Kashipur active

Kashipur active kashipur active पेज से जुड़े

नगर निगम चुनाव 2024 आरक्षण की स्थिति स्पष्ट।
14/12/2024

नगर निगम चुनाव 2024 आरक्षण की स्थिति स्पष्ट।

11/12/2024

अतुल सुभाष की आत्महत्या पर ....

कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान...
पत्नी ने पूछा...,"तुम अभी तक जिंदा हो?"
सास ने पूछा...,"तुमने अबतक सुसाईड नहीं किया?"
जज साहिबा ये सब सुन रहीं थी...और सुनकर हंसने लगीं,

खैर...! अब तो तीनों ही खुश होंगी बहुत...! 😒

अतुल की आत्महत्या के बाद सोशल मीडिया में जैसे चर्चा हो रही है, हम सब को लगता है कि इससे परिवर्तन हो जाएगा। मुझे ऐसा नहीं लगता।

अतुल सुभाष जैसे दर्जनों केस हर वर्ष होते रहते हैं। अतुल एक सुलझे हुए व्यक्ति थे जिन्होंने वीडियो और पत्र के माध्यम से अपनी पीड़ा और आत्महत्या के निर्णय पर प्रकाश डाला। हर पीड़ित के पास अभिव्यक्ति के साधन नहीं होते। वो बस सिस्टम से हार कर मर जाते हैं।

सिस्टम से जीतना असंभव है। अतुल की मृत्यु से कुछ नहीं बदलेगा। मैं आश्वस्त हूँ कि वही महिला किसी और से विवाह कर के, अपने बेटे को ग्रूम करते हुए, बाप के बारे में विषैली बातें करते हुए उसे पालेगी। संभवतः कोर्ट उसे अतुल की संपत्ति का पूरा हिस्सा भी दे देगी।

जहाँ तक जज की बात है, जजों को जज बचा लेते हैं। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से ले कर जिला न्यायालयों के परिसर में धूल फाँकते वकील को भी पता है कि कोर्ट हर स्तर पर घुसखोरी का अड्डा है। तो, इस पर भी कोई चर्चा तक नहीं होगी।

परसों तक यह विषय समाप्त हो जाएगा और हमारे पास नया विषय आ जाएगा। यही सत्य है।

मैं अतुल से सहानुभूति भी रख कर क्या करूँगी? वो तो चले गए। अतुल को मरने से पहले एक-दो को साथ ले कर जाना चाहिए था। मुझे ‘शूल’ फिल्म का अंतिम दृश्य याद आता है जहाँ मनोज बाजपेयी के पात्र को सिस्टम ने विवश कर दिया कि वो विधानसभा में विधायक की कनपटी पर बंदूक रख दे।

समाज ऐसा ही न्याय चाहता है। संभवतः न्याय है भी वही। परंतु, कानून की पुस्तक में वो न्याय नहीं हत्या हो जाएगी। कानून की पुस्तक में अतुल ने आत्महत्या की है, पर समाज जानता है कि अतुल की हत्या की गई है।

न्यायपालिका के हाथ कानून से बँधे हो सकते हैं, पर जो पेशकार जज के नीचे बैठ कर पैसा लेता हो, और जो जज स्पष्ट रूप पाँच लाख माँग रही हो, उसे राह चलते कल को कोई गोली मार दे, तो वह अन्याय नहीं होगा। क्योंकि उस जज ने केवल घूस नहीं माँगा, उसने उस व्यक्ति की हत्या में अपना योगदान दिया है।

कई लोग कह रहे हैं कि जज को पैसे दे कर सेटलमेंट कर लेता, जीवन क्यों ले लिया अपना। यह बात आप इसलिए नहीं समझ सकते क्योंकि कुछ लोग अपने आदर्शों से इस सीमा तक समझौता नहीं कर पाते। पेशकार को सौ रुपए देना भी घूस ही है, पर पेशकार से न्याय की आशा नहीं है।

वहीं, कोई जज हर बात जानते हुए भी आपको विवश करने लगे, तो आप ट्रिगर हो जाते हैं कि ये कब तक चलेगा? भगत सिंह चाहते तो असेंबली से भाग सकते थे बम फेंकने के बाद। वो नहीं भागे क्योंकि उन्हें लगा कि उनकी फाँसी से आंदोलन को बल मिलेगा।

अतुल की आत्महत्या भगत सिंह के स्तर की नहीं है, पर सोच वही है कि उसकी मृत्यु से कोई परिवर्तन हो, कोई नोट करे कि यह अपवाद नहीं, उदाहरण है। अतुल को जब लगा कि पूरा सिस्टम, न केवल उसे बल्कि उसके पूरे परिवार को टार्गेट करता रहेगा, उनके दिए पैसे ही उनकी पीड़ा का कारण बनेंगे तो उन्होंने यह कठिन निर्णय लिया।

हम स्वयं को ले कर जितनी चिंता नहीं करते, उससे अधिक अपने माँ-बाप या पत्नी-बच्चे को ले कर चिंतित रहते हैं। यदि वैसी परिस्थिति आती है, तो हम अपने लिए नहीं, उनकी पीड़ा को ध्यान में रख कर कॉम्प्रोमाइज करते हैं।

अतुल की आत्महत्या उसके परिजनों के लिए कॉम्प्रोमाइज है। उसे लगा कि वह यदि इस समीकरण से हट जाता है, तो बाकी हर व्यक्ति चैन से रह लेंगे। पुत्र का चेहरा भी उसे याद नहीं था, वह छोटा है, बड़ा हो कर उसे कदाचित् पिता का पक्ष समझ में आ जाए, ऐसा अतुल ने सोचा।

पुलिस, न्यायपालिका आदि जितनी भ्रष्ट हो सकती है, हो जाएगी। इनके लिए अतुल उन सैकड़ों नामों में से एक नाम है, जिसे ये हर सप्ताह वसूली का वॉलेट समझते हैं। उन तक ये वीडियो पहुँचा भी होगा तो ‘बेवकूफ़ ’ बोल कर समोसे खा लेंगे।

यही सत्य है। यही दुर्भाग्य है।

10/12/2024

घर के झगड़ों में ना कोई जीतता है ना कोई हारता है बस...

घर की सुख शांति और खुशियों को हमेशा के लिए खो देता है !

सर्दियों में मूली के पराठे खाने का नतीजा।
09/12/2024

सर्दियों में मूली के पराठे खाने का नतीजा।

हल्द्वानी से  #पिथौरागढ़ के बेरीनाग तक 200 किलोमीटर की यात्रा एक मजबूर बहन ने कैसे की होगी यह वह बहन ही जानती होगी.. यह ...
08/12/2024

हल्द्वानी से #पिथौरागढ़ के बेरीनाग तक 200 किलोमीटर की यात्रा एक मजबूर बहन ने कैसे की होगी यह वह बहन ही जानती होगी.. यह कहानी #शिवानी की मजबूरी और समाज की संवेदनहीनता की है। #शिवानी के भाई #अभिषेक की मौत के बाद एंबुलेंस वालों ने 10-12 हजार रुपये मांगे। पैसे न होने पर शिवानी को अपने भाई की लाश टैक्सी की #छत पर बांधकर ले जाना पड़ा।😭😥गरीबी और लाचारी के इस दर्दनाक सच ने न केवल हल्द्वानी बल्कि पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। एंबुलेंस चालकों की संवेदनहीनता और मदद के लिए हाथ न बढ़ाने वाले समाज पर यह घटना सवाल खड़े करती है। इंसानियत मर चुकी है और हमारा समाज इतना संवेदनहीन हो गया है कि किसी बहन की बेबसी और भाई की लाश पर भी तरस नहीं आया😡😢😥😓😮

#उत्तराखंड

गूगल मैप के सहारे बिहार से गोवा के सफर पर एक परिवार निकला था जो कर्नाटक स्थित भीमगढ़ जंगल में फंस गया।एक न्यूज चैनल की  ...
07/12/2024

गूगल मैप के सहारे बिहार से गोवा के सफर पर एक परिवार निकला था जो कर्नाटक स्थित भीमगढ़ जंगल में फंस गया।एक न्यूज चैनल की जानकारी के अनुसार परिवार ने गूगल मैप के सहारे शॉर्टकट रूट का चुनाव किया लेकिन आगे जाकर वो मुसीबत में आ गये। फोन में नेटवर्क न होने के चलते उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । आखिर में 112 पर कॉल कर उन्होंने लोकल पुलिस से मदद माँगी और उन्हें अपनी आपबीती सुनाई जिसके बाद उन्हें पुलिस की मदद से जंगल से बाहर निकाला गया। अभी पिछले दिनों गूगल मैप की वजह से उत्तर प्रदेश के बरेली में तीन युवकों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। गूगल मैप पर विश्वास करना कितना सही है। कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताइयेगा।

पोता अपनी दादी के साथ है। इस पर अपना कैप्शन दीजिए। #दादी  #पोता
07/12/2024

पोता अपनी दादी के साथ है। इस पर अपना कैप्शन दीजिए।
#दादी #पोता

04/12/2024

हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की कुंजी यह है कि हम अपनी गलतियों से सीखें और सच्ची आलोचना को स्वीकार करें। इससे हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और अपने जीवन को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है।

03/12/2024

साइबर क्राइम पर एक सलाह:

1. अगर आपको कॉल आए कि TRAI आपका फोन बंद करने वाला है, तो जवाब न दें। यह एक साइबर फ्रॉड है।

2. अगर कोरियर के नाम पर कॉल आए और पैकेज के बारे में बात करते हुए आपसे 1 दबाने को कहें, तो जवाब न दें। यह एक साइबर फ्रॉड है।

3. अगर कोई पुलिस अधिकारी आपके आधार के बारे में बात करने के लिए कॉल करे, तो जवाब न दें। यह एक साइबर फ्रॉड है।

4. अगर वे कहें कि आप 'डिजिटल गिरफ्तारी' में हैं, तो जवाब न दें। यह एक साइबर फ्रॉड है।

5. अगर वे कहें कि आपके नाम पर भेजे गए पैकेज में ड्रग्स मिले हैं, तो जवाब न दें। यह एक साइबर फ्रॉड है।

6. अगर वे कहें कि किसी को न बताएं, तो उनकी बात न मानें। साइबर क्राइम पुलिस को 1930 पर सूचित करें।

7. अगर वे WhatsApp या SMS के जरिए संपर्क करें, तो जवाब न दें। यह एक साइबर फ्रॉड है।

8. अगर कोई आपको कॉल कर कहे कि उन्होंने गलती से आपके UPI ID पर पैसे भेज दिए और अब उन्हें वापस चाहिए, तो जवाब न दें। यह एक साइबर फ्रॉड है।

9. अगर कोई कहे कि वे आपकी कार, वॉशिंग मशीन या सोफा खरीदना चाहते हैं और वे आर्मी या CRPF से हैं और अपना आईडी कार्ड दिखाएं, तो जवाब न दें। यह एक साइबर फ्रॉड है।

10. अगर कोई Swiggy या Zomato के नाम पर कॉल कर आपसे पता कन्फर्म करने के लिए 1 दबाने को कहे, तो जवाब न दें। यह एक साइबर फ्रॉड है।

11. अगर वे केवल ऑर्डर या राइड को कैंसल करने के लिए OTP शेयर करने को कहें, तो जवाब न दें। किसी भी स्थिति में अपना OTP फोन पर किसी के साथ साझा न करें।

12. वीडियो मोड में किसी भी कॉल का उत्तर न दें।

13. यदि समझ में न आए तो फोन बंद करके उस नंबर को ब्लॉक कर दें।

14. किसी भी नीले रंग के लिंक पर क्लिक न करें।

15. यदि आपको पुलिस, CBI, ED, या IT विभाग से नोटिस मिले, तो उसे ऑफलाइन सत्यापित करें।

16. हमेशा जांचें कि ऐसे पत्र आधिकारिक सरकारी पोर्टल से हैं या नहीं।

17. अगर कोई कहे कि आपका परिवार का सदस्य दुर्घटना में है और अस्पताल में भर्ती है और तुरंत पैसे चाहिए, तो कॉल डिस्कनेक्ट करें और अपने परिवार के सदस्य या अस्पताल से पुष्टि करें।

डिजिटल स्वच्छता के तौर पर, अपना पता, लोकेशन, फोन, आधार, PAN, जन्म तिथि या कोई भी व्यक्तिगत जानकारी किसी को फोन या मैसेज पर न दें। जो व्यक्ति कॉल कर रहा है उसे यह जानकारी पहले से पता होनी चाहिए। अगर उनके पास आपकी जानकारी हो भी, तो उसे न पुष्टि करें और न ही इंकार। कॉल को तुरंत काट दें और नंबर को ब्लॉक कर दें। यदि वे आप पर दबाव डाल रहे हैं, डरा रहे हैं, या आपको तुरंत प्रतिक्रिया देने पर मजबूर कर रहे हैं, तो समझ लें कि यह एक साइबर फ्रॉड है।

अगर उपरोक्त सभी बातों के बावजूद आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं, तो बिना किसी हिचकिचाहट के अपने स्थानीय साइबर पुलिस को 1930 पर रिपोर्ट करें।

03/12/2024

कोई किसी से तभी तक लड़ता है जब तक उससे लगाव होता है, जब लगाव खत्म हो जाता हैं लड़ना भी खत्म हो जाता है।
इस बात में कितना दम है।

दीपक कुमार बने काशीपुर के पुलिस उपाधीक्षक।
23/11/2024

दीपक कुमार बने काशीपुर के पुलिस उपाधीक्षक।

21/11/2024

पहाड़ का पानी दारू ले गया, जवानी दिल्ली ले गई, विकास 40प्रतिशत कमीशन ले गया, पलायन पर भाषण दिल्ली में बैठा नेता ले गया,खेती सुअर बंदर ले गए,नींबू माल्टा आलू गडेरी गहत बाहर का व्यापारी ले गया और वैवाहिक गीत भी मैथिली ठाकुर ले गयी।
लड़कियां बाहरी बहू बन रही है।
लड़के नेपाली ला रहे है।
पहाड़ का खूब विकास हो रहा है बल..

उगते सूरज का नजारा। #प्रकृति
21/11/2024

उगते सूरज का नजारा।
#प्रकृति

काशीपुर। इलेक्ट्रॉनिक मीटर हटाकर प्रीपेड मीटर लगाने के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही बि...
18/11/2024

काशीपुर। इलेक्ट्रॉनिक मीटर हटाकर प्रीपेड मीटर लगाने के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही बिजली का बिल भी पूर्व की भांति दो माह में ही देने की मांग की है। सोमवार दोपहर बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता आवास विकास स्थित ईई कार्यालय पहुँचे जहाँ उन्होंने धरना प्रदर्शन करते हुये अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन अधिशासी अभियंता को सौंपा। कार्यकर्ताओं का कहना है कि विभाग द्वारा काशीपुर क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक मीटर हटाकर प्रीपेड मीटर लगाने की योजना तैयार की गई है, जिसका आम जनता व कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। इस योजना को तत्काल वापस लिया जाए। साथ ही जो विद्युत मीटर बिल प्रत्येक माह आ रहे हैं। वह भी पूर्व की भांति दो माह में ही दिए जाएं। ताकि फिक्स चार्ज का जो अतिरिक्त भार आम जनता पर आया है, वह ना पड़े। उन्होंने इस योजना को तुगलकी फरमान बताया है। पूर्व महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि विधुत विभाग बिजली चोरी रोकने में नाकाम साबित हुआ है।इस निर्णय से मध्यम वर्ग की जनता पर कुप्रभाव पड़ेगा। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण चौहान, मुशर्रफ हुसैन, अब्दुल अजीज कुरैशी, अर्पित मेहरोत्रा, शफीक अहमद अंसारी, राजू छीना, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, अब्दुल सलीम एडवोकेट, उमेश जोशी एडवोकेट, लल्ला भैया, नितिन कौशिक, राजेश शर्मा एडवोकेट, इंद्र सिंह एडवोकेट, मंसूर अली मंसूरी, ब्रहमापाल, राशिद फारूखी, अफसर अली, टीका सिंह सैनी आदि मौजूद रहे।

प्रकृति का सुंदर नजारा।
16/11/2024

प्रकृति का सुंदर नजारा।

16/11/2024

*देहरादून की घटना न तो पहली है, न अंतिम*
पाँच मित्र, नई इनोवा कार, पार्टी, दारू, लॉन्ग ड्राइव की चर्चा और फिर ‘दारू पीने से कन्सनट्रेशन बढ़ता है’ जैसे निरर्थक उपहास को सत्य मानने वाले लाखों बच्चों की तरह, अल्कोहल के नशे में सड़क पर।

एक BMW उन्हें ओवरटेक करती है। संभवतः, ‘भाई, इसने तो तुझे ओवरटेक कर दिया, ये क्या गाड़ी चला रहा है तू’ जैसी उकसाऊ ललकार जैसा मजाक और स्पीड 100 से 120-30-50 की ओर। दो लोग सनरूफ से बाहर देख कर ठिठोली करते हुए ‘उत्साहवर्धन’ कर रहे थे।

स्पीड और बढ़ती है, ट्रक आता है और गाड़ी टकराती है। दोनों बच्चों का सर सनरूफ के साथ कार और शरीर से अलग हो जाता है। बाकियों के देह की दुर्दशा ऐसी हो जाती है कि उसे लिखना भी मुश्किल है। इम्पैक्ट इतना भयावह की नई कार का ढाँचा पहचानने योग्य नहीं रह जाता। एक भी सवारी बचती नहीं, उनकी देह क्षत-विक्षत।

शराब, नशा, गाड़ी और मित्र मंडली ऐसा कॉकटेल है, जिसे हर कोई तब तक हल्के में लेता है, जब तक वो स्वयं इसका शिकार नहीं हो जाते। सबको लगता है वो अजेय, अजित, अमर है, उस पर महादेव का हाथ है। ऐसा होता नहीं। उनके परिजनों के बारे में सोचिए।

ऋषभ पंत के साथ 2022 के 31 दिसंबर को जो हुआ, पूरे देश ने देखा। ऐसे एथलीट को भी रिकवर करने में बीस महीने लग गए जिसके पास हर व्यवस्था थी। वो नशे में नहीं था, केवल स्पीड में था।

शराब जानलेवा है, सड़क-गाड़ी-मित्र-रात्रि न हो तब भी। नशे में गाड़ी चलाना जानलेवा है, स्पीड-मित्र-समय से कोई मतलब नहीं। गाड़ी जानलेवा है, यदि मित्र आपको दारू पीने के बाद भी उस पर बिठाते हैं। मित्र मंडली जानलेवा है यदि उनमें से एक भी आपको ऐसी स्थिति में कार पर बैठने से रोक न रहा हो।

मैं न तो शराब पीता हूँ, न मेरे पास गाड़ी है, परंतु ऐसे मित्रों के साथ रहा हूँ जो ऐसा करना चाहते हैं। मैं ऐसी गाड़ी पर नहीं बैठता, चाहे मुझे मित्रों द्वारा ‘डरपोक, कायर, फट्टू’ जैसे विशेषण सुनने पड़े। मेरे लिए उस क्षणिक ‘पौरुष’ प्रदर्शन से करोड़ों-गुणा कीमती मेरा जीवन है।

*वीरता और पौरुष सड़क पर दूसरी कार के पीछे भागते हुए मरने में नहीं है। वीरता है स्वयं पर संयम रखना और अपने मित्रों को किसी भी प्रकार से उस समय, उस अवस्था में, गाड़ी पर बैठने से रोकना*
मनन अवश्य करे 🙏

प्रसिद्ध उद्योगपति श्री योगेंद्र जिंदल जी का आकस्मिक निधन। प्रभु अपने श्री चरणों में स्थान दे ॐ शांति शांति 🙏🙏
14/11/2024

प्रसिद्ध उद्योगपति श्री योगेंद्र जिंदल जी का आकस्मिक निधन। प्रभु अपने श्री चरणों में स्थान दे ॐ शांति शांति 🙏🙏

Address

Behind Court
Kashipur
244713

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+918077360981

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kashipur active posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kashipur active:

Videos

Share


Other Digital creator in Kashipur

Show All