Kasganj Live

Kasganj Live Kasganj Live.. Website www.kasganjlive.com
(18)

धन्य है जनपद कासगंज जहां विश्वविख्यात संत तुलसीदास एवं कवि अमीर खुसरो का जन्म हुआ और जनपद में बहती पवित्र गंगा मैया लोगों के लिए आजीविका बनी हुई है।

मुरादाबाद से बीजेपी उम्मीदवार सर्वेश सिंह के निधन से शोक की लहर है। कल उन्होंने अपना वोट भी डाला था। हार्ट अटैक के चलते ...
20/04/2024

मुरादाबाद से बीजेपी उम्मीदवार सर्वेश सिंह के निधन से शोक की लहर है। कल उन्होंने अपना वोट भी डाला था। हार्ट अटैक के चलते उनकी मृत्यु हो गई।

उनके निधन से काउंटिंग और चुनाव की प्रक्रिया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। काउंटिंग पूरी की जायेगी। यदि स्वर्गीय सर्वेश सिंह जीत गए तो ये सीट रिक्त घोषित करके दोबारा चुनाव कराए जायेंगे। और यदि वो हार गए तो जीते हुए कैंडिडेट को सांसद का सर्टिफिकेट दिया जाएगा और चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण मानी जायेगी।

19/04/2024

आज दिनाँक 20 अप्रैल 2024 को जारी होगा यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट, दोपहर दो बजे आएगा रिज़ल्ट..

लोकसभा चुनाव- कासगंज में नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट परिसर को भव्य सजाया गया..
12/04/2024

लोकसभा चुनाव- कासगंज में नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट परिसर को भव्य सजाया गया..

11/04/2024

कासगंज के नदरई झाल का पुल पर घूमने आए 9 लोग नहर में डूबे
5 लोग लापता, 4 लोग सुरक्षित निकाले गए
गोताखोरों की टीम नहर में कर रही तलाश
DM-SP पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद
एटा के सभी रहने वाले हैं नहर में डूबे 5 लोग
कासगंज के तातारपुर हजारा नहर का मामला

09/04/2024

: सुरक्षा व्यवस्था के बीच अब्बास अंसारी को तीन दिन के लिए किया गया गाजीपुर रवाना, कल पिता की कब्र पर अब्बास पड़ेगा फातिहा

06/04/2024
04/04/2024
https://kasganjlive.com/?p=5952
02/04/2024

https://kasganjlive.com/?p=5952

अब्बास अंसारी से मिलने कासगंज जेल पहुँचे उसके भाई और पत्नी - Kasganj Live - खबरे -

https://kasganjlive.com/?p=5942
28/03/2024

https://kasganjlive.com/?p=5942

मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत - Kasganj Live - खबरे - Kasganj top news portal, Local news, कासगंज जिले का विकास, कासगंज राजनीति

एटा लोकसभा सीट पर सपा को लगा बड़ा झटकाकासगंज- समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद व पूर्व जिलाध्यक्ष कुँवर देवेन्द्रसिंह यादव ...
17/03/2024

एटा लोकसभा सीट पर सपा को लगा बड़ा झटका

कासगंज- समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद व पूर्व जिलाध्यक्ष कुँवर देवेन्द्रसिंह यादव ने लखनऊ जाकर बीजेपी का हाथ थाम लिया।

कुँवर देवेन्द्र सिंह यादव के बीजेपी में शामिल होते समय प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्रसिंह व क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया मौजूद रहे। जहाँ सभी ने कुँवर देवेन्द्र सिंह यादव को बधाई व शुभकामनाएं दीं।

लोकसभा का चुनाव सात चरणों में होगामतगणना : 4 जून मंगलवारपहला चरण 19 अप्रैल दूसरा चरण: 26 अप्रैलतीसरा चरण : 07 मईचौथा चरण...
16/03/2024

लोकसभा का चुनाव सात चरणों में होगा

मतगणना : 4 जून मंगलवार

पहला चरण 19 अप्रैल

दूसरा चरण: 26 अप्रैल

तीसरा चरण : 07 मई

चौथा चरण : 13 मई

पांचवा चरण: 20 मई

छठवां चरण : 25 मई

सातवां चरण: 1 जून

नतीजा : 4 जून दिन मंगलवार

02/03/2024

भाजपा से राजवीर सिंह (राजू भैया) को एटा लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार टिकट
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याणसिंह के बेटे हैं मौजूदा सांसद, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

01/03/2024
24/02/2024

सड़क हादसा 22 लोगों की हुई मौत
कासगंज में हुआ बड़ा सड़क हादसा
22 लोगों के सड़क दुर्घटना में गई जान
गंगा स्नान के लिए जाते वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हुआ हादसा
आज माघ पूर्णिमा के मौके पर कासगंज जनपद के कादरगंज गंगाघाट पर स्नान करने आ रहे थे सभी
एटा जनपद के जैथरा थाना क्षेत्र के कसा गाँव के है सभी श्रद्धालु
जिसमे 7 महिला सहित 8 बच्चों की हुई मौत
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
आलाधिकारियों का मौके पर पहुंचना हुआ शुरू
रेस्क्यू जारी...

अच्छी खबर....वर्षों से लंबित एटा-कासगंज लाइन रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत की गयी।
20/02/2024

अच्छी खबर....
वर्षों से लंबित एटा-कासगंज लाइन रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत की गयी।

20/02/2024

उत्तर प्रदेश की राजनीति में कद्दावर नेता माने जाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिय.....

10/02/2024
26/01/2024

कासगंज जंक्शन पर 26 जनवरी 24 को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था..

25/01/2024

आज 25 जनवरी 24 की सुबह कासगंज बस स्टैंड पर कोहरा व ठंड का नजारा..

जनपद कासगंज के लाल ने PCS परीक्षा में यूपी में 10वीं रेंक हासिल कर कामयावी की हासिल..पिता को 3 बार कैंसर हुआ, लेकिन माधव...
24/01/2024

जनपद कासगंज के लाल ने PCS परीक्षा में यूपी में 10वीं रेंक हासिल कर कामयावी की हासिल..

पिता को 3 बार कैंसर हुआ, लेकिन माधव उपाध्याय ने घर में रहकर पढ़ाई कर 2023 में प्रयागराज में सहायक समीक्षा अधिकारी बने,

माधव उपाध्याय ने PCS में यूपी में 10वीं रेंक हासिल कर कामयावी हासिल की, लेकिन माधव कहते हैं उन्हे आईएएस बनना है,

कासगंज - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को देर शाम पीसीएस परीक्षा-2023 का अंतिम चयन परिणाम घोषित किया, जिसमें कासगंज जिले की तहसील पटियाली क्षेत्र के कालानी गांव के रहने वाले माधव उपध्याय ने 10 वीं रेंक हासिल कर अपने गांव के साथ साथ कासगंज जिले का नाम भी रोशन करने का काम किया है, वही माधव की इस कामयावी पर उनके घर परिवार वाले ओर दोस्त जश्न मना रहे हैं, माधव को चौथे अटेम्प्ट में जाकर यह सफलता मिली है, लेकिन माधव उपाध्याय का सपना आईएएस बनने का है।

27 वर्षीय माधव उपाध्याय ने बताया कि उनका चयन हुआ है, इसमें
ईश्वर और माता पिता का आशीर्वाद है, मेरी सफलता पर मेरे माता पिता और मेरे दोस्तों ने मेरी काफी सहायता की है। मेरे पिता को 2017, 2021 ओर 2022 मे कैंसर हुआ था, जिसको लेकर काफी समस्या भी झेली, पिता की बजह से घर पर रहकर अपनी तैयारी की थी। तैयारी के दौरान 20 जनवरी 2023 को उनका पहला रिजल्ट आया, जिसमें वह सहायक समीक्षा अधिकारी बने, माधव ने 24 जून 2023 को बतौर सहायक समीक्षा अधिकारी के पद एक प्रयागराज सचिवालय में जॉइन किया, लेकिन सपना आईएएस बनने का था, जिसको लेकर तैयारी नौकरी पर रहते हुए जारी रखी।
आज PCS का रिजल्ट आया, जिसमें उन्होंने 10 वीं रेंक हासिल है, माधव कहते हें कि सपना आईएएस बनने का है, इसको लेकर फिर से वह UPSC की तैयारी करेंगे।

माधव उपाध्याय की मां आशा देवी कासगंज जिले में एक आगनवाड़ी कार्यकर्त्री हैं और पिता हरिओम पेशे से एक किसान हैं। बड़े भाई मोहित उपाध्याय कासगंज जिले के सिडपुरा कस्वे मे एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं दो बहिने खुशबु ओर सुगंधी हैं उनकी शादी हो चुकी है।

माधव ने एटा जिले के नवोदय विद्यालय से अपनी हाई स्कूल और इंटर की पढ़ाई की। कासगंज जिले के गंजडुंडवारा में स्थित PG कॉलेज से ग्रेजुेशन की है।
आज माधव अपनी सफलता पर बहुत खुश हैं, अपने दोस्तों के साथ प्रयागराज मे जश्न मना रहे हैं।

22/01/2024

कासगंज- सूत की मंडी, बिलराम गेट से बड़े धूमधाम से निकाली गई प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा..

22/01/2024

ऐतिहासिक पल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रभु श्रीरामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर..

22/01/2024

कासगंज चोला गली में श्री राम दरबार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व निकाली गई भव्य शोभायात्रा..

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्याधाम में बहुप्रतीक्षित श्रीरामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से आम जनम...
10/01/2024

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्याधाम में बहुप्रतीक्षित श्रीरामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से आम जनमानस के भावनात्मक जुड़ाव को देखते हुए 22 जनवरी को प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए हैं!

03/01/2024

Breaking....

- कासगंज में थानेदार को मारी गोली, घायल अवस्था में इलाज़ को रैफर

- घटना की सूचना मिलते ही दौड़े अफसर, जिले में हड़कंप

- कासगंज के थाना सिकंदरपुर वैश्य इलाके के गांव नगला नरपत में हो रही ताबड़तोड़ फायरिंग में घिर गए थे थानेदार हरिभान सिंह, दिल के ऊपर लगी गोली, आनन फानन में कासगंज से अलीगढ़ किया रैफर

- दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद की सूचना पर नगला नरपत पहुंची थी पुलिस टीम, इसी बीच अचानक शुरू हो गई फायरिंग

- आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गईं हैं विशेष टीम

27/12/2023

कासगंज में छाया घना कोहरा

Address

Kasganj
Kasganj
207123

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kasganj Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kasganj Live:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Kasganj

Show All

You may also like