Kasauli Aaj Tak

Kasauli Aaj Tak Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Kasauli Aaj Tak, Media/News Company, Kasauli.

ई.वी.एम तथा वी.वी.पैट का त्रैमासिक निरीक्षण :-निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज यहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम.)...
21/12/2024

ई.वी.एम तथा वी.वी.पैट का त्रैमासिक निरीक्षण :-
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज यहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम.) व वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वी.वी.पैट.) भण्डारण कक्ष का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज सोलन के कथेड़ स्थित भण्डारण कक्ष में यह निरीक्षण किया गया।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की कंचन राणा,भारतीय जनता पार्टी के चन्द्रकांत शर्मा,आम आदमी पार्टी के भरत ठाकुर,बहुजन समाज पार्टी के राकेश बराड़ तथा सुनीता चौहान, तहसीलदार निर्वाचन ऊषा चौहान तथा नायब तहसीलदार सोलन जगदीश शर्मा इस अवसर पर उपस्थित थे।

जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक सिमित की वार्षिक आम सभा का आयोजन सोलन में आयोजित किया गया। बैंक ने अपनी गौरवशाली यात्रा ...
21/12/2024

जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक सिमित की वार्षिक आम सभा का आयोजन सोलन में आयोजित किया गया। बैंक ने अपनी गौरवशाली यात्रा के 100 वर्ष पूरे कर लिए हैं और किसी संगठन द्वारा 100 वर्ष पूरे करना एक बड़ी उपलब्धि है। इस ऐतिहासिक क्षण पर आज बैंक के सभी निदेशक गण , सोसाइटी के सदस्य,शेयर होल्डर शामिल हुए। बैंक के चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा ने सभी के समक्ष बैंक वित् वर्ष 2023-24 की वितीय स्तिथि सभी के समक्ष प्रस्तुत की।
शताब्दी वर्ष केवल समय के मील का पत्थर नहीं है अपितु यह हमारे सामूहिक प्रयासों, हमारी प्रतिबद्धता, और हमारे समुदाय के प्रति सेवा भावना का प्रमाण है | आज का दिन हमारे बैंक और समुदाय के लिए बेहद महत्वपूर्ण और गौरवशाली है। यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि हमने अपने कथेड़ स्थित नए भवन में संचालन आरभ कर दिया है जिसका उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के कर कमलों द्वारा बैंक के स्थापना दिवस के सुअवसर पर 20 अगंस्त 2024 को किया गया है | यह भवन न केवल हमारे बैंक की प्रगति और स्थिरता का प्रतीक है, बल्कि यह हमारी सामूहिक मेहनत, समर्पण, और सदस्यों के विश्वास का परिणाम है।यह नया भवन हमारे ग्राहकों और कर्मचारियों के लिए एक आधुनिक, सुलभ और सुविधा-संपन्न स्थान प्रदान करेगा।यह भवन बेहतर सेवाओं, तेज़ प्रक्रियाओं, और आधुनिक तकनीकी सुविधाओं का केंद्र बनेगा।कर्मचारियों के लिए यह स्थान एक प्रेरणादायक और सुविधाजनक कार्यस्थल प्रदान करेगा, जिससे उनकी कार्यक्षमता और सेवा स्तर में सुधार होगा।
1924 में स्थापित यह बैंक एक छोटे से संगठन के रूप में शुरू हुआ था। तब बैंक का उद्देश्य स्थानीय किसानों को कृषि सहकारी सभाओं के माध्यम से सशक्त बनाना था।आज, 100 वर्षों के बाद, न केवल ज़िला बल्कि राज्य और देश के सहकारी आंदोलन में एक मजबूत स्तंभ के रूप में खड़े हैं | बैंक की पहचान इसके लोगो(LOGO) से होती है क्योंकि लोगो(LOGO) ध्यान आकर्षित करता है और एक मजबूत पहली छाप छोड़ता है | लोगो (LOGO) ब्रांड की पहचान का आधार होता है, और आपको प्रतिस्पर्धियों से अलग करता है। । बैंक का लोगो किसान की समृद्धि को दर्शाता था। यह लोगो काफी वर्षों तक जोगिंदरा बैंक की पहचान रहा है परन्तु लगातार बदलते बैंकिंग परिवेश में और 100 वर्षों के सफर के उपलक्ष्य पर बैंक ने अपने इस पुराने लोगो(LOGO) को रिटायर करने का निर्णय लिया है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने बैंक के नए लोगो(LOGO) को जारी किया है और पूर्ण विश्वाश है की बैंक अपने इस नए आकर्षक लोगो(LOGO) के साथ अपनी एक नयी मजबूत पहचान बनाने में अवश्य सफल होगा।
बैंक का नेट एनपीए 0 प्रतिशत , ग्रॉस एनपीए 3.54 प्रतिशत सीआरएआर ( (CRAR) 9.00% के आवश्यक स्तर से बहुत ऊपर 15.57% है जो की बैंक की कुशल कार्यप्रणाली को दर्शता है और इन आकड़ो की बदौलत अभी हाल ही में गोवा में बैंक को बेस्ट प्रोमिसिंग लीडरशिप बैंक के अवार्ड से नवाजा गया। बैंक ने अपने व्यवसायी ग्राहको के लिए QR कोड की सुविधा प्रदान कर दी है जिसकी मद्द्त से अब सभी सोसाइटीज स्कैनर के माध्यम से लेनदेन कर सकेगी।

वित्तीय वर्ष 31.03.2024 तक बैंक की मुख्य उपलब्धियाँ इस प्रकार हैं:
• बैंक का कुल कारोबार 2000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है।
• बैंक की कुल जमाराशि 1392 करोड़ रुपये है।
• कुल ऋण अग्रिम 611 करोड़ रुपये से अधिक है
• बैंक की कार्यशील पूंजी 1825 करोड़ रुपये है।
• बैंक की कुल संपत्ति 120 करोड़ रुपये है।
• बैंक का सकल लाभ और शुद्ध लाभ साल दर साल बढ़ रहा है।
2023-24 के लिए सकल लाभ 33.58 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 19.71 करोड़ रुपये था।
• बैंक पिछले 4-5 वर्षों से नियमित रूप से सदस्यों को 15.00% की दर से लाभांश का भुगतान कर रहा है। जिसे वर्ष के लिए 20% किया गया।
• प्रावधान कवरेज अनुपात (PCR) 100% है जो आवश्यक स्तर 70% से बहुत अधिक है।
• जिले के सभी प्रमुख स्थानों पर 33 शाखाओं के व्यापक नेटवर्क के साथ अन्य बैंकों के बराबर बैंकिंग सेवाएँ। सभी 33 शाखाएँ 8 ATM के साथ पूरी तरह से CBS हैं |
• 2 पूर्ण शाखाओं और 4 विस्तार काउंटरों वाले 6 नए स्थानों को RBI द्वारा लाइसेंस दिया गया है और जल्द ही इन्हें खोला जाएगा।
इस अवसर पर बैंक के निदेशक बुध राम ठाकुर, जितेंदर ठाकुर, विजय ठाकुर, किरण कोंडल,डॉ जगदीश शर्मा ,हजूरा, लाज किशोर, प्रबंध निदेशक पंकज सूद और करीबन 230 से अधिक सदस्य मौजूद रहे।

21/12/2024

हिमाचल में इस दिन से करवट लेगा मौसम, बारिश बर्फबारी के असार :-
26 दिसंबर रात से करवट लेगा मौसम, शीतलहर के प्रकोप से घरों में दुबके लोग :-
हिमाचल में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में बर्फबारी की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार 26 दिसंबर की रात से यह बदलाव होगा। 27 और 28 दिसंबर को हिमाचल के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 23 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की भी भविष्यवाणी की है। इसके असर से तापमान तेजी से नीचे जाएगा।
विभाग की मानें तो 23 दिसंबर के बाद तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होगी, जो आगामी तीन दिन में बर्फबारी के लिए माहौल तैयार करने का काम करेगी। प्रदेश में दूसरी बार बर्फबारी की आशंका बन रही है। ऊना, बिलासपुर, मंडी और हमीरपुर के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। जबकि मध्य रात्रि के दौरान कांगड़ा और चंबा जिलों के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश होने की आशंका है। बिलासपुर जिले में और देर रात के दौरान मंडी जिले में बल्ह घाटी पर 20 दिसंबर से 21 दिसंबर की सुबह तक इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा।
प्रदेश में कड़ाके की ठंड :-
बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश भर में न्यूनतम तापमान में दो से अढ़ाई डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है। प्रदेश के नौ स्थानों पर तापमान माइनस में चला गया है और यह इस सीजन की सबसे बड़ी गिरावट है। ताबो में पहली बार पारा माइनस 11.3 डिग्री तापमान पहुंच गया है। शिमला में भी अढ़ाई डिग्री सेल्सियस की गिरावट शुक्रवार को देखने में मिली है।
न्यूनतम तापमान :-
ताबो -11.3, कुकुमसेरी -6.6, समधो -6.4, कल्पा -3.5, सियोबाग -1.2, मनाली -1.1, भुंतर -1.0 , रिकांगपिओ -0.9, बजौरा -0.5, भरमौर 0.5, ऊना 0.7, कुफरी 1.9, सुंदरनगर 1.6, पालमपुर 2.0, चंबा 2.4, बरठीं 2.4, शिमला 2.

21/12/2024

हंगामे की भेंट चढ़ा शीतकालीन सत्र, जानिए पूरा लेखा-जोखा :-
लोकसभा में 57.87 फीसदी काम, राज्यसभा में महज 40 प्रतिशत प्रोडक्टिविटी :-
अडानी-मणिपुर-अंबेडकर मुद्दे पर लगातार होता रहा हंगामा
पूरे सत्र में कुल 20 बैठकें हुईं, 105 घंटे चली कार्यवाही
कुल चार बिल पेश किए गए, कोई पारित नहीं हो सका
18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को समाप्त हो गया। संसद सत्र की शुरुआत ही हंगामे के साथ हुई थी और यह हंगामा सत्र के आखिर तक बदस्तूर जारी रहा। पहले अडानी-मणिपुर मामला, फिर जॉर्ज सोरोस और इसके बाद अंबेडकर मुद्दे पर हंगामे के चलते संसद में कामकाज बुरी तरह प्रभावित रहा। गतिरोध के कारण दोनों सदनों की उत्पादकता में कमी आई ा इस सत्र में राज्यसभा में केवल 40.03 फीसदी ही काम हुआ, जबकि लोकसभा का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा है। लोकसभा में भी महज 57.87 फीसदी काम हुआ। 25 नवंबर से शुरू हुए इस सत्र में कुल 20 बैठकें हुईं। दोनों सदन (लोकसभा और राज्यसभा) में लगभग 105 घंटे कार्यवाही चली। सदन में कुल चार बिल पेश किए गए। हालांकि, कोई पारित नहीं हो सका। सबसे चर्चित एक देश-एक चुनाव के लिए पेश हुआ 129वें संविधान (संशोधन) बिल रहा। इस बिल को समीक्षा के लिए 39 सदस्यीय ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) के पास भेजा गया। कमेटी में लोकसभा से 27 और राज्यसभा से 12 सांसदों को चुना गया है। कमेटी को संसद के अगले सत्र के अंतिम सप्ताह के पहले दिन लोकसभा में रिपोर्ट देनी होगी। सत्र की शुरुआत अडानी मुद्दे पर हंगामे से हुई।
फिर विपक्षी सांसदों ने मणिपुर और किसानों का मुद्दा भी उठाया। सत्र खत्म होते-होते अंबेडकर मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। 19 दिसंबर को तो बात धक्का-मुक्की पर आ गई। दो भाजपा सांसद घायल हो गए। राहुल पर आरोप लगा। उनके खिलाफ एफआईआर हो गई।

भुभूजोत सुरंग को सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण परियोजना के रूप में नामित किया गया :- मुख्यमंत्रीमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्...
21/12/2024

भुभूजोत सुरंग को सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण परियोजना के रूप में नामित किया गया :- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रयासों के फलस्वरूप प्रदेश में भुभूजोत सुरंग के निर्माण की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। रक्षा मंत्रालय ने अधिकारिक रूप से सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को भुभूजोत सुरंग, घटासनी-शिल्हा-भुभूजोत-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ सामरिक महत्व की परियोजना के रूप में नामित करने की अनुशंसा की है।
रक्षा मंत्रालय ने पत्राचार के माध्यम से इस राजमार्ग और सुरंग के महत्व को इंगित करते हुए बताया कि यह राजमार्ग लेह-लद्दाख के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे दुर्गम क्षेत्रों में सशस्त्र बलों को विभिन्न प्रकार की संवेदनशील गतिविधियों के सफलतापूर्वक संचालन में सहायता मिलेगी। सामरिक महत्व के साथ-साथ इस सुरंग से क्षेत्र को पर्याप्त सामाजिक-आर्थिक लाभ मिलेगा और इस दृष्टि से परियोजना के लिए बजटीय प्रावधान किए जाएंगे।
ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भुभूजोत सुरंग परियोजना के लिए राज्य सरकार के पक्ष को मजबूती से केन्द्र के समक्ष रखा था। उन्होंने 25 अक्तूबर, 2024 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से व्यक्तिगत रूप से भेंटकर इस परियोजना को प्राथमिकता प्रदान करने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के बारे में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष भी रखा गया था। इस सुरंग का निर्माण राज्य के विकास के लिए मील पत्थर साबित होगा।
प्रस्तावित भुभूजोत सुरंग के निर्माण से कांगड़ा और कुल्लू के बीच की दूरी लगभग 50 किलोमीटर से कम हो जाएगी। जिससे स्थानीय लोग लाभान्वित होंगे और क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। सुरंग के बनने से लोगों की आर्थिकी भी मजबूत होगी। राज्य सरकार प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने की दिशा में निरन्तर कार्य कर रही है और पर्यावरण संरक्षण तथा सतत् विकास को को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में सुरंगों के निर्माण को प्राथमिकता दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भुभूजोत सुरंग का निर्माण हिमाचल प्रदेश के विकास की दृष्टि से परिवर्तनकारी कदम साबित होगा। यह परियोजना न केवल सामरिक बुनियादी अधोसंरचना को मजबूती प्रदान करेगी बल्कि क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास को भी गति प्रदान करेगी।

21/12/2024

दो माह से डिपो में तेल नहीं; अब टेंडर रद्द, अब इतने महीने का एक साथ मिलेगा कोटा :-
उपभोक्ताओं को एक साथ मिलेगा तीन महीने का कोटा
डिपुओं में सस्ते तेल के लिए हिमाचल प्रदेश के उपभोक्ताओं को थोड़ा और इंतजार करना होगा क्योंकि रेट पर सहमति न बनने पर सरकार ने टेंडर दोबारा कॉल किए हैं। अब नए सिरे से टेंडर की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। दो माह से डिपुओं में सस्ता तेल नहीं मिल पा जा रहा है जिस कारण उपभोक्ता बाजार से महंगे दामों में तेल खरीदने को मजबूर हो रहे हंै। बाजार में सरसों तेल 160 से 200 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, सरकार की और से दावा किया गया है कि अगले माह यानी जनवरी में उपभोक्तओं को तीन माह का तेल एक साथ ही उपलब्ध करवाया जाएगा।
अब खाद्य आपूर्ति निगम ने नए सिरे से तेल टेंडर के लिए कंपनियों से निविदाएं आमंत्रित की हैं। सरसों तेल के लिए तीन और रिफाइंड तेल के लिए आवेदन की अंतिम तिथि चार जनवरी निर्धारित की है। विभाग का दावा है कि निविदाएं आने के बाद अगर प्रक्रिया जल्द पूरी हुई तो उपभोक्ताओं को तीन महीने का तेल एक साथ देंगे। खाद्य आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल ने बताया कि टेंडर रिकॉल किए गए हैं। अब नए सिरे से तेल के कंपनियों से निविदाएं मांगी गई हैं। उपभोक्ताओं को एक साथ तीन महीने तेल का कोटा दिया जाएगा।

21/12/2024

हिमाचल में डेरा ब्यास के लिए बदला लैंड सीलिंग एक्ट :-
विपक्ष के विरोध के बीच मुख्यमंत्री सुक्खू ने पारित करवाया विधेयक :-
राधा स्वामी सत्संग ब्यास को 30 एकड़ ट्रांसफर करने की छूट :-
अब कानून बनने को राष्ट्रपति के पास जाएगा सरकार का बिल :-
मुख्यमंत्री बोले, बिल पर दोहरी भूमिका निभा रही भाजपा
जयराम बोले, संस्था ठीक पर उनके लिए प्रदेश सबसे ऊपर
भाजपा चाहती थी पहले सिलेक्ट कमेटी को भेजा जाए
डेरा राधास्वामी सत्संग ब्यास को 30 एकड़ लैंड ट्रांसफर करने की अनुमति देने के लिए लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन का विधेयक सरकार और विपक्ष में नोकझोंक के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ध्वनिमत से पारित करवा लिया। इससे पहले राज्य सरकार ने शुक्रवार को बिल पारित करने के लिए विधानसभा में रखा। लंबी चर्चा के बीच भाजपा ने विधेयक को मौखिक समर्थन नहीं किया और करीब एक घंटा इस पर बहस हुई। भाजपा विधायकों ने जहां इस बिल को सिलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग की, वहीं मुख्यमंत्री सुखङ्क्षवदर सिंह सुक्खू ने खरी-खोटी सुनाई और भाजपा पर दोहरी भूमिका का आरोप लगाया । हालांकि मंत्री चंद्र कुमार ने जो शंका जताई, उसे राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और मुख्यमंत्री सुक्खू ने दूर करते हुए ध्वनिमत से बिल को पारित करवा दिया।
इस बिल में धारा 5 के खंड ‘आई’ में एक संशोधन किया जा रहा है। जैसे ही बिल को पारित करने के लिए लगाया, भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि वह संस्था की सेवा कार्य की सराहना करते हैं, लेकिन इस संशोधन का दुरुपयोग न हो, यह ध्यान रखने की जरूरत है। हम भी चाहते हैं कि इस मसले का समाधान निकले। हिमाचल हित के इस कानून में कोई भी बदलाव करने से पहले इस पर चर्चा जरूरी है। रणधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। *हंगामे की भेंट चढ़ा शीतकालीन सत्र, जानिए पूरा लेखा-जोखा*

लोकसभा में 57.87 फीसदी काम, राज्यसभा में महज 40 प्रतिशत प्रोडक्टिविटी :-
अडानी-मणिपुर-अंबेडकर मुद्दे पर लगातार होता रहा हंगामा
पूरे सत्र में कुल 20 बैठकें हुईं, 105 घंटे चली कार्यवाही
कुल चार बिल पेश किए गए, कोई पारित नहीं हो सका
18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को समाप्त हो गया। संसद सत्र की शुरुआत ही हंगामे के साथ हुई थी और यह हंगामा सत्र के आखिर तक बदस्तूर जारी रहा। पहले अडानी-मणिपुर मामला, फिर जॉर्ज सोरोस और इसके बाद अंबेडकर मुद्दे पर हंगामे के चलते संसद में कामकाज बुरी तरह प्रभावित रहा। गतिरोध के कारण दोनों सदनों की उत्पादकता में कमी आई ा इस सत्र में राज्यसभा में केवल 40.03 फीसदी ही काम हुआ, जबकि लोकसभा का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा है। लोकसभा में भी महज 57.87 फीसदी काम हुआ। 25 नवंबर से शुरू हुए इस सत्र में कुल 20 बैठकें हुईं। दोनों सदन (लोकसभा और राज्यसभा) में लगभग 105 घंटे कार्यवाही चली। सदन में कुल चार बिल पेश किए गए। हालांकि, कोई पारित नहीं हो सका। सबसे चर्चित एक देश-एक चुनाव के लिए पेश हुआ 129वें संविधान (संशोधन) बिल रहा। इस बिल को समीक्षा के लिए 39 सदस्यीय ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) के पास भेजा गया। कमेटी में लोकसभा से 27 और राज्यसभा से 12 सांसदों को चुना गया है। कमेटी को संसद के अगले सत्र के अंतिम सप्ताह के पहले दिन लोकसभा में रिपोर्ट देनी होगी। सत्र की शुरुआत अडानी मुद्दे पर हंगामे से हुई।
फिर विपक्षी सांसदों ने मणिपुर और किसानों का मुद्दा भी उठाया। सत्र खत्म होते-होते अंबेडकर मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। 19 दिसंबर को तो बात धक्का-मुक्की पर आ गई। दो भाजपा सांसद घायल हो गए। राहुल पर आरोप लगा। उनके खिलाफ एफआईआर हो गई। *GST काउंसिल की बैठक आज, इन चीजों पर बढ़ सकता है टैक्स*

ऑनलाइन फूड आर्डर करना होगा सस्ता :-
लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी खत्म करने पर भी नजर :-
जीएसटी काउंसिल आज शनिवार को लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस पर लगने वाले जीएसटी में कटौती का फैसला ले सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में महंगी घडिय़ों, जूतों और कपड़ों पर जीएसटी रेट्स को बढ़ाने के साथ ही सिगरेट तंबाकू पर 35 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला लिया जा सकता है। राजस्थान के जैसलमेर में होने जा रही जीएसटी काउंसिल की बैठक में करीब 148 आइटम्स पर जीएसटी रेट्स में बदलाव करने पर चर्चा हो सकती है। इस बैठक में एविएशन टर्बाइन ईंधन को जीएसटी के दायरे में लाने पर भी विचार-विमर्श किया जा सकता है।
जीएसटी काउंसिल की बैठक में टर्म इंश्योरेंस प्लान पर लगने वाले 18 फीसदी जीएसटी को पूरी तरह खत्म करने पर मुहर लग सकती है। वहीं सीनियर सिटीजंस और अन्य लोग जो पांच लाख रुपए तक का हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते हैं, उसपर जीएसटी को खत्म किया जा सकता है। जीएसटी काउंसिल कुछ प्रोडेक्ट्स सर्विसेज पर जीएसटी रेट्स को तर्कसंगत बनाने के साथ कुछ आइटम्स पर जीएसटी रेट्स को 12 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी कर सकता है। स्विगी और जोमैटो जैसी फूड डिलिवरी कंपनियों पर जीएसटी रेट्स को मौजूदा 18 फीसदी (आईटीसी के साथ) से घटाकर पांच फीसदी कर सकती है, लेकिन इस पर इनपुट टैक्स क्रेडिट को खत्म किया जा सकता है। जीएसटी की फिटमेंट कमेटी ने इस्तेमाल की गई इलेक्ट्रिक गाडिय़ों के साथ छोटे पेट्रोल और डीजल गाडिय़ों के सेल्स पर जीएसटी को मौजूदा 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी किए जाने का प्रस्ताव रखा है। इस बढ़ोतरी से पुरानी छोटी कारें और इलेक्ट्रिक गाडिय़ां पर जीएसटी रेट्स पुराने *हिमाचल में इस दिन से करवट लेगा मौसम, बारिश बर्फबारी के असार*

26 दिसंबर रात से करवट लेगा मौसम, शीतलहर के प्रकोप से घरों में दुबके लोग :-
हिमाचल में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में बर्फबारी की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार 26 दिसंबर की रात से यह बदलाव होगा। 27 और 28 दिसंबर को हिमाचल के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 23 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की भी भविष्यवाणी की है। इसके असर से तापमान तेजी से नीचे जाएगा।
विभाग की मानें तो 23 दिसंबर के बाद तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होगी, जो आगामी तीन दिन में बर्फबारी के लिए माहौल तैयार करने का काम करेगी। प्रदेश में दूसरी बार बर्फबारी की आशंका बन रही है। ऊना, बिलासपुर, मंडी और हमीरपुर के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। जबकि मध्य रात्रि के दौरान कांगड़ा और चंबा जिलों के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश होने की आशंका है। बिलासपुर जिले में और देर रात के दौरान मंडी जिले में बल्ह घाटी पर 20 दिसंबर से 21 दिसंबर की सुबह तक इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा।
प्रदेश में कड़ाके की ठंड :-
बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश भर में न्यूनतम तापमान में दो से अढ़ाई डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है। प्रदेश के नौ स्थानों पर तापमान माइनस में चला गया है और यह इस सीजन की सबसे बड़ी गिरावट है। ताबो में पहली बार पारा माइनस 11.3 डिग्री तापमान पहुंच गया है। शिमला में भी अढ़ाई डिग्री सेल्सियस की गिरावट शुक्रवार को देखने में मिली है।
न्यूनतम तापमान
ताबो -11.3, कुकुमसेरी -6.6, समधो -6.4, कल्पा -3.5, सियोबाग -1.2, मनाली -1.1, भुंतर -1.0 , रिकांगपिओ -0.9, बजौरा -0.5, भरमौर 0.5, ऊना 0.7, कुफरी 1.9, सुंदरनगर 1.6, पालमपुर 2.0, चंबा 2.4, बरठीं 2.4, शिमला 2. *शिक्षा विभाग ने दी राहत, अब इस दिन तक होंगे एनुअल फंक्शन*

प्रदेश के स्कूलों में अब 31 दिसंबर तक एनुअल फंक्शन करवाने की छूट दी गई है। दरअसल स्कूलों के आग्रह पर अब उच्च शिक्षा निदेशालय ने इस एकेडेमिक सत्र के लिए ये छूट दी है। इससे पहले 20 दिसंबर तक की डेडलाइन तय की गई थी। दरअसल स्कूल मनमर्जी से एनुअल फंक्शन करवा रहे थे। लेकिन इस कारण काफी सारा समय बच्चे इन आयोजनों की तैयारियों में ही लगा देते थे जिससे उनकी पढ़ाई का काफी नुकसान हो जाता था। ऐसे में अब नए सत्र से ये व्यवस्था लागू की गई है कि नवंबर में ही ये सभी एनुअल फंक्शन निपटाने होंगे। लेकिन इस सत्र के लिए छूट दी गई है। गौर रहे कि प्रदेश सरकार की ओर से इस तरह के निर्देश जारी करने का मकसद विद्यार्थियों को राहत देना है। ताकि वार्षिक परीक्षाओं के निकटवर्ती किसी प्रकार का समारोह न हो और विद्यार्थी वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर सकें। इसके लिए दिसंबर तक सभी शीतकालीन और ग्रीष्म कालीन स्कूलों को अपना-अपना वार्षिक समारोह आयोजित करने के निर्देश दिए थे। सरकार के आदेशों के बाद धड़ाधड़ वार्षिक समारोह का आयोजन सरकारी स्कूलों में हो रहा है। कई स्कूलों ने अंतिम दिन ही वार्षिक समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है। *दो माह से डिपो में तेल नहीं; अब टेंडर रद्द, अब इतने महीने का एक साथ मिलेगा कोटा*

उपभोक्ताओं को एक साथ मिलेगा तीन महीने का कोटा
डिपुओं में सस्ते तेल के लिए हिमाचल प्रदेश के उपभोक्ताओं को थोड़ा और इंतजार करना होगा क्योंकि रेट पर सहमति न बनने पर सरकार ने टेंडर दोबारा कॉल किए हैं। अब नए सिरे से टेंडर की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। दो माह से डिपुओं में सस्ता तेल नहीं मिल पा जा रहा है जिस कारण उपभोक्ता बाजार से महंगे दामों में तेल खरीदने को मजबूर हो रहे हंै। बाजार में सरसों तेल 160 से 200 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, सरकार की और से दावा किया गया है कि अगले माह यानी जनवरी में उपभोक्तओं को तीन माह का तेल एक साथ ही उपलब्ध करवाया जाएगा।
अब खाद्य आपूर्ति निगम ने नए सिरे से तेल टेंडर के लिए कंपनियों से निविदाएं आमंत्रित की हैं। सरसों तेल के लिए तीन और रिफाइंड तेल के लिए आवेदन की अंतिम तिथि चार जनवरी निर्धारित की है। विभाग का दावा है कि निविदाएं आने के बाद अगर प्रक्रिया जल्द पूरी हुई तो उपभोक्ताओं को तीन महीने का तेल एक साथ देंगे। खाद्य आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल ने बताया कि टेंडर रिकॉल किए गए हैं। अब नए सिरे से तेल के कंपनियों से निविदाएं मांगी गई हैं। उपभोक्ताओं को एक साथ तीन महीने तेल का कोटा दिया जाएगा। *खसरे के टीके सहित ये वैक्सीन भी अब सस्ती*

राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने कम की 65 नई दवाओं की कीमतें
13 अनुसूचित फॉर्मूलेशन की अधिकतम रेट तय, 78 दवाओं की कीमतों में संशोधन
एम्फोटेरिसिन बी लिपिड इंजेक्शन 50 मिलीग्राम प्रति शीशी 3990.62 रुपए से घटाकर 1887.75 रुपए
राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने 78 दवाओं की कीमतों में संशोधन किया है । इन दवाओं में एंटीवायरल, कॉर्डियोलॉजी, एंटीबॉयोटिक, एंटी डायबिटिक और विटामिन फॉर्मूलेशन शामिल है। बता दें कि प्राधिकरण ने जहां 13 अनुसूचित फॉर्मूलेशन की अधिकतम कीमत तय की है वहीं अलग-अलग कंपनियों के आवेदनों के आधार पर 65 नई दवाओं की खुदरा कीमत और समीक्षा आदेशों के आधार पर सात फॉर्मूलेशन की अधिकतम कीमत निर्धारित की है। जानकारी के मुताबिक दवा नियामक ने कीमतों में यह संशोधन औषधि कीमत नियंत्रण आदेश-2013 के तहत किया है। प्राधिकरण ने हाल ही में हुई बैठक में विशेष पैकेजिंग में आईवी द्रवों की अलग अधिकतम कीमत और सिप्ला के सिंक्रोब्रीथ इनहेलर के लिए अलग अधिकतम कीमत को भी अधिसूचित किया है।
प्राधिकरण ने एंटी रेबीज इम्युनोग्लोबुलिन 150 आईयू के लिए संशोधित अधिकतम मूल्य 3454.06 रुपए प्रति एमएल के मुकाबले 3107.59 रुपए प्रति एमएल, एंटी रेबीज इम्युनोग्लोबुलिन 300 आईयू के लिए मौजूदा अधिकतम मूल्य 121.77 रुपए प्रति एमएल के मुकाबले 109.56 रुपए प्रति एमएलए खसरे के टीके 0.5 एमएल की प्रति शीशी 63.47 रुपए के मुकाबले 50.20 रुपए, एंटी टेटनस इम्युनोग्लोबुलिन 250 आईयू के लिए मौजूदा 1383.57 रुपए के मुकाबले 1244.79 रुपए प्रति शीशी और एंटी टेटनस इम्युनोग्लोबुलिन 500 आईयू और 1000 आईयू, जो पहले तय नहीं थे। क्रमश: 1875.75 रुपए और 2684.19 रुपए प्रति शीशी तय की है । इसके अलावा बीसीजी वैक्सीन की अधिकतम कीमत 11.12 रुपए से घटाकर 8.01 रुपए प्रति खुराक कर दी गई है। *18 दिसंबर से लापता था युवक, शुक्रवार को 150 मीटर गहरी खाई में मिला शव*

ठियोग। उपमंडल ठियोग के देहा थाना के अंतर्गत एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 दिसंबर से बलग क्षेत्र का रहने वाला रणवीर पांडे पुत्र परस राम पांडे लापता था जिसकी तलाश की जा रही थी। गांव के लोग इसे हर जगह तलाश रहे थे। 18 की शाम को वह बलग से छैला की ओर निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा।
20 दिसंबर को माईपुल के साथ लगते नाले में गांव के लोग जब तलाश कर रहे थे तो सड़क से नीचे एक गाड़ी के बंपर दिखाई दिया। करीब 150 मीटर नीचे खाई में एक दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी भी दिखाई दी। गाड़ी संख्या एचपी-16-5247 हादसे का शिकार हुई है जिसमें रणबीर पांडे का शव भी पुलिस को बरामद हुआ। आज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल ठियोग में पोस्टमार्ट करवाया और शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। डीएसपी ठियोग सिदार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। *चरस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार*

चुराह (चंबा)। विशेष अन्वेषण इकाई चंबा की टीम ने खखड़ी नकरोड़ मार्ग पर डैम साइट के पास एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 414 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी हरी सिंह, गांव कुड़थला, डाकघर बैरागढ़, तहसील चुराह का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार टीम गाड़ी से इस मार्ग से गुजर रही थी। इस दौरान नकरोड़ की ओर से एक व्यक्ति पैदल आया और पुलिस को देखकर घबरा गया। टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह तेजी से भागने लगा। इस पर पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 414 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि मामले की आगामी जांच जारी है।
*खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें* *राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज हुई है एफआईआर, अब क्राइम ब्रांच करेगी जांच*

संसद भवन परिसर में धक्कामुक्की मामले में राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज कर ली थी जिसे शुक्रवार को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। एसीपी रमेश लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर पंकज मलिक की टीम मामले की जांच करेगी। यह मामला भाजपा की सांसद बांसुरी स्वराज, हेमंग जोशी और अनुराग ठाकुर की शिकायत पर संसद मार्ग थाने में दर्ज किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताआ कि हमने मामले को स्थानीय पुलिस से अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया है।

बच्चों के लिए कानूनी सेवा यूनिट गठित :-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के निर्देशानुसार ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण...
20/12/2024

बच्चों के लिए कानूनी सेवा यूनिट गठित :-
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के निर्देशानुसार ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन द्वारा आज यहां दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सोलन आकांक्षा डोगरा ने की। आकांक्षा डोगरा ने कहा कि यह पहल बच्चों के लिए बाल मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाओं के लिए नालसा योजना का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि फ्रैंडली सेवा योजना के तहत बच्चों के लिए कानूनी सेवा यूनिट का गठन किया गया है। यूनिट में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव, सेवानिवृत्त ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश, पैनल अधिवक्ता, पी.एल.वी.शामिल है।
सचिव ने कहा कि गठित कानूनी सेवा यूनिट का उद्देश्य उन बच्चों तक पहुंचना है जो समाज की मुख्यधारा से बाहर है। उन्होंने पैरा लीगल स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि समाज के सभी स्तरों तक नालसा के विषय में जानकारी पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण सत्र 21 दिसम्बर को भी अयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सेवानिवृत्त ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश शमशेर सिंह भी उपस्थित थे।

20/12/2024

विद्युत उपभोक्ता ई-केवाईसी करवाना करें सुनिश्चित :-
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत उपमण्डल सोलन-1 के अंतर्गत आने वाले सभी विद्युत उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी 25 दिसम्बर तक करवाना सुनिश्चित करें। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल सोलन-1 के सहायक अभियंता ने दी।
उन्होंने कहा कि सर्कुलर रोड़, जवाहर पार्क, चौक बाजार, अप्पर बाजार, मोहन कालोनी, बाण महोल्ला, मधुबन कालोनी, राजगढ़ मार्ग तथा आस-पास क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता सर्कुलर रोड़ स्थित विद्युत उपमण्डल सोलन-1 कार्यालय में अपना ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
इसी प्रकार माल रोड़,सुन्दर सिनेमा,ओल्ड पावर हाउस रोड़, अमित अपार्टमेंट,अमित एवेन्यू,औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कथेड़, गुरूकुल, धोबीघाट के विद्युत उपभोक्ता पुराना उपायुक्त कार्यालय सोलन के समीप विद्युत शिकायत कक्ष में अपना ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सन्नी साईड, सेर क्लीन व क्लीन के विद्युत उपभोक्ता सनी साईड स्थित पार्क में तथा मोहन पार्क, चेस्टर हिल, शांडिल निवास, सेंट ल्यूक्स, शक्ति नगर, जोणाजी मार्ग, शिली मार्ग, लोअर बाजार, कसाई गली, शूलिनी नगर, सोलन गांव, नडोह, धाली, बजडोल, बचेड़ के विद्युत उपभोक्ता जोणाजी मार्ग पर स्थित शर्मा बेनक्वेट हॉल में अपना ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
सहायक अभियंता ने कहा कि विद्युत उपभोक्ता ई-केवाईसी करवाने के लिए अपने साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली का बिल तथा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर साथ लाएं। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वह 25 दिसम्बर तक अपना ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए विद्युत उपभोक्ता सहायक अभियंता विमल अत्री के मोबाइल नम्बर 88945-01945 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

20/12/2024

शीतलहर की चपेट में हिमाचल,छह जिलों में दिखा असर, जानिए, आगे कैसा रहेगा मौसम :-
आगामी सात दिन तक शुष्क बना रहेगा मौसम :-
विभाग की भविष्यवाणी :- लाहौल-स्पीति में बर्फबारी की रहेगी संभावना
हिमाचल में शुष्क मौसम के बीच शीत लहर का असर देखने को मिल रहा है। शिमला में गुरुवार को दिन भर ठंडी हवाओं के बहने का सिलसिला जारी रहा। इससे दिन के तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि शीतलहर का सबसे ज्यादा असर मैदानी इलाकों में हो रहा है। मौसम विभाग ने ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और चंबा में आगामी सात दिन तक शीतलहर का प्रकोप ऐसे ही बने रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार मंडी, ऊना, बिलासपुर में अलग-अलग स्थानों पर ग्राउंड फ्रॉस्ट की स्थिति होने की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान हमीरपुर और चंबा जिलों में मुख्य रूप से देर रात से सुबह तक इसका असर ज्यादा देखने को मिलेगा। जबकि भाखड़ा बांध (बिलासपुर) के जलाशय क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है। बल्ह घाटी (मंडी ) और हमीरपुर के कुछ हिस्सों में हल्का या मध्यम कोहरा छाया रहेगा।
इसका सबसे ज्यादा असर सुबह-सुबह देखने को मिल सकता है। लाहौल-स्पीति और ऊंचाई वाले इलाकों में6 अलग-अलग स्थानों पर हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। जबकि किन्नौर, चंबा और कुल्लू जिले में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है। मौमस विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ निचले और मध्य क्षोभमंडलीय पवनों में एक गर्त के रूप में है और इसकी धुरी 5.8 किलोमीटर है। औसत समुद्र तल से ऊपर मोटे तौर पर लांग के साथ चलता है। विभाग के अनुसार एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर स्थित है और समुद्र तल से औसत 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।

20/12/2024

CM सुक्खू का विधानसभा में ऐलान, भ्रष्टाचार के खिलाफ आएगा ट्रांसपेरेंसी एक्ट :-
विधानसभा में बोले मुख्यमंत्री सुक्खू, भाजपा के कार्य स्थगन प्रस्ताव पर सभी आरोपों का दिया सिलसिलेवार जवाब
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में ऐलान किया है कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए वह जल्द ही ट्रांसपेरेंसी एक्ट लाएंगे। इस बारे में कानूनी जानकारों से चर्चा चल रही है। वह विधानसभा में विपक्षी दल भाजपा की ओर से लाए गए कार्य स्थगन प्रस्ताव में सभी आरोपों का जवाब दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार यह फैसला भी लेने जा रही है कि जहां भी चैनलाइजेशन के माध्यम से पैसा लगा है, वहां माइनिंग पर पूरी तरह रोक लगा दी जाए, क्योंकि माइनिंग से चैनलाइजेशन पर खर्च किया गया पैसा बर्बाद हो सकता है। इसके लिए एक नीति बनाई जाएगी। उन्होंने एक और घोषणा करते हुए कहा कि जंगल काटने से बचने के लिए पेड़ कटान को प्रतिबंधित करने की पॉलिसी भी सरकार बनाएगी। इसके लिए खैर कटान के पहलू का अध्ययन करना पड़ेगा। उनकी सरकार ने इससे पहले भी पेड़ों की प्रजातियां को कटान से प्रतिबंधित कर दिया है, लेकिन जिस तरह प्रदेश में लकड़ी से भरी गाडिय़ां पकड़ी जा रही हैं, उसके बाद यह निर्णय लिया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष द्वारा बिलासपुर गोविंद सागर लेक में शुरू किए गए वाटर स्पोट्र्स पर उठाया जा रहा विवाद बेवजह है। यह दो ठेकेदारों का झगड़ा है, जिसे कुछ विधायक विधानसभा में ले आए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर वाटर बॉडी में टूरिज्म शुरू करने की नीयत से काम कर रही है। इसमें सरकार का पैसा नहीं लग रहा है, बल्कि हमें राजस्व आ रहा है। जब काम करने की नीयत साफ हो, तो आरोपों से नहीं डरते। उन्होंने कहा कि दशहरा मेले में तंबोला को लेकर लगाए गए आरोप सही नहीं है *अब तक 44924 महिलाओं को मिले 1500 रुपए, मंडी की एक महिला से हुई रिकवरी*

हिमाचल में कुल 808045 महिलाओं ने भरे हैं फॉर्म, अब तक मंडी की सिर्फ एक महिला से हुई रिकवरी
राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी महिला सुख सम्मान निधि मिलने के बाद मंडी की एक महिला से 4500 रुपए की राशि रिकवर की है, क्योंकि यह इस स्कीम के तहत अपात्र निकली। विधानसभा में दिए गए जवाब में राज्य सरकार ने कहा है कि वर्तमान में राज्य में 3382730 महिलाएं हैं। इनमें से अब तक 808045 महिलाओं ने 1500 रुपए के लिए आवेदन किया है। अभी तक पूरे प्रदेश में 44924 महिलाओं को सुख सम्मान निधि स्वीकृत की गई है। बाकी मामले अभी विचार अधीन है। यह जानकारी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना को लेकर पांच विधायकों जयराम ठाकुर, सुखराम चौधरी, विनोद कुमार, जीतराम कटवाल, विपिन सिहं परमार की ओर से पूछे गए संयुक्त प्रश्न के लिखित जवाब में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. धनी राम शांडिल ने दी। शांडिल ने कहा कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को सुख सम्मान निधि प्रदान करने का प्रावधान है। पहली जनवरी 2024 से 30 नवंबर 2024 तक योजना के अंतर्गत के 8,08,045 महिलाओं के आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें अभी तक 44,924 पात्र महिलाओं को सुख सम्मान निधि स्वीकृत की गई है।

सरकार में सात कैबिनेट रैंक :-
हिमाचल सरकार में बेशक 12 ही कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं, लेकिन सात और कैबिनेट मंत्री रैंक सरकार में चल रहे हैं। सरकार ने बताया है कि मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान, प्रधान सरकार आईटी गोकुल बुटेल, अध्यक्ष सातवां राज्य वित्त आयोग नंदलाल, उपाध्यक्ष राज्य वन विकास निगम केहर सिंह खाची, उपाध्यक्ष राज्य योजना बोर्ड भवानी सिंह पठानिया और पर्यटन विकास बोर्ड *भ्रष्टाचार पर सदन में खूब बरपा हंंगामा, पक्ष-विपक्ष ने एक-दूसरे को सुनाई खरी-खोटी… पढ़ें पूरी खबर*

दो दिन जारी रही चर्चा; पक्ष-विपक्ष ने एक-दूसरे को खरी-खोटी सुनाई, भाजपा ने वाकआउट किया
तपोवन में जारी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दो दिन प्रदेश सरकार के दो साल के कार्यकाल में हो रहे भ्रष्टाचार पर काम रोको प्रस्ताव के तहत लाई गई चर्चा के अंत में सदन में खूब हंगामा हुआ। कोई भी पक्ष एक-दूसरे की बात मानने को तैयार नजर नहीं आया। अंतत: मुख्यमंत्री का जवाब शुरू होते ही विपक्ष वाकआउट कर गया। दो दिन लगातार सभी माननीयों ने इस चर्चा में भाग लिया। इस दौरान दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोपों का दौर जारी रहा। कुल चार दिनों के सत्र के दौरान दो दिन इसी चर्चा में बीत गए। गुरुवार को दूसरे दिन जब अंत में मुख्यमंत्री रिप्लाई देने लगे, तो विपक्ष उठ कर बाहर चला गया और सरकार ने इस प्रस्ताव को रद्द करते हुए निंदा प्रस्ताव को पारित कर दिया।
आधा सत्र जिस पर सरकार और विपक्ष चर्चा करते रहे, अब उसके परिणाम पर सबकी निगाहें हैं। प्रदेश सरकार ने एक चीज को क्लियर कर दिया कि भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए एक्ट लाया जाएगा। इसके लिए सरकार गंभीरता से सोच रही है और लीगल सुझावों पर विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने खनन व अवैध खनन न किए जाने को लेकर भी नीति बनाने की बात कही है। इसके अलावा जंगल कटने की बात पर भी जंगलों में कटान को खोलने के लिए समय व सिस्टम निर्धारित किए जाने को लेकर काम करने का आश्वासन दिया गया है। सदन के अंदर दो दिन तक चली भ्रष्टाचार पर चर्चा के दौरान बाहर बुद्विजीवी लोग चर्चा करते रहे कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद जिस महत्त्वपूर्ण मुद्दे को लेकर चर्चा की गई, उसका कोई सार्थक परिणाम निकलेगा या नहीं। *शीतलहर की चपेट में हिमाचल, छह जिलों में दिखा असर, जानिए, आगे कैसा रहेगा मौसम*

-आगामी सात दिन तक शुष्क बना रहेगा मौसम
-विभाग की भविष्यवाणी : लाहौल-स्पीति में बर्फबारी की रहेगी संभावना
हिमाचल में शुष्क मौसम के बीच शीत लहर का असर देखने को मिल रहा है। शिमला में गुरुवार को दिन भर ठंडी हवाओं के बहने का सिलसिला जारी रहा। इससे दिन के तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि शीतलहर का सबसे ज्यादा असर मैदानी इलाकों में हो रहा है। मौसम विभाग ने ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और चंबा में आगामी सात दिन तक शीतलहर का प्रकोप ऐसे ही बने रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार मंडी, ऊना, बिलासपुर में अलग-अलग स्थानों पर ग्राउंड फ्रॉस्ट की स्थिति होने की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान हमीरपुर और चंबा जिलों में मुख्य रूप से देर रात से सुबह तक इसका असर ज्यादा देखने को मिलेगा। जबकि भाखड़ा बांध (बिलासपुर) के जलाशय क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है। बल्ह घाटी (मंडी ) और हमीरपुर के कुछ हिस्सों में हल्का या मध्यम कोहरा छाया रहेगा।
इसका सबसे ज्यादा असर सुबह-सुबह देखने को मिल सकता है। लाहौल-स्पीति और ऊंचाई वाले इलाकों में6 अलग-अलग स्थानों पर हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। जबकि किन्नौर, चंबा और कुल्लू जिले में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है। मौमस विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ निचले और मध्य क्षोभमंडलीय पवनों में एक गर्त के रूप में है और इसकी धुरी 5.8 किलोमीटर है। औसत समुद्र तल से ऊपर मोटे तौर पर लांग के साथ चलता है। विभाग के अनुसार एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर स्थित है और समुद्र तल से औसत 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। *काम रोको प्रस्ताव पर गहमागहमी, क्या बोले मंत्री राजेश धर्माणी, जानिए इस खबर में*

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्षी दल भाजपा द्वारा लाए गए काम रोको प्रस्ताव पर जारी चर्चा के दूसरे दिन गुरुवार को भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर और सुधीर शर्मा ने सुक्खू सरकार की जोरदार घेराबंदी की। उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर कई गंभीर आरोप भी लगाए। दूसरी ओर सत्तापक्ष के विधायक चंद्रशेखर द्वारा पूर्व भाजपा सरकार के समय भर्तियों में खुल्लम-खुल्ला भ्रष्टाचार के आरोपों पर सदन में माहौल गरमा गया। भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ने काम रोको प्रस्ताव पर दूसरे दिन चर्चा आरंभ करते हुए ऊना जिले के पेखुबेला में 32 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट की स्थापना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इतनी ही क्षमता का सोलर पावर प्लांट गुजरात में महज 144 करोड़ रुपए में स्थापित किया गया, जबकि पेखुबेला में सरकार ने 220 करोड़ रुपए खर्च कर डाले। उन्होंने इस सोलर पावर प्लांट के निर्माण में लगे ठेकेदार को अनुचित तरीके से लाभ पहुंचाने का आरोप भी लगाया तथा कहा कि इस प्रोजेक्ट में बाढ़ निकासी सिस्टम, ट्रैकर और स्प्रिंकल सिस्टम बैटरी स्टोरेज सिस्टम जैसी कई खामियां हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के भ्रष्टाचार से हिमाचल ग्रीन एनर्जी स्टेट नहीं बन सकता।
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने विनिवेश को बढ़ावा का समर्थन किया और कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार में तो इस संबंध में बाकायदा एक मंत्रालय तक खोल दिया गया था। उन्होंने सरकारी विभागों में अनावश्यक खरीद करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने और फ्यूल वुड के नाम पर लकड़ी काटने पर रोक लगाने की भी बात कही। उन्होंने पूर्व सरकार के समय नौणी विश्वविद्यालय, एनआईटी हमीरपुर और हिमाचल प्रदेश *हिमाचल में घटता जा रहा ‘रिवर बेसिन’, इतने फीसदी आई कमी*

रावी-ब्यास-चिनाब-सतलुज सहित सहायक नदियों के बेसिन में 19 से 23 फीसदी की कमी
प्रदेश के पहाड़ों और धौलाधर पर्वत शृंखला पर बर्फबारी में लगातार कमी हो रही है। वहीं नदियों का बेसिन भी घट रहा है। कम बर्फबारी का सीधा असर मौसम, नदियों के जलस्तर और फसलों पर हो रहा है। एक अध्ययन के अनुसार सर्दियों में बर्फबारी के चलते 55673 वर्ग किमी भौगोलिक क्षेत्र का लगभग एक तिहाई हिस्सा बर्फ से ढका रहता है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में बर्फ कम पड़ रही है। रिपोर्ट के अनुसार धौलाधार पर्वत शृंखला पर 1973 में करीब 430 सेंटीमीटर बर्फ गिरी थी, लेकिन यह धीरे-धीरे कम होती जा रही है। 1973 के बाद दो दशक से भी कम समय में बर्फबारी का ग्राफ करीब तीन सौ सेंमी कम हो गया। 1990 में 102 सेंमी और 2010 में सिर्फ 51.33 सेंमी बर्फ रिकार्ड की गई। वैज्ञानिकों के अनुसार पहाड़ों पर बर्फ गिरने की दर में हर साल औसतन 18 फीसदी की कमी आ रही है, जो कि बेहद चिंता का विषय है।
एक अध्ययन के अनुसार सन 2020 तक हिमालय में 40 से 65 प्रतिशत बर्फ की परत में कमी दर्ज की गई है। इस कारण नदियों में पानी का बहाव कम हुआ है। जलवायु परिवर्तन से 2023 तक 1.5 से 4.0 डिग्री सेल्सियस तापमान बढऩे से 1 से 26 प्रतिशत बर्फ की परत में कमी पाई गई है, जिससे प्रदेश की चार प्रमुख नदियों रावी, ब्यास, चिनाब और सतलुज सहित सहायक नदियों के बेसिन में भी 19 से 23 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। पिछले कुछ वर्षों से अक्तूबर और नवंबर में बर्फबारी शून्य होने और दिसंबर व फरवरी के बीच बर्फबारी की कमी से तामपान भी बढ़ रहा है।
मिट्टी की पकड़ ढीली, भूस्खलन बढ़ा
जलवायु के आधार पर प्रदेश को चार जोन में बांटा गया है। ऊंचाई वाले क्षेत्र को जोन चार में रखा गया है। इस जोन में बर्फबारी की कमी से ढीली मिट्टी में पकड़ नहीं है *हर्ष महाजन के बहाने भाजपा को घेर गए सुक्खू, जयराम ठाकुर से पूछा*

जयराम ठाकुर से पूछा, विजिलेंस जांच करवाने के बाद क्लीन चिट क्यों दी
भ्रष्टाचार पर लिए गए भाजपा के कार्य स्थगन प्रस्ताव के जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू में उल्टा विपक्षी दल को ही घेर लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने भी अब वही वाशिंग मशीन ऑर्डर कर दी है, जो भाजपा के पास है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से पूछा कि आपने सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार में सहकारी बैंक के अध्यक्ष रहे हर्ष महाजन के खिलाफ विजिलेंस जांच करवाई, लेकिन जब जांच पूरी हो गई, तो उससे पहले ही 14 अक्तूबर को हर्ष महाजन को क्लीन चिट देकर केस बंद कर दिया, क्योंकि वह भाजपा में शामिल हो गए थे।
क्या प्रदेश के लोगों को इसकी सच्चाई नहीं पता चलनी चाहिए। सीएम ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन के शोंगटोंग बिजली प्रोजेक्ट को लेकर लगाए गए आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। इस प्रोजेक्ट को लेकर 25 करोड़ के लेनदेन का एक गुमनाम पत्र भाजपा के भरमौर से विधायक जनक राज के दफ्तर से पोस्ट किया गया था। इस संबंध में मामला दर्ज करने के बाद विधायक से पूछताछ हुई है। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी है। सरकार ने पहली गलती पर माफ कर दिया है।
सुखविंदर सुक्खू बोले, नादौन का ज्ञान चंद मेरा आदमी नहीं
प्रवर्तन निदेशालय की रेड और गिरफ्तारी से संबंधित मामला विधानसभा में उठने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस मामले में खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि नादौन का ज्ञानचंद मेरा आदमी नहीं है। वह विधानसभा में मुझे स्पोर्ट करता है और लोकसभा में अनुराग ठाकुर को। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी में वह रमेश धवाला का आदमी है। *नेता प्रतिपक्ष की मांग, कबाड़ मंत्रालय बनाए प्रदेश सरकार*

अधिकारियों पर भी लगाए आरोप; पूछा, क्या कार्रवाई करेंगे मुख्यमंत्री
तपोवन के विधानसभा सदन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने नियम-67 में चर्चा के अंत में विपक्ष की ओर से अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि एक कंपनी पर इतनी मेहरबानी क्यों की जा रही है। इसमें पत्र भी घूम रहा है, जिस पर सीएम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि कबाड़ मामले में भी उचित कार्रवाई की जाए व इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाए। इसमें उन्होंने कबाड़ मंत्रालय तक बनाने की बात कही। पूर्व सीएम ने कहा कि स्कूलों के स्मार्ट क्लास रूम में एलईडी लगनी चाहिए थी, वहां प्रोजेक्टर लगाए जा रहे हैं। 68 करोड़ के प्रोजेक्ट को दो पार्ट में दिया गया, जिसमें नामी कंपनी को छोडक़र अन्य कंपनी को नियमों को ताक पर रखकर काम दिया गया। स्कूली मेधावियों को नई कंपनी के माध्यम से टैबलेट करोड़ों रुपए के टेंडर नियमों को ताक पर रखकर दिए गए। नेता विपक्ष ने सदन में पूछा कि जमीन घोटाले में 400 प्रतिशत की बढ़ोतरी कैसे हुई? एक्साइज पॉलिसी को कोविड-19 के दौर में किसी भी हाल में सामान्य हालातों के साथ नहीं जोड़ा जा सकता।
ब्यास नदी में बाढ़ के दौरान रात को रेत-बजरी उठाकर कौन ले गए? जयराम ने कहा कि डायरेक्टर हैल्थ सर्विस ऐसे व्यक्ति लगाए गए हैं, जो ओडीए में है। उन्होंने ग्रीन एनर्जी में सीएम सुक्खू को अधिकारियों के दिए आंकड़ों पर अधिक न जाने की बात करते हुए कोस्ट में 32 से 35 मेगावाट के डबल दाम पर सवाल उठाए। उन्होंने जश्न में 25 करोड़ खर्च होने के आरोप लगाते हुए कहा कि रैली में महिलाएं कुछ भी काम न होने की बातें कहती रही। समोसे की जांच करवा दी, जंगली मुर्गे मेन्यू के साथ वीडियो भी सामने आई। इस पर मारने, खाने व परोसने वालों पर एफआईर होंगी *मेडिकल कालेजों के लिए राहत भरी खबर, हड़ताल पर नहीं जाएंगे डाक्टर*

अवकाश स्थगित करने के मामले में अब 23 को आएगा फैसला, मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद एसोसिएशन उठाएगी कदम
हिमाचल में मेडिकल कालेजों के लिए राहत भरी खबर है। चिकित्सकों और फैकेल्टी मेंबर ने शीतकालीन अवकाश को टालने पर हड़ताल का फैसला वापस ले लिया है। अब 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद स्टेट एसोसिएशन ऑफ मेडिकल एंड डेंटल कालेज डाक्टर्ज (एसएएमडीसीओटी) आगामी फैसला करेगी और तब तक सभी मेडिकल कालेज में व्यवस्था में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। एसोसिएशन ने अवकाश के विषय पर गुरुवार को मीटिंग की है। इस मीटिंग में अवकाश की तारीख बदलने का कड़ा विरोध दर्ज किया गया। मीटिंग के दौरान माहौल आक्रोश से भरा रहा। उन्होंने हड़ताल करने या सामूहिक आकस्मिक अवकाश लेने की संभावना को शामिल करने की बात कही।
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कालेज के चिकित्सकों के शीतकालीन अवकाश को टालने का फैसला किया है और शीतकालीन सत्र के बाद अवकाश देने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। चिकित्सकों को विंटर वेकेशन में 37 दिन का अवकाश मिलता है। यह अवकाश आईजीएमसी शिमला समेत अन्य कालेजों में दिसंबर के आखिरी हफ्ते से शुरू होता है। इस बारे में स्वास्थ्य सचिव ने मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के निदेशक को पत्र जारी किया था। इस पत्र के जारी होने के बाद अब चिकित्सकों को आगामी आदेशों तक अवकाश न मिलने की बात कही गई थी।
सोमवार को रखेंगे बात
एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. बलबीर वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहले की तरह शीतकालीन अवकाश के लिए मौखिक आश्वासन दिया था। डा. वर्मा ने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा और वह उस चर्चा के बाद तदनुसार संकाय को अपडेट करेंगे। *ऊना मे रसौली का आपरेशन करवाने आई महिला की मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग के निर्देश*

रसौली का आपरेशन करवाने आई महिला की मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग ने उक्त निजी अस्पताल में गायनी सेवाओं पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। स्वास्थ्य विभाग के आगामी निर्देशों तक अब इस निजी अस्पताल में गायनी संबंधी स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा पुलिस ने मेडिकल कालेज टांडा में मृतक महिला के पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। अब महिला के मौत के कारणों का खुलासा विसरा रिपोर्ट में ही पता चल पाएगा। जिसे आने के लिए एक से डेढ़ माह का समय लग जाता है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा निदेशालय को भेजने वाली दो रिपोर्टों में से एक रिपोर्ट चली गई है, तो दूसरी फेक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव वर्मा द्वारा भेजी जाएगी, जिसे भी तैयार किया जाना बाकी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी तथ्यों को एकत्रित किया जा रहा है
बता दें कि मंगलवार देर रात रक्कड़ कालोनी स्थित एक निजी अस्पताल में रसोली का आपरेशन करवाने आई 52 वर्षीय महिला जसविंद्र कौर पत्नी महेंद्र सिंह गांव मजारी पंजाब की मौत हो गई थी। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाए कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में तैनात एक महिला चिकित्सक व निजी अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही से जसविंद्र कौर की मौत हुई है। इसके बाद देर रात महिला की मौत की सूचना मिलने पर उसके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। ऊना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला तथा मृतका के परिजनों की शिकायत पर महिला चिकित्सक व निजी अस्पताल के चिकित्सकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। बता दें कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में सेवाएं दे रही उक्त महिला डाक्टर अभी ड्यूटी पर है, *बद्दी में सात ट्रकों के शीशे तोड़े, दो ड्राइवर घायल, जमकर हुआ हंगामा*

माल ढुलाई को लेकर टांसपोर्ट यूनियन और उद्योग में टकराव; दो ड्राइवर घायल, जमकर हुआ हंगामा
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में माल ढुलाई को लेकर उद्योगों व ट्रांसपोर्ट यूनियन में विवाद हो गया है। ताजा घटनाक्रम में बद्दी के एक इस्पात उद्योग के बाहर स्थानीय टांसपोर्टरों ने जमकर हंगामा किया। हालात ये रहे कि जहां कंपनी और बाहरी राज्यों से माल ढुलाई के लिए आए ट्रकों के शीशे तोड़ दिए गए, वहीं दो प्रवासी ड्राइवर भी इस हमले में घायल हो गए। घायलों का बद्दी अस्पताल में उपचार करवाया गया है। पुलिस ने कंपनी प्रबंधन की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है। कंपनी प्रबंधन ने इस मामले में ट्रक यूनियन पर आरोप जड़ा है, जिससे विवाद बढ़ गया है । बद्दी के मलकूमाजरा स्थित सागर इस्पात कंपनी ने पुलिस शिकायत में कहा है कि गत बुधवार शाम को ट्रक यूनियन के लोगों ने उद्योग के बाहर जमकर हंगामा किया। यूनियन के लोगों ने कंपनी और बाहरी ट्रांसपोर्ट की सात गाडिय़ों में तोडफोड़ कर चालकों के साथ मारपीट की।
सागर इस्पात इंडिया प्राइवेट के संचालक सुरेंद्र वाधवा ने कहा कि गत बुधवार करीब साढ़े चार बजे कंपनी गेट पर 70 से 80 ट्रक यूनियन नालागढ़ के लोग आए और जबरन कंपनी गेट पर गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की। इन लोगों ने धमकी दी और कहा कि अगर कंपनी और बाहर की गाडिय़ों को माल ढुलाई के लिए इस्तेमाल किया, तो कंपनी को नहीं चलने देंगे। कंपनी प्रबंधन ने कहा कि ट्रक यूनियन द्वारा हाई कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की गई है। वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दी है। एसपी बद्दी विनोद धीमान ने कहा कि कंपनी प्रबंधन की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया है।

Address

Kasauli

Telephone

+919805524760

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kasauli Aaj Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kasauli Aaj Tak:

Videos

Share