Kasauli Aaj Tak

Kasauli Aaj Tak Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Kasauli Aaj Tak, Media/News Company, Kasauli.

15/01/2025

हिमाचल के कई भागों में आज रात से छह दिनों तक बारिश-बर्फबारी के आसार, कोहरे का भी अलर्ट :-
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में आज रात से मौसम फिर करवट बदल सकता है। मौसम विज्ञान की ओर से राज्य के कई भागों में आज रात से छह दिनों तक बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने के आसार हैं। उधर,राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर का कहर जारी है। राज्य के छह स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। ताबो में न्यूनतम तापमान माइनस 13.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। वहीं निचले पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट है।
इन जिलों में बर्फबारी की संभावना :-
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 16 और 21 जनवरी को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों बारिश-बर्फबारी की संभावना है। जबकि निचले पर्वतीय-मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसी तरह आज रात सहित 17, 18, 19 और 20 जनवरी को राज्य के मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू,लाहौल-स्पीति,मंडी व शिमला जिले के कई भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। वहीं,अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है। इसके बाद अगले 3-4 दिनों तक राज्य के कई हिस्सो

15/01/2025

17 जनवरी को कण्डाघाट एवं आस-पास क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी :-
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कण्डाघाट से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 17 जनवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उप केन्द्र कण्डाघाट के सहायक अभियंता ने दी।उन्होंने कहा कि 17 जनवरी को प्रातः 10.00 से सांय 05.00 बजे तक कण्डाघाट, दोलग, परोंथा, डेढघराट, शन्हेच,
टिक्कर, मही, सिरीनगर, हाथों, पलेच, सलुमणा, हिमुडा, वाकनाघाट,छावशा,डुमैहर,कोट,क्वारग,कोठी बाड़ा,आंजी ब्रहमणा,सैंज,गोग,कैथलीघाट,शालाघाट,क्यारीबंगला, बीशा,बाशा,सुरो,जे.पी.विश्वविद्यालय,चायल,दोची,मिलिट्री स्कूल,जीतनगर,आलमपुर,बलवग,हिन्नर,कुरगल,मिहानी, बिणु,तुन्दल,साधुपुल,दुमती,कोटला,चौरा,डुबलू,नंगाली एवं आस-पास क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

ग्राम पंचायत छावशा में आधार शिविर आयोजित :-डाक मण्डल,सोलन के सौजन्य से ग्राम पंचायत छावशा में आज आधार शिविर का आयोजन किय...
15/01/2025

ग्राम पंचायत छावशा में आधार शिविर आयोजित :-
डाक मण्डल,सोलन के सौजन्य से ग्राम पंचायत छावशा में आज आधार शिविर का आयोजन किया गया।यह जानकारी डाकघर सोलन खण्ड सपरुन के अधीक्षक संदीप धर्माणी ने दी।
संदीप धर्माणी ने कहा कि शिविर का उद्देश्य नागरिकों को आधार कार्ड सम्बन्धित सेवाएं उनके निकटतम स्थान पर उपलब्ध करवाना है ताकि अधिक से अधिक लोग अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकें। उन्होंने कहा कि शिविर में 65 आधार कार्ड अपडेट किए गए। उन्होंने कहा कि 17 जनवरी को ग्राम पंचायत तुन्दल में आधार कार्ड शिविर का आयोजन किया जाएगा। संदीप धर्माणी ने ग्राम पंचायत तुन्दल एवं आस-पास के क्षेत्रों के नागरिकों से आग्रह किया कि इस शिविर का लाभ उठाएं।

15/01/2025

अब झपकती पलकें बताएंगी आप काम पर हैं या नहीं चेहरा स्कैन कर लगेगी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी :-
प्रदेश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में हाजिरी लगाते समय झपकती पलकें बताएंगी कि आप काम पर हैं। प्रदेश में अब मनरेगा मजदूरों का चेहरा स्कैन कर हाजिरी लगेगी।
ऑनलाइन हाजिरी लगाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को एनएमएमएस (राष्ट्रीय मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम) सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करना होगा। इस दौरान एक साथ 10 मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाई जा सकेगी। इसके अलावा यह हाजिरी कार्यस्थल से 30 मीटर के दायरे में ही लग पाएगी।
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में मनरेगा कार्यों में और अधिक पारदर्शिता लाने के लिए अब योजना के तहत काम करने वाले मजदूरों की हाजिरी फेस रीडिंग के जरिये लगाई जाएगी। इसके लिए मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर हो रहे फर्जीवाड़े पर नकेल कसने के लिए एनएमएमएस सिस्टम का नया अपडेटेड वर्जन लांच किया गया है। इस अपडेटेड वर्जन में मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम से उन्हीं श्रमिकों की उपस्थिति लगेगी, जिनकी पलकें झपकेंगी। ऐसा नहीं होने पर उपस्थिति कॉलम में श्रमिक की फोटो अपलोड नहीं हो सकेगी।
फोटो खींच कर लगती थी हाजिरी :-
मौजूदा समय में मनरेगा मजदूरों की हाजिरी कार्यस्थल पर फोटो खींचकर लगाई जाती है। लेकिन, ऐसे में कई शिकायतें मिल रही थीं कि हाजिरी के नाम पर फर्जीवाड़ा कर घर बैठे लोगों को श्रमिक दिखाया

कसौली गैंगरेप मामला :- उठने लगे सवाल,एक महीने में गिरफ्तारी क्यों नहीं? पुलिस को कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले :-हिमाचल प्रद...
15/01/2025

कसौली गैंगरेप मामला :- उठने लगे सवाल,एक महीने में गिरफ्तारी क्यों नहीं? पुलिस को कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले :-
हिमाचल प्रदेश के कसौली के होटल में हुए गैंगरेप के बाद अब पुलिस के कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।
एक माह पहले पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था। इसके बावजूद अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस महिला को निशानदेही के लिए होटल में भी लाई थी। यहां महिला से निरीक्षण भी करवाया। इस दौरान होटल के कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई।
बताया जा रहा है कि होटल से वारदात के समय का रिकॉर्ड भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। सीसीटीवी का पुराना रिकॉर्ड लेने में भी पुलिस को परेशानी हो रही है। मगर आरोपियों के अभी तक गिरफ्तार न होने पर सवाल उठने लगे हैं। आरोपी भाजपा के नेता हैं तो क्या कहीं पुलिस पर कोई दबाव तो नहीं है, इस पर भी चर्चाएं हो रही हैं। वहीं दूसरी और बताया जा रहा है कि अभी तक पुलिस को कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पाए हैं। मामला डेढ़ साल पुराना है इसलिए पुलिस को अब जांच करने में भी दिक्कत हो रही है।
रॉकी ने विधानसभा चुनाव से 10 दिन पहले थामा था कांग्रेस का हाथ :-
कसौली थाने में गैंगरेप केस में नामजद प्रदेश सरकार के पूर्व पब्लिसिटी एडवाइजर रॉकी मित्तल ने वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार में गाना गाने शुरू किए थे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से दूरियां बढ़ने के बाद भाजपा में वह असहज महसूस कर रहे थे।

15/01/2025

गूगल मैप ने फिर भटकाया... बिजली के खंभे से भिड़ी श्रद्धालुओं की कार; बेनीराम कटरा में दर्दनाक हादसा :-
यूपी में एक बार फिर से गूगल मैप की वजह से श्रद्धालु भटक गए। एक कार बिजली के खंभे से भिड़ गई। श्रद्धालु बिहार से महाकुंभ जा रहे थे। सरायअकिल के बेनीराम कटरा में यह हादसा हुआ।
सैनी कोतवाली के निंदुरा के समीप हादसे में हुए
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक बार फिर गूगल मैप ने धोखा दे दिया। गूगल मैप की गड़बड़ी से महाकुंभ के श्रद्धालु रास्ता भटक कर कौशाम्बी आ गए। कोहरे में उनकी कार एक बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में मामूली रूप से जख्मी श्रद्धालुओं को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
बाद में सभी दूसरे वाहन से कुंभ मेला क्षेत्र को चले गए। बिहार प्रांत के गया जिले के रहने वाले जगदंबिका पाल पत्नी व बेटे के साथ सोमवार को मकर संक्रांति पर अमृत स्नान कर पुण्य की डुबकी लगाने महाकुंभ के लिए कार से निकले।
वह गूगल मैप के सहारे महाकुंभ जा रहे थे। प्रयागराज क्षेत्र के समीप अचानक गूगल मैप की वजह से वह रास्ता भटककर सरायअकिल आ गए। सोमवार रात करीब दो बजे घना कोहरा होने के कारण उनकी कार सरायअकिल के बेनीराम कटरा के पास सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से भिड़ गई।
हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। जगदंबिका पाल व उनकी पत्नी को भी चोटें आईं। बेनीराम कटरा चौराहे पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने घायलों को एंबुलेंस से करारी पीएचसी पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार कराने के बाद तीनों लोग दूसरे वाहन से महाकुंभ के लिए रवाना हो गए।

15/01/2025
ग्रामीण आर्थिकी हिमाचल की खुशहाली का आधार :- संजय अवस्थीस्थानीय निवासियों के अधिकारों के प्रति प्रदेश सरकार सदैव सजग :-‘...
14/01/2025

ग्रामीण आर्थिकी हिमाचल की खुशहाली का आधार :- संजय अवस्थी
स्थानीय निवासियों के अधिकारों के प्रति प्रदेश सरकार सदैव सजग :-
‘सरकार गांव के द्वार’ के तहत किया हरसंगधार और चलैली में समस्याओं का निराकरण :-
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि ग्रामीण आर्थिकी हिमाचल की खुशहाली का आधार और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों, बागवानों, दुग्ध उत्पादकों और शिक्षित बेरोज़गार युवाओं की बेहतरी के लिए कार्य किया जा रहा है। संजय अवस्थी ने आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेवड़ा चंडी के गांव हरसंगधार के मंदिर प्रांगण में तथा ग्राम पंचायत बनोह खरड़हट्टी के गांव चलैली में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं का निकारण करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार जहां अधिक से अधिक किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है वहीं दूध के मूल्य में समुचित वृद्धि की गई है ताकि दुग्ध उत्पादकों को बेहतर मूल्य मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्राकृतिक खेती उत्पादकों के विपणन की दिशा में कार्य आरम्भ कर दिया है और यह सुनिश्चित बनाया जाएगा कि किसानों को उनकी प्राकृतिक खेती उत्पादों का बेहतर मूल्य मिले।
उन्होंने कहा कि शिक्षित बेरोज़गार युवाओं के लिए राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना के विभिन्न घटक महत्वपूर्ण सिद्ध हो रहे हैं। प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि हिमाचलवासी अपनी बंजर भूमि का भी दोहन कर सकें। उन्होंने कहा कि इस दिशा में इस भूमि पर स्थापित किए जाने वाले सौर संयंत्र लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र को भी सर्वोच्च अधिमान दे रही है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में 1-1 राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित करने के लिए प्रक्रिया अलग-अलग चरणों में है। उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में स्थापित होने वाले इस विद्यालय के लिए 20 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय संतुलित शिक्षा का आधार बनेंगे।
संजय अवस्थी ने कहा कि गरीब वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए प्रदेश सरकार की डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना सम्बल बनी है। योजना के तहत पात्र हिमाचली विद्यार्थी व्यावसायिक व तकनीकी शिक्षा व विश्वविद्यालय से पी.एच.डी. करने के लिए एक प्रतिशत ब्याज़ की दर पर अधिकतम 20 लाख रुपए तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस योजना का जानकारी पात्र विद्यार्थियों तक पहुंचाएं।
संजय अवस्थी ने कहा कि हरसंगधार में मंदिर की सराय के निर्माण के लिए वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला उचित स्तर पर प्रेषित किया गया है और शीघ्र ही इस दिशा में उचित स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संवेदनशीलता के साथ समस्याओं का उचित समाधान करें और बेहतर समन्वय बनाए रखें। उन्होंने कहा कि वन्य जीवों के संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय निवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रदेश सरकार सदैव सजग है।
उन्होंने मंदिर में खिड़की एवं अन्य निर्माण कार्यों के लिए एक लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने पकोटी सड़क के कार्य के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होते ही समुचित धनराशि प्रदान करने की घोषणा की।
उन्होंने जल शक्ति विभाग को ग्राम पंचायत बनोह खरड़हट्टी एवं साथ लगते क्षेत्रों में सिंचाई योजना के लिए प्रारूप एवं प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिए ताकि समुचित धनराशि उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने क्षेत्र में पेयजल योजना के लिए प्राकलन अनुसार 17 लाख रुपए उपलब्ध करने की घोषणा भी की। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि सभी के सहयोग से अर्की विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।
उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय चलैली के बच्चों को अपनी ओर से 2100 रुपए भी दिए। संजय अवस्थी ने इससे पूर्व हरसंगधार स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने चलैली में श्री झंडा साहिब गुरु स्थान पर शीश नवाया और सभी के उज्जवल भविष्य तथा सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बनोह खरड़हट्टी के प्रधान कृष्ण दत्त पाल, ग्राम पंचायत मान के प्रधान सुरेंद्र कुमार, ग्राम पंचायत जलाना की प्रधान सुनीता गर्ग, ग्राम पंचायत बनोह खरड़हट्टी के उप प्रधान नवीन शर्मा, ग्राम पंचायत सेवड़ा चंडी के उप प्रधान तुलसीराम, बाघल लैंड लूजर सोसायटी के प्रधान जगदीश ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के सतीश कश्यप, दयाराम, दिनेश शर्मा, मंदिर समिति के प्रधान परस राम ठाकुर, उप-प्रधान दिला राम, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ताराचन्द नेगी, राज्य विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंता संदीप कुमार, ए.सी.एफ. वाइल्ड लाइफ विनोद, विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

राज्यपाल ने नशामुक्त हिमाचल के लिए सामूहिक प्रयासों का समर्थन किया :-जिला सोलन के अर्की में ‘खेल खिलाओ-नशा भगाओ’ अभियान ...
14/01/2025

राज्यपाल ने नशामुक्त हिमाचल के लिए सामूहिक प्रयासों का समर्थन किया :-
जिला सोलन के अर्की में ‘खेल खिलाओ-नशा भगाओ’ अभियान के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सामुदायिक प्रयासों के माध्यम से नशे की लत से निपटने के महत्व पर जोर दिया। अर्की वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित एक माह तक चलने वाले इस अभियान की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यह अनूठी और प्रभावशाली पहल समाज को नशे के दुष्प्रभाव से मुक्त करने के लिए प्रभावी बनाती है। राज्य की समृद्ध परंपराओं और मूल्यों की रक्षा और संवर्धन के लिए सामाजिक जागरूकता के साथ-साथ सरकारी एवं सामूहिक प्रयास भी आवश्यक हैं।
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से प्रेरित होकर, मैंने एक वर्ष पूर्व हिमाचल प्रदेश में नशा विरोधी अभियान आरम्भ किया था। हालांकि प्रगति धीरे-धीरे हुई है, लेकिन इस खेल-आधारित जागरूकता कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन सकारात्मक गति को दर्शाता है।
श्री शुक्ल ने कहा कि इस तरह की पहल तभी सफल हो सकती है जब इसे राजनीतिक प्रभावों से मुक्त रखा जाए। इस आंदोलन में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानते हुए उन्होंने महिलाओं को नशे की लत के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने वाली सबसे मजबूत ताकत बताया। वीरता की भूमि के रूप में हिमाचल की समृद्ध विरासत को दर्शाते हुए उन्होंने चिंता व्यक्त की कि युवाओं में नशे की लत भविष्य की पीढ़ियों को कमजोर कर सकती है।
राज्यपाल ने पंचायती राज प्रतिनिधियों से नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में सक्रिय रूप से योगदान देने का आग्रह किया। राज्यपाल ने ‘खेल-खिलाओ-नशा भगाओ’ अभियान के माध्यम से युवाओं, अभिभावकों, शिक्षकों और समुदायों के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि वह लोगों को स्वास्थ्य और सकारात्मकता को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने इस लक्ष्य को प्राप्त करने में परिवारों, स्कूलों, समाज और सरकार की सामूहिक जिम्मेदारी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर एक ऐसा हिमाचल बनाएं, जहां हमारे युवा नशे की बेड़ियों से मुक्त होकर शिक्षा, खेल और सामुदायिक जुड़ाव के माध्यम से सशक्त बनकर प्रदेश के विकास में सहयोग दें। उन्होंने निरंतर और ईमानदार प्रयासों के माध्यम से बदलाव लाने और नशामुक्त हिमाचल बनाने के लिए एकजुट प्रतिबद्धता का आह्वान किया।
राज्यपाल ने इस अवसर पर आयोजित महिला रस्साकशी प्रतियोगिता के फाइनल मैच का भी आनंद लिया। उन्होंने क्रिकेट और रस्साकशी प्रतियोगिता की विजेता टीमों को पुरस्कृत भी किया। इससे पहले, कार्यक्रम के समन्वयक सुरेंद्र ठाकुर ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए एक महीने तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पूर्व विधायक गोविंद ठाकुर, राज्य गऊ सेवा प्रमुख दिनेश शास्त्री और समाजसेवी म्यूराक्षी सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर सोलन के उपायुक्त मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह तथा अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे

14/01/2025

PWD ठेकेदारों को राहत,80 करोड़ जारी,ट्रेजरी से नहीं हो रहा था बिलों का भुगतान :-
हिमाचल में मकर संक्रांति के मौके पर पीडब्ल्यूडी ठेकेदारों को बड़ी राहत मिल गई है। राज्य सरकार बीते दो महीने से ट्रेजरी में फंसे पीडब्ल्यूडी के बिलों का भुगतान करने जा रही है। चरणबद्ध तरीके से ठेकेदारों को यह भुगतान अब शुरू होगा और इसके लिए 80 करोड़ रुपए की शुरूआती राशि जारी कर दी गर्ई है। इस फैसले के साथ ही नवंबर माह से फंसे ठेकेदारों के बिलों के भुगतान का रास्ता खुल गया है। ठेकेदारों के लंबित बिलों का भुगतान अब शुरू हो जाएगा। राज्य सरकार ने इस फैसले से ठीक पहले एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में वित्त और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने बिल भुगतान को लेकर बजट जारी करने का फैसला लिया गया है।
पीडब्ल्यूडी में केंद्र की योजनाओं के ज्यादातर बिल फंसे हुए हैं। इनमें नाबार्ड और सीआरएफ की योजनाओं के तहत पूरे किए गए काम शामिल हैं। गौरतलब है कि राज्य में 21 नवंबर के बाद ठेकेदारों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। ठेकेदारों ने काम के बिल विभाग को भेजे हैं और विभाग ने इन बिलों को ट्रेजरी में भेजा है। लेकिन ट्रेजरी से बिल पास नहीं हो पाने की वजह से भुगतान फंस गया है। ठेकेदारों ने इस संकट के बारे में राज्य सरकार समेत पीडब्ल्यूडी के उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की थी।21 नवंबर से पहले ठेकेदारों को बिल भेजने के बाद तीन से चार दिन के अंतराल में हो रहा था। लेकिन बाद में भुगतान को रोक दिया गया।
सबसे ज्यादा नाबार्ड के बिल ट्रेजरी में फंसे हैं :-
नाबार्ड में ऋण के माध्यम से प्रोजेक्ट पूरे होते हैं और ठेकेदार काम पूरा करने के बाद पीडब्ल्यूडी के पास बिल भेजते हैं।जिसकी बारीकी से जांच के बाद विभाग इसे भुगतान के लिए ट्रेजरी को भेज देता है।

योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका अहम :- डॉ.शांडिलप्रेस क्लब सोलन द्वारा आयोजित किया गया लोहड़ी मिलन कार्...
14/01/2025

योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका अहम :- डॉ.शांडिल
प्रेस क्लब सोलन द्वारा आयोजित किया गया लोहड़ी मिलन कार्यक्रम :-
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ.धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका अहम है और राज्य सरकार मीडिया कर्मियों के हित के लिए निरंतर कार्यरत है। डॉ. शांडिल गत रात्रि यहां प्रेस क्लब सोलन के सौजन्य से आयोजित लोहड़ी मिलन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मीडिया हितों के प्रति संवेदनशील है और उनका यह प्रयास है कि मीडिया बन्धुओं की विभिन्न मांगों को उचित स्तर पर निराकरण किया जाए।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सोलन ज़िला मुख्यालय में प्रेस क्लब निर्माण उनकी प्रतिबद्धता है और इस दिशा में उचित भूमि का चयन कर अगली कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी नीतियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय सहयोग दें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाचारों एवं अन्य माध्यमों से मीडिया द्वारा प्राप्त फीडबैक का नियमित अनुसरण कर यह सुनिश्चित बनाती है कि आमजन की भावनाओं के अनुरूप कार्य हों।
डॉ. शांडिल ने सभी को लोक आस्था,भाईचारा व एकता के प्रतीक लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख,शांति,खुशहाली,समृद्धि तथा सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे। उन्होंने कहा कि प्रकृति से जुड़े हमारे पर्व हमें अपनी समृद्ध सनातन संस्कृति और विरासत से जोड़ने में महत्वपूर्ण हैं। हमें अपनी प्राचीन संस्कृति के संरक्षण के लिए एकजुट होकर कार्य करना चाहिए।
उन्होंने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी प्रेषित की। डॉ.शांडिल ने इससे पूर्व लोहड़ी पूजन भी किया। इस अवसर पर जोगिन्द्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ.पूनम बंसल, हिमाचल प्रदेश प्रथम कन्या बटालियन एन.सी.सी. सोलन के आदेशक कर्नल संजय शांडिल,पूनम शांडिल,ज़िला राजस्व अधिकारी सोलन सुमेध शर्मा सहित प्रेस क्लब सोलन के सदस्य उपस्थित थे।

14/01/2025

BIG BREAKING NEWS :-

हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ कसौली पुलिस थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज :-

14/01/2025

महाकुंभ में आस्था का महासागर, पुरुष नागा साधुओं संग महिला नागा संन्यासियों ने लगाई डुबकी :-
महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। संगम पर डुबकी के लिए कड़ाके की ठंड की चिंता किए बिना देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। विदेशी भक्त भी महाकुंभ पहुंच रहे हैं। कुंभ मेला क्षेत्र दिव्य सजावट और भव्य तैयारियों से जगमगा उठा है। समाज कल्याण के लिए विशेष प्रार्थना
किन्नर अखाड़े की सदस्य राम्या नारायण गिरी ने बताया कि अमृत स्नान के अवसर पर प्रत्येक सदस्य ने भारतवासियों की सुख-समृद्धि और देश के कल्याण की कामना की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ का यह पर्व न केवल धार्मिक आयोजन है, बल्कि समाज के प्रति सकारात्मक संदेश देने का भी एक माध्यम है। हर हर महादेव के जयघोष के साथ आगे बढ़े साधु
किन्नर अखाड़े के सदस्य हर हर महादेव का नारे लगाते हुए संगम की ओर बढ़े। बीच में छत्र के नीचे आचार्य महामंडलेश्वर चल रहे थे और उनके साथ अखाड़े के अन्य महामंडलेश्वर उपस्थित थे। इस दौरान किन्नर अखाड़े के साधु पारंपरिक शस्त्रों का प्रदर्शन कर रहे थे। तलवारें लहराते हुए और जयघोष करते हुए उन्होंने अमृत स्नान का शुभारंभ किया।
किन्नर अखाड़े ने समाज कल्याण की कामना कर किया अमृत स्नान :-
महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के पावन अवसर पर किन्नर अखाड़ा आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना। आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की अगुवाई में किन्नर अखाड़े के सभी सदस्यों ने दोपहर में संगम नोज पहुंचकर अमृत स्नान किया। महासंक्रांति के पर्व पर किन्नर अखाड़े ने समाज के कल्याण और उन्नति की कामना की।

14/01/2025

अब सोशल मीडिया अकाउंट से ठग रहे शातिर, ऐसे लगा रहे करारी चपत :-
लोगों को ज्यादा पैसे देने और मार्केटिंग का झांसा देकर लगा रहे करारी चपत :-
साइबर ठग आए दिन नई-नई तरकीबों का इस्तेमाल करके धोखाधड़ी कर रहे हैं, लेकिन अब साइबर ठग सोशल मीडिया और बैंक खातों को किराए पर लेकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। दरअसल, इन्फ्लूएंसर इकोनॉमी के बढऩे से सोशल मीडिया को एक पैसे कमाने के उपकरण के रूप में देखा जाने लगा है। साइबर ठग इसका फायदा उठाते हैं और और अब सोशल मीडिया यूजर्स को को मार्केटिंग का झांसा देकर जल्दी और ज्यादा पैसे देने का वादा कर रहे हैं। अगर यूजर्स इस झांसे में फंस जाते हैं, तो वे अपने अकाउंट का नियंत्रण खो सकते हैं और यहां तक कि कानूनी समस्याओं में भी पड़ सकते हैं। साइबर ठगी की घटनाएं इन दिनों बढ़ती ही जा रही हैं।
कई देशों में सोशल मीडिया और बैंक खातों को किराए पर देने का एक वैध तरीका है। कुछ कंपनियां इस पर आधारित व्यवसाय चला रही हैं, जिनका दावा है कि यूजर्स प्रोफाइल को किराए पर लेकर और सकारात्मक संदेश पोस्ट करके ब्रांड की पहुंच बढ़ाई जा सकती है, लेकिन इसका दूसरा पक्ष खतरनाक भी है। स्टेट सीआईडी डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला का कहना है कि कई बार सोशल मीडिया खाता मालिक जो अपने खाते में अपने ई-मेल के माध्यम से लॉगिन करते हैं, वे अपने ई-मेल खाते तक पहुंच खो सकते है। डीआईजी मोहित चावला ने कहा कि कोई प्रतिष्ठित कंपनी आपके लिंक्डइन खाते तक पहुंच प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं होगी। वे इसके बजाय सहयोग या समर्थन चाहते होंगे। जो सोशल मीडिया खाते इस तरह की पेशकश करते हैं, वे भी कुछ संकेत दे सकते हैं।

14/01/2025

पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट :- पुलिस सतर्क, 493 टीमों ने चलाया सर्च ऑपरेशन,77 संदिग्ध हिरासत में लिए :-
पंजाब में आतंकी हमले के अलर्ट के चलते पुलिस विभाग की तरफ से विशेष तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस टीमों ने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर भी चेकिंग की। लोहड़ी के त्योहार के मौके पर राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पंजाब पुलिस ने सोमवार को प्रदेश भर के सभी बस स्टैंडों पर विशेष तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान 249 बस स्टैंडों पर 77 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 3 आपराधिक मामले दर्ज किए और 950 ग्राम भुक्की, 70 बोतलें अवैध शराब और 120 अल्प्राजोलम की गोलियां भी बरामद की।
डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर 28 पुलिस जिलों के 249 बस स्टैंडों पर चलाए गए इस अभियान के दौरान 3514 व्यक्तियों की तलाशी ली गई। दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक सभी बस स्टेंडों पर पुलिस की टीमों ने दबिश दी।
स्पेशल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने अभियान की व्यक्तिगत रूप से निगरानी की। बता दें कि खूफिया एजेंसियों ने एक हफ्ते पहले आतंकी अलर्ट जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि राजधानी दिल्ली और पंजाब आतंकियों के निशाने पर है। उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सीपी/एसएसपी को एसपी रैंक के अधिकारियों की निगरानी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए।

14/01/2025

हिमाचल के चार मंदिरों के सौंदर्यीकरण को बनेगा प्लान :-
सीएम सुक्खू बोले, अगले साल से हर जिला में होगा जिला स्तरीय उत्सव :-
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाषा एवं संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश के चार मंदिरों के सौदर्यीकरण के लिए मास्टरप्लान तैयार होगा। उन्होंने कहा कि बाबा बालक नाथ, माता चिंतपूर्णी, श्रीनयनादेवी जी और ज्वालाजी मंदिर परिसरों के सौंदर्यीकरण के लिए यह मास्टरप्लान बनेगा। उन्होंने कहा कि शिमला स्थित बैंटनी कैसल में डिजिटल संग्रहालय की स्थापना का कार्य इस वर्ष पूर्ण कर लिया जाएगा और अंतर्राष्ट्रीय रौरिक स्मारक ट्रस्ट को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने और शिमला विंटर कार्निवाल के आयोजन को अधिसूचित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री,स्वास्थ्य मंत्री डॉ कर्नल धनी राम शांडिल, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, राकेश कंवर,गोपाल शर्मा, डा.पंकज ललित और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
सीएम ने ये ऐलान भी किए :-
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि आगामी वित्त वर्ष से सभी जिलों में जिला स्तरीय उत्सव आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश में होने वाले मेलों एवं उत्सवों में कम से कम एक सांस्कृतिक संध्या स्थानीय कलाकारों के लिए आरक्षित की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कुल व्यय की 33 प्रतिशत राशि स्थानीय कलाकारों को दिए जाने का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कलाकारों का मानदेय निर्धारित करने तथा मानदेय का युक्तिकरण करने के भी निर्देश दिए। सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 107 मेले अधिसूचित किए गए हैं जिनमें चार अंतरराष्ट्रीय, पांच राष्ट्रीय, 29 राज्य तथा जिला स्तर के 69 मेले शामिल हैं।

14/01/2025

मंडी मे HRTC के चालक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, आरएम पर लगाए गंभीर आरोप :-
हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक ने क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) धर्मपुर पर प्रताड़ना का आरोप लगाने के बाद आत्महत्या कर ली। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें चालक ने क्षेत्रीय प्रबंधक पर वेतन रोकने और उसे नौकरी से निकालने का आरोप लगाया है। संजय धर्मपुर डिपो के चालक के पद पर तैनात था। मूल रूप से वह कुल्लू जिले के बदाह का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि चालक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी है। इसका पता नहीं चल पाया है कि उसने जहर कहां खाया है। हालांकि, अमर उजाला इस तरह के वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
आरएम धर्मपुर विनोद कुमार का कहना है कि सभी आरोप निराधार हैं। चालक को वेतन मिल रहा था। वह सात से 12 जनवरी तक छुट्टी पर था। उसने छुट्टी के लिए आवेदन किया था। डीएम विनोद ठाकुर ने बताया कि परिजनों ने आत्महत्या मामले की जानकारी आरएम को फोन पर दी। उन्होंने कुछ तथ्य जुटाए हैं। चालक रामपुर से अंडर सस्पेंड होकर धर्मपुर ट्रांसफर हुआ था। चालक के खिलाफ ड्रंक एंड ड्राइव का केस चला चला हुआ था। चालक ने घर में घरेलू हिंसा की बात कहकर छुट्टी के लिए धर्मपुर बस अड्डे के पास आवेदन किया था। छुट्टी स्वीकृत भी नहीं करवाई थी। वेतन न मिलने की बात गलत है। चालक को वेतन मिल रहा था। उच्च अधिकारियों की तरफ से आदेश मिलने पर जांच की जाएगी।

14/01/2025

ठियोग पानी घोटाला : जेई सहित 25 कर्मियों के बयान दर्ज :-
पानी के बिलों के भुगतान और रिकार्ड का क्रॉस मैच कर रही विजिलेंस :-
विजिलेंस की टीम ने सोमवार को शिमला जिला के ठियोग पेयजल घोटाले की जांच को लेकर जल शक्ति विभाग के जेई सहित 25 फील्ड स्टाफ कर्मियों से पूछताछ की। ठियोग पेयजल घोटाले की जांच के लिए विजिलेंस ने तीन टीमें बनाई हैं। विजिलेंस की टीमों ने शनिवार को ठियोग के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर उन लोगों से पूछताछ की, जिन्हें जल शक्ति विभाग ने मई-जून महीने में पानी देने का दावा किया था। विजिलेंस ठियोग क्षेत्र के गांवों के ग्रामिणों सहित जल शक्ति विभाग के कर्मियों के बयान दर्ज कर रही है। विजिलेंस ने जल शक्ति विभाग का रिकार्ड कब्जे में लिया है। विजिलेंस की जांच में पेयजल घोटाले से जुड़े कई अहम खुलासे हुए हैं। विजिलेंस की जांच में पेयजल सप्लाई के कई टेंडरों के दस्तावेज पूरे नहीं पाए गए हैं। विजिलेंस की जांच में पता चला है कि एसडीएम के माध्यम से ठेकेदारों को टेंडरों का भुगतान किया गया है।
ऐसे में विजिलेंस की टीमें एसडीएस सहित जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से पूछताछ कर रही है। विजिलेंस मामले की जंाच के लिए पेयजल सप्लाई में शामिल वाहन चालकों की सीडीआर भी खंगाल रही है। विजिलेंस की तीनों टीमें ठियोग के क्षेत्रों में उन लोगों के बयान भी कलमबद्ध कर रही है, जिन्हें पानी दिया गया। इस दौरान लोगों से पूछा जा रहा है कि उन्हें महीने में कितनी बार और कितना पानी दिया गया है। विजिलेंस की एसआईयू ने बीते चार-पांच दिनों के दौरान जल शक्ति विभाग के सस्पेंड अफसरों के अलावा फील्ड स्टाफ, 40 ड्राइवर व गाड़ी मालिक और चार ठेकेदारों से पूछताछ कर चुकी है। ठेकेदारों के बैंक खातों को भी विजिलेंस ने खंगालना शुरू कर दिया है।

Address

Kasauli

Telephone

+919805524760

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kasauli Aaj Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kasauli Aaj Tak:

Videos

Share