / 12/2023 को होना है वार्ड नं 7 आजाद नगर सभासद मोहम्मद रुस्तम अली, अफजल अहमद, जितेंद्र यादव, तौफीक आलम के सहयोग रहा है ।

छितौनी : ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बेलवनिया में  क्रिसमस पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । चरनी बनाया गया और मुख्...
22/12/2023

छितौनी : ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बेलवनिया में क्रिसमस पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । चरनी बनाया गया और मुख्य तौर पर कई तरह के प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। येलो ग्रुप को वेस्ट चैंपियन घोषित किया गया अवार्ड से नवाजा गया । अतिथि के रूप में सेंट जोसेफ महिला कॉलेज गोरखपुर के प्रबंधक फादर राजेश, ज्ञानोदय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर बैजू, युफरसिया चिकित्सालय की मदर रोज, शैलेश सिंह,ओम प्रकाश गुप्ता, रोहित चौधरी , अब्दुल समद , संतोष कुमार , नूरुल हसन , शिवपूजन यादव, राघवेन्द्र शाही, अध्यापक/अध्यापिका व समस्त छात्र/ छात्रा मौजूद रहे ।

छितौनी: ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बेलवनिया मे क्रिसमस पर्व पर तैयारी जोरो पर चर्च सजने लगे है।चरनी भी लगभग तैयार है  क्रिसमस, ...
21/12/2023

छितौनी: ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बेलवनिया मे क्रिसमस पर्व पर तैयारी जोरो पर चर्च सजने लगे है।चरनी भी लगभग तैयार है क्रिसमस, जीजस क्रिस्ट यानी प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में सेलिब्रेट किया जाता है, जिन्हें भगवान का बेटा कहा जाता है. क्राइस्‍ट से ही क्रिसमस बना है. मान्यता है कि मरियम को एक सपना आया था. इस सपने में उन्हें प्रभु के पुत्र यीशु को जन्म देने की भविष्यवाणी की गई थी.ईसाई धर्म के संस्थापक ईसा मसीह के जन्मदिन पर मनाया जाने वाला क्रिसमस के त्योहार पर पूरी दुनिया जश्न में डूबी हुई है.

छितौनी/ तमकुही रेल चलाने के संदर्भ में रेलवे संघर्ष समिति के उत्तर प्रदेश  एवं  बिहार के सदस्य एवं व्यापारीगण 18-12-23 क...
18/12/2023

छितौनी/ तमकुही रेल चलाने के संदर्भ में रेलवे संघर्ष समिति के उत्तर प्रदेश एवं बिहार के सदस्य एवं व्यापारीगण 18-12-23 को सत्याग्रही दिल्ली के लिए रवाना हो चुके है। केन्द्रीय सचिवालय में रेल मंत्री से मुलाकात का समय कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे प्रतिनिधि को मिलने का समय 20 -12-23 से 22-12-23 तक रेलमंत्री से मिलने का समय मांगा है । । क्षेत्र के लोगों का कहना है कि हम लोगों को पुर्ण विश्वास है कि मंत्री के द्वारा कोई ठोस आश्वासन मिलेगा ।जल्द ही सपना साकार होगा ।

Address

Lucknow
Kasia

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Purva Samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Purva Samachar:

Videos

Share